सिक्किम में आर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानों को 1000 रुपये का मासिक पेंशन

क्याः किसानों को पेंशन
कहांः सिक्किम
किसेः आर्गेनिक खेती करने वालों को

  • सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री पवन कुमार चामलिंग ने जैविक खेती या आर्गेनिक फार्मिंग करने वाले राज्य के किसानों को मासिक पेंशन देने की घोषणा की।
  • यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री मंगान में 3 अप्रैल, 2018 को की।
  • राज्य सरकार के मुताबिक आर्गेनिक फार्मिंग में संलग्न किसानों को 1000 रुपये का मासिक पेंशन दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार पहले ही राज्य में अनाज, सब्जियों, मशालों एवं फलों के गैर-आर्गेनिक कृषि एवं बागवानी उत्पादों की बिक्री एवं उपभोग को प्रतिबंधित कर चुकी है।
  • ज्ञातव्य है कि सिक्किम देश का पहला आर्गेनिक राज्य भी है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *