करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) फरवरी 2021

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। कुछ वेबसाइट पर इन प्रश्नों की कॉपी कर डाली जा रही है. यह प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर 10 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

27-28 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: अक्सरहां टर्म ‘प्रमुख प्रारंभिक सामग्री’ (Key Starting Materials: KSM) का कभी-कभी किस मामलों के संदर्भ में मीडिया में उल्लेख किया जाता है?
(a) ड्रग्स विनिर्माण
(b) मिसाइल विकास
(c) अंतरिक्ष यान निर्माण
(d) महासागर की खोज

प्रश्न: एएसआई ने किस राज्य की सीतागढ़ी पहाड़ियों के पास एक टीले के नीचे दबे एक बौद्ध मठ का पता लगाया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: UN-CDP ने किस देश को अल्प विकसित देश (LDC) की श्रेणी से उन्नत कर विकासशील देश का दर्जा देने की सिफारिश की है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) कंबोडिया
(d) भूटान

प्रश्न: फरवरी 2021 में किस देश ने अपना पारंपरिक ‘लैंटर्न फेस्टिवल’ मनाया?
(a) थाईलैंड
(b) श्रीलंका
(c) जापान
(d) चीन

प्रश्न: सरस आजीविका मेला 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था।
  2. यह दिल्ली हाट में आयोजित की गई।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन ई-दाखिल पोर्टल के बारे में सही है / हैं?

  1. यह उपभोक्ता शिकायत के ऑनलाइन समाधान के लिए शुरू किया गया है।
  2. दिल्ली इसे लागू करने वाला पहला राज्य है ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

फरवरी 2021 माह के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ में उपलब्ध है। आप इसे google pay/phone pe/paytm से 9818187354 पर 55 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

प्रश्न: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का चेन्नई कार्यालय के कार्य क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शामिल नहीं है ?
(a) तेलंगाना
(b) यू.टी. पुडुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

प्रश्न: किस जानवर की 17,000 साल पुरानी पेंटिंग को ऑस्ट्रेलिया की सबसे पुरानी अक्षुण्ण रॉक कला के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) टाइगर क्वॉल
(b) एमु
(c) कंगारू
(d) कोआला

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने सिटी इनोवेशन एक्सचेंज (CiX) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) IIT दिल्ली
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग

प्रश्न: किस शहर में ईसायों, यहूदियों और मुसलमानों को एक ही पूजा स्थल पर लाने के उद्देश्य से चरमॉस्कगॉग (Churmosquagogue) नामक एक नया पवित्र भवन बनाया जा रहा है?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) बर्लिन
(d) अंकारा

प्रश्न: भारत की किस खिलाड़ी ने रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट 2021 में महिला युगल का खिताब जीता?
(a) रिया भाटिया
(b) निरुपमा संजीव
(d) अंकिता रैना
(d) रुतुजा भोसले

प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हसन मिन्हाज
(b) लिगिया नोरोन्हा
(c) राकेश खुराना
(d) नीना दावुलुरी

प्रश्न: महान बीर चिलाराय, जिनकी हाल ही में उनकी जयंती पर याद किया गया था,किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: इंडिया टॉय फेयर 2021 का उद्घाटन किसने किया था?
(a) श्री रामनाथ कोविंद
(b) श्री एम. वेंकैया नायडू
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) श्री अमित शाह

प्रश्न: खिलौना मेला 2021 में किस राज्य की ‘कनिया-पुत्री’ नामक पारंपरिक गुड़िया बनाने की कला का प्रदर्शन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

प्रश्न: माइकल सोमरे, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस देश के पहले प्रधानमंत्री थे?
(a) पापुआ न्यू गिनी
(b) सेशेल्स
(c) कोमोरोस
(d) मेडागास्कर

प्रश्न: हाल ही में समाचारों में उल्लेखित ‘कैराकल’ क्या है?
(a) जंगली सूअर
(b) जंगली गधा
(c) जंगली बिल्ली
(d) जंगली घोड़ा

फ़रवरी 2021 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

26 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. वर्ष 2020 में चीन, भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार था।
  2. वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 77.67 बिलियन डॉलर रहा जो कि 2019 की तुलना में कम है।

(a) केवल १
(b) केवल 2  
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती संस्‍थानों के लिए दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 को आईटी एक्ट 2020 के किस धारा के तहत बनाया गया है?
(a) धारा 69ए
(b) धारा 10(3)
(c) धारा 87 (2)
(d) धारा 28(2)

प्रश्न: फरवरी 2021 में प्रकाशित भारत सरकार के नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया जैसे मध्यवर्ती संस्थानों को शिकायत के कितने दिनों के भीतर इसका समाधान करना पड़ेगा?
(a) 5 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दिन

प्रश्न: बिग बर्ड डे एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो आयोजित किया जाता है:
(a) 16 फरवरी को
(b) 11 फरवरी को
(c) 21 फरवरी को
(d) 15 जनवरी को

प्रश्न: दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन गेम्स कहाँ शुरू किया गया ?
(a) पहलगाम
(b) गुलमर्ग
(c) लेह
(d) बारामूला

प्रश्न: स्वच्छ आइकॉनिक स्थानों (एसआईपी) पहल के चरण IV के तहत, निम्नलिखित में से किस स्थान का चयन नहीं किया गया है?
(a) सांची स्तूप
(b) बांके बिहारी मंदिर
(c) गोलकोंडा किला
(d) हम्पी

प्रश्न: केंद्रीय गृह मंत्री ने किस जगह स्थित महामृत्युंजय मंदिर में प्रतिष्ठापित विश्व के सबसे ऊंचे शिवलिंग के अभिषेक समारोह में शामिल हुए ?
(a) सोमनाथ
(b) नौगाँव
(c) ओंकारेश्वर
(b) भुवनेश्वर

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहने वाला बरदोवा धाम किस महापुरुष की जन्मस्थली है?
(a) श्रीमंत शंकरदेव
(b) कुमारिल भट्टा
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) लछित बोरफुकन

प्रश्न: सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्गों के माध्यम से एलपीजी के परिवहन के लिए किसके एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) एमओएल
(b) बी.पी.
(c) एक्सॉन मोबिल
(d) टोटल

प्रश्न: क्रेमनथोडियम इंडिकम, जिसे हाल में खोजी गयी है, किसकी नई प्रजाति है?
(a) हिमालयन बैनबेरी
(b) हिमालयन सूरजमुखी
(c) ग्रीनिश हिमालयन मॉन्कसहुड
(d) हिमालयन थिम्बलवीड
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: जल संबंधी चुनौतियों के लिए किन देशों ने DIWALI मंच को संयुक्त रूप से विकसित गया है?
(a) भारत और डेनमार्क
(b) भारत और इज़राइल
(c) भारत और नीदरलैंड
(d) भारत और ब्रिटेन

प्रश्न: फरवरी 2021 में, किस देश ने अकेलेपन के लिए अपना पहला मंत्री नियुक्त किया?
(a) भूटान
(b) जापान
(c) डेनमार्क
(d) न्यूजीलैंड

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

25 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है?
(a) श्री विजय सांपला
(b) श्रीमती अंजू बाला
(c) श्री सुभाष रामनाथ पारधी
(d) श्री अरुण हलदर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: मध्य प्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा जाएगा?
(a) इंदौर
(b) बुरहानपुर
(c) होशंगाबाद
(d) शहडोल

प्रश्न: बाणगंगा तालाब किस शहर में स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) पुरी

प्रश्न: किस देश ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित COVAX पहल के तहत कोरोनोवायरस वैक्सीन की दुनिया की पहली डिलीवरी प्राप्त की है?
(a) नाइजीरिया
(b) सोमालिया
(c) घाना
(d) केन्या

प्रश्न: किस राज्य ने मिशन लाल लकीर के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: ‘गीगावाट क्लब’ किससे संबंधित है?
(a) पवन ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) महासागर ऊर्जा
(d) भूतापीय ऊर्जा

फ़रवरी 2021 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: चावल की किस किस्म को ‘बुद्धा चावल’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) कृष्णा हम्सा
(b) इंदुर सांबा
(c) केशव
(d) काला नमक

प्रश्न: फरवरी 2021 में किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने प्रतिनिधि सभा को बहाल किया?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

प्रश्न: किस देश के चिन समुदाय के लोग मिजोरम में प्रवास की मांग की है?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) भूटान

प्रश्न: विश्व स्तरीय 3.6 मीटर देवास्‍थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

24 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: किस संगठन ने कोविड -19 टीक पर “नो-फॉल्ट क्षतिपूर्ति ” कार्यक्रम आरम्भ किया है
(a) विश्व बैंक
(b) जी -7
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) यूएस खाद्य एवं औषधि प्रशासन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारतीय वैज्ञानिकों ने सीसा रहित कौन सा ऐसे मैटेरियल का पता लगाया है, जो अपशिष्ट ताप को बिजली में रूपांतरित करने में उपयोगी हो सकता है?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) CaCo3

प्रश्न: फरवरी 2021 में पुडुचेरी की राजनीतिक घटनाओं के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) वी. नारायणसामी ने ——
(b) तीन नामित——
(c) श्री नारायणसामी ——
(d) वी. नारायणसामी ने——
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस राज्य में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) का गठन किया गया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

प्रश्न: ‘पगड़ी संभल दिवस’, जो हाल ही में खबरों में रहा, पगड़ी संभाल आंदोलन से प्रेरित था। पगड़ी संभल आंदोलन की स्थापना किसने की थी?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) उ——

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने ‘मुख्मंत्री प्रवासी श्रमिक उदयमिता विकास’ योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) बिहार
(b)——
(c) ——
(d) ——

प्रश्न: भारत ने अफ्रीका में किस देश के साथ अपना पहला व्यापार समझौता किया है?
(a) ——
(b) केन्या
(c) ——
(d) ——
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: दूसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दूसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर्नाटक द्वारा की जाएगी।
  2. 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी दूसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

(a) केवल १
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: किस राज्य में ‘पंच गंगावली मुहाना’ को पारंपरिक जैव विविधता हॉट स्पॉट के रूप में प्रस्तावित किया गया है?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) त——

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन (NURDM) शुरू किया है?
(a) ——
(b) ——
(c) वित्त मंत्रालय
(d) ——

प्रश्न: सरकार ने किसके लिए स्मार्ट कोड प्लेटफॉर्म शुरू किया है?
(a) मृदा स्वास्थ्य निगरानी
(b) जल प्रदूषण की निगरानी
(c) वायु प्रदूषण की निगरानी
(d) शहरी शासन

प्रश्न: महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम की किस धारा के तहत, केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद का गठन किया गया है?
(a) ——
(c) ——
(c) ——
(d) धारा 20

प्रश्न: किस उद्देश्य से इंटेंसिव मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान शुरू किया गया है?
(a) बागवानी हेतु
(b)——
(c) ——
(d) पेयजल पहुंच हेतु

प्रश्न: किस देश में भाषा आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के सम्‍मान में 21 फरवरी को अमार एकुशे दिवस मनाया जाता है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस
(d) बांग्लादेश
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: जैसमीन हैरिसन अकेले नाव चलाते हुए किस महासागर को पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) दक्षिणी महासागर

23 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: कार्बन वॉच ऐप लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बन गया है?
(a) गोवा
(b) ——
(c) ——
(d) ——
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: 26 वें “हुनर हाट” का उद्घाटन किसने किया?
(a) ——
(b) निर्मला सीतारमण
(c) स्मृति ईरानी
(d) ——

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 फरवरी
(b) 5 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 25 जनवरी

प्रश्न: भारत के किस शहर में पहली अंडर-सी (समुद्र के भीतर) सुरंग का निर्माण किया जा रहा है?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) ——

प्रश्न: मोटेरा-विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह साबरमती, अहमदाबाद में स्थित है।
  2. इसमें 1.10 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अतुल्य भारत मेगा होमस्टे डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग वर्कशॉप का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) ——

प्रश्न: सरकार द्वारा कितने टॉयज मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स को मंजूरी दी गई है?
(a) आठ
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) बीस

प्रश्न: दिसंबर 2020 देश की कुल बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा (बड़ी पनबिजली को छोड़कर) का हिस्सा कितना था ?
(a) ——
(b)——
(c) ——
(d) ——

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्री ने 50 कारीगर-आधारित SFURTI क्लस्टर्स का उद्घाटन किया है?
(a) केंद्रीय नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
(b) ——
(c) ——
(d) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

प्रश्न: किस राज्य में ‘ग्रेटर तिप्रालैंड’ (Greater Tipraland) की एक नई राजनीतिक मांग उभरी है?
(a) ओडिशा
(b) ——
(c) म——
(d) ——

प्रश्न: फरवरी 2021 में निम्नलिखित में से किसकी जयंती पर ‘शौर्यांजलि’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था?
(a) अरविंद घोष
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) बिपिन चंद्र पाल

प्रश्न: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की परिषद की 54 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) ——
(b) प्र——
(ग) ——
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री हर्षवर्धन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: एनएएफएलडी (NAFLD) के लिए कार्रवाई की जरूरत की पहचान करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना। एनएएफएलडी है:
(a) —— बीमारी
(b) ल——
(c) —— बीमारी
(d) —— बीमारी

प्रश्न: मानवाधिकार परिषद की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) हरीश साल्वे
(b) अजय मल्होत्रा
(c) सुरेश सावंत
(d) अमन सिन्हा

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

21-22 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की थी।
  2. सभी कैबिनेट मंत्रियों ने इस बैठक में भाग लिया।
  3. बैठक में सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a)——-
(b) ——-
(c) ——-
(d) ——-
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: ——, जिनका हाल ही में निधन हो गया था, कौन थे ?
(a) कथकली नर्तक
(b) संगीतकार
(c) राजनीतिज्ञ
(d) अभिनेता

प्रश्न: किस देश के वैज्ञानिकों ने ——में संचरण के प्रथम मामले का पता लगाया है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) सिंगापुर

प्रश्न: रैणी गांव, जहां सायरन आधारित प्रारंभिक चेतावनी जल-स्तर सेंसर प्रणाली स्थापित की गई है, किस राज्य में स्थिति है?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) उ——

प्रश्न: फरवरी 2021 में, किस देश की शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया कि उबर के ड्राइवर कंपनी के कर्मचारी के अधिकारों के हकदार हैं?
(a) ——
(b)——
(c) ——
(d) ——

प्रश्न: उस भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक का नाम क्या है जिन्होंने मंगल ग्रह की सतह पर नासा के पर्सवियरन्स रोवर को उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) ——
(b) ——
(c) ——
(d) ——
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस राज्य में सांप के काटने पर उपचार करने के लिए ‘स्नेकपीडिया’ मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. नोवाक जोकोविच ने —— खिताब जीता ।
  2. जापान की नाओमी ओसाका ने ——जीता।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: संयुक्त राज्य अमेरिका ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में आधिकारिक रूप से किस तारीख को फिर से शामिल हुआ है ?
(a) ——
(b) 4 फरवरी 2021 को
(c) ——
(d) ——

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

20 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: TROPEX-21 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. नौसेना प्रमुख ने 19 फरवरी, 2021 को कोच्चि में TROPEX-21 के डीब्रीफ की अध्यक्षता की।
  2. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के तीनों कमांड शामिल थे।
  3. यह द्विवार्षिक अभ्यास भारतीय नौसेना द्वारा किया गया सबसे बड़ा अभ्यास था।

(a) केवल 2
(b ) केवल 1 और 3
(c) केवल 3 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: कौन सा भारतीय शहर ‘दुनिया के ट्री सिटी’ में से एक बनकर उभरा है?
(a) पुणे
(b) ——-
(c) ——-
(d) चंडीगढ़

प्रश्न: हाल ही में प्रधान मंत्री ने अली-आये-लिगांग त्योहार के लिए किस समुदाय को बधाई दी है?
(a) ——-समुदाय
(b) ——- समुदाय
(c) ——- समुदाय
(d) त्रिपुरा का लुशाई समुदाय

प्रश्न: कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) ——-
(b) ——-
(c) ——-
(d) कर्नाटक

प्रश्न: फरवरी 2021 में किस राज्य में अरुविक्करा जल उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) ——-
(b) ——-
(c) के——-
(d) कर्नाटक

प्रश्न: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को—-(text hidden)—का उपयोग करने की अनुमति दी है?
(a) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
(b) प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
(c) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(d) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हेलिना और ध्रुवास्त्र के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) दोनों ——-
(b) हेलिना ——-
(c) इस प्रणाली ——-
(d) इन्हें DRDO ——-

प्रश्न: फरवरी 2021 में देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a)——-
(b) कर्नाटक
(c) ——-
(d) गुजरात

प्रश्न: हाल ही में शुरू किए गए “गो इलेक्ट्रिक” अभियान का उद्देश्य क्या है?
(a)——-के बारे में जागरूकता फैलाना
(b) ——- बारे में जागरूकता फैलाना
(c)——- के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना
(d) ——-के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना

प्रश्न: 20 फरवरी, 2021 को किन दो राज्यों ने अपना स्थापना दिवस मनाया?
(a) मिजोरम और मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर
(d) त्रिपुरा और मेघालय

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

19 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: नासा के परसेवियरेंस मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह 18 फरवरी, 2021 को मंगल गृह की सतह पर उतरा।
  2. यह ग्रह के जेज़ेरो क्रेटर पर उतरा है।
  3. यह मंगल ग्रह के नमूने एकत्र करेगा और उन्हें पृथ्वी पर वापस भेजेगा ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश के (Hidden text)——–हाइड्रोजन पर उत्कृष्टता केंद्र (CoE-H) स्थापित करने के लिए इंडियन ऑयल के साथ स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) डेनमार्क
(d) फ्रांस

प्रश्न: डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) स्थापित करने के पीछे उद्देश्य क्या है?
(a) ——–ना
(b) विदेशी दानों की निगरानी करना
(c) ——–
(d) चाइल्ड पोर्नोग्राफी को खत्म करना

प्रश्न: नवनिर्मित जिलिंग-लैंग्लोटा लौह अयस्क ब्लॉक और गुआली लौह अयस्क ब्लॉक किस राज्य में स्थित हैं?
(a) ——–
(b) ——–
(c) ——–
(d) मेघालय

प्रश्न: UNEP द्वारा किस संगठन को ——– पुरस्कार -2020 दिया गया है?
(a) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(b) ——–
(c) ——–
(d) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण

प्रश्न: फरवरी 2021 में, किस देश के उपयोगकर्ताओं को मंच पर समाचार सामग्री साझा करने या देखने से फेसबुक द्वारा अवरुद्ध किया गया था?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) शब्दकोश के तीसरे संस्करण में कितने शब्द हैं?
(a) 6,000
(b) 8,000
(c) 10,000
(d) 14,000

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ——– लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय

प्रश्न: निम्नलिखित में से किस परियोजना में अत्याधुनिक वीएससी तकनीक वाला भारत का पहला एचवीडीसी (HVDC ) लिंक स्थित है?
(a) ——–
(b) ——–
(c) गोवा तमनार ट्रांसमिशन परियोजना
(d) पूर्व-उत्तर परस्पर संपर्क परियोजना

प्रश्न: फरवरी 2021 में, किस देश के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौते (CECPA) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी?
(a) भारत और थाईलैंड
(b)——–
(c) ——–
(d) भारत-मॉरीशस

प्रश्न: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘फ्री गिफ्ट मिल्क टू गर्ल स्टूडेंट्स’ योजना शुरू की है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न: स्कोच मुख्यमंत्री ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) श्री नवीन पटनायक
(b) ——-
(c) ——-
(d) सर्बानंद सोनोवाल

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

17-18 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: ‘पायलट पेयजल सर्वेक्षण ‘ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह जल जीवन मिशन- शहरी के तहत शुरू किया गया है।
  2. इसे 10 शहरों में पायलट के रूप में लॉन्च किया गया है।
  3. इस अभियान के तहत, शहर में 3 जल निकायों की स्थिति नागरिकों के साथ आमने-सामने साक्षात्कार के माध्यम से एकत्र की जाएगी।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: ‘स्पैटियल मार्क-रिसाइट (SMR)’ मॉडल को कभी-कभी किस मामले के संदर्भ में मीडिया में उल्लेखित किया जाता है?
(a) ——–
(b) खनिज सांद्रता पता करना
(c) ——–
(d) ——–

प्रश्न: जल जीवन मिशन (शहरी) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसका उद्देश्य सभी——–
(b) इस मिशन का ——–
(c) यह जल की ——–
(d) मिशन के तहत संस्थागत व्यवस्था विकसित होने से जल की 20 प्रतिशत मांग दोबारा उपयोग किए गए जल से की जाएगी।

प्रश्न: हाल ही में चर्चा में रहा ——–‘ आंदोलन कहाँ शुरू किया गया था?
(a) यू.एस.ए.
(b) स्वीडन
(c) ब्रिटेन
(d) ब्राजील

प्रश्न: हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ पहल का उद्देश्य क्या है?
(a) पूर्वी——–
(b) पूर्वी राज्यों में ——–
(c) ब्रह्मपुत्र जल ——–
(d) पूर्वी राज्यों में सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: धुबरी-फूलबाड़ी पुल की कुल लंबाई कितनी होगी?
(a) 12.2 किमी
(b) 14.4 किमी
(c) 16.7 किमी
(d) 19.2 किमी

प्रश्न: प्रधानमंत्री ने श्री राम चंद्र मिशन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री राम चंद्र मिशन कहाँ स्थित है?
(a)——–
(b) ——–
(c) ——–
(d) हरिद्वार, उत्तराखंड

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने टेक्नोग्राही (TECHNOGRAHIS) पहल शुरू की है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

प्रश्न: श्री एम. रामा जोइस, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक पर्यावरणविद्
(b) एक आयुर्वेद चिकित्सक
(c) एक विख्यात न्यायविद
(d) एक पुरातत्वविद्

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रही ——– कहाँ इस्तेमाल की जाती है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग पर
(b) महासागर की गहराई में
(c) हवाई अड्डे पर
(d) चंद्रमा की सतह पर

प्रश्न: हाल ही में, किरण बेदी को किस पद से हटाया गया?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल
(b) चंडीगढ़ के प्रशासक
(c) पुदुचेरी के उपराज्यपाल
(d) दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासक

16 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: डब्ल्यूटीओ के नए महानिदेशक न्गोजी ओकोन्जो-इवेला के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?

  1. वह विश्व व्यापार संगठन की पहली महिला और पहली अफ्रीकी महानिदेशक हैं।
  2. वह नाइजीरिया की पूर्व प्रधानमंत्री हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: सरकार ने किस क्षेत्र में 10 ——— स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) खिलौने
(b) चमड़ा
(c) कपड़ा
(d) बायोटेक

प्रश्न: हिंद महासागर में, भारतीय जल में ———की एकमात्र नेस्टिंग स्थल कहाँ है?
(a) कच्छ का रण
(b) लक्षद्वीप
(c) रु———
(d) ———

प्रश्न: कौन सा देश तथाकथित ‘जी-5 साहेल’ का हिस्सा नहीं है?
(a) ———
(b) माली
(c)———
(d) सोमालिया

प्रश्न: फरवरी 2021 में, किसे राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया ?
(a) आनंद शर्मा
(b) जयराम रमेश
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) ए.के. एंटनी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: प्रधानमंत्री ने कहाँ पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्यों की आधारशिला रखी?
(a)———
(b) गोरखपुर
(c) ———
(d) लखनऊ

प्रश्न: फरवरी 2021 में ——— महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: किस देश में वसंत का पहला दिन ———नाम से मनाया गया ?
(a) नेपाल
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के नए महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अजय माथुर
(b) विजय केशव गोखले
(c) सुजाता सिंह
(d) नृपेन्द्र मिश्रा

प्रश्न: टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में ———लेने वाला पहला खिलाड़ी कौन बन गया है?
(a) जेम्स एंडरसन
(b) आर. अश्विन
(c) ट्रेंट बाउल्ट
(d) जसप्रित बुमराह
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ग्रेपनेट सिस्टम लॉन्च किया है?
(a) ट्राइफेड
(b) ———
(c) ———
(d) एफएसएसएआई

प्रश्न: केवल महिलाओं द्वारा संचालित इमा मार्केट किस शहर में स्थित है ?
(a) अगरतला
(b) ———
(c) शिलांग
(d) ———

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने ‘——— शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: केंद्र सरकार ने निजीकरण के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों को सूचीबद्ध किया है। उन चार बैंकों में कौन सा बैंक शामिल नहीं है?
(a) सिंडिकेट बैंक
(b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्न: विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
(a) आदिवासी युवाओं को विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करना
(b) लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) वैज्ञानिकों को अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) ग्रामीण समस्याओं को हल करने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करना

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

15 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: अर्जुन एमके -1 ए के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह CVRDE द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  2. यह एक स्वदेशी मुख्य युद्धक टैंक है।
  3. प्रधानमंत्री ने फरवरी 2021 में अर्जुन एमके -1 ए को दिल्ली में सेना को सौंप दिया।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: एक दुर्लभ ———-को किस राज्य के ———- आद्रभूमि में तैरते हुए देखा गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) ओडिशा

प्रश्न: ———- क्लस्टर किन दो राज्यों के बीच विवाद का केंद्र है?
(a) महाराष्ट्र और कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
(c) मिजोरम और असम
(d) आंध्र प्रदेश और ओडिशा

प्रश्न: एनआईसी द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए कौन सा त्वरित संदेश प्लेटफार्म शुरू किया गया है?
(a) सम्वाद
(b) ———-
(c) ———-
(d) भारत

प्रश्न: सड़क दुर्घटनाओं पर विश्व बैंक की रिपोर्ट के संदर्भ में, कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. भारत में दुनिया———-
  2. सड़कों पर वाहन ———-
  3. भारत में दुनिया———-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: प्रधानमंत्री ने किस शहर में सागरिका इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया?
(a) चेन्नई
(b) ———-
(c) ———-
(d) करवार

प्रश्न: करलापट वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) ———-
(d)———-

प्रश्न: किस राज्य के ———- समुदाय को अब संविधान की अनुसूची में सूचीबद्ध छह से सात नामों से नहीं बल्कि उनके पारंपरिक नाम से ही जाना जाएगा?
(a) केरल
(b) ———-
(c) ———-
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: किस बीमारी को ‘मंकी फीवर’ भी कहा जाता है?
(a) मानव पेपिलोमावायरस
(b) रोजोला
(c) कासानूर वन रोग
(d) चिकनगुनिया वायरस संक्रमण

प्रश्न: फरवरी 2021 में किस देश में मारियो द्रागी को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई?
(a) स्वीडन
(b) स्पेन
(c) इटली
(d) नॉर्वे

13-14 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: भारत के पहले डीजल-परिवर्तित सीएनजी ट्रैक्टर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
  2. यह रूपांतरण रॉमैट टेक्‍नो सॉल्‍यूशंस और टोमासेटो अचीले इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
  3. किसान ईंधन लागत पर सालाना एक लाख रुपये से अधिक बचा सकते हैं।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: चिराग (CHIRAG) प्रोजेक्ट के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह परियोजना छत्तीसगढ़ में शुरू की गई है।
(b) ———–
(c) ———–
(d) इस परियोजना को अति कुपोषित आबादी वाले क्षेत्र में शुरू किया गया है।

प्रश्न: ———–टाइप 1 के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक दुर्लभ बीमारी है
(b) यह ए———– बीमारी है
(c) ———– होती है
(d) इसके लिए जोल्गेनसमा ( Zolgensma) चिकित्सा है

प्रश्न: थोलपावकोकोथु, हाल ही में समाचार में है:
(a)———–
(b) आंध्र प्रदेश का एक आदिवासी लोक नृत्य
(c) ———–
(d) तमिलनाडु में एक आदिवासी विवाह समारोह

प्रश्न: इसरो ने पहली बार निजी क्षेत्र द्वारा विकसित उपग्रहों का परीक्षण निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया है?
(a) यू आर राव सैटेलाइट सेंटर
(b) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
(d) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र

प्रश्न: एफएसएसएआई विनियमन के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से सभी खाद्य उत्पादों में ट्रांस फैटी एसिड की अधिकतम सीमा क्या होनी चाहिए?
(a) 5 प्रतिशत
(b) ———–
(c) ———–
(d) 1 प्रतिशत

प्रश्न: विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 फरवरी
(b) ———–री
(c) ———–
(d) 16 जनवरी

प्रश्न: केंद्र सरकार के ———– सीमा क्या है?
(a) 80,000 रुपये प्रति माह
(b) 1,00,000 रुपये प्रति माह
(c) 75,000 रुपये प्रति माह
(d) 1,25,000 रुपये प्रति माह

प्रश्न: मेड इन इंडिया ———–‘ के संस्थापक कौन हैं?
(a) ए. राधाकृष्ण
(b) पी. प्राणेश
(d) एस. राममूर्ति
(d) डी. आनंद सारथी

प्रश्न: किस राज्य में ‘जलाभिषेकम ’अभियान के तहत 57,000 से अधिक जल संरचनाओं का निर्माण किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: फरवरी 2021 में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (ADTOI) का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) ———–
(b) ———–
(c) ग्रेटर नोएडा
(d) गुरुग्राम

प्रश्न: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ने———– के साथ समझौता किया है?
(a) फ्रांस
(b) ———–
(c) ———–
(d) ऑस्ट्रेलिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल ही में समाचार में चर्चित ‘———–‘ मामला, किससे संबंधित है?
(a) बैंकों का एन.पी.ए.
(b)———–
(c) ए———–
(d) विनिमय दर में हेरफेर

प्रश्न: बीएल लैकेर्टे, जो हाल ही में चर्चा में था, क्या है?
(a) एक एक्सोप्लैनेट
(b) एक प्रदूषक
(c) बृहस्पति का एक चन्द्रमा
(d) सुपरमैसिव ब्लैक होल

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

12 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: राजबोंग्शी समुदाय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. वे केवल पश्चिम बंगाल राज्य में निवास करते हैं।
  2. वे कामता साम्राज्य के लिए अपनी जड़ें तलाशते हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: केंद्रीय गृह मंत्री ने किस समुदाय की मांग को पूरा करने के लिए अर्ध-सैन्य बलों में ———– बटालियन की स्थापना की घोषणा की है?
(a) कचारी समूह
(b) ———–
(c) ———–
(d) वनतांगिया समुदाय

प्रश्न: विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) फरवरी के 5वें दिन
(b) ———–
(c) ———–
(d) जनवरी के 25वें दिन

प्रश्न: विश्व यूनानी दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह 11 फरवरी ———–
  2. यह ———–
  3. ———– गया।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: फरवरी 2021 में त्रावणकोर टाइटेनियम उत्पाद लिमिटेड से समुद्र में निम्नलिखित में से किसका रिसाव हुआ था?
(a) स्टाइलिन
(b) ———–
(c) ———–
(d) क्लोरीन

प्रश्न: ———– जल विद्युत परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

प्रश्न: ———–, बारिगे जीरेगे हैं:
(a) आम की किस्में
(c) केले की किस्में
(c) नारंगी की किस्में
(d) अंगूर की किस्में
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: फरवरी 2021 में किन दो देशों के मिशनों ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया?
(a) फ्रांस और चीन
(b) ———–
(c) ———–
(d) रूस और फ्रांस

प्रश्न: कर्नाटक में नव सृजित विजयनगर जिले के मुख्यालय का नाम क्या है?
(a) गंगावती
(b) गोकक
(c) होस्पेट
(d) हदगली

प्रश्न: केंद्रीय बजट 2021-22 में निम्नलिखित में से कौन सा उपकर का प्रावधान किया गया है?
(a) ———–विकास उपकर
(b) ———– विकास उपकर
(c) ———– विकास उपकर
(d) ———–र विकास उपकर

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने समुद्री शैवाल मिशन (Seaweed Mission) लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b)———–
(c) ———–
(d) ———–

प्रश्न: ———–) निम्नलिखित में से किसने लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) ———–
(c) ———–
(d) ईएसआईसी

प्रश्न: मीठी क्रांति (Sweet Revolution), से संबंधित है:
(a) पनीर उत्पादन
(b) ———–
(c) ———–
(d) जैविक खाद्य उत्पादन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: I-ACE हैकथॉन, 2021 किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और ऑस्ट्रिया
(b) भारत और आइसलैंड
(c) भारत और आईपीसीसी
(d) भारत और ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: राष्ट्रीय कोयला सूचकांक क्या दर्शाने के लिए आरम्भ किया गया है?
(a) ———–स्तर
(b) ———– स्तर
(c) ———– स्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न: दिव्य दृष्टि 2021 सेमिनार-कम-वेबिनार किससे संबंधित था?
(a) आयुर्वेदिक दवा
(b) भारतीय सेना
(c) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(d) राजमार्ग सुरक्षा

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

10-11 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: भारत में पृथ्वी के सबसे पुराने जानवर ———– के जीवाश्म पहली बार किस जगह खोजे गए हैं?
(a) पहलगाम घाटी
(b) ———–
(c) ———–
(d) बेलन घाटी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: ‘———–‘ एक नई किस्म है:
(a) गेंदा की
(b) ———–
(c) गुलाब की
(d) ———–

प्रश्न: भारत के सहयोग से लालंदर बांध का निर्माण किस देश में किया जा रहा है?
(a) मालदीव
(b) ईरान
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: फरवरी 2021 में, डीआरडीओ  ने जेएटीपी-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (JATP – CoE) के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) IISc बेंगलुरु
(c) IIT दिल्ली
(d) नीति आयोग

प्रश्न: प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण विधेयक, 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. लोकसभा ने ———–पारित किया था।
  2. राज्यसभा ने फरवरी 2021 में विधेयक पारित किया था।
  3. ———–गठन का प्रस्ताव किया है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(d) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: ‘10,000 किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) के गठन और संवर्धन ’ योजना के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है न कि केंद्र प्रायोजित योजना।
(b) ———–
(c) ———–
(d) एफपीओ का गठन और संवर्धन कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से किया जाना है।
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश ने एक नई चीन टास्क फोर्स शुरू करने की घोषणा की है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यू.एस.ए.
(d) रूस

प्रश्न: विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह शिखर सम्मेलन का 20 वां संस्करण था।
  2. इसका ———– गया था।
  3. यह ———–कार्यक्रम था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: सरकार ने पीएलआई योजना के तहत ‘स्पेशलिटी स्टील’ को शामिल करने को मंजूरी दी है। ‘स्पेशलिटी स्टील्स’ क्या हैं?
(a) ये कार्बन न्यूट्रल इस्पात हैं
(b) ये शून्य कार्बन उत्सर्जक इस्पात हैं
(c) इनमें अतिरिक्त मिश्रधातु सामग्री होती हैं
(d) इन स्टील्स में लचीली सामग्री होती है

प्रश्न: विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया?
(a) 3 फरवरी, 2021
(b) 29 जनवरी, 2021
(c) 10 फरवरी, 2021
(d) 7 फरवरी, 2021

9 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: डेल्फ़्ट द्वीप, जहां चीन हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली स्थापित करेगा, कहाँ  स्थित है?
(a ) अदन की खाड़ी
(b) होर्मुज जलडमरूमध्य
(c) पाक बे
(d) बाब-अल-मंडब जलडमरूमध्य
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: बृहस्पति के लगभग आधे द्रव्यमान वाले ग्रह का नाम क्या है जो धुंधले और बादल द्वारा धुंधले है?
(a) ————–
(b) ————–
(c) जीजे 3470सी
(d) केपलर 1649 सी

प्रश्न: ————–के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) आवर्त सारणी में यह तत्व संख्या  88 है।
(b) इसे पहली बार 1952 में प्रथम हाइड्रोजन बम विस्फोट के मलबे में दिखादेखा गया था।
(c) यह निम्न  रेडियोधर्मी तत्व है।
(d) यह प्रकृति में भी पाया जाता है।

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन ‘ युद्ध अभ्यास’ के बारे में सही है / हैं?
1. यह भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास था।
2. ————– में आयोजित किया गया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: ————– केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध से जुड़े खातों को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया?
(a) धारा 47ए
(b) धारा 28A
(c) धारा 63A
(d) धारा 69A

प्रश्न : भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी तीन ओम्बुड्समैन योजनाओं को विलय करने की घोषणा की है। भारतीय रिज़र्व बैंक  की तीन ओम्बुड्समैन योजनाओं में कौन सा शामिल नहीं है?
(a) ————–
(b) एनबीएफसी ओम्बुड्समैन
(c) ————–
(d) विनिमय दर ओम्बुड्समैन

प्रश्न: किस राज्य ने भिखारियों के कौशल विकास द्वारा ‘भिखारी मुक्त’ अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: संयुक्त राज्य अमेरिका की किस राज्य के विधानसभा ने 5 फरवरी को कश्मीर अमेरिकी दिवस घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया है?
(a) कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा
(b) फ्लोरिडा राज्य विधानसभा
(c) वाशिंगटन राज्य विधानसभा
(d) न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा

प्रश्न: ————– मिशन का उद्देश्य क्या है?
(a) कार्बन उत्सर्जन के स्रोतों का पता लगाना
(b) चरम जलवायु घटनाओं के कारणों का पता लगाना
(c) समुद्री जैव संसाधनों का पता लगाना और उनका आकलन करना
(d) ब्रह्मांड के इतिहास को समझना

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

8 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: फरवरी 2021 में उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने फटने के बारे में दिए गए निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. चमोली जिले में त्रिशूल पर्वत शिखर पर हिमनद फटने की वजह से अचानक बाढ़ आयी थी ।
  2. ग्लेशियल फटने से ऋषिगंगा छोटी पनबिजली परियोजना बह गई जो धौलीगंगा नदी पर है।

(a ) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: तपोवन में एनटीपीसी पनबिजली परियोजना, जो ग्लेशियल फटने के कारण बह गई, किस नदी पर बनाई गई थी?
(a) शारदा नदी
(b) ————–
(c) मंदाकिनी नदी
(d) ————–

प्रश्न: मेघमलाई -श्रीविल्लिपुथुर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह तमिलनाडु में पाँचवाँ बाघ अभयारण्य है।
  2. ————–
  3. श्रीविल्लिपुथुर ————–भयारण्य है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारत अपना पहला भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना कहाँ स्थापित करेगा?
(b) मंडी, हिमाचल प्रदेश
(b) लेह, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख
(c) डलहौजी, हिमाचल प्रदेश
(d) लैंसडाउन, उत्तराखंड

प्रश्न: सिरहिमुराएना इंडिका, जिसे हाल ही में पारादीप में खोजी गई है , किसकी एक नई प्रजाति है?
(a) ————–
(b) ————–
(c) मेंढक
(d) हल्दी
उत्तर (a)

प्रश्न: खुदरा निवेशकों को सरकारी प्रतिभूति ————– शुरू किया गया है?
(a) रिटेल गिल्ट
(b) ————–
(c) ————–
(d) रिटेल इन्वेस्ट

प्रश्न: प्रतिष्ठित आकाशवाणी संगीत समारोह का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?
(a) रविशंकर
(b) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
(d) पंडित भीमसेन जोशी

प्रश्न: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में भारत कितने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल थे?
(a) 1563
(b) 1123
(c) ————–
(d) ————–

प्रश्न: निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने फ्लोटिंग संरचनाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) न————–
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) ————–

प्रश्न: “नयी रोशनी” योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण अल्पसंख्यक युवाओं का कौशल विकास
(b) ————–
(c) अ————–
(d) गरीब अल्पसंख्यक लोगों का वित्तीय समावेशन

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसके साथ, भारत ने जनवरी-फरवरी 2021 में हैकथॉन आयोजित किया था?
(a) यू————–
(b)————–
(c) ब्रिक्स
(d) बिम्सटेक

प्रश्न-फरवरी 2021 में किस उच्च न्यायालय ने अपनी हीरक जयंती मनाई?
(a) बॉम्बे का उच्च न्यायालय
(b) ————–
(c) ————–
(d) लखनऊ उच्च न्यायालय

प्रश्न: ————– संग्रहालय का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) मेघालय

प्रश्न:————– हेलीकॉप्टर किन देशों द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जा रहा है?
(a) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत और इज़राइल
(d) भारत और फ्रांस
(d) भारत और रूस

प्रश्न: अमेरिका ने किस देश के हूथी विद्रोही संगठन को आतंकवादी सूची से हटाने की घोषणा की है?
(a) सोमालिया
(b) ————–
(c) केन्या
(d) ————–

प्रश्न: किस देश में वैज्ञानिकों ने ब्रुकेसिया नाना नामक दुनिया के सबसे छोटे सरीसृप की खोज की है?
(a) ब्राजील
(b) ————–
(c) ————–
(d) ऑसग्रालिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘असोम माला’ क्या है?
(a) ————–
(b) असम स्थानीय संस्कृति विकास कार्यक्रम
(c) ————–
(d) असम चाय बागान श्रमिक कल्याण कार्यक्रम

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

6-7 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: गिल्ट खातों के बारे में कौन से अनुवर्ती कथन सही हैं / हैं?

  1. खुदरा निवेशक भी भारतीय रिजर्व बैंक में गिल्ट खाते खोल सकते हैं।
  2. ————— रखरखाव के लिए खोला गया खाता।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: स्क्वायर किलोमीटर ऐरे ऑब्जर्वेटरी (SKAO) परिषद ने दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप की स्थापना किन देशों में करने की मंजूरी दी है?
(a) चीन और भारत
(b) —————
(c) —————
(d) चीन और दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न: सरकार ने भविष्य निधि (EPF) में कितनी राशि से अधिक का अंशदान करने वाले कर्मचारियों की ब्याज आय पर कर लगाने का प्रस्ताव किया है?
(a) —————
(b) एक वर्ष में 2.0 लाख रु से अधिक
(c) —————
(d) एक वर्ष में 3.0 लाख रु से अधिक

प्रश्न: 4 फरवरी, 2021 को प्रधान मंत्री ने किस घटना/ कार्यक्रम के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया?
(a) रौलट सत्याग्रह
(b) बारदोली सत्याग्रह
(c) चौरी चौरा
(d) महात्मा गांधी का पहला उपवास

प्रश्न: सरकार ने किसके लिए ‘कपिला’ अभियान शुरू किया है?
(a) डिजिटल साक्षरता
(b) सामुदायिक स्वच्छता जागरूकता
(c) बौद्धिक संपदा साक्षरता
(d) सामुदायिक जल संरक्षण

प्रश्न: लॉर्ड्स रेजिस्टेंस आर्मी कमांडर डोमिनिक ओंगवेन को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने दोषी ठहराया है। लॉर्ड्स रेजिस्टेंस आर्मी किस देश में सक्रिय है?
(a) —————
(a) —————
(d) डी आर कांगो
(d) सोमालिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना किन तीन राज्यों में की जा रही हैं ?
(a) महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु
(b) —————
(c) मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पंजाब
(d) —————

प्रश्न: ————— ग्रुप किस देश में सक्रिय है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) ब्राजील

प्रश्न: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के मुख्य कार्यकारी और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नंदन नीलेकणी
(b) एस.एन. सुब्रह्मण्यन
(c) क्रिश गोपालकृष्णन
(d) टी वी मोहनदास पाइ

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा फाइव ‘एस’ विजन का सम्बन्ध किससे है?
(a) —————
(b) किसानों की आय दोगुनी करना
(c) —————
(d) भारत में आधारभूत संरचना का विकास

प्रश्न: फरवरी 2021 में हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) गोवा
(b) —————
(c)—————
(d) मुंबई

प्रश्न: आसियान-भारत पर्यटन मंत्रियों की 8 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) एम. वेंकैया नायडू
(b)—————
(c) —————
(d) गजेंद्र सिंह शेखावत

प्रश्न: —————का तीसरा चरण कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) शिलांग
(b) गुवाहाटी
(c) दार्जिलिंग
(d) जोरहाट

प्रश्न: किस राज्य ने —————नामक सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई अभियान शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्न: किस देश ने दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप के निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) स्पेन
(c) चीन
(d) डेनमार्क

प्रश्न: ई-कैबिनेट प्रणाली को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) —————
(d) —————

प्रश्न: कौन सा राज्य परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का क्रियान्वयन कर रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) —————
(c) असम
(d) —————

प्रश्न: —————, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) अंतरिक्षयात्री
(b) पॉप गायक
(c) अभिनेता
(d) लेखक

प्रश्न: बनिहाल-काजीगुंड सुरंग किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?
(a) —————
(b) एनएच -22
(c) एनएच -33
(d) —————

प्रश्न: ‘व्हेयरबाउट्स’ पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) अमिताभ घोष
(b) सलमान रुश्दी
(c) चेतन भगत
(d) झुम्पा लाहिड़ी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

5 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: न्यू स्टार्ट  संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से  कथन सही है/हैं ?
1. यह संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच परमाणु संधि है।
2. संधि को 5 फरवरी, 2026 तक बढ़ाया गया है।
3. न्यू स्टार्ट—————-
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: —————-, जो हाल में समाचारों में था, किस फसल में छीपे रहने वाली एक परजीवी खरपतवार है?
(a) गेहूं
(b) धान
(c) सरसों
(d) गन्ना

प्रश्न: नेपच्यून घोषणा, जो हाल में समाचारों में था, किससे संबंधित है?
(a) अंतरिक्ष में उन्मुक्त अन्वेषण
(b) नाविक भलाई और  नौका दल परिवर्तन
(c) वनीकरण और कार्बन सिंक बनाना
(d) कुपोषण और मोटापा नियंत्रण

प्रश्न: मेट्रो निओ  के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह केंद्रीय बजट 2021-22 में प्रस्तावित किया गया है।
(b) —————-
(c) —————-
(d) यह इलेक्ट्रिक बस डिब्बों की एक श्रृंखला का उपयोग करेगा।

प्रश्न: किस देश ने रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पूर्वी कंटेनर टर्मिनल (ईसीटी) विकसित करने के लिए भारत और जापान के साथ 2019 के समझौते को एकतरफा समाप्त कर दिया है?
(a) ईरान
(b) —————-
(c) बांग्लादेश
(d) —————-

प्रश्न: भारत का पहला एमप्युटी (अपंग) क्लिनिक कहाँ लॉन्च किया गया है?
(a) भोपाल
(b) पटना
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़

प्रश्न: 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से किसे अनुबंध दिया गया है?
(a) बोइंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) लॉकहीड मार्टिन
(d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

प्रश्न: —————-, जो हाल में चर्चा में थी, किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल ही में, समाचार में रही आरबीआईए रुपरेखा (RBIA Framework) क्या है?
(a) एक आंतरिक लेखा परीक्षा प्रणाली
(b) —————-
(c) एक ग्रामीण बैंकिंग समावेश ढांचा
(d) चावल की गुणवत्ता विनियमन प्रणाली

प्रश्न: प्रारंभिक सर्वेक्षणों के अनुसार, मार्लगल्ला-अल्लपटना में किस खनिज की उपस्थिति पाई गई है?
(a) हीरा
(b) —————
(c) —————
(d) टाइटेनियम

प्रश्न: जनवरी 2021 तक, भारत में 22 परिचालन परमाणु रिएक्टरों की कुल क्षमता कितनी है?
(a) 5965 मेगावाट
(b) 6780 मेगावाट
(c) 7140 मेगावाट
(d) 7760 मेगावाट

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

3-4 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह सिफारिशें 2021-22 से शुरू होने वाली ——————–के लिए हैं।
  2. इसने करों के विभाज्य पूल में राज्यों की हिस्सेदारी ——————– की है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: राज्यों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग का कुल स्थानांतरण (हिस्सेदारी+ अनुदान) है:
(a) केंद्र सरकार के ——————–।
(b) केंद्र सरकार के ——————–।
(c) केंद्र सरकार के अनुमानित सकल राजस्व प्राप्तियों का 38 प्रतिशत।
(d) केंद्र सरकार के अनुमानित सकल राजस्व प्राप्तियों का 44 प्रतिशत।

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है।
  2. जनवरी 2021 तक, भारत ——————–
  3. जनवरी 2021 तक ——————–

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: नेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट (एनसीएससीएम) के भाग के रूप में आर्द्रभूमि संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र (CWCM) की स्थापना की घोषणा की है। नेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

प्रश्न: विश्व लॉजिस्टिक पासपोर्ट (डब्ल्यूएलपी), जिसमें भारत हाल ही में शामिल हुआ, किस शहर के एक नीतिगत पहल है?
(a) ——————–
(b) ——————–
(c) रियाद
(d) पेरिस

प्रश्न: किस भारतीय कंपनी को ‘——————– ’की दुनिया की पहली खेप प्राप्त हुयी है?
(a) बीपीसीएल
(b) ओएनजीसी
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) इंडियन ऑयल

प्रश्न: डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 44वीं
(b) 53वीं
(c) 66वीं
(d) 71वीं

प्रश्न: आदि महोत्सव के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2021 का आदि महोत्सव दिल्ली हाट में आयोजित किया गया।
(b) वर्ष 2021 के आदि महोत्सव ——————–
(c) आदि ——————–
(d) आदि महोत्सव का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: बजट 2021-22 में किस उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर दाखिल करने से राहत प्रदान की गई है?
(a) 60 वर्ष और उससे अधिक आयु
(b) 65 वर्ष और उससे अधिक आयु
(c) ——————–
(d) ——————–

प्रश्न: राष्ट्रीय——————–के लिए बजट 2021-22 में कितनी राशि का प्रस्ताव किया गया है?
(a) 20,000 करोड़ रु
(b) 30,000 करोड़ रु
(c) 40,000 करोड़ रु
(d) 50,000 करोड़ रु

प्रश्न: ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज ने 2020 के लिए किसे वर्ष का हिंदी शब्द चुना है?
(a) किसान
(b) आन्दोलन
(c) आत्मानिर्भरता
(d) काढ़ा

प्रश्न: ग्राउंडहोग दिवस निम्न से जुड़ा हुआ है:
(a) आर्थिक समृद्धि की भविष्यवाणी
(b) सर्दी जारी रहने की भविष्यवाणी
(c) अच्छे स्वास्थ्य की भविष्यवाणी
(d) अच्छे संबंध की भविष्यवाणी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

2 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: राजकोषीय घाटे के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटा ———– है ।
  2. वर्ष 2021-2022 बजट अनुमान में राजकोषीय घाटा ———– है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: ‘———–‘ के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं हैं?
(a) केंद्रीय बजट के अनुसार मिशन दस वर्षों से अधिक के लिए है।
(b) केंद्रीय बजट 2021-22 ने इस मिशन के लिए 4000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट परिव्यय का प्रस्ताव किया है।
(c) यह मिशन ———– कवर करेगा
(d) यह मिशन ———– शुरू करेगा।

प्रश्न: केंद्रीय बजट 2021-22 के जिन 6 स्तंभों का उल्लेख है, उनमें क्या शामिल नहीं है?
(a) स्वास्थ्य और कल्याण
(b) ———–
(c) ———–
(d) न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

प्रश्न: जैव ईंधन द्वारा संचालित दुनिया का पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण का नाम क्या है?
(a) ऑक्सफेम 1.0
(b) ———–
(c) ———–
(d) इकोस्टर 1.0

प्रश्न: नासा ने किसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया है ?
(a) बाला वी. बालचंद्रन
(b) ———–
(c) अ———–
(c) ———–
(d) आलोक भार्गव

प्रश्न: फरवरी 2021 में म्यांमार की सेना ने तख्तापलट कर सत्ता हासिल कर ली। इस तख्तापलट के लिए सेना ने क्या वजह दी है?
(a) रोहिंग्या नरसंहार
(b) ———–
(c) कोविड -19 महामारी
(d) ———–

प्रश्न: देश में पहली बार, किस———– का प्रशिक्षण लिया है ताकि इसे प्राकृतिक वातावरण में प्राकृतिक रूप से शिकार करने के लिए सुसज्जित किया जा सके?
(a) ———–
(b) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(c) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
(d) कान्हा टाइगर रिजर्व

प्रश्न: ‘———– पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) नरेश त्रेहान
(c) अनुपम खेर
(d) मेनका गांधी

प्रश्न: चीन की हुआलोंग- वन इकाइ है:
(a) पहली पीढ़ी का द्रवित जल परमाणु संयंत्र
(b) दूसरी पीढ़ी का द्रवित जल परमाणु संयंत्र
(c) तीसरी पीढ़ी का द्रवित जल परमाणु संयंत्र
(d) चौथी पीढ़ी का द्रवित जल परमाणु संयंत्र

प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि का हिस्सा क्या था?
(a) 17. 8 प्रतिशत
(b) 16.8 प्रतिशत
(c) 14.6 प्रतिशत
(d) 19.9 प्रतिशत
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: सरकार ने केंद्रीय बजट 2021-22 में किस क्षेत्र के लिए ———– योजना प्रस्तावित की है?
(a) जनजातीय मामले
(b) ———–
(c) ———–
(d) सूचना प्रौद्योगिकी

प्रश्न: विकास वित्तीय संस्थान (DFI) के लिए केंद्रीय बजट 2021-21 में कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 20,000 करोड़ रुपये
(b) 30,000 करोड़ रुपये
(c) 40,000 करोड़ रुपये
(d) 50,000 करोड़ रुपये

प्रश्न: 2021-22 के बजट में किस क्षेत्र के लिए “———–” प्रस्तावित किया गया है?
(a) स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए
(b) सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए
(c) आवास क्षेत्र के लिए
(d) बाह्य व्यापार के लिए

प्रश्न: सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?
(a) तमिलनाडु
(b) बड़ौदा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

1 February 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: इंडिया इंटरनेशनल सिल्क फेयर 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा’से कथन सही है / हैं?

  1. यह इंडिया ————संस्करण था।
  2. यह उद्योग ———— द्वारा आयोजित किया गया था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस संस्थान ने ‘———— लॉन्च किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) ओईसीडी
(c) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच

प्रश्न: हाल ही में कौन सा राज्य “पंचायत के लिए सर्वसम्मति से चुनाव प्रणाली” के कारण चर्चा में था?
(a) महाराष्ट्र
(b) ————
(c) ————
(d) राजस्थान

प्रश्न: ———— जो हाल ही में समाचारों में उल्लिखित किया गया , किस पुराने शहर का क्षेत्र है?
(a) हरिद्वार
(b) वाराणसी
(c) कुरुक्षेत्र
(d) भुवनेश्वर

प्रश्न: शनि के धूर्णन की धुरी के वर्तमान झुकाव का क्या कारण है?
(a) शनि के वायुमंडल में बादल का बनना
(b) ————
(c) ————
(d) शनि के धरातल पर भूकंप

प्रश्न: पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस कब मनाया गया ?
(a) 1 फरवरी 2021
(b) 25 जनवरी 2021
(c) ————
(d) ————

जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्न: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं?
(a) सौरभ गांगुली
(b) राजीव शुक्ला
(c) जय शाह
(d) शरद पवार

प्रश्न: मुंबई-अहमदाबाद-भारत की पहली हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए किस कंपनी ने अनुबंध किया है?
(a) अदानी इन्फ्रास्ट्रक्चर
(b) जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
(c) लार्सन एंड टुब्रो
(d) टाटा प्रोजेक्ट्स लि.

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन जनवरी 2021 में जारी ‘एशिया-प्रशांत पर्सनलाइज्ड स्वास्थ्य सूचकांक के बारे में सही है / हैं?

  1. भारत ————पर है।
  2. इसे ———— जारी किया गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 के अनुसार, किस राज्य ने महिला पुलिस अधिकारियों की भर्ती के मामले में राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (FEBRUARY 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *