करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 दिसंबर, 2019

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) CLICK TO SUBSCRIBE

Last updated on December 15, 2019

प्रश्नः हाल में खबरों में रही इंडियन स्किमर, रिवर टर्न, रिवर लैपविंग क्या हैं?
(a) उभचयर सांप प्रजातियां
(b) मेढ़क की उभयचर प्रजातियां
(c) पक्षी प्रजातियां
(d) मछली की प्रजातियां
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत और श्रीलंका की सेना के बीच मित्र शक्ति-7 नामक युद्धाभ्यास किस जगह स्थित औंध सैन्य स्टेशन में संपन्न हुआ?
(a) गोवा
(b) उदयपुर
(c) अंबाला
(d) पुणे
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लोकसभा में पेश रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-18 के बीच सांप काटने से भारत में 3013 से लोगाें की मौत हुयी, जिनमें सर्वाधिक 20 प्रतिशत मौत किस राज्य में रिकॉर्ड किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

ANSWER AND EXPLANATION WITH QUIZ PDF IS AVAILABLE AT THIS LINK

प्रश्नः संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सीबीआई ने रिश्वत, अपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है?
(a) शेखर सेन
(b) रमाकांत गुंडेचा
(c) लीला सैमसन
(d) एम.एस. शीला

प्रश्नः हाल में रूस का ‘आर्कटिका’ चर्चा में था। यह क्या है?
(a) जलवायु परिवर्तन अध्ययन हेतु शोध स्टेशन
(b) सौर ऊर्जा चालित आईसब्रेकर
(c) परमाणु ऊर्जा चालित आईसब्रेकर
(d) जासूसी करने वाला रूसी व्हेल मछली
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

ऑफरः अब जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ केवल 410 रुपये में उपलब्ध-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी। हमें ईमेल करें [email protected] या 7428811251 नंबर पर फोन करें।

प्रश्नः हाल में किस मंत्रालय ने ‘सतत विकास सेल’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रश्नः ‘आर्थिक गणना’ (इकोनॉमिक सेंसस) के संबद्ध में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) वर्ष 2019 की आर्थिक गणना सातवीं हैं।
(b) देश में आर्थिक गणना का कार्य पहली बार 1948 में किया गया था।
(c) वर्ष 2019 में पहली बार कागज पर गणना के बजाय डिजीटल प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
(d) वर्ष 2019 की गणना के लिए केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कॉमन सर्विस सेंटर के साथ समझौता किया है।
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 36वीं अंतरराष्ट्रीय भूविज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित होगी?
(a) नई दिल्ली में
(b) बंगलुरू में
(c) गोवा में
(d) मुंबई में

प्रश्नः राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस किस तिथि मनाया गया?
(a) 11 दिसंबर, 2019
(b) 12 दिसंबर, 2019
(c) 13 दिसंबर, 2019
(d) 14 दिसंबर, 2019
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः व्हाकारी द्वीप हाल में चर्चा में क्यों रहा?
(a) यह समुद्र में समा गया
(b) इसने अलग देश की घोषणा की है
(c) यहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ
(d) यहां भारत ने अपना सैन्य अड्डा बनाया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 13-14, 2019 (For Answer and Explanations subscribe in Just Rs. 560 for one year)

प्रश्नः विश्व का प्रथम लिक्विफायड हाइड्रोजन कैरियर (पोत) ने दिसंबर 2019 में किस देश में सेवा आरंभ किया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) सिंगापुर

प्रश्नः महाद्वीपीय पृथ्वी (कंटिनेंटल अर्थ) पर सबसे गहरा बिंदु (स्थल) की पहचान डेनमान ग्लैसियर में की गई है। यह कहां स्थित है?
(a) साइबेरिया, रूस
(b) ग्रीनलैंड, डेनमार्क
(c) पूर्वी अंटार्कटिका
(d) पेरू -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय गंगा परिषद् की प्रथम बैठक 14 दिसंबर, 2019 को कहां आयोजित हुयी?
(a) हरिद्वार
(b) नई दिल्ली में
(c) कानपुर में
(d) कोलकाता में

CLICK HERE FOR 1-15 DECEMBER 2019 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ ANS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय गंगा परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
(c) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव
(d) किसी एक राज्य का मुख्यमंत्री

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें (Rs. 560 for one year)। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने अपने किस निर्णय में आदेश दिया था कि फांसी की तिथि से 14 दिन पहले राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा क्षमा याचिका अस्वीकार किये जाने की सूचना दोषी व्यक्ति एवं उसके परिवार को अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए?
(a) बच्चन सिंह बनाम पंजाब सरकार
(b) शत्रुघ्न चौहान बनाम भारत संघ
(c) जगमोहन सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(d) केहर सिंह बनाम भारत संघ
उत्तरः b
वर्ष 2014 में शत्रुघ्न चौहान बनाम भारत संघ वाद में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी- सदाशिवम की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की खंठपीठ ने फांसी की सजा दिये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी की थी। इन दिशा-निर्देशों में यह भी शामिल है कि किसी व्यक्ति को फांसी के लिए निर्धारित तिथि से 14 दिन पहले राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा उसकी क्षमा याचिका अस्वीकार किये जाने की सूचना उसे या उसके परिवार को अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए।

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य की तीन जनजातियों परिवारा, तलवारा एवं सिद्दि को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए दिसंबर 2019 में राज्यसभा में एक विधेयक पारित किया गया?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जयचामराजेंद्र नामक जिराफ को हाल में मैसूरू जैविक उद्यान से किस राज्य में बसाया गया है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः जंगुबाई गुफा मंदिर व कल्पाई गुफा, जो कि कोल्लम, राज गोंड परधान जनजातियोें के पवित्र स्थल हैं, किस राज्य में स्थित हैं?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः फोर्ब्स की विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची 2019 में तीन भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं। निम्नलिखित में से इन तीन भारतीय महिलाओं में शामिल नहीं हैं?
(a) सोनिया गांधी
(b) निर्मला सीतारमण
(c) रोशनी नादर मल्होत्रा
(d) किरण मजुमदार शॉ

प्रश्नः फोर्ब्स की विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची 2019 में सर्वोच्च रैंक किसे हासिल हुआ है?
(a) एंजेल मर्केल
(b) जैसिंदा आर्डेन
(c) उर्सुला वोन डेर लियेन
(d) क्रिस्टिन लेगार्डे
उत्तरः a

प्रश्नः ब्रिटिश संसदीय चुनाव 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(a) कंजरवेटिव पार्टी को कुल 365 सीटें प्राप्त हुयी है जो वर्ष 1987 में माग्रेट थैचर को मिली सीटों के पश्चात सर्वाधिक है।
(b) भारतीय मूल की कुल 15 व्यक्ति निर्वाचित हुए हैं।
(c) लेबर पार्टी को कुल 203 सीटें मिली हैं जो वर्ष 1935 के पश्चात सबसे कम है।
(d) स्कॉटिस नेशनल पार्टी को भारी पराजय का सामना करना पड़ा है।

1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ‘माइंड मास्टर’ के लेखक द्वय कौन हैं?
(a) विश्वनाथन आनंद व सुसान निनान
(b) सचिन तेंदुलकर व आयज मेमन
(c) सचिन तेंदुलकर व हर्ष भोगले
(d) विश्वनाथ आनंद व प्रेम पणिक्कर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘हानि एवं नुकसान पर वारसा अंतरराष्ट्रीय तंत्र’ (वारसा इंटरनेशनल मेकेनिज्म फॉर लॉस एंड डैमेज), किसके प्रतिकूल प्रभाव पर आधारित है?
(a) ज्वालामुखी विस्फोट
(b) भूकंप
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) महामारी -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में भैंस के शिकार का 44,000 वर्ष पुराना गुफा चित्र प्राप्त हुआ है जिसे विश्व का सबसे पुरानी कहानी बतायी जा रही है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) इजरायल
(c) इंडोनेशिया
(d) भारत -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पाकिस्तान एवं चीन की सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को किस देश से खरीदी गई ‘एसआईजी-716’ (SiG-716) राइफल दी गई है?
(a) रूस
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नागरिकता (संशोधन) एक्ट 2019 के अनुसार किस तिथि तक भारत में बांग्लादेश, अफगानिस्तान व पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है?
(a) 31 दिसंबर, 2014
(b) 31 दिसंबर, 2015
(c) 31 दिसंबर, 2017
(d) 31 दिसंबर, 2018 -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सागरवाणी क्या है?
(a) भारत का महासागर अनुसंधान पोत
(b) एक मोबाइल ऐप
(c) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का सुपर कंप्यूटर
(d) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की एक पत्रिका

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2015-16 से 2018-19 के बीच विकास परियोजनाओं की वजह से भारत ने कितने पेड़ खोया है?
(a) 3.4 मिलियन
(b) 5.4 मिलियन
(c) 7.4 मिलियन
(d) 9.4 मिलियन -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार औसतन एक पेड़ कितना कार्बन डाईऑक्साइड सोख सकता है?
(a) 22 किलोग्राम प्रतिवर्ष
(b) 82 किलोग्राम प्रतिवर्ष
(c) 114 किलोग्राम प्रतिवर्ष
(d) 245 किलोग्राम प्रतिवर्ष

1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 6-11 दिसंबर, 2019
(b) 7-12 दिसंबर, 2019
(c) 8-13 दिसंबर, 2019
(d) 9-14 दिसंबर, 2019

प्रश्नः किस देश के ‘नुआद’ मसाज को हाल में यूनेस्को के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) कंबोडिया
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किलोग्राम की नई परिभाषा किस पर आधारित है?
(a) ‘किलोग्राम’ नामक कलाकृति
(b) लंदन में रखा गया विक्टोरिया युगीन एक धातु का वजन
(c) प्रकृति की फिजिकल कॉन्स्टैंट
(d) सर्न द्वारा विकसित एक पदार्थ के वजन के आधार पर -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मिशन अंत्योदय स्कीम के तहत विकास व आधारिक संरचना कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किस राज्य के मोलूगाम्बूंडी को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अब्देलमादजिद तेब्बोउने किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) अल्जीरिया
(b) सोमालिया
(c) इथियोपिया
(d) केन्या -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 12, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्नः लोक सभा ने 12 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक पारित कर दिया जिसमें तीन डीम्ड संस्कृत विश्वविद्यालयों को पूर्ण केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाना है। इन तीन विश्वविद्यालयों में कौन सा विश्वविद्यालय शामिल नहीं है?
(a) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली
(b) श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली
(c) राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरूपति
(d) संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किसे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2019 घोषित किया गया है?
(a) अबिय अहमद
(b) ग्रेटा थुनबर्ग
(c) शी जिनपिंग
(d) डोनाल्ड ट्रम्प
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बोगनविलिया के लोगों ने जनमत सर्वेक्षण में स्वतंत्र देश के पक्ष में मतदान किया है। बोगनविलिया में किस देश से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जनमत सर्वेक्षण हुआ?
(a) मार्शल द्वीप
(b) सोलोमन द्वीप
(c) पापुआ न्यू गिनी
(d) वनुआतु
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इनटैक (INTACH) ने किस देश की 11 सांस्कृतिक धरोहरों को डिजाइन एवं परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करने के हेतु समझौता पर हस्ताक्षर किया है?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) अफगानिस्तान

CLICK HERE FOR 1-15 DECEMBER 2019 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ ANS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिसंबर 2019 में मैड्रिड जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में ‘कार्बन मार्केट’ विवाद क्या था?
(a) विकसित देश चाहते हैं कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती का लक्ष्य आबादी के हिसाब से निर्धारित होना चाहिए जबकि विकासशील देश चाहते हैं कि यह प्रति व्यक्ति उत्सर्जन के हिसाब से होना चाहिए।
(b) अमेरिका जैसे विकसित देशों का पक्ष है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी से जुड़ी प्रौद्योगिकियों में स्थानीय उपकरण की अनिवार्यता नहीं लागू होनी चाहिए जबकि विकासशील देश चाहते हैं कि 80 प्रतिशत उपकरण स्थानीय स्तर पर निर्मित होने चाहिए।
(c) विकसित देशों का पक्ष है कि कार्बन मार्केट में वैसे उत्पादों या प्रौद्योगिकियों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए जिन पर घरेलू सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही हो, विकासशील देश इसका विरोध कर रहे हैं।
(d) जहां विकासशील देश चाहते हैं कि पूर्व में अर्जित कार्बन क्रेडिट को पेरिस समझौता के तहत नई व्यवस्था में भी शामिल किया जाना चाहिए, वहीं विकसित देश इसका विरोध कर रहे हैं।

-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘वर्धित पारदर्शिता रूपरेखा’ (इनहांस्ड ट्रांसपरेंसी फ्रेमवर्क) का संबंध किससे है?
(a) जलवायु परिवर्तन समझौता से
(b) नौकरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार से
(c) सरकारी खरीद के दौरान पारदर्शिता से
(d) कृषि व निर्यात में घरेलू सब्सिडी देने से -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में ‘वॉयस ओवर वाईफाई’ यानी वाई फाई कॉलिंग आरंभ करने वाला प्रथम टेलीफोन ऑपरेटर कौन है?
(a) वोडाफोन
(b) रिलायंस जियो
(c) एयरटेल
(d) रिलायंस कम्युनिकेशंस

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में ‘सुकापाइका नदी’ के मृत होने की खबर छपी थी। यह नदी किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः तेलंगाना में एक वेटनरी डॉक्टर के चार बलात्कारियों की पुलिस द्वारा गोली मारने की निष्पक्ष जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किसकी अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने का आदेश दिया?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) टी.एस. ठाकुर
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुरियन जोसेफ
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जस्ती चेलामेस्वर
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी.एस. सिरपुरकर
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस राज्य में इनर लाइन परमिट लागू करने के लिए 11 दिसंबर, 2019 को अधिसूचना जारी किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) असम
(d) मणिपुर
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अंपायर ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के स्टीव बकनर के रिकॉर्ड को तोड़ा है?
(a) इयान गुल्ड
(b) कुमार धर्मसेना
(c) मराइस इरैसमस
(d) अलीम डार
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने बलात्कारियों को फांसी देने के लिए ‘दिशा विधेयक 2019’ को मंजूरी दी है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पापीकोंडा नेशनल पार्क’ किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 राज्यसभा में कितने मतों से पारित हुआ?
(a) 115 पक्ष में जबकि 95 विरोध में
(b) 121 पक्ष में जबकि 101 विरोध में
(c) 125 पक्ष में जबकि 99 विरोध में
(d) 128 पक्ष में जबकि 105 विरोध में
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष से अंतरिक्ष मलबों को हटाने के लिए पृथ्वी की कक्षा में ‘चेजर’ नामक रोबोट उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बनायी है?
(a) नासा
(b) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(c) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(d) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने कैंसर के इलाज के लिए ‘सीएआर टी-सेल’ (CAR-T cells) नामक उपचार सस्ता में उपलब्ध कराने के लिए एक प्रौद्योगिकी विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः ‘वर्षा वन का दलाई लामा’ के नाम से प्रसिद्ध किस व्यक्ति को वर्ष 2019 का राइट लिवलीहूड पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) पाउलो सर्गियो अल्मीडा
(b) मारिया डो सोकोरो कोस्टा डी सिल्वा
(c) मैक्सिसिएल पेरेरा डोस सैंटोस
(d) योनोमामी शमन दावी कोपेनावा
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तारा सिन्हा, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त की थीं?
(a) विज्ञापन जगत
(b) आर्गेनिक खाद्य
(c) कत्थक नृत्य
(d) कर्नाटक संगीत

प्रश्नः विश्व का प्रथम पूर्ण विद्युत, वाणिज्यिक वायुयान ‘डीएचसी-2 डी हैविलैंड बीव’ किस जगह से 10 दिसंबर, 2019 को पहली बार उड़ान भरा?
(a) जेनेवा
(b) वैंकूवर
(c) बर्लिन
(d) पेरिस

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 11, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्नः सदस्यों की कम संख्या की वजह से निम्नलिखित में से किस संगठन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है?
(a) विश्व व्यापार संगठन अपील ट्रिब्यूनल
(b) विश्व बैंक प्रशासनिक ट्रिब्यूनल
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(d) यूरोपीयन न्यूक्लियर इनर्जी ट्रिब्यूनल
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘कावेरी कॉलिंग’ क्या है?
(a) तमिलननाडु सरकार का एक अभियान जिसमें कावेरी नदी की जैव विविधता को बनाये रखने का लक्ष्य रखा गया है।
(b) वैश्विक तमिल मंच जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में तमिल संस्कृति का संरक्षण है
(c) ईशा फाउंडेशन का कृषिवानिकी कार्यक्रम
(d) प्राचीन संगम संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अभियान
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ‘समन्वित जीएसटी निपटान पर मंत्रियों के समूह’ का कन्वेनर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कैप्टन अभिमन्यु
(b) मनप्रीत सिंह बादल
(c) सुशील कुमार मोदी
(d) थॉमस इसाक

प्रश्नः किस देश में चीन के सहयोग से ‘ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन’ सेवा 10 दिसंबर, 2019 को आरंभ हुयी है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः दिनहाता, हल्बीबारी एवं मेखिलिगंज, जो हाल में खबरों में दिखी, क्या हैं?
(a) यूरेनियम खनन केंद्र
(b) पश्चिम बंगाल में इनक्लेब बस्तियां
(c) तीन पोर्ट ऑफ कॉल
(d) पश्चिम बंगाल में सुंदरबन मेंं संरक्षित कोर क्षेत्र
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में 11 दिसंबर, 2019 को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) तथा किस देश की फुड एंड ड्रग अथॉरिटी () के बीच एमओयू को मंजूरी दी?
(a) यूएसए
(b) यूएएई
(c) सऊदी अरब
(d) फ्रांस
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर, 2019 को निम्नलिखित में से किस स्टील डायलॉग की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) भारत-यूएसए स्टील डायलॉग
(b) भारत-जापान स्टील डायलॉग
(c) भारत-चीन स्टील डायलॉग
(d) भारत-दक्षिण कोरिया स्टील डायलॉग
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रिसैट-2बीआर1’ को किस प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया गया?
(a) पीएसएलवी-सी45
(b) पीएसएलवी-सी46
(c) पीएसएलवी-सी47
(d) पीएसएलवी-सी48
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत के ध्रुवीय प्रक्षेपण यान की 50वीं उड़ान का क्या नाम है?
(a) पीएसएलवी-सी45
(b) पीएसएलवी-सी46
(c) पीएसएलवी-सी47
(d) पीएसएलवी-सी48

प्रश्नः पीसीएलवी-सी48 से भारत के अलावा किन देशों के नौ उपग्रहों को 11 दिसंबर, 2019 को प्रक्षेपित किया गया?
(a) यूएसए, फ्रांस, जर्मनी व इटली
(b) इजरायल, जर्मनी, फ्रांस व इटली
(c) इजरायल, इटली, जापान व यूएसए
(d) यूके, यूएसए, जापान व फ्रांस
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में प्रचलित ‘घोप’ नामक शुष्क टॉयलेट, जो कि कृषि के लिए समृद्ध पोषक उपलब्ध कराता है, के संरक्षण की योजना बनायी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

CLICK HERE FOR 1-15 DECEMBER 2019 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ ANS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस मुक्त व्यापार समझौता का स्थान लेने के लिए ‘यूएसएमसीए व्यापार समझौता’ (USMCA) पर दिसंबर 2019 में हस्ताक्षर किए गए?
(a) मर्कोसुर
(b) नाफ्टा
(c) यूरोपीय यूनियन कस्टम यूनियन
(d) ग्रेटर अरब फ्री ट्रेड एरिया
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 10, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्नः नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 में किन देशों के हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्म के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है?
(a) श्रीलंका, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान
(c) नेपाल, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान
(d) श्रीलंका, नेपाल एवं पाकिस्तान

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (सीसीपीआई) 2020 के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह रिपोर्ट यूएनएफसीसीसी द्वारा जारी की गई है।
(b) इस रिपोर्ट में भारत 9वें स्थान पर है और विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
(c) इस रिपोर्ट में सर्वोच्च रैंकिंग स्वीडेन को प्राप्त हुयी है।
(d) 61 देशों की सूची में सबसे निचली रैंकिंग संयुक्त राज्य अमेरिका को प्राप्त हुयी है।
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘पानीपत’ नामक हिंदी फिल्म का विरोध क्यों क्या जा रहा है?
(a) क्योंकि इसमें सूरजमल को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाय गया है।
(b) क्योंकि इसमें जय सिंह प्रथम को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाय गया है।
(c) क्योंकि इसमें मान सिंह प्रथम को गलत से दिखाने का आरोप लगाय गया है।
(d) क्योंकि इसमें राणा सांगा को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाय गया है।

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लोकसभा द्वारा पारित शस्त्र (संशोधन) विधेयक 2019 के अनुसार कोई व्यक्ति अधिकतम कितनी बंदूक/बंदूकें अपने पास रख सकता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मानव विकास सूचकांक 2019 के संदर्भ में कौन सा एक विकल्प असत्य है?
(a) यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी किया गया है।
(b) सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर है और विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
(c) स्वीडेन को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(d) वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया है।
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में किस देश में ‘व्हाइट आईलैंड ज्वालामुखी’ विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई?
(a) इंडोनेशिया
(b) आईसलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) स्विटजरलैंड

प्रश्नः पॉल वोल्कर, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रबंध निदेशक
(c) विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष
(d) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मिस यूनिवर्स 2019 किसे चुना गया है?
(a) मैडिसन एंडर्सन
(b) सोफिया अरागॉन
(c) जोजिबिनी तुंजी
(d) स्वे जिन हतेत
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मानवाधिकार दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) मानवाधिकार के लिए खड़े हों
(b) हमारा अधिकार, हमारी स्वतंत्रता, हमेशा
(c) मानवाधिकार के लिए युवाओं का खड़ा होना
(d) किसी के अधिकार के लिए आज खड़े हों
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में मानवाधिकार दिवस 21 मार्च को आयोजित किया जाता है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) न्यूजीलैंड
(c) ब्राजील
(d) इजरायल
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2021 में भारत में प्रतिव्यक्ति जल उपलब्धता कितनी अनुमानित है?
(a) 1765 क्युबिक मीटर
(b) 1486 क्युबिक मीटर
(c) 1816 क्युबिक मीटर
(d) 1545 क्युबिक मीटर
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार के जल संसाधन विभाग के ‘नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान’ का क्या उद्देश्य है?
(a) देश के सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना
(b) प्रयुक्त जल का शत प्रतिशत पुनर्चक्रण
(c) आधिक्य जल को अधिक जल बेसिन से कम जल बेसिन क्षेत्र में भेजना
(d) जल उपयोग दक्षता को बढ़ाना
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जॉर्ज लॉरेर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके आविष्कार थे?
(a) हॉलमार्क
(b) रिवर्स ऑस्मोसिस
(c) सोलर पैनल
(d) बार कोड
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस. के. सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है?
(a) श्रीलंका
(b) सिंगापुर
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन दो देशों की थल सेनाओं के बीच दिसंबर 2019 में ‘आयरन यूनियन-12’ नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित हुआ?
(a) जापान एवं यूएसए
(b) यूएसए एवं संयुक्त अरब अमीरात
(c) चीन एवं रूस
(d) भारत एवं सऊदी अरब

प्रश्नः स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (सिपरी) की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार हथियारों का सबसे बड़ा उत्पादक देश एवं कंपनी कौन हैं?
(a) रूस एवं अल्माज-एंटे
(b) इजरायल एवं आईएमआई सिस्टम
(c) यूएसए एवं लॉकहीड मार्टिन
(d) फ्रांस एवं डसाल्ट एविएशन –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 26वें वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड में किस शहर को विश्व का सबसे बड़ा खेल पर्यटन गंतव्य घोषित किया गया?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) बीजिंग
(c) लंदन
(d) अबू धाबी –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 13वां दक्षिण एशियाई खेल कहां आयोजित हुआ?
(a) काठमांडू में
(b) ढ़ाका में
(c) कोलंबो में
(d) पुणे में
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत को कुल कितने पदक मिले?
(a) 154 स्वर्ण सहित कुल 286 पदक
(b) 191 स्वर्ण सहित कुल 312 पदक
(c) 174 स्वर्ण सहित कुल 312 पदक
(d) 109 स्वर्ण सहित कुल 286 पदक

प्रश्नः किस राज्य ने राज्य के सभी जिला कोऑपरेटिव बैंकों का विलय कर राज्य के स्वामित्व वाला पहला कोऑपरेटिव बैंक स्थापित किया है जिसे ‘अपना बैंक’ भी कहा जा रहा है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः संसद द्वारा पारित ‘जहाजों की रिसाइक्लिंग विधेयक’ 2019 के अनुसार भारत में जहाजों की रिसाइक्लिंग हेतु किस कंवेंशन के अनुरूप ‘रेडी फॉर रिसाइक्लिंग सर्टिफिकेट’ प्राप्त करना अनिवार्य होगा?
(a) सिंगापुर कंवेंशन
(b) हांगकांग कंवेंशन
(c) पेरिस कंवेंशन
(d) मैड्रिड कंवेंशन
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी ने किस देश को अगले चार वर्षों के लिए वैश्विक खेल आयोजनों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूक्रेन
(d) ईरान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में एलपीजी टैंकर अग्नि दुर्घटना में 18 भारतीयों की मृत्यु हो गई?
(a) अफगानिस्तान
(b) सूडान
(c) केन्या
(d) डीपीआर कांगो –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः साना मारिन किस देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री निर्वाचित हुयी हैं?
(a) स्वीडेन
(b) नॉर्वे
(c) फिनलैंड
(d) डेनमार्क

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December9, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्नः हाल में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 19 राज्यों में 270 टायर पाइरोलिसिस इकाइयों को नोटिस जारी किया। ‘टायर पाइरोलिसिस’ क्या होती है?
(a) ऑक्सीजन उपस्थिति में प्रयुक्त टायर को तोड़ना
(b) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में प्रयुक्त टायर को तोड़ना
(c) ऑक्सीजन उपस्थिति में नए टायर का निर्माण
(d) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में नए टायर का निर्माण उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस देश ने सोहाइ उपग्रह प्रक्षेपण स्थल पर अति महत्वपूर्ण परीक्षण किये जाने का दावा किया?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) दक्षिण कोरिया उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की शिकायत पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रोहिंग्या मुसलमानों पर किये गए कथित नरसंहार के लिए म्यांमार पर मुकदमा चलाया जा रहा है?
(a) नीदरलैंड
(b) गैम्बिया
(c) सऊदी अरब
(d) चीन उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत ने किस देश को आईएनएस सिंधुवीर देने की घोषणा की है जो कि उस देश की प्रथम पनडुब्बी होगी?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार

प्रश्नः साइंटिफिक रिपोर्ट जर्नल में नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी के नेतृत्व में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार किस आधुनिक नदी के मार्ग में ही 1900 ई.पू. पहले तक सरस्वती नदी बहती थी?
(a) रावी नदी
(b) घग्घर नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) नागमती नदी उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘फ्रॉगफोन’ क्या है?
(a) एक प्रकार का वाद्य यंत्र
(b) सौर चालित निगरानी उपकरण
(c) मेढ़क जैसा दिखने वाला रोबोट
(d) मेढ़क की एक नई प्रजाति उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देश के कितने स्मारकों को ‘जरूर देखें’ (मस्ट सी) के रूप में पहचान की है?
(a) 58
(b) 78
(c) 98
(d) 138

प्रश्नः किस शहर के अनाज मंडी स्थित विनिर्माण इकाई में आग लगने से दिसंबर 2019 में 43 लोगों की मौत हो गई?
(a) मुंबई
(b) भोपाल
(c) दिल्ली
(d) गाजियाबाद
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ईरान ने किस देश के नागरिक जियुए वांग को तीन साल कैद में रखने के पश्चात रिहा कर दिया?
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) यूएसए
(d) उत्तर कोरिया उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 8, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सी परिस्थितियां हैं जो पुलिस द्वारा गैर-न्यायिक हत्या को अपराध नहीं माना जायेगा?
(a) आईपीसी की धारा 43 सीआरपीसी की धारा 46
(b) आईपीसी की धारा 96 सीआरपीसी की धारा 46
(c) आईपीसी की धारा 123 सीआरपीसी की धारा 100
(d) आईपीसी की धारा 38 सीआरपीसी की धारा 100
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: एक्स्ट्रा न्यूट्रल अलकोहल क्या है?
(a) अल्कोहल पेय बनाने के लिए प्राथमिक कच्चा माल
(b) अल्कोहल निर्माण के पश्चात अतिरिक्त स्वाद हेतु डाला जाने वाला पदार्थ
(c) लिक्विड दवाइयों के निर्माण का अनियार्य संघटक
(d) फोर्टीफायर्ड खाद्य पदार्थ उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तेलंगाना पुलिस ने दिसंबर 2019 में पहली ‘जीरो एफआईआर ’ दर्ज की है। जीरो एफआईआर क्या होती है?
(a) ऐसी एफआईआर जिसमें एक सप्ताह के भीतर आपराधिक रिपोर्ट फाइल करनी होती है।
(b) ऐसी एफआईआर जो पुलिस स्टेशन जाये बिना फोन पर दर्ज की जा सकती है।
(c) ऐसी एफआईआर जिसमें दर्ज कराने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है।
(d) किसी भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराना, भले ही मामला किसी अन्य क्षेत्र से जुड़ा हो।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः पाइका विद्रोह की 200वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ओडिशा में किस पहाड़ी के गिरीपाद में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा स्मारक की नींव रखी गई?
(a) बरूणेई हिल्स
(b) देवमाली हिल्स
(c) महेंद्रगिरी हिल्स
(d) देवागिरी रेंज
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित ‘टाइपबार टीसीवी’ नामक टीका को किस बीमारी को रोकने में 81.6 प्रतिशत की सफलता दर्शाया है?
(a) तपेदिक
(b) टिटनेस
(c) टायफायड
(d) टर्नर सिंड्रोम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल में
(b) लखनऊ में
(c) पुणे में
(d) कोलकाता में

CLICK HERE FOR 1-15 DECEMBER 2019 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ ANS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना को एक प्रभावी ‘ब्ल्यू वाटर फोर्स’ होने की घोषणा की। ‘ब्ल्यू वाटर फोर्स’ क्या होता है?
(a) ऐसा नौसैनिक बल जो अपनी जल सीमा में रहते हुए समुद्री सुरक्षा में कुशल हो।
(b) ऐसा नौसैनिक बल जो समुद्र की रक्षा करने के साथ-साथ समुद्री संसाधन के अनुसंधान में भी कुशल हो।
(c) ऐसा नौसैनिक बल जो राष्ट्र की समुद्री सीमा से परे जाकर ऑपरेशन करने में सक्षम हो।
(d) नौसेना की वह क्षमता जो दूसरे देशों की समुद्री सीमा की भी रक्षा कर सके।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पहली बार वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह की पहचान की है व्हाइट ड्वार्फ का चक्कर लगा रहा है। इस व्हाइट ड्वार्फ का क्या नाम है?
(a) WDJ0914+1914
(b) CBJ0914+2014
(c) PBJ0914+1968
(d) APJ0914+2005 उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत बलात्कार पीड़िता के नाम को उजागर करना अपराध ठहराया गया है ?
(a)  धारा 225 ए
(b)  धारा 228 ए
(c)  धारा 230 ए  
(d)  धारा 235 ए

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 7, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

‘प्रश्न: आठवां भारत-चीन “हैंड इन हैण्ड ” अभ्यास उमरोई में आरम्भ हुआ. उमरोई किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्न: दिसंबर 2019 फ्रांस में देशव्यापी व्यापक विरोध प्रदर्शन का क्या कारण था ?
(a) तेल मूल्यों में वृद्धि
(b) क्लाइमेट इमरजेंसी घोषित करना
(c) पेंशन योजना में बदलाव
(d) दूसरों देशों में फ्रांसीसी सेना की तैनाती -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: दिसंबर 2019 में कमूरी तूफ़ान से सा देश प्रभावित हुआ?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) फिलीपीन्स
(d) मलेशिया

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न: भारत में पहली बार पशु किसान क्रेडिट कार्ड किस राज्य में वितरित किये गए?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: दिसंबर 2019 में किस राज्य में अवन्ति मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया गया ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: देश भर के पुलिस स्टेशनों  में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए निर्भया फण्ड से कितनी राशि आवंटित की गयी है?
(a)  50 करोड़ रुपए
(b) 100 करोड़ रुपए  
(c)  150 करोड़ रुपए  
(d)  200  करोड़ रुपए   -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन कौन सा है?
(a) अबेरदीन
(b) बालासिनोर
(c) अनिनि  
(d)  एजेके बुरहानपुर -उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्न: सीएसआईआर ने NBRMAP-DB नाम से किस बीमारी के इलाज के लिए दवा विकसित किया है?
(a)   डेंगू  
(b) तपेदिक  
(c)  मधुमेह  
(d)  कैंसर

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

Last updated on December 6, 2019

प्रश्नः ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020’ से संबंधित निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह इंडेक्स यूएनएफसीसीसी द्वारा जारी किया गया है।
(b) जलवायु संकट के मामले में भारत विश्व का पांचवां सबसे वलनरेबल देश है।
(c) वर्ष 2018 में जलवायु संकट से जुड़ी आपदाओं की वजह से सर्वाधिक मौत भारत में हुयी।
(d) जलवायु संकट के मामले में विश्व का सबसे वलनरेबल देश जापान है।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः न्यायमूर्ति विजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता वाला एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने किस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौपा है?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भाई-भतीजावाद
(b) थेनी में न्यूट्रिनो प्रयोगशाला की स्थापना
(c) छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा एनकाउंटर
(d) राजस्थान में पहलू खान लिंचिंग मामला
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रोबोटिक टूल स्टोवेज’ (RiTS), जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) रोबोट होटल स्थापित करने हेतु नासा द्वारा प्रक्षेपित उपकरण
(b) आजोन परत में छिद्र की वास्तविक समय आकलन हेतु अंटार्कटिक में रोबोटिक शोध स्टेशन
(c) जलवायु परिवर्तन का परमाफ्रॉस्ट पर प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आर्कटिक में यूएन का रोबोटिक होटल
(d) रोबोटिक को आत्म नियंत्रण सीखाने के लिए एक वैश्विक अभियान
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘साझा मातृत्व प्रक्रिया’ के तहत किस देश में समलैंगिक जोड़ी ने एक ही बेबी को अपने-अपने गर्भ में (दोनों के गर्भ में) पालकर इतिहास रच दिया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इंगलैंड
(d) इजरायल
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘इन विवो फर्टिलाइजेशन’, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’ से भिन्न कैसे है?
(a) इन विवो फर्टिलाइजेशन का इस्तेमाल केवल क्लोनिंग में किया जाता है जबकि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिये बांझपन का इलाज किया जाता है।
(b) इन विवो फर्टिलाइजेशन का विकास केवल समलैंगिकों के लिए किया गया है जबकि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सभी के लिए है।
(c) जहां इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में अंडे का निषेचन बाहर होता है वहीं इन विवो फर्टिलाइजेशन में अंडा को शरीर के भीतर इनक्युबेट किया जाता है।
(d) जहां इन विवो फर्टिलाइजेशन में अंडे का निषेचन बाहर होता है वहीं इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में अंडा को शरीर के भीतर इनक्युबेट किया जाता है।
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसकी अध्यक्षता में गठित 15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौपा?
(a) अशोक लाहिड़ी
(b) रमेश चांद
(c) अजय नारायण झा
(d) एन.के. सिंह

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2020 को किस वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
(a) कुपोषण उन्मूलन वर्ष
(b) मोटापा के खिलाफ अभियान वर्ष
(c) जीवन रक्षक दवाइयों तक सभी की पहुंच वर्ष
(d) नर्स एवं मिडवाइफ का वर्ष

प्रश्नः राष्ट्रपति ने किस क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार प्रदान किये?
(a) नर्सिंग
(b) स्वयं सहायता समूह
(c) महिला वैज्ञानिकों
(d) महिला कृषकों

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में भारत सरकार के एक मंत्री ने वक्तव्य दिया कि उनकी सरकार केवल ‘डाकिया’ (पोस्टमैन) नहीं है?
(a) प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा जांच
(b) राज्यपाल के पद का दुरुपयोग
(c) न्यायिक नियुक्तियां
(d) जीडीपी विकास दर
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक की देखरेख व कल्याण 2007’ में संशोधन को मंजूरी दी है। इस संशोधन के तहत अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल का जिम्मा बायोलॉजिकल बच्चों के अलावा और किसे देने का प्रावधान किया गया है?
(a) वरिष्ठ नागरिक का नियोजक
(b) वरिष्ठ नागरिक का पंचायत
(c) वरिष्ठ नागरिक का दामाद व बहू
(d) वरिष्ठ नागरिक का भाई एवं नियोजक
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः बॉब विलिस, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश की क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके थे?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) इंगलैंड
(c) वेस्ट इंडीज
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद ने किस देश में उइघर मुस्लिमों के साथ डिटेंशन सेंटर में अत्याचार के खिलाफ ‘उइघर मानवाधिकार नीति एक्ट 2019’ पारित किया है?
(a) इजरायल
(b) उत्तर कोरिया
(c) चीन
(d) ईरान

प्रश्नः केंद्र सरकार ने देश भर में संरक्षित क्षेत्रों के बाहर एवं भीतर कितने बाघ गलियारों का मानचित्र तैयार किया है?
(a) 45
(b) 32
(c) 24
(d) 64
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत ने किस देश के राष्ट्रीय डिफेंस कोस्ट गार्ड को ‘सीजीएस कामियाबु’ नामक निगरानी पोत उपहार में दिया है?
(a) मालदीव
(b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस
(d) सूरीनाम

प्रश्नः केंद्र सरकार ने लोकसभा में आंग्ल समुदाय के लिए आरक्षित दो सीटों को समाप्त के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए दो सीटें आरक्षित की गई है?
(a) अनुच्छेद 330 (ए)
(b) अनुच्छेद 233 (ए)
(c) अनुच्छेद 331 (बी)
(d) अनुच्छेद 334 (बी)

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सुंदर पिचाई को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक का प्रमुख बनाया गया है। अल्फाबेट इंक के सह-संस्थापक कौन हैं?
(a) बर्नाड आर्नल्ट व पैब्लो इस्ला
(b) मार्क बेनिऑफ व जेनसेन हुआंग
(c) पैब्लो इस्ला व लैरी पेज
(d) लैरी पेज व सर्जे ब्रिन
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाइब्रिड एम्युनिटी आधारित पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी मॉडल के तहत पूरी तरह तैयार भारत का प्रथम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) कहां स्थित है?
(a) करनाल
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) हरिद्वार
(d) कानपुर
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया?
(a) 3 दिसंबर, 2019
(b) 4 दिसंबर, 2019
(c) 5 दिसंबर, 2019
(d) 2 दिसंबर, 2019

प्रश्नः ‘पोर्ट ऑफ कॉल’ क्या होता है?
(a) सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बंदरगाह
(b) युद्धाभ्यास के लिए निर्मित बंदरगाह
(c) गंतव्य के क्रम में मध्यवर्ती विराम स्थल
(d) यूएन सैनिकों के लिए विभिन्न देशों में आरक्षित बंदरगाह
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 4, 2019 (Answer will remain here only for 12 hours)

प्रश्नः धान के पराली को ‘बायो कोयला’ में बदलने के लिए भारत किस देश की बायोइंदेव कंपनी की ‘टोरेफैक्शन’ प्रौद्योगिकी का परीक्षण मोहाली में कर रहा है?
(a) चीन
(b) स्वीडेन
(c) डेनमार्क
(d) नॉर्वे –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ टोरेफैक्शन ’ (torrefaction) प्रौद्योगिकी,जो हाल में खबरों में रही, का क्या काम है?
(a) पवन ऊर्जा उत्पादन
(b) समुद्री प्लास्टिक अपशिष्ट को अपघटित कर देना
(c) जानवरों में मानव अंग विकसित करना
(d) बायोमास को बायो कोयला में बदल देना

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः नासा के किस अंतरिक्षयान से चंद्रयान के दुर्घटनाग्रस्त लैंडर विक्रम की ली गई तस्वीर जारी की गई है?
(a) लूनर पार्थफाइंडर
(b) लाडी
(c) लूनर रिकॉनेसा ऑर्बिटर
(d) लूनर प्रॉसपेक्टर

प्रश्नः नासा के अनुसार भारत के किस वैज्ञानिक ने चंद्रयान के दुर्घटनाग्रस्त विक्रम लैंडर को चंद्रमा पर खोजने में मदद किया?
(a) शनमुग सुब्रमणयम
(b) सुदंरम बी. गणेशन
(c) सुंदरम रामास्वामी
(d) अप्पापिल्लई अमृतालिंगम
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में स्वीडिश सम्राट की भारत यात्रा के दौरान भारत एवं स्वीडेन के बीच किन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) ध्रुवीय अनुसंधान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा परमाणु ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सीफेयरर सर्टिफिकेट
(c) ध्रुवीय अनुसंधान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सीफेयरर सर्टिफिकेट
(d) पवन ऊर्जा, ध्रुवीय अनुसंधान तथा सीफेयरर सर्टिफिकेट

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 के प्रथम सप्ताह में भारत और किस देश के बीच ‘उच्च स्तरीय इनोवेशन पॉलिसी डायलॉग’ आयोजित हुयी?
(a) भारत-फ्रांस
(b) भारत-जापान
(c) भारत-स्वीडेन
(d) भारत-आस्ट्रेलिया
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘301 व्यापार’ जांच क्या है?
(a) विश्व व्यापार संगठन का एक व्यापार नियम
(b) एक अमेरिकी व्यापारिक कार्रवाई
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में व्यापारिक भेदभाव की समाप्ति हेतु उपाय
(d) वन्यजीवों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर रोक हेतु यूएन कार्रवाई –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने दिसंबर 2019 में ‘आधुनिक पर्वतीय शहर’ सामजियोन का अनावरण किया?
(a) जापान
(b) उत्तर कोरिया
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने एमसीसी क्रिस्टोफर मार्टिन-जनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) वेस्ट इंडीज
(d) भारत –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसने बैलॉन डी’ओर 2019 पुरस्कार जीता है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लियोनेल मेसी
(c) काइलियन मबाप्पे
(d) विर्जिल वान डिज्क –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने देश के कितने जैविक उद्यानों (जून) को विश्व स्तरीय बनाने के लिए राजेश गोपाल कमेटी का गठन किया है?
(a) पांच
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) बीस

प्रश्नः किस देश से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए ‘बोउगेनविले’ में जनमत सर्वेक्षण कराने की घोषणा की गई है?
(a) डेनमार्क
(b) सोमालीलैंड
(c) पापुआ न्यू गिनी
(d) सेशेल्स –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के विवादित कथित धर्म गुरु नित्यानंद ने किस नाम से एक स्वतंत्र देश बनाने की घोषणा की है?
(a) आर्यावर्त
(b) मायानगरी
(c) कैलासा
(d) वेदनगरी

प्रश्नः किस कंवेंशन के द्वारा ‘देश’ बनने के लिए सुपरिभाषित क्षेत्र, लोग, सरकार तथा अन्य देशों के साथ संबंध को आधार बना गया?
(a) 1933 का मैड्रिड अभिसमय
(b) 1933 का कैम्प डेविड अभिसमय
(c) 1933 का मॉण्टेविडियो अभिसमय
(d) 1933 का रियो डी जेनेरियो अभिसमय

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस देश में बर्फ के नीचे 18000 वर्ष पुराने कुत्ता का शव प्राप्त किया है जिसके अधिकांश अंग सही अवस्था में पाया गया?
(a) आइसलैंड
(b) डेनमार्क
(c) रूस
(d) स्वीडेन –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में लंदन आतंकवादी हमला के संदर्भ में चर्चा में रहा मोनोडोन मोनोसेरोस (नरव्हेल) क्या है?
(a) कुत्ता का एक नस्ल
(b) व्हेल की एक प्रजाति
(c) एक जहाज
(d) एक आतंकवादी संगठन

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 3, 2019

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘पॉवर ऑफ साइबेरिया’ क्या है?
(a) साइबेरिया में रूस का परमाणु संयंत्र
(b) साइबेरिया के संरक्षण पर वैश्विक मंच
(c) एक गैस पाइपलाइन
(d) साइबेरिया में जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने हेतु अनुसंधान स्टेशन

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा है कि वह प्रोन्नति में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी न्यायालय के पूर्व निर्णय की समीक्षा का मुद्दा सात सदस्यीय संविधान पीठ को सौप दे। सर्वोच्च न्यायलय ने किस वाद में प्रोन्नति में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर की अवधारणा आरंभ करने का आदेश दिया था?
(a) सरला मुदगल बनाम भारत संघ
(b) एम. नागराज बनाम भारत संघ
(c) श्रेया सिंघल बनाम भारत संघ
(d) टी.एस.आर सुब्रमणियम बनाम भारत संघ

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पॉवर सेक्टर रिफॉर्म (पीएसआर) कार्यक्रम के द्वारा रेलवे को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने किस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) इजरायल
उत्तरः c (कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने के अपने उत्तरदायित्वों और प्रतिबद्धता के तहत भारतीय रेल इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई कदम उठा रही है। ऊर्जा और निरंतरता पर सहयोग के लिए रेल मंत्रालय, भारत सरकार और ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग ( Department for International Development : DFID ) के बीच 2 दिसम्बर, 2019 को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। विद्युत क्षेत्र सुधार (पीएसआर) कार्यक्रम के माध्यम से डीएफआईडी के साथ समझौता ज्ञापन भारतीय रेल के लिए ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा आत्म निर्भरता के लिए सहयोग की परिकल्पना करता है।)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने नौसेना में पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया?
(a) नीलिमा कंठ
(b) ममता राठौड़
(c) शिवांगी
(d) अनुपमा सिंह

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस कब मनाया गया?
(a) 1 दिसंबर, 2019
(b) 2 दिसंबर, 2019
(c) 3 दिसंबर, 2019
(d) 4 दिसंबर, 2019

प्रश्नः एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा इट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(a) मुंबई सेंट्रल रेलवे
(b) आनंद विहार स्टेशन
(c) आगरा स्टेशन
(d) सिकंदराबाद स्टेशन

प्रश्नः पोषण अभियान का गीत (एंथेम), जिसे हाल में जारी किया गया, किसने लिखा है?
(a) जावेद अख्तर
(b) गुलजार
(c) प्रसून्न जोशी
(d) अमिताभ भट्टाचार्य
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पोषण अभियान में ‘पोषण’ (POSHAN) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पीएम ओवररीचिंग स्कीम फॉर हॉलिस्टिक न्यूरिशमेंट
(b) पूअर ओरिएंटेड स्कीम फॉर हेल्थ एंड न्यूरिशमेंट
(c) प्रोवाइडिंग ओवरऑल सिक्युरिटी एंड न्यूरिशमेंट
(d) पीएम ओवररीचिंग स्कीम फॉर हेल्दी नेशन

प्रश्नः नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) 2018-25 किस मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संसद् द्वारा पारित विधेयक के द्वारा दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का विलय कर दिया गया है। विलय के पश्चात इस संयुक्त केंद्र शासित प्रदेश किस उच्च न्यायालय के क्षेत्रधिकार में होगा?
(a) गुजरात उच्च न्यायालय
(b) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(c) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उर्सुला वान डेर लेन हाल में किस पद का कार्यभार संभाली हं?
(a) विश्व आर्थिक मंच की अध्यक्ष
(b) आईपीसीसी की अध्यक्ष
(c) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष
(d) यूएन वुमेन की अध्यक्ष

प्रश्नः एक पत्रकार की हत्या के पश्चात विरोध को देखते हुए किस देश के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की?
(a) मेक्सिको
(b) माल्टा
(c) आयरलैंड
(d) नीदरलैंड –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कार्ल 16वें गुस्ताफ, जो हाल में भारत आए थे, किस देश के सम्राट हैं?
(a) नीदरलैंड
(b) स्वीडेन
(c) आईसलैंड
(d) स्विटजरलैंड

प्रश्नः किस देश में दिसंबर 2019 में खसरा महामारी के प्रकोप के पश्चात ‘गवर्नमेंट शटडाउन’ की घोषणा की गई?
(a) नाइजीरिया
(b) डीपीआर कांगो
(c) समोआ
(d) नामीबिया –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘90ः90ः90’ लक्ष्य का संबंध किससे है?
(a) टीबी उन्मूलन
(b) खसरा उन्मूलन
(c) एचआईवी उपचार
(d) कुपोषण में कमी

प्रश्नः संविधान की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार के न्याय विभाग किसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक साल का अभियान का आरंभ किया है?
(a) मूल अधिकार
(b) नीति निदेशक तत्व
(c) मूल कर्तव्य
(d) संविधान की प्रस्तावना

नोटः अब प्रिंट फॉर्मेट में भी ये क्विज उपलब्ध हैं। परंतु प्रिंट कॉपी 15 दिनों के बजाय माह में एक बार आपको पोस्ट की जाएगी। प्रिंट कॉपी के लिए सब्सक्रिप्शन दर एक साल के लिए 1200 रुपये है। आप 1200 रुपये का भुगतान कर प्रतिमाह एक साल तक प्रश्नों की मासिक पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंट फॉर्मेट के लिए नीचे दिए गए तरीकों (पेटीएम, गूगल पे, फोन पे या डायरेक्ट बैंक में जमा) से भुगतान कर हमें ई-मेल करें।

प्रश्नः सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने विगत 10 वर्षों में वर्ष 2017-18 में सबसे कम ऑपरेटिंग रेशियो दर्ज किया। वर्ष 2017-18 में भारतीय रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो कितना था?
(a) 74.3 प्रतिशत
(b) 67.6 प्रतिशत
(c) 98.4 प्रतिशत
(d) 86.2 प्रतिशत

प्रश्नः केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने 3 दिसंबर, 2019 को किस स्थल की पवित्र मिट्टी से भरा कलश का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में अनावररण किया?
(a) हल्दीघाटी
(b) बिड़ला हाउस
(c) जालियांवाला बाग
(d) गंगोत्री

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 2, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित में से जानवर की तस्करी को रोकने के लिए देश भर में पहली बार ‘ऑपरेशन क्लीन आर्ट’ चलाया गया?
(a) मोर
(b) नेवला
(c) इंडियन पैंगोलीन
(d) संगाई हिरण
उत्तरः b
नेवला (मॉन्गूज) की अवैध तस्करी को रोकने के लिए पहली बार ऑपरेशन क्लीन आर्ट चलाया गया। इसके तहत उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट में छापा मारकर 26 लोगों को हिरासत में लिया गया। दरअसल नेवला के बाल का इस्तेमाल पेंट ब्रश बनाने में किया जाता है। इसलिए इसका बड़े पैमान पर शिकार किया जाता है।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में यूरोप के छह देश ‘इन्सटेक्स’ (INSTEX) में शामिल हुआ है। इन्सटेक्स क्या है?
(a) एक प्रणाली जिसमें शामिल देशों को ईरान के साथ व्यापार की अनुमति प्रदान की जाती है।
(b) भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच मुद्रा विनिमय कार्यक्रम
(c) भारत सहित यूरोपीय देशों का टैक्सटाइल्स व्यापार मंच
(d) अंतरराष्ट्रीय मुक्त व्यापार मंच जिस पर समझौता किया जा रहा है। –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने कम मीथेन उत्सर्जित करने वाले भेड़ों की ब्रीडिंग के द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु विश्व का प्रथम आनुवंशिक कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) नीदरलैंड
(b) फिनलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) आयरलैंड –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता का अनुच्छेद-6 (Article-6) का संबंध किससे है?
(a) अल्पविकसित देशों को उत्सर्जन कटौती से छूट
(b) मीथेन गैस उत्सर्जन पर कटौती
(c) एनडीसी का क्रियान्वयन
(d) सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय संग्रहालय’ (मैरीटाइम म्यूजियम) कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) चेन्नई
(b) धनुष्कोडी
(c) लोथल
(d) कोणार्क –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कुल 1,10,000 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(a) मोटेरा, अहमदाबाद
(b) वानखेडे, मुंबई
(c) गौतम बुद्ध नगर, उ-प्र-
(d) मोहाली, पंजाब
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस वजह से ईरान में नवंबर 2019 में हुये व्यापक हिंसक प्रदर्शन में 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) व्यक्तिगत आयकर में वृद्धि
(b) सरकार द्वारा तेल मूल्य में वृद्धि
(c) महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश देना
(d) सरकारी कंपनियों का निजीकरण
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कम दाम में गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘सुबिक्षा’ नामक रेस्त्रं चलाया जा रहा है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) ओडिशा
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः यूनाइटेड किंगडम ने किस देश की ‘प्वाइंट-आधारित वीजा’ प्रणाली लागू करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूएसए
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के स्कूलों में ‘शाला संगवारी’ पहल आरंभ किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत की किस शिपयार्ड कंपनी द्वारा भारत का पहला ‘मिसाइल ट्रैकिंग पोत’ का निर्माण किया जा रहा है?
(a) मझगांव डॉक लिमिटेड
(b) कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने नया फोन कनेक्शन के लिए ‘चेहरा का स्कैन’ अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) इंगलैंड
(d) फ्रांस
–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता 2019 जीता है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) छगन भुजबल
(b) एकनाथ शिंदे
(c) सुभाष देसाई
(d) नाना पटोले

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘स्वतंत्र निदेशक डेटाबैंक’ आरंभ किया गया है?
(a) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में केंद्र सरकार ने किस जगह नेशनल कंपनी लॉ एपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) की पीठ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) गुवाहाटी
(b) बंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) मुंबई –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर में 2 दिसंबर, 2019 को ग्लोबल माइग्रेशन फिल्म फेस्टिवल 2019 आयोजित हुआ?
(a) जकार्ता में
(b) ढ़ाका में
(c) गोवा में
(d) काठमांडू में –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने वाला पहला खाड़ी देश कौन सा है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ओमान
(c) कतर
(d) सऊदी अरब –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सघन टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 2 दिसंबर, 2019 को आरंभ हुआ। इसमें कितनी बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगायी जा रही है?
(a) छह
(b) सात
(c) आठ
(d) दस –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के किसामा में 1 दिसंबर, 2019 को हॉर्नबिल महोत्सव आरंभ हुआ?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 1, 2019

प्रश्नः फास्टैग, जो हाल में खबरों में रहा, के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह एक पोस्ट-पेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन समर्थित टैग है।
(b) यह इलेक्ट्रॉनिक टॉल कलेक्शन प्रोग्राम है जिसका क्रियान्वयन आईएचएमसीएल व नेशनल पेमेंट ऑफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ कुछ बैंकों द्वारा किया जा रहा है।
(c) इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम 2014 में अहमदाबाद-मुंबई स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क पर क्रियान्वित किया गया था।
(d) इससे सड़कों पर परिवहन में विलंब में तो कमी होगी ही, वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस बैक्टीरिया के एक रूप का अभियांत्रिकी किया है जो कार्बन डाई ऑक्साइड को खा सकता है?
(a) माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस
(b) ई-कोलाई
(c) क्लोस्ट्राडियम बोटुलिनम
(d) मेनिंजोकोक्कल मेनिनजाइटिस

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हज यात्रा की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः c ( भारत हज यात्रा की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने  जेद्दाह में भारत और सऊदी अरब के बीच अगले साल हज यात्रा के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के मौके पर यह बात कही। श्री नकवी ने कहा कि एक ऑनलाइन आवेदन, ई-वीज़ा, हज मोबाइल ऐप, ‘ई-मसीहा’ स्वास्थ्य सुविधा, “ई-सामान प्री-टैगिंग” के जरिए भारत में ही मक्का और मदीना में आवास और परिवहन के संबंध में सभी जानकारी 2020 में हज के लिए जा रहे 2 लाख हज यात्रियों को देने का इंतजाम किया गया है। )

प्रश्नः हाल में भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया ‘ई-मसीहा’ क्या है?
(a) ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुविधा केंद्र
(b) भारत के सभी मध्यकालीन विरासत स्थलों पर इलेक्ट्रॉनिक सुविधा केंद्र
(c) अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र के लिए विदेशों में शिक्षा प्राप्ति के लिए योजना
(d) मक्का हज यात्रा पर जाने वाले भारतीयों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिकित्सा सुविधा

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः इनर लाइन परमिट किन राज्यों में प्रवेश के लिए जरूरी है?
(a) मणिपुर, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम व नगालैंड
(c) सिक्किम, मिजोरम व नगालैंड
(d) मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हमाराम, नगोतेखेरह, त्वाल्होपुआन तथा पॉन्डुम किस राज्य के जीआई टैग प्राप्त उत्पाद हैं?
(a) ओडिशा
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बिना स्पष्ट बहुमत के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के पश्चात सरकारिया आयोग ने उसे कितने दिनों के भीतर बहुमत साबित करने की सिफारिश की थी?
(a) एक सप्ताह के भीतर
(b) 15 दिनों के भीतर
(c) 20 दिनों के भीतर
(d) 30 दिनों के भीतर

प्रश्नः किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दो प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा बहुमत का दावा करने पर एक साथ ही समन्वित फ्लोर टेस्ट का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था?
(a) एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ, 1994
(b) जगदम्बिका पाल बनाम भारत संघ व अन्य
(c) रामेश्वर प्रसाद बनाम भारत संघ, 2005
(d) के. एस. पुत्तुस्वामी बनाम भारत संघ

प्रश्नः डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 335 रन बनाए और 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वाधिक 400 रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(a) ब्रायन लारा
(b) डॉन ब्रैडमैन
(c) राहुल द्रविड़
(d) मैथ्यु हेडेन –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘खेलो इंडिया’ युवा खेल का तीसरा संस्करण जनवरी 2019 में कहां आयोजित होगा?
(a) इम्फाल में
(b) कोहिमा में
(c) गुवाहाटी में
(d) शिलॉन्ग में –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन दो देशों के बीच 1 दिसंबर, 2019 को मित्र शक्ति नामक युद्धाभ्यास आरंभ हुआ?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-नेपाल
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) भारत-थाईलैंड

प्रश्नः किस देश के गुआदालजारा में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में भारत ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ देश के रूप में शामिल हुआ?
(a) स्पेन
(b) मैक्सिको
(c) ब्राजील
(d) मेक्सिको

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार के 24वें लेखा महानियंत्रक का पदभार संभाला?
(a) सोमा राय बर्मन
(b) डॉ. एस.सी. मजुमदार
(c) डॉ. सुशील कुमार त्रिवेदी
(d) श्री विनोद वैश –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व एड्स दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) वन वर्ल्ड वन होप
(b) गेटिंग टू जीरो
(c) स्टॉप एड्स-कीप द प्रॉमिस
(d) कम्युनिटीज मेक द डिफरेंस –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एवं किस देश के बीच 30 नवंबर, 2019 को पहली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुयी?
(a) भारत-फ्रांस
(b) भारत-जर्मनी
(c) भारत-ब्राजील
(d) भारत-जापान

प्रश्नः हेज गेयनगोब किस देश के राष्ट्रपति पुनर्निर्वाचित हुए हैं?
(a) केन्या
(b) नामीबिया
(c) इथियोपिया
(d) इरिट्रिया –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति देसी बोउतेर्से को सैन्य अदालत ने 20 वर्षों की कैद की सजा सुनाई?
(a) रवांडा
(b) त्रिनिदाद-टोबैगो
(c) सूरीनाम
(d) सूडान
उत्तरः c

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-Current-Affairs-Objective-Hindi-1-15-Dec-2019-1-791x1024.jpg
CLICK HERE FOR 1-15 DECEMBER 2019 CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI ANS AND PDF

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

केवल 16-30 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

केवल 1-15 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Written by