करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 फ़रवरी, 2020

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

Last updated on 15 February 2020 (16 फरवरी से 29 फरवरी के प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें)

प्रश्नः ऋषि सुनक, जिन्हें यूनाइटेड किंगडम का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया, के बारे में कौन से कथन सत्य हैं?
1. उनका जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ था।
2. वे यूके के वित्त मंत्री नियुक्त होने से पहले ब्रिटिश सरकार में कोई भी पद धारण नहीं किया था।
3. वह इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद हैं।
4. वह रिचमांड से कंरजवेटिव पार्टी के सांसद हैं।
(a) केवल 3 व 4
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
GS TIMES जनवरी 2019 से February 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत को किस वजह से अमेरिका ने ‘विकासशील’ देशों की सूची से हटा दिया है?
(a) भारत की प्रतिव्यक्ति जीडीपी विकासशील देशों की सीमा से कहीं अधिक है।
(b) भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा काफी अधिक है।
(c) भारत जी-20 समूह का सदस्य है।
(d) भारत, रूस से रक्षा उपकरणों की खरीद जारी रखे हुआ है।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः राजेंद्र के. पचौरी, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वह जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी कार्यदल के अध्यक्ष रह चुके थे।
(b) वह ‘द इनर्जी रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ (टेरी) के संस्थापक थे।
(c) उन्होंने संगठन के अध्यक्ष के रूप में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त किया था।
(d) वह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने फरवरी 2020 में राज्य में स्थित सभी मदरसों तथा टोल (संस्कृत सीखाने वाले आश्रम) को बंद करने का आदेश दिया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा

केवल इस माह (1-29 FEBRUARY 2020 ) के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये।

केवल 1-15 FEBRUARY 2020 के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 28 रुपये।

प्रश्नः ‘ऊर्जा तटस्थ’ (इनर्जी न्यूट्रल) अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम रेलवे जोन कौन सा है?
(a) दक्षिण रेलवे
(b) दक्षिण मध्य रेलवे
(c) दक्षिण पूर्व रेलवे
(d) दक्षिण पश्चिम रेलवे

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः श्रीलंका तट पर संयुक्त हाइड्रोग्राफिक अध्ययन के लिए भारतीय नौसेना का कौन सा पोत तैनात किया गया था?
(a) आईएनएस सुकन्या
(b) आईएनएस सुमेधा
(c) आईएनएस सागरध्वनि
(d) आईएनएस जमुना

प्रश्नः फरवरी 2020 में नागपुर से संतरा की पहली खेप दुबई निर्यात किया गया। नागपुर में संतरा का कौन सा किस्म का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) मृग फसल
(b) नागपुर मंदारिन
(c) नवेल ऑरेंज
(d) टैंगेरिन

प्रश्नः हाल में राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली में ‘चा-चाय’ नामक कला रूप स्थापित किया गया। यह कला रूप किस देश में शाम पांच बजे की चाय पीने की परंपरा का द्योतक है?
(a) इंगलैंड
(b) स्पेन
(c) नीदरलैंड
(d) पुर्तगाल

प्रश्नः पुर्तगाल के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत एवं पुर्तगाल के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए?
(a) आठ
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे का तीसरा कॉर्पोरेट ट्रेन कौन सी है?
(a) काशी-महाकाल एक्सप्रेस
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अयोध्या-वैष्णोदेवी एक्सप्रेस
(d) नई दिल्ली-मुंबई तेजस एक्सप्रेस

प्रश्नः काशी-महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी। इनमें दो ज्योतिर्लिंग हैंः महाकालेश्वर (उज्जैन) व काशी विश्वनाथ। तीसरा ज्योतिर्लिंग कौन सा है?
(a) भीमशंकर
(b) त्रयंबकेश्वर
(c) ओंकारेश्वर
(d) घृष्णेश्वर

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-791x1024.jpg
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

Last updated on 14 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘सरोजिनी महिषी रिपोर्ट’ का संबंध किससे है?
(a) कर्नाटक-महाराष्ट्र बेलगाम विवाद
(b) मराठी को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना
(c) कर्नाटक में कुछ रोजगार केवल कन्नड़ लोगों के लिए आरक्षित करना
(d) समाज में व्याप्त कुप्रथाओं पर रोक लगाना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चिकित्सा उपकरण नियम 2017, में फरवरी 2020 में सरकार ने क्या संशोधन अधिसूचित किया है?
(a) सभी चिकित्सा उपकरणों पर से आयात शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
(b) सभी चिकित्सा उपकरणों को ‘दवाई’ की श्रेणी में लाया गया है।
(c) चीन से आयात होने वाले सभी चिकित्सा उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
(d) चिकित्सकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले या अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाले चिकित्सा उपकरणों में से 50 फीसद भारत में निर्मित होने चाहिए।

प्रश्नः ‘चलती-फिरती मधुवाटिका’ (एपियरी ऑन व्हील्स) के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसे केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने 13 फरवरी, 2020 को देहरादून में हरी झंडी दिखाई।
(b) इसे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने डिजाइन किया है।
(c) यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बिना किसी कठिनाई के मधुमक्खी पालने वाले 20 बॉक्सों को ले जा सकती है।
(d) इस चलती-फिरती मधुवाटिका को एक सौर पैनल से भी जोड़ा गया है।
उत्तरः a ( केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दिल्‍ली में 13 फ़रवरी 2020 को चलती-फिरती मधुवाटिका (Apiary on Wheels) को रवाना किया। मधुमक्खियों को आसानी से पालने और उनके बक्‍सों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए खादी ग्रामोद्योग (केवीआईसी) की यह अनोखी संकल्‍पना है। चलती-फिरती मधुवाटिका एक प्‍लेटफॉर्म है जो बिना किसी कठिनाई के मधुमक्‍खी पालने वाले 20 बक्‍सों को ले जा सकती है। चलती-फिरती मधुवाटिका के दोनों तरफ लगे दो विशाल पहिये और अलग दरवाजों के साथ 4 अलग कक्ष, जिनमें मधुमक्‍खी पालन के 5 बक्‍से हैं जिनमें से प्रत्‍येक जीवित मधुमक्खियों की कालोनियों के साथ छेड़छाड़ किए बिना प्‍लेटफॉर्म को यथावत रखने में मदद करता है। चलती-फिरती मधुवाटिका को एक सौर पैनल प्रणाली से भी जोड़ा गया है जो 35 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक तापमान पहुंचने पर कक्ष के भीतर एक पंखे को स्‍वत: चालू कर देता है। इतना ही नहीं, चलती-फिरती मधुवाटिका में चीनी की ड्रिप भी है जो गर्मियों के मौसम में मधुमक्खियों तक भोजन पहुंचाने में मदद करती है। )

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति ने 13 फरवरी, 2020 को भारतीय नौसेना किस प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंट कलर) प्रदान किया?
(a) आईएनएस चिल्का
(b) आईएनएस द्रोणाचार्य
(c) आईएनएस शिवाजी
(d) आईएनएस सातवाहन

केवल 1-15 फ़रवरी 2020 क्विज के उत्तर एवं व्याख्या की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें। केवल 28 रुपए में

प्रश्नः प्रवासी भारतीय केंद्र नई दिल्ली का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?
(a) अरुण जेटली भवन
(b) सरदार पटेल भवन
(c) सुषमा स्वराज भवन
(d) अटल बिहारी भवन

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 13 फरवरी, 2020 को ‘अंगनफोऊ हुन्बा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम

प्रश्नः किस देश के 112 वर्षीय चितेत्सु वातानाबे को विश्व का सबसे वृद्ध व्यक्ति घोषित किया गया है?
(a) इटली
(b) चिली
(c) जापान
(d) वियतनाम
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः भारत में पहली बार किस मामले की न्यायालय में सुनवायी का सीधा प्रसारण करने का आदेश दिया गया?
(a) दिल्ली में सीएए मामले की सुनवायी
(b) हैदराबाद में बलात्कार के आरोपितों की कार्रवाई
(c) कोलकाता में एक पारसी मामले की सुनवायी
(d) सबरीमाल मंदिर की सुनवायी

प्रश्नः हाल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दिल्ली के शीशमहल का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। किस मुगल शासक की पहली ताजपोशी शीशमहल में हुयी थी?
(a) शाहजहां
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे डेन डैविड पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) वंदना शिवा
(b) श्री श्री रविशंकर
(c) रामचंद्र गुहा
(d) गीता सेन

प्रश्नः आमेजन पर किस राज्य के प्राकृतिक वन उत्पादों एवं इको फ्रेंडली उत्पादों को ‘गधिका उत्पाद’ के रूप में बेचा जा रहा है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल

प्रश्नः किस देश में ‘यरावायरस’ की खोज की गई है जो अमीबा को प्रभावित करता है और जिसके जीन के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) चीन

प्रश्नः एयर इंडिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव कुमार
(b) प्रदीप शर्मा
(c) राजीव बसंल
(d) नरेश खेतान

प्रश्नः वेेंडेल रॉड्रिग्स, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) उपन्यासकार
(b) फैशन डिजाइनर
(c) पॉप गायक
(d) फुटबॉल खिलाड़ी

प्रश्नः कुन्बी साड़ी के लिए भारत का कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) गोवा
(d) गुजरात

प्रश्नः किस राज्य ने बोतलबंद पेयजल (बोटल्ड ड्रिंकिंग वाटर) का अधिकतम बिक्री मूल्य 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) केरल

प्रश्नः फरवरी 2020 में भारत की यात्रा पर आए मार्सल हेबेलो डिसूजा किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) नीदरलैंड
(b) स्पेन
(c) पुर्तगाल
(d) अर्जेंटीना

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2020 में वार्ता हेतु यूनाइटेड किंगडम ने किसे मंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) प्रीति पटेल
(b) ऋषि सुनाक
(c) आलोक शर्मा
(d) शैलेष वरा

प्रश्नः ‘अर्थ गंगा’ परियोजना का क्या उद्देश्य है?
(a) देश के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना
(b) प्राचीन नदियों का कायाकल्प
(c) गंगा नदी से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना
(d) गंगा नदी के जल का नहरों के माध्यम से सिंचाई के रूप में उपयोग

प्रश्नः फरवरी 2020 में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन कार्य का प्रावधान किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या 1-15 फरवरी 2020 की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 फरवरी, 2020
(b) 11 फरवरी, 2020
(c) 13 फरवरी, 2020
(d) 14 फरवरी, 2020

Last updated on 13 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट जिसका स्वर्ण जयंती समारोह फरवरी, 2020 में मनाया गया, के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
(b) इसकी स्थापना 1969 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया गया था।
(c) यह स्वायतशासी एकेडमिक संस्थान है जिसे एक बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है।
(d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर इसके शासी बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस देश के साथ सितंबर 2019 में हुआ सतत मत्स्यन विकास समझौता (एमओयू) को 12 फरवरी, 2020 को मंजूरी प्रदान किया?
(a) स्वीडेन के साथ
(b) फिनलैंड के साथ
(c) नॉर्वे के साथ
(d) आईसलैंड के साथ

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया है?
(a) सर्व शिक्षा अभियान
(b) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(c) आयुष्मान भारत योजना
(d) आम आदमी बीमा योजना

प्रश्नः फरवरी 2020 में बाढ़ बचाव पर बिमस्टेक देशों का आपदा प्रबंधन अभ्यास 2020 किस राज्य के रामचंदी समुद्र तट पर आयोजित हुआ?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कोविड-19’ क्या है?
(a) हाल में खोजा गया क्षुद्रग्रह
(b) अंटार्कटिका में एक ग्लैसियर का नाम
(c) नासा का एक अंतरिक्ष मिशन
(d) एक नया कोरोनावायरस

प्रश्नः केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने किस देश के मौसम कार्यालय के आधार पर भारत में ‘दशकीय पूर्वानुमान प्रणाली’ लागू करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में जलवायु सेवा पर छठे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा में
(b) विशाखापट्टनम में
(c) पुणे में
(d) नई दिल्ली में

प्रश्नः राजकोषीय जवाबदेही व वित्तीय प्रबंधन (एफआरबीएम) एक्ट 2003 के ‘एस्केप क्लॉज’ के तहत राजकोषीय घाटा के लक्ष्य में एक वर्ष में कितने प्रतिशत की अधिकतम बढ़ोतरी की जा सकती है?
(a) 0.3 प्रतिशत
(b) 0.5 प्रतिशत
(c) 0.7 प्रतिशत
(d) 1.0 प्रतिशत

प्रश्नः भारत की किस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने वर्ष 2019 का एफआईएच महिला राइजिंग स्टार घोषित किया है?
(a) लिलिमा मिंज
(b) नमिता टोप्पो
(c) लालरेमसियामी
(d) वंदना कटरिया

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस देश में ट्रिनोसोरस नामक डायनासोर की नई प्रजाति ‘थानाटोथेरिसस्टेस’ की खोज की है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) कनाडा
(d) इंडोनेशिया

Last updated on 12 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?
(a) सरदार पटेल राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(b) सुषमा स्वराज राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(c) अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने भारत को ‘इंटिग्रेटेड एयर डिफेंस वीपंस सिस्टम’ ( IADWS) बेचने के घोषणा की है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) इजरायल
(d) फ्रांस

प्रश्नः ‘सोलर ऑर्बिटर’ नामक प्रोब, जिसे फरवरी 2020 में प्रक्षेपित किया गया, किन दो देशों अंतरिक्ष एजेंसियों की संयुक्त परियोजना है?
(a) नासा एवं जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(b) नासा एवं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एवं जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(d) इजरायली अंतरिक्ष एजेंसी एवं नासा

प्रश्नः किस वाणिज्यिक सब-सोनिक हवाई जहाज ने न्यूयार्क से लंदन के बीच की दूरी महज 4 घंटे व 56 मिनट में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया?
(a) ए330एनईओ
(b) ए310 (एयरबस 310)
(c) बोईंग 727
(d) बोईंग 747

प्रश्नः प्रवासी वन्यजीवों के संरक्षण पर अभिसमय (सीएमएस) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत वर्ष 1983 से इसका हस्ताक्षरी है।
2. इसका 13वां सम्मेलन (कोप) की आयोजन स्थली गांधीनगर है।
3. भारत में आयोजित सीएमएस कोप-13 का शुभंकर ‘गिबी’ है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः प्रवासी वन्यजीवों के संरक्षण पर अभिसमय (सीएमएस) पर 13वां सम्मेलन (कोप-13) का लोगो ‘कोलम’ से प्रेरित है। ‘कोलम’ क्या है?
(a) कछुआ की एक प्रजाति
(b) पक्षी की एक प्रजाति
(c) डुगौंग की एक प्रजाति
(d) एक कला रूप

प्रश्नः ‘विज्ञान में महिलाओं व लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 8 फरवरी, 2020
(b) 9 फरवरी, 2020
(c) 10 फरवरी, 2020
(d) 11 फरवरी, 2020

प्रश्नः किस दिन ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ मनाया गया?
(a) 8 फरवरी, 2020
(b) 9 फरवरी, 2020
(c) 10 फरवरी, 2020
(d) 11 फरवरी, 2020

प्रश्नः किस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को एलेन बॉर्डर पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) पैट कमिंस
(c) डेविड वार्नर
(d) आरोन फिंच

Last updated on 11 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एकोनगुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की कौन बन गई है?
(a) अंकिता नागेश्वरन
(b) सुमेधा जायसवाल
(c) काम्या कार्तिकेयन
(d) सुरम्या नागपाल

प्रश्नः ‘अमेरिकन फैक्टरी’, जिसे सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी का ऑस्कर 2020 पुरस्कार प्रदान किया गया, के निर्माता कौन हैं?
(a) बिल क्लिंटन व हिलेरी क्लिंटन
(b) हिलेरी क्लिंटन व मिशेल ओबामा
(c) बराक ओबामा व मिशेल ओबामा
(d) बिल क्लिंटन व बराक ओबामा

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व दाल दिवस कब मनाया गया?
(a) 7 फरवरी, 2020
(b) 8 फरवरी, 2020
(c) 9 फरवरी, 2020
(d) 10 फरवरी, 2020

प्रश्नः ‘अजेय वैरियर 2020’ किन दो देशों के बीच के संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) भारत एवं मंगोलिया
(c) भारत एवं यूके
(d) भारत एवं थाईलैंड

प्रश्नः ऑस्कर 2020 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) 1917
(b) जोकर
(c) पैरासाइट
(d) वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवूड

प्रश्नः ऑस्कर 2020 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) पैरासाइट
(b) 1917
(c) जोकर
(d) ज्यूडी

प्रश्नः वॉलीवूड व हॉलीवूड द्वारा संयुक्त रूप से डॉ- एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर बनायी जा रही फिल्म में डॉ. अब्दुल कलाम की भूमिका कौन निभा रहा है?
(a) डेंजिल वाशिंगटन
(b) विल स्मिथ
(c) मुहम्मद अली
(d) सैम्युल जैक्सन

प्रश्नः फरवरी 2020 में आरंभ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान किसके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय

प्रश्नः राष्ट्रीय कृमिरोधी दिवस (नेशनल डीवर्मिंग डे) कब आयोजित हुआ?
(a) 7 फरवरी, 2020 को
(b) 8 फरवरी, 2020 को
(c) 9 फरवरी, 2020 को
(d) 10 फरवरी, 2020 को

प्रश्नः राष्ट्रीय कृमिरोधी दिवस (नेशनल डीवर्मिंग डे) में किस दवा की खुराक दी जाती है?
(a) सोडाबिकार्ब
(b) आइसोप्रेनालीन
(c) हेपारिन
(d) अल्बेंडाजॉल

प्रश्नः अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) बांग्लादेश ने भारत को पराजित कर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता।
(b) यह विश्व कप आस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ।
(c) फाइनल मैच में मैन ऑफ मैच खिताब अकबर अली को दिया गया।
(d) यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।

प्रश्नः किस देश में फरवरी 2020 में होमोफोबिया पर जनमत सर्वेक्षण कराया गया?
(a) स्वीडेन
(b) स्विटजरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) आयरलैंड

प्रश्नः यूरोप में फरवरी 2020 में आए तूफान को ब्रिटेन व जर्मनी में क्रमशः क्या नाम दिये गये थे?
(a) ब्रिटेन में कियारा व जर्मनी में सैबाइन
(b) जर्मनी में सैबाइन व ब्रिटेन में कियारा
(c) ब्रिटेन व जर्मनी, दोनों देशों में कियारा नाम
(d) ब्रिटेन व जर्मनी, दोनों देशों में सैबाइन नाम
जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या 1-15 फरवरी 2020 की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंटार्कटिका में किस ग्लैसियर के नीचे हाल में गर्म पानी प्राप्त हुआ है जिससे जलवायु परिवर्तन की चिंता बढ़ गई है?
(a) डैविड ग्लैसियर
(b) कॉलिंस ग्लैसियर
(c) बियर्डमोर ग्लैसियर
(d) थवैट्स ग्लैसियर

प्रश्नः किस राज्य में कावेरी डेल्टा क्षेत्र को संरक्षित विशेष कृषि जोन घोषित करने का निर्णय लिया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रश्नः फरवरी 2020 में कहां राष्ट्रीय जल सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) जयपुर में
(b) भोपाल में
(c) अहमदाबाद में
(d) पुणे में

Last updated on 10 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः निम्नलिखित में से प्रथम पूर्ण दृष्टिहीन व्यक्ति कौन है जिसने आइरनमैन ट्रायथलॉन को पार कर इतिहास रच दिया?
(a) आनंद नरसिम्हन
(b) निकेत दलाल
(c) अभिनव प्रकाश
(d) रमेश गुर्जर
उत्तरः b
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के 38 वर्षीय निकेल दलाल ने 8 फरवरी, 2020 को दुबई में आईरनमैन ट्रायथलॉन को पार कर इतिहास रच दिया। इसे पार करने वाले वे प्रथम पूर्ण दृष्टिहीन व्यक्ति हैं। एडवेंचरर्स बियोंड बैरियर्स फाउंडेशन (एबीबीएफ) से जुड़े दलाल ने आयरनमैन 70-3 को पार किया जिसमें 1-9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर की साइकिल व 21-1 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं। वर्ष 2005 के पश्चात आइरनमैन को पार करने वाले वे प्रथम व्यक्ति भी हैं।

प्रश्नः किस राज्य में ‘दिशा पुलिस स्टेशन’ स्थापित किए गए हैं?
(a) तेलंगाना
(b) छत्तीसगढ़
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किस फसल की आर्सेनिक प्रतिरोधी प्रजाति ‘मुक्तोश्री’ विकसित किया है?
(a) गेहूं
(b) मक्का
(c) आलू
(d) चावल

प्रश्नः किस वजह से दिल्ली में पानी साफ करने वाला उपकरण ‘रिवर्स ऑस्मोसिस’ (आरओ) का विरोध किया जा रहा है?
(a) निजी कंपनियां मनमाना लागत वसूल कर रही है।
(b) भारत में इनका निर्माण नहीं होता बल्कि ये चीन से आयातीत हो रहे हैं।
(c) इसमें अत्यधिक पानी बर्बाद हो जाता है।
(d) इससे पानी पूर्णतः साफ नहीं पाता।

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) चमगादड़ निपाह वायरस का नेचुरल होस्ट है।
(b) चमगादड़ इबोला वायरस का नेचुरल होस्ट है।
(c) चमगादड़ कोरोनावायरस का नेचुरल होस्ट है।
(d) चमगादड़ फाइलेरिया का नुचरल होस्ट है।

प्रश्नः किस वजह से चमगादड़ कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस का प्राकृतिक मेजबान या नेचुरल होस्ट है?
(a) चमगादड़ खून चूसने के कारण प्रतिरोधकता विकसित कर लेता है।
(b) चमगादड़ में बहुत सारे वायरस पहले से मौजूद होते हैं जो बीमारियों वाले वायरस को विकसित नहीं होने देता।
(c) चमगादड़, वायरस जनित अत्यधिक प्रज्जवलन से बच जाता है।
(d) चमगादड़ में एक प्रकार का विष होता है जो इसे वायरस के हमलों से बचाता है।

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/टेस्ट सीरिज के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे आईसीसी महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई है?
(a) इंगलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः पद्म श्री से सम्मानित उपन्यासकार गिरिराज किशोर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस लोकप्रिय उपन्यास के लेखक हैं?
(a) दिव्या
(b) अंधेरे बंद कमरे
(c) मैला आंचल
(d) पहला गिरमिटिया

प्रश्नः पी. परमश्वेरन, जिनका हाल में निधन हो गया, किस संस्थान के संस्थापक थे?
(a) हिंदुस्तान विचार केंद्रम
(b) भारत विचार केंद्रम
(c) आर्यावर्त विचार केंद्रम
(d) भारत निर्माण केंद्रम

प्रश्नः किस राज्य के बरमूरा इको पार्क को हॉर्नबिल के नए संरक्षण केंद्र रूप में तैयार करने की घोषणा की गई है?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) असम

प्रश्नः नगालैंड के पश्चात वह दूसरा राज्य कौन सा है जहां हॉर्नबिल उत्सव मनाया गया?
(a) मणिपुर
(b) ओडिशा
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः 64वें बोक्सकाई स्मारक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) चार पदक
(b) पांच पदक
(c) सात पदक
(d) दस पदक

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 10वीं हॉकी सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता?
(a) केरल
(b) भारतीय खेल प्राधिकरण
(c) हरियाणा
(d) झारखंड

प्रश्नः जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का डॉ. बी.सी. राय ट्रॉफी किस राज्य ने जीता है?
(a) पंजाब
(b) मिजोरम
(c) केरल
(d) गोवा

Last updated on 9 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः भारतीय वन्यजीव संस्थान व सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज के हाल के एक अध्ययन के अनुसार भारत में तेंदुआ की चार विशिष्ट उप-आबादी है। इन चार विशिष्ट उप-आबादी में क्या शामिल नहीं है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) दक्कन पठार
(c) सुंदरबन डेल्टा
(d) तराई क्षेत्र

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः उड़ान योजना के तहत किस राज्य में 8 फरवरी, 2020 को सहस्रधारा हेलीपैड से गोचर और चिन्यालीसौड़ तक पहली बार हेलीकॉप्टर सेवाओं का प्रचालन किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड

प्रश्नः किस राज्य के मेदाराम में फरवरी 2020 में ‘‘सम्माक्का-सरलामा जतरा’’ त्योहार मनाया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

प्रश्नः भारतीय सेना को फरवरी 2020 में रक्षा प्रदर्शनी के दौराना ‘शारंग’ सौपा गया। शारंग क्या है?
(a) बुलेटप्रुफ जैकेट
(b) रात्रि में भी काम करने वाला कैमरा
(c) आर्टिलरी तोप
(d) मिसाइल लॉन्चर

प्रश्नः किस राज्य के वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2020-21 के राज्य बजट कवर पर महात्मा गांधी की हत्या वाली पेंटिंग दर्शाने के कारण विवादों में रहे?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः किस देश ने हाथियों को मारने के लिए निलामी की घोषणा की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) नाइजीरिया
(d) बोत्सवाना

प्रश्नः हाल में किस मंत्रालय ने फरवरी 2020 में ‘ईज ऑफ लिविंग सूचकांक’ जारी किया?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
(c) केंद्रीय श्रम एवं नियोजन मंत्रालय
(d) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

Last updated on 8 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः एकल अंतरिक्ष यान में कितने दिन का रिकॉर्ड बनाकर अमेरिकी अंतरिक्षयात्री क्रिस्टिना कोच पृथ्वी पर वापस लौटी हैं?
(a) 288 दिन
(b) 318 दिन
(c) 328 दिन
(d) 340 दिन

प्रश्नः अंतरिक्ष में व्यतीत करने के समय के मामले में बने रिकॉर्ड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) एकल अंतरिक्ष उड़ान में सर्वाधिक समय तक किसी महिला द्वारा अंतरिक्ष में व्यतीत करने का रिकॉर्ड क्रिस्टिना कोच के नाम है।
(b) एकल अंतरिक्ष उड़ान में किसी भी लिंग के व्यक्ति के द्वारा अंतरिक्ष में सर्वाधिक समय व्यतीत करने का रिकॉर्ड स्कॉट केली के नाम है।
(c) सभी अंतरिक्ष उड़ानों को मिलाकर अंतरिक्ष में सर्वाधिक समय व्यतीत करने का नासा का रिकॉर्ड पेगी व्हीटसन के नाम है।
(d) अंतरिक्ष में केवल महिलाओं की टीम द्वारा प्रथम स्पेशवाक का रिकॉर्ड क्रिस्टिना कोच व जेसिका मीर के नाम है।

प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक भारत में औसतन कितने व्यक्तियों पर एक चिकित्सक है?
(a) 1000
(b) 1324
(c) 1404
(d) 1707

प्रश्नः केरल के सबरीमाल मंदिर में भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों की सूची तैयार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किसे नियुक्त किया?
(a) न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर
(b) न्यायमूर्ति के. जोसेफ
(c) न्यायमूर्ति सी.एन.रामचंद्रन नायर
(d) न्यायमूर्ति ई. पद्मनाभन
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः अमेरिकी सेना ने फरवरी 2020 में कासिम अल रिमी को मार गिराया। कासिम अल रिमी कौन था?
(a) सोमालिया में अल शबाब का संस्थापक
(b) अरब प्रायद्वीप में आईएस का संस्थापक
(c) अरब प्रायद्वीप में अल कायदा का संस्थापक
(d) अफगानिस्तान में तालिबान का प्रमुख नेता

प्रश्नः फीमेल जेनिटल म्युटिलेशन (एफजीएम) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अंतरराष्ट्रीय दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) 4 फरवरी, 2020
(b) 5 फरवरी, 2020
(c) 6 फरवरी, 2020
(d) 7 फरवरी, 2020

प्रश्नः भारत में किस समुदाय के लोगों में फीमेल जेनिटल म्युटिलेशन (एफजीएम) की कुप्रथा विद्यमान है?
(a) बहाई समुदाय
(b) यहूदी समुदाय
(c) बोहरा समुदाय
(d) सिदि गोमा समुदाय

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 फरवरी, 2020 को घोषित मौद्रिक नीति घोषणा में क्या शामिल नहीं है?
(a) रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया।
(b) ओवरनाइट रेपो दर को समाप्त कर दिया गया है।
(c) भारतीय रिजर्व बैंक ने एक वर्ष का टर्म रेपो आरंभ किया है।
(d) भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच वर्षों का टर्म रेपो आरंभ किया है जिसकी अधिकतम राशि एक लाख करोड़ रुपये होगी।

प्रश्नः चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने नोवेल कोरोनावायरस के इलाज के लिए ‘रेमडेसिविर’ नामक दवा के उपयोग के लिए पेटेंट हेतु आवेदन किया है। इस दवा का विकास किस कंपनी ने किया है?
(a) रोचे
(b) फाइजर
(c) सैनोफी
(d) गिलियाड

प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक 31 दिसंबर, 2019 तक भारत के कितने राज्यों में वहां की आबादी से अधिक आधार कार्ड धारक हैं?
(a) पांच राज्यों में
(b) सात राज्यों में
(c) दस राज्यों में
(d) बारह राज्यों में

प्रश्नः भारत सरकार ने ‘स्पाइस प्लस’ आवेदन किस उद्देश्य से आरंभ किया है?
(a) स्वास्थ्य बीमा कराने हेतु
(b) अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए
(c) विभिन्न योजनाओं के महिला लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु
(d) कंपनियों के निगमीकरण हेतु

प्रश्नः कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) कहां स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) यूनाइटेड किंगडम में
(c) न्यूजीलैंड में
(d) भारत में

प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों ने ‘डोम सुफिद’ की जीनोम अनुक्रमण किया है। यह किसकी किस फसल की किस्म है?
(a) गेहूं
(b) बासमती चावल
(c) मक्का
(d) टमाटर

प्रश्नः हाल के शोध के अनुसार बासमती चावल मुख्यतः किन दो चावल समूहाें का हाइब्रिड किस्म है?
(a) मिनिकेत समूह व हंसराज
(b) जापोनिका व ऑस
(c) परमल व जापोनिका
(d) ऑस व मिनिकेत

प्रश्नः चीन में कोरोनावायरस के बारे में पहली बार सूचना देने वाले उस चिकित्सक का नाम क्या है जिसकी मौत हो गई?
(a) ली वेनलियांग
(b) लियु वेईवई
(c) यांग लिउ
(d) वांग वेई

प्रश्नः किस राज्य में पहली बार गांवों का मानचित्रण ड्रोन के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा

Last updated on 7 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति अमिताव रॉय समिति ने किस विषय अपनी सिफारिशें हाल में सौपी है?
(a) लोक अदालतों की स्थिति
(b) कैदियों की दशा
(c) अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित वाद
(d) नीचली अदालतों में भ्रष्टाचार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कुष्ठ रोग के उन्मूलन में प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) डॉ.एन.एस.धर्मशक्तु
(b) डॉ. जी.पी. तलवार
(c) डॉ. रेणुका रामकृष्णन
(d) डॉ. ए.जे. सल्वापंडियन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स के ‘अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2020’ में भारत किस स्थान पर है?
(a) 38वें
(b) 40वें
(c) 53वें
(d) 67वें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 5 फरवरी, 2020 को देश की पांच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया। इससे इन संस्थानों को क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) इन संस्थानों में प्रवेश अब केवल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से ही मिल पाएगा।
(b) अब ये संस्थान केंद्र सरकार के प्रत्यक्ष नियंत्रण में आ गए हैं।
(c) अब ये संस्थान बीटेक, एम.टेक या पीएचडी डिग्री जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
(d) अब इन संस्थानों को विदेशी छात्र को प्रवेश देने का मौका मिल सकेगा।

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा एक स्कॉर्पीन सबमरीन नहीं है?
(a) आईएनएस कलवारी
(b) आईएनएस खंडेरी
(c) आईएनएस करंज
(d) आईएनएस अरिहंत

प्रश्नः किस मंदिर का ‘कुंभाभिषेकम’ फरवरी 2020 में किया गया?
(a) मीनाक्षी मंदिर
(b) बृहदेश्वर मंदिर
(c) श्री वेंकटेश्वरा मंदिर
(d) रामनाथस्वामी मंदिर

प्रश्नः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 15 सदस्यीय ट्रस्ट में कौन सदस्य के रूप में शामिल नहीं है?
(a) के.ए. परासरन
(b) स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
(c) कामेश्वर चौपाल
(d) बाबा रामदेव

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कितने मामलों में महाभियोग चलाया गया था?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

प्रश्नः किर्क डगलस, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखक
(b) क्लोन वैज्ञानिक
(c) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(d) हॉलीवूड अभिनेता

प्रश्नः केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक सौर ऊर्जा कितनी संस्थापित क्षमता का लक्ष्य रखा है?
(a) 60 गीगावाट
(b) 80 गीगावाट
(c) 100 गीगावाट
(d) 150 गीगावाट

प्रश्नः केंद्र सरकार के नवीनतम सर्वे के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत में बेरोजगारी दर कितनी थी?
(a) 4.1 प्रतिशत
(b) 5.1 प्रतिशत
(c) 6.1 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत

प्रश्नः सर्विस लिफ्टर साम्बो लापुंग ने भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में 188 किलोग्राम का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वे किस राज्य के रहने वाले हैं?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/टेस्ट सीरिज के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार के अनुसार स्फूर्ति स्कीम वर्ष 2018-20 के दौरान 100 के लक्ष्य के बजाय 154 क्लस्टर स्थापित किये गए। स्फूर्ति योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना
(b) ग्रामीण क्षेत्र में व्यापारिक मंडियों का कायाकल्प
(c) परंपरागत उद्योगों का पुनः सृजन
(d) महिलाओं के लिए तकनीकी कौशल विकास केंद्र स्थापित करना

Last updated on 6 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस राज्य में वधावन नामक एक नया बड़ा बंदरगाह निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दी है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘लैंड लॉर्ड मॉडल’ पर वधावन नामक बड़ा बंदरगाह के निर्माण को मंजूरी दी है। ‘लैंड लॉर्ड मॉडल’ क्या होता है?
(a) इसमें बंदरगाह का स्वामित्व व संचालन पोर्ट ट्रस्ट के पास होता है।
(b) इसमें पोर्ट ट्रस्ट विनियामक व भूस्वामित्व की भूमिका में होता है जबकि पोर्ट संचालन निजी हाथों में होता है।
(c) इसमें बंदरगाह संचालन पोर्ट ट्रस्ट के हाथ में होता है जबकि भूस्वामित्व निजी सेक्टर के हाथ में होता है।
(d) इस मॉडल में पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह का संचालन करता है जबकि सरकार विनियामक की भूमिका में होती है।

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 11वीं रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफएक्सपो 2020’ का उद्घाटन किया?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 15 सदस्यीय किस ट्रस्ट का गठन किया है?
(a) अयोध्या राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट
(b) श्री राम मंदिर भारत ट्रस्ट संस्था
(c) श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र
(d) श्री राम जन्म भूमि अयोध्या मंदिर ट्रस्ट

प्रश्नः भारत में किस संकटापन्न प्रजाति के संरक्षण के लिए भारतीय वैज्ञानिक ‘हाइड्रोथर्मल लिक्वेफैक्शन’ तकनीक अपना रहे हैं?
(a) एशियाई चीता
(b) एशियाई शेर
(c) द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(d) संगाई हिरण

प्रश्नः ‘हाइड्रोथर्मल लिक्वेफैक्शन’ तकनीक क्या होती है?
(a) इसमें लवणयुक्त जल को पीने योग्य बनाया जाता है।
(b) इसमें पानी में से प्रदूषित हिस्सों को हटा दिया जाता है।
(c) भूतापीय ऊर्जा के तहत पानी को ऊर्जा में बदला जाता है।
(d) इसमें बायोमास को जैव तेल या बायो-चार में बदला जाता है।

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय समुद्री खाद्य (सीफूड) शो फरवरी 2020 में कहां आयोजित हुआ?
(a) विशाखापट्टनम में
(b) कोच्चि में
(c) चेन्नई में
(d) अहमदाबाद में

प्रश्नः विश्व स्टील एसोसिएशन के अनुसार क्रुड स्टील उत्पादन में विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

प्रश्नः किस देश में सर्वाधिक समय तक राष्ट्रपति रहे डैनियल अराप मोई का फरवरी 2020 में निधन हो गया?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) इथियोपिया
(d) सूडान

प्रश्नः टाइलर पुरस्कार 2020 किस क्षेत्र में प्रदान किया गया?
(a) वास्तुकला में
(b) साहित्य में
(c) इनोवेशन में
(d) पर्यावरण क्षेत्र में

प्रश्नः लोगों के घर तक राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड पहुंचाने के लिए किस राज्य में फरवरी 2020 में ‘जनसेवक’ कार्यक्रम आरंभ किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

प्रश्नः किस देश की संसद् ने फरवरी 2020 में भारतीय पर्यटकों से ‘सतत विकास’ के लिए 1200 रुपये दैनिक वसूलने हेतु एक प्रस्ताव पारित किया?
(a) यूएसए
(b) भूटान
(c) मालदीव
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस राज्य के आदिवासियों ने सूरजकुंड शिल्प मेला में ‘सिदी गोमा’ नामक लोक नृत्य प्रस्तुत किया?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) नगालैंड
(d) गुजरात

प्रश्नः चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने चीन व पाकिस्तान सीमा पर निगरानी के लिए ‘थियेटर कमांड’ गठित करने की घोषणा की है। ‘थियेटर कमांड’ क्या होता है?
(a) चौबीसों घंटे ड्रोन व रडार से सीमा की निगरानी
(b) तीनों सेनाओं की एक इकाई को एक कमांडर के तहत लाना
(c) संबंधित सीमाओं पर सैन्य तैनाती की कमान सीधे रक्षा मंत्री के हाथ में होना
(d) सेना व मिसाइल को हमेशा सक्रिय स्थिति में रखना

Last updated on 5 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः स्पिट्जर स्पेश टेलीस्कोप मिशन, जिसका अंत हो गया, के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह नासा का मिशन था जिसकी समाप्ति की घोषणा 30 जनवरी, 2020 को की गई।
(b) इसे वर्ष 2003 में प्रक्षेपित किया गया था।
(c) इसी मिशन ने ट्रैपिस्ट-1 नामक तारा प्रणाली की खोज की है।
(d) टीओआई-100 तारा प्रणाली की खोज इसी मिशन ने की है।

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में लाभांश वितरण कर (डीडीटी) के बारे में क्या परिवर्तन किया गया है?
(a) इसे पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है और अब यह किसी को भी नहीं देना पड़ेगा।
(b) अब यह कर लाभांश वितरण करने वाली कंपनियों को देना पड़ेगा।
(c) अब यह कर शेयरधारकों को देना पड़ेगा।
d() अब इस कर का 50 फीसद हिस्सा शेयरधारकों को एवं 50 फीसद हिस्सा कंपनियों को देना पड़ेगा।

प्रश्नः 15वें वित्त आयोग ने विभाजन योग्य केंद्रीय करों में राज्यों को कितना हिस्सा देने की घोषणा की गई है?
(a) 36 प्रतिशत
(b) 39 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 44 प्रतिशत

प्रश्नः 15वें वित्त आयोग ने करों को बंटवारे में किस वर्ष की जनगणना को आधार बनाया है?
(a) वर्ष 1971 की जनगणना
(b) वर्ष 2001 की जनगणना
(c) वर्ष 2011 की जनगणना
(d) वर्ष 1991 की जनगणना

प्रश्नः 11वीं रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंसएक्सपो) कहां आयोजित हुयी?
(a) बंगलुरू में
(b) चेन्नई में
(c) लखनऊ में
(d) चंडीगढ़ में

प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार जनवरी 2020 के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कितने बैंक खाते खोले गये?
(a) 21 करोड़
(b) 31 करोड़
(c) 38 करोड़
(d) 43 करोड़

प्रश्नः हाल में मैत्री एवं बंधन एक्सप्रेस की आवृत्ति में वृद्धि की गई है। ये ट्रेन किन दो देशों के बीच चलती हैं?
(a) भारत एवं नेपाल
(b) भारत एवं पाकिस्तान
(c) भारत एवं बांग्लादेश
(d) भारत एवं भूटान

प्रश्नः विश्व कैंसर दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 1 फरवरी, 2020
(b) 2 फरवरी, 2020
(c) 3 फरवरी, 2020
(d) 4 फरवरी, 2020

प्रश्नः विश्व आद्रभूमि दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 1 फरवरी, 2020
(b) 2 फरवरी, 2020
(c) 3 फरवरी, 2020
(d) 4 फरवरी, 2020

प्रश्नः विश्व आद्रभूमि दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) आद्रभूमि एवं जलवायु परिवर्तन
(b) आद्रभूमि एवं वैश्विक तापवृद्धि
(c) आद्रभूमि एवं जैव विविधता
(d) आद्रभूमि एवं मानव गतिविधियां

प्रश्नः टिड्डियों के हमले के कारण किन दो देशों में फरवरी 2020 में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) अफगानिस्तान व पाकिस्तान
(b) केन्या व नाइजीरिया
(c) सोमालिया व पाकिस्तान
(d) केन्या व सोमालिया

प्रश्नः किस देश के जेबेल अली गैस क्षेत्र में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस की खोज की गई है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कतर
(d) ओमान

प्रश्नः कोरोना वायरस के कारण राज्य आपदा घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
(a) केरल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा ने 3 फरवरी, 2020 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन करने के लिए एक विधेयक पारित किया?
(a) गोवा
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा

प्रश्नः राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने किस टाइगर रिजर्व से होकर ‘लालढंग-चिल्लरखाल सड़क’ के निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) राजाजी टाइगर रिजर्व
(b) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(c) कान्हा टाइगर रिजर्व
(d) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

प्रश्नः बाल तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए किस राज्य में ‘मुक्ति कारवां’ को हरी झंडी दिखाई गई?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) राजस्थान

Last updated on 4 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः संघीय बजट 2020-21 में अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) को क्या नया परिभाषा दिया गया है?
(a) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 200 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(b) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 245 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(c) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 125 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(d) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 275 दिन भारत से बाहर रहे हों।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश में भारत की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईडी) की तर्ज पर ‘हुदुमा नाम्बा’ अनिवार्य किया गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इथियोपिया

प्रश्नः सूरजकुंड मेला 2020 का साझीदार देश कौन था?
(a) रूस
(b) जापान
(c) उजबेकिस्तान
(d) फ्रांस

प्रश्नः आस्ट्रेलिया ओपन 2020 पुरुष एकल के विजेता कौन है?
(a) डोमिनिक थीम
(b) रोजर फेडरर
(c) राफेल नाडेल
(d) नोवाक जोकोविच

प्रश्नः चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत सरकार ने प्रतिदिन कितना राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य रखा है?
(a) 24 किलोमीटर दैनिक
(b) 30 किलोमीटर दैनिक
(c) 35 किलोमीटर दैनिक
(d) 20 किलोमीटर दैनिक

प्रश्नः अद्दु पर्यटन जोन की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ पांच समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) मालदीव

प्रश्नः मेडागास्कर में तूफानी चक्रवात के पश्चात भारत ने किस पोत से राहत सामग्री भेजा?
(a) आईएनएस तरकश
(b) आईएनएस सहयाद्रि
(c) आईएनएस मैसूर
(d) आईएनएस ऐरावत
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

प्रश्नः किस राज्य में फरवरी 2020 में काला घोड़ा नामक कला महोत्सव आयोजित हुआ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच जनवरी-फरवरी 2020 में आयोजित टी-20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज किसे प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) केन विलियमसन
(d) लोकेश राहुल

प्रश्नः जनवरी-फरवरी 2020 में गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप कहां आयोजित हुयी?
(a) स्वीडेन में
(b) आयरलैंड में
(c) ब्राजील में
(d) स्पेन में

प्रश्नः ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड (बाफ्टा) 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(a) पैरासाइट
(b) जोकर
(c) जूडी
(d) 1917

प्रश्नः हाल में किस संस्थान द्वारा विकसित क्लासिकल स्वाइन फीवर टीका (सीएसएफ-बीएस) जारी किया गया?
(a) इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, इज्जतनगर
(b) सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
(c) इंडियन ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट, झांसी
(d) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी

प्रश्नः ‘संप्रीति-9’ के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह भारत एवं बांग्लादेश के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास था।
(b) इसका आयोजन मणिपुर के उमरोई में हुआ।
(c) इसमें दोनों देशों की थल सेनाओं ने भाग लिया।
(d) यह फरवरी 2020 में आयोजित हुआ।

प्रश्नः ‘साथी’ नामक पहल किसके द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
(c) अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा
(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय में ‘संतुष्ट’ नामक पोर्टल गठित किया गया है?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि मंत्रालय
(c) सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) केंद्रीय रोजगार एवं नियोजन मंत्रालय

Last updated on 2 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में ‘विवाद से विश्वास योजना’ का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया है?
(a) जीएसटी से संबंधित विवादों को समाप्त करना
(b) भूमि अधिग्रहण
(c) वन भूमि का गैर-वन हेतु इस्तेमाल
(d) प्रत्यक्ष कर से संबंधित मुकदमेबाजी को समाप्त करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान कितना है?
(a) जीडीपी का 3.4 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 3.6 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 3.8 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 4.1 प्रतिशत

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान कितना है?
(a) जीडीपी का 3.5 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 3.7 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 3.9 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 4.3 प्रतिशत

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में पांच पुरातात्विक स्थलों को स्थानिक संग्रहालय वाले आइकॉनिक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किया गया है। इन पांच पुरातात्विक स्थलों में निम्नलिखित में से कौन सा स्थल शामिल नहीं है?
(a) कालिबंगा (राजस्थान)
(b) धोलाविरा (गुजरात)
(c) आदिचनल्लूर (तमिलनाडु)
(d) शिवसागर (असम)

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में किस जगह जनजातीय संग्रहालय स्थापना में मदद देने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) कोहिमा
(b) रांची
(c) भुनवेश्वर
(d) नई दिल्ली
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में किस जगह एक मैरिटाइम संग्रहालय संग्रहालय स्थापना में मदद देने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) हावड़ा
(b) विशाखापट्टनम
(c) चेन्नई
(d) लोथल

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) को बैंकों में जमा राशि पर बीमा एक लाख से बढ़ाकर कितना करने की अनुमति दी गई है?
(a) तीन लाख रुपये
(b) चार लाख रुपये
(c) पांच लाख रुपये
(d) सात लाख रुपये

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में किस उद्देश्य से ‘कृषि रेल’ का प्रस्ताव किया गया है?
(a) कृषि के लिए मजदूरों को विभिन्न जगहों पर पहुंचाना
(b) कृषि के लिए आवश्यक उपकरणों को सभी जगह पहुंचाना
(c) शीघ्र नष्ट होने वाले कृषि उत्पादों के लिए कोल्डचेन उपलब्ध कराना कराना
(d) भारतीय कृषि से संबंधित अब तक की उपलब्धियों को विभिन्न शहरों में दर्शाना

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में किस उद्देश्य से ‘कृषि उड़ान’ का प्रस्ताव किया गया है?
(a) युवाओं को कृषि उद्यमिता का प्रशिक्षण दिलाने हेतु
(b) किसानों को कृषि सम्मेलनों में भाग लेने के लिए विमान यात्र में छूट
(c) जनजातीय इलाकों में कृषि उत्पादों का वास्तविक मूल्य दिलाना
(d) किसानों को गैर-कृषि व्यवसाय से आय में वृद्धि करना

प्रश्नः आम बजट 2020-21 में घोषित ‘निर्विक’ स्कीम क्या है?
(a) निर्यातकों के लिए बीमा स्कीम
(b) विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए बीमा स्कीम
(c) प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किसानों के लिए बीमा स्कीम
(d) सभी जनजातियों के लिए बीमा स्कीम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस तिथि को ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से औपचारिक रूप से अलग हो गया?
(a) 20 जनवरी, 2020 को
(b) 24 जनवरी, 2020 को
(c) 31 जनवरी, 2020 को
(d) 2 फरवरी, 2020 को

प्रश्नः अरविंद कृष्णा किस कंपनी के सीईओ नियुक्त हुए हैं?
(a) एप्पल
(b) सैमसंग
(c) आईबीएम
(d) टेस्ला

प्रश्नः ‘सेबेस्टियंस एंड संसः अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मृदंगम मेकर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) टी.एम.कृष्णा
(b) अरविंद प्रकाशम
(c) आर. चिदंबरम
(d) पी. सुब्रमणियम

प्रश्नः आर्थिक समीक्षा 2019-20 के ‘थालीनॉमिक्स’ के अनुसार किस राज्य में खाना की थाली सबसे सस्ती यानी एफॉर्डेबल है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः कौन सा देश 1 फरवरी, 2020 को राष्ट्रमंडल का 54वां सदस्य बना है?
(a) अंगोला
(b) दक्षिणी सूडान
(c) नाइजीरिया
(d) मालदीव

प्रश्नः आस्ट्रेलियन ओपन 2020 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) गरबाइन मुगुरूजा
(b) सोफिया केनिन
(c) सिमोना हालेप
(d) सेरेना विलियम्स
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गोवा में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर क्या है?
(a) रूबिगुला
(b) मालखोआ
(c) गौरस
(d) फेइजोआदा

(Last updated on 1 February 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः ‘आईएमओ 2020’ विनियम, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जलदस्युओं से जहाजों की सुरक्षा
(b) समुद्री मार्ग से आतंकवादी गतिविधियों पर रोक हेतु वैश्विक समन्वय
(c) जहाजों के ईंधन में सल्फर के उपयोग को सीमित करना
(d) तेल रिसाव पर नियंत्रण

प्रश्नः ‘स्क्रब्बर’ उपकरण, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) सल्फर साफ करने करने वाला उपकरण
(b) प्रदूषण से बचने के लिए नाक में लगाये जाने वाला एक उपकरण
(c) बुशफायर को नियंत्रित करने वाला उपकरण
(d) समुद्री प्रजातियों की गणना में उपयोग हेतु उपकरण

प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर कितनी अनुमानित की गई है?
(a) 4.4 से 5.0 प्रतिशत
(b) 5.0 से 5.5 प्रतिशत
(c) 5.5 से 6.0 प्रतिशत
(d) 6.0 से 6.5 प्रतिशत

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार वर्ष 2019-20 में सामाजिक सेवाओं (स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि) पर सामाजिक व्यय कितना था?
(a) जीडीपी का 6.4 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 5.6 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 7.7 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 8.5 प्रतिशत

प्रश्नः आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार भारत के तीन सबसे बड़े व्यापार साझीदार देश कौन से हैं?
(a) चीन, आस्ट्रेलिया एवं यूएसए
(b) जापान, आस्ट्रेलिया व सऊदी अरब
(c) यूएसए, चीन एवं संयुक्त अरब अमीरात
(d) यूएसए, चीन एवं जापान

प्रश्नः आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार भारत ने किन तीन देशों से क्रमशः सर्वाधिक आयात किए?
(a) चीन, यूएसए व यूएई
(b) यूएसए, चीन व जापान
(c) यूएसए, चीन व यूके
(d) चीन, यूएसए व सऊदी अरब
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार भारत में कृषि यंत्रीकरण कितना है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 55 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत

प्रश्नः भारतीय वायुसेना के किस विमान के दोनों इंजनों स्वदेशी बायो जेट ईंधन के साथ उड़ान भर इतिहास रचा?
(a) एचएएल रूद्र
(b) एनएन-32
(c) मिराज 2000
(d) एचएएल किरण

प्रश्नः भारतीय वायुसेना के विमान में प्रयुक्त बायो जेट ईंधन, किस राज्य में उत्पादित ‘ट्री ब्रॉनी आयलिस’ प्राप्त किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर 2019 पुरस्कार जीतने वाली प्रथम हॉकी प्लेयर कौन हैं?
(a) सुनीता लकरा
(b) मोनिका मलिक
(c) रानी रामपाल
(d) रीना खोखर

प्रश्नः किस राज्य/यूटी में पहाड़ी भाषी लोगों को सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की श्रेणी में शामिल किया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) मेघालय

प्रश्नः भारत में नोवेल कोरोनावायरस का पहला मामला किस राज्य में सामने आया?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः विद्या बाल, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थीं?
(a) अभिनेत्री
(b) सामाजिक कार्यकर्त्ता
(c) शास्त्रीय संगीत गायिका
(d) कत्थक नृत्यांगना

प्रश्नः हाल में जनक राज को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) नीति आयोग का सदस्य
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् का निदेशक
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन में भारतीय प्रतिनिधि
(d) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का सदस्य

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-791x1024.jpg
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

केवल इस माह के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीपी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-1-791x1024.jpg
जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या 1-15 फरवरी 2020 की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *