करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 जनवरी , 2020

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) CLICK TO SUBSCRIBE

(UPDATED  EVERYDAY TILL 15 January 2020) 

Last updated on 15 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः सैमसंग द्वारा सृजित विश्व के प्रथम आर्टिफिशियल मानव का क्या नाम है?
(a) ग्लोबल
(b) निओन
(c) नेस्टर
(d) लव उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल के उत्खनन से मोघालमारी से मुगलायीकविहारिका एवं यज्ञपिंडिकामहाविार नामक बौद्ध मठों की पुष्टि हुयी है। ये किस राज्य में स्थित है।?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः मनमोहन महापात्रा, जिनका हाल में निधन हो गया, क्या थे?
(a) जनजातीय कार्यकर्त्ता
(b) उडि़या साहित्यकार
(c) फिल्म निर्माता
(d) पुरातत्ववेत्ता

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डेटाबेस (आईआरएड) प्रथम चरण में कितने राज्यों में लागू किया गया है?
(a) पांच राज्यों में
(b) छह राज्यों में
(c) दस राज्यों में
(d) 12 राज्यों मेंं

प्रश्नः 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 10-16 जनवरी, 2020
(b) 11-17 जनवरी, 2020
(c) 12-18 जनवरी, 2020
(d) 13-19 जनवरी, 2020

प्रश्नः सड़क सुरक्षा के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार 13 जनवरी, 2020 को किस राज्य को प्रदान किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः किसे स्पोर्टस्टार ऑफ द इयर पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) पी.वी. सिंधु
(d) कोनेरू हम्पी

प्रश्नः किसे स्पोर्टस्टार लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया?
(a) सुनील गावस्कर
(b) कपिल देव
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सौरभ गांगुली

प्रश्नः भारत के किस संस्थान द्वारा करक्युमिन का उपयोग करते हुए कैंसर का इलाज करने वाली विकसित पद्धति को यूएस पेटेंट प्राप्त हुआ है?
(a) श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज
(b) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर
(c) श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज चंडीगढ़
(d) राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज बंगलुरू
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः चीन में जनवरी 2020 में न्यूमोनिया महामारी का कारण कौन सा वायरस था?
(a) एडिनोवायरस
(b) एप्स्टेन वायरस
(c) कोरोनावायरस
(d) वारिसेल्ला वायरस

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर निर्णय दिया कि ‘इंटरनेट पर निर्भर व्यापार, पेशा या वाणिज्य मूल अधिकार है’?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19-(1)(बी)
(c) अनुच्छेद 19-(1) (जी)
(d) अनुच्छेद 21

प्रश्नः इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट के अनुसार विश्व में सर्वाधिक वृद्धि वाला शहरी क्षेत्र कौन सा है?
(a) कोझिकोड
(b) मलाप्पुरम
(c) कोलकाता
(d) पटना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किन दो शहरों में कमीश्नरी व्यवस्था लागू कर पहली बार पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है?
(a) गाजियाबाद एवं लखनऊ
(b) कानपुर एवं वाराणसी
(c) नोएडा एवं लखनऊ
(d) नोएडा एवं गाजियाबाद
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः माइकल देबब्रत पात्रा को हाल में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक का उप-गवर्नर
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अध्यक्ष
(c) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष
(d) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्ध का अध्यक्ष

प्रश्नः भोगी पर्व किस राज्य में मनाया गया?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) गुजरात

प्रश्नः गालापैगोस द्वीप पर सैकड़ों कछुआ के जन्म में सहायता करने वाले 100 वर्षीय कछुआ को सेवानिवृत्ति दे दी गई। इस कछुआ का क्या नाम है?
(a) रोमियो
(b) डियोगो
(c) रोमन
(d) अपोलो

Last updated on 13 January 2020 (To subscribe answer and explanation click he

प्रश्नः किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप ‘फास्ट’ (FAST) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया?
(a) इजरायल
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) चीन

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 मगरमच्छों को घोदाहादा रिजर्वायर के आसपास के तालाबों में मानव के साथ सह-अस्तित्व में रहते हुए पाया। घोदाहादा रिजर्वायर किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः बोजानाकोंडा नामक बौद्ध पर्यटन स्थल पर शैतान को पत्थर मारने की कुप्रथा रही है जो इस वर्ष लगातार जागरूकता की वजह से नहीं हो पायी। बोजनाकोंडा नामक बौद्ध स्थल कहां स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

प्रश्नः हाल में भारतीय नौसेना ने किसके सहयोग से तैयार ‘हाई फ्लैश हाई स्पीड डीजल’-एचएफएचएसडी-आईएन 512 का उपयोग करना आरंभ किया है?
(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल)
(b) भारत पेट्रोलियम (बीपीएसएल)
(c) इंडियन ऑयल (आईओसीएल)
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली किमिया अलीजेदाह ने कौन सा देश छोड़ने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) मिस्र

यहां दिए गए क्विज व उनके उत्तर व व्याख्या निम्नलिखित तरीकों से प्राप्त कर सकते हैंः

केवल 16-31 जनवरी 2020 के लिए यहां क्लिक करेंः 28 रुपये

संपूर्ण जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020) की पीडीएफ हेतु यहां क्लिक करेंः 50 रुपये

जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020) की प्रिंट पुस्तक अपने पते पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करेंः 100 रुपये

प्रश्नः किस देश में जनवरी 2020 में ताल नामक ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था?
(a) इटली
(b) फिलीपींस
(c) इंडोनेशिया
(d) केन्या
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सैयद हैथम बिन तारीक किस देश के नया सुल्तान बने हैं?
(a) कतर
(b) यूएई
(c) कुवैत
(d) ओमान

प्रश्नः किस देश के शासक के निधन पर भारत सरकार ने 13 जनवरी, 2020 को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) कुवैत
(d) सऊदी अरब
GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कौन सा देश दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 में ‘मेगाब्लेज’ से प्रभावित रहा?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ब्राजील
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस जगह पर 12 जनवरी, 2020 को ‘बैम्बू-अ वंडर ग्रास’ नामक वर्कशॉप संपन्न हुआ?
(a) गुवाहाटी
(b) जम्मू
(c) पुरी
(d) पटना

प्रश्नः हाल में किस संस्था द्वारा ‘नेशनल स्ट्रेटजी फॉर फिनांसियल इनक्लुसन’ रिपोर्ट जारी किया?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(c) नीति आयोग
(d) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

ऑफरः अब जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ केवल 410 रुपये में उपलब्ध-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी। हमें ईमेल करें [email protected] या 7428811251 नंबर पर फोन करें।

प्रश्नः हाल में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा विमोचित ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ किनके कार्यों व उपलब्धि पर आधारित है?
(a) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) श्री अटल बिहारी वाजपेयी
(d) श्री नरेंद्र मोदी
करेंट अफेयर्स क्विज 1-15 जनवरी 2020 की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीपी के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस शहर में ‘भावी ऊर्जा के बारे में वैश्विक शिखर सम्मेलन’ जनवरी 2020 में आयोजित हुआ?
(a) रियाद
(b) दुबई
(c) अबु धाबी
(d) दोहा

Last updated on 12 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र में ‘अंतिम उपयोगकर्त्ता प्रतिबंध’ (एंड यूजर रेस्ट्रिक्शन) को समाप्त करने हेतु अध्यादेश को मंजूरी दी?
(a) स्पेक्ट्रम उपयोग
(b) कोयला खनन
(c) चीनी उत्पादन
(d) उर्वरक सब्सिडी

प्रश्नः फिल्म ‘तान्हाजी द अनसंग वारियर ’ किस युद्ध पर आधारित है?
(a) बडगांव का युद्ध
(b) सिंहगढ़ का युद्ध
(c) खर्दा का युद्ध
(d) सतारा का युद्ध

प्रश्नः पूर्वी क्षेत्र के त्वरित विकास के लिए किस मंत्रालय द्वारा 11 जनवरी, 2020 को ‘पूर्वोदय’ आरंभ किया गया?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय इस्पात मंत्रालय
(c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा कोरिन्गा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः ‘चाइनीज पैडलफिश’ जो विलुप्त हो गई है, किस नदी में पायी जाती थी?
(a) येलो नदी
(b) मेकौंग नदी
(c) यांग्त्सी नदी
(d) हुआई नदी


प्रश्नः स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान ‘एलसीए’ का नौसैनिक संस्करण ने निम्नलिखित में से किस पर अपनी पहली सफल लैंडिंग की?
(a) आईएनएस सहयाद्रि
(b) आईएनएस सिंधुघोष
(c) आईएनएस कोलकाता
(d) आईएनएस विक्रमादित्य
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के सुल्तान थे?
(a) कतर
(b) जॉर्डन
(c) ओमान
(d) यूएई

प्रश्नः नागरिकता (संशोधन) एक्ट 2019 किस तिथि को लागू हो गया?
(a) 1 जनवरी, 2020
(b) 4 जनवरी, 2020
(c) 8 जनवरी, 2020
(d) 10 जनवरी, 2020
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः एम. चिदानंद मूर्ति, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस भाषा के प्रसिद्ध विद्वान थे?
(a) कन्नड़
(b) तेलुगु
(c) मलयालम
(d) तमिल

प्रश्नः जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में ईरान में दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान को भूलवश मार गिराने की जिम्मेदार किस देश ने ली है?
(a) यूएसए
(b) यूक्रेन
(c) ईरान
(d) रूस

प्रश्नः महिला स्वयंसहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज प्रदान करने हेतु किस राज्य/यूटी ने ‘महिला उद्यमियों के लिए यशस्विनी स्कीम’ आरंभ किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गोवा
(d) उत्तर प्रदेश
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आरंभ ‘आश्वस्त’ क्या है?
(a) देश के पुलिस स्टेशनों में त्वरित एफआईआर दर्ज केंद्र
(b) वीडियो समन्वय व राजव्यापी उन्नत सुरक्षा
(c) कमांड एवं कंट्रोल रूम
(d) साइबर अपराध रोक ईकाई

प्रश्नः केरल के मरादूू स्थित दो फ्लैट को को किस नियम का उल्लंघन करने की वजह से ध्वस्त कर दिया गया?
(a) पर्यावरण (सुरक्षा) एक्ट, 1986
(b) भारतीय वन एक्ट, 1927
(c) जल (प्रदूषण रोक एवं नियंत्रण) एक्ट, 1974
(d) तटीय विनियमन जोन (सीआरजेड) नियम

प्रश्नः केरल के मरादूू स्थित दो फ्लैट जिसे ध्वस्त कर दिया गया, किस झील के किनारे स्थित था?
(a) वेम्बनाद झील
(b) अष्टामुडी झील
(c) वेलयानी झील
(d) परावुर झील

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह पर ‘बिप्लबी भारत’ नामक संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) मेरठ
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) कानपुर

प्रश्नः किस देश में त्साई इंग-वेन दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुयी हैं?
(a) फिलीपींस
(b) थाईलैंड
(c) मंगोलिया
(d) ताइवान

प्रश्नः भारतीय रेलवे का प्रथम पॉड होटल किस स्टेशन पर स्थापित किया जा रहा है?
(a) मुंबई सेंट्रल
(b) आनंद विहार
(c) हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
(d) भोपाल रेलवे स्टेशन

प्रश्नः भारतीय मूल के अमेरिकी राजा जॉन वुर्पुतूर चारी अमेरिका में हाल में किसलिए खबरों में रहे?
(a) उन्हें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया।
(b) वे अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
(c) उन्हें नासा के भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्षयात्री के रूप में चुना गया है।
(d) उन्हें अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रश्नः कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?
(a) दीन दयाल उपाध्याय पोर्ट ट्रस्ट
(b) सुभाष चंद्र बोस पोर्ट ट्रस्ट
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट
(d) बंकिम चंद्र चटर्जी पोर्ट ट्रस्ट

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-791x1024.jpg
करेंट अफेयर्स क्विज 1-15 जनवरी 2020 की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीपी के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 10 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में भारत में अपराध रिपोर्ट 2018 के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कमी आई है।
(b) वर्ष 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किये गए।
(c) पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रुरता (31.9 प्रतिशत) महिलाओं के खिलाफ अपराध का सबसे बड़ा कारण था।
(d) बलात्कार के मामले में दोषी को सजा दिलाने की दर 27.2 प्रतिशत थी।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी भारत में अपराध रिपोर्ट 2018 के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर अपराध दर कम हो गई है।
(b) वर्ष 2018 में कुल 1,34,516 लोगों ने आत्महत्या की जो वर्ष 2017 से 3.6 प्रतिशत अधिक है।
(c) आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र (17,972) में दर्ज किए गए।
(d) आत्महत्या के सर्वाधिक शिकार छात्र थे जो कि कुल आत्महत्या का 22.4 प्रतिशत है।

प्रश्नः प्रथम मुप्पावारापु वेंकैया नायडु राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार किसे प्रदान किया?
(a) डॉ. जी मुनिरत्नम
(b) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(c) के. कस्तुरीरंगन
(d) प्रो. सी.एन.राव

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे हेतु देश भर में कितने फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) 811
(b) 664
(c) 1023
(d) 1343

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने समस्त जोनल रेलवे और उत्पादन यूनिटों में वर्ष 2021 तक क्रमबद्ध रूप से कितनी सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा हासिल करने की योजना बनाया है?
(a) 500 मेगवाट सौर ऊर्जा व 100 मेगावाट पवन ऊर्जा
(b) 750 मेगवाट सौर ऊर्जा व 150 मेगावाट पवन ऊर्जा
(c) 1000 मेगवाट सौर ऊर्जा व 200 मेगावाट पवन ऊर्जा
(d) 1200 मेगवाट सौर ऊर्जा व 300 मेगावाट पवन ऊर्जा

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने 10 जनवरी, 2020 को किस जगह पर राष्ट्रीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) का उद्घाटन किया?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) चंडीगढ़
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव की आयोजन स्थली हैः
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) देहरादून

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है?
(a) क्योंकि 1950 में इसी दिन हिंदी को राजकीय भाषा के रूप में स्वीकृति प्राप्त हुयी थी।
(b) क्योंकि इसी दिन 1950 में भारत के संविधान का हिंदी अनुवाद प्रकाशित हुआ था।
(c) क्याेंंकि इसी दिन वर्ष 2006 में नागपुर में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हुआ था।
(d) क्योंकि इसी दिन हिंदी भाषा का प्रथम समाचारपत्र प्रकाशित हुआ था।
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जनगणना 2021 आयोजन की अवधि हैः
(a) 1 मार्च 2020 से 31 दिसंबर, 2020
(b) 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020
(c) 1 मई 2020 से 1 दिसंबर 2020
(d) 11 जुलाई 2020 से 11 नवंबर 2020

Last updated on 9 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस एक्ट के तहत 6 जनवरी, 2020 को आद्रभूमि (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियम, 2017 को अधिसूचित किया?
(a) वन्यजीव सुरक्षा एक्ट, 1972
(b) भारतीय वन अधिनियम, 1927
(c) तटीय विनियामक जोन, 2018
(d) पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः गुजरात में आयोजित होने वाला माधवपुर मेला किस जनजाति से संबंधित है?
(a) अपातानी
(b) मिश्मी
(c) मोन्पा
(d) अबोर

प्रश्नः राष्ट्रीय आय के प्रथम अग्रिम अनुमान, 2019-20 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वर्ष 2019-20 में वर्ष 2011-12 मूल्य पर वास्तविक संदर्भ में भारत में प्रतिव्यक्ति आय 96563 रुपये है।
(b) वर्ष 2019-20 में चालू मूल्य पर विशुद्ध राष्ट्रीय आय 181-10 लाख करोड़ रुपये है।
(c) वर्ष 2019-20 में चालू मूल्य पर प्रतिव्यक्ति आय 1,35,050 रुपये है।
(d) वर्ष 2019-20 में चालू मूल्य पर नॉमिनल विशुद्ध राष्ट्रीय आय , वास्तविक जीडीपी यानी स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी से कम है।

प्रश्नः आंध्र प्रदेश की जगनान्ना अम्मा वोदी स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) वैसी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना जो लड़की को जन्म देती है।
(b) लड़कियों के विवाह का आधा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाना
(c) वैसी माताओं को वित्तीय साहित्य प्रदान करना जो अपने बच्चों को स्कूल भेजती हैं।
(d) वैसी लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना जो विदेशों में शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं।

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वर्ष 1901 से लेकर अब तक वर्ष 2019 भारत में अब तक का सातवां सबसे गर्म वर्ष था। वर्ष 1901 से लेकर अब तक भारत में सबसे गर्म वर्ष कौन सा था?
(a) वर्ष 2011
(b) वर्ष 2018
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2015

प्रश्नः किस देश में सूखा की वजह से जनवरी 2020 में लगभग 10,000 ऊंटों को मार दिया गया?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) ओमान
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः पेद्रो सांचेज किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) कोलंबिया
(c) स्पेन
(d) पुर्तगाल

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किस जिला में शहीद असफाकुल्ला खान के नाम पर एक जैविक उद्यान की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(a) देवरिया
(b) गोरखपुर
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ

प्रश्नः किस बैंक ने ‘रेसिडेंसियल बिल्डर फिनांस विद बायर गारंटी’ (आरबीबीजी) स्कीम आरंभ किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) केनरा बैंक
करेंट अफेयर्स क्विज 1-15 जनवरी 2020 की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीपी के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में किस तिथि को ‘एपिफेनी फेस्टिवल’ मनाया गया?
(a) 5 जनवरी, 2020
(b) 6 जनवरी, 2020
(c) 7 जनवरी, 2020
(d) 8 जनवरी, 200

प्रश्नः किस देश ने जनवरी 2020 में ‘पांच वर्षीय बहु-प्रवेश वीजा स्कीम’ की घोषणा की?
(a) सऊदी अरब
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व का सबसे एफिशिएंट लिथियम-सल्फर (Li-S) बैटरी विकसित करने का दावा किया है जो लगातार पांच दिन तक स्मार्टफोन को पावर प्रदान कर सकती है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) नीदरलैंड
(d) आस्ट्रेलिया

Last updated on 8 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः पूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन ग्रिड, जिसकी स्थापना को हाल में केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की, के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी।
(b) इसकी कुल लंबाई 1656 किलोमीटर है।
(c) इसका वित्तपोषण वायबिलिटी गैप फंडिंग के माध्यम से किया जाएगा।
(d) यह गैस पाइपलाइन ग्रिड पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में विकसित किया जाएगा।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः ईरान के किस शहर में कमांडर कासीम सुलमानी को दफनाने के क्रम में हुए भगदड़ में कम से कम 50 लोगों की 7 जनवरी, 2020 को मौत हो गई?
(a) शिराज
(b) इसफाहन
(c) ताब्रिज
(d) करमान

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसने ‘गवर्नमेंट ओंड कॉन्ट्रक्टर ऑपरेटेड’ (GOCO) मॉडल के क्रियान्वयन की प्रक्रिया आरंभ की है?
(a) भारतीय सेना
(b) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण
(c) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सेबास्टियन कुर्ज किस देश में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित विश्व के सबसे युवा शासनाध्यक्ष हैं?
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) आस्ट्रिया
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस देश में गठित सरकार में पुरुषों की तुलना में महिला मंत्रियों की संख्या अधिक है?
(a) आस्ट्रिया
(b) फिनलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्पेन

प्रश्नः लेफ्टिनेंट जनरल प्रेम नाथ हून (सेवानिवृत्त), जिनका हाल में निधन हो गया, किस ऑपरेशन के लिए जाने जाते हैं?
(a) ऑपरेशन मदद
(b) ऑपरेशन पोलो
(c) ऑपरेशन विजय
(d) ऑपरेशन मेघदूत

प्रश्नः नासा के किस मिशन ने निवास योग्य जोन में पृथ्वी के आकार का ग्रह ‘टीओआई 700 डी’ खोजा है?
(a) केपलर मिशन
(b) ब्राइट
(c) टीईएसएस
(d) अल्फा मैग्नेटिक स्पेक्ट्रोमीटर

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ध्रुवीय विज्ञान के क्षेत्र में हुए किस देश के साथ मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर को 8 जनवरी, 2020 को मंजूरी दी?
(a) कनाडा
(b) फिनलैंड
(c) डेनमार्क
(d) स्वीडेन

प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में किस आयुर्वेद संस्था को ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ का दर्जा प्रदान किया है?
(a) श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज, चंडीगढ़
(b) आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, कोल्हापुर
(c) राज्य आयुर्वेदिक कॉलेज, लखनऊ
(d) आयुर्वेद में शिक्षण एवं शोध संस्थान, जामनगर

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 8 जनवरी, 2020 को किस देश के साथ आवागमन और स्वतंत्र गतिशीलता साझेदारी समझौता को मंजूरी दी?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इजरायल
(d) यूएसए
करेंट अफेयर्स क्विज 1-15 जनवरी 2020 की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीपी के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय नौसेना के ‘ऑपरेशन संकल्प’ का क्या उद्देश्य है?
(a) बंगाल की खाड़ी में चीनी गतिविधियों पर नजर
(b) समुद्र के रास्ते भारत में आतंकवादी गतिविधियों पर रोक
(c) खाड़ी क्षेत्र में भारतीय पोतों की सुरक्षा
(d) हिंद महासागर में खनिज संसाधनों का दोहन

प्रश्नः किस देश की संसद् ने जनवरी 2020 में अमेरिकी सेना को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया?
(a) इराक
(b) उत्तर कोरिया
(c) ईरान
(d) क्यूबा

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे उनके उपन्यास ‘आशा एंड द स्प्रिट बर्ड’ के लिए यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) अनीता देसाई
(b) चेतन भगत
(c) जसबिंदर बिलान
(d) अमिश त्रिपाठी

प्रश्नः किस राज्य ने विक्रम साराभाई चिल्ड्रेन इनोवेशन सेंटर (वीएससीआईसी) स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु

Last updated on 7 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः भारत सरकार तथा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ‘रूम एयर कंडिशनर्स’ के लिए जारी नया ऊर्जा प्रदर्शन मानक के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) 1 जनवरी, 2020 से सभी रूम एयर कंडिशनर्स के लिए 20 डिग्री सेल्सियस डिफाल्ट सेटिंग अनिवार्य किया गया है।
(b) भारतीय सीजनल ऊर्जा दक्षता अनुपात स्पलिट एयर कंडीशरों के लिए 3-30-5 निर्धारित किया गया है।
(c) भारतीय सीजनल ऊर्जा दक्षता अनुपात विंडो एयर कंडीशनर के लिए 2-70 से 3-50 निर्धारित किया गया है।
(d) ‘रूम एयर कंडिशनर्स’ के लिए जारी नया ऊर्जा प्रदर्शन मानक संबंधी अधिसूचना 30 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई थी।

प्रश्नः स्टार लेबलिंग कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा जारी किया गया है।
2. फिक्सड स्पीड रूम एयरकंडीशर्स के लिए 12 जनवरी, 2009 से इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
3. इनवर्टर रूम एयरकंडीशनर्स के लिए यह 1 जनवरी, 2020 से स्वैच्छिक किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः इंडियन सीजनल इनर्जी एफिशिएंसी रेशियो (आईएसईईआर) क्या है?
(a) किसी उपकरण द्वारा दी गई अवधि में उपभोग की गई ऊर्जा की कुल वार्षिक मात्रा की तुलना में इसी अवधि में उपकरण द्वारा इनडोर से हटायी गई कुल वार्षिक उष्मा
(b) किसी उपकरण द्वारा दी गई अवधि में उपकरण द्वारा इनडोर से हटायी गई कुल वार्षिक उष्मा की तुलना में इसी अवधि में उपभोग की गई ऊर्जा की कुल वार्षिक मात्रा
(c) किसी उपकरण द्वारा अन्य मौसमों की तुलना में गर्मी में उपभोग की गई ऊर्जा की कुल मौद्रिक लागत
(d) भारत में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा विश्व के अन्य देशों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तुलना में ऊर्जा दक्षता मापन

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में भारतीय वैज्ञानिकों ने भारत के किस जहरीला सांप की जीनोम मैपिंग की घोषणा की है?
(a) कॉमन करैत
(b) रसेल वाइपर
(c) सॉ स्केल्ड वाइपर
(d) भारतीय कोबरा

प्रश्नः हाल में अमेरिका-ईरान संघर्ष के क्रम में ‘ज्युस कोगेंस’ () शब्द चर्चा में आया था। यह शब्द किसका द्योतक है?
(a) अनिवार्य नैतिक जवाबी कार्रवाई
(b) अंतरराष्ट्रीय नियमों का अनिवार्य पालन
(c) आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक जवाबदेही
(d) संघर्ष के दौरान कूटनीतिक वार्ता जारी रखना

प्रश्नः 77वें गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार में किस फिल्म को ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) जोकर
(b) वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवूड
(c) 1917
(d) जोआकिन फिनिक्स

प्रश्नः बिहार में किस जगह पर ताजे जल का कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जा रहा है?
(a) दानापुर
(b) सोनपुर
(c) भागलपुर
(d) पूर्णिया

प्रश्नः किस देश ने जनवरी 2020 में चिकित्सा के लिए ‘कैनबिस तेल’ वितरण हेतु प्रथम दो पूर्णकालिक क्लिनिक खोला है?
(a) फिलीपींस
(b) आस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) थाईलैंड

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस देश के प्रधानमंत्री ने सप्ताह में चार दिवसीय कार्य की वकालत की है?
(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) फिनलैंड
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः अकबर पदमसी, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) लेखक
(b) चित्रकार
(c) अर्थशास्त्र
(d) ध्रुपद गायक

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2020 में भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदत मूल अधिकार के आधार पर निर्णय दिया कि अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानाें में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार सरकार के पास है?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 30
(d) अनुच्छेद 32

Last updated on 6 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः इसरो ने किस जगह अंतरिक्षयात्रियों के प्रशिक्षण के लिए विश्व स्तरीय ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान’ प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) थूथुकुडी (तमिलनाडु)
(b) नेल्लापट्टु (आंध्र प्रदेश)
(c) चल्लाकेरे (कर्नाटक)
(d) थेक्काडी (केरल)

प्रश्नः लद्दाख में प्रतिवर्ष साहसी पर्यटकों को आकर्षित करने वाला ‘चादर ट्रैक’ वस्तुतः कौन सी जमी हुयी नदी है?
(a) श्योक नदी
(b) नुब्रा नदी
(c) जांस्कर नदी
(d) गलवान नदी

प्रश्नः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पियुष गोयल ने 6 जनवरी, 2020 को किस जगह एआई सक्षम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) नॉलेज हब का उद्घाटन किया?
(a) बंगलुरू में
(b) अहमदाबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) चेन्नई में

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 6 जनवरी, 2020 को किस कंपनी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उसके संस्थापक की जीवनी ‘यांत्रिक की यात्र-द मैन हू मेड मशींस’ का हिंदी संस्करण जारी किया?
(a) लार्सन एंड टूब्रो
(b) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(c) किलोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड
(d) हैवेल्स इंडिया लिमिटेड

प्रश्नः डुमराव के अंतिम महाराजा तथा प्रथम लोकसभा के जीवित बचे अंतिम सदस्य का 5 जनवरी, 2020 को निधन हो गया। उनका क्या नाम था?
(a) कमल सिंह
(b) नरेंद्र सिंह
(c) कुंवर सिंह
(d) भाई विक्रम सिंह

प्रश्नः सुरेंद्र कुमार सिन्हा, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, कौन हैं?
(a) बांग्लादेश के प्रथम पूर्व हिंदू विदेश मंत्री
(b) बांग्लादेश के प्रथम पूर्व हिंदू अल्पसंख्यक मंत्री
(c) भारत में बांग्लादेश के पूर्व उच्चायुक्त
(d) बांग्लादेश के प्रथम हिंदू पूर्व मुख्य न्यायाधीश

प्रश्नः असम में ‘खिलोंजिया’ किसे कहा जाता है?
(a) बांग्लादेश से आये प्रवासियों को
(b) देश के अन्य हिस्सों से आकर असम में बसे लोगों को
(c) वैसी जनजातियों को असम के मूल निवासी नहीं हैं
(d) असम की देशज प्रजाति

प्रश्नः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ‘बीबी का मकबरा’ के संगमरमर के मेहराब को नई चमक देने का प्रयास कर रही है। बीबी का मकबरा निम्नलिखित में से किसका मकबरा है?
(a) नूरजहां
(b) माहम अनगा
(c) गुलबदन बेगम
(d) दिलरस बानु बेगम

प्रश्नः पांचवां ‘एशिया पैसिफिक ड्रोसोफिला रिसर्च कॉन्फ्रेंस’ की आयोजन स्थली हैः
(a) चेन्नई
(b) पुणे
(c) विशाखपट्टनम
(d) गुवाहाटी

प्रश्नः ड्रोसोफिला मॉडल क्या है?
(a) समुद्री तरंग शोध
(b) जीव विज्ञान शोध
(c) टीका विकास शोध
(d) महामारी नियंत्रण शोध

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी 2020 में घोषणा की कि वह ईरान के 52 विरासतों पर हमला करेगा, यदि अमेरिका के हितों को क्षति पहुंचायी जाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘52’ संख्या को ही क्यों चुना?
(a) क्योंकि ईरान में कुल 52 सांस्कृतिक विरासत हैं।
(b) क्योंकि ईरान में अब तक 52 राष्ट्रपति हो चुके हैं।
(c) क्योंकि ईरानी धार्मिक पंरपरा में 52 का महत्व काफी अधिक हैं
(d) क्योंकि 1979 में तेहरान में 52 अमेरिकियों को बंधक बना लिया गया था।

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रथम किसान विज्ञान कांग्रेस (फार्मर साइंस कांग्रेस) कहां आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद में
(b) बंगलुरू में
(c) लखनऊ में
(d) पुरी में

प्रश्नः टी.एन. चतुर्वेदी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राज्य के राज्यपाल रह चुके थे?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक

प्रश्नः महाराष्ट्र में किस दिन पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है?
(a) 3 जनवरी
(b) 4 जनवरी
(c) 5 जनवरी
(d) 6 जनवरी

Last updated on 5 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः उजाला एवं स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल कार्यक्रम (एसएलएनपी)के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) 5 जनवरी, 2020 को दोनों कार्यक्रम के पांच वर्ष पूरे हुए।
(b) स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल कार्यक्रम, विश्व का सबसे बड़ा स्ट्रीटलाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम है।
(c) उजाला विश्व का सबसे बड़ा घरेलू लाइटिंग परियोजना है।
(d) आईटी एवं व्यावसायिक परिणाम के लिए उजाला को 2019 सीआईओ 100 पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रश्नः प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध नलबाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) ओडिशा

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘मियावाकी पद्धति’ का संबंध किससे है?
(a) घरेलू लघु बचत
(b) घरेलू प्राथमिक उपचार
(c) बागवानी व वनीकरण
(d) आपदा बचाव

प्रश्नः भारतीय मूल की वह ब्रिटिश सांसद जो वहां की लेबर पार्टी के अध्यक्ष जेरेमी कॉर्बिन का स्थान लेने के लिए औपचारिक रूप से अभियान चलाया?
(a) प्रीति पटेल
(b) सीमा मल्होत्रा
(c) रूपा हक
(d) लीसा नंदी

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिकी भाषाविज्ञानियों ने किस शब्द को ‘दशक का शब्द’ घोषित किया है?
(a) क्लाइमेट
(b) मेमे
(c) दे
(d) वार्मिंग

प्रश्नः ‘कतैब हेजबुल्ला’ क्या है?
(a) सीरिया में एक जगह
(b) सोमालिया का आतंकवादी संगठन
(c) इराक स्थित मिलिशिया समूह
(d) दक्षिण सूडान में एक यूनेस्को विरासत

प्रश्नः ‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स’ (पीएमएफ) क्या है?
(a) जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए एक वैश्विक गैर-सरकारी मंच
(b) भारत में जनजातियों के लिए वन अधिकार के लिए लड़ने वाला संगठन
(c) प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने वाला वैश्विक मंच
(d) इराक में सक्रिय एक संगठन

प्रश्नः 9वीं महिला विज्ञान कांग्रेस 2020 कहां आयोजित हुयी?
(a) नई दिल्ली में
(b) गुवाहाटी में
(c) बंगलुरू में
(d) अमरावती में

प्रश्नः दिल्ली का प्रथम स्मॉग टावर किस जगह स्थापित किया गया है?
(a) लक्ष्मी नगर
(b) आनंद विहार
(c) लाजपत नगर
(d) धौलाकुआं

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लिसियोनोटस चातुंगी (Lysionotus chatungii), क्या है?
(a) मलेरिया की नई दवा
(b) पश्चिमी घाट में मिली एक पौधा प्रजाति
(c) चंद्रमा पर नया क्रेटर
(d) अरुणाचल प्रदेश में एक प्रौधा प्रजाति

Last updated on 4 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः हाल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने किस जीव की खोज की है जो आंख नहीं होते हुए भी देख सकता है?
(a) रेड ब्रिटल स्टार
(b) सी ककम्बर
(c) डम्बो ऑक्टोपस
(d) वार्टी फ्रॉगफिश

प्रश्नः एक्स्ट्राऑक्युलर विजन (extraocular vision) किस कहते हैं?
(a) आंख होते हुए भी उसका इस्तेमाल नहीं करना
(b) दो आंखाें के अलावा एक अतिरिक्त आंख
(c) आंख नहीं होने के बावजूद देखना
(d) ऐसी आंखें जो 360 डिग्री देखने की क्षमता रखती हो

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः ‘सुपर पफ’ ग्रह किस प्रकार के ग्रह का नया वर्गीकरण है?
(a) एक्सोप्लैनेट जो आकार में पृथ्वी से छोटे हैं परंतु उनका द्रव्यमान काफी अधिक हैं।
(b) हमारी सौर प्रणाली में स्थित बौने ग्रहों का एक नया वर्ग
(c) एक्सोप्लैनेट जिनका आकार व द्रव्यमान पृथ्वी से कम हैं।
(d) एक्सोप्लैनेट जो आकार में तो बृहस्पति जैसे हैं परंतु द्रव्यमान पृथ्वी से कुछ अधिक है।

प्रश्नः ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की कहां पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गयी?
(a) तेहरान
(b) बेरूत
(c) अंकारा
(d) बगदाद

प्रश्नः हाल की एक खबर के अनुसार अमेरिका में ‘इवाली’ रोग की वजह से 55 लोगाेंं की मौत हो गयी। अमेरिकी रोग नियंत्रण व उपशमन केंद्र (सीडीसी) के अनुसार ‘इवाली’ रोग की वजह क्या है?
(a) रेड मीट
(b) ई-सिगरेट
(c) मरीन उत्पाद
(d) आर्सेनिक युक्त जल

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रियदर्शिनी गोविंद, जिन्हें 14वें नृत्य समारोह में नृत्य कलानिधि पुरस्कार प्रदान किया गया, निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
(a) कत्थक
(b) कथकली
(c) कुचीपुडी
(d) भरतनाट्यम

प्रश्नः किस देश के न्यायालय ने जनवरी 2020 में ‘एथिकल वेगानिज्म’ को ‘दार्शनिक मान्यता’ करार दिया?
(a) यूएसए
(b) भारत
(c) यूके
(d) फ्रांस

प्रश्नः आयलैंड के बेलफास्ट स्थित क्वीन यूनिवर्सिटी की प्रथम महिला चांसलर कौन नियुक्त हुयी हैं?
(a) मिशेल ओबामा
(b) इंद्रा नूयी
(c) हिलेरी क्लिंटन
(d) जे.के.रॉलिंग

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया गया?
(a) 2 जनवरी, 2020
(b) 3 जनवरी, 2020
(c) 4 जनवरी, 2020
(d) 1 जनवरी, 2020

प्रश्नः इरफान पठान, जिन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया, के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वे वर्ष 2003 में भारतीय टीम में शामिल हुए थे।
(b) वर्ष 2007 के विश्व ट्वेंटी 20 कप, जिसमें भारत चैंपियन रहा, के फाइनल में मैन ऑफ मैच रहे थे।
(c) वर्ष 2006 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक लिया था और इस तरह टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने थे।
(d) उन्होंने भारत के लिए अंतिम बार 2012 में खेला था।

Last updated on 3 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः कालापानी विवाद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) लिपुलेख इसी में स्थित है जो कि उत्तराखंड में नेपाल की सीमा पर है।
(b) 1816 में हस्ताक्षरित सुगौली की संधि से काली नदी को दोनों देशों के बीच सीमा माना गया था।
(c) चीन एवं भारत के साथ नेपाल का यह एकमात्र तिकोना जंक्शन है।
(d) भारत का कहना है कि कालापानी के पूर्व में स्थित रिजलाइन दोनों देशों के बीच वास्तविक सीमा है।

प्रश्नः खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का गुजरात में पहला सिल्क प्रसंस्करण इकाई कहां स्थापित किया गया है?
(a) आनंद
(b) जामनगर
(c) सुरेंद्रनगर
(d) मेहसाणा

प्रश्नः चौथा अखिल पुलिस भारतीय जुडो क्लस्टर चैंपियनशिप कहां आयोजित हुआ?
(a) उदयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः बुशफायर की वजह से चर्चा में रहा मल्लाकूटा शहर किस देश में स्थित है?
(a) यूएसए
(b) ब्राजील
(c) अर्जेंटीना
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने किस वजह से जनवरी 2020 का अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया?
(a) नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 के विरोध को देखते हुए
(b) भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता के असफल होने के कारण
(c) आस्ट्रेलिया में बुशफायर की वजह से
(d) अमेरिका-ईरान संघर्ष

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लाई हराओबा त्योहार किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है?
(a) नगा समुदाय
(b) मिजो समुदाय
(c) मेइती समुदाय
(d) खासी समुदाय

प्रश्नः किस राज्य ने ‘साइबर सेफ वुमेन’ पहल आरंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सीएटी- III एवं सीएटी-IIIबी क्या हैं?
(a) उपग्रह प्रक्षेपण प्रणाली से जुड़े उपकरण
(b) विमान लैंडिंग उपकरण
(c) सौर पैनल की विभिन्न श्रेणियां
(d) लेजर सर्जरी उपकरण

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 2 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः ‘सेन्ना स्पेक्टाबिलिस’, (Senna Spectabilis) जो हाल में चर्चा में रही, क्या है?
(a) अरुणाचल प्रदेश में आर्किड की नई प्रजाति
(b) असम में कछुआ की एक नई प्रजाति
(c) एक विदेशी हमलावर पौधा प्रजाति
(d) हिमालय में मिलने वाली औषधि पौधा

प्रश्नः ‘वयाल इकोसिस्टम’ कहां पायी जाती है?
(a) हिमालय
(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(c) सुंदरवन
(d) पश्चिमी घाट

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी सुविधा के लिए ‘मनी’ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) वरिष्ठ नागरिकों के लिए
(b) निरक्षरों के लिए
(c) अप्रवासी भारतीयों के लिए
(d) दृष्टिबाधित लोगों के लिए

प्रश्नः 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम क्या है?
(a) भारतीय विज्ञान नई ऊंचाई पर
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीः महिला सशक्तीकरण
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीः ग्रामीण विकास
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीः दुर्लभ संसाधन

प्रश्नः 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की आयोजन स्थली हैः
(a) कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बंगलुरू
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद
(d) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू
उत्तरः a ( प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी  ने 3 जनवरी, 2020 को कृषि विज्ञान विश्‍वविद्यालय, जीकेवीके, बेंगलुरू में 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया । इस वर्ष भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) की थीम ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी : ग्रामीण विकास’ थी । भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था की उत्पति दो ब्रिटिश रसायनज्ञ तथा प्राध्यापक जे-एल-साइमनसेन व प्राध्यापक पी.एस.मैकमोहन की दुरर्शिता पहल से हुयी। भारतीय विज्ञान कांग्रेस की पहली बैठक 15-17 जनवरी, 1914 को एशियाटिक सोसायटी कोलकाता में हुयी। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति व कलकता विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति सर आशुतोष मुखर्जी ने की थी। पहली कांग्रेस में 105 वैज्ञानिकों ने भाग लिया था। वर्तमान में इस कांग्रेस के 14 सेक्शन हैं। )

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 2 जनवरी, 2020 को पांच शहरों में डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशाला देश को समर्पित किया। किस शहर में यह प्रयोगशाला स्थित नहीं है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद

प्रश्नः एक मिलियन टन से कम कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी में किस राज्य को वर्ष 2017-18 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) उत्तराखंड
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने 2 जनवरी, 2020 को किस जगह नेशनल फायर सर्विस कॉलेज के नए कैंपस तथा राष्ट्रीय आपदा प्रत्युतर बल (एनडीआरएफ) एकेडमी की नींव रखी?
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) मानेसर
(c) नागपुर
(d) भोपाल

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने समस्त हेल्पलाइन नम्बरों को एकीकृत कर केवल एक हेल्पलाइन नंबर में तब्दील कर दिया है। यह एकीकृत हेल्पनाइन नंबर क्या है?
(a) 136
(b) 137
(c) 139
(d) 150

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन 14 लोगों को स्वर्ण जयंती फेलोशिप प्रदान किया गया?
(a) साहित्यकारों को
(b) वैज्ञानिकों को
(c) आयुर्वेद चिकित्सकों को
(d) शास्त्रीय संगीतकारों को
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘बायो-नेस्ट’ (Bio-Nest) कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
(b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
(c) बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च एस्सिटैंस काउंसिल
(d) आईआईटी मुंबई

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः विश्व का पहला देश कौन सा है जहां एक जनवरी 2020 से सन क्रीम के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
(a) सेशेल्स
(b) सोलोमन द्वीप
(c) फिजी
(d) पलाऊ

प्रश्नः गगनयान के लिए चुने गए चार अंतरिक्षयात्रियों को किस देश में प्रशिक्षण दिया जा रहा है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) चीन

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर हाल में अपने पैतृक गांव वरद की यात्र की थी। यह गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) हरियाणा

प्रश्नः किस शहर के पास फार्मा सिटी परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
(a) बंगलुरू
(b) हरिद्वार
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरू
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में समलैंगिक समुदायों के लिए ‘सेहत इंसाफ’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः यूनेस्को के अनुसार 1 जनवरी, 2020 को किस देश में सर्वाधिक 67385 बच्चों का जन्म हुआ?
(a) चीन में
(b) इंडोनेशिया में
(c) भारत में
(d) नाइजीरिया में

प्रश्नः उमराव सिस्सोको एम्बालो किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) सिएरो लियोन
(b) इरिट्रिया
(c) इथियोपिया
(d) गिनी बिसाऊ

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 1 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने हाल में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मूल अधिकार को आधार बनाते हुए निर्णय दिया कि सरकार को ‘ग्रामीण तालाब जैसे अमूल्य सामुदायिक संपदा को निजी हाथ में देने का अधिकार नहीं है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 15

प्रश्नः नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत वित्त मंत्री ने अगले पांच वर्षों (2020-25) में आधारसंचना परियोजनाओं में कितना निवेश करने की घोषणा की है?
(a) 50 लाख करोड़ रुपये
(b) 102 लाख करोड़ रुपये
(c) 128 लाख करोड़ रुपये
(d) 154 लाख करोड़ रुपये
उत्तरः b
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 31 दिसंबर, 2019 को नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन योजना का अनावरण किया। यह परियोजना आर्थिक व्यय सचिव अतानु चक्रवर्ती की अध्यक्षता में गठित वरिष्ठ सचिवों के कार्यदल की सिफारिश पर आधारित है। इसके तहत अगले पांच वर्षों (2010-2025) में इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में 102 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना सरकार ने बनायी है। यह व्यय केंद्र सरकार, राज्य सरकारें तथा निजी सेक्टर 39ः39ः22 के अनुपात में करेंगे। परियोजना राशि का सर्वाधिक 24 प्रतिशत व्यय ऊर्जा क्षेत्र में, 19 प्रतिशत सड़क क्षेत्र में तथा 16 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में अवसंरचना विकास पर व्यय किया जाएगा।

प्रश्नः स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के प्रथम व द्वितीय तिमाही में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किसे सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है?
(a) भोपाल
(b) सूरत
(c) नासिक
(d) इंदौर
उत्तरः d

प्रश्नः स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के प्रथम व द्वितीय तिमाही में एकलाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किसे सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है?
(a) जमशेदपुर
(b) नई दिल्ली (एनडीएमसी)
(c) बिलासपुर
(d) कोल्हापुर

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में राजनीतिक दलों का पंजीकरण जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की किस धारा द्वारा शासित होता है?
(a) सेक्शन 24ए
(b) सेक्शन 29ए
(c) सेक्शन 43ए
(d) सेक्शन 54ए
उत्तरः b
भारत में राजनीतिक दलों का पंजीकरण जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29ए द्वारा शासित होता है। कोई भी संगठन जो राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराना चाहता है। उपर्युक्त सेक्शन तथा संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत संगठन को अपने गठन के 30 दिनों के भीतर चुनाव आयोग को आवेदन करना होता है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पीपीआरटीएमएस (पॉलिटिकल पार्टिज रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम) आरंभ किया है जहां कोई संगठन राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण की स्थिति जान सकता है।

प्रश्नः ‘फेज वन’ नामक व्यापार समझौता का संबंध किन दो देशों से है?
(a) भारत एवं फ्रांस
(b) यूएसए एवं रूस
(c) यूएसए एवं चीन
(d) भारत एवं यूएसए

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सीड मीड (Syd Mead) जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) फिन्म अभिनेता
(b) विजुअल आर्टिस्ट
(c) जीन एडिटिंग वैज्ञानिक
(d) विज्ञान कथा लेखक

प्रश्नः सन्नी मेहता, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य
(b) वाशिंगटन डीसी के पूर्व एटर्नी
(c) प्रकाशक
(d) भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री

प्रश्नः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) रेलवे यात्री कल्याण बल
(b) भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
(c) भारतीय रेलवे आरक्षित बल सेवा
(d) भारतीय रेलवे सुरक्षा व कल्याण बल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिल्ली मेट्रो के किस स्टेशन का नाम बदलकर ‘सर्वोच्च न्यायालय स्टेशन’ कर दिया गया है?
(a) इंद्रप्रस्थ स्टेशन
(b) प्रगति मैदान स्टेशन
(c) यमुना बैंक स्टेशन
(d) मंडी हाउस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने हेतु दिसंबर 2019 में एक विधेयक पारित किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत का कितना वन क्षेत्र दावाग्नि आशंकित है?
(a) 16.3 प्रतिशत
(b) 21.4 प्रतिशत
(c) 26.7 प्रतिशत
(d) 34.2 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इसरो ने किस राज्य के थूथुकुडी जिला में दूसरा प्रक्षेपण केंद्र की स्थापना की घोषणा की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किस खिलाड़ी के बल्ला की डिजाइन को ‘ऊंट’ (कैमल) नाम दिया है?
(a) विरोट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) राशिद खान
(d) बाबर आजम

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) की गतिविधियों को देखते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। पीएफआई के राजनीतिक फ्रंट का क्या नाम है?
(a) सोशल इस्लामिक पार्टी ऑफ इंडिया
(b) इस्लामिक डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया
(c) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया
(d) ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *