करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-31 दिसंबर, 2019

(UPDATED EVERYDAY TILL December 31, 2019)

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) CLICK TO SUBSCRIBE

Last updated on December 31, 2019 (To subscribe answer and explanation click here)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने दिल्ली में किस उद्देश्य से ‘केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर’ (Central Equipment Identity Register ) का शुभारंभ किया है?
(a) मोटर वाहनों की चोरी का पता लगाने के लिए
(b) मेट्रो स्टेशनों पर अवैध हथियारों की पहचान के लिए
(c) नया सिम कार्ड लेने के लिए चेहरा पहचान सुनिश्चित करने हेतु
(d) मोबाइल की चोरी का पता लगाने के लिए उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मोटन वाहन अधिनियम में संशोधन हेतु अधिसूचित ‘जीएसआर 959 (ई) का क्या उद्देश्य है?
(a) चालान में छूट प्रदान करना
(b) फास्टैग के लिए प्रावधान करना
(c) बसों में दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं प्रदान करना
(d) चालान हेतु ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की व्यवस्था करना उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

GS TIMES क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ यहोशु का 31 दिसंबर, 2019 को निधन हो गया?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मेघालय

प्रश्नः उड़ान सूचना प्रणाली से लैस डॉर्नियर विमान-228 को भारतीय वायुसेना के किस स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है?
(a) वैरियर्स
(b) लायंस
(c) ओटर्स
(d) ब्लैक आर्चर्स

ऑफरः अब जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ केवल 410 रुपये में उपलब्ध-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी। हमें ईमेल करें [email protected] या 7428811251 नंबर पर फोन करें।

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस महिला अंतरिक्षयात्री ने किसी महिला द्वारा एकल अंतरिक्ष उड़ान में सर्वाधिक लंबे समय व्यतीत करने का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) जेसिका मीर
(b) ट्रैसी काल्डवेल डायसन
(c) लु यांग
(d) क्रिस्टिना कोच उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में प्रतिवर्ष विलय दिवस पर अवकाश की घोषणा की गई है। जम्मू-कश्मीर में किस दिन विलय दिवस मनाया जाता है?
(a) 24 सितंबर
(b) 26 अक्टूबर
(c) 22 अक्टूबर
(d) 28 नवंबर उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 में प्रयुक्त ‘शैनॉन-वाइनर इंडेक्स’ का उपयोग किसके मापन में किया जाता है?
(a) अति सघन वन
(b) कार्बन स्टॉक
(c) प्रजातीय विविधता
(d) जंगलों में लगी आग

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाये जाते हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन
(d) उष्णकटिबंधीय आद्र सदाबहार वन

प्रश्नः एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में भारतीय स्टार्ट अप ने रिकॉर्ड 9 ‘यूनिकॉर्न दर्जा’ प्राप्त किया। ‘यूनिकॉर्न दर्जा’ से क्या आशय है?
(a) निजी हाथों की कंपनियां जिसका वैल्यूएशन 10 मिलियन डॉलर से अधिक हो।
(b) निजी हाथों की कंपनियां जिसका वैल्यूएशन 50 मिलियन डॉलर से अधिक हो।
(c) निजी हाथों की कंपनियां जिसका वैल्यूएशन 100 मिलियन डॉलर से अधिक हो।
(d) निजी हाथों की कंपनियां जिसका वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से अधिक हो।

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पहली बार छह नाविकों ने ‘ड्रेक पैसेज’ को पार करने में सफलता प्राप्त की है। ड्रेक पैसेज कहां स्थित है?
(a) केप रेस के पास
(b) केप ग्रेको के पास
(c) केप हॉर्न के पास
(d) केप यॉर्क के पास

प्रश्नः ‘बेलगाम’ पर दावे को लेकर किन दो राज्यों के बीच विवाद है?
(a) कर्नाटक एवं तमिनाडु
(b) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
(c) कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र एवं कर्नाटक

प्रश्नः ‘विजडन क्रिकेटर्स’ में ‘दशक के क्रिकेटर्स’ में पांच खिलाडि़यों को शामिल किया गया है। निम्नलिखित में से कौन इस सूची में शामिल नहीं है?
(a) विराट कोहली
(b) एलीसी पेरी
(c) डेल स्टेन
(d) डेविड वार्नर

प्रश्नः जीन एडिटिंग तकनीक से जेनेटिकली मोडिफायर्ड बेबी को जन्म देने का दावा करने वाले चीन के किस वैज्ञानिक को तीन साल जेल की सजा हुयी है?
(a) पैन जियानवेई
(b) ही जियानकुई
(c) काओ जुएताओ
(d) झांग सिजुआन

प्रश्नः किस राज्य में 31 दिसंबर, 2019 को 11 दिवसीय धानु जतरा’ आरंभ हुआ?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 30, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) जनरल बिपिन रावत भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं।
(b) वे 65 वर्ष की आयु तक इस पद पर रहेंगे।
(c) भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल, उनके चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के कार्यकाल से अधिक होगा।
(d) 28 दिसंबर, 2019 की सरकारी गजट अधिसूचना के अनुसार चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्षों का होगा।

GS TIMES क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः दादा साहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वर्ष 2018 का पुरस्कार अमिताभ बच्चन को दिया गया।
(b) इस पुरस्कार की स्थापना 1969 में हुयी थी और प्रथम पुरस्कार देविका रानी को दिया गया था।
(c) पुरस्कार के तहत 15,00,000 रुपये तथा स्वर्ण कमल प्रदान किया जाता है।
(d) यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2019 में भारत में वन व वृक्ष आवरण में कितनी वृद्धि हुयी है?
(a) 4577 वर्ग किलोमीटर
(b) 4866 वर्ग किलोमीटर
(c) 5188 वर्ग किलोमीटर
(d) 5444 वर्ग किलोमीटर उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वन है?
(a) 21.67 प्रतिशत
(b) 22.47 प्रतिशत
(c) 23.74 प्रतिशत
(d) 24.56 प्रतिशत

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वन व वृक्ष आवरण है?
(a) 21.67 प्रतिशत
(b) 22.47 प्रतिशत
(c) 23.74 प्रतिशत
(d) 24.56 प्रतिशत

प्रश्नः भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा जारी यह 16वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट है।
(b) भौगोलिक क्षेत्रफल के मामले में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में है।
(c) राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के मामले में सर्वाधिक वन प्रतिशत मिजोरम में है।
(d) तीन राज्यों में कुल वन क्षेत्र वहां के कुल क्षेत्रफल का 80 प्रतिशत से अधिक है।

1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक के द्वितीय संस्करण में किस राज्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘संतुष्ट’ नामक वेब पोर्टल आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(c) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय श्रम मंत्रालय

प्रश्नः विश्वेश तीर्थ स्वामी जिनका हाल में निधन हो गया, किस मठ के प्रमुख थे?
(a) गोवर्धन मठ
(b) श्रींगेरी शारदा पीठम
(c) द्वारका मठ
(d) पेजावर मठ

प्रश्नः पेजावर अधोक्षजा मठ की स्थापना किसने की थी?
(a) रामानुजाचार्य
(b) मध्वाचार्य
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) वल्लभाचार्य

प्रश्नः हेमंत सोरेन, जो झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वे दूसरी बार झारखंड के मुख्यंमंत्री बने हैं।
(b) वे झारखंड के उप-मुख्यमंत्री कभी नहीं रहे।
(c) उन्होंने जिस गठबंधन का नेतृत्व किया वह कुल 81 सीटों में से 47 सीटे जीता है।
(d) वे झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री हैं।

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह में कौन सा देश उष्णकटिबंधीय चक्रवात सराई से प्रभावित हुआ?
(a) ताईवान
(b) फिलीपींस
(c) थाईलैंड
(d) फिजी

प्रश्नः कोनेरू हंपी ने किसे पराजित कर महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीता?
(a) लेई टिंगजी
(b) वेनजुन जु
(c) यिफान होऊ
(d) कातेरिना लाग्नो

प्रश्नः ‘आर्मेगेडॉन गेम’ से किस खेल में विजेता का निर्णय होता है?
(a) गोल्फ में
(b) शतरंज में
(c) बॉक्सिंग में
(d) कुश्ती में

1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च’ (सीईबीआर) की रिपोर्ट के अनुसार भारत किस वर्ष तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(a) वर्ष 2024 तक
(b) वर्ष 2025 तक
(c) वर्ष 2026 तक
(d) वर्ष 2023 तक

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

Last updated on December 29, 2019

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कितनी राशि से अधिक के ट्रांजेक्शन होने पर ग्राहकों को रूपे कार्ड या क्यूआर कोड की सुविधा देना भी अनिवार्य कर दिया है?
(a) 20 करोड़ रुपये वार्षिक
(b) 30 करोड़ रुपये वार्षिक
(c) 40 करोड़ रुपये वार्षिक
(d) 50 करोड़ रुपये वार्षिक

प्रश्नः केंद्र सरकार ने रूपे कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करते हुए भुगतान करने पर मर्चेट डिस्काउंट रेट से छूट की सुविधा की प्रदान है। मर्चेंट डिस्काउंट रेट क्या होता है?
(a) डिजिटल ट्रांजेक्शन का वह प्रतिशत जो ग्राहक, व्यापारी को प्रदान करता है।
(b) डिजिटल ट्रांजेक्शन का वह प्रतिशत जो व्यापारी, बैंक को भुगतान करता है।
(c) डिजिटल ट्रांजेक्शन का वह प्रतिशत जो व्यापारी, ग्राहकों को वस्तु की कीमत पर छूट प्रदान करता है।
(d) डिजिटल ट्रांजेक्शन का वह प्रतिशत जो ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से ‘ईबिक्रय’ (e-Bक्रय ) प्लेटफॉर्म आरंभ किया है?
(a) प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी के लिए
(b) सब्सिडी पर दैनिक उपभोग की वस्तुओं की बिक्री हेतु
(c) बैंकों द्वारा जब्त संपत्ति की नीलामी हेतु
(d) किसानों को उनके उत्पाद की बिक्री के लिए सही मंच उपलब्ध कराने हेतु

प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 दिसंबर, 2019 को ‘राजस्व अन्वेषण निदेशालय’ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) की उल्लेखनीय सेवा के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी किया। इस निदेशालय की स्थापना कब हुयी थी?
(a) 4 दिसंबर, 1957
(b) 11 दिसंबर, 1971
(c) 19 दिसंबर, 1983
(d) 25 दिसंबर, 1987

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ‘एस-कॉर्ड’ (S-CORD) क्या है?
(a) राष्ट्रीय साइबर अपराध समन्वयन एजेंसी
(b) राष्ट्रीय तस्करी-निवारण समन्वयन केंद्र
(c) राष्ट्रीय नशामुक्ति समन्वयन केंद्र
(d) राष्ट्रीय बैंक ग्राहक सेवा समन्वयन केंद्र

प्रश्नः तिपेश्वर एवं ज्ञानगंगा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित हैं?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उत्तराखंड में
(d) छत्तीसगढ़ में

प्रश्नः आंध्र प्रदेश के किस जिला में प्रतिवर्ष पुलीकट झील के पास ‘फ्रलैमिंगो फेस्टिवल’ मनाया जाता है?
(a) पूर्वी गोदावरी
(b) कुर्नूल
(c) नेल्लोर
(d) प्रकाशम

प्रश्नः पुलीकट झील के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) इसका पूरा हिस्सा केवल आंध्र प्रदेश में है।
(b) इसका अधिकांश हिस्सा आंध्र प्रदेश में है जबकि कुछ हिस्सा तमिलनाडु में भी है।
(c) इसका अधिकांश हिस्सा आंध्र प्रदेश में है जबकि कुछ हिस्सा तेलंगाना में है।
(d) इसका अधिकांश हिस्सा केरल में है जबकि कुछ हिस्सा ओडिशा में है।

प्रश्नः 80वें भारतीय इतिहास कांग्रेस कहां आयोजित हुआ?
(a) पोरबंदर
(b) कन्नूर
(c) जयपुर
(d) पटना

प्रश्नः सरकारी डेटा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किसकी अध्यक्षता में 28 सदस्यीय सांख्यिकी कमेटी का गठन किया गया है?
(a) बिमल जलान
(b) रघुराम राजन
(c) प्रणब सेन
(d) जयंती घोष

प्रश्नः मिग-27 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भारतीय वायुसेना का स्क्वाड्रॉन संख्या 29 इस युद्धक विमान को संचालित कर रहा था।
(b) यह युद्धक विमान कारगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था और इसे ही ‘बहादुर’ की उपमा दी गई थी।
(c) इसने राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से अंतिम उड़ान भरी।
(d) इसे भारतीय वायुसेना में 1970 के दशक में शामिल किया गया था।

प्रश्नः पुणे स्थित ‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’ में हाल में ‘सोमाली दरविश’ नामक फिल्म को खोजा गया, जो गायब हो गया था। यह फिल्म मोहम्मद अब्दुल्ला हसन पर आधारित है, जो थेः
(a) भारत में सोमालिया के पूर्व राजदूत
(b) सोमालिया में गांधीवादी आंदोलन के प्रणेता
(c) सोमाली राष्ट्रवाद के जनक
(d) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सोमोलिया के एकमात्र व्यक्ति

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जेरेनियम’ क्या है?
(a) एक प्रकार का सुगंधित पौधा जिससे तेल बनाया जाता है।
(b) हिमालय के पास मिलने वाला कीड़ा जिसका इस्तेमाल औषधि बनाने में किया जाता है।
(c) परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उत्पादित एक रेडियो समस्थानिक
(d) पृथ्वी पर पाया जाने वाला एक दुर्लभ खनिज

प्रश्नः ‘कमफर्ट वुमेन’ विवाद किन दो देशों के बीच है?
(a) चीन एवं जापान के बीच
(b) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(c) जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(d) चीन एवं ताइवान के बीच

प्रश्नः दिसंबर 2019 में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
(a) रांची
(b) रायपुर
(c) लेह
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2019 में जारी ‘गूड गवर्नेंस इंडेक्स’ की कंपोजिट रैंकिंग में कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने 26 दिसंबर, 2019 को किसके द्वारा विकसित पांच दस्तावेज जारी किये जिसमें क्वालिटी मैंडेट के 5 वर्टिकल को शामिल किया गया है?
(a) सीबीएसई
(b) यूजीसी
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) इसरो

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 27

प्रश्नः दिसंबर 2019 में पड़ोसी देश से आयी टिड्डियों के हमले से भारत के किस राज्य में बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) गुजरात
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक भारत में डिजिटल रेडियो आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2024 तक
(c) वर्ष 2026 तक
(d) वर्ष 2030 तक

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने किस राज्य के बलांगिर में 27 दिसंबर, 2019 को एलपीजी बॉटलिंग प्लांट देश को समर्पित किया?
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) ओडिशा में
(d) छत्तीसगढ़ में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 तक कितने भारतीयों को ‘आधार’ जारी किया जा चुका है?
(a) 50 करोड़ भारतीयों को
(b) 75 करोड़ भारतीयों को
(c) 100 करोड़ भारतीयों को
(d) 125 करोड़ भारतीयों को
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आधार एवं यूआईडीएआई के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक संवैधानिक संस्था है।
2. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की स्थापना 12 जुलाई, 2016 को केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत की गई है।
3. पहला विशिष्ट पहचान (यूआईडी) 2010 में महाराष्ट्र में जारी किया गया था।
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पॉलिटिक्स ऑाफ अपॉरचुनिज्म’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एस. गुरुमूर्ति
(b) आरएनपी सिंह
(c) आरसीपी सिंह
(d) सुब्रमणियमम स्वामी

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस देश के अपने दूतावास में भारत ने डिफेंस एटेची नियुक्त किया है ताकि पश्चिमी हिंद महासागर में अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके?
(a) कोमोरोस
(b) सोमालिया
(c) मोजाम्बिक
(d) मेडागास्कर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय वायुसेना का कौन सा युद्धक विमान 27 दिसंबर, 2019 को अंतिम बार उड़ान भरा?
(a) मिग-23
(b) मिग-27
(c) मिग-29
(d) मिग-21

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः उस बाघ का क्या नाम है जिसने भारत में सही पर्यावास की खोज में लगभग 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रिकॉर्ड बनाया है?
(a) टी1-सी1
(b) टी1-सी2
(c) टी1-सी3
(d) टी1-सी4
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में दिसंबर 2019 में समुद्री तूफान फानफोन से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने दिसंबर 2019 में प्रथम अवानगर्द हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल करने की घोषणा की?
(a) इजरायल
(b) चीन
(c) रूस
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 26, 2019

प्रश्नः दक्षिण भारत का प्राचीनतम संस्कृत अभिलेख कहां मिला है?
(a) मदुरई, तमिलनाडु
(b) गुंटूर, आंध्र प्रदेश
(c) कोल्लम, केरल
(d) उत्तर कन्नड़,कर्नाटक

प्रश्नः सप्तमातृका पंथ का प्राचीनतम अभिलेख कहां प्राप्त हुआ है?
(a) कोल्लम, केरल
(b) मदुरई, तमिलनाडु
(c) उत्तर कन्नड़,कर्नाटक
(d) गुंटूर, आंध्र प्रदेश उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अटल भूजल योजना में कौन सी संस्था 50 प्रतिशत कर्ज उपलब्ध कराएगी?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 3000 मीटर की ऊंचाई पर विश्व का सबसे लंबा सुरंग किस देश में स्थित में है?
(a) भारत में
(b) चीन में
(c) स्विटजरलैंड में
(d) आस्ट्रेलिया में

प्रश्नः रोहतांग दर्रा के नीचे जिस सुरंग को नाम अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया है, उसकी लंबाई कितनी है?
(a) 6.8 किलोमीटर
(b) 7.8 किलोमीटर
(c) 8.8 किलोमीटर
(d) 9.8 किलोमीटर उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा हाल में सुशासन सूचकांक (गुड गवर्नेंस इंडेक्स-जीजीआई) आरंभ किया गया है। यह सूचकांक कितने सेक्टर एवं संकेतकों पर आधारित है?
(a) सात सेक्टर एवं 21 संकेतक
(b) दस सेक्टर एवं 50 संकेतक
(c) पांच सेक्टर एवं 25 संकेतक
(d) 12 सेक्टर एवं 30 संकेतक

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश के शक्तिशाली सेनाध्यक्ष जनरल अहमद गैद सलाह का दिसंबर 2019 में निधन हो गया?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) अल्जीरिया
(d) नाइजीरिया

प्रश्नः ट्रांसजेंडरों के लिए भारत का प्रथम विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) नोएडा, उत्तर प्रदेश
(b) कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
(c) अहमदबाद, गुजरात
(d) पुणे, महाराष्ट्र उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में पाया जाना वाले एकमात्र एप (कपि) कौन सा है?
(a) ओरंगुटान
(b) चिंपांजी
(c) गोरिल्ला
(d) पूंछरहित हूलॉक गिब्बन उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच युक्त कौन सी रेलगाड़ी आरंभ किया है?
(a) हिमसागर एक्सप्रेस
(b) हिम दर्शन एक्सप्रेस
(c) हिमाचल एक्सप्रेस
(d) हिमगिरी एक्सप्रेस उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-Current-Affairs-Objective-Hindi-1-15-Dec-2019-1-791x1024.jpg
CLICK HERE FOR 1-15 December 2019 Current Objective Hindi ans and Explanation

Last updated on December 25, 2019

प्रश्नः व्हाइट स्पॉट सिंड्रोम वायरस किसको प्रभावित करता है?
(a) बतख
(b) जंगली घोड़ा
(c) झींगा
(d) मेढ़क उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे कि समूह-ए की आठ सेवाओं को एकीकृत कर किस नये रेलवे सेवा का सृजन किया गया है?
(a) भारतीय रेलवे सेवा
(b) भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा
(c) अखिल भारतीय रेलवे सेवा
(d) भारतीय रेलवे विभागीय सेवा उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पुनगर्ठित रेलवे बोर्ड के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह अब विभागीय स्तर पर नहीं बंटा होगा।
(b) इसका अध्यक्ष चीफ एक्सक्युटिव ऑफिसर के रूप में कार्य करेगा।
(c) रेलवे बोर्ड चार सदस्यीय होगा।
(d) रेलवे बोर्ड में चार स्वतंत्र सदस्य होंगे।

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सरकारी फाइलों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निर्णय हेतु किस राज्य ने ‘रन थ्रो फाइल्स’ मेकेनिज्म विकसित किया है?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नागरिकों को 10 रुपये भोजन उपलब्ध कराये के लिए किस राज्य ने ‘शिव भोजन स्कीम’ आरंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के किन राज्यों में महिलाओं को रात्रि (शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक) में भी कारखानों में काम करने की अनुमति प्रदान की गई है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा

जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का रात्रि कार्य कंवेंशन किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 1974 में
(b) 1984 में
(c) 1990 में
(d) 2003 में

प्रश्नः क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दशक की एकदिवसीय व टेस्ट टीम का कैप्टन क्रमशः किन्हें घोषित किया है?
(a) रिकी पोंटिंग व विराट कोहली
(b) महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली
(c) रिकी पोंटिंग व महेंद्र सिंह धोनी
(d) केन विलियमसन व माइकल क्लार्क
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने वर्ष 2020 से मार्च-जुलााई अवधि के लिए प्याज का कितना बफर स्टॉक बनाने का निर्णय लिया है?
(a) एक लाख टन
(b) दो लाख टन
(c) तीन लाख टन
(d) चार लाख टन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 24, 2019

प्रश्नः अटल भूजल योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) केंद्रीय क्षेत्र की इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने 24 दिसंबर, 2019 को मंजूरी दी।
(b) इस योजना का कुल परिव्यय 6000 करोड़ रुपये है और यह वर्ष 2019-20 से 2023-24 की पांच वर्षों की अवधि में लागू हो जाएगी।
(c) इस योजना का उद्देश्य सात राज्यों में समुदाय भागीदारी के माध्यम से भू-जल प्रबंधन में सुधार है।
(d) इस योजना के दो घटक हैं।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 24 दिसंबर, 2019 को ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ के पद को मंजूरी दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वह चार स्टार जनरल के रैंक का अधिकारी होगा और उसका वेतन सर्विस चीफ से अधिक होगा।
(b) वह चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का स्थायी अध्यक्ष होगा।
(c) वह तीनों सेनाओं के मामलों के संदर्भ में रक्षा मंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा।
(d) वह न्यूक्लियर कमान अथॉरिटी का सैन्य सलाहकार होगा।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा सृजित किए जाने वाले ‘सैन्य मामलों के विभाग’ (डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स) का प्रमुख एवं सचिव कौन होगा?
(a) रक्षा मंत्री
(b) रक्षा सचिव
(c) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(d) थल सेनाध्यक्ष
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में सृजित चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ (सीडीएस) निम्नलिखित में से क्या नहीं होगा?
(a) रक्षा अधिग्रहण परीषद् का अध्यक्ष
(b) डिफेंस प्लानिंग कमेटी का सदस्य
(c) सैन्य मामलों के विभाग का सचिव
(d) परमाणु कमान प्राधिकरण का सैन्य सलाहाकार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस राज्य के पंदलम में पहली बार दुर्लभ बार-हेडिड गूज यानी हंस देखा गया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रश्नः बार-हेडिड हंस अपनी किस विशिष्टता के लिए जानी जाती है?
(a) अपने अंडों को पीछे छोड़कर प्रवास कर जाने के कारण
(b) हिमालय जितनी ऊंचाई पर भी आसानी से उड़ने में सक्षम होने के कारण
(c) सर्वाधिक लंबी दूरी तय करने के कारण
(d) पानी में अंडा देने के कारण

प्रश्नः 22 दिसंबर, 2019 को किस विषय पर ‘नागपुर संकल्प’ को अपनाया गया?
(a) वरिष्ठ नागरिकों तक सभी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना
(b) भारत में विभिन्न महामारियों पर नियंत्रण पर पाना
(c) नागरिकों का सशक्तिकरण
(d) वित्तीय समावेशन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने 23 दिसंबर, 2019 को किस केंद्रीय फॉरेंसिक सर्विस लैबोरेटरी में ‘स्टेट ऑफ आर्ट डीएनए विश्लेषण केंद्र’ का उद्घाटन किया?
(a) भोपाल
(b) चंडीगढ़
(c) पुणे
(d) गुवाहाटी

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर, 2019 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के संविधान में 10वें अतिरिक्त प्रोटोकॉल को शामिल करने करने की पुष्टि की। 10 वें अतिरिक्त प्रोटोकॉल को किस जगह आयोजित यूपीयू कांग्रेस की विशेष बैठक में अंगीकार किया गया था?
(a) जेनेवा में
(b) लंदन में
(c) रियो डी जेनेरियो में
(d) अदिस अबाबा में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लंबी दूरी तय करने वाली भारत की प्रथम सीएनसी गैस का अनावरण 24 दिसंबर, 2019 को कहां किया गया?
(a) मुंबई में
(b) नागपुर में
(c) बंगलुरू में
(d) नई दिल्ली में

प्रश्नः रोहतांग दर्रे के नीचे बनी 8.8 किलोमीटर लंबी रणनीतिक महत्व की सुरंग का नाम किनके नाम पर रखा गया है?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) दीन दयाल उपाध्याय
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) महात्मा गांधी
उत्तरः c ( केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान के सम्‍मान स्‍वरूप रोहतांग दर्रे के नीचे बनी रणनीतिक महत्‍व की सुंरग का नाम उनके नाम पर रखने को मंजूरी दे दी है। सुरंग को नया नाम 25 दिसंबर 2019 को श्री वाजपेयी की जंयती के अवसर पर दिया गया। रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्‍व की सुरंग  बनाए जाने का ऐतिहासिक फैसला  3 जून 2000 को लिया गया था जब श्री वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। सुंरग के दक्षिणी हिस्‍से को जोड़ने वाली सड़क की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी।  8.8 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनायी गयी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे सड़क मार्ग से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। )

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस कानून में संशोधन कर मणिपुर में भी इनर लाइन परमिट व्यवस्था के विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) बंगाल इस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन, 1873
(b) भारत सरकार अधिनियम 1858
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) मांटेग्यु-चेम्सफोर्ड व भारत सरकार अधिनियम 1919
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जनगणना 2021 के संबंध में निम्नलिखित कथनों में सही कथन कौन से हैं?
1. यह भारत में 16वीं जनगणना है।
2. यह स्वतंत्रता के पश्चात 8वीं जनगणना है।
3. डेटा संग्रह के लिए पहली बार मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 24 दिसंबर, 2019 को किस राज्य/केंद्र शासित को छोड़कर सभी राज्यों में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने को मंजूरी दी है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः आध्यात्मिक गुरु बाबा राम दास, जिनका हाल में निधन हो गया, का मूल नाम क्या था?
(a) तिमोथी लियरी
(b) रिचर्ड एल्पर्ट
(c) एल्डस हक्सले
(d) एलेन गिन्सबर्ग

प्रश्नः थंका अंकी, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) एक तमिल काव्य
(b) मार्शल आर्ट
(c) पवित्र स्वर्ण पोशाक
(d) आंध्र प्रदेश में एक त्योहार

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on December 23, 2019

प्रश्नः हाल में ‘कोर मेल्ट लोकलाइजेशन डिवाइस’ यानी ‘कोर कैचर’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में
(b) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में
(c) नेशनल साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर में
(d) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने ‘माइक्रोडॉट आइडेंटिफायर’ हेतु अधिसूचना जारी किया है। ‘माइक्रोडॉट आइडेंटिफायर’ को कहां लगाया जाएगा?
(a) सर्जरी उपकरणों पर
(b) मोटर वाहनों पर
(c) मोबाइल सिम कार्ड पर
(d) डेविट व क्रेडिट कार्ड

प्रश्नः ‘इकोक्लब’ कार्यक्रम पर राज्य एजेंसियों की पहली बैठक दिसंबर 2019 में केवडिया में आयोजित हुयी। इकोक्लब कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया है?
(a) 1998-99
(b) 2001-02
(c) 2004-05
(d) 2007-08

प्रश्नः ‘फिशरिज एंड एक्वाकल्चर डेवलपमेंट फंड’ (एफआईडीएफ) के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार के मत्स्यन विभाग, नाबार्ड एवं किस राज्य सरकार के बीच प्रथम त्रिपक्षीय समझौता पर 23 दिसंबर, 2019 को हस्ताक्षर किया गया?
(a) ओडिशा सरकार
(b) गुजरात सरकार
(c) आंध्र प्रदेश सरकार
(d) तमिलनाडु सरकार

प्रश्नः ‘क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल’ (क्युआरएसएएम) के बारे में कौन से कथन सत्य हैं?
1. इसका विकास डीआरडीओर ने किया है और इसका परीक्षण 23 दिसंबर, 2019 को किया गया।
2. यह प्रणाली गतिमान स्थिति में भी काम करती है और यह स्वतःचालित कमांड व नियंत्रण प्रणाली से युक्त है।
3. यह एकल चरणीय ठोस प्रणोदक मिसाइल है।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d ( रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (Quick Reaction Surface to Air Missile: QRSAM)  सिस्टम का 23 दिसंबर 2019 को ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। क्‍यूआरएसएएम हथियार प्रणाली में पूरी तरह से स्वचालित कमांड और नियंत्रण प्रणाली, सक्रिय व्‍यूह बैटरी निगरानी रडार, सक्रिय व्‍यूह बैटरी बहुक्रिया रडार और लांचर शामिल हैं। दोनों रडार चार-दीवार वाले हैं जो चारों दिशाओं में एक साथ नज़र रख सकते हैं। यह प्रणाली फायरिंग यूनिट के लिए न्यूनतम संख्या में वाहनों के साथ सुगठित है। डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित यह सिंगल स्टेज सॉलिड प्रोपेल्ड मिसाइल दोतरफा डेटा-लिंक और खोज करने वाले सक्रिय टर्मिनल के साथ मिडकॉर्स इनर्सियल नेविगेशन प्रणाली है। )

जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजनम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में सही कथन कौन सा/से है/है?
1. उनके जन्म दिवस 23 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2. वह रॉयल सोसायटी के प्रथम भारतीय फेलो थे।
3. ‘द मैन हू निऊ इनफिनिटी’ बायोपिक उन्हें के जीवन पर आधारित है।
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः विभिन्न कक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘मिशन शत-प्रतिशत’ आरंभ किया है?
(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) गुजरात

प्रश्नः किस कंपनी की सीएसटी-100 द्वारा प्रक्षेपित ‘स्टारलाइनर’ कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में डॉक करने में असफल रहा और न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड मिसाइल रेंज में वापस आ गया?
(a) स्पेश एक्स
(b) बोईंग
(c) ब्लू ओरिजिन
(d) सियरा नेवादा कॉर्पोरेशन

प्रश्नः फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2019 किसने जीता है?
(a) फ्लेमेंगो
(b) अल हिलाल
(c) मॉंटेरी
(d) लिवरपूल

प्रश्नः किस राज्य ने शिक्षकों के पदस्थापन हेतु सरकारी स्कूलों का वर्गीकरण ‘हार्ड’, ‘मीडियम’ व ‘सॉफ्ट’ के रूप में किया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय

प्रश्नः किस देश के गैलापागोस द्वीपसमूह में ईंधन रिसने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने के लिए दिसंबर 2019 में आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) डेनमार्क
(b) ब्राजील
(c) इक्वेडोर
(d) फिजी

प्रश्नः किस भाषा की फिल्म ‘हेल्लारो’ को 66वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सम्मान दिया गया?
(a) पंजाबी
(b) काेंकणी
(c) मराठी
(d) गुजराती

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में 40 दिनों के अत्यंत सर्द काल को ‘चिलाइ-कलां’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

Last updated on December 22, 2019

प्रश्नः ‘यूरोपीय ग्रीन डील’ (यूरोप हरित समझौता) में किस वर्ष तक यूरोपीय संघ के सदस्यों द्वारा कार्बन तटस्थता प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) वर्ष 2030 तक
(b) वर्ष 2040 तक
(c) वर्ष 2050 तक
(d) वर्ष 2035 तक
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पश्चिमी अफ्रीका के आठ देशों ने सीएफए की जगह अपनी मुद्रा का नाम बदलकर क्या रख लिया है?
(a) इको
(b) फिको
(c) फ्युरो
(d) अफ्रीकी डॉलर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘कार्बन तटस्थता’ (Carbon Neutrality) को सही तरीके से परिभाषित करता है?
(a) ऐसी स्थिति जिसमें किसी भी स्रोत से कोई भी कार्बन उत्सर्जित नहीं हो।
(b) ऐसी स्थिति जिसमें कुछ देश कार्बन उत्सर्जित करे जबकि कुछ देश कार्बन उत्सर्जन बिल्कुल नहीं करे।
(c) ऐसी स्थिति जिसमें कुछ सेक्टर को कार्बन उत्सर्जन की अनुमति प्रदान की जाती है जबकि कुछ सेक्टर को कार्बन उत्सर्जन की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है।
(d) ऐसी स्थिति जिसमें कार्बन उत्सर्जन तथा कार्बन सिंक द्वारा वायुमंडल से कार्बन को सोखने के बीच संतुलन हो।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फिट इंडिया स्कूल सप्ताह मनाने में दिसंबर 2019 में जारी रैंकिंग में किस राज्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फिट इंडिया आंदोलन की शुरुआत कब हुयी थी?
(a) 2 अक्टूबर, 2018
(b) 15 अगस्त, 2018
(c) 29 अगस्त, 2019
(d) 30 जून, 2019

प्रश्नः ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’ (एचएएम) के तहत निर्माण अवधि के दौरान सरकार द्वारा कितनी राशि जारी की जाती है?
(a) परियोजना लागत का 30 प्रतिशत
(b) परियोजना लागत का 40 प्रतिशत
(c) परियोजना लागत का 50 प्रतिशत
(d) परियोजना लागत का 60 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस देश की संसद् में ‘गांधी लिगेसी बिल’ पेश किया गया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) फ्रांस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस दिन ‘दक्षिणायन’ (विंटर सोल्सटाइस) किस दिन पड़ा?
(a) 18 दिसंबर, 2019
(b) 20 दिसंबर, 2019
(c) 10 दिसंबर, 2019
(d) 22 दिसंबर, 2019

प्रश्नः किस राज्य में दिसंबर 2019 में बुनकरों के लिए ‘नेथन्ना नेश्थम’ योजना की शुरूआत की गई है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मैनुअल मैरिरो क्रुज, वर्ष 1976 के पश्चात किस देश के प्रथम प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं?
(a) पराग्वे
(b) पेरू
(c) वेनेज्वेला
(d) क्यूबा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए किस वर्ष नागरिकता अधिनियम 1955 में सेक्शन 14ए जोड़ा गया?
(a) 1998 में
(b) 2004 में
(c) 2008 में
(d) 2014 में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए आमतौर पर निवासी किसे माना गया है?
(a) वह व्यक्ति जो किसी जगह पर छह या उससे अधिक माह से रह रहा है, या अगले छह माह या उससे अधिक वहां रहना चाहता है।
(b) वह व्यक्ति जो किसी जगह पर एक साल या उससे अधिक साल से रह रहा है , या छह माह या उससे अधिक वहां रहना चाहता है।
(c) वह व्यक्ति जो किसी जगह पर पांच साल या उससे अधिक साल से रह रहा है , या एक साल या उससे अधिक वर्ष वहां रहना चाहता है।
(d) वह व्यक्ति जो किसी जगह पर दस साल या उससे अधिक साल से रह रहा है, या अगले एक साल या उससे अधिक वर्ष वहां रहना चाहता है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ‘अनुशंसित आहार अनुमति’ (Recommended Dietary Allowance: RDA) के तहत एक व्यस्क को एक दिन में अधिकतम कितना नमक व वसा का उपभोग करना चाहिए?
(a) 5 ग्राम नमक व 60 ग्राम वसा
(b) 7 ग्राम नमक व 80 ग्राम वसा
(c) 10 ग्राम नमक व 70 ग्राम वसा
(d) 12 ग्राम नमक व 90 ग्राम वसा

प्रश्नः केंद्र सरकार ने बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) स्थापना के लिए जमीन की न्यूनतम आवश्यकता को घटाकर कितना कर दिया है?
(a) 500 हैक्टेयर से घटाकर 300 हैक्टेयर
(b) 500 हैक्टेयर से घटाकर 200 हैक्टेयर
(c) 500 हैक्टेयर से घटाकर 100 हैक्टेयर
(d) 500 हैक्टेयर से घटाकर 50 हैक्टेयर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट’ पर हस्ताक्षर नया ‘अंतरिक्ष बल’ की स्थापना को मंजूरी दी है। अंतरिक्ष बल है, अमेरिका सेना काः
(a) चौथा औपचारिक बल
(b) पांचवां औपचारिक बल
(c) छठा औपचारिक बल
(d) सातवां औपचारिक बल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चीन के लॉन्ग मार्च 4बी रॉकेट से 20 दिसंबर, 2019 को किस देश का पहला उपग्रह ‘ईटीआरएसएस-1’ प्रक्षेपित किया गया?
(a) इथियोपिया
(b) इरिट्रिया
(c) थाईलैंड
(d) तंजानिया

प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘ईसीएचओ नेटवर्क’ (EChO Network) नामक कार्यक्रम आरंभ किया गया?
(a) देश के सभी पर्यावरणों संस्थानों का नेटवर्क स्थापित करना
(b) देश में इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना
(c) विभिन्न संकायों में नेतृत्व के लिए सांचा प्रदान करना
(d) देश की आद्रभूमियों का एक नेटवर्क प्रदान कर विकास करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने देश भर में 100 हुनर हाट आयोजित करने का निर्णय किया है। हुनर हाट किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है?
(a) केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय
(d) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मूल की किस अमेरिकी को अमेरिकी सरकार के संघीय संचार आयोग-एफसीसी की पहली महिला प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया गया है?
(a) शीला मूर्ति
(b) जागृति पानवाला
(c) मधुलिका गुहाथाकुर्ता
(d) मोनिषा घोष
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईपीएल 2020 के लिए किस टीम ने आस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स को सबसे अधिक साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा है?
(a) कोलकाता नाइट राइडर्स
(b) किंग्स इलेवन पंजाब
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) मुंबई इंडियंस
उत्तरः (a)

जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश के मीराबा लुवांग ने बंगलादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीता?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बंगलुरू ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2019 के विजेता कौन है?
(a) करणदीप कोचर
(b) अभिनव लोहान
(c) एम. धर्मा
(d) राहिल गंगजी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः साइखोम मीराबाई चानू ने दिसंबर 2019 में किस वर्ग में छठे कतर इंटरनेशनल कप में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 49 किलोग्राम
(b) 55 किलोग्राम
(c) 60 किलोग्राम
(d) 65 किलोग्राम
उत्तरः a ( साइखोम मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में 49 किलो में स्वर्ण पदक जीता है। पूर्व विश्व चैम्पियन चानू ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एक सौ 94 किलो का वजन उठाकर पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चानू स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया। वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। )

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-Current-Affairs-Objective-Hindi-1-15-Dec-2019-1-791x1024.jpg
CLICK HERE FOR 1-15 December 2019 Current Objective Hindi ans and Explanation

Last updated on December 21, 2019

प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ दिसंबर 2019 में ‘ इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी एनेक्स’ (आईएसए) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) जापान के साथ
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ
(c) फ्रांस के साथ
(d) जर्मनी के साथ
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

रश्नः भारत ने किस देश के साथ दिसंबर 2019 में ‘ इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी एनेक्स’ (आईएसए) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) जापान के साथ
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ
(c) फ्रांस के साथ
(d) जर्मनी के साथ

क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के ‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ का क्या उद्देश्य है?
(a) सरकारी प्रतिभूतियों पर यिल्ड में कमी
(b) सरकारी प्रतिभूतियों पर यिल्ड में बढ़ोतरी
(c) विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी
(d) डॉलर के मुकाबले रुपया को मजबूत करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एवं अमेरिका के बीच 2 प्लस 2 वार्ता का द्वितीय संस्करण दिसंबर 2019 में कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) वाशिंगटन में
(c) मुंबई में
(d) न्यूयार्क में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘गांधी सिटिजनशिप एजुकेशन प्राइज’ की स्थापना की घोषणा की है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) पुर्तगाल

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः एंटोनियो डी कोस्टा, जो दिसंबर 2019 में भारत की यात्र पर आए थे, किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) पुर्तगाल
(d) यूनान

प्रश्नः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गठित राष्ट्रीय समिति का एकमात्र विदेशी प्रधानमंत्री सदस्य कौन हैं?
(a) पुर्तगाल के प्रधानमंत्री
(b) आयरलैंड के प्रधानमंत्री
(c) मॉरीशस के प्रधानमंत्री
(d) सिंगापुर के प्रधानमंत्री
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘इंडियन फार्माकोपोइया’ (आईपी) को मान्यता प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः ‘इंडियन फार्माकोपोइया’ (आईपी) क्या है?
(a) औषधि पर मान्यता प्राप्त मानक पुस्तक
(b) एक आयुर्वेदिक उत्पाद
(c) बच्चों के लिए समन्वित टीका
(d) चिकित्सकों के लिए आचार संहिता
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ड्रग्स दुर्व्यवहार से लड़ने के लिए किस राज्य ने दिसंबर 2019 में एक अलग ‘नार्कोटिक्स ब्यूरो’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) महराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संगठित अपराध व ड्रग्स दुर्व्यवहार से निपटने के लिए किस राज्य की पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ आरंभ किया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने कहां पर विश्व का प्राचीनतम फॉसिल फॉरेस्ट खोजा है?
(a) न्यूयार्क में
(b) रियो डी जेनेरियो में
(c) सिडनी में
(d) डरबन में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन का निदेशक नामित किया है?
(a) अमिताभ घोष
(b) आरती प्रभाकर
(c) जॉर्ज सुदर्शन
(d) सेतुरमण पंचनाथन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 19, 2019

प्रश्नः वलयाकार सूर्यग्रहण (एन्युलर एक्लिप्से) के बारे में कौन सा कथन सत्य है?
(a) यह तब घटित होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी के सर्वाधिक नजदीक हो
(b) यह केवल उत्तरी गोलार्द्ध में दिखाई देता है।
(c) यह केवल नव चंद्र (न्यू मून) की स्थिति घटित होता है।
(d) इस सूर्य ग्रहण में सूर्य का रिंग ऑफ फायर नहीं दिखता।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने सभी घरों को पेयजल आपूर्ति हेतु जलसाथी कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः टाटा संस के बारे में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील प्राधिकरण (एनसीएलएटी) के निर्णय में क्या शामिल नहीं था?
(a) साइरस मिस्त्री को टाटा संस के एक्सक्युटिव अध्यक्ष के पद से हटाना अवैध था और उनकी जगह नए अध्यक्ष द्वारा लिया गया सारा निर्णय अवैध है।
(b) निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है।
(c) टाटा संस लिमिटेड को पब्लिक कंपनी से प्राइवेट कंपनी लिमिटेड में बदलने का निर्णय गैर-कानूनी था।
(d) उपर्युक्त निर्णय न्यायमूर्ति एस.जे.मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली एनसीएलएटी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने दिया।

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य की तीन राजधानियों का प्रस्ताव किया है। इन तीन प्रस्तावित राजधानियों में क्या शामिल नहीं है?
(a) विजयवाड़ा
(b) अमरावती
(c) विशाखापट्टनम
(d) कुर्नुल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने किस देश की तीन राजधानियों का उदाहरण देते हुए आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों का प्रस्ताव किया है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डोनाल्ड ट्रम्प तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया। अमेरिका के दो अन्य राष्ट्रपति कौन हैं जिनके खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया?
(a) रोनाल्ड रीगन व बिल क्लिंटन
(b) रिचर्ड निक्सन व एंड्रिऊ जॉनसन
(c) एंड्रिऊ जॉनसन व बिल क्लिंटन
(d) रोनाल्ड रीगन व रिचर्ड निक्सन
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः समलैंगिकों पर जर्बदस्ती हेटेरोसेक्सुअलिटी थोपने को प्रतिबंध लगाने हेतु किस देश की सरकार ने ‘कनवर्सन थिरेपी’ को मंजूरी दी है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडेन
(c) जर्मनी
(d) आस्ट्रिया
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने दिसंबर 2019 में ‘कुपोल’ नाम से अंतरिक्ष स्थित मिसाइल चेतावनी प्रणाली का अनावरण किया?
(a) इजरायल
(b) चीन
(c) रूस
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत और रूस की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘इंद्र 2019’ का 18 दिसंबर, 2019 को बबीना, पुणे एवं किस अन्य जगह समापन हुआ ?
(a) जयपुर
(b) पिथौरागढ़
(c) भटिंडा
(d) गोवा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पिनाक मिसाइल, जिसका दिसंबर 2019 में परीक्षण किया गया, के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) इसका 19 दिसंबर, 2019 को ओडिसा के चांदीपुर से परीक्षण किया गाय।
(b) यह एक आर्टिलरी मिसाइल प्रणाली है और 75 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
(c) इसका विकास डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है।
(d) यह प्रणाली भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली से युक्त नहीं है।
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगली पीढ़ी की परिवहन प्रणाली हेतु प्रथम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु रेलवे मंत्रलय किस विश्वविद्यालय के साथ दिसंबर 2019 में एमओयू पर हस्ताक्षर किया?
(a) हावर्ड विश्वविद्यालय
(b) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(c) स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय
(d) बर्मिंघम विश्वविद्यालय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने एशियन होउबारा बस्टर्ड का शिकार करने की अनुमति कतर के अमीर को प्रदान की है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) ईरान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रेल मंत्रालय ने किस राज्य में ‘सिल्वर लाईन प्रोजेक्ट’ को मंजूरी प्रदान की है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के बारे मेंं कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) इस चरण की अवधि 2019-20 से 2024-25 है।
(b) इस चरण में ग्रामीण मंडियों, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों तथा अस्पतालों को मुख्य सड़क लिंक उपलब्ध कराना है।
(c) इस चरण में केंद्र एवं सभी राज्य सरकारें/केंद्र शासित प्रदेश 60ः 40 के अनुपात में खर्च करेंगी।
(d) इस चरण का अनुमानित व्यय 80,250 करोड़ रुपये है।
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब आरंभ की गई थी?
(a) 2 अक्टूबर, 2014
(b) 1 अप्रैल, 1998
(c) 25 दिसंबर, 2000
(d) 2 अक्टूबर, 2004
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने किस पहल में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को किराया में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की है?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
(c) एक भारत श्रेष्ठ भारत
(d) भारत को जानो कार्यक्रम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पश्चिम जालेफा में किस राज्य का प्रथम विशेष आर्थिक जोन की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR 1-15 December 2019 Current Objective Hindi ans and Explanation

Last updated on December 18, 2019

प्रश्नः किस वजह से पोप फ्रांसिस ने ‘पोण्टिफिकल सेक्रेट’ को रद्द कर दिया?
(a) अन्य धर्म के लोगों के साथ भेदभाव समाप्त करने के लिए
(b) चर्च में विभिन्न पदों पर नियुक्ति में लैंगिक समानता लाने के लिए
(c) पोप की नियुक्ति में रहस्य को उद्घाटित करने के लिए
(d) लैंगिक उत्पीड़न के आरोप सामने आने की वजह से

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को किस वजह से पाकिस्तान के न्यायालय ने फांसी की सजा सुनायी है?
(a) भारत के साथ आगरा वार्ता करने के लिए
(b) रिश्वत व भ्रष्टाचार के कारण
(c) कारगिल युद्ध में भूमिका के लिए
(d) पाकिस्तान में आपात काल लागू करने के लिए

प्रश्नः कुछ अर्थशास्त्रियों ने भारत में अभी ‘स्टैगफ्लेशन’ की स्थिति बताया है। क्या होता है ‘स्टैगफ्लेशन’?
(a) निम्न विकास दर के साथ निम्न मुद्रास्फीति की स्थिति
(b) निम्न मुद्रास्फीति के साथ उच्च ब्याज दर की स्थिति
(c) निम्न विकास दर के साथ उच्च मुद्रास्फीति
(d) चालू खाता घाटा के साथ कम विदेशी मुद्रा मुद्रा का होना
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा सदस्यों की संख्या मौजूदा 543 से बढ़ाकर 1000 करने की वकालत है। भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि लोकसभा के सदस्यों की संख्या 550 से अधिक नहीं हो सकती?
(a) अनुच्छेद 74
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 79
(d) अनुच्छेद 81
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ऋषि सुनाक, जिन्होंने दिसंबर 2019 में ब्रिटिश संसद में भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, किसके दामाद भी हैं?
(a) राहुल बजाज
(b) एन.आर. नारायणमूर्ति
(c) लक्ष्मी मित्तल
(d) मेघनाद देसाई

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अन्ना करिना, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थीं?
(a) अभिनेत्री
(b) अंतरिक्षयात्री
(c) साहित्यकार
d() पक्षीविज्ञानी

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब प्राप्त करने वालीं टोनी-एन्न सिंह किस देश की रहने वालीं हैं?
(a) सिंगापुर
(b) न्यूजीलैंड
(c) जमैका
(d) सूरीनाम

प्रश्नः बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
(a) चिराग सेन
(b) बोधित जोशी
(c) आर्यमन टंडन
(d) लक्ष्य सेन
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय व टेस्ट मैच में शतक लगाने वाला पुरुष खिलाड़ी कौन है?
(a) इमाम-उल-हक
(b) आबिद अली
(c) एलेक्स कैरे
(d) मैट हेनरी

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ‘एक्स-59’ का विकास कर रहा है। यह क्या है?
(a) मंगल ग्रह पर अंतरिक्षयात्रियों के ठहरने के लिए घर
(b) ध्वनि की गति से भी तेज उड़ने वाला अंतरिक्ष प्लेन
(c) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारने हेतु लैंडर
(d) इंटरस्टेलर दुनिया की खोज के लिए अंतरिक्षयान
उत्तरः b

प्रश्नः किस देश की एलिसी पेरी को वर्ष 2019 का ‘आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर’ का ‘राशेल हेहोए फ्लिंट ’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) वेस्ट इंडीज
(c) आस्ट्रेलिया
(d) इंगलैंड
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस भारतीय महिला क्रिकेटर को आईसीसी के वर्ष 2019 की महिला एकदिवसीय टीम के साथ-साथ टी-20 टीम में शामिल किया गया है?
(a) झुलन गोस्वामी
(b) पूनम राउत
(c) मिताली राज
(d) स्मृति मंधाना

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः बासिल बुचर, जिनका हाल में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) बास्केटबॉल
(b) लॉन टेनिस
(c) बॉक्सिंग
(d) क्रिकेट

प्रश्नः हाल में खबरों में रही नाइल तिलापिया, थाई पांगुस एवं कॉमन कार्प क्या हैं?
(a) मेढ़क की विदेशी प्रजातियां
(b) मछली की विदेशी प्रजातियां
(c) घोंघा की हमलावर विदेशी प्रजातियां
(d) पश्चिमी घाट में खोजी गई सांप की नई प्रजातियां
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अभिनेता श्रीराम लागू, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म में अभिनय नहीं किया था?
(a) एक दिन अचानक
(b) घरौंदा
(c) लावारिस
(d) सारांश
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘निर्विक’ स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) निर्यात वित्तीयन की समस्याओं को संबोधित करना
(b) निर्माण क्षेत्र में क्रेडिट की समस्याओं का समाधान
(c) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का विनिवेश
(d) जलवायु परिवर्तन समस्या को संबोधित करने के लिए एनडीसी लक्ष्यों को प्राप्त करना
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पोस्ट-पार्टम हेमरेज’ (पीपीएच) भारत में किसका सबसे बड़ा कारण है?
(a) बच्चों में अल्प वजन
(b) मातृत्व मृत्यु
(c) शिशु मृत्यु
(d) मेनिनजाइटिस
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने किस क्षेत्र में निवेश के विस्तार हेतु 250 मिलियन डॉलर के कर्ज समझौता पर हस्ताक्षर किये?
(a) ग्रामीण क्षेत्र में पेजयल की आपूर्ति
(b) ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास
(c) ऊर्जा दक्षता
(d) स्कूलों में नवाचार

प्रश्नः अगले तीन वर्षों में चार लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचेन प्रणाली तथा साइबर सुरक्षा में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार ने कौन सा कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) इंडिया फ्युचर स्किल्स
(b) फ्युचर स्किल्स प्राइम
(c) इंडिया स्किल्स एहेड
(c) नेक्स्ट जेनरेशन स्किल्स
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस’ के लिए अंग्रेजी में वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) कपिल सिब्बल
(b) मनमोहन सिंह
(c) शशि थरूर
(d) मणिशंकर अय्यर
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस हिंदी साहित्यकार को कविता संग्रह ‘छीलते हुए’ के लिए वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) नंद किशोर
(b) चित्रा मुदगल
(c) मृदुला गर्ग
(d) नासिरा शर्मा
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on December 17, 2019

प्रश्नः हाल में भारत के राष्ट्रपति ने किसे विजिटर पुरस्कार 2019 प्रदान किये?
(a) भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले विदेशी निवेशकों को
(b) भारत में नवाचार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को
(c) केंद्रीय विश्वविद्यालयों को
(d) भारत में आपदा राहत व बचाव में योगदान करने वाले व्यक्तियों को
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ग्लोबल जेेंडर गैप इंडेक्स 2020 के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) भारत 112वें स्थान पर है और विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
(b) आइसलैंड विश्व का सर्वाधिक लैंगिक तटस्थ देश है।
(c) यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
(d) भारत की रैंकिंग चीन से नीचे है जबकि नेपाल एवं बांग्लादेश से ऊपर (बेहतर) है।
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन के उद्देश्यों में क्या शामिल नहीं है?
(a) सभी गांवों को वर्ष 2022 तक ब्रॉडबैंड पहुंच सुनिश्चित कराना
(b) वर्ष 2024 तक प्रति हजार आबादी पर टॉवर सघनता को 1.0 करना
(c) ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्स का विकास करना
(d) गरीबी रेखा के नीचे के लोगाेंं को निःशुल्क ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराना
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने किस जगह 17 दिसंबर, 2019 को ‘भारत वंदना पार्क’ का शिलान्यास किया?
(a) अहमदाबाद में
(b) नागपुर में
(c) नई दिल्ली में
(d) वाराणसी में
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने जीईएम संवाद आरंभ किया। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) कब आरंभ किया गया था?
(a) 4 जुलाई, 2015
(b) 9 अगस्त, 2016
(c) 11 सितंबर, 2017
(d) 24 दिसंबर, 2018
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एम. एम. नरवाने जिन्हें हाल में थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट से संबंधित हैं। सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट से संबंधित दो पूर्व थल सेना अध्यक्ष कौन हैं?
(a) दलबीर सिंह सुहाग व बिक्रम सिंह
(b) वी.पी. मल्लिक व दलबीर सिंह सुहाग
(c) वी.पी. मल्लिक व बिक्रम सिंह
(d) जे.जे. सिंह व दीपक कपूर
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पहला वैश्विक शरणार्थी मंच (ग्लोबल रिफ्युजी फोरम) सम्मेलन दिसंबर 2019 में कहां आयोजित हुआ?
(a) पेरिस में
(b) मैड्रिड में
(c) जेनेवा में
(d) डब्लिन में
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के कुछ राज्यों में ‘प्राकृतिक बाल के लिए सम्मानित व मुक्त दुनिया का सृजन’ यानी क्राउन एक्ट (CROWN Act) पारित किया गया है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) जर्मनी
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किस आधार पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दिया?
(a) भ्रष्टाचार के मामलों को छिपाने के कारण
(b) शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के कारण
(c) न्यूनतम आयु संबंधी शर्त पूरा नहीं करने के कारण
(d) आपराधिक मुकदमों के बारे में जानकारी नहीं देने के कारण

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा की सदस्यता 25 वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी नहीं करने की शर्त के कारण समाप्त कर दिया। भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए 25 वर्ष की न्यूनतम आयु अनिवार्य किया गया है?
(a) अनुच्छेद 168 (ए)
(b) अनुच्छेद 170 (सी)
(c) अनुच्छेद 173 (बी)
(d) अनुच्छेद 184 (ए)

प्रश्नः किस पुस्तक के लिए अमिताभा बागची को डीएससी दक्षिण एशिया साहित्य पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(a) द साइलेंट पेशेंट
(b) द टेस्टामेंट्स
(c) व्हेयर द फॉरेस्ट मीट्स द स्टार्स
(d) हाफ द नाइट इज गौन
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले तैनात भारतीय शांति दूता को दिसंबर 2019 में प्रतिष्ठित यूएन मेडल से सम्मानित किया गया?
(a) डीपीआर कांगो
(b) यमन
(c) दक्षिण सूडान
(d) सोमालिया
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2019 में कहां के बेदोइन समुदाय के बच्चों को स्टडी लैंप वितरित दिए हैं?
(a) फिलीस्तीन
(b) फिजी
(c) मालदीव
(d) नाइजीरिया
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस जगह तानसेन समारोह आयोजित हुआ?
(a) आगरा
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) रायपुर में

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहे ‘बिभा ’ एवं ‘सांतामासा’ क्या हैं?
(a) तारा एवं ग्रह
(b) उल्का एवं क्षुद्रग्रह के नाम
(c) चंद्रमा पर दो क्रेटर का नाम
(d) मंगल पर दो पर्वतों के नाम
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on December 16, 2019

प्रश्नः ‘सेक्स्ड सॉर्टिंग सीमेन’ प्रौद्योगिकी का क्या उद्देश्य है?
(a) निःसंतान दंपति को संतान सुख देना
(b) क्लोनित जीव पैदा करना
(c) मादा मवेशी के जन्म को प्राथमिकता
(d) आनुवंशिक बीमारियों का इलाज

इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अन्ना करिना, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थीं?
(a) अभिनेत्री
(b) अंतरिक्षयात्री
(c) साहित्यकार
d() पक्षीविज्ञानी

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब प्राप्त करने वालीं टोनी-एन्न सिंह किस देश की रहने वालीं हैं?
(a) सिंगापुर
(b) न्यूजीलैंड
(c) जमैका
(d) सूरीनाम

प्रश्नः बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
(a) चिराग सेन
(b) बोधित जोशी
(c) आर्यमन टंडन
(d) लक्ष्य सेन
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय व टेस्ट मैच में शतक लगाने वाला पुरुष खिलाड़ी कौन है?
(a) इमाम-उल-हक
(b) आबिद अली
(c) एलेक्स कैरे
(d) मैट हेनरी

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः 14वां तोशाली राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला कहां आयोजित हुआ?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) शिमला
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः दिसंबर 2019 में किस भारतीय जहाज ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत केन्या के मोम्बासा तक पहुंचाये रहे राहत सामग्रियों वाले संयुक्त राष्ट्र संबद्ध जहाज एम.वी. अन्निका को सुरक्षा प्रदान किया?
(a) आईएनएस तरकश
(b) आईएनएस शिवालिक
(c) आईएनएस त्रिखंड
(d) आईएनएस सहयाद्रि

प्रश्नः खाद्य बर्बादी को रोकने तथा गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किस जगह ‘हैप्पी फ्रिज’ स्थापित किये गए हैं?
(a) अमरावती, महाराष्ट्र
(b) गजपति, ओडिशा
(c) मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
(d) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय सेना की किस रेजिमेंट की रोमियो फोर्स ने जम्मू-कश्मीर में मंगनार गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया?
(a) असम राइफल्स
(b) राष्ट्रीय राइफल्स
(c) गोरखा रेजिमेंट
(d) पंजाब रेजिमेंट

प्रश्नः 22 वर्षों के अंतराल के पश्चात किन दो जगहों के बीच शटल ट्रेन सेवा 15 दिसंबर, 2019 को आरंभ हुयी है?
(a) लाहौर-दिल्ली
(b) मुनाबाओ-खोखरापार
(c) लाहौर-बाघा
(d) करांची-बाघा
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-English-1-1-791x1024.jpg
1-31 दिसंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Written by