करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज (21-30 अप्रैल, 2019)

Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India

(UPDATED ON EVERYDAY TIL 30TH APRIL, 2019)

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी), जिस पर हाल में एक कमेटी गठित की गई है, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 तक पीएम 2.5 एवं पीएम 10 उत्सर्जन स्तर में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।
2. कार्यक्रम के तहत उत्सर्जन में कमी के लिए आधार वर्ष 2018 को बनाया गया है।
3. कार्यक्रम के तहत देश के कम से कम 102 शहरों में उत्सर्जन स्तर को कम करना है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के क्रियान्व्यन के लिए मंत्रलय के सचिव श्री चंद्र किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है जिसका उद्देश्य वर्ष 2024 तक देश के कम से कम 102 शहरों में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की कमी करना है। इस कमेटी का मुख्यालय नई दिल्ली में होगा। कार्यक्रम के तहत आधार वर्ष 2017 रखा गया है। (FOR DETAIL EXPLANATION AND QUESTIONS IN PDF FORMAT SUBSCRIBE FOR ONE YEAR JUST RS. 500)


प्रश्नः भारत एवं बांग्लादेश के बीच प्रथम क्रूूज सेवा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सेवा 29 अप्रैल, 2019 को कोलकाता बंदरगाह से आरंभ हुयी।
2. उपर्युक्त क्रूज सेवा एम.वी. बंगबंधु नामक जहाज से आरंभ हुयी।
3. इस क्रूज सेवा के मार्ग में सुंदरबन, बागेरहट मस्जिद शहर एवं मानस राष्ट्रीय उद्यान को पर्यटकों को देखने को मिलेगा।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
लक्जर सवारी क्रूज ‘एमवी महाबाहु ने 29 अप्रैल, 2019 को गुवाहाटी से बांग्लादेश होते हुए कोलकाता की यात्रा आरंभ किया। जो कि भारत-बांग्लोदश के बीच प्रथम क्रूज सेवा है। सीमापारीय अंतर्देशीय जल परिवहन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह यात्रा 30 सवारियों को लेकर पांडु बंदरगाह से आरंभ हुयी। इस यात्रा में पर्यटकों को यूनेस्को के तीन विरासत स्थल सुंदरबन, बागेरहट नामक मस्जिद शहर (बांग्लादेश) तथा मानस राष्ट्रीय उद्यान असम देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भारत एवं बांग्लादेश के बीच इस संबंध में एक प्रोटोकॉल मार्ग पर अक्टूबर 2018 में हस्ताक्षर किया गया था जिसमें चार नदियों के माध्यम से सीमापारीय अंतर्देशीय परिवहन की बात की गई थी। ये चार नदियां हैंः असम में ब्रह्मपुत्र, बांग्लादेश में जमुना एवं पद्मा तथा पश्चिम बंगाल में गंगा।


प्रश्नः वैश्विक सैन्य व्यय पर सिपरी की रिपोर्ट 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रक्षा पर सर्वाधिक व्यय करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है।
2. रक्षा पर व्यय करने वाला भारत, विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश है।
3. रक्षा पर व्यय करने वाले पांच सबसे देशों में सऊदी अरब एवं फ्रांस भी शामिल हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः थेरियाघाट स्थित उम-सोहरिंगकिव (वाहरेव) नदी खंड भारत में क्रिटेसियस-पैलियोजीन युग सीमा संक्मण का पूर्ण रिकॉर्ड है। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) मिजोरम
(c) हरियाणा
(d) मेघालय
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मावम्लुह गुफा में ग्लोबल स्ट्रैटोटाइप सेक्शन एंड प्वाइंट (जीएसएसपी) का डिस्पले बोर्ड लगाया है। यह गुफा भूगर्भिक सीमा का भारत में प्रथम औपचारिक पहचान है। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(d) मेघालय
उत्तरः d


प्रश्नः भारतीय सेना ने किस देश से स्पाइक-एलआर एंटी-टैंक मिसाइल खरीदने का निर्णय लिया है?
(a) रूस
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तरः b


प्रश्नः भारत सेना ने किस देश से ‘इग्ला-एस वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम’ (VSHORAD) खरीदने का निर्णय लिया है?
(a) यूएसए
(b) इजरायल
(c) रूस
(d) फ्रांस
उत्तरः c


प्रश्नः किस देश में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की विशाल जन सभा ‘लोया जिरगा’ 29 अप्रैल, 2019 को आरंभ हुयी?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में किस देश ने आरोप लगाया है कि रूस ‘बेलुगा व्हेल’ मछली के द्वारा उसके देश में जासूसी कर रहा है?
(a) यूएसए
(b) स्वीडेन
(c) इंग्लैंड
(d) नॉर्वे
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में विकसित ‘भारती लिपि’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका विकास आईआईटी दिल्ली के शोधकर्त्ताओं ने किया है।
2. यह नौ भारतीय भाषाओं की एकीकृत लिपि है।
3. एकीकृत भारती लिपि में अंग्रेजी एवं उर्दू शामिल नहीं है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b
आईआईटी मद्रास के शोधकर्त्ताओं की एक टीम ने यूरोपीय भाषाओं से प्रेरणा लेते हुए जिनम समान (रोमन अक्षर आधारित) लिपि हैं, नौ भारतीय भाषाओं के लिए एक आम लिपि का विकास किया है और इसे ‘भारती’ नाम दिया गया है। इसका विकास विगत एक दशक में किया गया है। भारती नामक लिपि में जिन लिपियों को एकीकृत किया गया है, वे हैंः देवनागरी, बंगाली, गुरुमुखी, गुजराती, ओडि़या, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल। अंग्रेजी एवं उर्दू को इसमें शामिल नहीं किया गया है। शोध टीम के नेतृत्वकत्ता वैज्ञानिक श्रीनिवास चक्रवर्ती के अनुसार उर्दू एवं अंग्रेजी की ध्वनियां अलग हैं। हालांकि इसके बावजूद इनका मानचित्रण संभव है।

GET CURRENT AFFAIRS QUIZ IN HINDI WITH EXPLANATION IN PDF JUST RS. 500. CLICK HERE


प्रश्नः अपनी गूदा के लिए प्रसिद्ध आम प्रजाति ‘इशाद’ किस राज्य की मूल किस्म है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः b


प्रश्नः ‘द लॉस्ट डिकेड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) गीता गोपिनाथ
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) कौशिक बासु
(d) पूजा मेहरा
उत्तरः d


प्रश्नः किस देश में हाल में हुए चुनाव मतगणना में थकान के कारण 270 चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई?
(a) ब्राजील
(b) इंडोनेशिया
(c) स्पेन
(d) उक्रेन
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में हिंद महासागर में आए चक्रवात फनी का नाम किस देश ने दिया था?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तरः a


प्रश्नः एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता
(b) शी युकी
(c) चेन लोंग
(d) विक्टोर एक्सेलसेन
उत्तरः a


प्रश्नः एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) ही बिंगजियाओ
(b) नोजोमी ओकुहारा
(c) पी.वी.सिंधु
(d) यामागुची
उत्तरः d


प्रश्नः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जॉनसन बेबी शैम्पू में किस पदार्थ की मौजूदगी की वजह से इसकी बिक्री पर प्रतिबंध की सिफारिश की है?
(a) विनाइल क्लोराइड
(b) बेंजिडाइन
(c) क्लोरोफेनॉल
(d) फॉर्मेल्डीहाइड
उत्तरः d


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन, पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बन गईं हैं?
(a) जैकलिन विलियम्स
(b) क्लेयर पोलोसेक
(c) कैथलीन क्रॉस
(d) एड्रियन ग्रिफिथ
उत्तरः b
आस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसैक पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बन गईं हैं। नामीबिया एवं ओमान के बीच विंडहोक (नामीबिया) में 27 अप्रैल, 2019 को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप लीग डिविजन-2 मैच में उन्होंने अंपायरिंग की। हालांकि घेरलू क्रिकेट में अक्टूबर 2017 में ही पुरुषों के मैच में अंपायरिंग की थी और तत्समय पुरुषों के मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बनीं थीं। परंतु अंतरराष्ट्रीय पुरुष मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की।


प्रश्नः कौन सा देश चुनावों के लिए भारत से वीवीपीएटी आयात करने का निर्णय लिया है?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तरः c


प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंद्रजीत गुप्ता एकमात्र ऐसे सांसद् रहे हैं जो लोकसभा के लिए 11 बार निर्वाचित हुए।
2. सोमनाथ चटर्जी एवं पी.एम.सईद दो ऐसे सांसद रहे हैं जो लगातार 10 बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तरः c


प्रश्नः ई-टॉयलेट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मानवरहित शौचालय है जो सेंसर आधारित प्रौद्योगिकी पर कार्य करता है।
2. इस शौचालय में पानी का उपयोग बिल्कुल नहीं किया जाता जो जल संरक्षण में काफी मदद करता है।
3. यह शौचालय प्लेटफॉर्म को खुद ही साफ कर देता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c


प्रश्नः सेफ सिटी प्रोजेेक्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस परियोजना की मंजूरी व क्रियान्वयन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
2. महिला सुरक्षा वाली यह परियोजना निर्भया फड स्कीम का हिस्सा है।
3. यह परियोजना 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में आरंभ की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a


प्रश्नः हाल में जापान में ‘कोनबिनी’ को लेकर परस्पर विरोधी चर्चाएं हो रही हैं। ‘कोनबिनी’ क्या है?
(a) वृद्ध होती आबादी की समस्या
(b) बचपन में ही आध्यात्मिकता की ओर उन्मुखता
(c) बीमा कंपनियों की समस्या
(d) हमेशा खुले रहने वाले स्टोर
उत्तरः d


प्रश्नः लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान राष्ट्रीय दल के किसी उम्मीदवार को उस लोकसभा क्षेत्र के कितने प्रस्तावक की जरूरत पड़ती है जो उसी क्षेत्र का मतदाता हो?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
उत्तरः a


प्रश्नः किस देश ने ‘आर्म्स ट्रेड ट्टरीटी’ (एटीटी) से बाहर निकलने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) उत्तर कोरिया
(c) ईरान
(d) यूएसए
उत्तरः d


प्रश्नः आर्म्स ट्रेड ट्रीटी, जो हाल में चर्चा में रही, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संयुक्त राष्ट्र समर्थित संधि है जिसे वर्ष 2013 में स्वीकार किया गया था और वर्ष 2014 में प्रभावी हुयी।
2. यह संधि परंपरागत हथियारों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को विनियमित करती है।
3. भारत ने इस संधि पर हस्ताक्षर किया है परंतु इसकी अभिपुष्टि नहीं किया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a
भारत न तो इस संधि पर हस्ताक्षर किया है न ही इसकी अभिपुष्टि किया है। भारत का मानना है कि यह संधि आतंकवाद से संबंधित चिंताओं को पूरी तरह संबधित नहीं करती। (for detail explanation, you have to be subscribe for one year)


प्रश्नः एक्लिड (ACLED) डेटा का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) सशस्त्र संघर्ष
(b) गहन कैंसरकारक उत्पादों से
(c) जलवायु परिवर्तन प्रभाव
(d) ऑटोमेशन प्रौद्योगिकी से
उत्तरः a


प्रश्नः सशस्त्र संघर्ष से पीडि़त अल जाफ, हाजाह, होदिदाह नामक क्षेत्र किस देश में स्थित हैं?
(a) सूडान
(b) यमन
(c) सीरिया
(d) इराक
उत्तरः b


प्रश्नः चक्रवात केनेथ से हाल में कौन सा देश प्रभावित हुआ?
(a) मालावी
(b) मोजाम्बिक
(c) जिबूती
(d) फिजी
उत्तरः b


प्रश्नः हिमा किंगडम के फेडरेशन, जो आज नाममात्र रूप में अस्तित्व में है, किस राज्य के भारत में विलय संबधी 1948 के समझौते पर पुनर्विचार करने की योजना बनाया है?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में किस उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि ‘एक पुरुष एवं ट्रांस महिला के तहत उचित तरीके से हुयी शादी हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत’ वैध है और विवाह के पंजीयक इस शादी के पंजीकरण के लिए बाध्य है’?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ
(b) बंबई उच्च न्यायालय, नागपुर खंडपीठ
(c) मद्रास उच्च न्यायालय, मदुरई खंडपीठ
(d) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर खंडपीठ
उत्तरः c


प्रश्नः किस जनजाति समुदाय द्वारा 25 अप्रैल, 2019 को ‘खेलचावा त्योहार’ का आयोजन किया गया?
(a) अपातानी
(b) अंगामी
(c) तिवा
(d) देओरी
उत्तरः c


प्रश्नः 23वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दोहा में आयोजित हुआ।
2. भारत को चार स्वर्ण सहित कुल 17 पदक प्राप्त हुए।
3. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा जबकि बहरीन पहले स्थान पर रहा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c

23वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोहा के खलिफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2019 के बीच आयोजित हुआ। प्रतिस्पर्धा में भारत को कुल 17 पदक मिले जो अब तक का सर्वाधिक है। भारतीय एथीलटों ने तीन स्वर्ण पदक, सात रजत पदक व सात कांस्य पदक जीता। पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा। पी यू चित्र ने 1500 मीटर महिला वर्ग में, गोमथी मरिमुथु ने 800 मीटर महिला वर्ग में तथा तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पुरुष शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप में कुल 22 पदकों के साथ बहरीन पहले स्थान पर, चीन दूसरे स्थान पर तथा जापान तीसरे स्थान पर रहा। हालांकि चीन ने सर्वाधिक 29 पदक जीते परंतु बहरीन 11 स्वर्ण सहित 22 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा। चीन को 9 स्वर्ण पदक मिले।


प्रश्नः जापान के हायाबुसा-2 प्रोब ने किस क्षुद्रग्रह पर विश्व का प्रथम कृत्रिम क्रेटर का निर्माण किया है?
(a) सेरेस
(b) वेस्टा
(c) इरोस
(d) रयुगु
उत्तरः d


प्रश्नः विश्व बौद्धिक संपदा दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 23 अप्रैल, 2019
(b) 24 अप्रैल, 2019
(c) 25 अप्रैल, 2019
(d) 26 अप्रैल, 2019
उत्तरः d


प्रश्नः वर्ष 2019 के विश्व बौद्धिक संपदा दिवस की थीम क्या थी?
(a) रिच फॉर गोल्डः आईपी एंड स्पोर्ट्स
(b) केयर फॉर ऑनेस्टीः आईपी एवं ह्युमैनिटी
(c) क्रिएट इज द रियल गोल्ड
(d) सेव क्रिएटिविटी, मेक द वर्ल्ड वंडरफुल
उत्तरः a


प्रश्नः जलवायु कार्रवाई एवं आपदा तैयारी पर 5वीं एशिया प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) मीडिया बैठक कहां आयेाजित हुयी?
(a) कोलंबो
(b) बैंकॉक
(c) बीजिंग
(d) काठमांडू
उत्तरः d


प्रश्नः रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन एवं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच पहली वार्ता 25 अप्रैल, 2019 को कहां आयोजित हुयी?
(a) येकातेरिनबर्ग
(b) संत पीटर्सबर्ग
(c) कजान
(d) व्लादीवोस्टोक
उत्तरः d


प्रश्नः सीएसआर-सीसीएमबी ने हाल में एकिडना (Echidna) के एंटी-माइक्रोबायल प्रोटीन का पृथक्करण किया है। ‘एकिडने’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एकिड्न अंडा देने वाली विशिष्ट स्तनधारी है।
2. यह केवल आस्ट्रेलिया एवं न्यू गिनी में पाई जाती है।
3. इस स्तनधारी के दूध में ऐसा प्रोटीन है जो कई बैक्टीरिया प्रजातियों की कोशिका झिल्ली को नष्ट कर देती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः किस अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह पर ‘मार्सक्वेक’ को खोजा है?
(a) एक्सोमार्स
(b) इनसाइट
(c) मावेन
(d) क्युरियोसिटी
उत्तरः b


प्रश्नः मंगल ग्रह पर, हाल में किस वजह से भूकंप यानी ‘मार्सक्वैक’ रिकॉर्ड किया गया?
(a) वहां उपकरण से विस्फोट के पश्चात कृत्रिम कंपन पैदा किया गया।
(b) वहां उल्कापात हमेशा होता रहता है जिस वजह से कंपन पैदा होता है।
(c) निरंतर शीतलन एवं संकुचन की वजह से तनाव पैदा होने से
(d) टैक्टोनिक प्लेटों में भ्रंश की वजह से
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में मद्रास उच्च न्यायालय ने टिक टॉक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। टिक टॉक क्या है?
(a) वीडियो गेम ऐप
(b) वीडयो शेयरिंग ऐप
(c) चीनी डेयरी उत्पाद
(d) चीनी मोबाइल फोन
उत्तरः b


प्रश्नः किस देश ने यूजेनिक्स सुरक्षा कानून के तहत 50 वर्षों में जबरन नसबंदी कराए गए लोगों से माफी मांगी है?
(a) चीन
(b) आयरलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) जापान
उत्तरः d


प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में कथित साजिश की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.के. सिकरी
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.के. पटनायक
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम.लोढ़ा
उत्तरः c


प्रश्नः पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) जिबूती
(b) भूटान
(c) मालदीव
(d) सेशेल्स
उत्तरः d


प्रश्नः सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) तथा नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मीट (एनआरसीएम) ने किसकी सहायता से प्रयोगशाला में देश का पहला ‘क्लीन मीट’ विकसित किया है?
(a) सोयाबीन से
(b) सर्पगंधा से
(c) स्टेम कोशिका से
(d) विभिन्न पौधों के मिश्रण से
उत्तरः c


प्रश्नः एंपरर पेंग्विन की दूसरी सबसे बड़ी प्रजनन कॉलनी ‘हैलेन बे’ अंटार्कटिका बर्फ के विलीन होने से नष्ट हो गई। यह किस समुद्र में स्थित है?
(a) रॉस सागर
(b) एमुंडसेन सागर
(c) वेडेल सागर
(d) मॉवसन सागर
उत्तरः c


प्रश्नः मलेरिया की पहली टीका से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस टीका का नाम आरटीएस,एस है जिसका वाणिज्यिक नाम मॉस्क्विीरिक्स है।
2. यह टीका पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दी जाएगी।
3. तीन देशों में मलावी पहला देश जहां बच्चों को दी गई है, दो अन्य देश हैं केन्या एवं घाना।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b


प्रश्नः भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कथित आरोप की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किसकी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है?
(a) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी
(b) न्यायमूर्ति एन.वी. रमन्ना
(c) न्यायमूर्ति एस.ए. बोब्डे
(d) न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी
उत्तरः c


प्रश्नः ‘सी-441’ जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) डीआरडीओ द्वारा विकसित अत्याधुनिक ड्रोन
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर
(c) भारतीय मौसम विज्ञान का नया डॉप्लर राडार
(d) भारतीय तटरक्षक बल का पोत
उत्तरः d


प्रश्नः विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 23 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
उत्तरः d


प्रश्नः विश्व मलेरिया दिवस 2019 की थीम क्या है?
(a) मलेरिया उन्मूलन से ही सतत विकास
(b) शून्य मलेरिया का प्रारंभ मुझसे
(c) मलेरिया उन्मूलन पर अंतिम प्रहार
(d) शून्य मलेरिया से ही स्वस्थ विश्व
उत्तरः b


प्रश्नः ‘मॉसक्वीरिक्स’ (Mosquirix) नामक मलेरिया की पहली अत्याधुनिक टीका का पहली बार किस देश में 23 अप्रैल, 2019 को पायलट परीक्षण आरंभ हुआ?
(a) लाइबेरिया
(b) डीपीआर कांगो
(c) मालावी
(d) सियरा लियोन
उत्तरः c


प्रश्नः ‘ग्लोबल डील फॉर नेचर’, जो हाल में खबरों में रही, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की नई नीति है।
2. उपर्युक्त नीति का उद्देश्य पृथ्वी पर जीवन की विविधता एवं पर्याप्तता की रक्षा करना है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तरः b


प्रश्नः ग्लोबल डील फॉर नेचर ने पृथ्वी पर जैव विविधता व पर्याप्तता की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष कितनी राशि की आवश्यकता जतायी है?
(a) 50 अरब डॉलर
(b) 100 अरब डॉलर
(c) 125 अरब डॉलर
(d) 200 अरब डॉलर
उत्तरः b
(साइंस एडवांस नामक पत्रिका में प्रकाश्तिा विश्व के शोधकर्त्ताओं की शोध रिपोर्ट ‘ग्लोबल डील फॉर नेचर’ के मुताबिक विश्व की सरकारें यदि पारितंत्र को बचाने तथा वैश्विक तापवृद्धि को सीमित करने की इच्छा शक्ति रखती हैं तो उन्हें वर्ष 2030 तक पृथ्वी के 30 प्रतिशत धरातल को पूरी तरह सुरक्षित करना होगा अन्य 20 प्रतिशत को सतत तौर पर प्रबंधित करना होगा। दरअसल ‘ग्लोबल डील फॉर नेचर’ विश्व के 19 अंतरराष्ट्रीय लेखकों द्वारा प्रस्तावित नई विज्ञान नीति है जिसे 22 अप्रैल, 2019 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जारी की गई। इन लेखकों में अमेरिका के एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ग्रेग एस्नर भी शामिल हैं। उपर्युक्त नीति के अनुसार पृथ्वी पर मौजूद जैविक विविधता एवं इसकी आधिक्यता को बचाए रखने के लिए प्रतिवर्ष 100 अरब डॉलर की राशि की जरूरत होगी।)


प्रश्नः किस देश में 22 अप्रैल, 2019 को ‘विलुप्ति विद्रोही’ (Extinction Rebellion) नाम से जलवायु विषय पर व्यापक प्रदर्शन आयोजित किया गया?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) आस्ट्रेलिया
(d) कनाडा
उत्तरः a


प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने शिगेलोसिस (Shigellosis) के इलाज के लिए प्रथम स्वदेशी टीका का विकास किया है। शिगेलोसिस किस प्रकार की बीमारी है?
(a) डायरिया का एक प्रकार
(b) बच्चों में टीबी का एक प्रकार
(c) मलेरिया का एक प्रकार
(d) डेंगू बीमारी का एक प्रकार
उत्तरः a


प्रश्नः विश्व पुस्तक दिवस आयोजित किया गया?
(a) 20 अप्रैल, 2019
(b) 21 अप्रैल, 2019
(c) 22 अप्रैल, 2019
(d) 23 अप्रैल, 2019
उत्तरः d


प्रश्नः किन तीन साहित्यकारों की पुण्य तिथि के अवसर पर विश्व पुस्तक दिवस आयोजित किया जाता है?
1. विलियम शेक्सपीयर
2. चार्ल्स डिकेंस
3. माइगेल सर्वेंटिस
4. इंका गार्सिलासो डी ला वेगा
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 1, 3 व 4
उत्तरः d


प्रश्नः यूनेस्को ने किस शहर को वर्ष 2019 की विश्व पुस्तक राजधानी (वर्ल्ड बुक कैपिटल) घोषित किया है?
(a) दुबई
(b) मिलान
(c) शारजाह
(d) मस्कट
उत्तरः c


प्रश्नः किस देश में बम विस्फोट के पश्चात 22 अप्रैल, 2019 को आपातकाल की घोषणा कर दी गई?
(a) सीरिया
(b) लीबिया
(c) यमन
(d) श्रीलंका
उत्तरः d


प्रश्नः बजरंग पुनिया ने किस वर्ग में चीन के शियान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 55 किलोग्राम
(b) 60 किलोग्राम
(c) 65 किलोग्राम
(d) 70 किलोग्राम
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘सिग्निफिकेंट रिडक्शन एक्सेप्शंस’ (Significant Reduction Exceptions) की चर्चा अखबारों में रही?
(a) उत्तर कोरिया-अमेरिका वार्ता
(b) अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापसी
(c) ईरान से तेल आयात की छूट
(d) अमेरिका-रूस हथियार समझौता
उत्तरः c
अमेरिका ने ईरान के साथ संयुक्त कंप्रीहेंसिव प्लान ऑाफ एक्शन’ यानी ईरानी डील से खुद को वापस लेने के पश्चात ईरान के निर्यात को भी प्रतिबंधित करने की नीति अपनाया। अमेरिका ने सभी देशों को ईरान से तेल खरीदने की मनाही कर दी। हालांकि भारत सहित सात अन्य देशों को ईरान से तत्काल तेल आयात करने की छूट प्रदान कर दी जिसे ‘सिग्निफिकेंट रिडक्शन एक्सेप्शंस’ कहा गया। परंतु इस छूट की अवधि मई 2019 में समाप्त हो रही है और अमेरिका ने इसे और नहीं जारी रखने की घोषणा किया है।


प्रश्नः एशियाई जंगली कुत्ता यानी ‘ढ़ोले’ नामक संकटापन्न प्रजाति का भारत में एकमात्र पर्यावास कौन सा है?
(a) सुंदरबन डेल्टा
(b) पूर्वी हिमालय
(c) राजाजी नेशनल पार्क
(d) पश्चिमी घाट
उत्तरः d


प्रश्नः यू-डाइज (U-DISE) क्या है?
(a) शिक्षा पर सूचना प्रणाली
(b) जिलावार प्रवासी सूचना प्रणाली
(c) जिलावार कर्ज में डूबे लोगों का डेटाबेस
(d) समन्वित सैनिटरी सूचना प्रणाली
उत्तरः a


प्रश्नः कॉमेडियन ‘वोलोदीमीर जेलेंस्किी किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) बेलारूस
(c) यूक्रेन
(d) कजाखस्तान
उत्तरः c


प्रश्नः हॉर्सफील्ड ब्रॉन्ज कुकू (Horsfield’s Bronze Cuckoo) नामक पक्षी भारत में पहली बार किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में देखा गया है?
(a) लक्षद्वीप
(b) केरल
(c) गोवा
(d) अंडमान-निकोबार
उत्तरः d


प्रश्नः किस राज्य में 21 अप्रैल, 2019 बाबा गरिया पूजा पर्व का आयोजन हुआ?
(a) त्रिपुरा
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः a


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने जेट एयरवेज के गैर-एक्सक्युटिव व गैर-स्वतंत्र निदेशक ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) एस.वाई. कुरैशी
(b) नसीम जैदी
(c) एन. गोपालास्वामी
(d) एम.एस.गिल
उत्तरः b


प्रश्नः 22 अप्रैल, 2019 को आयोजित पृथ्वी दिवस की थीम क्या थी?
(a) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें
(b) पर्यावरण एवं जलवायु साक्षरता
(c) पृथ्वी के लिए पेड़
(d) अपनी प्रजातियों को बचाएं
उत्तरः d


प्रश्नः प्रजातियों पर कीटनाशकों के प्रभाव की ओर अपनी पुस्तक ‘साइलेंट स्प्रिंग’ के माध्यम से पहली बार विश्व का ध्यान आकर्षित करने वाले लेखक/लेखिका का क्या नाम है?
(a) एल्डो लियोपोल्ड
(b) माइकल पोलैन
(c) राशेल कार्सन
(d) एलिजाबेथ कोल्बर्ट
उत्तरः c
वर्ष 1962 में राशेल कार्सन की पुस्तक ‘साइलेंट स्प्रिंग’ को 1970 में 22 अप्रैल को प्रथम पृथ्वी दिवस आयोजित किए जाने को उत्प्रेरक माना जाता है। आधुनिक पर्यावरणीय आंदोलन की नींव इस पुस्तक के प्रकाशन से मानी जाती है।


प्रश्नः किस देश में 21 अप्रैल, 2019 को माउंट आगुंग नामक ज्वालामुखी सक्रिय हो गया?
(a) वियतनाम
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तरः b
21 अप्रैल, 2019 को इंडोनेशिया के बाली रिसोर्ट द्वीप माउंट आगुंग नामक ज्वालामुखी सक्रिय हो गया। यह कारांगेसेम जिला में स्थित है। अंतिम बार यह 1963 में सक्रिय हुआ था जिसमें 1100 लोग मारे गए थे।


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस टीम ने संतोष ट्रॉफी 2018-19 का खिताब जीता?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) सर्विसेज
उत्तरः d


प्रश्नः किस राज्य के जिला प्रशासन ने ‘कामेंग नदी’ में शहर का कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
उत्तरः c


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस उत्पाद की आड़ में आंतकवादियों एवं अलगाववादियों की मदद करने की वजह से सीमापारीय लाइन ऑफ कंट्रोल व्यापार (एलओसी ट्रेड) पर रोक लगाई गई है?
(a) कैलिफोर्निया बादाम
(b) चाइनीज बादाम
(c) गुरबांदी बादाम
(d) बोनिता बादाम
उत्तरः a
केंद्र सरकार ने सीमापारीय एलओसी व्यापार पर तत्काल रोक लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार इस व्यापार के जरिये आतंकवादियों एवं अलगाववादियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी। इसके लिए अमेरिकी मूल का कैलिफोर्निया बादाम का सहारा लिया जाता है। कम इनवॉइस बनाकर भारत में अधिक मूल्य पर इसे बेचा जाता रहा है और इनवॉइस तथा बाजार मूल्य के बीच के अंतर से आतंकवादियों एवं अलगाववादियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती रही है।


प्रश्नः ‘गोहैन उलिउवा मेला’ हाल में कहां आयोजित किया गया?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तरः a


प्रश्नः अप्रैल 2019 के दूसरे सप्ताह में किस शहर में देवदार पेड़ के परागकण के फैलने से संपूर्ण शहर का वातावरण पीले रंग का हो गया था?
(a) जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
(b) रियो डी जेनेरियो, ब्राजील
(c) उत्तरी कैरोलिना, यूएसए
(d) एलीसूंड, नॉर्वे
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में ‘विश्व का सबसे खतरनाक पक्षी’ ने अपने मालिक की हत्या कर दी। ‘विश्व का सर्वाधिक खतरनाक पक्षी’ का क्या नाम है?
(a) लैमरगियर
(b) एमू
(c) ऑस्ट्रिच
(d) कैसोवैरी
उत्तरः d


प्रश्नः भारतीय नौसेना द्वारा ‘इम्फाल’ का हाल में उद्घाटन किया। इम्फाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह प्रोजेक्ट 15बी के तहत तीसरा पोत है।
2. यह गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर पोत है।
3. इसका शुभारंभ गार्डेन रीच शिपयार्ड कोलकाता में किया गया।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a

(नौसेना स्टाफ के एडीसी प्रमुख, एडमिरल सुनील लांबा ने 20 अप्रैल 2019 को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट 15 बी (Project 15B) के तीसरे पोत, गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर इम्फाल (Imphal), का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन भारत के स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन और निर्माण कार्यक्रम की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उद्घाटन समारोह के दौरान, 3,037 टन वजन का यह युद्धपोत प्रथम बार करीब 1220 घंटे तक जल में रहा। एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष, श्रीमती रीना लांबा ने समुद्री परंपराओं के अनुरूप, युद्धपोत के अग्रिम हिस्से पर एक नारियल को तोड़ कर अथर्ववेद के मंत्रों के उच्चारण के साथ इसका शुभारंभ किया।)


प्रश्नः प्रोजेक्ट 15बी, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय नौसेना की इस परियोजना के तहत निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोतों का निर्माण स्वदेश में किया जा रहा है।
2. उपर्युक्त परियोजना के तहत पोतों का निर्माण मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
3. इस परियोजना के तहत निर्मित पहला पोत ‘विशाखापट्टनम’ है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने भोपाल गैस दुर्घटना को वर्ष 1919 के पश्चात विश्व की सर्वाधिक त्रासदीय औद्योगिक दुर्घटनाओं में शामिल किया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व बैंक
उत्तरः a


प्रश्नः किस मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने हाल में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को ‘साएक’ (SAECK) नामक 3100 किट वितरित किया है?
(a) यौन उत्पीड़न की त्वरित जांच
(b) सार्स वायरस की त्वरित जांच
(c) स्थानीय मृदा में पोषण की जांच
(d) जल एवं वायु प्रदूषण की जांच
उत्तरः a

जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *