करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 मार्च, 2020

 स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये .  Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected])  ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें 

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

केवल इस माह (1-31 March 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

15 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः विरोध-प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों की क्षति पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूलने हेतु किस राज्य में मार्च 2020 में एक अध्यादेश लाया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने मास्क व सैनिटाइजर के संदर्भ में लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत परमार्श जारी किया गया है। इस परामर्श का क्या मतलब है?
(a) इनका अवैध निर्माण नहीं किया जा सकेगा।
(b) उपर्युक्त वस्तुओं का निर्माण केवल अधिकृत कंपनियां की कर सकेंगी।
(c) इनका निर्यात नहीं किया जा सकेगा।
(d) इन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर नहीं बेचा जायेगा।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रणजी ट्रॉफी 2019-20 के विजेता टीम कौन सी है?
(a) बंगाल
(b) विदर्भ
(c) सौराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 1952 के ओलंपिक के जैवलिन चैंपियन डाना जातोप्कोवा, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के थे?
(a) रूस
(b) चेक गणराज्य
(c) पोलैंड
(d) क्यूबा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कैटेरिना साकेलारोपोउलोउ ने किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति पद की शपथ ली हैं?
(a) यूनान
(b) स्पेन
(c) बेलारूस
(d) लाइबेरिया
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोरोनावायरस के त्वरित संक्रमण के कारण चर्चा में आया ‘पेशॅन्ट 31’ का संबंध किस देश से है?
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सेप्सिस क्या होता है?
(a) संक्रमण की स्थिति में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का अत्यधिक प्रतिक्रिया
(b) वायरस संक्रमण का जानवरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना
(c) वायरस संक्रमण की दशा में अस्पतालों में अपनायी जाने वाली विशेष चिकित्सा प्रणाली
(d) शरीर में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली बीमारी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के दो गांवों बक्सिपाली तथा गदाहरिशपुर ने ‘सुनामी रेडी टैग’ के सभी 11 मानकों को पूरा कर लिया है ?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन द्वारा ‘सुनामी रेडी’ टैग प्रदान किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) यूनेस्को
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(d) भारतीय मौसम विज्ञान संगठन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से कोरोनावायरस को ‘अधिसूचित आपदा’ घोषित किया है?
(a) अनावश्यक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए
(b) सभी सरकारी कर्मचारियों की छूट्टी रद्द करने हेतु
(c) वैश्विक चिकित्सा व राहत मदद स्वीकार करने हेतु
(d) राज्य आपदा प्रबंधन निधि से सहायता प्रदान करने के लिए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 12 प्रतिशत
(b) 18 प्रतिशत
(c) 24 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

केवल इस माह (1-31 March 2020)के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

14 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने हाल में ‘लोहा की वर्षा’ वाले एक ग्रह की खोज की है। इस ग्रह का क्या नाम है?
(a) आयरनमैन-77डी
(b) क्रैस्प-34सी
(c) वैस्प-76बी
(d) वनातु-99डी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ओपेक प्लस’ में ओपेक के सदस्य देशों के अलावा किसे शामिल किया जाता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस
(c) मिस्र
(d) नाइजीरिया
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एयरपोर्ट काउंसिल के एएसक्यू 2019 (ASQ 2019) रैंकिंग में एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत के किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को 40 मिलियन प्रतिवर्ष यात्रियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता
(c) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(d) केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बंगलुरू

क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल 15 दिन की पीडीएफ 28 रुपये में, एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

प्रश्नः किस उद्देश्य से मार्च 2020 में ‘क्राइ-मैक’ (Cri-MAC) का शुभारंभ किया गया?
(a) कोरोनावायरस पर एकीकृत निगरानी हेतु
(b) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराना
(c) जघन्य अपराधों के अपराधों के मामले में सूचना साझा करना
(d) बाल पोषण हेतु योजनाओं का वास्तविक समय निगरानी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान विदेशों से लाए गए भारतीयों को किन दो जगहों पर विशेष निगरानी में अलग-थलग रखा गया था?
(a) हिंडन एयरबेस एवं मानेसर स्थित सेना चिकित्सा सुविधा
(b) हिंडन एयरबेस एवं आईटीबीपी शिविर छावला
(c) मानेसर स्थित सेना चिकित्सा सुविधा एवं आईटीबीपी शिविर छावला
(d) आर्मी बेस अस्पताल दिल्ली कैंट एवं मानेसर स्थित सेना चिकित्सा सुविधा

प्रश्नः भारत में खोपरा (Copra) के उत्पादन एवं उत्पादकता के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) खोपरा के उत्पादन एवं उत्पादकता में भारत, विश्व में प्रथम स्थान पर है।
(b) खोपरा के उत्पादन में जहां भारत प्रथम स्थान पर है, वहीं उत्पादकता में पांचवें स्थान पर है।
(c) खोपरा के उत्पादन में भारत जहां चौथे स्थान पर है, वहीं उत्पादकता के मामले में पांचवें स्थान पर है।
(d) खोपरा के उत्पादन में भारत जहां चौथे स्थान पर है, वहीं उत्पादकता के मामले में दसवें स्थान पर है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने उत्तरन स्कीम के तहत राज्य में 33 स्टेडियम निर्माण की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘कौशल सतरंग’ योजना लॉन्च किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
GS TIMES 1-15 मार्च 2020 की क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस आकांक्षी जिला में बच्चों के पोषण हेतु ‘पोषण लड्डू’ वितरण करने की योजना शुरू की गई है?
(a) नर्मदा, गुजरात
(b) मोगा, पंजाब
(c) पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड
(d) मुजफ्फरपुर, बिहार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में कोरोनावायरस से प्रथम मौत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में रिपोर्ट की गई?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) दिल्ली
(d) कर्नाटक

प्रश्नः हाल में टाइगर वूडस को वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम क्लास 2021 में शामिल करने की घोषणा की गई। वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम कहां स्थित है?
(a) लंदन
(b) बर्लिन
(c) फ्लोरिडा
(d) सिडनी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ कहां स्थित है?
(a) ऋषिकेश में
(b) विशाखपट्टनम में
(c) पुणे में
(d) शिमला में

प्रश्नः 5 मार्च, 2020 को किस संधि/समझौता को लागू हुये 50 वर्ष हो गया?
(a) सीटीबीटी
(b) एनपीटी
(c) रासायनिक हथियार कंवेंशन
(d) मीनामाता कंवेंशन
केवल इस माह (1-31 March 2020)के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ओकुलडेंटाविस खौंग्राई (Oculudentavis khaungraae) नामक विश्व के सबसे छोटे डायनासोर के जीवाष्म की खोज किस देश में की गई है?
(a) कनाडा
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) म्यांमार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य की ‘बिदाई-शादी भाग्य’ स्कीम के लिए राज्य बजट में कोई धन आवंटन नहीं होने के कारण इसे समाप्त कर दिया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

प्रश्नः भारत सरकार ने किसको बढ़ावा देने के लिए ‘आरओडीटीईपी’ (RoDTEP) स्कीम आरंभ किया है?
(a) बच्चों में नवाचार
(b) स्कूलों में स्वस्थ जीवन जीेने
(c) निर्यात
(d) सामुदायिक भागीदारी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर में अमेरिकी राजदूत ने तारामति एवं प्रेमामति के जीर्णोद्धार किए गए मकबरों का उद्घाटन किया?
(a) उदयपुर
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस उद्देश्य से ‘निघा’ (NIGHA) मोबाइल ऐप लॉन्च किया?
(a) महिला सशक्तिकरण के लिए
(b) किसानों के सशक्तिकरण के लिए
(c) सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत की शिकायत करने के लिए
(d) स्थानीय निकाय के चुनाव में धांधली की सूचना देने के लिए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

13 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः संसद् से पारित ‘खनिज कानून (संशोधन) विधेयक 2020 के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) जिन कंपनियों को पूर्व में भारत में कोयला खनन का अनुभव नहीं है, वे कोयला निलामी में भाग नहीं ले सकती हैं।
(b) ‘इंड यूज’ यानी अंतिम उपयोग संबंधी पाबंदियों को भी समाप्त कर दिया गया है।
(c) खान ब्लॉक को पूर्व में दी गई पर्यावरणीय अनुमति इसके नए स्वामियों को स्वतः प्राप्त हो जाएगी।
(d) किसी अन्य खनन का अनुभव रखने वाली कंपनियों को भी कोयला/लिग्नाइट ब्लॉक निलामी में भाग लेने की अनुमति दी गई है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान/समारोह के 130वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में ‘जालियांवाला बाग’ प्रदर्शनी आयोजित की गई?
(a) भारतीय इतिहास कांग्रेस
(b) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई)
(c) भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई)
(d) राष्ट्रीय संग्रहालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में तीन दिवसीय ‘विंग्स इंडिया 2020’ प्रदर्शन कहां आयोजित हुयी?
(a) बंगलुरू में
(b) हैदराबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) मुंबई में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उद्यम सखी पोर्टल किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) कौशल विकास मंत्रालय
(c) श्रम एवं नियोजन मंत्रालय
(d) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को ‘पैंडेमिक’ घोषित किया है। किसी बीमारी को पैंडेमिक कब घोषित किया जाता है?
(a) जब किसी बीमारी से मरने वालों की संख्या 3000 से अधिक हो जाये।
(b) जब किसी बीमारी का एक ही समय में बहुत सारे देशों में प्रसार हो जाये
(c) जब किसी बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो जाये तथा उससे मरने वाले लोगाें की संख्या 2000 से अधिक हो जाये।
(d) जब कोई महामारी किसी उत्पन्न देश से प्रसारित होकर विश्व के सभी महादेशों में फैल जाये।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने ‘एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897’ की कौन सी धारा लागू करने की घोषणा की है?
(a) धारा-2
(b) धारा-5
(c) धारा-11
(d) धारा-20
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ऑटोरिक्शा के लिए ‘हैप्पी ऑवर’ के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने बचत खाता में न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्य को समाप्त करने की घोषणा की?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

11-12 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः किस देश में शिकारियों ने दो सफेद जिराफ की हत्या कर दी जिससे विश्व में अब एकमात्र सफेद जिराफ बचा है?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) नामीबिया
(d) केन्या
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल में विकसित एआरआई-516 (ARI-516) किसकी संकर प्रजाति है?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) संतरा
(d) अंगूर

प्रश्नः भारत में अंगूर उत्पादन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) भारत, विश्व में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है तथा हिमाचल प्रदेश भारत में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) भारत, विश्व में अंगूर का पांचवां बड़ा उत्पादक है तथा जम्मू-कश्मीर भारत में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(c) भारत, विश्व में अंगूर का आठवां सबसे बड़ा उत्पादक है तथा हिमाचल प्रदेश भारत में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(d) भारत, विश्व में अंगूर का 12वां सबसे बड़ा उत्पादक है तथा महाराष्ट्र भारत में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर घोषित किया गया?
(a) मैरी कॉम
(b) मानसी जोशी
(c) दुती चंद
(d) पी.वी. सिंधु

प्रश्नः ‘ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स 2019’ रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वर्ष 2015-19 के बीच भारत, विश्व में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश रहा है।
(b) वर्ष 2015-19 के बीच अमेरिका, भारत को हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक देश रहा है।
(c) वर्ष 2015-19 के बीच सऊदी अरब, विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक देश रहा है।
(d) वर्ष 2015-19 के बीच भारत, विश्व का 23वां सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश रहा है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एटी-1 बॉण्ड, जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) ऐसे बॉण्ड जिसकी एक्सपायरी तिथि निश्चित नहीं होती।
(b) ऐसे बॉण्ड जिन पर कोई ब्याज दर देय नहीं होता।
(c) ऐसे बॉण्ड जिसकी एक्सपायरी केवल एक वर्ष होती।
(d) ऐसे बॉण्ड जिस पर भारत सरकार सुनिश्चित रिटर्न का वादा करती है।

प्रश्नः छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का मुख्य समारोह कहां आयोजित होगा?
(a) चंडीगढ़ में
(b) लेह में
(c) भुवनेश्वर में
(d) अहमदाबाद में

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाली नैडाइन डोरिस किस देश की स्वास्थ्य मंत्री हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इटली
(c) स्वीडेन
(d) ब्रिटेन

प्रश्नः बांग्लादेश का राष्ट्रीय स्लोगन क्या बनाया गया है?
(a) जॉय बांग्लादेश
(b) आमरा बांग्ला
(c) जॉय बांग्ला
(d) अमादेर बांग्लादेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फुटबॉल का हीरो आई-लीग चैंपियनशिप 2019-20 किस टीम ने जीता है?
(a) आइजल एफसी
(b) ईस्ट बंगाल एफसी
(c) मोहन बगान एसी
(d) चेन्नई सिटी एफसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की महिलाएं अपने खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए 10 मार्च, 2020 को ‘हमारे बिना एक दिन’ नाम से एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चली गईं थीं?
(a) क्यूबा
(b) मेक्सिको
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन के कार्य दिवस को समाप्त कर शनिवार को दी जाने वाली छूट्टी को समाप्त कर दिया है ?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

10 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चरल साइंसेज ने किस फसल की नई किस्म ‘सहयाद्रि मेघा’ विकसित किया है?
(a) इलायची
(b) धान
(c) टमाटर
(d) मक्का
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किस देश में ‘औरत मार्च’ निकाला गया?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 8 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रेरणास्पद कहानी साझा करने वाली ‘फूड बैंक इंडिया’ की संस्थापिका का क्या नाम है?
(a) कल्पना रमेश
(b) मालविका अय्यर
(c) स्नेहा मोहनदास
(d) विजया पवार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गैम्बिया में भारत के किस मंत्रालय की ई-विद्या भारती एवं ई-आरोग्य भारती परियोजनाएं (ई-वीबीएबी) लागू की गईं हैं?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पूर्व कानून मंत्री श्री हंसराज भारद्वाज, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राज्य के राज्यपाल रहते हुए विवादों में आये थे?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) बिहार

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘नाम्दा शिल्प’ का संबंध किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) जम्मू-कश्मीर

प्रश्नः विश्व में कोरोनावायरस से सर्वाधिक मरने वाले लोगों की संख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौन सा देश है?
(a) ईरान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित कर टी-20 विश्व कप का खिताब जीता हैः
(a) चौथी बार
(b) पांचवीं बार
(c) छठी बार
(d) सातवीं बार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तीसरे हॉकी इंडिया पुरस्कार समारोह में किन्हें वर्ष 2019 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के ध्रुव बत्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) हरविंदर सिंह व वंदना कटारिया
(b) मनप्रीत व रानी
(c) मनप्रीत व वंदना कटारिया
(d) हरविंदर सिंह व रानी

प्रश्नः यस बैंक की स्थापना से पहले राणा कपूर ने किस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी की स्थापना की थी?
(a) फेबो इंडिया फिनांस
(b) रैबो इंडिया फिनांस
(c) उषा फिनांसियल सर्विस
(d) यस फिनांसियल सर्विस

प्रश्नः हाल में राष्ट्रीय राजधानी का केवल महिलाओं द्वारा संचालित तीसरा डाकघर का उद्घाटन किया गया। केवल महिलाओं द्वारा संचालित देश का प्रथम महिला डाकघर कौन सा है?
(a) राय बरेली जीपीओ
(b) अमेठी जीपीओ
(c) शास्त्री भवन
(d) कोच्चि जीपीओ
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे अमेरिका का सबसे बड़ा एप्पेरेल रिटेलर गैप इंक का सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) शीला मूर्ति
(b) जाग्रुति पानवाला
(c) मनिषा गायकवाड
(d) सोनिया सिंगला
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

9 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने मार्च 2020 में एक दिन के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट किसे समर्पित किया था?
(a) प्रेरणादायक दिव्यांग जनों के नाम
(b) विश्व में भारत का नाम रौशन करने वालों के नाम
(c) प्रेरणादायक महिलाओं के नाम
(d) कारगिल युद्ध के शहीदों के नाम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंडियन ओशन कमिशन की किस देश में हुयी बैठक में भारत को पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) मॉरीशस
(b) सेशेल्स
(c) मेडागास्कर
(d) कोमोरोस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंडियन ओशन कमिशन के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भारत के साथ चीन को भी इसमें पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है।
(b) इस संगठन के सदस्य देशों की संख्या पांच है।
(c) इसकी स्थापना 1982 में मॉरीशस के पोर्ट लुइस में हुयी थी।
(d) यह पूर्वी हिंद महासागर के द्वीपीय देशों का समूह है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किस विश्वविद्यालय ने अपना खुद का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘रेडियो खांची’ का शुभारंभ किया?
(a) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
(b) रांची विश्वविद्यालय
(c) पंडित रविशंकर शुक्ला रायपुर विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय

   

प्रश्नः जन औषधि दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 3 मार्च, 2020 को
(b) 7 मार्च, 2020 को
(c) 24 फरवरी, 2020 को
(d) 1 मार्च, 2020 को

प्रश्नः किस वजह से दो टीवी चैनलों एशियाटनेट व मीडिया वन पर मार्च 2020 में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 48 घंटों के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी?
(a) कोरोनावायरस पर गलत रिपोर्ट देने के कारण
(b) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर गलत सूचना बनाने के लिए
(c) दिल्ली हिंसा पर कथित रूप से गलत कवरेज दिखाने के लिए
(d) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर गलत रिपोर्ट दर्शाने के लिए

प्रश्नः भारतीय सेना की सेवा में रहे खच्चरों एवं घोड़ों के लिए प्राणी स्मारक का कहां अनावरण किया?
(a) बंगलुरू में
(b) पुणे में
(c) नई दिल्ली में
(d) उदयपुर में उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2020 में ‘राम वन गमन पथ’ के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना को मंजूरी दी है। राम वन गमन पथ किन दो जगहों के बीच प्रस्तावित है?
(a) अयोध्या से अमरकंटक
(b) सीतामढ़ी से नासिक
(c) चित्रकूट से अमरकंटक
(d) अयोध्या से कन्याकुमारी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर एवं पूर्वोत्तर राज्यों में परिसीमन हेतु किसकी अध्यक्षता में परिसीमन आयोग का गठन किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन लोकुर
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अर्जन कुमार सिकरी
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुरियन जोसेफ
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एलेक्सा नामक वर्चुअल सहायक किस कंपनी ने विकसित किया है?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) आमेजन
(d) एप्पल
GS TIMES 1-15 मार्च 2020 की क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मार्च 2020 में ‘जहां-ए-खुसरू’ नामक वार्षिक सूफी संगीत समारोह कहां आयोजित हुआ?
(a) हुमायूं का मकबरा, दिल्ली
(b) लाल किला, दिल्ली
(c) ताजमहल, आगरा
(d) फतेहपुर सिकरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 128वां कॉमनवेल्थ प्वाइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार प्रदान किया है?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) लक्ष्मी अग्रवाल
(c) वेजवाडा विल्सन
(d) जादव पायेंग

प्रश्नः के. अन्बाझगन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राजनीतिक दल के विगत 43 वर्षों से महासचिव थे?
(a) एआईडीएमके
(b) डीएमके
(c) पीएमके
(d) एमडीएमके

प्रश्नः ‘विस्टेम’ ( WISTEMM ) किन दो देशों के बीच विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त फेलोशिप कार्यक्रम है?
(a) भारत-फ्रांस
(b) भारत-यूके
(c) भारत-जर्मनी
(d) भारत-यूएसए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

7 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः नासा ने मार्स 2020 मिशन को क्या नाम दिया है?
(a) मार्स पर्सीवरेंस रोवर
(b) मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर
(c) मार्स रोबोटिक रोवर
(d) मार्स एंड्युरेंस रोवर

प्रश्नः भारत की किस परियोजना को सीजी एलए इन्फ्रास्ट्रक्चर सूची की वर्ष 2020 के लिए विश्व की 100 सामरिक वैश्विक (स्ट्रेटेजिक) आधारसंचना परियोजनाओं में शामिल किया गया है?
(a) अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना
(b) ईस्ट-वेस्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
(c) जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट
(d) भारतमाला परियोजना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘स्कोर्स’ (SCORES) नाम से एक मोबाइल एप्प आरंभ किया है?
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) जीवन बीमा निगम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः महाराष्ट्र के हवाई अड्डा का नाम ‘छत्रपति सांभाजी महाराज एयरपोर्ट’ कर दिया गया है?
(a) नासिक एयरपोर्ट
(b) औरंगाबाद एयरपोर्ट
(c) पुणे एयरपोर्ट
(d) नागपुर एयरपोर्ट

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः फ्रीडम हाउस की ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020’ रिपोर्ट में भारत को कौन सी रैंक प्रदान की गई है?
(a) 35वीं
(b) 68वीं
(c) 83वीं
(d) 97वीं

प्रश्नः मार्च 2020 में पुनर्गठित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच (नेशनल प्लेटफॉर्म फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गृह मंत्री श्री अमित शाह
(c) रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री हर्षवर्धन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य की टेबल टेनिस चैंपियन रह चुकीं एम.एस. बिंदु को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ)के ब्लू बैज अपांयरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रश्नः ‘पोलर वर्टेक्स’ के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) आर्कटिक क्षेत्र में यह घड़ी की दिशा में प्रवाहित होने वाली धारा है।
(b) आर्कटिक क्षेत्र में यह घड़ी की विपरीत दिशा में प्रवाहित होने वाली धारा है।
(c) अंटार्कटिका में पोलर वर्टेक्स मौजूद नहीं है।
(d) यह आर्कटिक में अत्यधिक गर्मी की वजह से उत्पन्न होती है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गति के तीन नियमों को सामने लाने वाली न्यूटन की पुस्तक ‘फिलोसोफियाई नेचुरालिस प्रिंसिपिया मैथेमेटिका’ का प्रथम संस्करण की प्रति हाल में कहां खोजी गई है?
(a) बोरा-बोरा द्वीप
(b) बैफिन द्वीप
(c) कोर्सिका द्वीप
(d) सुलावेसी द्वीप
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जातीय हिंसा (एथिनिक) के कारण फरवरी-मार्च 2020 में चर्चा में रहा इचामती गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘एन्टैंगलमेंट सिद्धांत’ का उपयोग किया गया?
(a) कोरोनावायरस का संक्रमण
(b) जैव विविधता संरक्षण
(c) क्वांटम भौतिकी
(d) अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहां आयोजित होगा?
(a) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई

प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘क्रानिकल्स ऑफ चेंज चैंपियंस’ किस योजना के तहत आरंभ विभिन्न अभिनव पहलों पर आधारित है?
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) स्टार्ट अप इंडिया
(c) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(d) डिजिटल इंडिया मिशन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक फरवरी 2020 तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कवरेज 97 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह स्कीम कहां लॉन्च किया गया था?
(a) वाराणसी में
(b) कोलकाता में
(c) गोरखपुर में
(d) बलिया में

प्रश्नः गूगल ने हाल में ‘दिल्ली क्लाउड क्षेत्र’ खोलने की घोषणा की है जो कि भारत में उसका दूसरा क्लाउड क्षेत्र है। भारत में गूगल का पहला क्लाउड रीजन कौन सा है?
(a) चेन्नई क्लाउड रीजन
(b) बंगलुरू क्लाउड रीजन
(c) मुंबई क्लाउड रीजन
(d) चंडीगढ़ क्लाउड रीजन

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव पेरेज डी कुइलार, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के रहने वाले थे?
(a) फ्रांस
(b) पराग्वे
(c) पेरू
(d) इक्वेडोर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मध्यप्रदेश का ओरछा जहां मार्च 2020 में ‘नमस्ते ओरछा’ महोत्सव आरंभ हुआ, किस मंदिर के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सास-बहू मंदिर
(b) कंदरिया महादेव मंदिर
(c) राम-राजा मंदिर
(d) मतंगेश्वर मंदिर

प्रश्नः मार्च 2020 में किस राज्य में चपचार कूट त्योहार मनाय गया?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए कर्मचारी भविष्य निधि ने भविष्य निधि जमा पर कितना ब्याज दर घोषित किया है?
(a) 8.5 प्रतिशत
(b) 8.7 प्रतिशत
(c) 8.8 प्रतिशत
(d) 8.3 प्रतिशत

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्टपर्सन ऑफ द ईयर 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) कोनेरू हम्पी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यस बैंक का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के पश्चात भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे उसका प्रशासक नियुक्त किया?
(a) अरूंधती भट्टाचार्य
(b) दीपक पारीख
(c) केकी मिस्त्री
(d) प्रशांत कुमार

प्रश्नः कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गठित व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को सदस्य नियुक्त किया था?
(a) रोशनी चोक्सी
(b) सीमा वर्मा
(c) कविता रामदास
(d) उर्वशी वैद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

6 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में ‘ऑटोमेटेड फेसियल रिकॉगनिशन सिस्टम’ (एएफआरएस) को मंजूरी प्रदान की है। इस प्रणाली के उद्देश्यों में क्या शामिल नहीं है?
(a) बिना पहचान वाले शव की पहचान करना
(b) आधार कार्ड में चेहरा की पहचान
(c) लापता बच्चों की पहचान
(d) अपराधियों की पहचान करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक आजीवन गर्भवती रहने वाली बच्चा के जन्म से पहले ही दूसरा गर्भधारण करने वाला विश्व का एकमात्र जानवर कौन सा है?
(a) हार्पी इगल
(b) कोटीमुंडी
(c) तस्मानियन डेविल
(d) स्वाम्प वालाबी

प्रश्नः लोकसभा से पारित प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक 2020 के संदर्भ में क्या सही है?
(a) करदाताओं को केवल विवादित कर का ही भुगतान करना है।
(b) करदाताओं को केवल विवादित कर पर ब्याज का ही भुगतान करना है।
(c) करदाताओं को केवल विवादित कर पर दंड का ही भुगतान करना है।
(d) करदाताओं को केवल विवादित कर एवं उस पर ब्याज का भुगतान करना है जबकि दंड का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध में जासूस रहीं भारतीय मूल की महिला नूर इनायत खान के घर को किस देश में ‘ब्लू प्लैक’ स्कीम के तहत ‘नीली पट्टिका स्मारक’ (ब्लू प्लैक मेमोरियल) सम्मान दिया गया है?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) रूस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 से 2019 के बीच किस देश के सर्वाधिक लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विषय श्रेणी में विश्व के 50 सर्वोच्च संस्थानों में भारत के कौन से संस्थान शामिल हैं?
(a) आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे एवं आईआईटी रूड़की
(c) आईआईटी चेन्नई एवं आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी बॉम्बे एवं आईआईटी दिल्ली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसण किस जिला में स्थित है?
(a) बागेश्वर
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) चंपावत

प्रश्नः अमेरिकी फ्रीडम हाउस की ‘विश्व में स्वतंत्रता 2020’ रिपोर्ट में कितना अंक प्राप्त हुआ है?
(a) 71/100
(b) 61/100
(c) 51/100
(d) 41/100

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘मैक बाइडिंग’ (Mac-binding) चर्चा में रही?
(a) वन्यजीवों की तस्करी
(b) कोरोनावायरस नियंत्रण
(c) जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट उपयोग
(d) स्पेक्ट्रम लाइसेंस शुल्क
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संसद के किस नियम के तहत लोकसभा अध्यक्ष किसी सदस्य को किसी सत्र की शेष अवधियों के लिए सदन् की कार्यवाही में भाग लेने से निलंबित कर देता है?
(a) प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 304
(b) प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 321
(c) प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 374
(d) प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 403
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने क्रिप्टोकरेंसी के विनिमय पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में नई दिल्ली में किस पेशा/सेवा से जुड़े लोगों का ‘प्रज्ञान कॉनक्लेव 2020’ आयोजित हुआ?
(a) भारतीय सेना
(b) भूवैज्ञानिक
(c) वैदिक गणित
(d) भाषा व्याकरण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस भारतीय संस्थान ने आपदा प्रबंधन हेतु ‘पॉलीमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्युल सेल (पीईएमएफसी) विकसित किया है?
(a) एआरसीआई, हैदराबाद
(b) सीजीसीआरआई, कोलकाता
(c) सीआईएई, भोपाल
(d) सीआईएफएनईटी, कोचिन

5 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को विलय चार बैंकों में करने को मंजूरी दी है। इस मेगा विलय के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में कर दिया गया है।
(b) सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया गया है।
(c) देना बैंक एवं कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया गया है।
(d) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटैड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया गया है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार नदियों के जोड़ने हेतु “राष्ट्रीय नदी संपर्क प्राधिकरण” का गठन करेगी। नदियों के जोड़ने हेतु “नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान” किस वर्ष बनायी गई थी?
(a) वर्ष 1967 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) वर्ष 1994 में
(d) वर्ष 2002 में

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी घाट में महाराष्ट्र के पालघर में नवंबर 2018 से निरंतर जारी भूकंप का क्या कारण है?
(a) पालघर से भ्रंश रेखा का गुजरना
(b) पालघर के आसपास ज्वालामुखीय गतिविधियां
(c) पश्चिमी घाट में व्यापक निर्माण गतिविधियां
(d) मानसून के कारण स्थानीय भूगर्भीय घटना

प्रश्नः “इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक अपर्चर राडार” (InSAR) का क्या काम है?
(a) पृथ्वी के धरातल में गतियों की पहचान
(b) किसी स्थान विशेष में वायु प्रदूषण का स्तर मापन
(c) किसी महामारी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रसार का मापन
(d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात की गति व मानसून की दिशा का मापन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय सेना का विभिन्न देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भारत-आस्ट्रेलियाः पिच ब्लैक अभ्यास
(b) भारत-बांग्लादेशः दस्तलिक अभ्यास
(c) भारत-जापानः धर्म गार्जियन
(d) भारत-सेशेल्सः लामितिये अभ्यास
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रवासी प्रजातियों के कंवेंशन (सीएमएस) सूची में शामिल भारत में प्रवासी जीव प्रजातियों की संख्या कितनी है?
(a) 367
(b) 457
(c) 248
(d) 541

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा “यूरियल” क्या है?
(a) एक प्रकार की बकरी
(b) एक प्रकार का भेड़
(c) याक की एक प्रजाति
(d) हिम तेंदुआ की उप-प्रजाति
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 3 मार्च, 2020 को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया?
(a) जैव विविधता पर अभिसमय को इसी दिन स्वीकार किया गया था।
(b) प्रकृति के लिए विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना इसी दिन हुयी थी।
(c) प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर कंवेंशन (सीएमएस) को इसी दिन स्वीकार किया गया था।
(d) वन्यजीव की संकटापन्न प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कंवेंशन को इसी दिन स्वीकार किया गया था।

प्रश्नः किस संगठन ने मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में जैव विविधता के लिए वैश्विक गठबंधन (global coalition for biodiversity ) का शुभारंभ किया?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) प्रकृति के लिए विश्व वन्यजीव कोष
(c) जी-20 समूह
(d) यूरोपीय आयोग

प्रश्नः किस राज्य ने “आर्गेनिक गलियारा” विकसित करने की घोषणा मार्च 2020 में की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने किस समिति की सिफारिश के आधार पर वन अधिकार एक्ट, 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) मॉडल दिशा-निर्देश जारी किया है?
(a) सुनीता नारायण समिति
(b) एन.सी.सक्सेना समिति
(c) माधव गाडगिल समिति
(d) एम. एस.स्वामीनाथन समिति
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 में संसद में पेश रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 से 2018 के बीच किस राज्य में छात्रें द्वारा आत्महत्या के सर्वाधिक मामले सामने आये?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

4 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह योजना वर्ष 2014 में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत आरंभ की गई थी।
2. यह योजना 15 से 35 वर्ष तक के गरीब परिवारों के युवाओं पर केंद्रित है।
3. यह योजना केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने हड़प्पा शहर धोलावीरा को विश्व धरोहर सूची 2020 में शामिल कराने के लिए आवेदन किया है। धोलावीरा शहर किस राज्य में है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की ईसाई महिला आसिया बीबी को फ्रांस ने शरण देने की घोषणा की है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर के ऐतिहासिक ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया है?
(a) हरिद्वार
(b) जम्मू
(c) शिमला
(d) वाराणसी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ग्लोबल फिनांसियल इंटीग्रिटी के मुताबिक ‘व्यापार संबंधित अवैध वित्तीय प्रवाह’ के मामले में भारत कितने स्थान पर है?
(a) प्रथम
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवां
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ (सीएए) के खिलाफ भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक
(a) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर)
(b) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर)
(c) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सऊदी अरब का ग्रीन कार्ड प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) शाहरूख खान
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) यूसुफ अली
(d) अहमद पटेल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जनऔषधि सप्ताह आयोजन अवधि रही है?
(a) 1-7 मार्च, 2020
(b) 2-9 मार्च, 2020
(c) 3-10 मार्च, 2020
(d) 5-11 मार्च, 2020
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पहला ‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय’ खेल में किस विश्वविद्यालय ने सर्वाधिक पदक जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की?
(a) पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला
(b) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
(c) सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय
(d) मुंबई विश्वविद्यालय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत-न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में खेली गई टेस्ट श्रृंखला 2020 में मैन ऑफ द सीरिज किसे घोषित किया गया?
(a) काइल जेमिसन
(b) टिम साउदी
(c) विराट कोहली
(d) केन विलियमसन
केवल इस माह (1-31 March 2020)के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के अनुसार चिरबासा स्टेशन में ब्लैक कार्बन के कारण हिमनदों के पिघलने की संभावना है। चिरबासा स्टेशन किस ग्लेसियर के पास स्थित है?
(a) छोटा शिगरी ग्लेसियर
(b) गंगोत्री ग्लेसियर
(c) जेमू ग्लेसियर
(d) पिंडारी ग्लेसियर

प्रश्नः वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) शिमला
(c) देहरादून
(d) रूड़की
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश को हाल में फिनांशियल एक्शन टास्क फोर्स के ग्रे सूची में डाला गया है जहां से भारत में काफी निवेश किया जाता है?
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) मॉरीशस
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जैक वेल्च , जिसका हाल में निधन हो गया, किस वैश्विक कंपनी के प्रबंधक के रूप में ख्याति प्राप्त की थी?
(a) एक्सन मोबिल
(b) होंडा
(c) जनरल इलेक्ट्रिक
(d) बोईंग

प्रश्नः हाल में ‘इज 3.0’ (EASE 3.0) का शुभारंभ किया गया। यह क्या है?
(a) मतदान सूची में नाम दर्ज कराने हेतु एप्प
(b) मनरेगा की रियल टाइम निगरानी डैशबोर्ड
(c) बैंकिंग सेक्टर में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने हेतु पहल
(d) भारत में गरीबी रेखा के मापन हेतु एक नई पद्धति
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

3 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः हाल में दिल्ली में आयोजित ‘एकम महोत्सव’ के आयोजन का क्या उद्देश्य था?
(a) भारत में सांप्रदायिक सदभाव को बढ़ावा देना
(b) भारत की विभिन्न भाषाओं के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना
(c) दिव्यांजन समुदायों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना
(d) जनजातीय समुदायों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में किस मंत्रालय ने रांची में हुनर हाट आयोजित किया?
(a) केंद्रीय श्रम एवं नियोजन मंत्रालय
(b) केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
(d) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रेडर-एक्स’ ( RaIDer -X) जिसका हाल में अनावरण किया गया, क्या है?
(a) विस्फोटक पता लगाने वाला उपकरण
(b) भागते अपराधियों का पता लगाने वाला उपकरण
(c) खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता लगाने वाला उपकरण
(d) सीमा पर वन्यजीवों की तस्करी का पता लगाने वाला

प्रश्नः राष्ट्रीय विस्फोटक डिटेक्टशन कार्याशाला मार्च 2020 में कहां आयोजित हुआ?
(a) पुणे में
(b) अंबाला में
(c) चेन्नई में
(d) बंगलुरू में

प्रश्नः राज्यसभा में 2 मार्च, 2020 को प्रस्तुत डेटा के अनुसार वर्ष 2018-19 में जीडीपी की तुलना में भारत का रक्षा व्यय कितना था?
(a) जीडीपी का 2.35 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 1.96 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 2.13 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 2.56 प्रतिशत

प्रश्नः सरकार गठन पर बने गतिरोध को देखते हुए किस देश में 2 मार्च, 2020 को एक साल में तीसरी बार मतदान आयोजित किया गया?
(a) इटली
(b) आस्ट्रेलिया
(c) आयरलैंड
(d) इजरायल

प्रश्नः चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के पश्चात प्रदूषण में नाटकीय कमी देखी गई। इसकी क्या वजह थी?
(a) कोरोनोवायरस का जैविक प्रभाव
(b) चीन सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए वायु शुद्धता उपकरणों का इस्तेमाल
(c) कोरोनावायरस के कारण औद्योगिकी गतिविधियों तथा यातायात में कमी
(d) चीन सरकार द्वारा कारखानों के परिचालन पर दो महीनों के लिए प्रतिबंध

प्रश्नः हाल के एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार रेड पांडा की एक नहीं बल्कि दो विशिष्ट प्रजातियां है। रेड पांडा की ये दो विशिट प्रजातियां कौन सी हैं?
(a) चीनी रेड पांडा एवं अफ्रीकी रेड पांडा
(b) अफ्रीकी रेड पांडा एवं हिमालयन रेड पांडा
(c) चीनी रेड पांडा एवं हिमालयन रेड पांडा
(d) एशियाई रेड पांडा एवं अफ्रीकी रेड पांडा
केवल इस माह (1-31 March 2020)के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः 70वें बर्लिन फिल्म फेस्टिव में किस फिल्म को ‘गोल्डेन बीयर’ से सम्मानित किया गया?
(a) पैरासाइट
(b) देयर इज नो एविल
(c) नेवर रेयरली समटाइम्स ऑलवेज
(d) द वुमेन हू रैन

प्रश्नः लुईस लुकाले पोउ ने किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है?
(a) पराग्वे
(b) उरुग्वे
(c) पेरू
(d) अर्जेंटीना

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः फ्रीमन डायसन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) जीवविज्ञानी
(b) भौतिकविद्
(c) साहित्यकार
(d) फिल्म निर्देशक

प्रश्नः माधुरी कानितकर, लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली देश की तीसरी महिला हैं। लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली देश की पहली महिला कौन हैं?
(a) पदमावती बंदोपाध्याय
(b) पुनीता अरोड़ा
(c) ममता पोखरियाल
(d) अरुणिमा अग्रवाल

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

1 March 2020

प्रश्नः किस राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ‘लाइफ’ (लाइवीहूड, इनक्लुसन, फिनांसियल एम्पावरमेंट) योजना चलाई जा रही है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में किस देश की संसद् में ‘पीरियड पॉवर्टी’ को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पारित किया गया?
(a) आयरलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) स्वीडेन
(d) स्कॉटलैंड

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में अंटार्कटिका में यूक्रेनी शोध स्टेशन के पास ‘वाटरमेलॉन स्नो’ यानी लाल रंग की बर्फ की चादर देखी गई। इसकी वजह क्या थी?
(a) शैवालों का अत्यधिक विकास
(b) बड़ी संख्या में सील का मर जाना
(c) बर्फ पिघलने से लाल रंग के चट्टानों का बाहर आ जाना
(d) प्लास्टिक प्रदूषण की वजह से रसायनिक प्रभाव
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में जम्मू में ‘कोल्डबेस्ट-पीसी’ नामक कफ सीरप में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति की वजह से लगभग 12 बच्चों की मौत हो गई?
(a) एस्टाजेंथिन
(b) एस्टाजैनथिन
(c) डाइथिलिन ग्लाइकोल
(d) ब्युटीलेटेड हाइड्रोक्सियानिसोल

प्रश्नः शोध के विभिन्न क्षेत्रों में 11 विशिष्ट महिलाओं के नाम पर 11 पीठों की स्थापना की गई है। इनमें से एक पीठ डॉ. इरावती कर्वे के नाम पर है। इरावती कर्वे किस क्षेत्र में लोकप्रिय हुयी थीं?
(a) जैव प्रौद्योगिकी
(b) मौसम विज्ञान
(c) गणित
(d) मानव विज्ञान

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने अपना पहला ‘रेस्ट्योरेंट ऑन व्हील्स’ किस रेलवे स्टेशन पर आरंभ किया है?
(a) मथुरा रेलवे स्टेशन
(b) आगरा रेलवे स्टेशन
(c) आसनसोल रेलवे स्टेशन
(d) भोपाल रेलवे स्टेशन

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने तालिबान के साथ किस जगह 29 फरवरी, 2020 को समझौता पर हस्ताक्षर किया?
(a) दुबई
(b) काबुल
(c) दोहा
(d) वाशिंगटन डीसी

प्रश्नः अरकू उत्सव 2020 कहां आयोजित हुआ?
(a) विशाखापट्टनम
(b) उधगमंडलम
(c) अहमदाबाद
(d) वायनाद
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मुहिद्दिन यासीन किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं?
(a) मालदीव
(b) मलेशिया
(c) जॉर्डन
(d) इराक

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ‘महामारी’ (पैंडेमिक) क्या है?
(a) ऐसी बीमारी जो विश्व के 50 से अधिक देशों में पहुंच गई हो और जिससे 2000 से अधिक लोग मारे गये।
(b) किसी नई या पुरानी बीमारी का विश्व के 50 से अधिक देशों में प्रसार
(c) किसी नई बीमारी का विश्वव्यापी प्रसार
(d) ऐसी पुरानी या नई बीमारी जिसका विश्व के 50 से अधिक देशों में मानव से मानव में संक्रमण का मामला सामने आया हो।

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह सामान्य (युजुअल) प्रवासियों का डेटाबेस है जो किसी जगह पर पिछले छह महीनों से रह रहा है या अगले छह महीने वहां रहना चाहता है।
(b) एनपीआर डेटाबेस सर्वप्रथम 2010 में सृजित किया गया था।
(c) एनपीआर, नागरिकता अधिनियम 1955 तथा नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण) नियम 2003 के तहत कराया जाता है।
(d) वर्ष 2010 के डेटाबेस में 15 पहचान बताने थे जिसमें मातृभाषा भी शामिल थी पंरतु एनपीआर 2020 में लोगों को अपने माता-पिता के जन्म की जगह भी बताना है।

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘कोलिस्टिन’ क्या है?
(a) एक प्रकार का कीटनाशक
(b) द्रव को जमने से रोकने वाला रसायन
(c) एक प्रकार की एंटीबायोटिक
(d) एक प्रकार का वायरस

प्रश्नः 44वां सिविल अकाउंट दिवस कब मनाया गया?
(a) 28 फरवरी, 2020
(b) 29 फरवरी, 2020
(c) 1 मार्च, 2020
(d) 20 फरवरी, 2020

प्रश्नः द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जोगिंदर सिंह सैनी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल के कोच थे?
(a) हॉकी
(b) तीरंदाजी
(c) निशानेबाजी
(d) एथेलेटिक्स

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह 29 फरवरी, 2020 बुंदेलखंड एक्सप्रेस की आधारशिला रखी?
(a) प्रयागराज
(b) बांदा
(c) हमीरपुर
(d) चित्रकूट
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह 29 फरवरी, 2020 को दस हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का शुभारंभ किया?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) चित्रकूट
(d) पटना

प्रश्नः लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने किस जगह ‘सुपोषित मां अभियान’ का शुभारंभ किया?
(a) जयपुर
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) कोटा

प्रश्नः हाल में ‘वरद’ को चेन्नई में कमिशन किया गया। यह क्या है?
(a) परमाणु पनडुब्बी
(b) अपतटीय पेट्रौल पोत
(c) विमान वाहक पोत
(d) महासागर अनुसंधान पोत

This image has an empty alt attribute; its file name is Cover-Hindi-1-791x1024.jpg
GS TIMES 1-15 मार्च 2020 की क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

केवल इस माह (1-31 March 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-791x1024.jpg
केवल इस माह (1-31 March 2020)के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *