करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अक्टूबर, 2020

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

31 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत-मध्य एशिया वार्ता के बारे में सही है / हैं?

  1. भारत-मध्य एशिया वार्ता की दूसरी बैठक अक्टूबर 2020 में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अध्यक्षता में हुई थी।
  2. भारत ने प्राथमिकता विकासात्मक परियोजनाओं के लिए एक बिलियन अमेरिकी डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट की पेशकश की।
  3. भारत-मध्य एशिया वार्ता की पहली बैठक 13 जनवरी 2019 को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में हुई थी।

(a ) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और केवल
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
भारत-मध्‍य एशिया वार्ता की दूसरी बैठक (2nd meeting of the India-Central Asia Dialogue) 28 अक्टूबर 2020 को डिजिटल वीडियो कॉन्‍फ्रें‍स के रूप में आयोजित हुई। बैठक की अध्‍यक्षता विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने की।  बैठक में कजाकिस्‍तान, ताजि‍किस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान के विदेश मंत्री और किर्गिस गणराज्‍य के प्रथम उप विदेशमंत्री शामिल थे। अफगानिस्‍तान के कार्यकारी विदेशमंत्री विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए। भारत ने ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमरीकी डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट (कर्ज) देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है की भारत-मध्‍य एशिया वार्ता की पहली बैठक (first meeting of the India-Central Asia Dialogue) 13 जनवरी 2019 को उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित हुयी थी। 

प्रश्न: जूट बोरों में अनिवार्य पैकेजिंग के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) 100 प्रतिशत खाद्यान्‍नों और 20 प्रतिशत चीनी को अनिवार्य रूप से विविध प्रकार के जूट बोरों में पैक किए जाने चाहिए।
(b) 20 प्रतिशत खाद्यान्‍नों और 100 प्रतिशत चीनी को अनिवार्य रूप से विविध प्रकार के जूट बोरों में पैक किए जाने चाहिए।
(c) 50 प्रतिशत खाद्यान्‍नों और 50 प्रतिशत चीनी को अनिवार्य रूप से विविध प्रकार के जूट बोरों में पैक किए जाने चाहिए।
(d) 60 प्रतिशत खाद्यान्‍नों और 40 प्रतिशत चीनी को अनिवार्य रूप से विविध प्रकार के जूट बोरों में पैक किए जाने चाहिए।

CLICK HERE TO DOWNLOAD OCTOBER 2020 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा एक इथेनॉल आपूर्ति वर्ष है?
(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर
(b) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(c) 1 जुलाई से 30 जून
(d) 1 दिसंबर से 30 नवंबर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: संचालित बड़े बांधों के संदर्भ में, भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी

प्रश्न: सरकार ने किसके लिए के लिए DHARMA और SHAISYS विकसित किया है:
(ए) ग्रामीण बुनियादी ढांचे की निगरानी
(b) राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी
(c) बांध की सुरक्षा
(d) सेल्फ हेल ग्रुप ग्रुप एम्पावरमेंट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: SERB-POWER योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. इस योजना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
  2. योजना का उद्देश्य महिलाओं को अनुसंधान के लिए बढ़ावा देना है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्न: ‘क्रेडिट डिफ़ॉल्ट स्वैप (सीडीएस)’ शब्द का उल्लेख कभी-कभी किस मामले के संदर्भ में समाचार में किया जाता है?
(a) कृषि ऋण
(b) विदेशी सरकारों को लाइन ऑफ़ क्रेडिट
(c) बॉन्ड निवेश
(d) शेयर ट्रेडिंग

प्रश्न: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में नए रूप में गठित ‘कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट’ में कम से कम तीन उप-समितियाँ होंगी। कौन-सी उप-समिति तीन उप-समितियों का हिस्सा नहीं है?
(a) निगरानी और पहचान
(b) सुरक्षा और प्रवर्तन
(c) चेतावनी और जुर्माना
(d) अनुसंधान और विकास

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘मेरी सहेली’ पहल शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) ICMR
(c) सी.एस.आई.आर.
(d) भारतीय रेलवे

प्रश्न: केशुभाई पटेल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा

प्रश्न: किसने “इंटरनेट के लिए सुरक्षित अनुप्रयोग (Secure Application for Internet : SAI) नाम से एक सरल और सुरक्षित संदेश अनुप्रयोग विकसित किया है ?
(a) भारतीय सेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय नौसेना
(c) सी.आई.एस.एफ.

प्रश्न: अक्टूबर 2020 में, दुनिया के सबसे बड़े नागरिक परिवहन विमान ANTONOV (AN124) किस हवाई अड्डे पर उतरा?
(a) डिब्रूगढ़
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद

प्रश्न: एएसईआर (ASER) सर्वेक्षण किस विषय पर प्रकाशित किया गया ?
(a) लैंगिक असमानता
(b) पर्यावरण शासन
(c) ग्रामीण शिक्षा
(d) बच्चों में कुपोषण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: आईएसओ 37001 प्रमाणन प्र[प्राप्त करने वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का भारत का पहला उपक्रम कौन सा है?
(a) एनबीसीसी
(b) नाल्को
(c) सीडब्ल्यूसी
(d) पी.एफ.सी.

प्रश्न: खाद्य सुरक्षा लेखा संपरीक्षा के लिए निम्नलिखित में से किसे आईएसओ 17020: 2012 प्रमाणपत्र प्रदान की गई है?
(a) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद
(b) FSSAI
(c) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान
(d) केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान

CLICK HERE TO DOWNLOAD OCTOBER 2020 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANS AND EXPLANATION PDF

30 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: पेटेंट (संशोधन) नियम, 2020 के तहत, आवेदक को कई पेटेंट के लिए कौन सा एक ही फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी?
(a) फॉर्म 16
(b) फॉर्म 9
(c) फॉर्म 27
(d) फॉर्म 22
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस भारतीय संगठन ने 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु कार्रवाई पुरस्कार जीता है?
(a ) सेंटर फॉर साइंस एन्ड एनवायरनमेंट
(b) दि एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग
(d) ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘नाइट ऑफ द रेस्टलेस स्पिरिट्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) तरनजीत सिंह संधू
(d) सर्बप्रीत सिंह

प्रश्न: अक्टूबर 2020 में, भारतीय स्टेट बैंक ने किस संगठन के साथ 1 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) विश्व बैंक
(b) IMF
(c) JBIC
(d) ADB
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश ने भारत की नवोदित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र GIFT सिटी को विकसित करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है, और एक नया फंड्स ऑफ़ फंड्स स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) फ्रांस

प्रश्न: किस राज्य ने युवा अधिवक्ता कल्याण कोष शुरू किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: “बाय बाय कोरोना” नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) अशोक पांडे
(b) प्रदीप श्रीवास्तव
(c) ज्योति मित्तल
(d) राजीव वार्ष्णेय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

29 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केंद्र सरकार के नये नियम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन ‘बाल देखभाल अवकाश’ का हकदार नहीं है?
(a) वैसे पुरुष कर्मचारी जो विधुर हैं।
(b) वैसे पुरुष कर्मचारी जो तलाकशुदा हैं।
(c) वैसे पुरुष कर्मचारी जो अविवाहित हैं।
(d) वैसे पुरुष कर्मचारी सशस्त्र बल में तैनात हैं।
उत्तरः d (केंद्र सरकार के मुताबिक पुरुष कर्मचारी भी अब बच्चों की देखभाल से संबंधित अवकाश (Child Care Leave) के हकदार होंगे। बच्चों की देखभाल से संबंधित अवकाश (सीसीएल) का प्रावधान और विशेषाधिकार केवल उन पुरुष कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगा जो “एकल पुरुष अभिभावक” हैं। इस श्रेणी में वैसे पुरुष कर्मचारी शामिल हो सकते हैं जो विधुर या तलाकशुदा या अविवाहित हैं और इस कारण एकल अभिभावक के रूप में उन पर बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी है. बच्चों की देखभाल से संबंधित अवकाश पर जाने वाला कोई कर्मचारी अब सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति से मुख्यालय छोड़ सकता है।  इसके अलावा, उस कर्मचारी द्वारा छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) का लाभ उठाया जा सकता है, भले ही वह बच्चों की देखभाल से संबंधित अवकाश पर हो।  बच्चों की देखभाल से संबंधित अवकाश की मंजूरी पहले 365 दिनों के लिए 100% सवेतन अवकाश और अगले 365 दिनों के लिए 80% सवेतन अवकाश के साथ दी जा सकती है। एक दिव्यांग बच्चे के मामले में, चाइल्ड केयर लीव को  बच्चे की 22 वर्ष की आयु तक ही दिए जाने के प्रावधान को हटा दिया गया है और अब किसी भी उम्र के दिव्यांग बच्चे के लिए सरकारी कर्मचारी द्वारा चाइल्ड केयर लीव का लाभ उठाया जा सकता है।)

प्रश्नः नीति आयोग द्वारा किस उद्देश्य से ‘नेशनल प्रोग्राम एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पॉलिसी फ्रेमवर्क’ आरंभ की गई है?
(a) बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में क्रांतिकारी सुधार
(b) बाल पोषण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में क्रांतिकारी सुधार
(c) कौशल सहित गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु में क्रांतिकारी सुधार
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वर्ष 2020 का ‘डॉ तुलसी दास चुघ’ पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) आयुर्वेदिक चिकित्सा अनुसंधान
(b) नैनोटेक्नोलॉजी अनुसंधान
(c) मलेरिया परजीवी अनुसंधान
(d) कोविड-19 परीक्षण

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में एनटीपीसी ने किस संस्थान की ‘ग्रीन पहल’ के तहत कर्ज समझौता पर हस्ताक्षर किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूरोपीयन केंद्रीय बैंक
(c) अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए जापानी बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक

प्रश्नः न्यायिक कार्यवाही को यूट्यूब पर लाइव ऑनलाईन दिखाने वाला देश का प्रथम उच्च न्यायालय कौन सा है?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) तेलंगाना उच्च न्यायालय
(c) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(d) गुजरात उच्च न्यायालय

प्रश्नः इंडिजेन कार्यक्रम परिणाम के अनुसार वैश्विक जीनोम की तुलना में भारतीय जीनोम अनुक्रमण में कितने प्रतिशत आनुवंशिक भिन्नताएं विशिष्ट (यूनिक) हैं?
(a) 17 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 32 प्रतिशत
(d) 43 प्रतिशत

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः एमी कोनी बैरेट हाल में चर्चा में क्यों थीं?
(a) वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त हुयी हैं।
(b) वह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष नियुक्त हुयी हैं।
(c) वह किसी अमेरिकी राज्य की प्रथम महिला गवर्नर बनी है।
(d) वह क्वाड की प्रथम अध्यक्ष बनी हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः यूरोपीय संघ ने किस वर्ष तक शून्य उत्सर्जन प्राप्ति का लक्ष्य तय किया है?
(a) वर्ष 2035 तक
(b) वर्ष 2040 तक
(c) वर्ष 2050 तक
(d) वर्ष 2060 तक

प्रश्नः सब्जियों के लिए आधार मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: जम्मू-कश्मीर में भूमि खरीद के संदर्भ में, कौन सा कथन सही है / हैं?

  1. जम्मू और कश्मीर के बाहर के निवेशक जमीन खरीद सकते हैं।
  2. नए संशोधित अधिनियम स्वास्थ्य सेवा या वरिष्ठ माध्यमिक या उच्चतर या विशिष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति या संस्थान के पक्ष में भूमि के हस्तांतरण को सक्षम बनाता है।
  3. जम्मू और कश्मीर में केवल वहां के कृषि भूमि खरीद सकते हैं।

(a) केवल 1 और 2 सही हैं
(b) केवल 2 सही है
(c) केवल 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

28 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः नासा किस मिशन ने चंद्रमा के प्रकाशित धरातल पर पानी की पहली बार पुष्टि की है?
(a) लाडी
(b) ग्रेल
(c) एलक्रॉस
(d) सोफिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में नासा ने चंद्रमा किस सूर्यप्रकाशित क्रेटर पर पहली बार जल (एच2ओ) की मौजूदगी की पुष्टि की है?
(a) टाइको
(b) फ्रा माउरो
(c) क्लैवियस
(d) कॉपरनिकस

प्रश्नः फेनी पुल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही हैं?
1. यह असम के सबरम एवं बांग्लादेश के रामगढ़ को जोड़ेगा।
2. इस पुल का निर्माण फेनी नदी पर किया जा रहा है और इसकी लंबाई 1.8 किलोमीटर है।
3. इसका निर्माण आरसीसी पुल के रूप में किया जा रहा है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किसने अक्टूबर 2020 में आयोजित ‘परंपरागत श्रृंखला-राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया?
(a) राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल

प्रश्नः ‘वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल हेरिटेज’ दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) भूत से श्रव्य एवं चित्र माध्यम से संपर्क
(b) विश्व के लिए आपकी खिड़की
(b) खोज, स्मरण एवं साझी
(d) यह आपकी कहानी हैः खोये मत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चौथे ‘इंडिया इनर्जी फोरम सेरावीक 2020’ की थीम क्या थी?
(a) परिवर्तन की दुनिया में भारत का ऊर्जा भविष्य
(b) जीवाष्म से स्वच्छ ऊर्जा भविष्य की ओर
(c) ऊर्जा न्याय से भावी विश्व का आकार
(d) ऊर्जा में आत्मनिर्भरता समय की आवश्यकता

प्रश्नः भारत के ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों के संदर्भ में कौन से कथन सही हैं?
1. वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य 450 गीगावाट
2. देश की रिफायनरी क्षमता को 400 मिलियन टन करना
3. वर्ष 2024 तक भारत की घरेलू जहाजी बेड़े का आकार को 1200 करना।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में किन दो राज्यों में जनजातीय कल्याण के लिए उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया गया?
(a) झारखंड एवं ओडिशा
(b) केरल एवं महाराष्ट्र
(c) मेघालय एवं केरल
(d) महाराष्ट्र एवं झारखंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिसंबर 2020 में निम्नलिखित में किनके द्वारा ‘इंडिया-आस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकेथन (I-ACE)’ आयोजित किया जाएगा?
(a) आरबीआई एवं एसीएसआईआरओ
(b) नीति आयोग एवं एसीएसआईआरओ
(c) नीति आयोग एवं विश्व आर्थिक मंच
(d) आरबीआई एवं विश्व आर्थिक मंच

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ई-धरती जियो पोर्टल’ आरंभ किया है?
(a) केंद्रीय कृषि मंत्रालय
(b) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
(c) आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत-अमेरिका बीईसीए (BECA) समझौता के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. भारत एवं अमेरिका ने नई दिल्ली में आयोजित चौथी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान बेसिक एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये।
2. इस समझौता का संबंध जियोस्पैटियल इंटेलिजेंस तथा मानचित्र एवं उपग्रहों पर सूचना साझा करने से है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में भारत के किस पोर्ट ट्रस्ट के ‘डायरेक्ट पोर्ट एंट्री’ (डीपीई) केंद्र का उद्घाटन किया गया?
(a) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट
(b) पारादीप पोर्ट ट्रस्ट
(c) विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट
(d) वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

27 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इसे 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 के बीच आयोजित किया गया।
2. यह प्रतिवर्ष उस सप्ताह मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती मनायी जाती है।
3. वर्ष 2020 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ थीम के साथ मनाया गया।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(d) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः परमाणु अस्त्र निषेध संधि (TPNW) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. इस संधि की अभिपुष्टि करने वाला टोगो 50वां देश है।
2. यह संधि 22 जनवरी, 2021 को प्रभावी होगी।
3. यह संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्व वाली संधि है।
(a) केवल 1 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का 190वां सदस्य देश बना है?
(a) दक्षिण सूडान
(b) पूर्वी तिमोर
(c) अंडोरा
(d) सेशेल्स

प्रश्नः हाल में केरल में खोजी गई ‘ऐनीग्माचान्ना गोल्लुम’ क्या है?
(a) एक दुर्लभ मछली प्रजाति
(b) एक दुर्लभ सांप प्रजाति
(c) एक दुर्लभ मेढ़क प्रजाति
(d) एक दुर्लभ स्किंक प्रजाति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 25 अक्टूबर, 2020 को अपनी मन की बात कार्यक्रम में जिस ‘खादी ओआहाका’ का उल्लेख किया, वह किस देश में है?
(a) स्पेन
(b) मेक्सिको
(c) क्यूबा
(d) ब्राजील
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत का पहला ‘रेत का टीला’ (सैंड ड्यून) पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) ओडिशा

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में अमेरिका ने आतंकवाद के प्रायोजक देशों की सूची से किस देश को हटाने की घोषणा की?
(a) सीरिया
(b) ईरान
(c) उत्तर कोरिया
(d) सूडान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ली कुन-ही जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस समूह के अध्यक्ष थे?
(a) एलजी समूह
(b) सैमसंग समूह
(c) ह्युंडई समूह
(d) होंडा समूह

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में किस देश ने अपने नागरिकों को ‘येलो डस्ट’ से बचने के लिए अपने घर के भीतर रहने का निर्देश जारी किया था?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(c) उत्तर कोरिया
(d) इंडोनेशिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश ने अक्टूबर 2020 में ‘नो मास्क नो सर्विस’ अभियान आरंभ किया?
(a) श्रीलंका
(b) जापान
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन करने में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘अ रोड वेल ट्रैवल्ड’ निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है?
(a) एस वाई कुरैशी
(b) रघुराम राजन
(c) जयराम रमेश
(d) आर के राघवन

प्रश्नः महेश कनोडिया, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) प्रख्यता गुजराती संगीतकार
(b) प्रख्यात मराठी संगीतकार
(c) प्रख्यात ओडिया संगीतकार
(d) प्रख्यात कोंकणी संगीतकार

26 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः कर्ज स्थगन पर केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2020 में अधिसूचित ब्याज राहत स्कीम के संदर्भ में दिये गये निम्नलिखित कथनों में सही कथन कौन से हैं?
1. यह स्कीम दो करोड़ रुपये तक के कर्ज पर उपलब्ध है।
2. इसके तहत कर्ज लेने वालों को चक्रवृद्धि ब्याज दर एवं साधारण ब्याज दर के बीच अंतर का भुगतान किया गया।
3. इस राहत स्कीम में क्रेडिट कार्ड पर बकाया को शामिल नहीं किया गया था।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में स्थित कोटड़ा भादली पुरातात्विक स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता में दूध उत्पादन के प्रमाण प्राप्त होने की पुष्टि की है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में ‘चतर त्योहार’ मनाया जाता है?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश में वावेल रामकलावन राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं?
(a) फिजी
(b) मेडागास्कर
(c) कोमोरोस
(d) सेशेल्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत ने अक्टूबर 2020 में किस संगठन के संदर्भ में ‘बाध्य प्रतिबद्धताएं’ (बाइंडिंग कमिटमेंट्स) का मामला उठाया?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल

प्रश्नः हाल में किस संगठन ने ‘फिफ्टी ईयर्स ऑफ ब्रॉकेन प्रॉमिसेस’ रिपोर्ट जारी किया है?
(a) यूएनएफसीसीसी
(b) यूएन वुमेन
(c) ऑक्सफैम
(d) यूनेस्को

प्रश्नः केंद्रीय सतकर्ता आयोग (सीवीसी) ने सरकारी संगठनों में किस विषय पर ‘इंटीग्रिटी समझौता’ पर मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) को संशोधित किया है?
(a) नियुक्ति गतिविधियां
(b) अनुदान गतिविधियां
(c) खरीद गतिविधियां
(d) सोशल मीडिया पोस्ट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, समय की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(a) 107 जेप्टोसेकन्ड्स
(b) 167 जेप्टोसेकन्ड्स
(c) 247 जेप्टोसेकन्ड्स
(d) 297 जेप्टोसेकन्ड्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: कोविड -19 के इलाज के लिए यूएसएफडीए द्वारा पहली अनुमोदित दवा कौन सी है?
(a) हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
(b) वेक्लेरी
(c) लोपिनवीर
(d) इंटरफेरॉन

प्रश्न: WMO ने दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय केंद्र फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्टम समन्वय, विकास और इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी किस देश को सौंपी है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: अक्टूबर 2020 में, प्रधान मंत्री ने किस शहर में देश के सबसे बड़े हृदय रोग अस्पताल देश को समर्पित किया?
(a) पुणे
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) गुरुग्राम
(d) अहमदाबाद

प्रश्न: किस देश ने नई दिल्ली में अपने दूतावास में एक अलग ‘वाटर अटैच’ नियुक्त करने की घोषणा की है?
(a) यू.एस.ए.
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इज़राइल
(d) जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कॉन्ट्रेक्ट्रर एडवर्ड स्नोडेन को स्थायी निवास प्रदान किया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) तुर्की
(d) स्वीडन

प्रश्न: लुइस अल्बर्टो एर्स किस देश में राष्ट्रपति का चुनाव जीते हैं ?
(a) कोलंबिया
(b) इक्वाडोर
(c) चिली
(d) बोलीविया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न किस पार्टी की हैं?
(a) ACT पार्टी
(d) ग्रीन पार्टी
(c) लेबर पार्टी
(d) नेशनल पार्टी

प्रश्न:: अक्टूबर 2020 में किस देश में एक स्कूली छात्र को पैगंबर मुहम्मद के कार्टून दिखाने के लिए शिक्षक का सिर कलम कर दिया गया था?
(a) जर्मनी
(b) न्यूजीलैंड
(c) फ्रांस
(d) यूनाइटेड किंडगोम

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

24 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हिम तेंदुआ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्टूबर को मनाया जाता है।
2. हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड का राज्य प्राणि हिम तेंदुआ है।
3. बिश्केक घोषणापत्र का संबंध हिम तेंदुआ संरक्षण से है।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः 35 वर्षों के पश्चात भारत ने निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता का कार्यभार ग्रहण किया है?
(a) आईएलओ का अंतरराष्ट्रीय श्रम कार्यालय
(b) आईएलएओ की शासकीय निकाय
(c) आईएलओ का अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन का विश्व स्वास्थ्य महासभा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आईएनएस कवरत्ती के संदर्भ में दिये गये निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसका निर्माण परियोजना-28 के तहत हुआ है।
2. इसे भारतीय नौसेना में औपचारिक तौर पर चेन्नई में शामिल किया गया।
3. इसका निर्माण गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एवं इंजीनियर्स ने किया है।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में नाल क्वेरी के पास 172 हजार वर्ष पहले की नदी प्रवाह की खोज की है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्नः औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए आधार वर्ष 2001 से बढ़ाकर कौन सा वर्ष कर दिया गया है?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2018
(d) 2020

प्रश्नः राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली ने किसके सहयोग से ‘लाइफ इन मिनिएचर’ परियोजना आरंभ किया है?
(a) गूगल कला एवं संस्कृति
(b) माइक्रोसॉफ्ट कला एवं संस्कृति
(c) आमेजन कला एवं संस्कृति
(c) जियो कला एवं संस्कृति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मार्केट इंटरवेंशन स्कीम किसके लिए घोषणा की जाती है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के लिए
(b) शीघ्र नष्ट होने वाली फल-सब्जियों के लिए
(c) आयातीत वस्तुओं के लिए
(d) अनिवार्य दवाइयों के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘द फ्युचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2020’ किसके द्वारा प्रकाशित किया गया हे?
(a) विश्व बैंक
(b) आईएमएफ
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूबर
(b) 15 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

प्रश्नः लॉवी इंस्टीट्यूट के एशिया-प्रशांत पॉवर इंडेक्स 2020 में भारत किस स्थान पर है?
(a) तीसरे स्थान पर
(b) चौथे स्थान पर
(c) पांचवें स्थान पर
(d) छठे स्थान पर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सफल क्रियान्वयन में देश के 30 जिलों में किस जिला को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) वाराणसी
(b) मंडी
(c) कुरूक्षेत्र
(d) रूपनगर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे मेडिकल इनोवेशन श्रेणी में ‘आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ द ईयर वर्ल्ड 2020’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ सजानी शाह
(b) डॉ जाजिनी वर्गीज
(c) डॉ भाविनी नंदा
(d) डॉ विजया सुब्रमणियम

प्रश्नः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किस शहर में स्थित फाउंटेन को विश्व का सबसे बड़ा फाउंटेन घोषित किया है?
(a) बैंकॉक
(b) लॉस एंजेल्स
(c) दुबई
(d) शेनझेन

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

23 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: ‘अदिति उर्जा सांच ’क्या है?
(a) डाइमेथिल ईथर निकाल इकाई
(b) एक स्वदेशी सौर पैनल
(c) मीथेन हाइड्रेट अनुसंधान इकाई
(d) आदिवासी क्षेत्रों के लिए सौर लालटेन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020’ (SOGA) रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह रिपोर्ट यूएनईपी द्वारा जारी की गई।
  2. वर्ष 2019 में दुनिया में सबसे अधिक वार्षिक औसत पीएम 2.5 सांद्रता एक्सपोज़र भारत में दर्ज किया गया।
  3. वर्ष 2019 में, दुनिया में सबसे अधिक ओजोन (O3) एक्सपोज़र भारत में दर्ज किया गया।

(a) केवल 1 और 3 सही हैं
(b) केवल 2 और 3 सही हैं
(c) केवल 2 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही हैं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा देश ब्लू डॉट नेटवर्क का हिस्सा नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) यू.एस.ए.
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: किस राज्य ने ‘किसान सूर्योदय योजना ’शुरू की है?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्न: किस राज्य ने अक्टूबर 2020 में लेमरू हाथी रिजर्व को अधिसूचित किया?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लिखित नाज़का लाइन्स किस देश में स्थित है?
(a) ब्राजील
(b) इंडोनेशिया
(c) स्वीडन
(d) पेरू
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: अक्टूबर 2020 में किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की हलका पंचायत नियमों में संशोधन किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्न: किस पर्वत पर, भारत की सबसे बड़ी और एशिया की सबसे बड़ी यात्री रोपवे परियोजनाओं में से एक का निर्माण किया गया है?
(a) माउंट आबू
(b) गिरनार पर्वत
(c) नंदा देवी पर्वत
(d) पारसनाथ पर्वत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश की राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान और विकास एजेंसी (NASRDA) के साथ ISRO ने MoU पर हस्ताक्षर किया है?
(a) नामीबिया
(b) नाइजीरिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) नॉर्वे

प्रश्न: किस विषय पर “22 अक्टूबर 1947 की स्मृतियों” पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया?
(a) हैदराबाद का भारत में एकीकरण
(b) जम्मू और कश्मीर का भारत मेंऔपचारिक रूप से प्रवेश
(c) कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी सेना के समर्थन से कबाइली मिलीशिया की अवांछित घुसपैठ
(d) जूनागढ़ ने भारत में शामिल होने का समर्थन किया

प्रश्न:: ‘ द पोर्ट्रेट्स ऑफ़ पावर’ आत्मकथा किनकी है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) एन.के. सिंह
(c) सुब्रमण्यम स्वामी
(d) प्रशांत भूषण
उत्तर (b)
‘ द पोर्ट्रेट्स ऑफ़ पावर’ (Portraits of Power) पूर्व नौकरशाह एन.के.सिंह की एक आत्मकथा है। इस पुस्तक में वे 1964 से शुरू होकर जब वे आईएएस में शामिल हुए, से लेकर राज्यसभा सदस्य के कार्यकाल तक के दशकों के अनुभव वर्णित किया है ।

प्रश्न: नासा ने चंद्रमा पर पहला 4 जी सेलुलर नेटवर्क स्थापित करने के लिए किस दूरसंचार कंपनी के साथ समझौता किया है?
(a) एटी एंड टी
(b) वेरिजॉन संचार
(c) नोकिया
(d) कॉमकास्ट

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

22 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: एल्डबरा यूनेस्को विश्व विरासत स्थल किस देश में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सेशेल्स
(c) समोआ
(d) मेडागास्कर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: SOLAS कन्वेंशन, जिसका हाल ही में समाचार में उल्लेख किया गया, किससे संबंधित है?
(a ) मिट्टी स्थिरता
(b) समुद्र में सुरक्षा
(c) स्थानीय प्रजातियों की सुरक्षा
(d) कृषि आधारित उद्योगों में मजदूरों की सुरक्षा

प्रश्न: हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने VTS और VTMS के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान लॉन्च किया है?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) कार्मिक मंत्रालय
(c) जहाजरानी मंत्रालय
(d) सड़क परिवहन मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन योजना के तहत ऐतिहासिक और धार्मिक दौरे के लिए मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय वित्तीय सहायता योजना के तहत किस राज्य ने पुस्तकों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: हाल ही में समाचारों में उल्लिखित चीनी पिंक नदी डॉल्फिन को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) स्पिनर डॉल्फिन
(b) दक्षिण एशियाई नदी डॉल्फिन
(c) इंडो-पैसिफिक हंपबैक डॉल्फिन
(d) कॉमन बॉटलनोज़ डॉल्फिन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: देश के 29 राज्यों में से कौन सा राज्य एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) सूचकांक में सबसे ऊपर है?
(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: केंद्र सरकार के अनुसार, 2014-20 के दौरान भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कितना था?
(a) यूएस $ 252.42 बिलियन
(b) यूएस $ 231.37 बिलियन
(c) यूएस $ 358.29 बिलियन
(d) यूएस $ 416.45 बिलियन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नाटो यूएस रामस्टीन एयर बेस में एक नए अंतरिक्ष केंद्र की स्थपना करेगा, जो स्थित है:
(a) स्पेन में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) डेनमार्क में
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 2019 में, किस राज्य ने सर्वाधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित किया ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्न: किस देश के शोधकर्ताओं ने गले में ‘ट्यूबेरियल सलाइवरी ग्लैंड’ नामक एक नए अंग की खोज की है?
(a) यू.एस.ए.
(b) इज़राइल
(c) चीन
(d) नीदरलैंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: रिलायंस जियो ने किस कंपनी के साथ भारत में 5 जी रोल-आउट को तेजी प्रदान करने के लिए गठबंधन किया है?
(a) एटी एंड टी
(b) अल्टियोस्टार
(c) सिस्को सिस्टम्स
(d) क्वालकॉम

प्रश्न: बैडमिंटन का डेनमार्क ओपन महिला एकल खिताब 2020 किसने जीता है?
(a) कैरोलिना मारिन
(b) नोजोमी ओकुहारा
(c) पीवी सिंधु
(d) अकाने यामागुची
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

20-21 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘स्लीनेक्स-20’ के संदर्भ में दिये गये निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह अक्टूबर 2020 में विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ।
2. भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व कामोर्ता एवं किल्तान ने किया।
3. भारत एवं श्रीलंका के बीच यह आठवें संस्करण का नौसेना अभ्यास था।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में स्किंक की कितनी प्रजातियां पायी जाती हैं?
(a) 42
(b) 52
(c) 62
(d) 72
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने भारत में पहली बार किस राज्य में हींग के पौधों का रोपण किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में भारतीय नौसेना के किस विध्वंसक से ब्रह्मोस मिसाइल के नौसैनिक संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?
(a) आईएनएस मैसूर
(b) आईएनएस गोदावरी
(c) आईएनएस चेन्नई
(d) आईएनएस विशाखापट्टनम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नीति आयोग ने किसकी मदद से ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज क्लाउड इनोवेशन सेंटर’ की स्थापना की घोषणा की है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आमेजन
(d) इन्फोसीस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में देश का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास कहां किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार अधिकतम कितनी राशि खर्च कर सकता है?
(a) 72 लाख रुपये
(b) 77 लाख रुपये
(c) 80 लाख रुपये
(d) 85 लाख रुपये

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार अधिकतम कितनी राशि खर्च कर सकता है?
(a) 30.80 लाख रुपये
(b) 32.80 लाख रुपये
(c) 34.80 लाख रुपये
(d) 40.80 लाख रुपये
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘ग्रैंड चैलेंजेस इंडिया’, जिसकी वार्षिक बैठक को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया, की स्थापना किनके द्वारा की गई है?
(a) जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं गूगल
(b) जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(c) नीति आयोग एवं विश्व आर्थिक मंच
(d) नीति आयोग एवं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘रेग्युलेटरी सैंडबॉक्स’ आरंभ किया गया है?
(a) वस्तु की उत्पति देश निगरानी हेतु
(b) मनी लॉन्ड्रिंग निगरानी हेतु
(c) फिनटेक समाधानों का परीक्षण हेतु
(d) उर्वरक सब्सिडी निगरानी हेतु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संत (SANT) मिसाइल, जिसका परीक्षण अक्टूबर 2020 में किया गया, किस तरह की मिसाइल है?
(a) सुपरसोनिक एंटी-टैंक मिसाइल
(b) स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक मिसाइल
(c) सबमरीन ऑगमेंटेड न्युक्लियर टार्गेट मिसाइल
(d) सुपरसोनिक ऑगमेंटेड न्युक्लियर टार्गेट मिसाइल

प्रश्नः आयुष्मान सहकार योजना के संबंध में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन एक संगठन द्वारा आरंभ किया गया है।
2. इस स्कीम का उद्देश्य स्वास्थ्य अवसंरचना का निर्माण करना है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व सांख्यिकी दिवस 2020 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 15 अक्टूबर, 2020 को मनाया गया।
2. इसकी थीम थीः ‘कनेक्टिंग द वर्ल्ड विथ द डेटा वी कैन ट्रस्ट’।
3. यह तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस था।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय डीवोर्मिंग दिवस अभियान के तहत सॉइल ट्रांसमिटेड हेल्मनिथेसिस (एसटीएच) के तहत बच्चों और किशारों में आंत के कीड़े के इलाज के लिए कौन सी टेबलेट दी जाती है?
(a) सैंडिमम नियोरल
(b) एल्बेंडाजोल
(c) एडेल्फेन इसिड्रेक्स
(d) ब्रिगेनिक्स

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘बुलढाणा पैटर्न’ एवं ‘तम्सवदा पैटर्न’ का उल्लेख समाचारों में किया गया?
(a) सामाजिक वानिकी
(b) जैव-उर्वरक उपयोग
(c) सामुदायिक बाजार प्रबंधन
(d) जल संरक्षण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में लैलापुर गांव एवं वेरेगते गांवों में किन दो राज्यों के बीच सीमा विवाद हिंसक रूप ले लिया था?
(a) पश्चिम बंगाल एवं असम
(b) असम एवं नगालैंड
(c) असम एवं मिजोरम
(d) असम एवं मेघालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कर्नाटक का शरावती घाटी किस संकटापन्न जानवर के लिए प्रसिद्ध है?
(a) पिग्मी हॉग
(b) मालाबार सिवेट
(c) गी गोल्डेन लंगूर
(d) शेर पूंछ वाला मकाक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में नासा के रोबोटिक अंतरिक्षयान ओसिरिस रेक्स ने अल्पकाल के लिए किस क्षुद्रग्रह के धरातल को स्पर्श किया?
(a) वेस्टा
(b) रयुगु
(c) सेरेस
(d) बेनू

प्रश्नः किस राज्य में गांववासियों ने बाढ़ से बचने के लिए रूशिकुल्या नदी के मुख को सामूहिक प्रयास से खोदने में सफलता हासिल की?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः बेपीकोलम्बो, जो हाल में शुक्र ग्रह से गुजरा, किन अंतरिक्ष एजेंसियों का संयुक्त मिशन है?
(a) नासा एवं यूरोपीयन अंतरिक्ष एजेंसी
(b) नासा एवं जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(c) यूरोपीयन अंतरिक्ष एजेंसी एवं जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(d) रूस एवं जापानी अंतरिक्ष एजेंसी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

18-19 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सूचकांक रिपोर्ट के रूप में विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया है।
2. सूचकांक में विश्व के 107 देशों में भारत 94वें स्थान पर है।
3. जीएचआई स्कोर चार संघटक संकेतकों के मूल्यों पर आधारित है।
(a) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(c) केवल 3 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आसन कंजर्वेशन रिजर्व को किस राज्य की प्रथम रामसर आद्रभूमि घोषित की गई है?
(a) तेलंगाना
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) उत्तराखंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत सरकार ने किस वर्ष तक भारत को ट्रांसफैट मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2024 तक
(c) वर्ष 2025 तक
(d) वर्ष 2028 तक

प्रश्नः मारथोमा सीरिया चर्च, जिसके आध्यात्मिक प्रमुख की हाल में मृत्यु हो गई, किस राज्य में स्थित है?
(a) नगालैंड
(b) झारखंड
(c) मिजोरम
(d) केरल

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ‘स्टेट डेवपलमेंट लोन’ (एसडीएल) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. भारतीय रिजर्व बैंक ने ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के जरिये पहली बार ‘स्टेट डेवपलमेंट लोन’ (एसडीएल) की खरीद नीलामी अक्टूबर 2020 में संचालित किया।
2. आरबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये के लिए ‘स्टेट डेवपलमेंट लोन’ (एसडीएल) में ओएमओ संचालित किया।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस बैंक को इलेक्ट्रॉल बॉण्ड जारी करने व नकदीकरण करने की अनुमति दी है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एचडीएफसी बैंक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए किस राज्य ने अक्टूबर 2020 में ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत की?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः आसियान पीएचडी फेलोशिप कार्यक्रम के तहत आसियान नागरिकों को कितने फेलोशिप उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है?
(a) 500 फेलोशिप
(b) 200 फेलोशिप
(c) 1000 फेलोशिप
(d) 1500 फेलोशिप
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘फिशिंग कैट’ को अपना ऐम्बेस्डर नियुक्त किया है?
(a) सुंदरबन विकास बोर्ड
(b) चिल्का विकास प्राधिकरण
(c) नीलगिरी बायोस्फेयर रिजर्व
(d) साइलेंट वैली नेशनल पार्क
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पराली जलाये जाने को रोकने तथा निगरानी करने के लिए सर्वोच्च न्यायलय ने किसकी अध्यक्ष्ता में एक कमेटी का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुरियन जोसेफ
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अर्जन कुमार सिकरी
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अनंग कुमार पटनायक

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में किस नदी के दोनों किनारों को जोड़ने वाली ‘जीरो राजधानी’ रेलागड़ी चलायी गई?
(a) गोदावरी नदी
(b) हूगली नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) सिंधु नदी
उत्तरः c
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

17 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः जोजिला टनेल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसके तहत 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाना है।
2. यह एनएच-1 पर प्रस्तावित है।
3. यह टनेल श्रीनगर घाटी तथा लेह के बीच सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
(a) केवल 3 सत्य है।
(b) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(c) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘कपिला’ अभियान आरंभ किया गया है?
(a) जनजातीय युवाओं को कंप्यूटर साक्षर बनाना
(b) ग्रामीण महिलाओं को जॉब सुरक्षा सुनिश्चित करना
(c) बौद्धिक संपदा साक्षरता हेतु
(d) सुरक्षित मातृत्व हेतु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भानू अथैया, जिनका हाल में निधन हो गया, किस फिल्म के लिए आस्कर पुरस्कार जीती थीं?
(a) पाथेर पंचाली
(b) मदर इंडिया
(c) गांधी
(d) उमराव जान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत निम्नलिखित में से किस संगठन के अधीन ‘गूड लैबोरेटरी प्रैक्टिस’ (जीएलपी) वर्किंग ग्रुप का उपाध्यक्ष बना है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(d) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व विद्यार्थी दिवस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह 14 अक्टूबर को मनाया जाता है।
2. यह वैज्ञानिक डॉ- एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘इंडिया-इंटरनेशनल फूड एंड एग्री’ सप्ताह मनाया जाता हैः
(a) 16-22 अक्टूबर
(b) 2-8 अक्टूबर
(c) 14-20 अक्टूबर
(d) 24-30 अक्टूबर

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘अन्न देवो भव’ अभियान आरंभ किया है?
(a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(b) खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय
(c) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(d) श्रम एवं नियोजन मंत्रालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनके लिए ‘स्केल’ () इंडिया एंड्रोयॉड ऐप आरंभ किया गया है?
(a) विधिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए
(b) लेदर कर्मचारियों के लिए
(c) एलआईसी पॉलिसी धारकों के लिए
(d) बाल श्रमिकों के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर ‘राष्ट्रीय शिप रिसाइक्लिंग प्राधिकरण’ की स्थापना की जाएगी?
(a) विशाखापट्टनम
(b) मुंबई
(c) मॉर्मुगाव
(d) गांधीनगर

प्रश्नः किसी गेंदबाज ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक तेज गति से बॉलिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) जसप्रीत बुमरा
(b) एनरिक नॉर्त्जे
(c) कागिसो रबादा
(d) शेल्डॉन कॉटरेल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘पिपल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन’ का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है?
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) जम्मू कश्मीर
(d) नगालैंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘रेड लाइड ऑन, गाड़ी ऑफ’ नामक अभियान आरंभ किया है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2020 में ‘अत्यधिक प्रशंसित’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) राधिका रामास्वामी
(b) अतुल कास्बेकर
(c) ऐश्वर्या श्रीधर
(d) रघु राय

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

16 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः पहली बार वैज्ञानिकों ने किस पदार्थ में कमरे के तापमान पर अतिचालकता प्राप्त करने में सफलता हासिल की है?
(a) कार्बोनेसियस सल्फर हाइड्राइड
(b) कार्बोनेसियस कैल्सियम फ्लुओराइड
(c) कार्बोनेसियस बेरिलियम हाइड्राइड
(d) कार्बोनेसियस सल्फर फ्लुओराइड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस रॉकेट ने अक्टूबर 2020 में पृथ्वी से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रिकॉर्ड 3 घंटे एवं तीन मिनट में पहुंच गया?
(a) कार्गो ड्रैगन
(b) एसएस कल्पना चावला
(c) सोयूज एमएस
(c) प्रोग्रेस एमएस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2020 में किस सेक्टर के लिए ‘ऑबिकस’ (OBICUS) आरंभ किया है?
(a) खनन क्षेत्र
(b) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र
(c) विनिर्माण क्षेत्र
(d) शोध एवं विकास क्षेत्र
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में म्यांमार को कौन सी पनडूब्बी देने की घोषणा की है?
(a) आईएनएस अरिहंत
(b) आएनएस खंडेरी
(c) आईएनएस करंज
(d) आईएनएस सिंधुवीर

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में प्रधानमंत्री ने किसकी स्थापना पर 75 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया?
(a) यूनेस्को
(b) यूनिसेफ
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) खाद्य एवं कृषि संगठन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन का एकमात्र भारतीय महानिदेशक कौन रहा है?
(a) बी एन चक्रवर्ती
(b) समर सेन
(c) बिनय रंजन सेन
(d) सी आर घरेखान

प्रश्नः किस फसल की ‘मैक्स 6478’ किस्म की वजह से महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रें में इसकी पैदावार दोगुणी हो गई है?
(a) कपास
(b) गन्ना
(c) गेहूं
(d) सरसो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर नीलगिरी में हाथी गलियारा अधिसूचित करने के तमिलनाडु सरकार के निर्णय को सही ठहराया है?
(a) अनुच्छेद 43बी
(b) अनुच्छेद 246
(c) अनुच्छेद 51ए(जी)
(d) अनुच्छेद 19(1)(जी)
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः इंटरनेशनल सोलए एलायंस (ISA) की तीसरी सभा के दौरान कौन से देश अध्यक्ष एवं सह-अध्यक्ष पुनर्निर्वाचित हुये?
(a) भारत एवं दक्षिण अफ्रीका
(b) फ्रांस एवं जर्मनी
(c) भारत एवं श्रीलंका
(d) भारत एवं फ्रांस

प्रश्नः ‘थैलेसीमिया बाल सेवा योजना’ का दूसरा चरण, जिसे हाल में आरंभ की गई, किसके द्वारा वित्त पोषित है?
(a) एनटीपीसी
(b) ओएनजीसी
(c) कोल इंडिया
(d) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में ‘सिलम’ एवं ‘इनफ्युजर’ का समाचारों में उल्लेख किस संदर्भ में किया गया?
(a) हाइड्रोकार्बन ड्रिलिंग
(b) महासागर अन्वेषण
(c) वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान
(d) हाइड्रोजन ऊर्जा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः यूआईडीएआई ने और अधिक सुरक्षित आधार कार्ड को किस रूप में मुद्रित करने का निर्णय किया है?
(a) थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेेंस कार्ड
(b) हाई डेंसिटी पॉलीथिलीन कार्ड
(c) पॉलीप्रोपीलेन कार्ड
(d) पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दक्षिणी पठारी क्षेत्र के लिए आयुष दवा के लिए क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार केंद्र () कहां खोला गया है?
(a) बंगलुरू में
(b) तिरूवनंतपुरम में
(c) चेन्नई में
(d) हैदराबाद में
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान में अक्टूबर 2020 में ‘अक्वापोनिक्स वर्टिकल फार्मिंग सिस्टम’ का उद्घाटन किया गया?
(a) गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं प्राणि विज्ञान विश्वविद्यालय
(b) छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय
(c) महाराष्ट्र प्राणि एवं मत्स्ययन विज्ञान विश्वविद्यालय
(d) बिहार प्राणि विज्ञान विश्वविद्यालय

प्रश्नः तेलंगाना सरकार तथा आईआईआईटी हैदराबाद के साथ मिलकर किस कंपनी ने हैदराबाद में एप्लायड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शोध केंद्र ‘आईएनएआई’ के आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) माइक्रसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) इंटेल
(d) आईबीएम

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में वित्त मंत्री द्वारा घोषणा की गई दूसरी राहत पैकेज के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. सरकारी कर्मचारी एलटीसी कैश वाउचर का उपयोग वैसी वस्तुओं की खरीद में कर सकता है जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगती हों।
2. एलटीसी का किराया घटक कर छूट तभी प्राप्त होगी जब खर्च की रकम दोगुणी हो।
3. कर्मचारी एलटीसी कैश वाउचर को केवल डिजिटल माध्यम से ही व्यय कर सकता है।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया गया?
(a) 4 अक्टूबर 2020
(b) 15 अक्टूबर 2020
(c) 24 अगस्त 2020
(d) 10 अगस्त 2020

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जन्म तिथि पर अक्टूबर 2020 में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया?
(a) श्री प्रणब मुखर्जी
(b) श्री दीन दयाल उपाध्याय
(c) विजया राजे सिंधिया
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

15 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘स्टार्स परियोजना’ (STARS) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह विश्व बैंक समर्थित परियोजना है।
2. इस परियोजना का उद्देश्य राज्यों को शिक्षा निष्पादन सुधार में मदद करना है।
3. यह परियोजना छह राज्यों में क्रियान्वित की जा रही है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कौन सा ग्रह अक्टूबर 2020 में ‘अपोजिशन’ परिघटना के दौरान रात्रि में आकाश में तीसरा सबसे चमकीला पिंड के रूप में दिखाई दिया?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) बुध
(d) मंगल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र ‘परख’ की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(b) फार्मास्युटिकल्स विभाग
(c) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
(d) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग

प्रश्नः वर्ष 2020 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह पुरस्कार दो अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को दिया गया।
2. यह पुरस्कार पॉल मिलग्राम एवं रॉबर्ट विल्सन को दिया गया।
3. यह पुरस्कार भूखमरी से निपटने के सिद्धांत के लिए दिया गया।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘आपदाओं की मानवीय लागत 2000-2019’ रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह रिपोर्ट यूएनपीसीसी द्वारा जारी की गई।
2. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000-19 के बीच दर्ज की कई प्राकृतिक आपदाओं के मामले में भारत तीसरे स्थान पर था।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 व सत्य है।
(c) 1 व 2 सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा देने के लिए आपरेशंस ग्रीन के तहत पात्र फलों एवं सब्जियों की ढुलाई एवं भंडारण पर कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत

प्रश्नः किस संगठन ने अपनी ‘निर्बाध पहल’ श्रृंखला के तहत व्हाट्सऐप आधारित हेल्पलाईन सह शिकायत निपटान तंत्र आरंभ किया है?
(a) आरबीआई
(b) ईएसआईसी
(c) ईपीएफओ
(d) एलआईसी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस खिलाड़ी ने माइकल शूमाकर के 91वीं फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की है?
(a) सेबेस्टियन बेटेल
(b) निकोलस लातिफी
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) डैनियल रिकियार्डो

प्रश्नः ‘देह वीचवा करणी’ निम्नलिखित में से किनकी आत्मकथा है?
(a) प्रकाश आम्टे
(b) अन्ना हजारे
(c) बी. विखे पाटिल
(d) अनु आगा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘वर्ल्ड इनर्जी आउटलूक 2020’ रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) वर्ल्ड इनर्जी काउंसिल
(c) इंटरनेशनल इनर्जी एजेंसी
(d) ओपेक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘अ लॉन्ग एंड डिफिकल्ट एसेंट’ नाम से अक्टूबर 2020 में रिपोर्ट जारी किया?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) आईएमएफ
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रश्नः ‘कास्टेलोरिजो द्वीप’ को लेकर किन दो देशों के बीच अक्टूबर 2020 में विवाद देखने को मिला?
(a) फ्रांस एवं मेडागास्कर
(b) यूनान एवं तुर्की
(c) यूके एवं अर्जेंटीना
(d) रूस एवं जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘मारु मणि’ जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) एक दुर्लभ धातु
(b) राजस्थान में जनजातीय चित्रकारी
(c) गुजरात में जनजातीय पंचायत
(d) धन संग्रह अभियान

प्रश्नः किस संगठन ने ‘बीटन या ब्रोकेन? इन्फॉर्मेलिटी एंड कोविड-19 इन साउथ एशिया’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) आईएमएफ
(c) विश्व बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय फिलैटली दिवस कब मनाया गया?
(a) 27 जुलाई, 2020
(b) 24 अगस्त, 2020
(c) 14 सितंबर, 2020
(d) 13 अक्टूबर, 2020

प्रश्नः कृष्णा पीकॉक, इंडियन जेजबेल और ऑरेंज ओकलीफ क्या हैं?
(a) मोर की प्रजातियां
(b) तितली की प्रजातियां
(c) पक्षी की प्रजातियां
(d) चमगादड़ की प्रजातियां
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘मोसाइक परियोजना’, जिसके समापन की घोषणा की गई, किसके अध्ययन के लिए आरंभ की गई थी?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) अंटार्कटिक
(c) हिंद महासागर
(d) पृथ्वी पर मंगल जैसा माहौल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

13 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: कौन सा शहर 2021 में 50 वें वार्षिक स्काल इंटरनेशनल एशिया एरिया (SIAA) कांग्रेस की मेजबानी करेगा?
(a ) इंफाल
(b) कोच्चि
(c) श्रीनगर
(d) पुरी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: मिन्स्क समूह को कभी-कभी किस मामला के संदर्भ में समाचार में वर्णित किया जाता है?
(a) रूस-यूक्रेन संघर्ष
(b) आर्मेनिया और अज़रबैजान संघर्ष
(c) तुर्की और ग्रीस संघर्ष
(d) सऊदी अरब और यमन संघर्ष
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: पेपर स्ट्रिप्स टेस्ट SARS-CoV-2 परिणाम कितने समय में देता है?
(a) 45 मिनट
(b) 90 मिनट
(c) 2 घंटे
(d) 5 घंटे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: भारतीय मूल के मानवाधिकार वकील प्रिसिला जना ने किस देश में वकालत किया करती थीं?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(c) कनाडा

प्रश्न: किस शहर में, भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल (HFC) कार ने अक्टूबर 2020 में अपना पहला परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) जामनगर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: एक नए शोध के अनुसार, ध्वनि की सबसे तेज गति क्या है?
(a) लगभग 22 किमी प्रति सेकंड
(b) लगभग 26 किमी प्रति सेकंड
(c) लगभग 38 किमी प्रति सेकंड
(d) लगभग 48 किमी प्रति सेकंड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः इंडिया इनर्जी मॉडलिंग फोरम (IEMF) निम्नलिखित में से किनके द्वारा संयुक्त रूप से आरंभ की गई है?
(a) नीति आयोग एवं आईएईए
(b) इरेडा एवं नीति आयोग
(c) इरेडा एवं इंटरनेशनल सोलर एलायंस
(d) नीति आयोग एवं यूएसएआईडी

प्रश्न: असमानता कम करने की प्रतिबद्धता (CRI) सूचकांक 2020 के बारे में कौन से कथन सही हैं?

  1. भारत 158 देशों में से 129 वें स्थान पर है।
  2. नॉर्वे को सूचकांक में पहले स्थान पर रखा गया है।
  3. यह सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया।

(a) केवल 1 और 2 सही हैं
(b) केवल २ और ३ सही हैं
(c) केवल 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘टेक फॉर ट्राइबल्स पहल’ किसने शुरू किया है?
(a ) फिक्की
(b) ट्राइफेड
(c) एसोचैम
(d) नीति आयोग

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2020 की थीम किया थी ?
(a) आवर कॉमन गोल-इक्वल वर्ल्ड
(b) माई वॉयस, आवर इक्वल फ्यूचर
(c) माय लाइफ माय राइट्स माय वे
(d) लिटिल वॉयस कैन नॉट बी इग्नोर्ड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: उत्तर प्रदेश के किस जिले में, पेप्सिको एक ग्रीनफील्ड आलू चिप्स उत्पादन इकाई स्थापित कर रहा है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(b) नोएडा
(d) मथुरा

प्रश्न: सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला देश का पहला राज्य है:
(a) गोवा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

प्रश्न: कार्लटन चैपमैन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे :
(a) पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान
(b) पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान
(c) पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान
(d) पूर्व भारतीय टेनिस कप्तान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: अक्टूबर 2020 में, किस राज्य ने जल जीवन मिशन के तहत स्टेट ऑफ़ द आर्ट मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन शुरू की?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

12 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘स्पियालिया जेब्रा’ जो हाल में चर्चा में रही, क्या है?
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) मेढ़क की एक प्रजाति
(c) तितली की एक प्रजाति
(d) मछली की एक प्रजाति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः फ्रेंच ओपन 2020 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. महिला एकल का खिताब स्पेन की इगा स्वेतेक ने जीता।
2. पुरुष एकल का खिताब राफेल नडाल ने रोजर फेडरर को पराजित कर जीता।
3. राफेल नडाल ने 13वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में भारत के समुद्र तटों को दिये गये ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणपत्र के संदर्भ में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत के आठ समुद्र तटों को ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणपत्र दिया गया है।
2. यह प्रमाणपत्र संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रदान किया गया है।
3. गोल्डन बीच जिसे ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणपत्र दिया गया है, वह तमिलनाडु में स्थित है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं। 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जीएम गेहूं फसल की अनुमति प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) यूक्रेन
(b) स्पेन
(c) अर्जेंटीना
(d) नाइजीरिया

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारतमाला परियोजना संबंधित हैः
(a) बंदरगाह क्षेत्रक से
(b) राजमार्ग क्षेत्रक से
(c) बागवानी क्षेत्रक से
(d) रेलवे सेक्टर से

प्रश्नः भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों ने किस जगह स्थित खारदुंग ला दर्रा पर सर्वाधिक ऊंचाई पर स्काईडाइव का रिकॉर्ड बनाया?
(a) मनाली
(b) लेह
(c) पिथौड़ागढ़
(d) सिक्किम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में किस संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘विश्व में 29 मिलियन महिलाएं एवं लड़कियां आधुनिक दासता की शिकार हैं’?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी
(c) यूएन वुमेन
(d) वाक फ्री
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय मूल के किस शिक्षाविद् को हावर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है?
(a) सुनील कुमार
(b) श्रीकांत दातर
(c) राकेश खुराना
(d) संजीव कुलकर्णी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में सागर कवच नामक युद्धाभ्यास संयुक्त रूप से किनके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) भारतीय नौसेना एवं जापानी नौसेना
(b) भारतीय नौसेना एवं भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय नौसेना एवं तट रक्षक बल
(d) भारतीय नौसेना एवं इंकॉइस

प्रश्नः निम्नलिखित से किन्होंने ‘अर्थशॉट पुरस्कार’ की स्थापना की है?
(a) बिल गेट्स एवं अल गोरे
(b) एलन मस्क एवं जेफ बेजोस
(c) बिल गेट्स एवं डेविड एटनबौरो
(d) प्रिंस विलियम्स एवं डेविड एटनबौरो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस पूर्वोत्तर राज्य ने इजरायल के साथ साझेदारी में उच्च मूल्य की सब्जियों पर ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस’ की स्थापना की है?
(a) सिक्किम
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में बिशर अल खासावनेह को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) कुवैत
(d) जॉर्डन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आरंभ किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः शिपिंग सेक्टर की वह पहली कंपनी कौन सी है जिसे सीआईआई ने ग्रीनको सिल्वर रेटिंग का प्रमाणपत्र प्रदान किया है?
(a) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(b) कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) जीई शिपिंग
(d) मर्केटर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘विग्रह’ क्या है?
(a) अपतटीय दश्ती पोत
(b) इंकॉइस शोध जहाज
(c) भारत का आर्कटिक में शोध स्टेशन
(d) समुद्री संसाधन खोजी उपकरण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आरटीजीएस (RTGS) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. सितंबर 2020 से यह सुविधा चौबीसों घंटे कर दी गई है।
2. यह ‘रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम’ का संक्षिप्त रूप है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस के माध्यम से लेनदेन पर शुल्क लगाना बंद कर दिया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

11 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक बलात्कार के मामलों की जांच कितने महीनों के भीतर पूरी करनी होगी?
(a) दो महीनें
(b) तीन महीनें
(c) एक महीना
(d) पांच महीनें
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः श्री राम विलास पासवान, जिनका हाल में निधन हो गया, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. वह छह प्रधानमंत्रियों के अधीन मंत्री बनें।
2. वह बिहार के पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री रहे चुके थे।
3. वह आठ बार लोकसभा के सदस्य रहे।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्ष 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी
(b) संयुक्त राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व खाद्य कार्यक्रम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः स्वामित्व स्कीम के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इसे 24 अप्रैल, 2020 को आरंभ किया गया था।
(b) यह स्कीम केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है।
(c) इस स्कीम के तहत संपदा कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है।
(d) इस स्कीम के तहत कोई अपनी व्यक्ति अपनी संपत्ति पर ब्याज छूट पर अधिकतम 5 लाख रुपये का कर्ज ले सकता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ज्ञान सर्किल वेंचर्स, जिसे हाल में आरंभ किया गया, किसके द्वारा वित्तपोषित है?
(a) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
(b) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय

प्रश्नः देश का पहला ‘हर घर जल’ राज्य कौन बन गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) गोवा
(d) हरियाणा
उत्तरः c (गोवा ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है क्योंकि इसने सफलतापूर्वक 2.30 लाख ग्रामीण परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत चालू घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराया है।  यह प्रभावी तरीके से जल जीवन मिशन (जेजेएम), जिसका लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा जीवन की सुगमता बढ़ाना है,  के विपुल लाभों का दोहन करता है। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की कि राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों के पास अब नल जल आपूर्ति है। राज्य की प्रतिबद्धता एवं त्वरित प्रयासों ने लक्ष्य को समय से काफी पहले ही पूरा करना सुनिश्चित किया है।)

प्रश्नः रूद्रम (RUDRAM) मिसाइल, जिसका हाल में परीक्षण किया गया के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह भारत की प्रथम स्वदेशी एंटी-रैडिएशन मिसाइल है।
(b) इसकी नयी पीढ़ी मिसाइल का परीक्षण 9 अक्टूबर 2020 को व्हीलर द्वीप से किया गया।
(c) इस मिसाइल को राफाल युद्धक विमान से जोड़ा गया है।
(d) इसमें आईएनएस-जीपीएस नैविगेशन लगा हुआ है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में पहली बार किस कंपनी ने कैल्सियम नाइट्रेट एवं बोरोनेटेड कैल्सियम नाइट्रेट का उत्पादन आरंभ किया है?
(a) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(b) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(c) गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
(d) चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में ड्रैगनफ्लाई का प्रथम जीवाष्म किस राज्य में प्राप्त हुआ है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) झारखंड

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने अक्टूबर 2020 में ‘ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी’ जारी किया है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी राशि की ‘ऑन टैप टीएलटीआरओ’ (On Tap TLTRO) स्कीम आरंभ की है?
(a) एक लाख करोड़ रुपये
(b) 5 लाख करोड़ रुपये
(c) 10 लाख करोड़ रुपये
(d) 15 लाख करोड़ रुपये
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने किस फसल की ‘बंगलोर रोज’ किस्म के निर्यात की अनुमति दी है?
(a) आलू
(b) प्याज
(c) टमाटर
(d) लहसून

प्रश्नः फ्लीट अवार्ड फंक्शन (एफएएफ) 2020 में कैपिटल जहाज श्रेणी में किस जहाज को सर्वश्रेष्ठ जहाज का पुरस्कार दिया गया?
(a) आईएनएस एरावत
(b) आईएनएस किल्तान
(c) आईएनएस सहयाद्रि
(d) आईएनएस तलवार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कोविड वैक्सिन के निर्माण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में जिस वैश्विक संगठन का गठन किया गया है, उसका क्या नाम है?
(a) COVAC
(b) COVAX
(c) CONVAX
(d) COROVA
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः लुइज ग्लुक, जिन्हें वर्ष 2020 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया, किस देश की रहने वाली हैं?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) इंगलैंड

प्रश्नः किस देश ने ‘त्जिरकॉन’ नाम से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) इजरायल
(d) उत्तर कोरिया

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक का उप-गवर्नर नियुक्त किया गया है?
(a) एम राजेश्वर राव
(b) के राजेशखर राव
(c) एल सिद्धार्थ शेखर
(d) के अंबरीश बाबू
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चैतन्या वेंकटेश्वरन एक दिन के लिए भारत में किस देश की उच्चायुक्त बनी थीं?
(a) कनाडा
(b) न्यूजीलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन

LICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

9 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में किन दो देशों के बीच ‘वारोशा का तट’ विवाद सामने आया?
(a) दक्षिण सूडान एवं सूडान
(b) यूनान एवं बुल्गारिया
(c) साइप्रस एवं तुर्की
(d) यमन एवं सऊदी अरब
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किन पदार्थों/प्रदूषकों पर स्टॉकहोम कंवेंशन के तहत सात रसायनों के प्रतिबंध को मंजूरी दी है?
(a) महासागरीय प्रदूषक पदार्थ
(b) स्थायी ऑर्गेनिक प्रदूषक
(c) मृदा प्रदूषक पदार्थ
(d) खाद्य ताजगी पदार्थ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आयोडीन आधारित सैनिटाइजर प्रसारित करने वाला विश्व का पहला देश कौन होगा?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस

प्रश्नः ‘क्रिस्पर-सीएएस9’ (CRISPR-Cas9) तकनीक, जिसे वर्ष 2020 का रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) टीका विकास
(b) प्लास्टिक अपघटन
(c) जीन एडिटिंग
(d) लाइट एमिटिंग डायोड
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्ष 2020 में पहली बार कौन सा नोबल विज्ञान पुरस्कार केवल महिलाओं की टीम को दिया गया?
(a) भौतिकी का नोबेल पुरस्कार
(b) चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
(c) रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
(d) अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘केटोजेनिक आहार’ क्या है?
(a) उच्च वसा, सामान्य प्रोटीन एवं निम्न कार्बोहाइड्रेट
(b) निम्न वसा, उच्च प्रोटीन एवं सामान्य कार्बोहाइड्रेट
(c) उच्च प्रोटीन, सामान्य वसा एवं निम्न कार्बोहाइड्रेट
(d) उच्च कार्बोहाइड्रेट, सामान्य प्रोटीन एवं निम्न वसा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एसएआरडीपी-एनई (SARDP-NE) कार्यक्रम, जिसके आवंटन में हाल में वृद्धि की गई है, किस मंत्रलय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है?
(a) केंद्रीय पूर्वात्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(d) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘इंडिया पीवी एज 2020’ ग्लोबल सिम्पोजियम किस विषय पर आयोजित की गई?
(a) पैंडेमिक पुष्टि
(b) प्रदूषण नियंत्रण
(c) सौर ऊर्जा
(d) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

प्रश्नः ‘साइंटिफिक सोशल रिस्पॉन्सिबिलटिी’ (एसएसआर) की सही व्याख्या क्या है?
(a) वैज्ञानिक शोधों का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों पर कर लगाना
(b) विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना
(c) वैज्ञानिक विकास के लिए व्हाइट्स गुड्स पर 2 प्रतिशत का उपकर
(d) विज्ञान का लाभ समाज तक तेजी से पहुंचाना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व कपास व्यापार में भारत के कपास को किस ब्रांड के नाम से जाना जाएगा?
(a) हिंद कपास
(b) इंडस कपास
(c) कस्तूरी कॉटन
(d) पाश्मीना कॉटन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व कपास दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 2 अक्टूबर, 2020
(b) 7 अक्टूबर, 2020
(c) 28 सितंबर, 2020
(d) 24 जुलाई, 2020

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘कौट-ऐली’ क्या है?
(a) वैश्विक कपास व्यापार संगठन
(b) कॉटेज उद्योग के लिए एक स्कीम
(c) कपास की एक कीट
(d) एक मोबाइल ऐप

प्रश्नः ‘प्राकृतिक गैस विपणन सुधारों’ का क्या उद्देश्य है?
(a) विदेशी निवेशकों के लिए गैस सेक्टर को खोलना
(b) प्राकृतिक गैस निर्यात को अनुमति देना
(c) गैस का बाजार मूल्य पता करना
(d) प्राकृतिक गैस उत्पादन में निजी क्षेत्रक को अनुमति देना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने किस देश ‘इंटरनेशनल बारकोड ऑफ लाइफ () के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) कनाडा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एड्डी वान हेलेन, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) गितार वादक
(b) हॉकी खिलाड़ी
(c) उपन्यास लेखक
(d) खगोलशास्त्री
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सीबीआई के पूर्व निदेशक, जिन्होंने आत्महत्या कर लीः
(a) आलोक बसंल
(b) अभय कुमार
(c) अश्विनी कुमार
(d) मनोज सिंह

प्रश्नः बधिर बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) सीबीएसई
(b) एनबीटी
(c) एनसीईआरटी
(d) प्रकाशन विभाग, भारत सरकार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘क्वाड’ देशों के विदेश मंत्रियों की अक्टूबर 2020 में बैठक कहां आयोजित हुयी?
(a) सिडनी में
(b) टोक्यो में
(c) नई दिल्ली में
(d) वाशिंगटन में

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘एमएसएमई प्रेरणा’ आरंभ किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) केनरा बैंक
(d) इंडियन बैंक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस संगठन ने ‘पॉवर्टी एंड शेयर्ड प्रॉस्परिटी 2020’ नाम से रिपोर्ट प्रकाशित किया है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) ओईसीडी
(c) विश्व बैंक
(d) आईएमएफ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘नेशनल स्टार्ट अप पुरस्कार 2020’ किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय
(b) औद्योगिक एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन विभाग
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(d) नीति आयोग

प्रश्नः वर्ष 2020 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया?
(a) एक्सोप्लैनेट की खोज
(b) भौतिक कॉस्मोलॉजी में सैद्धांतिक खोज
(c) ब्रह्मांड के बढ़ते विस्तारण पर खोज
(d) ब्लैक होल निर्माण के क्षेत्र में खोज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अंबरिश कुमार मौर्य
(b) साकेत बंसल
(c) दिनेश कुमार खारा
(d) अविनाश कुमार जयंत

7 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः वर्ष 2020 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किस खोज के लिए दिया गया है?
(a) नोवेल कोरोनावायरस की खोज
(b) हेपेटाइटिस-ए वायरस की खोज
(c) हेपेटाइटिस-बी एवं सी वायरस की खोज
(d) जिका वायरस टीका की खोज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्ष 2020 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किन्हें दिया गया है?
(a) हार्वे अल्टर, चार्ल्स एम राइस तथा माइकल हाउटन
(b) रोजर पेनरोज, रिनहार्ड गेंजेल एवं आंद्रिया घेज
(c) हार्वे अल्टर, रिनहार्ड गेंजेल एवं रोजर पेनरोज
(d) माइकल हाउटन, चार्ल्स एम राइस तथा रिनहार्ड गेंजेल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने संविधान की किस सूची के तहत कृषि से संबंधित दो विधेयक संसद् में पेश किया जो बाद में कानून बन गया?
(a) सूची-II में प्रवेश 14
(b) सूची-I में प्रवेश 26
(c) सूची-III में प्रवेश 28
(d) सूची-III में प्रवेश 33
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय सरकार ने किन तीन अर्थशास्त्रियों को आरबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है?
1. आशिमा गोयल
2. अर्चना शुक्ला
3. जयंत आर- वर्मा
4. शशांका भिडे
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 3 व 4
(d) 1, 2 व 4
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः गंगा नदी डॉल्फिन दिवस कब मनाया गया?
(a) 18 अगस्त, 2020
(b) 10 सितंबर, 2020
(c) 26 सितंबर, 2020
(d) 5 अक्टूबर, 2020

प्रश्नः किन राज्यों में डॉल्फिन सफारी आरंभ की गई है?
(a) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं बिहार
(b) उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड
(c) उत्तराखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल

प्रश्नः मैक्रोलास्टिक्स की तुलना में माइक्रोप्लास्टिक अधिक खतरनाक क्यों है?
(a) मैक्रोलास्टिक्स की तुलना में माइक्रोप्लास्टिक बायोडिग्रेडेब्ल नहीं है।
(b) मैक्रोलास्टिक्स की तुलना में माइक्रोप्लास्टिक में अधिक खतरनाक रसायन पाया जाता है।
(c) क्योंकि माइक्रोप्लास्टिक सभी समुद्री खाद्य जालों में उपलब्ध है।
(d) क्योंकि माइक्रोप्लास्टिक सूर्य प्रकाश में अधिक रासायनिक प्रतिक्रिया करता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘युद्ध प्रदूषण के विरूद्ध’ अभियान आरंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः भारत में पहली बार किस एक्सप्रेसवे पर पांच प्राणी सेतुओं (एनिमल ओवरपास) की योजना बनाई गई है?
(a) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसेवे
(b) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
(c) अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे
(d) नागपुर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित पांच प्राणी सेतु किन संरक्षित क्षेत्रें के बीच वन्यजीवों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित की गई है?
(a) तदोबा एवं चंदोली
(b) संजय गांधी एवं पेंच
(c) रणथम्भौर एवं मुकुंद्रा
(d) केवलादेव एवं सरिस्का
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जेंथोमोनस ओरिजईफिल ओरिजई या जू संक्रमण, जो हाल में चर्चा में रहा, किसकी खेती को काफी नुकसान पहुंचाता है?
(a) गेहूं की खेती को
(b) गन्ना की खेती को
(c) मक्का की खोती को
(d) चावल की खेती को

प्रश्नः ट्रैक्टरों के लिए उत्सर्जन मानक कब से लागू होंगे?
(a) जनवरी 2021 से
(b) अप्रैल 2021 से
(c) अक्टूबर 2021 से
(d) जनवरी 2022 से
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?
(a) नौतनवा रेलवे स्टेशन
(b) बरहनी रेलवे स्टेशन
(c) नौगढ़ रेलवे स्टेशन
(d) कप्तानगंज रेलवे स्टेशन

प्रश्नः भारत में पहली बार निम्नलिखित में से किसके लिए ‘पारितंत्र सेवाओं का आर्थिक मूल्य’ का आकलन किया गया है?
(a) नंदनकानन नेशनल पार्क
(b) मानस नेशनल पार्क
(c) नेशनल जूलॉजिककल पार्क नई दिल्ली
(d) बंगलुरू बन्नरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है?
(a) 2-8 अक्टूबर
(b) 4-10 अक्टूबर
(c) 6-12 अक्टूबर
(d) 7-13 अक्टूबर

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

6 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः प्रश्नः ‘बाइलैटरल नेटिंग एक्ट’ जो 1 अक्टूबर, 2020 से लागू हुआ, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जानवरों की सीमापारीय आवाजाही
(b) वित्तीय करार
(c) सैन्य रसद विनिमय
(d) समुद्रपारीय तेल ड्रिलिंग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः शौर्य मिसाइल के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह देश में ही विकसित हाइपरसोनिक परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल है।
(b) यह 10 मीटर लंबी मिसाइल है और इसे कंपोजिट कैनिस्टर में रखा जा सकता है।
(c) इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है।
(d) यह के-15 सबमरीन प्रक्षेपित बैलिटिस्ट मिसाइल का जमीनी रूप है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः न्यू कैलेडोनिया ने अक्टूबर 2020 में जनमत सर्वेक्षाण में किस देश के साथ जुड़े रहने का निर्णय किया?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) यूक्रेन

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में प्रस्तावित धौलासिद्ध हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में निवेश को मंजूरी दी गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

उत्तरः मधुका डिप्लोस्टेमोन, जिसे 180 वर्षों के पश्चात केरल में खोजा गया है, क्या है?
(a) एक वृक्ष प्रजाति
(b) एक मेढ़क प्रजाति
(c) एक मछली प्रजाति
(d) सांप की एक प्रजाति

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘डिफी-हेलमैन की एक्सचेंज’ का किस संदर्भ में उल्लेख किया गया है?
(a) इंटरनेट बैंकिंग
(b) टीका विकास
(c) डिजिटल एनक्रिप्शन
(d) पुगमार्क के द्वारा जानवर गणना

प्रश्नः ‘स्मार्ट’ (SMART) जिसका हाल में परीक्षण किया गया, का पूर्ण रूप क्या है?
(a) सुपरसोनिक मिसाइल एडवांस्ड रिबर्न ऑफ टॉरपीडो
(b) सबमरीन मिसाइल एडवांस्ड रिलीज ऑफ टॉरपीडो
(c) सुपरसोनिक मिसाइल एसिस्टैड रिलीज ऑफ टॉरपीडो
(d) सबमरीन मिसाइल एसिस्टैड रिलीज ऑफ टॉरपीडो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत को किस संस्थान को सेपी द्वारा कोविड-19 टीका के मूल्यांकन के लिए ग्लोबल बायोएस्से प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) श्री चित्र तिरूनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
(b) सीरिम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(c) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च
(d) ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट

प्रश्नः ‘डेयरिंग सिटीज’ एक वैश्विक मंच हैः
(a) स्मार्ट शहर पर
(b) जलवायु परिवर्तन पर
(c) शहरी वनीकरण पर
(d) ऊर्जा सुरक्षा पर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस एक्ट के तहत हाथी रिजर्व को वैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव किया है?
(a) जानवर नृशंसता रोक अधिनियम, 1960
(b) वन संरक्षण एक्ट, 1980
(c) वन्यजीव सुरक्षा एक्ट 1972
(d) पर्यावरण (सुरक्षा) एक्ट, 1986

CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF

प्रश्नः किस संगठन ने ‘रिप्रजेंटेटिव कन्संट्रेशन पाथवे’ (Representative Concentration Pathway) को अपनाया है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) जी-20
(c) आईपीसीसी
(d) आईयूसीएन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘रिसेप्टर बाइडिंग डोमेन’ (receptor binding domain) का इस्तेमाल किया गया?
(a) डिजिटल हस्ताक्षर
(b) क्रिप्टोकरेंसी
(c) कोविड-19 संक्रमण
(d) नैनोटेक्नोलॉजी

प्रश्नः हाल में खोजी गई पाइपवोर्ट (इरियोकोलोन) क्या है?
(a) मेढ़क की प्रजाति
(b) सांप की प्रजाति
(c) वृक्ष की प्रजाति
(d) मछली की प्रजाति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय का 2010 का श्रीमती सेल्वी बनाम कर्नाटक राज्य निर्णय हाल में किस संदर्भ में उल्लेखित किया गया?
(a) मरने से पहले दिया गया बयान
(b) कैद में मौत
(c) गैर-स्वैच्छिक नार्को टेस्ट
(d) संपत्ति में महिलाओं का अधिकार

प्रश्नः किस संगठन ने अक्टूबर 2020 में ‘पशु मित्र’ नाम से कॉल सेंटर का शुभारंभ किया है?
(a) NABARD
(b) NDDB
(c) ICAR
(d) NDRI
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में स्थित किस पोस्ट पर गलवान घाटी में शहीद 20 सैनिकों का स्माकर बनाया है?
(a) पोस्ट 120
(b) पोस्ट 114
(c) पोस्ट 125
(d) पोस्ट 130

प्रश्नः किस शहर में ‘ईस्ट-वेस्ट मेट्रो’ परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
(a) पुरी में
(b) पुणे में
(c) कोलकाता में
(d) गुवाहाटी में
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखिमें से किस संगठन ने अक्टूबर 2020 में ‘मिनी ऐप’ स्टोर आरंभ किया है?
(a) फोन पे
(b) पेटीएम
(c) जियो
(d) एयरटेल

4 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 की प्रथम तिमाही में चालू खाता के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) अप्रैल-जून 2020-21 में भारत के चालू खाता में 19.8 अरब डॉलर का आधिक्य दर्ज किया गया।
(b) अप्रैल-जून 2020-21 में भारत के चालू खाता में जीडीपी का 3.9 प्रतिशत का आधिक्य दर्ज किया गया।
(c) अप्रैल-जून 2020-21, लगातार तीसरी तिमाही है जिनमें भारत ने चालू खाता में आधिक्य दर्ज किया है।
(d) अप्रैल-जून 2020-21 में भारत के चालू खाता में जो सरप्लस दर्ज किया गया उसकी वजह व्यापार घाटा में तीव्र गिरावट थी।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः पाकुड़ शहद, जिसे हाल में ट्राइब्स इंडिया मार्केटप्लेस पर लॉन्च किया गया, किनके द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(a) बिरहोर जनजातियों द्वारा
(b) पहाडि़या जनजातियों द्वारा
(c) करमाली जनजातियों द्वारा
(d) मुंडा जनजातियों द्वारा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस’ के संबंध में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह ट्राइफेड की पहल है।
2. यह केवल हस्तशिल्प उत्पादों के लिए ई-मार्केटप्लेस है।
3. यह केवल ई-आर्गेनिक उत्पादों के लिए ई-मार्केटप्लेस है।
4. यह भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प एवं आर्गेनिक उत्पाद मार्केटप्लेस है।
(a) केवल 1 व 4 सही हैं।
(b) केवल 4 सही है।
(c) केवल 1 व 2 सही हैं।
(d) केवल 1 व 3 सही हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा किस संगठन ने संयुक्त रूप से ‘ट्राइबल आंत्रेप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम’ आरंभ किया है?
(a) फिक्की
(b) सीआईआई
(c) एसोचैम
(d) आईआईएम अहमदाबाद

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः कोविड-19 के चलते राज्यों को बाजार से अतिरिक्त उधार की अनुमति के संबंध निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की विशुद्ध उधार सीमा को जीएसडीपी के 3% से बढ़ाकर 5% कर दिया था।
(b) जीएसडीपी का 0.5 प्रतिशत उधार बिंदु (पीपीएस) बिना शर्त सभी राज्यों के लिए उपलब्ध कराया गया।
(c) जीएसडीपी का एक प्रतिशत उधार की अनुमति छह विशिष्ट राज्य-स्तरीय सुधारों के कार्यान्वयन की शर्त पर दी गई।
(d) कम से कम तीन शर्तों में उल्लेखनीय पूर्ण सुधार ‘हासिल’ किए जाने पर तो जीएसडीपी का 0.5 प्रतिशत उधार की अनुमति दी गई।

प्रश्नः लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसका सफल परीक्षण 1 अक्टूबर, 2020 को किया गया।
(b) यह परीक्षण एमबीटी अर्जुन से किया गया।
(c) यह परीक्षण बालासोर में किया गया।
(d) इसका हीट वारहेड 1.5 से 5 किलोमीटर के रेंज में लक्ष्य को भेद सकता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः डेटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स (DGQI) में केंद्र सरकार के किस विभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) उर्वरक विभाग
(b) औषधि विभाग
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(d) वाणिज्य विभाग

प्रश्नः भारत एवं बांग्लादेश के बीच अक्टूबर 2020 में आयोजित द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का क्या नाम था?
(a) बांगोहिंद
(b) मैत्री
(c) बोंधुसागर
(d) बोंगोसागर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) आरए आशीष
(b) एसके सतीष
(c) पीडी बघेला
(d) एसए सुरेश

प्रश्नः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) तीन साल या 62 वर्ष तक की आयु, जो भी पहले हो
(b) पांच साल या 65 वर्ष तक की आयु, जो भी पहले हो
(c) तीन साल या 65 वर्ष तक की आयु, जो भी पहले हो
(d) तीन साल या 63 वर्ष तक की आयु, जो भी पहले हो

प्रश्नः कारखाना अधिनियम 1948 की कौनी सी धारा सरकारों को ‘सार्वजनिक आपात’ की स्थिति में उद्योगों को अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों से छूट देने का अधिकार देती है?
(a) धारा 5
(b) धारा 9
(c) धारा 12
(d) धारा 20
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश का ‘कामचटका प्रायद्वीप’ पारिस्थितिकीय आपदा की वजह से चर्चा में रहा है?
(a) चिली
(b) आस्ट्रेलिया
(c) रूस
(d) ब्राजील

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने कर्नाटक में ‘सैनिटेशन लिटरेसी कैंपेन’ चलाया?
(a) नीति आयोग
(b) एसबीआई
(c) नाबार्ड
(d) इंफोसिस

2 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः मानूसनी वर्षा के संबंध में कौन सा विकल्प सही है?
(a) वर्ष 2020 में भारत में 85.8 सेमी. वर्षा हुयी जो एलपीए का 109 प्रतिशत है।
(b) वर्ष 2020 में भारत में जो मानसूनी वर्षा हुयी वह वर्ष 1990 के पश्चात सर्वाधिक है।
(c) लगातार दो वर्षों 2019 एवं 2020 में भारत में सामान्य से अधिक मानसूनी वर्षा दर्ज हुयी।
(d) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के देश में 65 मौसम विज्ञान उपखंड हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आईसीएमआर-राष्ट्रीय पोषण संस्थान की नई परिभाषा के अनुसार पुरुषों एवं महिलाओं का आदर्श वजन कितना होना चाहिए?
(a) पुरुषों के लिए 65 किलोग्राम व महिलाओं के लिए 65 किलोग्राम
(b) पुरुषों के लिए 55 किलोग्राम व महिलाओं के लिए 50 किलोग्राम
(c) पुरुषों के लिए 70 किलोग्राम व महिलाओं के लिए 60 किलोग्राम
(d) पुरुषों के लिए 57 किलोग्राम व महिलाओं के लिए 47 किलोग्राम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में कौन सा क्षेत्र ‘जॉम्बी फायर’ के कारण समाचारों में उल्लेखित किया गया?
(a) अंटार्कटिक क्षेत्र
(b) सारागासो सागर
(c) आर्कटिक क्षेत्र
(d) उत्तरी सेंटिनल द्वीप
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अटल टनल के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है।
(b) यह पूरे साल मनाली कोलाहौल-स्पीति घाटी से जोड़कर रऽती है।
(c) यह टनल हिमालय की काराकोरम श्रृंखला में बनायी गई है।
(d) यह घोड़े की नाल के आकार में सिंगल टड्ढूब और डबल लेन वाली टनल है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल ने 2.8 माक की अधिकतम गति को प्राप्त किया।
(b) यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली स्वदेशी बूस्टर युक्त मिसाइल है।
(c) इसका सफल परीक्षण 30 सितंबर, 2020 को बालासोर में किया गया।
(d) इसका उपयोग केवल भारतीय थल सेना करती है।

प्रश्नः जनप्रतिनिधित्व कानून की कौन सी धारा टेलीविजन या रेडियो चैनलों द्वारा किसी क्षेत्र में चुनाव से 48 घंटे पहले या चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार ‘चुनावी सामग्री’ दर्शाने पर प्रतिबंध लगाता है?
(a) धारा 87
(b) धारा 107
(c) धारा 126
(d) धारा 135
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः केरल का पहला मेगा फूड पार्क कहां स्थापित किया गया है?
(a) त्रिशूर जिला में
(b) मलप्पुरम जिला में
(c) वायनाद जिला में
(d) पलक्कड़ जिला में

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया गया?
(a) 1 अक्टूबर, 2020
(b) 27 सितंबर, 2020
(c) 11 सितंबर, 2020
(d) 16 जुलाई, 2020

प्रश्नः दशक 2020-2030 को संयुक्त राष्ट्र संघ किस रूप में मना रहा है?
(a) दिव्यांग कल्याण व सशक्तिकरण दशक
(b) स्वस्थ वृद्धावस्था दशक
(c) स्थानीय वासियों का दशक
(d) सार्वभौमिक स्वास्थ्य पहुंच दशक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में प्रथम ‘समय उपयोग सर्वे’ (टीयूएस) किसके द्वारा जारी किया गया है?
(a) आरबीआई
(b) सीएसआईआर
(c) इसरो
(d) एनएसओ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘आरएआईएसई 2020’ (RAISE 2020) सम्मेलन किस विषय पर था?
(a) सुरक्षित मातृत्व
(b) कृत्रिम बुद्धिमता
(c) कृषि निवेश
(d) ग्रामीण उद्योग

1 October, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1.यह केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय की पहल है।
2. इस पहल को वेंचर कैपिटल फंड फॉर एससी (वीसीएफ-एससी) द्वारा लागू किया जाएगा।
3. इसमें इक्विटी फंडिंग के तौर पर 3 साल में 30 लाऽ रुपये का फंड दिया जाएगा।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में अपराध पर एनसीआरबी की रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. वर्ष 2019 में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किये गये।
2. वर्ष 2019 में दलित महिलाओं के बलात्कार के सर्वाधिक मामले राजस्थान में दर्ज किये गये।
3. शहरों में साइबर अपराध के सर्वाधिक मामले बंगलुरू में दर्ज किये गये।
(a) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ल्युजर इकोसिस्टम किस देश में स्थित है?
(a) ब्राजील
(b) आस्ट्रेलिया
(c) मंगोलिया
(d) इंडोनेशिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः देश का वह एकमात्र राज्य कौन सा है जहां 30 सितंबर, 2020 तक कोविड-19 से एक भी मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सितंबर 2020 में भारत ने किस देश के साथ ‘ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ की घोषणा की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) फ्रांस
(c) डेनमार्क
(d) जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई)का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है?
(a) परेश रावल
(b) अन्नू कपूर
(c) शेखर कपूर
(d) मधुर भंडारकर

प्रश्नः सितंबर 2020 में किस देश ने मवेशियों के वध पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की?
(a) थाईलैंड
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का सितंबर 2020 में निधन हो गया?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) कुवैत
(d) यूएई

प्रश्नः सुमन (SUMAN) कार्यक्रम का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) मलीन बस्ती सुधार
(b) सौर ऊर्जा
(c) सुरक्षित मातृत्व
(d) कृषि में नाइट्रोन प्रयोग का प्रबंधन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने ‘हाइड्रोजन संवर्द्धित कंप्रेस्ड नेचुरल गैस’ (H-CNG) के लिए कौन सा विशेषीकृत मानक निर्धारित किया है?
(a) IS 4308 :2019
(b) IS 15477 : 2019
(c) IS 17314 : 2019
(d) IS 8808 : 2019

प्रश्नः नीति आयोग ने 28 सितंबर, 2020 को किस देश के दूतावास के साथ ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’ पर स्टैटमेंट ऑफ इंटेट पर हस्ताक्षर किया?
(a) डेनमार्क
(b) नीदरलैंड
(c) फ्रांस
(d) नॉर्वे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः खाद्य नुकसान और खाद्य बर्बादी जागरूकता पर पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
(a) 16 सितंबर, 2020
(b) 1 अक्टूबर, 2020
(c) 24 अगस्त, 2020
(d) 29 सितंबर, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः 30 सितंबर, 2020 को निम्नलिखित में से किसकी स्थापना दिवस मनायी गई?
(a) बहिष्करिणी हितकर सभा
(b) हरिजन सेवक संघ
(c) साबरमती आश्रम
(d) विश्व भारती

CLICK HERE TO DOWNLOAD OCTOBER 2020 HINDI CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANS AND EXPLANATION PDF

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (OCTOBER 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *