करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-31 अगस्त , 2020

ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

31 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में समाचारों में उल्लेखित डार्क ब्लू टाइगर, ब्लू टाइगर व कॉमन क्रो क्या हैं?
(a) तितली की प्रजातियां
(b) पक्षी की प्रजातियां
(c) सांप की प्रजातियां
(d) उल्लू की प्रजातियां

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने संस्कृत के प्राचीन ग्रंथों के गणित एवं वैज्ञानिक ज्ञान पर एक विशिष्ट कोर्स आरंभ किया है?
(a) आईआईटी पटना
(b) आईआईटी रूड़की
(c) आईआईटी इंदौर
(d) आईआईटी कानपुर

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में किस मामले के संदर्भ में रवि चोपड़ा कमेटी का उल्लेख किया गया?
(a) हमलावर विदेशी प्रजातियां नियंत्रण
(b) तटीय विकास परियोजना
(c) चार धाम परियोजना
(d) मैंग्रोव वन क्षति

प्रश्नः हाल में समाचारों में एमडीएमए एवं एलएसडी ब्लॉट की चर्चा रही। ये क्या हैं?
(a) प्रतिबंधित ड्रग्स
(b) प्रोटीन उत्पादक जीन
(c) क्षुद्रग्रह
(d) कोरोनावायरस टीका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चैडविक बोसमैन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस फिल्म में अभिनय के कारण विश्व में लोकप्रिय हुये?
(a) बैटमैन-द डार्क नाइट
(b) द अमेजिंग स्पाइडरमैन
(c) ब्लैक पैंथर
(d) गॉन विथ द विंड

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय नहीं है?
(a) पुसा (बिहार)
(b) नागपुर (महाराष्ट्र)
(c) इम्फाल (मणिपुर)
(d) झांसी (उत्तर प्रदेश)

प्रश्नः राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल की प्रथम शिक्षक कौन हैं?
(a) सुश्री सुधा पेनुली
(b) सुश्री आशा खर्गे
(c) सुश्री सविता मुंडे
(d) सुश्री सुधा किरण

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

30 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2002 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इस पुरस्कार की विजेता मैरिके लुकास रिज्नेवेल्ड जो डेनमार्क की हैं।
(b) यह पुरस्कार ‘द डिसकम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ पुस्तक के लिए दिया गया।
(c) यह पुरस्कार प्रतिवर्ष अंग्रेजी में अनुदित और यूके या आयरलैंड में प्रकाशित किसी पुस्तक को दिया जाता है।
(d) पुरस्कार राशि लेखक एवं अनुवादक के बीच बराबर बांटा गया।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः न्यूरोलिंक ने किस जानवर के मस्तिष्क में कंप्यूटर चिप्स लगा दिया था ताकि भविष्य में मानव रोगों के प्रत्यारोपण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मदद मिल सके?
(a) गरट्रूड नामक सूअर
(b) नेस्टर नामक सूअर
(c) फ्लैशमैन नामक सूअर
(d) हम्बर्ट नामक सूअर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में चूहों से नारियल की उत्पादकता को हो रही क्षति को रोकने के लिए जैविक नियंत्रण पायलट परियोजना के तहत बार्न उल्लू का इस्तेमाल किया जा रहा है?
(a) तमिलनाडु
(b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(c) केरल
(d) लक्षद्वीप
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः महाराष्ट्र के नागपुर में पक्षियों में मर्करी की अधिक सांद्रता की वजह क्या पायी गई है?
(a) उर्वरकों का अधिक उपयोग
(b) तापीय स्टेशन का फ्लाई एश
(c) इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट
(d) मछलियां
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध की जासूस रही नूर इनायत खान किसी देश में ‘नीली पट्टिका’ (ब्लू प्लैक) स्मारक हासिल करने वाली भारतीय मूल की प्रथम महिला बन गईं हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) जापान
(d) सिंगापुर

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने देश का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC) स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) गुजरात
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत ने किस युद्धाभ्यास में शामिल होने की पूर्व घोषणा को वापस ले लिया?
(a) वोस्टोक युद्धाभ्यास
(b) जेंतर युद्धाभ्यास
(c) एससीओ शांति मिशन अभ्यास
(d) कावकाज युद्धाभ्यास
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष की नियुक्ति की सिफारिश कौन करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक के निदेशकों के बोर्ड
(c) वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार
(d) बैंक बोर्ड ब्यूरो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में समाचारों में उल्लेखित ‘आरडीएस-220’ क्या है?
(a) परमाणु पनडूब्बी
(b) अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
(c) आर्कटिक आइसब्रेकर
(d) हाइड्रोजन बम

प्रश्नः पिकोडी डॉट कॉम के अनुसार प्रति माह औसत वेतन के मामले में विश्व में भारत की क्या रैंकिंग है
(a) 46वीं
(b) 72वीं
(c) 91वीं
(d) 110वीं

प्रश्नः अगस्त 2020 में किस देश ने ईस्पोर्ट्स को औपचारिक खेल का दर्जा प्रदान किया है?
(a) सिंगापुर
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) फ्रांस

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश के शहर माल्मो में कुरान जलाये जाने के पश्चात अगस्त 2020 में हिंसक भड़क गयी थी?
(a) डेनमार्क
(b) नार्वे
(c) स्वीडेन
(d) फ्रांस

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार किस वर्ष के अगस्त माह के पश्चात अगस्त 2020 में सामान्य से सर्वाधिक अधिक वर्षा दर्ज की गई है?
(a) अगस्त 1926
(b) अगस्त 1946
(c) अगस्त 1976
(d) अगस्त 2001

प्रश्नः राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के तहत पुरस्कार राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 15 लाख रुपये
(b) 20 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 30 लाख रुपये

प्रश्नः अगस्त 2020 में अर्जुन पुरस्कार की राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 10 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 20 लाख रुपये
(d) 25 लाख रुपये

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

29 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ग्रेटर अंडमानी आदिवासी, जिनके कुछ सदस्य कोविड-19 संक्रमित पाये गये, किस द्वीप पर निवास करते हैं?
(a) स्वराज द्वीप
(b) डुगोंग क्रीक
(c) बारातांग द्वीप
(d) स्ट्रेट द्वीप
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस त्योहार के दौरान पुलिक्कली नृत्य का आयोजन किया जाता है?
(a) थियम
(b) ओणम
(c) विशु
(d) मकरविलाक्कुु

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के किस निर्णय का संबंध ‘आरक्षण के भीतर आरक्षण’ से है?
(a) ई.वी. चिन्नैया मामला
(b) सरला मुदगल मामला
(c) श्रेया सिंघल मामला
(d) मोहिनी जैन मामला
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस मंत्रालय द्वारा नया सवेरा स्कीम का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(d) कौशल विकास मंत्रालय

प्रश्नः किस संगठन ने ‘द रिमोट लर्निंग रिचेबिलिटी रिपोर्ट’ जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) यूनेस्को
(c) यूनिसेफ
(d) प्रथम

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने जीएसआई समर्थित लैंड बैंक प्रणाली का शुभारंभ किया?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) पियुष गोयल
(c) हर्ष वर्धन
(d) नीतिन गडकरी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अटल सुरंग की लंबाई कितनी है?
(a) 5 किलोमीटर
(b) 7 किलोमीटर
(c) 9 किलोमीटर
(d) 13 किलोमीटर

प्रश्नः किस देश में ‘इट आउट टू हेल्प आउट’ (EOHO) नामक योजना आरंभ की गई?
(a) सिंगापुर
(b) चीन
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक इस योजना के तहत उन खातों को निष्क्रिय मानता है जिसमें विगत तीन वर्षों में कोई लेन-देन नहीं किया गया हो।
(b) इसके योजना के तहत रूपे कार्ड पर निःशुल्क बीमा कवर अब दो लाख रुपये है।
(c) इस योजना के तहत अब ओवरड्राफ्ट की सुविधा 10,000 रुपये है।
(d) इस योजना के तहत ओवरड्राफ्ट की सीमा के लिए ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष कर दी गई है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘चुनौती’ नाम से स्टार्ट अप प्रतिस्पर्धा आरंभ किया है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय

प्रश्नः महात्मा अय्यंकाली, जिनकी हाल में जयंती मनायी गई, का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में मानसेर आद्रभूमि कायाकल्प एवं विकास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने संपूर्ण राज्य को छठी अनुसूची में शामिल करने या अनुच्छेद 371एच में संशोधन के द्वारा विशेष संरक्षण देने का एक प्रस्ताव पारित किया है?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना महिला लाभार्थियों के मामले में कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

27 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः निर्यात तैयारी सूचकांक 2020 में किस राज्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

प्रश्नः निर्यात तैयारी सूचकांक 2020 किसके द्वारा जारी किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय
(c) नीति आयोग
(d) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्नः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किस वजह से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत वर्ष 2024 तक वायु प्रदूषण में 20 से 30 प्रतिशत कमी के लक्ष्य की आलोचना की है?
(a) यह संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है।
(b) यह अति महत्वाकांक्षी लक्ष्य है जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता।
(c) इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
(d) यह संविधान के अनुच्छेद 14 के खिलाफ है।

प्रश्नः ई-बात (eBAAT) अभियान किसने आरंभ किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय

प्रश्नः किस राज्य में स्थित एडाक्कल गुफा वहां नवपाषाण संस्कृति का एकमात्र प्रतिनिधि है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए सर्किल की घोषणा की है। ये सर्किल कहां नहीं है?
(a) झांसी
(b) जबलपुर
(c) कांचीपुरम
(d) हम्पी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस दिन महिला समानता दिवस मनाया गया?
(a) 21 अगस्त, 2020
(b) 26 अगस्त, 2020
(c) 27 अप्रैल, 2020
(d) 27 जुलाई, 2020

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगस्त 2020 तक विश्व के केवल किन दो देशों में वाइल्ड पोलियो वायरस का संक्रमण मौजूद था?
(a) सीरिया एवं इराक
(b) भारत एवं पाकिस्तान
(c) पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
(d) ईरान एवं सीरिया

प्रश्नः सोफिया पोपोव, जो हाल में चर्चा रहीं, का संबंध किस खेल से है?
(a) जिमनास्टिक
(b) फुटबॉल
(c) गोल्फ
(d) बॉक्सिंग

प्रश्नः टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहला तेज गेंदबाज कौन हैं?
(a) डेल स्टेन
(b) जेम्स एंडरसन
(c) लसिथ मलिंगा
(d) मिशेल स्टार्क

प्रश्नः यूएफा चैंपियन 2020 के विजेता कौन है?
(a) पेरिस सेंट जर्मेन
(b) बेअर्न म्यूनिक
(c) लियोन
(d) बार्सिलोना

प्रश्नः कृषि साख आकलन के लिए उपग्रहीय डेटा का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला घरेलू बैंक कौन सा है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एक्सिस बैंक

प्रश्नः ‘द इंडिया वेः स्ट्रेटेजीज फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमिताभ मट्टू
(b) विजय केशव गोखले
(c) शिव शंकर मेनन
(d) एस जयशंकर

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

26 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘वित्तीय साक्षरता के लिए राष्ट्रीय रणनीति 2020-25’ जारी किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नीति आयोग
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः टाइप-054ए/पी, जिसे चीन ने पाकिस्तान के लॉन्च किया है, क्या है?
(a) पनडूब्बी
(b) विमान वाहक पोत
(c) युद्धपोत
(d) अपतटीय निगरानी पोत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः फुजिवहारा प्रभाव, जो हाल में समाचारों में दिखा, कब घटित होता है?
(a) जब एक ही समय में भूकंप एवं चक्रवात उत्पन्न हो जाये
(b) जब दो हरिकेन जुड़कर विशाल हरिकेन का रूप ले ले
(c) जब महज कुछ समय के अंतराल पर एक ही ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट हो जाये
(d) जब नदी बाढ़ एवं उच्च ज्वार बाढ़ मिलकर तटीय क्षेत्र को आप्लावित कर दे।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में वन महोत्सव की परंपरा किसने आरंभ की थी?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) सी. सुब्रमणियम
(c) के. एम. मुंशी
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर कितनी रहेगी?
(a) 1-.7 प्रतिशत
(b) -2.3 प्रतिशत
(c) -3.5 प्रतिशत
(d) -4.5 प्रतिशत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हनी मिशन कार्यक्रम किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
(d) कौशल विकास मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किन देशों के संदर्भ में ‘सप्लाई चेन रिजिलिएंस इनिशिएटिव’ (एससीआरआई) समाचारों में दिखाई दिया?
(a) पाकिस्तान, चीन एवं ईरान
(b) ब्रिक्स देश
(c) भारत, जापान एवं आस्ट्रेलिया
(d) यूरोपीय संघ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः पश्चिमी ओडिशा में किस अवसर पर ‘नुआखाई त्योहार’ मनाया जाता है?
(a) मानसून के आगमन पर
(b) नया फसल आगमन पर
(c) जनजातीय नव वर्ष आरंभ होने पर
(d) वार्षिक जनजातीय पंचायत आयोजन पर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में स्थित ऐतिहासिक ‘चोरा संग्रहालय’ को मस्जिद में परिवर्तित कर दिया गया?
(a) पाकिस्तान
(b) सीरिया
(c) तुर्की
(d) इराक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत के किस उपग्रह से प्राचीनतम आकाशगंगाओं में से एक एयूडीएफएस01 की खोज गई हैै?
(a) एमिसैट
(b) रिसैट-2बी
(c) एस्ट्रोसैट
(d) जीसैट-31

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

25 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के अनुसार वर्ष 2019 में किस देश ने पेटेंट के लिए सर्वाधिक आवेदन दिया?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के अनुसार वर्ष 2019 में पेटेंट आवेदन करने के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान था?
(a) सातवां
(b) 14वां
(c) 21वां
(d) 36वां
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किन्हें सलाह दिया है कि वे 12 प्रतिशत वार्षिक से अधिक दर से विलंब भुगतान अधिभार (एलपीएस) नहीं वसूले?
(a) रियल इस्टेट डेवलपर्स
(b) क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक
(c) विद्युत उत्पादक कंपनियां
(d) बीमा कंपनियां
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः महात्मा गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई कौन सी वस्तु ब्रिटिश नीलामी के इतिहास में सर्वाधिक मूल्य में बिकी है?
(a) लाठी
(b) चश्मा
(c) जूते
(d) हस्तलिपि
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी, जो अगस्त, 2020 में सक्रिय हो गया, किस देश में स्थित है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण कोरिया

प्रश्नः आसियान-इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक (एनएनआईटीटी) का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2012
(d) वर्ष 2015

प्रश्नः न्यायालय अवमानना एक्ट 171 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना पर किसकी अनुमति से आवश्यक होती है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के विधि मंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के महान्यायवादी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय परिषद्, जिसका हाल में गठन किया गया है, के अध्यक्ष कौन होते हैं?
(a) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
(b) नीति आयोग के सीईओ
(c) सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में गुपकार घोषणापत्र चर्चा में रहा?
(a) माओवादी घोषणा
(b) किसान अधिकार
(c) श्रम अधिकार
(d) जम्मू-कश्मीर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस नदी पर अगस्त 2020 में भारत की सबसे लंबी ‘नदी रोपवे’ का उद्घाटन किया गया?
(a) गंगा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) साबरमती नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

23 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में चर्चा में रही ‘स्वामिह स्कीम’ (SWAMIH) का संबंध किससे है?
(a) कौशल विकास के जरिये महिला सशक्तिकरण
(b) ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य आधारसंरचना विकास
(c) लंबित आवासीय परियोजना को निधि प्रदान करना
(d) कामकाजी महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किनकी मदद के लिए आरोग्य सेतु ऐप में ‘ओपन एपीआई सेवा’ आरंभ की गई है?
(a) टीका विकसित करने वालों के लिए
(b) दवा निर्माताओं के लिए
(c) व्यावसायिक इकाइयों के लिए
(d) पुलिस एवं प्रशासन के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘मुलगांवकर सिद्धांत’ चर्चा में था?
(a) नदी जल बाढ़ नियंत्रण
(b) वन्यजीव संरक्षण
(c) न्यायालय अवमानना
(d) महामारी प्रबंधन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चीन का कौन सा केंद्र भारत सहित पूरे विश्व में कनफ्युशियस संस्थान संचालित करता है?
(a) हुतोंग
(b) गाइलिन
(c) हानबान
(d) शेनझेन

प्रश्नः नगालैंड की बैपटिस्ट चर्च परिषद् ने नगालैंड में सक्रिय किस देश की पंथ ‘चर्च ऑफ ऑलमाइटी गॉड’ के खिलाफ चर्च को आगाह किया है?
(a) स्पेन
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) इटली

प्रश्नः केरल के ‘थम्बीमहोत्सवम 2020’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) ग्रेटर फ्लेमिंगो
(b) कछुआ
(c) ड्रैगनफ्लाई
(d) मोर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः श्रीशैलम बांध, जहां अगस्त में 9 लोगाें की मृत्यु हो गई, किस नदी पर बनाया गया है?
(a) कावेरी नदी
(b) गोदावरी नदी
(c) कृष्णा नदी
(d) तुंगभद्रा नदी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस भारतीय कंपनी को वर्ष 2020 को रॉडेनबेरी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) बायोकॉन
(b) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(c) ग्लोबल जीन कॉर्प
(d) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) नवीन कुमार सिंह
(b) राजीव कुमार
(c) अमरेश श्रीवास्तव
(d) राजेश आचार्य
उत्तरः b

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मानव-हाथी टकराव पर कौन सा राष्ट्रीय पोर्टल आरंभ किया है?
(a) गजराज
(b) समभाव
(c) सुरक्ष्या
(d) हाथी मेरे साथी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘फ्रंट रनिंग’ टर्म का प्रयोग किया गया था?
(a) रक्षा रणनीति
(b) शेयर बाजार कारोबार
(c) बाढ़ नियंत्रण
(d) निविदा का खुलना

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

22 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस कार्यदल ने गन्ना मूल्य को चीनी मूल्य से संबंधित करने की सिफारिश की है ताकि चीनी उद्योग की वित्तीय स्थिति को सुधारा जा सके?
(a) हसमुख अधिया कार्यदल
(b) रमेश चांद कार्यदल
(c) यू.के. सिन्हा कार्यदल
(d) सुभाष चंद्र गर्ग कार्यदल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भाडभूत परियोजना के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह मध्य प्रदेश एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है।
(b) यह नर्मदा नदी पर प्रस्तावित है।
(c) यह कल्पसर परियोजना का हिस्सा है।
(d) इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मीठा पानी उपलब्ध कराना है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं में शामिल नहीं है?
(a) रानी रामपाल
(b) दुती चंद
(c) मरियप्पन थंगवेलु
(d) विनेश फोगाट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किसने भारत में ‘कोर्मो’ नाम से जॉब्स ऐप शुरू किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ट्वीटर
(c) फेसबुक
(d) गूगल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 के अनुसार वर्ष 2020 में तंबाकू संबद्ध कैंसर बोझ में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर भारत
(c) पूर्वी भारत
(d) पूर्वोत्तर भारत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दो ट्रिलियन डॉलर बाजार मूल्य को स्पर्श करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी कौन सी है?
(a) गूगल
(b) आमेजन
(c) एप्पल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘ट्राइब्स इंडिया ऑन व्हील्स’, किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है?
(a) देश के महत्वपूर्ण जनजातीय क्षेत्रों का दर्शन कराने के लिए
(b) जनजातीय लोगों को संपूर्ण भारत की झांकी दिखाने के लिए
(c) जनजातीय उत्पादों को लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए
(d) जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सीईटी में प्रवेश के लिए अवसरों की संख्या सीमित होगी।
(b) सीईटी स्कोर तीन वर्षों के लिए वैध होगा।
(c) स्नातक, 12वीं एवं 10वीं स्तर के लिए अलग-अलग सीईटी आयोजित की जाएंगी।
(d) उम्मीदवारों को एक आम पोर्टल पर पंजीकृत कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में एक लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में सर्वाधिक स्वच्छ तीन शहर कौन से हैं?
(a) इंदौर, राजकोट एवं नवी मुंबई
(b) इंदौर, सूरत एवं नवी मुंबई
(c) इंदौर, भोपाल एवं राजकोट
(d) इंदौर, सूरत एवं भोपाल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में 100 से अधिक शहरी निकाय वाले राज्यों में सर्वाधिक स्वच्छ राज्य का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक
(d) केरल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः माइक्रोप्लास्टिक किसे कहा जाता है?
(a) वैसे प्लास्टिक मलबा जिनकी लंबाई दो मिलीमीटर से कम हो
(b) वैसे प्लास्टिक मलबा जिनकी लंबाई पांच मिलीमीटर से कम हो
(c) वैसे प्लास्टिक मलबा जिनकी लंबाई सात मिलीमीटर से कम हो
(d) वैसे प्लास्टिक मलबा जिनकी लंबाई दस मिलीमीटर से कम हो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा में देने के लिए ‘नमथ बसाई’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ट्राइफुड परियोजना के तहत किन दो जगहों पर तृतीयक प्रसंस्करण केंद्र आरंभ किये गये हैं?
(a) रांची एवं पुरी
(b) रायगढ़ एवं जगदलपुर
(c) वाराणसी एवं बस्तर
(d) रायगढ़ एवं रांची
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस संगठन ने ‘हरित पथ’ नामक मोबाइल ऐप आरंभ किया है?
(a) भारतीय रेलवे
(b) नीति आयोग
(c) एनएचएआई
(d) ट्राइफेड

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस फिल्म को ‘ऑनलाईन देशभक्ति लघु फिल्म प्रतियोगिता 2020’ में प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) अब इंडिया बनेगा भारत
(b) 10 रुपये
(c) एम आई
(d) सर्वगुण संपन्न
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी तरह का कौन सा पहला वीडियो गेम लॉन्च किया?
(a) इंडिया फाइट
(b) कोविड हीरो
(c) कोरोना फाइटर्स
(d) कोरोना वैरियर्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस बैंक ने ‘गिग-ए-अपॉर्चुनिटीज’ नामक एक हायरिंग पहल शुरू की है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एस.बी.आई.
(c) एक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

20 August, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः देश का वह दूसरा चिडि़याघर कौन सा है जहां अफ्रीकी शिकारी चीता लाया गया है?
(a) सार्थना चिडि़याघर, सूरत
(b) गोरेवाडा चिडि़याघर, नागपुर
(c) अमिर्थी चिडि़याघर, वेल्लोर
(d) मैसूरू चिडि़याघर

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस आधार पर पीएम-केयर्स फंड का सीएजी से ऑडिट कराने से मना कर दिया?
(a) क्योंकि इसमे केवल निजी व्यक्तियों ने योगदान दिया है।
(b) क्योंकि इसे प्रधानमंत्री द्वारा निगरानी की जा रही है।
(c) क्योंकि इसे पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया गया है।
(d) क्योंकि इस फंड का सृजन संसद् के अधिनियम से नहीं किया गया है।

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में समाचारों में ‘ईराडी आयोग’ का उल्लेख किया गया?
(a) सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना
(b) दो राज्यों के बीच न्यायिक अधिकार क्षेत्र
(c) पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन
(d) हरियाणा-पंजाब जल विवाद

प्रश्नः पूर्वी भू-मध्यसागर में तुर्की एवं यूनान के बीच हाल में विवाद का क्या मूल कारण था?
(a) जलदस्युओं का तुर्की से संबंध
(b) तेल रिसाव
(c) गैस की खोज
(d) अमेरिका द्वारा युद्धाभ्यास
उत्तरः c
अगस्त 2020 में पूर्वी भूमध्यसागर (eastern Mediterranean) में तुर्की व यूरोपीय संघ के देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। विवादित जल में अन्वेषण पोत के साथ नौसैनिक बेड़ा भेज दिया था वहीं दूसरी ओर यूनानी पोत की सहायता के लिए फ्रांस ने भी अपनी नौसेना भेज दिया था। इस तनाव का तात्कालिक कारण भूमध्यसागर में गैस का पता लगना है। भूमध्यसागर में तुर्की एवं यूनान अपने-अपने दावे करते रहे हैं। यूरोपीय संघ प्राकृतिक गैस के लिए रूस पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए भूमध्यसागर अपनी मुख्यभूमि तक गैस पहुंचाने के लिए पाईपलाइन का निर्माण करना चाहता है जिसमें तुर्की को शामिल नहीं किया गया है। वर्ष 2020 के आरंभ में ईस्टमेड गैस मंच गठित किया गया था जिसमें साइप्रस, मिस्र, यूनान, इजरायल, इटली, जॉर्डन एवं फिलिस्तीन शामिल हैं। इसमें भी तुर्की को शामिल नहीं किया गया है। इसी वजह से तुर्की अपनी रणनीति बना रहा है।

प्रश्नः आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की संख्या के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है
(a) पहले स्थान पर
(b) दूसरे स्थान पर
(c) तीसरे स्थान पर
(d) चौथे स्थान पर

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकर केटा ने सैन्य तख्तापलट के पश्चात अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) रवांडा
(b) यूगांडा
(c) माली
(d) अंगोला

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी रूपरेखा के अनुसार खुदरा भुगतान के लिए अखिल भारतीय अंब्रेला इकाई कौन सी कंपनियां स्थापित कर सकती हैं?
(a) वैसी कंपनियां जिनकी कुल परिसंपत्ति 100 करोड़ रुपये हो
(b) वैसी कंपनियां जिनकी कुल परिसंपत्ति 200 करोड़ रुपये हो
(c) वैसी कंपनियां जिनकी कुल परिसंपत्ति 500 करोड़ रुपये हो
(d) वैसी कंपनियां जिनकी कुल परिसंपत्ति 1000 करोड़ रुपये हो

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

प्रश्नः ‘डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020’ में भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 37वीं
(b) 47वीं
(c) 57वीं
(d) 67वीं

प्रश्नः आईपीएल 2020 संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक के लिए किसे चुना गया है?
(a) सैमसंग
(b) ड्रीम 11
(c) टाटा समूह
(d) जियो

प्रश्नः वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने स्टार 2020 प्रमाणपत्र किसे प्रदान किया है?
(a) अमन कुमार सेंगर
(b) गणेश विलास लेंगारे
(c) प्रमोद निवास आचार्य
(d) नीलेश रतन सिंह

प्रश्नः धन्वंतरी रथ आरंभ किया गया हैः
(a) मुंबई पुलिस के लिए
(b) दिल्ली पुलिस के लिए
(c) चेन्नई पुलिस के लिए
(d) बंगलुरू पुलिस के लिए

प्रश्नः गन्ना मौसम 2020-21 के लिए गन्ना किसानों को भुगतान किये जाने वाला गन्ना का उचित एवं पारिश्रमिक मूल्य क्या है?
(a) 215 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 285 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 325 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 411 रुपये प्रति क्विंटल

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने देश भर में कितने एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) 11
(b) 19
(c) 15
(d) 23
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

19 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः किस संदर्भ में समाचारों में ‘एयर बब्बल’ टर्म का उल्लेख किया जाता है?
(a) पराली जलाने से वायु प्रदूषण
(b) हवा के जरिये वायरस संक्रमण
(c) अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा
(d) वैश्विक तापवृद्धि
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इनोवेटिव उपलब्धियों पर अटल शैक्षणिक संस्थान रैंकिंग 2020 में किस संस्थान को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी रूड़की
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने बेहतर सुरक्षा एवं निगरानी के लिए किस ड्रोन प्रणाली को खरीदा है?
(a) पोचे
(b) नेत्र
(c) निंजा
(d) पाई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व स्नूकर टाइटल 2020 के विजेता कौन हैं?
(a) काइरिन विल्सन
(b) ज्युड ट्रम्प
(c) ओ’सुलिवन
(d) अली कार्टर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’ आरंभ किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘शक्ति’ और ‘वेगा’ नामक दो माइक्रोप्रोससर का विकास सीडीएसी ने किस संस्था के साथ मिलकर किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगस्त 2020 में कौन सा क्षुद्रग्रह पृथ्वी से महज 1830 मील की दूरी से गुजरा जो पृथ्वी पर न गिरते हुए इतनी नजदीक से गुजरने का रिकॉर्ड स्थापित किया?
(a) 2020 CH
(b) 2020 QG
(c) 2020 HL
(d) 2020 NL
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में करीब 52 वर्ष पहले विलुप्त हो चुका चूहे जैसा हाथी (Elephant shrews) की एक प्रजाति सोमाली सेंगी को खोजा गया है?
(a) रवांडा
(b) केन्या
(c) जिबूती
(d) इथियोपिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नया नाम क्या है?
(a) शिक्षा एवं लर्निंग मंत्रालय
(b) शिक्षा एवं विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) शिक्षा एवं इनोवेशन मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन निर्वाचन आयुक्त के पद से त्यागपत्र देकर एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुये हैं?
(a) मनोज आचार्या
(b) नीलिमा श्रीवास्तव
(c) अशोक लवासा
(d) अमिताभ कांत

18 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः हाल में आरंभ की गई योजनाएं एवं संबंधित राज्य के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित हैै?
(a) ओरुणोदोई स्कीमः पश्चिम बंगाल
(b) स्मार्ट कनेक्ट स्कीमः पंजाब
(c) कर्म साथी प्रकल्प स्कीमः उत्तराखंड
(d) मुख्यमंत्री किसान सहाय योजनाः झारखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार विगत आठ दशकों में डिंगो के आकार में छह से नौ प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। डिंगो क्या है?
(a) जंगली गदहा
(b) जंगली सूअर
(c) जंगली घोड़ा
(d) जंगली कुत्ता
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह 16 अगस्त, 2020 को 54.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो पृथ्वी पर दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है?
(a) डेथ वैली, यूएसए
(b) मित्रिबाह, कुवैत
(c) डालोल, इथियोपिया
(d) वाडी हाल्फा, सूडान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने सालिवाडायरेक्ट नामक नोवेल कोरोनावायरस रैपिड टेस्ट विकसित किया है?
(a) जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
( b) यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना
(c) जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
(d) येले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क कहां स्थित है?
(a) धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
(b) लाचुंग, सिक्क्मि
(c) दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल
(d) रानीखेत, उत्तराखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगस्त 2020 में एनटीपीसी के किस पावर स्टेशन पर दूर दराज स्थित सीमेंट संयत्रों को सस्ती दर पर फ्लाई एश भिजवाने के लिए बुनियादी ढ़ांचा विकसित किया गया है?
(a) कोरबा
(b) सिंगरौली
(c) रिहंद
(d) रामागुंडम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दीघा-गोपालपुर तटीय राजमार्ग किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पंडित जसराज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) हरियाणा में जन्में पंडित जसराज का निधन अमेरिका में हुआ।
(b) उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में आवाज दी थी।
(c) मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे गये एक नए ग्रह को पंडित जसराज नाम दिया गया था।
(d) वे मेवाती घराना से थे।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगस्त 2020 में किस जगह समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) ने अगस्त 2020 में गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला खोला है?
(a) विशाखापट्टनम
(b) पारादीप
(c) पोरबंदर
(d) चेन्नई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने 17 अगस्त, 2020 को अपनी स्थापना की हीरक जयंती मनाया?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मद्रास
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

17 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः आमतौर पर टर्म ‘पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम’ का उल्लेख समाचारों में किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) कर्मचारियों को आपात में अग्रिम भुगतान
(b) आधारसंरचनाओं में निवेश
(c) चेक भुगतान
(d) मासिक वेतन से कोई कर कटौती नहीं
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी राशि से अधिक के चेक भुगतान के लिए ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ अपनाने की बात कही है?
(a) 50,000 रुपये से अधिक
(b) 1,00,000 रुपये से अधिक
(c) 1,50,000 रुपये से अधिक
(d) 2,00,000 रुपये से अधिक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एम.एस.धोनी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) आईसीसी के तीनों रूपों टी-20 विश्व कप, एकदिवसीय विश्व कप एवं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले वे एकमात्र कप्तान हैं।
(b) उन्होंने कप्तान के रूप में 110 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में विजय प्राप्त की है जो कि विश्व रिकॉर्ड है।
(c) वह 84 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नाबाद रहे हैं जो कि विश्व रिकॉर्ड हैं।
(d) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग करने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने अगस्त 2020 में प्रथम ‘इंडस वैली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ आयोजित किया?
(a) भारत का राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
(b) यूनेस्को
(c) दक्षिण एशिया आर्ट एवं क्रिएटिव हेरिटेज फोरम
(d) आगा खां ट्रस्ट फॉर कल्चर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन ने ‘हाथीः वस्तु नहीं’ नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है?
(a) आईयूसीएन
(b) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(c) वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन
(d) वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसायटी
उत्तरः c

प्रश्नः एनसीसी का विस्तार कर उसमें कितनी सीमायी एवं तटीय जिलों को शामिल करने की घोषणा की गई है?
(a) 133
(b) 153
(c) 173
(d) 213
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे किस राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा पियर पुल का निर्माण कर रहा है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) मिजोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने किस कमेटी की सिफारिश के आधार पर ‘कंटिजेंसी रिस्क बफर’ को 5.5 प्रतिशत की न्यूनतम सीमा पर रखने का निर्णय किया?
(a) तपन रे कमेटी
(b) नंदन निलेकणी कमेटी
(c) यू. के. सिन्हा कमेटी
(d) बिमल जालान कमेटी

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

16 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन एवं भारतीय विज्ञान संस्थान अंतरिक्ष ईंट बनाने के लिए नई प्रक्रिया विकसित किया है जिसमें किन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है?
(a) चंद्र मिट्टी, बैक्टीरिया, ग्वार फली एवं मानव मूत्र से प्राप्त यूरिया
(b) ज्वालामुखी लावा, सीमेंट, ग्वार फली एवं पशु मूत्र से प्राप्त यूरिया
(c) चंद्र मिट्टी, बैक्टीरिया, राजमा एवं पशु मूत्र से प्राप्त यूरिया
(d) चंद्र मिट्टी, बैक्टीरिया, सीमेंट एवं मानव मूत्र से प्राप्त यूरिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आमतौर पर ‘ग्लोबुलर क्लस्टर’ शब्द का प्रयोग समाचारों में किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) जैव विविधता हॉटस्पॉट
(b) पैंडेमिक नियंत्रण
(c) तारा प्रणाली
(d) परमाणु ऊर्जा उत्पादन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सृजन’ पोर्टल आरंभ किया है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस बैंक ने सैन्य व अर्द्ध-सैनिकों के लिए ‘शौर्य किसान गोल्ड कार्ड’ जारी किया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम 1958 के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी के त्यागपत्र के स्वीकार कर लिये जाने के कितने दिनों के भीतर सेवा में फिर से वापसी के आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है?
(a) त्यागपत्र प्रभावी होने के 50 दिनों के भीतर
(b) त्यागपत्र प्रभावी होने के 90 दिनों के भीतर
(c) त्यागपत्र प्रभावी होने के 120 दिनों के भीतर
(d) त्यागपत्र प्रभावी होने के 365 दिनों के भीतर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर अगस्त 2020 में चंद्रमा पर एक क्रेटर को उनका नाम दिया गया है?
(a) विक्रम साराभाई
(b) मेघनाद साहा
(c) सत्यनेंद्र नाथ बोस
(d) सी.वी. रमण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इसके तहत सभी भारतीयों को अपना स्वास्थ्य पहचान पत्र बनाना अनिवार्य है।
(b) इसे पायलट परियोजना के तौर पर देश के छह केंद्र शासित प्रदेशों में आरंभ किया गया है।
(c) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) को क्रियान्वयक एजेंसी बनाया गया है।
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहचान पत्र किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर और आधार नंबर के जरिये सृजित किया जा सकेगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रशासित प्रदेश ने 16 अगस्त को ‘डे ज्यूरे’ दिवस मनाया?
(a) गोवा
(b) पुदुचेरी
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(d) दादर-नागर हवेली और दमन-दीव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने किस नाम से जनजातीय स्वास्थ्य एवं पोषण पोर्टल आरंभ किया है?
(a) सुकून
(b) मेरा स्वास्थ्य
(c) स्वास्थ्य
(d) भेषज

15 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के 101 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी श्रम मानक कीे सार्वभौमिक अभिपुष्टि की गई है। यह श्रम मानक कौन सा है?
(a) भेदभाव (नियोजन एवं पेशा) कंवेंशन, 1958 (संख्या 111)
(b) बलात श्रम उन्मूलन कंवेंशन, 1957 (संख्या 105)
(c) बाल श्रम के अधतम रूपों पर कंवेंशन, 1999 (संख्या 182)
(d) समान पारिश्रमिक कंवेंशन, 1951 (संख्या 100)
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अक्सर शब्द ‘अब्राहम समझौता’ का समाचारों में उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) सऊदी अरब-इजरायल
(b) संयुक्त अरब अमीरात-इजरायल
(c) मिस्र-इजरायल
(d) ताईवान-यूएसए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पापुम रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में स्थित है?
(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आमतौर पर समाचारों में ‘ग्रेट, रेथ्ड, ओरिएंटल पाइड व रयुफस नेक्ड’ का उपयोग किस पक्षी की प्रजातियों के बारे में उल्लेख करने के लिए किया जाता है?
(a) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(b) बंगाल फ्लोरिकन
(c) गिद्ध
(d) हॉर्नबिल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने खाद्य बर्बादी रोकने के लिए ‘अपना प्लेट साफ करो’ अभियान आरंभ किया है?
(a) फ्रांस
(b) न्यूजीलैंड
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) चीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में बाल विवाह एवं बलात विवाह को मान्यता प्रदान करने वाला ‘यौन संबंध अपराध विधेयक’ पेश किया गया है जिसकी संयुक्त राष्ट्र संघ ने आलोचना की है?
(a) ईरान
(b) सूडान
(c) यमन
(d) सोमालिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वर्ष 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 की धारा 6 में संशोधन के द्वारा पुत्रियों को संपत्ति का उत्तराधिकारी माना गया।
(b) हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 मिताक्षरा विधि पर आधारित है जिसके लेखक विज्ञानेश्वर हैं।
(c) दायभाग के लेखक जिमूतिवाहन हैं और यह विधि केवल बंगाल एवं असम में मान्य था।
(d) मिताक्षरा विधि में पुत्र के समान पुत्रियों को भी संपत्ति का समान वारिस माना गया।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 13 अगस्त 2020 को किस कर मंच का शुभारंभ किया?
(a) ईमानदार करदाता-पारदर्शी शासन
(b) पारदर्शी कराधान-सबका विकास
(c) ईमानदार करदाता-सबका विश्वास
(d) पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘इम्पावरिंग ट्राइबल्स, ट्रांसफर्मिंग इंडिया’ नामक डैशबोर्ड में जनजातीय कार्य मंत्रालय की कितनी योजनाओं पर अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है?
(a) पांच
(b) सात
(c) एग्यारह
(d) बीस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘सार्थक’ जिसका अगस्त 2020 में शुभारंभ किया गया, क्या है?
(a) इंकॉइस का अनुसंधान पोत
(b) अपतटीय गश्ती पोत
(c) विमानवाहक पोत
(d) पनडूब्बी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के संविधान की छठी अनुसूची में चार राज्यों की 10 स्वायत्तशासी जिला परिषदें शामिल हैं। कौन सा राज्य इन चार राज्यों में शामिल नहीं है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नौसेना नवोन्मेष एवं स्वदेशीकरण संगठन (NIIO), जिसका हाल में उद्घाटन किया गया, हैः
(a) द्विस्तरीय संगठन
(b) त्रि-स्तरीय संगठन
(c) चार-स्तरीय संगठन
(d) एक-स्तरीय संगठन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नासा का ‘टीईएसएस’ मिशन (TESS), जिसकी समाप्ति की घोषणा की गई, मुख्य रूप से किसकी खोज के लिए जाना जाता है?
(a) GJ 3470 c
(b) WASP-76b
(c) LHS 1815b
(d) TOI-700 d
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में 13 अगस्त को देशभक्ति दिवस मनाया जाता है?
(a) त्रिपुरा
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

13 August, 2020 (Subscribe to support us: WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः दिल्ली के कनाट प्लेस में स्मॉग टावर स्थापित करने के लिए दिल्ली सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी रूड़की
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2020 की फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में सर्वोच्च 100 कंपनियों में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी कौन सी है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी)
(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने अपने ‘यूनिफायड चैंपियन स्कूल वर्ल्डवाइड प्रोग्राम’ के तहत भारत सहित पांच देशों को 35 मिलियन डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान ने भारत में डिजिटल खाई समाप्त करने के लिए ‘महिलाओं का वैश्विक विकास एवं समृद्धि’ (W-GDP) के साथ भागीदारी की है?
(a) टाटा समूह
(b) रिलायंस फाउंडेशन
(c) इंफोसिस फाउंडेशन
(d) व्रिपो
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस नदी पर रैटल जलविद्युत परियोजना प्रस्तावित है?
(a) झेलम
(b) सिंधु नदी
(c) ब्यास नदी
(d) चिनाब नदी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के लिए देश भर में कितने संग्रहालय स्थापित किये जा रहे हैं?
(a) पांच
(b) नौ
(c) पंद्रह
(d) बीस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विद्यार्थी उद्यमशीलता कार्यक्रम 2.0 किसने आरंभ किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) इसरो
(d) कौशल विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने प्रतिरक्षा बढ़ाने वाला उत्पाद ‘हिम हल्दी दूध’ शुरू किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में समाचारों में उल्लेखित ‘एआर2770’ क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक धूमेकेतु
(c) एक नया ग्रह
(d) सौर धब्बा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेजिंग’ नामक पुस्तक किनके कार्यकाल पर आधारित है?
(a) श्री राम नाथ कोविंद
(b) श्री वेंकैया नायडू
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) श्री अमित शाह
उत्तरः b

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

12 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के मुताबिक हिमालय क्षेत्र के भूतापीय सोतों से बड़े पैमाने पर कार्बन डाई ऑक्साइड की निकास का क्या स्रोत है?
(a) जीवाष्म ईंधन का दहन
(b) वनों में आग
(c) अत्यधिक पर्यटन गतिविधियां
(d) कार्बोनेट चट्टान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगस्त 2020 में केरल में किस नेशनल पार्क के पास भू-स्खलन की वजह से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) साइलेंट वैली नेशनल पार्क
(b) पेरियार नेशनल पार्क
(c) एराविकुलम नेशनल पार्क
(d) कुमाराकोम नेशनल पार्क
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड के क्या उद्देश्य हैं?
(a) निवेश में क्षेत्रीय असमानता को दूर करना
(b) भारत में निवेश से संबंधित नियमों में एकरूपता लाना
(c) निवेशकों को निवेश के अवसर बताना
(d) विदेशों में निवेश हेतु क्रेडिट प्रदान करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चेन्नई और अंडमान-निकोबार द्वीपों को जोड़ने वाली ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क की लंबाई कितनी है?
(a) 1121 किलोमीटर
(b) 1323 किलोमीटर
(c) 2313 किलोमीटर
(d) 2717 किलोमीटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) का डेटा रिकवरी सेंटर-कृषि मेघ कहां स्थापित किया गया है?
(a) नोएडा
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) जोधपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कमला हेरिस जो अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, कहां की सिनेटर हैं?
(a) यदि वह उपराष्ट्रपति चुनीं जाती हैं तो वह अमेरिका की प्रथम महिला उपराष्ट्रपति होंगी।
(b) उनके पिता भारतीय तथा माता जमैका मूल की हैं।
(c)अमेरिकी सिनेट के लिए चुनीं जाने वालीं वह प्रथम भारतीय अमेरिकी हैं।
(d) कैलिफोर्निया की एटॉर्नी जनरल वह भारतीय मूल की प्रथम व्यक्ति हैं।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रथमः रूस ने विश्व की प्रथम पंजीकृत कोरोनावायरस टीका को क्या नाम दिया है?
(a) वोस्तोक-6
(b) वेनेरा-6
(c) स्पुतनिक-5
(d) वेगा-5
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः घातक विस्फोट के पश्चात किस देश के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) दक्षिणी सूडान
(b) यमन
(c) लेबनान
(d) ओमान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यातायात संकेतों में महिलाओं का चित्र दर्शाने वाला भारत का प्रथम शहर कौन सा है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) बंगलुरू
(d) मुंबई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईसी-इम्पैक्ट नाम वार्षिक शोध सम्मेलन किनके बीच आयोजित हुआ?
(a) भारत-कनाडा
(c) भारत-कंबोडिया
(c) भारत-चीन
(d) भारत-कैरिबियन समुदाय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जल शक्ति मंत्रालय ने अगस्त 2020 में व्यवहार बदलाव अभियान के तहत किस अभियान को आरंभ किया?
(a) कचरा मुक्त भारत
(b) गंदगी मुक्त भारत
(c) डस्टबिन सर्वत्र
(d) गंदगी हटाओ स्वास्थ्य बचाओ

प्रश्नः पीएम-उदय स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) पूर्वोत्तर भारत का विकास
(b) ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास हेतु क्रेडिट उपलब्ध कराना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण
(d) अनिधिकृत कॉलनियों में लोगों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करना

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

11 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः ई-संजीवनी, जो हाल में चर्चा में था, क्या है?
(a) एक दूर-चिकित्सा परामर्श मंच
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय की मासिक स्वास्थ्य पत्रिका
(c) ऑनलाईन औषधि डेटाबेस
(d) ऑनलाईन औषधि पौधा ज्ञान नेटवर्क
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 9 अगस्त 2020 को कृषि अवसंरचना निधि के तहत कितनी राशि की एक नई योजना आरंभ की है?
(a) 50 हजार करोड़ रुपये
(b) एक लाख करोड़ रुपये
(c) 1.5 लाख करोड़ रुपये
(d) 2 लाख करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन ने 9 अगस्त, 2020 को ‘चीन भारत छोड़ो’ अभियान आरंभ किया?
(a) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस
(b) हिंद मजदूर सभा
(c) सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन
(d) कनफेडेरशन ऑफ ऑल इंडियन ट्रेडर्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रॉः अ हिस्ट्री ऑफ इंडियाज कॉवर्ट ऑपरेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रंजन रॉय
(b) अरविंद दवे
(c) ए.एस. दौलत
(d) यतिश यादव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने माथेरन में 125 वर्षों के पश्चात तितली की 140 दुर्लभ प्रजातियों को खोजा है। माथेरन किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में महिंदा राजपक्षे ने शपथ ली हैः
(a) दूसरी बार
(b) तीसरी बार
(c) चौथी बार
(d) पहली बार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एड्डू एटॉल में पांच इको-टूरिज्म जोन विकसित करने के लिए भारत ने किस देश के साथ अगस्त 2020 में एमओयू पर हस्तार किए?
(a) सेशेल्स
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) मॉरीशस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया?
(a) 15 अप्रैल, 2020
(b) 21 मई, 2020
(c) 17 जुलाई, 2020
(d) 10 अगस्त, 2020

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

10 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः अगस्त 2020 में मॉरीशस ने आपदा की घोषणा क्यों की थी?
(a) भारी वर्षा के पश्चात आयी बाढ़ की वजह से
(b) वायु प्रदूषण के उच्चतम स्तर के कारण
(c) जहाज से तेल रिसाव के कारण
(d) जंगलों में आग लगने के कारण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे ‘फूड विजन प्राइज 2050’ के लिए चुना गया है?
(a) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड
(b) नंदी फाउंडेशन
(c) एसएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन
(d) नेशनल एग्रो फाउंडेशन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वाधिक पादप विविधता वाला विश्व का द्वीप कौन सा है?
(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) सुमात्रा
(d) न्यू गिनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ट्राफिक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-19 के बीच भारत के किन दो राज्यों में तेंदुआ के शिकार के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये?
(a) असम एवं उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश एवं असम
(c) उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश एवं महाराष्ट्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर टेबल-टॉप रनवे नहीं है?
(a) शिमला
(b) पाक्योंग
(c) ईटानगर
(d) लेंगपुई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की स्थापना कहां की गई है?
(a) लाल किला, दिल्ली
(b) साबरमती आश्रम, अहमदाबाद
(c) गांधी स्मृति, दर्शन स्मृति, राजघाट
(d) भारत भवन, भोपाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः‘क्लैडोनोटस भास्करी’, जो हाल में चर्चा में रही, क्या है?
(a) मेढ़क की नई प्रजाति
(b) मछली की नई प्रजाति
(c) सांप की नई प्रजाति
(d) ग्रासहॉपर की नई प्रजाति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दिल्ली सरकार की नई ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2020’ में वर्ष 2024 तक दिल्ली में कुल वाहनों में विद्युत चालित वाहन का क्या लक्ष्य रखा गया है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व आदिवासी दिवस या विश्व के मूलवासियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c) 9 जुलाई
(d) 2 जून
उत्तरः b

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन पर मालगुडी डेज टीवी सीरियल पर आधारित ‘मालगुडी संग्रहालय’ आरंभ किया गया है?
(a) बिजूर
(b) कादुर
(c) लोंडा
(d) अरासालू
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रक्षा मंत्रालय ने कितनी वस्तुओं को आयात नहीं करने की घोषणा की है?
(a) 56
(b) 71
(c) 91
(d) 101
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उस प्राचीन जीव का क्या नाम है जिसकी गर्दन काफी लंबी थी, यहां तक कि उसे शरीर व पूंछ दोनों की संयुक्त लंबाई से अधिक?
(a) सेल्मासोरस
(b) पैरारेप्टिलिया
(c) लेपिडोसौरोमोर्फा
(d) तान्यीस्ट्रोफेयूस

CLICK HERE FOR IAS PRELIMS EXCLUSIVE CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

8 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2020 में किसे प्राथमिकता क्षेत्रक कर्ज (पीएसएल) के दायरे में ला दिया है?
(a) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी
(b) एपीआई विनिर्माण
(c) स्टार्ट अप
(d) खाद्य प्रसंस्करण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस योजना के तहत ‘नवाचार एवं कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ आरंभ किया गया है?
(a) पीएम-किसान
(b) राष्ट्रीय कृषि बाजार (एनईएम)
(c) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(d) राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः समाचारों में ‘विनियामक सैंडबॉक्स’ (Regulatory sandbox) टर्म का उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) विभिन्न विनियामक संस्थाओं का विलय
(b) विभिन्न विनियामक संस्थाओं के लिए आम मानक
(c) नये उत्पादों या सेवाओं का लाइव परीक्षण
(d) कर्ज प्रवाह की नियमित निगरानी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः स्मार्ट इंडिया हैकथन 2020 का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) रक्षा अनुसंधान और विकास निगम
(b) वन आनुवंशिकी एवं पेड़ जनन संस्थान
(c) केंद्रीय मृदा लवणता शोध संस्थान
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सुनामी रेडी मान्यता प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सुनामी रेडी मान्यता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) विश्व मौसम विज्ञान संस्थान
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा भारत का पहला ऑनलाइन देशभक्ति फिल्म समारोह आयोजित किया गया?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
(c) भारत का फिल्म एवं टेलिविजन संस्थान
(d) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला लाइकेन पार्क कहां विकसित किया गया है?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी का क्या नाम है जो 2.8 किलोमीटर लंबी है?
(a) महावीर
(b) भारत सेवा
(c) शेषनाग
(d) लंबोदर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेंद्र मिश्रा
(b) मनोज सिन्हा
(c) किरण बेदी
(d) राजीव महर्षि
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारत महानियंत्रक-महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव गौवा
(b) अजय भूषण पांडेय
(c) हसमुख अधिया
(d) जी.सी. मुर्मू
उत्तरः d

प्रश्नः प्रथम किसान रेल किन दो स्टेशनों के बीच चलाया गया?
(a) झाझा से वाराणसी
(b) हटिया से लखनऊ
(c) करनाल से हावड़ा
(d) देवलाली से दानपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को लोगों के घर से बिजली बिल वसूलने का अधिकार प्रदान किया है?
(a) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कॉर्पोरेट कर्ज संरचना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है?
(a) दीपक पारिख
(b) बिमल जालान
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) के.वी.कामथ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने अपने 13 जिलों में उत्पादित बासमती चावल के लिए जीआई टैग का प्रस्ताव किया है जिसका पंजाब ने विरोध किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI

7 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः केरल का पोक्कली चावल किस्म, जिसकी खेती सुंदरबन में भी की गई है, अपनी किस विशिष्टता के लिए विश्व में प्रसिद्ध है?
(a) सूखा सहने की क्षमता
(b) सूक्ष्म पोषक तत्वों की बहुलता
(c) खारा जल सहने की क्षमता
(d) घाव भरने की क्षमता
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बीसीसीआई एवं अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन ने किस चीज की पुष्टि के लिए खिलाडि़यों को टैनर-व्हाइटहाउस 3 (Tanner-Whitehouse 3) परीक्षण से गुजरने को कहा है?
(a) प्रतिबंधित ड्रग्स सेवन
(b) आयु निर्धारण
(c) लैंगिक निर्धारण
(d) क्रॉनिक बीमारी निर्धारण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में चर्चा रही ‘स्टारशिप परियोजना’ किसकी है?
(a) यूरोपीयन अंतरिक्ष एजेंसी
(b) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी
(c) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’
(d) स्पेश एक्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः माईगॉव पहल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की पहल है।
(b) इसे जुलाई 2014 में आरंभ की गई थी।
(c) इस पहल में शामिल होने वाला गोवा 13वां राज्य है।
(d) इस पहल में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएस) मोड का उपयोग किया गया है।

प्रश्नः शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस नियम के तहत केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय दुर्घटना की स्थिति में किसी औद्योगिक इकाई को बंद करने की अनुशंसा कर सकता है?
(a) पर्यावरण (सुरक्षा) नियम, 1986
(b) खतरनाक रसायनों का विनिर्माण, भंडारण एवं आयात नियम, 1989
(c) वायु (प्रदूषण का उपशमन एवं नियंत्रण) एक्ट 1981
(d) खतरनाक अपशिष्ट (प्रबंधन, संचालन, ट्रांसबांउड्री आवाजाही) नियम 2008
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तर रेलवे ने किन दो राज्यों के बीच पहला व्यापार माला एक्सप्रेस चलाया?
(a) पंजाब-त्रिपुरा
(b) हरियाणा-असम
(c) पंजाब-पश्चिम बंगाल
(d) दिल्ली-मणिपुर

प्रश्नः 20वें न्यूयार्क भारतीय फिल्म समारोह में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) असूरन
(b) विश्वासम
(c) मिशन 30
(d) मूथॉन
उत्तरः d

प्रश्नः राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह 7 अगस्त को आयोजित होता ह।
(b) यह स्वदेशी आंदोलन आरंभ होने के स्मरण में आयोजित होता है।
(c) पहला राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस 2015 में आयोजित हुआ था।
(d) पहला राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस रांची में आयोजित हुआ था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने मिनटमैन-3 नाम से मिसाइल परीक्षण किया?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) इजरायल
(d) उत्तर कोरिया

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

6 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः लेबनान की राजधानी बेरूत में अगस्त 2020 में विस्फोट के लिए निम्नलिखित में से क्या जिम्मेदार था?
(a) पीईटीएन
(b) फॉस्फोजिप्सम
(c) टेट्राइल
(d) अमोनियम नाइट्रेट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय के अनुसार इको-सेंसिटिव जोन घोषित नहीं होने के बावजूद संरक्षित क्षेत्र के कितने किलोमीटर के दायरे में किसी परियोजना के स्थित होने पर राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से पूर्व अनुमति की आवश्यकता होगी?
(a) 2 किलोमीटर
(b) 5 किलोमीटर
(c) 10 किलोमीटर
(d) 15 किलोमीटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार के अनुसार कितनी न्यूनतम परिसंपत्ति वाली इकाई खुदरा एवं थोक दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री के लिए उदारीकृत लाइसेंस प्राप्त करने के लिए योग्य है?
(a) 250 करोड़ रुपये
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 750 करोड़ रुपये
(d) 1000 करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नैसडैक बिलिबोर्ड्स पर दर्शाया जाने वाला भारत का पहला फुटबॉल क्लब कौन सा है?
(a) ईस्ट बंगाल
(b) मोहन बगान
(c) चर्चिल ब्रदर्स
(d) सलगांवकर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘परिवार पहचान पत्र’ पहल आरंभ की है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तरः d

प्रश्नः कुशक बाकुला रिनपोचे हवाई अड्डा, जिसकी सुरक्षा का भार सीआईएसएफ को सौपा गया है, कहां स्थित है?
(a) गंगटोक
(b) धर्मशाला
(c) लेह
(d) इटानगर

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI

5 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः स्पेश एक्स के किस ड्रैगन कैप्सूल ने अगस्त 2020 में अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लेकर समुद्र में उतरने में सफलता प्राप्त की?
(a) डिस्कवरी
(b) टचडाउन
(c) आर्टमिशन
(d) एंडेवर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जॉन ह्युम, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस उपलब्धि के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) कैरिबियन देशों में नस्लभेद की समाप्ति
(b) अमेरिका में नस्लभेद आंदोलन आरंभ करने हेतु
(c) उत्तरी आयरलैंड में हिंसा समाप्त करने हेतु
(d) केन्या में संघर्ष में समाप्ति के लिए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः स्वदेश दर्शन योजना के तहत किस राज्य में थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट का उद्घाटन किया गया?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने एसीईएस के नाम से ऐसी इलेक्ट्रोनिक त्वचा विकसित की है जो स्पर्श का अनुभव कर सकती है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) यूके
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस क्रिकेट खिलाड़ी को ब्रिटिश हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य नामित किया गया है?
(a) इयान बॉथम
(b) नासीर हुसैन
(c) माइकल अथर्टन
(d) चार्लोटे एडवर्ड
उत्तरः a

प्रश्नः जुलाई 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कितने बैंक खाते खोले गये हैं?
(a) 25 करोड़
(b) 40 करोड़
(c) 50 करोड़
(d) 60 करोड़
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इब्राहिम अल्काजी, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किस क्षेत्र से रहा है?
(a) पुरातत्व
(b) रंगमंच
(c) बैंकिंग
(d) चिकित्सा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने किस नाम से चैनल का शुभारंभ किया है?
(a) सहकार इंडोट्यूब
(b) सहकार कॉपट्यूब
(c) सहकार हेल्पट्यूब
(d) सहकार बैंकट्यूब
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ई-रक्षाबंधन अभियान आरंभ किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तरः a

प्रश्नः किस देश ने महात्मा गांधी के स्मरण में एक सिक्का मुद्रित करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूके
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित अगाती द्वीप पर नारियल का पेड़ गिराने पर रोक लगा दिया?
(a) केरल
(b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) महाराष्ट्र

4 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः ईवीआईएन (eVIN) टर्म का उपयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) इंटरनेट स्पीड
(b) अंतर-राज्यीय कराधान
(c) टीकाकरण सेवा
(d) उपग्रह प्रक्षेपण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मेटियोर, स्कैल्प एवं मिका, जिनका समाचारों में उल्लेख किया गया, क्या हैं?
(a) दुलर्भ तत्व
(b) क्षुद्रग्रहों के नाम
(c) मिसाइल के नाम
(d) मंगल ग्रह पर क्रेटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 1 अगस्त, 2020 को किस स्वतंत्रता सेनानी की 100वीं पुण्यतिथि मनायी गई?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दिनशा एदुलजी वाचा
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकथन (सॉफ्टवेयर) 2020 आयोजित किया गया?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) कौशल विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a) जीपीएसः यूएसए
(b) बाइदेयूः चीन
(c) ग्लोनासः आस्ट्रेलिया
(d) गैलिलियोः यूरोपीय संघ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संगठन ने प्रोजेक्ट काइपर के तहत हजारों उपग्रह के माध्यम से ब्रॉडबैंड सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) गूगल
(b) स्पेश एक्स
(c) रिलायंस जियो
(d) आमेजन
उत्तरः d

प्रश्नः ‘पैन इंडिया 1000 सार्स-सीओवी2 आरएनए जीनोम सिक्वेसिंग कार्यक्रम’ किसने आरंभ किया?
(a) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
(d) सीएसआईआर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इलेक्टॉनिकी विनिर्माण से जुड़ी पीएलआई स्कीम के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह योजना 1 अप्रैल, 2020 को अधिसूचित की गई थी।
(b) इस योजना के तहत 4 प्रतिशत से 6 प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
(c) इस योजना के तहत उत्तरोत्तर बिक्री पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
(d) इस योजना लाभ केवल भारत की विनिर्माण कंपनियों को दिया गया है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कंपनी का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) रघुराम राजन
(b) ऊर्जित पटेल
(c) वाई. वी. रेड्डी
(d) बिमल जालान
उत्तरः b

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI

3 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः परमाणु ऊर्जा उत्पादन करने वाला अरब दुनिया का पहला परमाणु संयंत्र बराकाह किस देश में स्थित है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d) कतर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में कुछ समुदाय मोन स्वायशासी क्षेत्र एवं पटकाई स्वायतशासी परिषद् के गठन की मांग कर रहे हैं?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एमएसएमई मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई योजना है।
(b) यह योजना केवीआईसी द्वारा डिजाइन की गई है और इसे पीपीपी मॉडल पर क्रियान्वित की जाएगी।
(c) इस योजना के तहत अगरबत्ती बनाने वाली मशीन पर केवीआईसी द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
(d) इस योजना के तहत कारीगरों को मजदूरी देने का दायित्व केवीआईसी पर होगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को उसके खिलाफ अवमानना के लिए दंड देने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 121
(c) अनुच्छेद 214
(d) अनुच्छेद 202
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रतिवर्ष विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?
(a) वैशाख पूर्णिमा के दिन
(b) सावन पूर्णिमा के दिन
(c) आषाढ़ पूर्णिमा के दिन
(d) चैत्र पूर्णिमा के दिन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता है?
(a) 1-7 अगस्त
(b) 25-31 जुलाई
(c) 7-13 अगस्त
(d) 10-16 जून

प्रश्नः अक्सर समाचारों में ‘इनोसेंती घोषणापत्र’ का उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) लैंगिक समानता
(b) टीका विकास मानक
(c) स्तनपान
(d) रासायनिक उर्वरक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विद्यार्थी विज्ञान मंथन पहल किस कक्षा के छात्रों के लिए है?
(a) कक्षा दो से 12वीं तक
(b) कक्षा चार से 12वीं तक
(c) कक्षा छह से 11वीं तक
(d) कक्षा पांचवीं से 11वीं तक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एयरफाइबर सर्विस किसकी पहल है?
(a) एमटीएनएल
(b) बीएसएनएल
(c) एयरटेल
(d) रिलायंस जियो
उत्तरः b

प्रश्नः ‘ढ़ोले’ नामक वन्यजीव किस श्रेणी में आते हैं?
(a) एशियाई जंगली भैंस
(b) एशियाई जंगली लोमड़ी
(c) एशियाई जंगली कुत्ता
(d) एशियाई जंगली सूअर

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

1 August, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘सेफगार्ड ड्यूटी’ का उल्लेख समाचारों में किया गया?
(a) चीन से कृषि प्रसंस्करण उत्पाद के आयात
(b) सोलर सेल एवं मॉड्युल पर आयात
(c) चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध
(d) विकसित देशों से स्वास्थ्य उपकरणों के आयात
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गांधी-किंग ग्लोबल एकेडमी, जिसकी स्थापना हेतु अमेरिका में एक विधेयक लाया गया है, का क्या उद्देश्य है?
(a) नवाचार को बढ़ावा देना
(b) संघर्ष समाधान
(c) गरीबी उन्मूलन
(d) कुपोषण का उन्मूलन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नासा के परसेवेरेंस मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) इसे 30 जुलाई, 2020 को स्पेश एक्स के फाल्कन रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
(b) इस मिशन का लक्ष्य मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करना है।
(c) यह रोवर मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर उतरेगा।
(d) यह मिशन नासा के आर्टेमिशन मिशन का हिस्सा है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘खाद्य हानि एवं खाद्य बर्बादी की माप एवं कमी पर तकनीकी प्लेटफार्म’ किसने आरंभ किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूरोपीय संघ
(c) खाद्य एवं कृषि संगठन
(d) यूएसएफडीए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रथम ‘खाद्य हानि एवं खाद्य बर्बादी पर अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाएगा?
(a) 29 सितंबर, 2020
(b) 10 अक्टूबर, 2020
(c) 21 नवंबर, 2020
(d) 10 दिसंबर, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नाग नदी, जिसे हाल में न्यायालय ने प्रदूषण के कारण ‘शापित महिला’ की संज्ञा दी, किसके नाम से जुड़ी हुयी है?
(a) नागरहोल
(b) नागौर
(c) नागपुर
(d) नागनौर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों के अनुसार किस माइक्रोब की वजह से महाराष्ट्र की लोनार झील का रंग गुलाबी हो गया था?
(a) बोलेटेलुस इमोडेंसिस
(b) सार्कोडिना
(c) बोलिडोमोनास
(d) हालोआर्किया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के लिए खाद्य-रसद इत्यादि सामग्रियों की खरीद के लिए किसे नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है?
(a) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
(b) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
(c) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
(d) इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी)
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI

प्रश्नः सोनम त्सेरिंग लेप्चा, जिनका हाल में निधन हो गया, किसी क्षेत्र में उपलब्धि के लिए लोकप्रिय थे?
(a) ऑर्गेनिक खेती
(b) आइस स्तूप
(c) लोक संगीत
(d) परंपरागत चिकित्सा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अगरबत्ती निर्माण में लगे कारीगरों की मदद के लिए ग्रामोदय विकास योजना के तहत एक पायलट योजना आरंभ किया है?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) कौशल विकास मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस दिन ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ मनाया गया?
(a) 30 जुलाई, 2020
(b) 24 जून, 2020
(c) 14 जुलाई, 2020
(d) 1 अगस्त, 2020

क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या (अगस्त 2020) की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (1-31 AUGUST 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *