करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-31 जुलाई , 2020

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS YEARLY TEST SERIES HINDI

ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

31 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः आईटीईआर टोकामाक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह फ्रांस में स्थित है।
(b) नाभिकीय संलयन से ऊर्जा उत्पन्न करने वाला यह प्रथम टोकामाक होगा।
(c) इस संयंत्र से 500 मेगावाट ऊर्जा उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।
(d) इस परियोजना से 35 देश जुड़े हुये हैं जिनमें भारत भी शामिल है।
जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) राज्यों एवं केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत व्यय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय किया गया
(c) 8वीं कक्षा तक बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा
(d) 15 वर्षों में कॉलेज मान्यता प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया जाएगा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नई शिक्षा नीति 2020 किस कार्यदल की सिफारिश पर आधारित है?
(a) के. राधाकृष्णन कार्यदल
(b) के. कस्तुरीरंगन कार्यदल
(c) मुरली मनोहर जोशी कार्यदल
(d) माधव गाडगिल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किस ट्रस्ट की स्थापना की गई है?
(a) गंगा-जमुनी सांस्कृतिक फाउंडेशन
(b) इंडो-इस्लामिक सांस्कृतिक फाउंडेशन
(c) धर्मनिरपक्ष हिंद सांस्कृतिक फाउंडेशन
(d) इंडिया इस्लामिक केंद्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नटेश मूर्ति, जिसकी वर्ष 1998 में चोरी हो गयी थी, किस शैली से संबंधित है?
(a) चोल मूर्ति शैली
(b) पल्लव शैली
(c) राष्ट्रकूट शैली
(d) प्रतिहार शैली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रीज स्कॉनफेल्ड, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके संस्थापक अध्यक्ष थे?
(a) बीबीसी
(b) सीएनएन
(c) एनबीसी
(d) अल जजीरा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का क्या नाम है?
(a) बीआईएस भारत
(b) बीआईएस हेल्प
(c) बीआईएस केयर
(d) योर बीआईएस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने किसके सहयोग सें ‘एआईएम आईक्रेस्ट’ आरंभ किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(d) यूएसएआईडी

जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

30 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः एनजीटी द्वारा गठित न्यायमूर्ति ब्रोजेंद्र प्रसाद काताकेय समिति ने किस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौपी हैं?
(a) एलजी पॉलीमर गैस रिसाव
(b) दिल्ली में आरओ जल शुद्धिकरण पर प्रतिबंध
(c) कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र से सल्फर डाई ऑक्साइड उत्सर्जन
(d) बागजान तेल कुंआ अग्निकांड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बाघ गणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने बाघ टाइगर रिजर्व से बाहर रहते हैं?
(a) कुल बाघों का दसवां हिस्सा
(b) कुल बाघों का एक तिहाई
(c) कुल बाघों का दो तिहाई
(d) कुल बाघों का एक चौथाई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘सीए/टीएस’ फ्रेमवर्क का प्रयोग किस संदर्भ में किया गया?
(a) बाघ संरक्षण
(b) नागरिक उड्डयन मानक
(c) व्यापार प्रशुल्क
(d) वस्तुओं की उत्पति का मूल देश पता करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लाहौर स्थित श्री शहीदी स्थान गुरुद्वारा, जिसे हाल में मस्जिद में बदलने की रिपोर्ट आई थी, निम्नलिखित में से किनका शहीदी स्थल है?
(a) भाई मणी सिंह
(b) भाई तारू सिंह
(c) बाबा दीप सिंह
(d) बंदा सिंह बहादुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार के ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड (जीजीईएफ) में किस देश की सरकार निवेश कर रही है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूके
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार के मामले में 12 साल जेल की सजा दी गई है?
(a) मालदीव
(b) मलेशिया
(c) इंडोनेशिया
(d) ओमान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः स्टुअर्ट ब्रॉड, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंगलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। ऐसा प्रथम अंग्रेज खिलाड़ी कौन है?
(a) इयान बॉथम
(b) जेम्स एंडरसन
(c) बॉब विलिस
(d) फ्रेड ट्रुमैन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘प्री पैक’ का उल्लेख समाचारों में किया गया?
(a) जैव विविधता संरक्षण
(b) दिवालियापन समाधान
(c) वस्तुओं की उत्पति का मूल देश पता करना
(d) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राफाले एयरक्राफ्ट के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) प्रथम पांच विमान 29 जुलाई, 2020 को भारतीय वायु सेना के अंबाला अड्डा पर उतरा।
(b) भारत में प्रवेश करने से पहले ये विमान संयुक्त अरब अमीरात के अल डाफरा एयरबेस पर उतरा था।
(c) भारत आने के क्रम में यूएई टैंकर ने इसे हवा में ईंधन प्रदान किया।
(d) इन विमानों को भारतीय वायुसेना के गोल्डेन एरो नामक स्क्वैड्रन में शामिल किया जाएगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रोफेसर यशपाल अबरोल, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान के लिए जाने जाते थे?
(a) हमलावार विदेशी प्रजातियां
(b) जनजातीय संस्कृति
(c) चिकित्सकीय पौधे
(d) भारत में नाइट्रोजन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा ‘एस्ट्रोजेन’ परियोजना आरंभ की गई है?
(a) एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ पैसिफिक
(b) रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी
(c) इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन
(d) अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी

उत्तर व व्याख्याः ये प्रश्न द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, पीआईबी, एआईआर, एचटी, डाउन टू अर्थ, टाइम्स ऑफ इंडिया, बिजनेस स्टैंडर्ड इत्यादि जैसे मानक स्रोतों से बनाये गये हैं। प्रश्न सहित उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या पीडीएफ रूप में उपलब्ध है। आप एक माह की पीडीएफ 55 रुपये का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। हमें WhatsApp करेंः 7428811251

प्रश्नः केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में ‘ग्रीन-एजी परियोजना’ (GreenAg) आरंभ किया है। कौन सा राज्य इन पांच राज्यों में शामिल नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) मिजोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः महिला एवं उद्यमिता एवं सशक्तिकरण (डब्ल्यूईई) निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नमामि गंगे परियोजना, जिसे लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार में शामिल किया गया, किस वर्ष आरंभ की गई थी?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017

जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

29 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः किनकी पुण्यतिथि पर ‘डेयर टू ड्रीम 2.0’ प्रतियोगिता आरंभ की गई?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) शकुंतला देवी
(c) एपीजे अब्दुल कलाम
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) राष्ट्रीय प्रसारण दिवसः 23 जुलाई, 2020
(b) विश्व हेपेटाइटिस दिवसः 28 जुलाई, 2020
(c) विश्व संरक्षण दिवसः 26 जुलाई, 2020
(d) विश्व बाघ दिवसः 29 जुलाई, 2020
उत्तरः c
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा ‘ट्युटिंग-टिडिंग सुतर जोन’ निम्नलिखित में से किसका एक बड़ा हिस्सा है?
(a) पूर्वी हिमालय
(b) पश्चिमी हिमालय
(c) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह
(d) पश्चिमी घाट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल कौन सा है?
(a) पायनीयर फ्लाईंग क्लब
(b) बॉम्बे फ्लाईंग क्लब
(c) मध्य प्रदेश फ्लाईंग एकेडमी
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में भारत की सहायता से वहां के उच्चतम न्यायालय परिसर का निर्माण हुआ है?
(a) फिजी
(b) मॉरीशस
(c) इथियोपिया
(d) केन्या
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक, जिसके बोर्ड ऑफ गवर्नर की पांचवीं वार्षिक बैठक जुलाई 2020 में संपन्न हुयी, के बोर्ड ऑफ गवर्नर में भारत का गवर्नर कौन हैं?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) भारत का विदेश सचिव
(d) भारतीय रिजर्व बैंक का उप-गवर्नर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस जिला को नीति आयोग ने फरवरी-जून 2020 की अवधि के लिए आकांक्षी जिलों में प्रथम रैंक प्रदान किया है?
(a) रि-भोई, मेघालय
(b) नवादा, बिहार
(c) बहराइच, उत्तर प्रदेश
(d) बीजापुर, छत्तीसगढ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईआरसीटीसी ने किस बैंक के साथ मिलकर रू-पे प्लेटफार्म पर ‘को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड’ आरंभ किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसी बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) एक्सिस बैंक
उत्तरः c (आईआरटीसी एवं भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर रू-पे प्लेटफार्म पर ‘को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड’ आरंभ किया है। रूपे क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी से युक्त है। नियर फील्ड क्म्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी बिना संपर्क वाली संचार प्रणाली है और रेडियो फ्रिक्वेंसी फील्ड (आरएफआईडी) का इसमें इस्तेमाल किया जाता है।)

प्रश्नः नासा के ‘एस्थ्रोस’ मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) पृथ्वी पर भू-क्षरण का अध्ययन
(b) जलवायु परिवर्तन का अंटार्कटिका पर प्रभाव अध्ययन
(c) आकाशगंगा में ग्रहों के निर्माण का अध्ययन
(d) पृथ्वी पर कणीय प्रदूषणों (पीएम) का स्रोत अध्ययन

28 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने फ्लू गैस डीसल्फराइजर्स (एफजीडी) कहां अनिवार्य किया हुआ है?
(a) जहाजों में
(b) तेल परिशोधनशालाओं में
(c) ताप विद्युत संयत्रों में
(d) अग्निशामकों में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 की उपचार में इस्तेमाल की जा रही दवाइयों तथा निर्माता कंपनियों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इतोलिजुमैबः बायोकॉन
(b) फैबिफ्लूः ग्लेनमार्क
(c) तोसिलिजुमैबः सिप्ला
(d) कोविफोरः अरबिंदो फार्मा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किन जगहों पर स्थित आईसीएमआर के शोध संस्थानों में 27 जुलाई, 2020 को तीन कोविड परीक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई, चेन्नई एवं कोलकाता
(b) नोएडा, बंगलुरू एवं मुंबई
(c) गुवाहाटी, चेन्नई एवं चंडीगढ़
(d) कोलकाता, मुंबई एवं नोएडा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘मौसम’ मोबाइल ऐप आरंभ किया गया है?
(a) केंद्रीय कृषि मंत्रालय
(b) पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्रालय
(c) भूविज्ञान मंत्रालय
(d) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
उत्तरः c

प्रश्नः वीपीएम 1002, जिसका परीक्षण चल रहा है, क्या है?
(a) बीसीजी टीका
(b) जापानी एन्सेफलाइटिस टीका
(c) चेचक टीका
(d) रोटावायरस टीका
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क’ (KRCNet) आरंभ किया गया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) कौशल विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, जिसने 27 जुलाई, 2020 को अपनी स्थापना दिवस मनाया, की स्थापना कब हुयी थी?
(a) 1992 में
(b) 2002 में
(c) 2006 में
(d) 2011 में

27 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251) (One Month Quiz PDF Rs: 55 and One year PDF Rs 600)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के ‘किहोतो होलोहान’ निर्णय का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) राज्यों में राष्ट्रपति शासन के लिए परिस्थितियां
(b) राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति के लिए आरक्षित रखना
(c) विधायकों की निरर्हता एवं विधानसभाध्यक्ष की शक्ति
(d) सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा आमंत्रित किया जाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमला शंकर, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थीं?
(a) नृत्यांगना
(b) ठुमरी गायिका
(c) उपन्यास लेखिका
(d) गितार वादक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अमेरिकी सांसद ने अफगानिस्तान के हिंदू एवं सिख लोगों के लिए अमेरिका में शरणार्थी दर्जा देने की मांग की है?
(a) टॉम ग्रेव
(b) जिम हाइम्स
(c) जिम कोस्टा
(d) ग्लेन थॉम्पसन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ऑडिटऑनलाईन नामक अभ्यास किस केंद्रीय मंत्रालय की पहल है?
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में समाचारों में ‘फोर शा’ टर्म का उपयोग किस संदर्भ में किया गया था?
(a) मंगल मिशन
(b) दक्षिण चीन सागर
(c) वास्तविक नियंत्रण रेखा
(d) ईरान परमाणु कार्यक्रम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘सेयह अल उहामिर 008 या एसएयू 008’, जो हाल में समाचारों में उल्लेखित था, क्या है?
(a) चंद्रमा की कक्षा में चक्कर लगाता एक क्षुद्रग्रह
(b) मंगल ग्रह पर उत्पन्न एक उल्कापिंड
(c) शनि ग्रह पर उत्पन्न एक उल्कापिंड
(d) बृहस्पति ग्रह पर उत्पन्न एक उल्कापिंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने मिथकीय राजा ‘रावण’ द्वारा इस्तेमाल वायु मार्गों का अध्ययन करने के लिए शोध परियोजना की घोषणा की है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसे प्रथम ‘मानवता के लिए गुलबेंकियान प्राइज’ प्रदान किया गया है?
(a) मलाला यूसुफर्जइ
(b) दलाई लामा
(c) बराक ओबामा
(d) ग्रेटा थुनबर्ग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयक मंत्रालय कौन सा है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) कौशल विकास मंत्रालय
(d) आवास व शहरी विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उन्नत भारत अभियान का लाभ उठाने के लिए ट्राइफेड ने किस संस्थान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चौथा खेलो इंडिया खेल कहां आयोजित होगा?
(a) जयपुर में
(b) रांची में
(c) पंचकुला में
(d) हैदराबाद में

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI

25 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः वैश्विक वन संसाधन आकलन (एफआरए) 2020 के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम जारी किया गया है।
(b) इस आकलन के मुताबिक विगत दशक में जिन देशों में वन क्षेत्र में वृद्धि हुयी है, उनमें भारत तीसरे स्थान पर है।
(c) इस आकलन के मुताबिक विगत दशक में जिन देशों में वन क्षेत्र में वृद्धि हुयी है, उनमें चीन प्रथम स्थान पर है।
(d) विश्व में 12.5 मिलियन लोग वन क्षेत्र में नियोजित हैं जिनमें 50 प्रतिशत लोग भारत में हैं।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला शहद परीक्षण प्रयोगशाला कहां स्थापित किया गया है?
(a) देहरादून
(b) गुवाहाटी
(c) आनंद
(d) अल्मोड़ा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला स्वदेशी एंटीजन परीक्षण किट पैथोकैच कोविड-19 के लिए किसे आईसीएमआर की अनुमति प्राप्त हुयी है?
(a) माईलैब
(b) मैक्स लैब्
(c) थायरोकेयर
(d) लैबइंडिया हेल्थकेयर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जुलाई 2020 में प्रक्षेपित तियानवेन-1 क्या है?
(a) चीन का चंद्र मिशन
(b) चीन का क्वांटम कंप्यूटिंग उपग्रह मिशन
(c) चीन का मंगल मिशन
(d) चीन का अंटार्कटिक जलवायु निगरानी उपग्रह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के नेतृत्व में साहेल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन बरखाने’ के संचालन हेतु ताकुबा टास्क फोर्स गठित किया गया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) सऊदी अरब
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा इंडिया आईडियाज समिट 2020 आयोजित किया गया?
(a) यूके-भारत बिजनेस काउंसिल
(b) यूरोपीय संघ-भारत बिजनेस काउंसिल
(c) यूएसए-भारत बिजनेस काउंसिल
(d) अफ्रीका-भारत बिजनेस काउंसिल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने कब तक अपने सभी वैगन को आरएफआईडी (RFID) टैग करने की घोषणा की है?
(a) दिसंबर 2021 तक
(b) दिसंबर 2022 तक
(c) दिसंबर 2023 तक
(d) दिसंबर 2024 तक
उत्तरः b

प्रश्नः कुम्हार सशक्तिकरण योजना, जिसके तहत हाल में 100 इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील वितरित किये गये, किस वर्ष आरंभ की गई थी?
(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2014
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में ‘नेवरहूड फिश प्रोसेसिंग प्लांट्स’ की स्थापना के लिए भारत ने जुलाई 2020 में समझौता किया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांगलादेश
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

24 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ब्लैक लाइव मैटर्स प्रदर्शन के दौरान किस शहर में दास व्यापारी एडवर्ड कोलस्टॉन की मूर्ति गिरा दी गई थी?
(a) सिएटल, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) ब्रिस्टल, यूके
(d) बर्लिन, जर्मनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में भारतीय मूल की नर्स कला नारायणासामी को प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य में पहली बार सिद्दी जनजाति का कोई प्रतिनिधि विधान परिषद् का सदस्य बना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः क्रिटिकलिटी प्राप्त करने वाला भारत का सबसे बड़ा स्वेदशी परमाणु संयंत्र कौन सा है?
(a) कैगा
(b) कुडनकुलम
(c) रावतभाटा
(d) काकरापार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे के सुरक्षा मंच का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है?
(a) श्री विनोद कुमार यादव
(b) श्री सुरेश कुमार सिंह
(c) श्री अरुण कुमार
(d) श्री सुधीर कुमार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) बर्लिन
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) जेनेवा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘युवाह’ (YuWaah) निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत में आरंभ ‘जेनरेशन अनलिमिटेड पार्टनरशिप’ है?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) यूरोपीय संघ
(d) राष्ट्रमंडल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर संयंत्र की शुरूआत कहां हुयी है?
(a) पणजी
(b) लोनावाला
(c) एझिमाला
(d) मिनिकोय

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस नियम के तहत भारत की भू सीमा को स्पर्श करने वाले देशों से सार्वजनिक खरीद कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंध लगाया है?
(a) वैधानिक नीलामी एक्ट 1964
(b) मनीलॉन्ड्रिंग रोक अधिनियम, 2002
(c) सेवा निर्यात नियम, 2005
(d) सामान्य वित्तीय नियम, 2017
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है?
(a) कृषि उत्पादों की अबाध आवाजाही सुनिश्चित करना
(b) वन उत्पादों की अबाध आवाजाही को बढ़ावा देना
(c) संरक्षित क्षेत्रों में हर्बल उत्पादों को बढ़ावा देना
(d) जनजातीय क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जुलाई 2020 में इंडिया एसएटी (India-SAT) परीक्षा किस कार्यक्रम के अधीन कराया गया?
(a) भारत को जानो कार्यक्रम
(b) समग्र शिक्षा कार्यक्रम
(c) भारत-अफ्रीका फेलोशिप कार्यक्रम
(d) स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

23 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में आरंभ किया गया ‘ओशेन प्रोटोकॉल’ का संबंध किससे है?
(a) कैंसर उपचार
(b) कैरियर विकास
(c) लघु व्यवसायी क्रेडिट
(d) बाल देखभाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिका के किन दो सांसदों ने गलवान घाटी में चीनी आक्रामकता की आलोचना के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में ‘नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट (एनडीएए) में संशोधन प्रस्तुत किया?
(a) तुलसी गब्बार्ड एवं स्टीव चाबोट
(b) प्रमिला जयपाल एवं एमी बेरा
(c) एमी बेरा एवं स्टीव चाबोट
(d) तुलसी गब्बार्ड एवं स्कॉट पेरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘विशेषीकृत वित्तीय विवरणी’ (एसटीएफ) का उपयोग किया गया?
(a) अवैध तरीके से विदेशों से सोना लाना
(b) संघीय बजट में एक विशेष खंड जोड़ना
(c) आयकर फार्म में बड़े लेनदेन का उल्लेख
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ प्रस्ताव में आतंकवाद वित्तीयन पर प्रतिबंध
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संशोधित फार्म 26एएस (Forms 26AS) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे वार्षिक सूचना विवरणी (एआईएस) नाम दिया गया है।
(b) जहां पुराने फार्म में स्रोत में कर कटौती (टीडीएस)) का उल्लेख था वहीं नये फार्म में इसे हटाकर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) को लाया गया है।
(c) इसमें विशेषीकृत वित्तीय विवरणी (एसएफटी) का भी प्रावधान किया गया है।
(d) नये फार्म में बड़े लेन-देन के लिए भाग-ई जोड़ा गया है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लालजी टंडन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किन राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे?
(a) असम एवं मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश एवं बिहार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत ने किस देश के टेमासेक फाउंडेशन से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर आयात किया?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) सिंगापुर
(c) यूएसए
(d) जर्मनी

जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जी-20 डिजिटल इकोनॉमी मंत्रियों के वर्चुअल सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश था?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित से वह कौन सा मध्य एशियाई देश है जो विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है परंतु जुलाई 2020 में उसे संगठन में पर्यवेक्षक दर्जा दिया गया है?
(a) किर्गिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में आठ पुलिसकर्मियां एवं उसके पश्चात विकास दुबे की मौत की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग गठित किया?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन लोकुर
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.के.सिकरी
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुरियन जोसेफ
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी.एस. चौहान

22 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः कोरोनावायरस के खिलाफ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीका में किस जानवर में आम सर्दी के लिए उत्तरदायी वायरस का इस्तेमाल किया गया है?
(a) चमगादड़
(b) पैंगोलिन
(c) चिंपांजी
(d) ओरंगुटान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस ग्रह पर वैज्ञानिकों को अंगूठी आकार की ‘कोरोनाई’ संरचना प्राप्त हुयी है जो उस ग्रह के अंदर से निकले गर्म चट्टानों की वजह से निर्मित हुयी है?
(a) मंगल ग्रह
(b) शनि ग्रह
(c) शुक्र ग्रह
(d) बृहस्पति ग्रह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जुलाई 2020 में आयोजित माइंडमाइन समिट किसके द्वारा स्थापित थिंक टैंक है?
(a) टाटा समूह
(b) इंफोसिस
(c) हीरो समूह
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस मंत्रालय द्वारा मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु ‘मनोदर्पण’ पहल की शुरुआत की गई?
(a) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) पुणे में
(b) वाराणसी में
(c) नई दिल्ली में
(d) भोपाल में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जुलाई 2020 में आरंभ ‘आरएआईएसई’ (RAISE) कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) एड्स के मरीजों की मदद
(b) कृषि में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना
(c) वायु गुणवत्ता को बढ़ावा देना
(d) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बांग्लादेश के किन दो बंदरगाहों से होकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक कंटेनर के माध्यम से वस्तुओं के पहुंचाने हेतु समझौता है?
(a) सोनादिया एवं पाइरा बंदरगाह
(b) पाइरा बंदरागह एवं चटोग्राम बंदरगाह
(c) मंगला एवं चटोग्राम बंदरगाह
(d) सोनादिया एवं मंगला बंदरगाह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना आरंभ की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) दिल्ली
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

प्रश्नः जेएलएल के ग्लोबल रियल इस्टेट ट्रांसपरेंसी इंडेक्स (जीआरईटीआई) 2020 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 34वीं
(b) 22वीं
(c) 53वीं
(d) 11वीं
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रथम अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 10 जुलाई, 2020
(b) 30 जून, 2020
(c) 20 जुलाई, 2020
(d) 16 जुलाई, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एयर इंडिया के किस दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से फ्रांसीसी बॉसन हिमनद से 1966 का समाचारपत्र प्राप्त हुआ है जिसमें इंदिरा गांधी के भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का उल्लेख है?
(a) कलिंग
(b) कंचनजंगा
(c) गोदावरी
(d) माउंट आबू
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 20 जुलाई को स्पेश एक्सप्लोरेशन दिवस मनाया जाता है?
(a) मानव द्वारा प्रथम उपग्रह का परीक्षण
(b) नासा की स्थापना
(c) चंद्रमा पर मानव का पहला कदम
(d) सौर मंडल में प्रथम ग्रह की औपचारिक खोज
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा ‘एस्पायर’ पोर्टल आरंभ किया गया है?
(a) नेशनल कॅरियर सर्विस
(b) इसरो
(c) सीएसआईआर
(d) आईसीएटी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

21 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हिंद महासागर में खोजा गया बाथीनॉमस राक्सासा को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है?
(a) सागर की मछली
(b) सागर का कॉकरोच
(c) सागर का स्तनधारी
(d) सागर का शैवाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जोरम मेगा फुड पार्क किस राज्य का पहला मेगा फुड पार्क है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 किस दिन प्रभावी हुआ?
(a) 18 जून, 2020
(b) 22 अप्रैल, 2020
(c) 20 जुलाई, 2020
(d) 16 मार्च, 2020

प्रश्नः केंद्रीय उपभोक्ता परिषद् नियमों के अनुसार किसकी अध्यक्षता में केंद्रीय उपभोक्ता सुरक्षा परिषद् (सीसीपीसी) के गठन का प्रावधान किया गया है?
(a) केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव
(b) केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री
(c) केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री
(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः टी-90 टैंक एसएसके के लिए बारूदी सुरंग हटाने वाले उपकरणों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रलय ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) बीईएल
(b) बीईएमएल
(c) एलएंडटी
(d) रिलायंस डिफेंस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पासेक्स’ (PASSEX) नाम से किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच जुलाई 2020 में अभ्यास आयोजित हुआ?
(a) भारत एवं जापान
(b) भारत एवं आस्ट्रेलिया
(c) भारत एवं यूएसए
(d) भारत-फ्रांस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘होप प्रोब’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह संयुक्त अरब अमीरात का मंगल मिशन है।
(b) इसे अल अमल भी कहा जाता है।
(c) इसे चीन के रॉकेट एवं चीन के प्रक्षेपण केंद्र से 20 जुलाई, 2020 को प्रक्षेपित किया गया।
(d) यह अरब दुनिया का पहला मंगल मिशन है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने गोधन न्याय योजना आरंभ किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

20 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज पावर लाईन की हवाई निगरानी के लिए ड्रोन इस्तेमाल की अनुमति पाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्र आपदा प्रबंधन एक्ट, 2005 के किस प्रावधान के तहत केंद्र सरकार ने किसी व्यक्ति या संस्था को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष (एनडीआरएफ) में योगदान की अनुमति प्रदान की है?
(a) 41(1)ए
(b) 31(1)सी
(c) 46(1)बी
(d) 61(1)डी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस उद्देश्य से मोबाइल ऐप ‘कूर्मा’’ आरंभ किया गया है?
(a) मृदभांड कला का संरक्षण
(b) कुम्हारों का कौशल विकास
(c) कछुओं का संरक्षण
(d) शहरी वनीकरण को बढ़ावा देना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जॉन लेविस, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की थी?
(a) पत्रकारिता
(b) इतिहास लेखन
(c) विज्ञान लेखन
(d) नागरिक अधिकार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस मिशन ने जुलाई 2020 में सूर्य का सबसे नजदीकी तस्वीर जारी किया है?
(a) पार्कर सोलर प्रोब
(b) सोलर ऑर्बिटर
(c) स्टिरियो बी
(d) जेनेसिस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में किस वर्ष दलील सौदेबाजी (प्लीया बार्गेनिंग) को आपराधिक प्रक्रिया संहिता में जोड़ा गया था?
(a) वर्ष 1988
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2011
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सी.एस. शेषाद्रि, जिनका हाल में देहांत हो गया, थेः
(a) ज्योतिष
(b) गणितज्ञ
(c) पुरात्तत्ववेत्ता
(d) योगा गुरु
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तुलु भाषा के महान विद्वान यू.पी. उपाध्याय का निधन हो गया। तुलु भाषा भारत के किन राज्यों में बोली जाती है?
(a) महाराष्ट्र एवं गोवा
(b) मेघालय एवं त्रिपुरा
(c) कर्नाटक एवं केरल
(d) हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ईस्टमेड पाइपलाईन, जो हाल में खबरों में रही, के लिए किन देशों ने समझौता पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) स्पेन, मिस्र एवं तुर्की
(b) इजरायल, यूनान एवं साइप्रस
(c) स्पेन, साइप्रस एवं तुर्की
(d) इजरायल, यूनान एवं मिस्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रोस क्रिस्टिन ओसोउका रापोंदा किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयी हैं?
(a) चिली
(b) गैबन
(c) इरिट्रिया
(d) रवांडा

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

19 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में भागीरथी इको-सेंसिटीव जोन अधिसूचना के तहत जोनल मास्टर प्लान को मंजूरी दी है। भागीरथी इको-सेंसिटीव जोन का विस्तार क्या है?
(a) देवप्रयास से हरिद्वार तक
(b) गौमुख से हरिद्वार तक
(c) गौमुख से उत्तरकाशी तक
(d) गौमुख से ऋषिकेश तक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रही फरजाद गैस फील्ड किस देश में स्थित है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कतर
(d) ईरान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने प्लाज्मा दान करने वाले को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस रेलवे जोन के ओंगोले सब डिविजन ऑफिस को ‘वाटर हीरो अवार्ड’ दिया गया है?
(a) दक्षिण पूर्व रेलवे
(b) दक्षिण मध्य रेलवे
(c) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(d) उत्तर-पश्चिम रेलवे
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने सोशल मीडिया के लिए निःशुल्क इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस देश के एक आतंकवादी संगठन के प्रमुख नूर वली मेहसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है?
(a) सीरिया
(b) तुर्की
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोट सिंग सियाम की 185वीं पुण्यतिथि मनायी गई?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) नगालैंड
(d) मिजोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वाधिक उपयुक्त वैश्विक विनिर्माण स्थलों की क्युशमैन एवं वेकफील्ड सूची 2020 में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) तीसरी
(b) सातवीं
(c) दसवीं
(d) 27वीं
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहला ऑनलाइन निष्ठा कार्यक्रम किस राज्य में आरंभ किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः a

प्रश्नः यूएनडीपी तथा ओपीएचआई के मुताबिक वर्ष 2005 से 2016 के बीच भारत में कितने लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया?
(a) 155 मिलियन
(b) 201 मिलियन
(c) 273 मिलियन
(d) 301 मिलियन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने नंबर रहित भारत का पहला कार्ड जारी किया है?
(a) पेटीएम
(b) मास्टरकार्ड
(c) एयरटलमनी
(d) फेमपे
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस टीम ने 34वीं बार ला-लीगा टाइटल जीती है?
(a) बार्सीलोना
(b) रियल मैड्रिड
(c) सेविला
(d) विलारियल

प्रश्नः नीला सत्यनारायण, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राज्य की प्रथम महिला चुनाव आयुक्त थीं?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः c

प्रश्नः आजाद पट्टन जल विद्युत परियोजना के लिए किन दो देशों के बीच समझौता हुआ है?
(a) चीन एवं बांग्लादेश
(b) भारत एवं ईरान
(c) चीन एवं पाकिस्तान
(d) चीन एवं अफगानिस्तान

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

17 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः अक्सर समाचारों में ‘दूधचाय गठबंधन’ (Milk Tea Alliance) शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) मध्य एशियाई देशों के बीच अनौपचारिक संबंध
(b) रूस को छोड़कर पूर्व सोवियत संघ के देशों का अनौपचारिक संबंध
(c) चीन को छोड़कर दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों के अनौपचारिक संबंध
(d) पाकिस्तान को छोड़कर सार्क के शेष सदस्यों के बीच अनौपचारिक संबंध
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड के लिए प्रति दस लाख आबादी पर कितना परीक्षण का परामर्श जारी किया है?
(a) 100 प्रतिदिन
(b) 140 प्रतिदिन
(c) 180 प्रतिदिन
(d) 220 प्रतिदिन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट टर्मिनल वल्लारपदम कहां स्थित है?
(a) चेन्नई में
(b) विशाखापट्टनम में
(c) कोच्चि में
(d) न्यू मंगलोर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे एशियाई विकास बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) श्री उर्जित पटेल
(b) कौशिक बासु
(c) अशोक लवासा
(d) अमिताभ कांत
उत्तरः c

प्रश्नः न्यूमोनिया के लिए देश में ही पूरी तरह विकसित कंजुगेट टीका का विकास किसने किया है?
(a) बायोकॉन
(b) सीरम इंस्टीट्यूट
(c) जाइडस कैडिला
(d) पिरामल ग्रुप
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लांसेंट के अनुसार किस किस वर्ष तक भारत की आबादी अधिकतम हो जाएगी और उसके पश्चात इसमें गिरावट आएगी?
(a) वर्ष 2048 तक
(b) वर्ष 2055 तक
(c) वर्ष 2064 तक
(d) वर्ष 2035 तक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में फलों का शिकार करने वाला वूली व्हाइटफ्लाई हमलावर प्रजाति कहां की है?
(a) अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) कैरिबियाई
(d) यूरोप

प्रश्नः जून 2020 में भारत में व्यापार अधिशेष दर्ज किया गया। इससे पहले भारत में व्यापार अधिशेष कब दर्ज किया गया था?
(a) मार्च 1998 में
(b) जनवरी 2002 में
(c) जून 2005 में
(d) जनवरी 1987 में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के साथ किस पक्षी को संबंधित किया जाता है?
(a) पायड कुकू
(b) कॉमन हॉक कुकू
(c) इंडियन कुकू
(d) एशियन कोयल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व सर्प दिवस कब मनाया गया?
(a) 11 अप्रैल, 2020
(b) 13 मई, 2020
(c) 14 जून, 2020
(d) 16 जुलाई, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2020 का वोन करमान पुरस्कार किसे प्रदान किया?
(a) सुंदर पिचाई
(b) सत्या नडेला
(c) के. सिवन
(d) के. राधाकृष्णन
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य में जुलाई 2020 में भानु जयंती मनाया गया?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

16 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ने पर आने वाली जगहों का सही क्रम कौन सा होगा?
(a) देपसांग-दारबुक-गलवान-दौलत बेग ओल्डी
(b) गलवान-देपसांग-दौलत बेग ओल्डी-दारबुक
(c) दारबुक-गलवान-देपसांग-दौलत बेग ओल्डी
(d) गलवान-देपसांग-दारबुक-दौलत बेग ओल्डी

प्रश्नः किसकी अध्यक्षता में स्थापित एक सरकारी कमेटी ने गैर-व्यक्तिगत डेटा को घरेलू सरकारी कंपनियों द्वारा उपयोग करने की अनुमति देने की सिफारिश की है?
(a) नदंन निलेकणी कमेटी
(b) अजीम प्रेमजी कमेटी
(c) नारायाणमूर्ति कमेटी
(d) कृस गोपालकृष्णन कमेटी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नागोर्नी काराबाख को लेकर जुलाई 2020 में किन दो दशों के बीच हुये संघर्ष में नौ सैनिकों की मृत्यु हो गई?
(a) यूक्रेन एवं रूस
(b) कजाखस्तान एवं उज्बेकिस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान एवं किर्गिस्तान
(d) अजरबेजान एवं आर्मीनिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नीति आयोग ने किस विषय पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच (एचएलपीएफ) के समक्ष द्वितीय स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा रिपोर्ट’ (वीएनआर) प्रस्तुत किया?
(a) पेरिस जलवायु समझौता
(b) सतत विकास लक्ष्य
(c) भारत में मानवाधिकार संरक्षण
(d) जैव विविधता संरक्षण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘काजी-106एफ’ क्या है?
(a) भारत का एकमात्र लाल गैंडा
(b) भारत का एकमात्र पिग्मी हॉग
(c) भारत का एकमात्र ओरंगुटान
(d) भारत का एकमात्र सुनहरा बाघ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व युवा कौशल दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 8 जुलाई, 2020
(b) 28 अप्रैल, 2020
(c) 15 जुलाई, 2020
(d) 11 अप्रैल, 2020
उत्तरः c

प्रश्नः भारत एवं यूराटम के बीच किस दिन असैन्य परमाणु सहयोग समझौता पर हस्ताक्षर किये गये?
(a) 26 मार्च, 2020
(b) 21 अप्रैल, 2020
(c) 14 जुलाई, 2020
(d) 17 मई, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंच की बैठक के दौरान भारत ऊर्जा मॉडल फोरम का शुभारंभ किया गया?
(a) भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी
(b) भारत-आस्ट्रेलिया रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी
(c) भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी
(d) भारत-फ्रांस रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्था ने आरटी-पीसीआर पर आधारित विश्व की सबसे सस्ती कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट ‘कोरोश्योर’ विकसित किया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

15 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से जुलाई 2020 में प्रज्ञाता (PRAGYATA) दिशा-निर्देश जारी किया?
(a) सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए
(b) जीवन में स्वच्छता का पालन करने के लिए
(c) ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल एजुकेशन के लिए
(d) कौशल विकास हेतु
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका के यूएसएड्स ने पहली बार ‘एसएआरडी फंड’ को एक मिलियन डॉलर फंड देने की घोषणा की है। ‘एसएआरडी फंड’ (SARD Fund) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) भारत के जनजातीय उत्पाद
(b) भारत में जैव विविधता संरक्षण
(c) भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बनाना
(d) भारत में निर्वासित तिब्बत सरकार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया है, के मुख्य देवता कौन हैं?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) कार्तिकेय
(d) गणेश

प्रश्नः श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में 26वें संविधान संशोधन का उल्लेख है। 26वें संविधान संशोधन का विषय क्या है?
(a) धार्मिक स्मारकों को सार्वजनिक संपत्ति घोषित करना
(b) प्रिवी पर्स की समाप्ति
(c) धार्मिक मामलों में न्यायिक निर्णय की सर्वोच्चता
(d) धार्मिक मामलों में न्यायिक हस्तक्षेप की मनाही
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आंद्रजेज दुदा पांच वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं?
(a) स्पेन
(b) पोलैंड
(c) बेल्जियम
(d) बेलारूस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक पूरी तरह से हरित ऊर्जा से संचालित करने का लक्ष्य रखा है?
(a) वर्ष 2025 तक
(b) वर्ष 2028 तक
(c) वर्ष 2030 तक
(d) वर्ष 2024 तक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘शुद्ध’ (SHUDH) नाम से अल्ट्रावायलेट सैनिटाइटिजिंग उत्पाद का विकास किस संस्था ने किया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड’ के तहत गूगल ने अगले पांच से सात वर्षों में भारत में कितनी राशि निवेश करने की घोषणा की है?
(a) 1 अरब डॉलर
(b) 5 अरब डॉलर
(c) 10 अरब डॉलर
(d) 15 अरब डॉलर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मास्क नहीं पहने वाले लोगों के लिए किस राज्य ने ‘रोको-टोको अभियान’ आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तरः c

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

14 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः कीड़ा जड़ी, जिसे हाल में आईयूसीएन की लाल सूची में शामिल किया गया है, को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) बोलेटेलुस इमोडेंसिस फंगस
(b) ओफियोकॉर्डिसेप्स सिनेंसिस फंगस
(c) माइक्रोपोरस जैंथोपस फंगस
(d) हापालोपाइलस निडुलांस फंगस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नैटग्रिड, जिसने हाल में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साथ एमओयू किया है, की प्रथम अवधारणा कब रखी गई थी?
(a) 2009 में
(b) 2012 में
(c) 2015 में
(d) 2019 में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य में हाल के भूकंपों के लिए चुराचंदपुर माओ फॉल्ट एवं मैट फॉल्ट को जिम्मेदार ठहराया गया है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) मिजोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विकास दुबे मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शशि कांत अग्रवाल
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उदय कृष्णा धाओन
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विजय मनोहर सहाय
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेश कुमार अग्रवाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने जुलाई 2020 में इस्लाम छोड़ने एवं शराब पीने को गैर-आपराधिक बना दिया है?
(a) कतर
(b) सूडान
(c) बांग्लादेश
(d) सोमालिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मैडलिन स्वेगले किस कारण हाल में चर्चा में रही हैं?
(a) वह यूएसएफडीए की प्रथम अश्वेत महिला अध्यक्षा बनी हैं।
(b) वह संयुक्त राष्ट्र संघ में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त होने वाली प्रथम अश्वेत महिला हैं।
(c) वह अमेरिकी नौसेना की प्रथम अश्वेत महिला टैक्टिकल फाइटर पायलट नियुक्त हुयी हैं।
(d) वह सीआईए की प्रथम अश्वेता महिला अध्यक्षा नियुक्त हुयी हैं।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ज्योत्सना भट्ट, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र में लोकप्रियता प्राप्त की थीं?
(a) वास्तुकला
(b) भजन गायकी
(c) चीनी मिट्टी कला
(d) कंजरवेशन कृषि
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार देश कौन था?
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में देश की पहली ई-लोक अदालत आयोजित की गई?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

प्रश्नः कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2019 किसने जीता है?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) भारतीय रेलवे
(d) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
उत्तरः b

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS YEARLY TEST SERIES HINDI

13 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस राज्य के स्वाभिमान अंचल में स्वतंत्रता के पश्चात पहली बार बस सेवा आरंभ हुयी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़ः
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 1500 वर्ष पुराना हाजिया सोफिया संग्रहालय जिसे हाल में मस्जिद में बदल दिया गया, किस देश में स्थित है?
(a) सीरिया
(b) मिस्र
(c) तुर्की
(d) इराक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2018 की बाघ गणना को किसलिए गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है?
(a) बाघों की सर्वाधिक संख्या के मामले में
(b) सर्वाधिक दिनों तक चले सर्वेक्षण के मामले में
(c) गणना में सर्वाधिक लोगाें कोे शामिल करने के मामले में
(d) सर्वाधिक कैमरा ट्रैप इस्तेमाल के मामले में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डॉ. पराग चिटनिस को किस देश की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (एनआईएफए) का कार्यवाह निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) आस्ट्रेलिया
(d) कनाडा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कोविड-19 के लिए कौन सी मानक बीमा पॉलिसी को मंजूरी दी है?
(a) कोविड भारत
(b) कोरोना कवच
(c) कोविड कवच
(d) प्रधानमंत्री कोविड कवच
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एटीएल ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल किसने आरंभ किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रलय
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) नीति आयोग
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग
उत्तरः c

प्रश्नः नासा के पार्कर सोलर प्रोब द्वारा खोजा गया ‘नियोवाइज’ क्या है?
(a) क्षुदग्रह
(b) धूमकेतु
(c) बौना ग्रह
(d) ब्लैकहोल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में वर्ष 1965 से सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ को वर्ष 2020 चुनाव में भी विजय प्राप्त हुयी है?
(a) ताईवान
(b) कंबोडिया
(c) सिंगापुर
(d) लाओस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने पहली बार सामान से भरी विशेष पार्सल रेलगाड़ी को बांग्लादेश भेजा। पार्सल में कौन सी वस्तु भेजी गई थी?
(a) गेहूं
(b) सूखी मिर्च
(c) दाल
(d) चीनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तीन दिवसीय ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ वर्चुअल इवेंट की थीम क्या थी?
(a) बी द रिवाइवल-इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड
(b) पोस्ट कोविड रिवाइवल-इंडिया अ बेटर लैंड टू ग्रो
(c) इंडिया एंड वर्ल्ड-रिवाइवल इज द गोल
(d) ब्रेक द बैरियर-मेइ इंडिया आत्मनिर्भर
उत्तरः a

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

11 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः रीवा सोलर पार्क परियोजना के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री ने 10 जुलाई, 2020 को इसका उद्घाटन किया।
(b) यह विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है।
(c) इस सौर परियोजना की क्षमता 750 मेगावाट है।
(d) राज्य के बाहर एक संस्थागत ग्राहक को आपूर्ति करने वाली यह पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से ‘असीम’ (ASEEM) पोर्टल आरंभ किया है?
(a) बच्चों में विज्ञान एवं गणित के प्रति जागरूकता बढ़ाना
(b) ग्रामीण शिक्षित युवाओं को क्रेडिट गारंटी उपलब्ध कराना
(c) युवाओं में समाज कार्य के प्रति आकर्षण बढ़ाना
(d) कुशल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मालाबार युद्ध के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) इस युद्धाभ्यास की शुरूआत भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुयी थी।
(b) इस युद्धाभ्यास की शुरुआत 1999 में हुयी थी।
(c) इस युद्धाभ्यास में जापान 2001 में शामिल हुआ था।
(d) इस युद्धाभ्यास में चौथे देश के रूप में आस्ट्रेलिया 2015 में शामिल हुआ था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ग्रेस’ (GrACE) नामक संगठन किस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करता है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) पूर्वी हिमालय
(d) पश्चिमी हिमालय

प्रश्नः पूर्व घाट का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में पड़ता है?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 प्रत्युत्तर की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किनकी अध्यक्षता में कार्यदल गठित किया है?
(a) मिशेल बैशलेट एवं तार्जा हैलोनेन
(b) मैरी रॉबिंसन एवं हेलेन क्लार्क
(c) एलेन जान्सन सरलिफ एवं हेलेन क्लार्क
(d) मैरी रॉबिंसन एवं एलेन जॉन्सन सरलिफ

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से मत्स्य क्रायोबैंक स्थपित करने की घोषणा की है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्लभ मछलियों का संरक्षण
(b) दुर्लभ समुद्री मछलियों का संरक्षण
(c) हमलावर विदेशी मछली प्रजातियों से स्थानिक मत्स्य संपदा की सुरक्षा
(d) जरूरत के मछली शुक्राणु  हर समय उपलब्ध कराना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 24 जून
(b) 10 जुलाई
(c) 8 सितंबर
(d) 21 मार्च
उत्तरः b

प्रश्नः हास्य अभिनेता जगदीप, जिनका हाल में निधन हो गया, का मूल नाम क्या था?
(a) सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी
(b) सैयद हसन मोहम्मद जाफरी
(c) सैयद सलमान जावेद जाफरी
(d) सैयद अहमद नावेद जाफरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस सोशल मीडिया ने ‘प्रोजेक्ट ग्रिफॉन’ आरंभ किया है?
(a) फेसबुक
(b) इंस्टाग्राम
(c) व्हाट्सऐप
(d) ट्वीटर

प्रश्नः किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत में ‘रील्स’ (REELS) नामक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
(a) इंस्टाग्राम
(b) ट्वीटर
(c) फेसबुक
(d) व्हाट्सऐप
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एनडीएमए के अनुसार आकाशी बिजली से बचने के सुरक्षा उपायों में क्या शामिल नहीं है?
(a) लोगों को पेड़ों के नीचे आश्रय नहीं लेना चाहिए।
(b) टिन या धातु के बने छतों में आश्रय नहीं लेना चाहिए।
(c) घरों में रहने पर लोगों को बिजली के उपकरणों को अनप्लग कर देना चाहिए।
(d) खुले आकाश में होने पर जमीन पर लेट जाना चाहिए।

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS YEARLY TEST SERIES HINDI

10 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ऑपरेशन समुद्र सेतु के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह अभियान 5 मई, 2020 को आरंभ हुआ था।
(b) इस अभियान में भारत के जो जहाज शामिल थे, वे हैंः जलाश्व, ऐरावत, शार्दुल एवं मगर।
(c) यह अभियान 55 दिनों तक चला और कुल 3992 लोगों को भारत वापस लाया गया।
(d) इस अभियान के तहत कोलंबो, माले, बंदर अब्बास और बैंकॉक से भारतीयों को स्वेदश वापस लाया गया।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारत की सबसे बड़ी तितली प्रजाति किसे घोषित की गई है?
(a) कॉमन विंडमिल
(b) कॉमनी पीकॉक
(c) गोल्डेन बर्डविंग
(d) क्वाकर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसी देश में प्रसिद्ध गायक हाकालू हुंडीसा की हत्या के पश्चात विरोध प्रदर्शन में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) इथियोपिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्पलैक्स (एएचआरसी) योजना के तहत कितने वर्षों के रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा?
(a) 10 वर्षों के लिए
(b) 15 वर्षों के लिए
(c) 20 वर्षों के लिए
(d) 25 वर्षों के लिए
उत्तरः d

प्रश्नः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ किन्हें दिया गया है?
(a) अधिकतम 20 कर्मचारियों वाला प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों का मासिक वेतन 15,000 रुपये से कम हो।
(b) अधिकतम 50 कर्मचारियों वाला प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठानों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों का मासिक वेतन 15,000 रुपये से कम हो।
(c) अधिकतम 50 कर्मचारियों वाला प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठानों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों का मासिक वेतन 15,000 रुपये से कम हो।
(d) अधिकतम 100 कर्मचारियों वाला प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठानों के 90 प्रतिशत कर्मचारियों का मासिक वेतन 15,000 रुपये से कम हो।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसी देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रूबेला-खसरा का उन्मूलन कब घोषित किया जाता है?
(a) जब विगत दो वर्षों में स्थानिक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया हो।
(b) जब विगत तीन वर्षों में स्थानिक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया हो।
(c) जब विगत चार वर्षों में स्थानिक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया हो।
(d) जब विगत पांच वर्षों में स्थानिक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया हो।

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जुलाई 2020 में दक्षिण-पूर्व एशिया के किन देशों में रूबेला-खसरा उन्मूलन की पुष्टि की है?
(a) भारत एवं नेपाल
(b) मालदीव एवं कंबोडिया
(c) श्रीलंका एवं भारत
(d) श्रीलंका एवं मालदीव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रेलवे ओवरहेड लाइन को सीधा विद्युत पहुंचाने हेतु विश्व का प्रथम सौर संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
(a) बीना, मध्य प्रदेश
(b) अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
(c) पवगाडा, कर्नाटक
(d) भडला, राजस्थान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रेसिप्रोकल एक्सेस टू तिब्बत एक्ट’ किस देश/संगठन का कानून है जो हाल में चर्चा में रहा?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) यूरोपीय संघ
(d) जी-7
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यप्थिमा वाट्सोनी नामक तितली की प्रजाति को 61 वर्षों के पश्चात किस राज्य में खोजा गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS YEARLY TEST SERIES HINDI

8 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः टर्म ‘शांति के लिए आम सहमति की सुदृढ़ता’ (Strengthening Consensus for Peace) किस देश के संदर्भ में समाचारों में उल्लेखित किया गया था?
(a) सीरिया
(b) इराक
(c) ईरान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने जुलाई 2020 में ‘ओफेक 16’ नामक इंटेलिजेंस उपग्रह प्रक्षेपित किया है?
(a) इजरायल
(b) नाइजीरिया
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नीमू, जहां प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को संबोधित किया, के पास कौन सी दो नदियां मिलती हैं?
(a) श्योक एवं सिंधु नदी
(b) सिंधु एवं जांस्कर नदी
(c) नुब्रा एवं जांस्कर नदी
(d) श्योक एवं नुब्रा नदी

प्रश्नः सेंटर फॉर फॉरेस्ट-बेस्ड लाइवलीहूड एंड एक्सटेंशन (सीएफएलई) कहां स्थित है?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतल्ला
(c) कोहिमा
(d) शिलान्ग

प्रश्नः जुलाई 2020 में जारी विश्व ड्रग्स रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) वर्ष 2018 में अफीम जब्ती के मामले में भारत दूसरे स्थान पर था।
(b) वर्ष 2018 में हेरोईन जब्ती के मामले में भारत दूसरे स्थान पर था।
(c) विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन ईरान में होता है।
(d) वर्ष 2018 में अफीम एवं हेरोईन जब्ती के मामले में ईरान प्रथम स्थान पर था।
उत्तरः d

प्रश्नः विश्व ड्रग्स रिपोर्ट के अनुसार विश्व का 97 प्रतिशत अफीम उत्पादन किन तीन देशों में होता है?
(a) अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं भारत
(b) अफगानिस्तान, ईरान एवं मैक्सिको
(c) अफगानिस्तान, मैक्सिको एवं म्यांमार
(d) अफगानिस्तान, म्यांमार एवं मैक्सिको
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ऑस्कर विजेता एन्निओ मॉरिकोन, जिनका हाल में निधन हो गया, थेः
(a) अभिनेता
(b) निर्देशक
(c) संगीतकार
(d) डिजाइनर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस नेशनल पार्क में 118 वर्षों के पश्चात यूलोफिया ऑब्टूसा नामक आर्किड की दुर्लभ प्रजाति खोजी गई है?
(a) राजाजी नेशनल पार्क
(b) दुधवा नेशनल पार्क
(c) इंद्रावती नेशनल पार्क
(d) सुंदरबन नेशनल पार्क
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अभियान/योजना के तहत ‘एलीमेंट्स’ नामक मोबाइल ऐप आरंभ किया गया?
(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान
(b) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
(c) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(d) आत्मनिर्भर भारत अभियान

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने देहिंग पटकाई वन्यजीव अभ्यारण्य को नेशनल पार्क का दर्जा देने की घोषणा की है?
(a) मेघालय
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

7 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘ओवरड्राफ्टः सेविंग द इंडियन सेवर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रघुराम राजन
(b) बिमल जालान
(c) अरविंद पणगरिया
(d) ऊर्जित पटेल

प्रश्नः ब्यूबोनिक प्लेग, जो हाल में चर्चा में रहा, के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) जुलाई 2020 में जापान में इसका मामला सामने आया था।
(b) यह रोग येरसिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम से होता है
(c) यह कृदंतों (जैसे की चूहा) से संक्रमित पिस्सू से फैलता है।
(d) मध्य काल में काली मृत्यु यानी ब्लैक डेथ का कारण यही रोग था।

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मूल के किन दो व्यक्तियों को ‘2020 ग्रेट इमिग्रांट्स’ ऑनोरीज घोषित किया गया है?
(a) सुंदर पिचाई एवं फरीद जकारिया
(b) विनोद खोसला एवं झुम्पा लाहिड़ी
(c) सिद्धार्थ मुखर्जी एवं राज चेट्टी
(d) इंद्रा नूयी एवं बॉबी जिंदल

प्रश्नः 10,000 बिस्तरों वाला विश्व का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल को क्या नाम दिया गया है?
(a) सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल
(c) दीन दयाल उपाध्याय कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल
(d) जनरल मानकेशा कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘इंतजार आपका’ नामक सोशल मीडिया अभियान आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किस संस्था के साथ एमएसएमई आपताकालीन उपाय कार्यक्रम के लिए 750 मिलियन डॉलर के समझौते पर 6 जुलाई, 2020 को हस्ताक्षर किये?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) यूरोपीय केंद्रीय बैंक
(c) यूएसएड
(d) विश्व बैंक

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने बुनकरों के लिए ‘नेकर सम्मान योजना’ आरंभ किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS GENERAL STUDIES-1 TEST SERIES IN HINDI

6 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में समाचारों में दिखने वाले स्ट्रिकनी, श्क्लोवस्की, रोचे एवं ग्रिलड्रिग क्या हैं?
(a) मंगल के उपग्रह फोबोस पर क्रेटर
(b) शनि ग्रह के उपग्रह टाइटन पर क्रेटर
(c) बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर क्रेटर
(d) चंद्रमा पर स्थित क्रेटर के नाम

प्रश्नः किस राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश ने स्कूली बच्चों के लिए ई-लर्निंग पोर्टल ‘लीड’ (LEAD) आरंभ किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) दिल्ली
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः समुद्र विधि पर संयुक्त राष्ट्र कंवेंशन (UNCLOS) के तहत गठित ट्रिब्यूनल का निर्णय का भारत पर क्या प्रभाव होगा?
(a) चूंकि भारत उपर्युक्त कंवेंशन का पक्षकार है, इसलिए निर्णय अंतिम है जिसके खिलाफ भारत अपील नहीं कर सकता।
(b) कंवेंशन का पक्षकार होने के बावजूद एक संप्रभू राष्ट्र के रूप में भारत ट्रिब्यूनल के निर्णय को मानने के लिए बाध्य नहीं है।
(c) भारत उपर्युक्त कंवेंशन का पक्षकार नहीं है इसलिए इसके ट्रिब्यूनल का निर्णय मानने के लिए भारत बाध्य नहीं है।
(d) चूंकि भारत उपर्युक्त कंवेंशन का पक्षकार है, इसलिए कंवेंशन के अधीन गठित ट्रिब्यूनल के निर्णय का वह अपील कर सकता है।

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोरियोग्राफर सरोज खान को कोरियोग्राफी के लिए कितनी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) पांच बार
उत्तरः b

प्रश्नः किस देश में कंजुर, बौद्ध धर्म का सर्वाधिक धर्म ग्रंथ है जिसकी प्रतियां अषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर भारतवासियों के समक्ष रखी गईं?
(a) जापान
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) मंगोलिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अषाढ़ पूर्णिमा, जो 4 जुलाई, 2020 को मनाया गया, महात्मा बुद्ध के जीवन की किस घटना से जुड़ी है?
(a) मृत्यु
(b) गृह त्याग
(c) ज्ञान प्राप्ति
(d) धर्म चक्र प्रवर्तन

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS YEARLY TEST SERIES HINDI

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत ऐप चैलेंज किसके द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं नीति आयोग
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) नीति आयोग एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इतिहास की पुस्तक ‘द एनार्की’, जिस पर वेब सीरिज बनाने का निर्णय लिया गया है, के लेखक कौन हैं?
(a) डैविड थॉम्पसन
(b) रूडयार्ड किपलिंग
(c) विलियम डैर्लिपंल
(d) फिलिप मैसन

प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक 11 अप्रैल, 2020 के पश्चात से देश के कितने राज्यों में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया?
(a) पांच राज्यों में
(b) सात राज्यों में
(c) नौ राज्यों में
(d) चौदह राज्यों में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः छड़ी मुबारक का संबंध निम्नलिखित में से किस पवित्र पूजा स्थल से है?
(a) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(b) अमरनाथ गुफा
(c) वैष्णोदेवी
(d) पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा
उत्तरः b

प्रश्नः जी 4 वायरस, जो हाल में चर्चा में रहा, का स्रोत क्या है?
(a) चमगादड़
(b) सुअर
(c) बंदर
(d) पैंगोलिन

प्रश्नः किस देश में स्थित साकतेंग वन्यजीव अभ्यारण्य पर चीन ने अपना दावा पेश किया है?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) जापान
(d) भूटान

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

4 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः एनरिका लेक्सी मामले में पर्मानेंट कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन (पीसीए) ने जुलाई 2020 में क्या निर्णय दिया है?
(a) इटली के दोनों नाविकों को निर्दोष करार देते हुए मुकदमा से बरी कर दिया है।
(b) इटली के दोनों नाविकों पर भारत में मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।
(c) इटली के दोनों नाविकों पर किसी तीसरे देश में मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।
(d) इटली के नाविकों पर इटली में मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पर्मानेंट कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन (पीसीए) कहां अवस्थित है?
(a) जेनेवा में
(b) न्यूयार्क में
(c) द हेग में
(d) पेरिस में

प्रश्नः स्ट्रिप्ड हेयरस्ट्रीक एवं इलूसिव प्रिंस, जिसकी हाल में अरुणाचल प्रदेश में खोज की गई है, क्या हैं?
(a) सांप की नई प्रजातियां
(b) मछली की नई प्रजातियां
(c) मेढ़क की नई प्रजातियां
(d) तितली की दो नई प्रजातियां
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन किसकी पहल है?
(a) केवल नीति आयोग
(b) नीति आयोग एवं सीएसआईआर
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं सीएसआईआर
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं नीति आयोग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः देश में किसी भी सरकारी या अर्द्धसरकारी ईकाई द्वारा प्रायोजित किया जाने वाला पहला ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ (इन्विट) कौन सा है?
(a) भारतीय रेलवे इन्विट
(b) एनएचएआई इन्विट
(c) डीआरडीओ इन्विट
(d) हुडको इन्विट

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

प्रश्नः अक्सर समाचारों में दिखाई देने वाली मियावाकी पद्धति’ का उपयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) आपदा प्रबंधन
(b) युद्ध तकनीक
(c) वनीकरण
(d) जल प्रबंधन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमर भूषण त्रिपाठी
(b) विकास स्वरूप
(c) इंद्र मणि पांडेय
(d) अविनाश कुमार
उत्तरः c

प्रश्नः भारत सरकार ने किसके द्वारा स्थापित एसएलएस ट्रस्ट के माध्यम से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा आवास वित्तीय कंपनियों के लिए 30000 करोड़ रुपये की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम आरंभ किया है?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम
(b) एसबीआई कैपिटल
(c) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(d) एनएचएआई
उत्तरः b

प्रश्नः भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019-20 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा कितना था?
(a) 63.23 अरब डॉलर
(b) 74.67 अरब डॉलर
(c) 48.66 अरब डॉलर
(d) 39.89 अरब डॉलर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहां आरंभ हुआ है?
(a) मुंबई में
(b) बंगलुरू में
(c) चेन्नई में
(d) दिल्ली में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के ओकावांगो डेल्टा में जून-जुलाई 2020 में 350 से अधिक हाथियों की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गई?
(a) केन्या
(b) नामीबिया
(c) नाइजीरिया
(d) बोत्सवाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एलीफैंट बिदाउट बॉडर्स (EWB) किस देश में स्थित है?
(a) केन्या
(b) नामीबिया
(c) नाइजीरिया
(d) बोत्सवाना

प्रश्नः सर एवर्टन वीक्स, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) क्रिकेट
(b) गोल्फ
(c) फुटबॉल
(d) हॉकी

प्रश्नः किस राज्य में आशा कर्मियों को ‘सहिया दीदी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दुधवा नेशनल पार्क में देखा गया दुर्लभ ‘लाल कोरल कुकरी क्या है?
(a) मछली
(b) बाघ
(c) सांप
(d) मेढ़क

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

2 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः मार्च-अप्रैल 2019-20 में भारत में चालू खाता में 600 मिलियन डॉलर का आधिक्य दर्ज किया गया। इससे पहले अंतिम बार किस तिमाही में चालू खाता में आधिक्य दर्ज किया गया था?
(a) जनवरी-मार्च 2003-04
(b) अक्टूबर-दिसंबर 2007-08
(c) अक्टूबर-दिसंबर 2009-10
(d) जनवरी-मार्च 2006-07
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी शोध संस्थान के अनुसार वर्ष 2019 में भारत के किस राज्य में समुद्री मछली का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?
(a) केरल में
(b) तमिलनाडु में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) गुजरात में

प्रश्नः पांगोंग झील के संदर्भ में हाल में चर्चा में आया फिंगर-4 व फिंगर-8 में ‘फिंगर’ क्या है?
(a) झील के विभिन्न जल खंड
(b) पर्वत स्कंध
(c) सैन्य अड्डा
(d) झील का किनारा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार मार्च 2020 के अंत में भारत के कुल बाह्य कर्ज में किसका हिस्सा अधिक था?
(a) वाणिज्यिक कर्ज
(b) अनिवासी जमा
(c) अल्पकालिक व्यापार कर्ज
(d) दीर्घकालिक व्यापार कर्ज
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस जगह से 136 वर्षों के पश्चात ग्लोब्बा एंडरसोनी नामक लुप्तप्राय दुर्लभ पौंधा प्रजाति को खोजा गया है?
(a) केरल के पश्चिमी घाट में
(b) उत्तराखंड हिमालय में
(c) महाराष्ट्र पश्चिमी घाट में
(d) सिक्किम हिमालय में

प्रश्नः डी.के.बसु बनाम पश्चिम बंगाल वाद 1986, का उपयोग हाल में समाचारों में किस संदर्भ में किया गया?
(a) मृतक के शरीर का गरीमा के साथ अंतिम संस्कार
(b) स्वास्थ्यकर्मियों के बुनियादी अधिकारों का संरक्षण
(c) हिरासत में पुलिस बर्बरता
(d) समान पारिश्रमिक सुनिश्चित करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना की शुरूआत की गई है?
(a) विज्ञान एवं इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड
(b) आगरकर शोध संस्थान
(c) जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांडस्ड साइंटिफिक रिसर्च
(d) इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है?
(a) उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी
(b) आनंदी गोपाल जोशी
(c) बिधानचंद्र राय
(d) अकासियो गैब्रियल वेगास

1 July, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः स्टार्स परियोजना (STARS Project) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह विश्व बैंक की परियोजना है।
(b) यह भारत के छह राज्यों में आरंभ की गई है।
(c) यह भारत में कौशल विकास की परियोजना है।
(d) इस कार्यक्रम को विश्व बैंक ने 24 जून, 2020 को मंजूरी दी थी।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की किस धारा के तहत 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) धारा 38ए
(b) धारा 43ए
(c) धारा 69ए
(d) धारा 78ए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान द्वारा प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में दुनिया की पहली ऑनलाईन बीएससी डिग्री वर्चुअल पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मद्रास
उत्तरः d

प्रश्नः किस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का वारंट जारी किया तथा इंटरपोल से इसमें मदद करने को कहा?
(a) क्यूबा
(b) वेनेजुएला
(c) ईरान
(d) उत्तर कोरिया
उत्तरः c

प्रश्नः ‘असम कीलबैक’ नामक दुर्लभ सांप प्रजाति को 129 वर्षों के पश्चात कहां खोजा गया है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पोबा रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में स्थित है?
(a) असम में
(b) मणिपुर में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) मेघालय में

प्रश्नः ‘कॉगएक्स 2020’ नामक प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप बैठक एवं महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
(a) सिडनी
(b) दुबई
(c) लंदन
(d) सिंगापुर

प्रश्नः कोवाक्सिन टीका का विकास किस संगठन द्वारा किया गया है?
(a) भारत बायोटेक
(b) सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(c) जाइडस कैडिला
(d) अरबिंदो फार्मा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः स्टेट ऑफ द वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2020 के अनुसार 2013 से 2017 के बीच भारत में 4.6 लाख से अधिक लड़कियां ‘लापता हो गईं’। यहां ‘लापता हो गईं’ (Missing) से क्या मतलब है?
(a) घरेलू हिंसा की शिकार हो गईं।
(b) मानव तस्करी की शिकार हो गईं।
(c) आर्थिक तंगी की वजह से भुखमरी की शिकार हो गईं।
(d) लैंगिक पूर्वाग्रह के कारण जन्म ही नहीं ले पाईं।

प्रश्नः स्टेट ऑफ द वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2020 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) भारत में महिलाओं के लापता होने की संख्या विश्व में सर्वाधिक है।
(b) पिछले 50 सालों के दौरान भारत में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं लापता हो गईं हैं।
(c) यह रिपोर्ट यूनेस्को द्वारा जारी किया गया है।
(d) महिलाओं के खिलाफ तीन सर्वाधिक प्रचलित कुप्रथा है; बाल विवाह, पुत्र वरियता और फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन।

प्रश्नः भारत एवं भूटान के बीच 50ः50 की हिस्सेदारी के आधार पर हस्ताक्षरित प्रथम संयुक्त जलविद्युत परियोजना का क्या नाम है?
(a) चुखा जलविद्युत पयिोजना
(b) बासोछू जलविद्युत परियोजना
(c) खोलांगछू जलविद्युत परियोजना
(d) दागाछू जलविद्युत परियोजना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (1-31 JULY 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *