करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) जुलाई 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें [email protected]

30-31 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः वित्त वर्ष 21-22 में भारत में एफडीआई इनफ्लो से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वित्त वर्ष 21-22 में भारत ने 84,835 मिलियन अमरीकी डालर का उच्चतम वार्षिक एफडीआई  प्राप्त किया।
2. कर्नाटक ने वित्त वर्ष 21-22 में सबसे अधिक वार्षिक एफडीआई प्रवाह प्राप्त किया।
3. वित्त वर्ष 21-22 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को उच्चतम वार्षिक एफडीआई प्रवाह प्राप्त हुआ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d)

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के मुख्यालय भवन की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) मुंबई
(b) गांधीनगर
(c) हैदराबाद
(d) बेंगलुरु
उत्तर (b)

प्रश्नः जुलाई 2022 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा निम्नलिखित में से किसे सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषित किया गया है?
(a) एक स्वच्छ, स्वस्थ और सतत पर्यावरण
(b) एक सुरक्षित, स्वस्थ और गुणवत्ता वाला खाद्य
(c) सभी के लिए एक स्वच्छ पेयजल पहुंच
(d) सभी के लिए टीका पहुंच

प्रश्नः भारतीय नौसेना को जुलाई 2022 में किस देश से दो MH 60R बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर प्राप्त हुए?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) इजराइल
उत्तर (b)

प्रश्नः वैश्विक बाघ दिवस 2022 समारोह 29 जुलाई को कहां आयोजित किया गया?
(a) चंद्रपुर, महाराष्ट्र
(b) रामगढ़ विषधारी, राजस्थान
(c) दम्पा, मिजोरम
(d) पेरियार, केरल

प्रश्नः आईएसी विक्रांत से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय नौसेना को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से आईएसी विक्रांत प्राप्त हुआ है।
2. यह 262 मीटर लंबा विमान वाहक पोत है।
3. इसकी अधिकतम गति 28 नॉटिकल मील है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः वर्ष 2021 में किस राज्य की विधानसभा की 61 बैठकें हुईं, जो देश में सर्वाधिक है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d हरियाणा
उत्तर (a)

प्रश्नः कृषि गणना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जुलाई 2022 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 13वीं कृषि  गणना शुरू की।
2. भारत में कृषि  गणना की शुरुआत 1970-71 में हुई थी।
3. कृषि  गणना पांच साल में एक बार की जाती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः BBNL को वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BBNL के पुनरुद्धार के लिए कितनी राशि की पैकेज को मंजूरी दी है:
(a) 1.24 लाख करोड़ रुपये
(b) 1.33 लाख करोड़ रुपये
(c) 1.58 लाख करोड़ रुपये
(d) 1.64 लाख करोड़ रुपये

प्रश्नः भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज  IIBX कहां लॉन्च किया गया?
(a) मुंबई
(b) सूरत
(c) हैदराबाद
(d) गांधीनगर

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

29 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः कम्पोजिट  डिजिटल भुगतान सूचकांक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक आरबीआई द्वारा जारी किया गया है।
2. मार्च 2022 में भारत का कम्पोजिट  डिजिटल भुगतान सूचकांक  बढ़कर 349.30 हो गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2022 में सम्पूर्ण पृथ्वी ग्रह के लिए अर्थ ओवरशूट दिवस कब था?
(a)  20 जुलाई
(b) 22 जुलाई
(c) 10 जुलाई
(d) 28 जुलाई

प्रश्नः डेडिकेटेड सेमीकंडक्टर नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः नवीनतम कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन शीर्ष  धनवान महिला सूची के अनुसार, भारत की सबसे धनी महिला कौन है?
(a) रोशनी नादर
(b) किरण मजूमदार शॉ
(c) फाल्गुनी नायर
(d) वंदना लाल
उत्तर (a)

प्रश्नः इसरो ने वैश्विक ग्राहकों के लिए उपग्रह प्रक्षेपित करके कितना विदेशी मुद्रा कमाया?
(a)  189 मिलियन डॉलर
(b)  211 मिलियन डॉलर
(c)  279 मिलियन डॉलर
(d)  323 मिलियन डॉलर

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश में ‘लुलो रोज’ नामक दुर्लभ गुलाबी हीरा पाया गया है, जो पिछली तीन शताब्दियों में सबसे बड़ा है?
(a) बोत्सवाना
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) कनाडा
(d) अंगोला
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत ने अंतरराष्ट्रीय रासायनिक सुरक्षा कार्ड (ICSCs) अपनाने के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ILO
(b) UNEP
(c) WHO
(d) ICCA  

प्रश्नः जेएलएन इंडोर स्टेडियम चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन की घोषणा किसने की?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के वित्त मंत्री
उत्तर (c)

प्रश्नः राइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने निम्नलिखित में से किस मृत जीव से एक नए प्रकार का रोबोटिक्स विकसित किया है, जिसे ‘नेक्रोबोटिक्स’ कहा गया है?
(a) मृत छिपकली
(b) मृत वुल्फ मकड़ी
(c) मृत शार्क व्हेल
(d) मृत जंगली सूअर

प्रश्नः 22वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की परेड में भारत के ध्वजवाहक कौन थे?
(a) पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह
(b) सविता पुनिया और मनप्रीत सिंह
(c) बजरंग पुनिया और पीवी सिंधु
(d) सविता पुनिया और और हरमनप्रीत कौर

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

28 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा भारत में बाघों की मौत की रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में 2012 से अब तक 1,059 बाघों की मौत हुई है।
2. वर्ष 2012 के बाद से भारत में सबसे ज्यादा बाघों की मौत मध्य प्रदेश में दर्ज की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेट्टेल ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) शतरंज
(b) टेबल टेनिस
(c) फॉर्मूला वन
(d) मुक्केबाजी
उत्तर (c)

प्रश्नः नेशनल फॉसिल वुड पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः किस संगठन ने भारत में ‘स्ट्रीट व्यू’ फीचर लॉन्च किया है?
(a) इसरो
(b) नीति आयोग
(c) गूगल
(d) उबर
उत्तर (c)

प्रश्नः कंकाचल और आदि बद्री की पहाड़ियों के निकट अवैध खनन को बंद करने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे एक साधु की आत्मदाह के बाद किस राज्य में मौत हो गई?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कितने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने कुल प्रजनन दर 2.1 या उससे कम हासिल कर लिया है?
(a) 25
(b) 22
(c) 27
(d) 31

प्रश्नः आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस देश में स्थित BM-SEAL-11 रियायत परियोजना के विकास के लिए अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है?
(a) क्यूबा
(b) ब्राजील
(c) ईरान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्नः किस देश ने 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक जीते?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यूके
उत्तर (b)

प्रश्नः सहकारी क्षेत्र में केवल महिलाओं द्वारा संचालित पहला वित्तीय संस्थान किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) राजस्थान

प्रश्नः मध्य हिंद महासागर में डीप-सी माइनिंग सिस्टम का विश्व का पहला लोकोमोशन ट्रायल कितनी गहराई पर किया गया?
(a) 2860 मीटर
(b) 3420 मीटर
(c) 5270 मीटर
(d) 4310 मीटर

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

27 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः कौन सा देश नियोम (NEOM) नाम से “दुनिया का पहला जीरो-ग्रेविटी वर्टिकल सिटी” बनाने की योजना बना रहा है?
(a) चीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) जापान उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य के करीकिली पक्षी अभयारण्य, पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव को रामसर स्थल घोषित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः हाल में किस राज्य के पाला आर्द्रभूमि को रामसर स्थल घोषित किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल में किस राज्य के सांख्य सागर को रामसर स्थल घोषित किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः कौन-सा देश 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) इंग्लैंड
उत्तर (b)

प्रश्नः अंटार्कटिक के समुद्रों के ऊपर उड़ने वाली पक्षी प्रजाति लाइट-मेंटल्ड अल्बाट्रॉस को एशिया में पहली बार किस स्थान पर देखा गया है?
(a) सुंदरवन डेल्टा
(b) रामेश्वरम तट
(c) वेम्बनाड झील
(d) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस क्रिकेट मैदान का नाम भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है?
(a) स्ट्रैटफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड
(b) वेस्ट ब्रिजफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड
(c) लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड
(d) एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड

प्रश्नः किस देश के इतिहास में पहली बार उसकी कुल जनसंख्या में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हो गयी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) सिंगापुर
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः किस देश ने 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ने का फैसला किया है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) रूस

प्रश्नः जुलाई 2022 में भारत ने किस देश के मोनुस्को (MONUSCO) संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दल के तहत तैनात सीमा सुरक्षा बल के अपने दो बहादुर शांति सैनिकों को खो दिया?
(a) दक्षिण सूडान
(b) डीआर कांगो
(c) माली
(d) सोमालिया

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

26 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः एनडीडीबी मृदा लिमिटेड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे जुलाई 2022 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में लॉन्च किया गया।
2. इसे कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक गैर-सूचीबद्ध पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया है।
3. इसका उद्देश्य पूरे देश में खाद प्रबंधन की पहल को आगे बढ़ाना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और विकास अर्थशास्त्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) अरविंद सुब्रमण्यम
(c) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
(d) इंदरमिट गिल
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘सुधन’ (SuDhan) नाम से अपना ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है?
(a) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(c) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
(d) आयुष मंत्रालय

प्रश्नः मुद्रास्फीति में वृद्धि को रोकने के लिए किस देश ने मोसी-ओआ-तुन्या नामक सोने के सिक्के लॉन्च किए हैं?
(a) नामीबिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) नाइजीरिया
(d) रवांडा

प्रश्नः किस जगह के सफेद प्याज (white onion) को  जीआई टैग मिला है?
(a) जलगांव
(b) घोलवाडी
(c) मराठवाड़ा
(d) अलीबाग
उत्तर (d)

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबा को 25 जुलाई, 2022 को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) कतर
(b) बहरीन
(c) कुवैत
(d) संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्नः श्रीमती द्रौपदी मुर्मू हैं:
(a) भारत के 14वें राष्ट्रपति
(b) भारत के 15वें राष्ट्रपति
(c) भारत के 17वें राष्ट्रपति
(d) भारत के 18वें राष्ट्रपति
उत्तर (b)

प्रश्नः जुलाई 2022 में, किन दो देशों ने वैश्विक खाद्य संकट को कम करने के प्रयास में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के साथ अनाज के शिपमेंट को फिर से शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत और यूएसए
(c) रूस और यूक्रेन
(d) रूस और चीन

प्रश्नः हाल में शोधकर्ताओं ने O139 के जीनोम का अध्ययन किया है जो निम्नलिखित में से किसके लिए जिम्मेदार है?
(a) मलेरिया
(b) जापानी एन्सेफलाइटिस
(c) टिटनेस
(d) हैजा

प्रश्नः  यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों  की संभावित सूची में किस राज्य के जिओग्लिफ्स (Geoglyphs) को शामिल किया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

आज के प्रश्नों (26 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24-25 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 90.13 मीटर तक  भाला फेंक कर  रजत पदक जीता।
2. नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
3. एंडरसन पीटर्स ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस बीमारी के प्रकोप को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतरराष्ट्रीय चिन्ता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा (PHEIC) घोषित किया गया था?
(a) पोलियो
(b) जीका
(c) मंकीपॉक्स
(d) इबोला
उत्तर (c)

प्रश्नः किस संस्थान के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर ने ‘निर्माण’ (NIRMAN) नाम से एक्सेलरेटर कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मद्रास

प्रश्नः जुलाई 2022 में चीन ने किसके लिए वेंटियन मिशन प्रक्षेपित किया?
(a) चंद्रमा के लिए
(b) मंगल ग्रह के लिए
(c) अंतरिक्ष स्टेशन के लिए
(d) सूर्य  के लिए

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश के योसेमाइट नेशनल पार्क में लगी आग के कारण हजारों निवासियों को  पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया?
(a) यूएसए
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

प्रश्न: किस जहाज पर ‘डिजिटल ज्योत’ स्थापित किया गया है?
(a) इंडिया गेट, दिल्ली
(b) सेंट्रल पार्क, दिल्ली
(c) साबरमती, गुजरात
(d) राजघाट, दिल्ली

प्रश्नः 24 जुलाई, 2022 को जापान के किस ज्वालामुखी  में विस्फोट हुआ था?
(a) माउंट एसो
(b) किरिशिमा पर्वत श्रृंखला
(c) सकूराजिमा
(d) माउंट मीकान
उत्तर (c)

प्रश्नः आदि कृतिगई (Aadi Krithigai), जो 23 जुलाई, 2022 को मनाया गया, किस देवता को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है?
(a) अय्यप्पन
(b) पेरुमल
(c) मुरुगन
(d) नटराजर

प्रश्नः मोढेरा सूर्य मंदिर की थीम पर किस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की घोषणा की गयी है?
(a) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
(b) पालनपुर रेलवे स्टेशन
(c) वलसाड रेलवे स्टेशन
(d) जामनगर रेलवे स्टेशन
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने  ‘भुला दिए जाने के अधिकार’ को किस अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
(a) शोषण के खिलाफ अधिकार
(b) आजीविका का अधिकार
(c) निजता का अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार

आज के प्रश्नों (24-25 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन रूस से जर्मनी को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है।
2. नॉर्ड स्ट्रीम 1 काला सागर के जल के नीचे से गुजरती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के छात्रों की शैक्षिक डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत ने जुलाई 2022 में किस देश के साथ  एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः मानव देखभाल में विश्व के सबसे बुजुर्ग नर विशालकाय पांडा ‘एन एन’ का हाल में कहां निधन हो गया?
(a) सिंगापुर
(b) सिडनी
(c) बैंकॉक
(d) हांगकांग
उत्तर (d)

प्रश्न: श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं।
2. वह भारत की 15वीं राष्ट्रपति हैं।
3. वह आजादी के बाद जन्म लेने वाली पहली राष्ट्रपति हैं।
4. वह भारत की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

प्रश्नः किस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाल में ई-अमृत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है?
(a) सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग
(b) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
(c) ग्रे जल प्रबंधन
(d) डिजिटल भुगतान

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रवासी मोनार्क तितली, जो प्रत्येक वर्ष पूरे अमेरिका में लगभग 4,000 किलोमीटर की यात्रा करती है, को लाल सूची में किस रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(a) वल्नरेबल
(b) एनडेंजर्ड
(c) क्रिटिकली एनडेंजर्ड
(d) जंगली में विलुप्त
उत्तर (b)

प्रश्नः एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में कुल कितने वोट मिले?
(a) 5,96,803
(b) 6,36,803
(c) 6,76,803
(d) 6,96,803

प्रश्नः जुलाई 2022 में श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) साजिथ प्रेमदासा
(b) महिंदा यापा अभयवर्धन
(c) दिनेश गुणवर्धन
(d) महेश सेनानायके
Ans (c)

प्रश्नः तीन दिवसीय पूर्वोत्तर भारत महोत्सव, 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) बैंकॉक
(b) मनीला
(c) बांडुंग
(d) हनोई

प्रश्नः किस राज्य का बुरहानपुर देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला बन गया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

आज के प्रश्नों (23 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

22 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (2021) के तीसरे संस्करण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. कर्नाटक ने ‘प्रमुख राज्यों’ की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
3. मेघालय ने पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने इस्तीफा दे दिया?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) नीदरलैंड
(d) इटली
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस फिल्म ने  68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता?
(a) अय्यप्पनम कोशियाम
(b) शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम
(c) तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
(d) सूरराई पोट्रू   

प्रश्नः 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?
(a) ममूटी और सूर्या
(b) अल्लू अर्जुन और मोहनलाल
(c) सूर्या और अजय देवगन
(d) अल्लू अर्जुन और ममूटी
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल में घोषित पुस्तक ‘द लाइट वी कैरी’ के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) बराक ओबामा
(b) मिशेल ओबामा
(c) हिलेरी क्लिंटन
(d) ओपरा विनफ्रे

प्रश्नः भारत के किन शहरों को MIST सबमरीन केबल सिस्टम से जोड़ा जाएगा?
(a) जामनगर और मुंबई
(b) कोलकाता और चेन्नई
(c) मुंबई और चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम और कोलकाता

प्रश्नः तंजावुर के सरस्वती महल से चुराई गयी  राजा सेरफोजी और उनके पुत्र शिवाजी की 19वीं शताब्दी की दुर्लभ पेंटिंग किस देश में प्राप्त हुई है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार चीतों को फिर से बसाया जा रहा है?
(a) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(b) ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान
(d) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्नः किस राज्य ने ‘स्वनिर्भर नारी’ योजना शुरू की है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) हरियाणा
उत्तर (b)

प्रश्नः 44वें शतरंज ओलंपियाड का शुभंकर क्या है?
(a) थम्बी
(b) अन्नान
(b) थोज़ान
(d) अम्मा

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने API-CF, PTUAS और PMPDS उप-योजनाओं का शुभारंभ किया?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

आज के प्रश्नों (22 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

21 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2021 में 163,370 भारतीयों ने अपने भारतीय पासपोर्ट छोड़ दिए।
2. 2021 में, अपनी नागरिकता त्यागने वाले लगभग आधे भारतीय अमेरिकी नागरिक बनने का विकल्प चुना।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वाणिज्य विभाग (भारत सरकार) द्वारा अधिसूचित नियम 43A किससे संबंधित है?
(a) सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग से निर्यात
(b) विशेष आर्थिक क्षेत्रों में वर्क फॉर होम
(c) संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुक्त व्यापार समझौता
(d) रूस से कच्चे तेल का आयात

प्रश्नः पुस्तक “बियॉन्ड द मिस्टी वील- टेंपल टेल्स ऑफ उत्तराखंड” किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) बी सी खंडूरी
(c) आराधना जौहरी
(d) उत्पल कुमार सिंह
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत ने किस देश से चीता लाकर भारत में फिर से बसाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) केन्या
(b) बोत्सवाना
(c) नामीबिया
(d) घाना
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य ने “भेंट मुलाकात” कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा

प्रश्नः जुलाई 2022 में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत 87वें स्थान पर है।
2. संयुक्त राज्य अमेरिका के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं।
3. भारत का पासपोर्ट 60 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने एशिया और अफ्रीका में बाजरा को मुख्यधारा में लाने के लिए ‘मैपिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गुड प्रैक्टिसेज’ पहल शुरू की है?
(a) आईसीएआर और विश्व खाद्य कार्यक्रम
(b) नीति आयोग और विश्व बैंक
(c) आईसीएआर और विश्व बैंक
(d) नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम

प्रश्नः रानिल विक्रमसिंघे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जुलाई 2022 में  श्रीलंका के सांसदों ने उन्हें राष्ट्रपति चुना ।
2. वह छह बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
3. जुलाई 2022 से पहले, उन्होंने कभी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस देश की फर्म ने विश्व का पहला बायोप्लास्टिक विनाइल रिकॉर्ड बनाया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) जापान
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस राज्य ने अपने ट्रांस-गिरी क्षेत्र को ‘जनजातीय’ क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश

आज के प्रश्नों (21 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

20 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः मारबर्ग वायरस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जुलाई 2022 में घाना ने घातक मारबर्ग वायरस के पहले प्रकोप की सूचना दी।
2. मारबर्ग वायरस की पहचान सबसे पहले 1967 में घाना में हुई थी।
3. इजिप्टियन रौसेट फ्रूट बैट में अक्सर मारबर्ग वायरस होता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जैव अर्थव्यवस्था (बायोइकोनॉमी) रिपोर्ट 2022 के अनुसार 2021 में भारत की बायोइकोनॉमी का मूल्य क्या था?
(a) 60 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 80 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 120 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 130 अरब अमेरिकी डॉलर

प्रश्नः कौन सा बंदरगाह 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड (Landlord port) मॉडल अपनाने वाला देश का पहला बड़ा बंदरगाह बन गया है?  
(a) कांडला पोर्ट
(b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
(c) मोरमुगांव
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर (b)

प्रश्नः बीसीसीआई के लोकपाल एवं नैतिकता अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव
(b) न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी
(c) न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा
(d) न्यायमूर्ति विनीत सरन
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत की पहली एआई-पावर्ड, एंड-टू-एंड डिजिटल लोक अदालत कहां शुरू की गई?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़  

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय ने किस राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान करने वाली बनठिया आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल किस शहर में 14 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले हैं?
(a) बर्लिन
(b) पेरिस
(c) लॉस एंजिल्स
(d) दोहा
उत्तर (c)

प्रश्नः वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से जोड़ने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य ने बरुनेई में प्रसिद्ध पाइका विद्रोह के सम्मान में स्मारक के निर्माण के लिए 9.685 एकड़ भूमि आवंटित की है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः आरबीआई ने किस समिति की सिफारिश पर शहरी सहकारी बैंकों के लिए चार स्तरीय नियामक ढांचा अपनाने का फैसला किया है?
(a) टी रवि शंकर समिति
(b) एन एस विश्वनाथन समिति
(c) एम राजेश्वर राव समिति
(d) सतीश के. मराठे समिति

आज के प्रश्नों (20 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में केंद्र द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक समिति का गठन किया गया है?
(a) के कस्तूरीरंगन
(b) रमेश चंद
(c) संजय अग्रवाल
(d) अमिताभ कांत उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने देश भर में किस अवधि में “उद्यमिता पखवाड़ा” का आयोजन किया?
(a) 25 जून से 9 जुलाई, 2022 तक
(b) 1 से 15 जुलाई, 2022 तक
(c) 15 से 30 जून, 2022 तक
(d) 5 से 20 जुलाई, 2022 तक

प्रश्नः फैमिली कोर्ट (संशोधन) बिल 2022 निम्नलिखित में से किन राज्यों में संचालित परिवार न्यायालय को वैधानिक कवर प्रदान करता है?
(a) ओडिशा और असम
(b) हरियाणा और त्रिपुरा
(c) उत्तराखंड और मेघालय
(d) हिमाचल प्रदेश और नागालैंड

प्रश्नः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह 296 किलोमीटर लंबा चार लेन वाली एक्सप्रेसवे है
(b) यह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में NH-45 से शुरू होता है।
(c) यह सात जिलों से होकर गुजरती है।
(d) इसका उद्घाटन 16 जुलाई, 2022 को हुआ था।
उत्तर (b)

प्रश्नः आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कौन हैं?
(a) अंगदवीर सिंह बाजवा
(b) गुरजोत सिंह
(c) माइराज  अहमद खान
(d) शीराज शेख

प्रश्नः कितने वर्ष सेवा देने के बाद आईएनएस सिंधुध्वज ने 16 जुलाई 2022 को भारतीय नौसेना को अलविदा कह दिया?
(a) 30 साल
(b) 35 साल
(c) 40 साल
(d) 45 साल
उत्तर (b)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में ‘डिजी यात्रा’ पर चर्चा हुई?
(a) भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) रेल मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

प्रश्नः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश दमानी
(b) आशीष कुमार चौहान
(c) अमिताभ कांत
(d) राजीव कुमार
उत्तर (b)

प्रश्न: कितने किलोग्राम तक के ‘प्रीपैकेज्ड और लेबल’ वाले अनाज, दाल और आटे जैसे खाद्य पदार्थों के एकल पैकेज पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगायी गयी है?
(a) 25 किलो
(b) 35 किलो
(c) 45 किलो
(d) 50 किलो

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंदिर में 50 से अधिक हाथियों को विशेष भोजन खिलाने का वार्षिक अनुष्ठान “अनायुट्टु” आयोजित किया गया?
(a) वेंकटेश्वर मंदिर
(b) सबरीमाला मंदिर
(c) श्री वडक्कुनाथन मंदिर
(d) पद्मनाभस्वामी मंदिर

आज के प्रश्नों (19 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17-18 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः कोविड-19 टीकाकरण अभियान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत का संचयी COVID19 टीकाकरण अभियान 17 जुलाई, 2022 को 200 करोड़ के आंकड़ा को पार कर गया।
2.  भारत का संचयी COVID19 टीकाकरण अभियान  21 अक्टूबर, 2021 को 100 करोड़ के आंकड़ा को पार किया था।  
3. भारत को कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल करने में 548 दिन लगे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने हवाईअड्डों पर समस्याओं का सामना करने पर यात्रियों को उनके अधिकारों को जानने में मदद करने के लिए “एविएशन पैसेंजर चार्टर” लॉन्च किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) सिंगापुर

प्रश्नः किस राज्य में महीने भर चलने वाला रामायण मासम या रामायण माह 17 जुलाई, 2022 को शुरू हुआ?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (a)

प्रश्नः किस राज्य के किसान रवींद्र मेतकर को खेती में इनोवेटिव प्रयोगों के लिए बाबू जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः पीवी सिंधु ने वर्ष 2022 का  सिंगापुर बैडमिंटन ओपन का खिताब किसको हराकर जीता?
(a) वांग झी यी
(b) नोज़ोमी ओकुहारा
(c) कैरोलिना मरिन
(d) त्ज़ु-यिंग ताई

प्रश्नः महाराष्ट्र में किस जिले का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया गया?
(a) औरंगाबाद
(b) उस्मानाबाद
(c) अहमदनगर
(d) वाशिम

Ans (b)

प्रश्नः प्रतिष्ठित जे.सी.डेनियल पुरस्कार 2021 के लिए किसे चुना गया है?
(a) अदूर गोपालकृष्णन
(b) हरिहरन
(c) के.पी. कुमारन
(d) श्रीनिवासन

प्रश्नः राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण आकलन में केंद्रीय मंत्रालयों के पोर्टल के तहत किस मंत्रालय के पोर्टल को प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

प्रश्नः किस देश ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को “कॉलर ऑफ़ द सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्रिसैंथेमम”  से सम्मानित किया है?
(a) नॉर्वे
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) इज़राइल
उत्तर (c)

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के रेमिटेंस  पर सर्वेक्षण के अनुसार निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2020-21 में भारत में कुल रेमिटेंस  में  संयुक्त अरब अमीरात की हिस्सेदारी सबसे अधिक थी।
2. भारत के इनवर्ड रेमिटेंस में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र से रेमिटेंस  की हिस्सेदारी में 2016-17 और 2020-21 के बीच गिरावट का अनुमान है।
3. महाराष्ट्र 2021 में शीर्ष रेमिटेंस प्राप्तकर्ता राज्य के रूप में उभरा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

आज के प्रश्नों (17-18 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

16 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः मंकीपॉक्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि केरल में हुई है।
2. मंकीपॉक्स वायरस, वायरस के उसी परिवार का हिस्सा है जो चेचक का कारण बनता है।
3. मंकीपॉक्स के मानव में संक्रमण का पहला  मामला 1970 में सोमालिया में दर्ज किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2022 में किसने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रूसी S-400 मिसाइलों की खरीद पर प्रतिबन्ध से बचाने के लिए CAATSA के लिए भारत-विशिष्ट छूट के लिए एक विधेयक पेश किया था?
(a) राजा कृष्णमूर्ति
(b) रो खन्ना
(c) डॉ अमी बेर
(d) प्रमिला जयपाल

प्रश्नः कौन सा राज्य अपनी इंटरनेट सेवा  शुरू करने वाला देश का पहला और एकमात्र राज्य बन गया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर (d)

प्रश्नः सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉर्डन – मानद ऑर्डर ऑफ द येलो स्टार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) बाबा रामदब
(b) श्री श्री रविशंकर
(c) साइरस एस पूनावाला
(d) कृष्णा एला

प्रश्नः ओवरऑल रैंकिंग कैटेगरी में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-इंडिया रैंकिंग 2022 में किस संस्थान ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईएससी बेंगलुरु
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मद्रास
उत्तर (d)

प्रश्नः किन दो राज्यों ने अंतरराज्यीय सीमा विवाद को हल करने के लिए नामसाई घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) असम और मेघालय
(b) असम और अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड और मणिपुर
(d) मणिपुर और मिजोरम

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस शहर को शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्र की पहली “पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी” के रूप में चुना गया है?
(a) अहमदाबाद
(b) कांचीपुरम
(c) बोधगया
(d) वाराणसी

प्रश्नः भारत सरकार के किस विभाग ने “जागृति” शुभंकर लॉन्च किया है?
(a) डाक विभाग
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
(c) उपभोक्ता मामले विभाग
(d) स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने e-NAM के तहत प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म (POP) लॉन्च किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्नः अज़ोरेस हाई, जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) एक उष्णकटिबंधीय मौसम घटना
(b) एक उपोष्णकटिबंधीय मौसम घटना
(c) एक समशीतोष्ण क्षेत्र मौसम घटना
(d) एक ध्रुवीय मौसम घटना

आज के प्रश्नों (16 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः वित्त मंत्रालय ने राज्यों के ऑफ-बजट ऋणों के समायोजन के नियमों में ढील दी है। ऑफ-बजट ऋणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. 2020-21 तक राज्यों द्वारा किए गए ऑफ-बजट उधार को समायोजित नहीं किया जा सकता है।
2. ऑफ-बजट उधार राज्य सरकार की संस्थाओं द्वारा लिए गए ऋणों को कहा जाता है।
3. ऑफ-बजट उधार का मूलधन और ब्याज राज्य सरकार के अपने बजट से चुकाया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः यूएनडीपी के साथ साझेदारी में किस राज्य सरकार ने डेटा इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (DiCRA) की घोषणा की?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) तेलंगाना
(d) केरल

प्रश्नः भारत सरकार के किस विभाग ने राइट टू रिपेयर की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है?
(a) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(b) उपभोक्ता मामले विभाग
(c) सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई)
(d) न्याय विभाग

प्रश्नः किस कंपनी ने भारत के पहले स्वदेशी लीथियम-आयन सेल का अनावरण किया है?
(a) उबर इलेक्ट्रिक
(b) ओला इलेक्ट्रिक
(c) बजाज इलेक्ट्रिक
(d) भेल
उत्तर (b)

प्रश्नः मिशन शक्ति से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘मिशन शक्ति’ की तीन उप-योजनाएं हैं-संबल, सहभागिता और सामर्थ्य।
2. नारी अदालत संबल उप-योजना का एक घटक है।
3. आर्थिक अधिकारिता के लिए गैप फंडिंग सामर्थ्य उप-योजना का एक घटक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः सारनाथ में धम्मचक्र दिवस 2022 समारोह को किसने संबोधित किया?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) केंद्रीय गृह मंत्री
उत्तर (a)

प्रश्नः द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2021-22 में कुल बागवानी फसलों का उत्पादन कितना था?
(a) 291.63 मिलियन टन
(b) 311.63 मिलियन टन
(c) 331.63 मिलियन टन
(d) 341.63 मिलियन टन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) संख्या के आधार पर मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जारी की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(c) आर्थिक सलाहकार का कार्यालय
(d) आर्थिक मामलों का विभाग

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अधिक कर संग्रह और अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों में रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की भागीदारी बढ़ाने के लिए सह-भागिता योजना शुरू की है?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा
उत्तर (a)

प्रश्नः दूनागिरी जहाज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘दुनागिरी’ P17A फ्रिगेट्स का चौथा जहाज है।
2. इसे 15 जुलाई, 2022 को कोलकाता में लॉन्च किया गया।
3. इसका नाम सिक्किम राज्य के एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है।
दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

आज के प्रश्नों (15 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः जुलाई 2022 में प्रथम I2U2 वर्चुअल बैठक में किन देशों के नेताओं ने भाग लिया?
(a) भारत, इंडोनेशिया, यूएसए और यूएई
(b) भारत, इज़राइल, यूएसए और यूके
(c) इज़राइल, इटली, यूके और संयुक्त अरब अमीरात
(d) भारत, इज़राइल, यूएसए और यूएई उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नई स्वीकृत तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन निम्नलिखित में से किस जैन मंदिर को जोड़ेगी?
(a) पावागढ़ जैन मंदिर
(b) शांतिनाथ जैन तीर्थ
(c) अजीतनाथ जैन मंदिर
(d) सोनागिरी मंदिर

प्रश्नः भारत के पहले क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) का क्या नाम है?
(a)  सर्वावैक
(b) सर्वावेक्सीन
(c) सर्वावैरिक्स
(d) सर्वाशील्ड
उत्तर (a)

प्रश्नः टाइम पत्रिका की 2022 की विश्व की सर्वश्रेष्ठ जगहों की सूची में भारत के किन दो स्थानों का उल्लेख किया गया है?
(a) जयपुर और केरल
(b) गुजरात और वाराणसी
(c) अहमदाबाद और केरल
(d) अहमदाबाद और बेंगलुरु

प्रश्नः किन दो शहरों के बीच भारत के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे की योजना बनाई गई है?
(a) चेन्नई और बेंगलुरु
(b) दिल्ली और मुंबई
(c) दिल्ली और लखनऊ
(d) हैदराबाद और भोपाल
उत्तर (b)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने पहली बार निजी क्षेत्र की किस कंपनी को दर्द निवारक और अन्य दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले एल्कलॉइड निकालने के लिए अफीम को संसाधित करने की अनुमति दी है?
(a) सन फार्मास्युटिकल
(b) डाबर लिमिटेड
(c) डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज
(d) बजाज हेल्थकेयर

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस शहर में राज्यों के कृषि एवं बागवानी मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) मोहाली
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2022 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) पांच पदक
(b) आठ पदक
(c) दस पदक
(d) 15 पदक

आज के प्रश्नों (14 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः “भारत में युवा 2022” रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।
2. वर्ष 2021 में देश की कुल आबादी में 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी 27.2 प्रतिशत  है।
3. कुल जनसंख्या में वृद्ध जनसंख्या का अनुपात 2036 में 14.9 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2022 में  किस अंतरिक्ष एजेंसी ने वेगा-सी (Vega C) मीडियम लिफ्ट रॉकेट लॉन्च किया है?
(a) इसरो
(b) ईएसए
(c) जाक्सा
(d) रोस्कोस्मोस 

प्रश्नः वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स) 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी की गई है।
2. इस सूचकांक में 146 देशों में भारत 135 वें स्थान पर है।
3. नॉर्वे रैंकिंग में सबसे ऊपर है और एकमात्र ऐसी अर्थव्यवस्था है जिसने अपने 90% से अधिक लैंगिक अंतराल को समाप्त कर दिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

प्रश्नः ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में किस शहर को भारत के सर्वश्रेष्ठ रहने योग्य शहर का दर्जा दिया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) दिल्ली

प्रश्नः सी-गार्डियंस-2 अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) यूएसए और यूके
(b) यूएसए और भारत
(c) चीन और पाकिस्तान
(d) रूस और चीन

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस राज्य के देवघर में 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर (a)

प्रश्नः जुलाई 2022 में जापान के ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) कृष्णा एला
(b) साइरस एस पूनावाला
(c) नारायणन कुमार
(d) एन.आर. नारायण मूर्ति

प्रश्नः नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खींची गई कैरिना (Carina) की तस्वीरों को जारी किया है। कैरिना है:
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) आकाशगंगाओं का एक विशाल समूह
(c) एक नेबुला
(d) एक ब्लैक होल

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश के निचले सदन ने घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) को कानूनी अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) सिंगापुर
(c) आइसलैंड
(d) नीदरलैंड

आज के प्रश्नों (13 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

12 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2022 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (DESA) द्वारा जारी की गई है।
2. चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत 2023 में पृथ्वी पर सबसे अधिक आबादी वाला देश हो जायेगा।
3. वैश्विक जनसंख्या वृद्धि दर 2020 में गिरकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः LUX-ZEPLIN (LZ), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) एलियन खोजने वाला अंतरिक्ष यान
(b) जेम्स वेब टेलीस्कोप पर एक आधुनिक कैमरा
(c) एक क्वांटम कंप्यूटर
(d) एक डार्क मैटर डिटेक्टर

प्रश्नः भारत में प्रथम एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे के रूप में किस एक्सप्रेसवे को विकसित किया जा रहा है?
(a) नागपुर एक्सप्रेसवे
(b) द्वारका एक्सप्रेसवे
(c) चेन्नई एक्सप्रेसवे
(d) अहमदाबाद एक्सप्रेसवे
उत्तर (b)

प्रश्नः बृजेंद्र के सिंघल, जिनका हाल में निधन हो गया, को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता था?
(a) भारत में स्टार्टअप के जनक
(b) भारत में जैव ईंधन के जनक
(c) भारत में जैविक खेती के जनक
(d) भारतीय इंटरनेट के जनक

प्रश्नः भारत में लाल पांडा के पहले पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत किस राज्य के सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान में  लाल पांडा भेजा जा रहा है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मेघालय

प्रश्नः इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन (IS4OM) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
उत्तर (c)

प्रश्नः इंटरपोल की अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) पहल में कौन-सा संगठन शामिल हुआ है?
(a) इंटेलिजेंस ब्यूरो
(b) केंद्रीय जांच ब्यूरो
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
(d) भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

प्रश्नः बांग्लादेश के डॉ. इनामुल हक, जिनका हाल में निधन हो गया, को उनके किस कार्य के लिए वर्ष 2020 के  पद्म श्री से सम्मानित किया गया था?
(a) रवींद्र संगीत
(b) खादी प्रचार
(c) वित्तीय समावेशन
(d) टेराकोटा कला
उत्तर (d)

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश ने सेरेब्रेनिका नरसंहार में शांति सैनिकों की भूमिका के लिए माफ़ी मांगी है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः फिनलैंड के टाम्परे में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) रामबाई
(b) प्रकाशी तोमर
(c) भगवानी देवी
(d) संतोषी देवी

प्रश्नः जुलाई 2022 में प्राकृतिक कृषि सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) गंगटोक
(b) सूरत
(c) इंफाल
(d) भुवनेश्वर

आज के प्रश्नों (12 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10-11 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

 प्रश्नः नए संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय प्रतीक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राष्ट्रीय प्रतीक कांस्य का बना है।
2. राष्ट्रीय प्रतीक का कुल वजन 8500 किलोग्राम है।
3. राष्ट्रीय प्रतीक 6.5 मीटर ऊंचा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः शिंजो आबे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्हें नारा शहर में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम में गोली मार दी गई थी।
2. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधान मंत्री थे।
3. वे कभी भी भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नहीं हुए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने डॉ अंबेडकर से जुड़े संकल्प भूमि बरगद वृक्ष परिसर को राष्ट्रीय महत्व के स्मारक घोषित करने की सिफारिश की है। यह बरगद वृक्ष परिसर कहाँ स्थित है?
(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) वडोदरा, गुजरात
(c) सतारा, महाराष्ट्र
(d) पुणे, महाराष्ट्र
उत्तर (b)

प्रश्नः वीवर चींटियों से बनी किस राज्य की काई चटनी के लिए वैज्ञानिकों ने  जीआई टैग के लिए आवेदन करने का निर्णय लिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) ओडिशा

प्रश्नः विंबलडन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन निक किर्गियोस को हराकर अपना आठवां पुरुष एकल विंबलडन खिताब जीता।
2. विंबलडन 2022 ट्रॉफी जोकोविच का कुल मिलाकर 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
3. बारबोरा क्रेजसिकोवा और केतेसिना सिनियाकोवा ने महिला युगल का खिताब जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने किस राज्य में स्थित कनगनहल्ली बौद्ध स्थल के संरक्षण के लिए एक योजना बनाई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर (d)

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस क्षेत्र में इंडिया स्टैक नॉलेज एक्सचेंज पर एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(a) क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया
(b) ड्रोन विकास
(c) डिजिटल दुनिया
(d) कौशल विकास

प्रश्नः 22वां राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया गया?
(a) 2 जुलाई 2022 को
(b) 30 जुलाई 2022 को
(c) 6 जुलाई 2022 को
(d) 10 जुलाई 2022 को
उत्तर (d)

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, किस वर्ष में भारत, चीन से आगे निकलकर पृथ्वी पर सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा?
(a) 2023
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2026

प्रश्नः जुलाई 2022 में आईएएफ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश ने अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए  पर्यटकों   के लिए “डिजिटल नोमेड वीजा” की घोषणा की?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) श्रीलंका
(c) इंडोनेशिया
(d) थाईलैंड

आज के प्रश्नों (10-11 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः 2021-22 के लिए भारत के रक्षा निर्यात से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2021-22 के लिए भारत का रक्षा निर्यात 13,000 करोड़ रुपये अनुमानित था, जो अब तक का सबसे अधिक है।
2. यू.एस. भारत के रक्षा निर्यात का एक प्रमुख खरीदार था।
3. भारत के रक्षा निर्यात में सार्वजनिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 70% थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDC)  की गतिविधियों की समीक्षा के लिए गठित सर्वोच्च निगरानी प्राधिकरण की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) श्री पीयूष गोयल
(d) श्री अमित शाह

प्रश्नः देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 15 गांवों को अगली पीढ़ी के नेटवर्किंग समाधान के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जो 4जी अवसंरचना में  कंजेशन की समस्या का समाधान कर सकता है। इस नेटवर्किंग समाधान का नाम क्या है?
(a) गीगाइंड्स
(b) मेगामेश
(c) टेरामेश
(d) गीगामेश
उत्तर (d)

प्रश्नः निर्माण श्रमिकों के कौशल को अपग्रेड करने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘मिशन कुशल कर्मी’ की शुरुआत की?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) दिल्ली
उत्तर (d)

प्रश्नः विंबलडन महिला एकल का खिताब 2022 किसने जीता है?
(a) ओन्स जबेउरी
(b) कोको गौफ्
(c) इगा स्विएटेक
(d) ऐलेना रयबकिना

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश के कुछ राज्य डेरेचो नामक तूफान  की चपेट में आ गए थे?
(a) फिलीपींस
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप-वर्गीकरण की जांच करने के लिए आयोग का कार्यकाल बढ़ाया है।  इस आयोग के अध्यक्ष कौन हैं:
(a) न्यायमूर्ति रंजना देसाई
(b) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(c) न्यायमूर्ति आर. भानुमति
(d) न्यायमूर्ति जी रोहिणी
उत्तर (d)

प्रश्नः जियो-पोर्टल ‘परिमाण’ को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। PARIMAN एक जियो-पोर्टल है:
(a) भारत का विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए
(b) भारत में जलाशय के लिए
(c) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए
(d) भारत के संरक्षित क्षेत्र के लिए

प्रश्नः किस राज्य में प्रसिद्ध ‘खारची उत्सव’ जुलाई 2022 मनाया गया?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः किस राज्य में पर्यावरण कार्यकर्ता राज्य सरकार द्वारा मटेवारा वन के समीप औद्योगिक पार्क स्थापित करने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) पंजाब

प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने मानगढ़ पहाड़ी को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने पर एक रिपोर्ट सौंपी है। मानगढ़ पहाड़ी किस आदिवासी आंदोलन से संबंधित है?
(a) ताना भगत आंदोलन
(बी) भगत आंदोलन
(c) नायकाडा आंदोलन
(d) कोली आंदोलन

आज के प्रश्नों (9 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

8 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः उष्ण कटिबंध पर ओजोन छिद्र के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह अंटार्कटिक ओजोन छिद्र से सात गुना बड़ा है।
2. यह हर मौसम वाला ओजोन छिद्र है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का शेरपा किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(b) नृपेंद्र मिश्रा
(c) अमिताभ कांत
(d) हर्षवर्धन श्रृंगला

प्रश्नः पहला भारत पशु स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ
उत्तर (b)

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ पर  प्रदर्शित होने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय कौन हैं?
(a) जयति घोष
(b) बीना अग्रवाल
(c) इला पटनायक
(d) गीता गोपीनाथ

प्रश्नः दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का फोर्स कमांडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मोहन सुब्रमण्यम
(b) शिरीष पाठक
(c) शांतनु पाराशर
(d) सुरेश सुब्रमण्यम

प्रश्नः जुलाई 2022 में चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। निम्नलिखित में से कौन उन व्यक्तियों में शामिल नहीं है?
(a) इलैयाराजा
(b) पीटी उषा
(c) धनराज पिल्लै
(d) विजयेंद्र प्रसाद
उत्तर (c)

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस जगह प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल

प्रश्नः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 7 जुलाई को ‘कमलम’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। किस फल को कमलम भी कहा जाता है?
(a) किवानो
(b) लोकात
(c) ड्रैगन फ्रूट
(d) ड्यूरियन

प्रश्नः जुलाई 2022 में शुद्ध सफेद मकराना संगमरमर से बनी स्वामी रामानुजाचार्य की चार फुट ऊंची ‘शांति मूर्ति’ का अनावरण कहां किया गया?
(a) केदारनाथ
(b) हरिद्वार
(c) श्रीनगर
(d) कन्याकुमारी Ans (c)

प्रश्नः किस चक्र के लिए भारत को  यूनेस्को के ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर कन्वेंशन- 2003 (2003 Convention for the Safeguarding of the Intangible Cultural Heritage)  की अंतर सरकारी समिति का सदस्य चुना गया है?
(a) 2022-2026 चक्र
(b) 2023-2027 चक्र
(c) 2022-2027 चक्र
(d) 2023-2028 चक्र

आज के प्रश्नों (8 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः फील्ड मेडल  2022  से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. चार व्यक्तियों को फील्ड मेडल 2022 पुरस्कार दिया गया है।
2. मैरीना वियाज़ोवस्का फील्ड मेडल जीतने वाली केवल दूसरी महिला हैं।
3. फील्ड्स मेडल हर चार साल में एक या अधिक गणितज्ञों को दिया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2022 में किन दो देशों ने नाटो मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए?
(a) स्विट्जरलैंड और फिनलैंड
(b) स्वीडन और ऑस्ट्रिया
(c) स्वीडन और फिनलैंड
(d) ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड

प्रश्नः सरकार ने आईटी अधिनियम 2000 की किस धारा के तहत ट्विटर को अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कंटेंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था?
(a) धारा 66 (ए)
(b) धारा 67 (ए)
(c) धारा 68 (ए)
(d) धारा 69 (ए)
उत्तर (d)

प्रश्नः किस राज्य की कैबिनेट ने गोरिया, मोरिया, देसी, जुला और सैयद मुस्लिम समुदायों को मूलवासी का दर्जा देने का निर्णय लिया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) बिहार

प्रश्नः किस राज्य के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 100 छात्रों ने नैरोबी मक्खियों के संपर्क में आने से त्वचा में संक्रमण की शिकायत की है?
(a) केरल
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) ओडिशा

प्रश्नः उस पिता-पुत्री  जोड़ी के क्या नाम हैं, जिन्होंने बीदर एयरफोर्स स्टेशन पर हॉक-132 विमान के समान फॉर्मेशन में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया?
(a) संजय शर्मा और अनन्या शर्मा
(b) श्रींजय भाटिया और मृणाल भाटिया
(c) अभिषेक सिंह और सौम्या सिंह
(d) संतोष पांडे और नम्रता पांडे
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत ने किस देश के अयनी हवाई अड्डे का पुनर्वास, नवीनीकरण और विकास किया गया है?
(a) तुर्कमेनिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) ताजिकिस्तान

प्रश्नः जुलाई 2022 में किन देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल) के लिए परियोजनाओं और आपूर्ति श्रृंखलाओं के क्षेत्र में अपनी भागीदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया?
(a) भारत और केन्या
(b) भारत और रूस
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और ईरान

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने जुलाई 2022 में डिजिटल बाजार अधिनियम और डिजिटल सेवा अधिनियम की पुष्टि की है?
(a) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(b) अमेरिकी संसद
(c) यूरोपीय संसद
(d) नाटो

प्रश्नः भारत सरकार ने किस क्षेत्र में डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) दिव्यांग कल्याण
(b) वित्तीय समावेशन
(c) लोक प्रशासन
(d) सहकारी समितियां
उत्तर (c)

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने जुलाई 2022 में किसी भाषा में प्रकाशित अग्रदूत समूह के समाचार पत्रों के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन किया?
(a) असमिया
(b) बंगाली
(c) उड़िया
(d) कोंकणी

आज के प्रश्नों (7 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी योजनाएं शुरू की गई?
1. डिजिटल इंडिया भाषिणी
2. मेरी पहचान
3. माईस्कीम
4. इंडियास्टैक डॉट ग्लोबल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( NFSA)  के लिए राज्य रैंकिंग सूचकांक’ के पहले संस्करण में सामान्य श्रेणी के राज्यों में शीर्ष तीन रैंक वाले राज्य कौन से हैं?
(a) तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात
(b) केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान
उत्तर (c)

प्रश्नः किस प्राचीन  साहित्य में उल्लेखित पांच पारिस्थितिकी क्षेत्रों से मिट्टी के नमूने नई संसद  परियोजना के लिए  एकत्र किये गए हैं?
(a) अथर्ववेद
(b) संगम साहित्य
(c) मेघदूत
(d) कविराजमार्ग

प्रश्नः फ्रांसीसी विमानन कंपनी सफ्रान ग्रुप ने किस जगह अपने विमान इंजनों के लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधा स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः अलफिया पठान और गीतिका ने जुलाई 2022 में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीती। एलोर्डा कप संबंधित है:
(a) कुश्ती से
(b) मुक्केबाजी से
(c) निशानेबाजी से
(d) फेंसिंग  से
उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन “नार्कोस” शुरू किया था?
(a) भारतीय तट रक्षक  बल
(b) भारतीय नौसेना
(c) सीमा सुरक्षा बल
(d) भारतीय रेलवे
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने अपनी ऑर्डर बुक, इन्वेंट्री और क्षमता उपयोग सर्वेक्षण (OBICUS) का अगला दौर शुरू किया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) एमएसएमई मंत्रालय
(d) भारतीय खाद्य निगम

प्रश्नः हमार लैब योजना किस राज्य में लागू की जा रही है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने तीन दिवसीय नेशनल राइट-शॉप का आयोजन किया था?
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(c) कानून और न्याय मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

प्रश्नः जून 2022 के अंतिम सप्ताह में किस भारतीय जहाज ने सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया?
(a) आईएनएस सिंधुघोष
(b) आईएनएस सह्याद्रि
(c) आईएनएस मैसूर
(d) आईएनएस कोलकाता

आज के प्रश्नों (6 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

5 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः ग्लोबल फाइंडेक्स 2021 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
2. सूचकांक के अनुसार वर्ष 2021 में, दुनिया भर में 76 प्रतिशत वयस्कों का किसी न किसी वित्तीय संस्थान में या मोबाइल मनी प्रदाता के माध्यम से खाता खुला था,
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) के अनुसार 2021 में भारत के जंतु (फॉनल) डेटाबेस में कितनी नई प्रजातियां जोड़ी गईं?
(a) 440 प्रजातियां
(b) 540 प्रजातियां
(c) 340 प्रजातियां
(d) 240 प्रजातियां

प्रश्नः ब्रिटेन की संसद द्वारा आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) सिद्धमशेट्टी महेश कुमार
(b) तनुजा नेसारी
(c) पृथा मेहरा
(d) मुस्तहसन सैफी
उत्तर (b)

प्रश्नः “टेक्नॉलॉजी इनोवेशन हब ऑन ऑटोनोमस नेविगेशन” (TiHAN) का उद्घाटन 4 जुलाई 2022 को कहां किया गया?
(a) आईआईटी हैदराबाद परिसर
(b) आईआईटी मद्रास परिसर
(c) आईआईटी बॉम्बे परिसर
(d) आईआईटी दिल्ली परिसर

प्रश्नः प्रतिष्ठित फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज किसे पहनाया गया?
(a) शिनाता चौहान
(b) रूबल शेखावटी
(c) सिनी शेट्टी
(d) मनसा वाराणसी
उत्तर (c)

प्रश्नः राज्य विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभालने वाले भारत में अब तक का सबसे कम उम्र का व्यक्ति कौन है?
(a) बिक्रम केशरी अरुख
(b) रमेश तवाडकर
(c) रितु खंडूरी भूषण
(d) राहुल नरवेकर

प्रश्नः अल्लूरी सीताराम राजू से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधान मंत्री ने तेलंगाना में स्थित भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की साल भर चलने वाली 125 वीं जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
2. अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती भी रम्पा विद्रोह के 100 साल पूरे होने का प्रतीक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस देश के कराकल्पकस्तान स्वायत्त गणराज्य में प्रस्तावित संवैधानिक सुधार को लेकर व्यापक सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हुए?
(a) ताजिकिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) किर्गिस्तान

प्रश्नः स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की सहायता पर राज्यों की रैकिंग के तीसरे संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग  (DPIIT) द्वारा तैयार किया गया है।
2. गुजरात और कर्नाटक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के रूप में उभरे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः जुलाई, 2022 में सातवीं लंकांग-मेकांग सहयोग (LMC) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक  किस देश में आयोजित हुई?
(a) कंबोडिया
(b) थाईलैंड
(c) वियतनाम
(d) म्यांमार

आज के प्रश्नों (5 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3-4 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-0742881125)

प्रश्नः वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसने बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का स्थान लिया है।
2. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रमुखों का चयन करेगी।
3. भानु प्रताप शर्मा को पांच साल के लिए वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने जुलाई 2022 में किस पर विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की है?
(a) सोना आयातकों पर
(b) फार्मास्युटिकल कंपनियों पर
(c) कच्चे तेल उत्पादकों पर
(d) सॉफ्टवेयर कंपनियों पर

प्रश्नः “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) प्रभाकर अलोका
(b) अरविंद कुमार
(c) पी सी हलदर
(d) दिनेश्वर शर्मा
उत्तर (a)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘नारी को नमन’ योजना शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) संस्कृति मंत्रालय को माहुली समूह के मंदिरों के व्यापक विकास पर एक रिपोर्ट सौंपेगा। माहुली समूह के मंदिर किस राज्य में स्थित हैं?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः साउथ एशिया बायोटेक्नोलॉजी सेंटर (एसएबीसी) ने किसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए  “प्रोजेक्ट बंधन” शुरू किया है?
(a) टिड्डी हमला
(b) येलो लीफ रोग
(c) पिंक बॉलवर्म
(d) एनोफिलीज मच्छर

प्रश्नः सहकारिता के 100वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सहकारिता का 100वां अंतर्राष्ट्रीय दिवस 1 जुलाई 2022 को मनाया गया।
2. 100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की थीम थी “सहकारिता एक समावेशी समाज का निर्माण करती है”।
3. यह संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2012 से एक दशक का प्रतीक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (c)

प्रश्नः जुलाई 2022 में   केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किस जगह पांच भाषाओं में ओपन लैंग्वेज लर्निंग रिसोर्सेज (OLLRs) का शुभारंभ किया?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) पुरी
(d) रांची

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 75 दिनों तक चलने वाला अभियान शुरू किया है?
(a) पर्यटन मंत्रालय
(b) बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

प्रश्नः “इको मित्रम” मोबाइल एप किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए
(b) फास्ट फूड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए
(c) आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए
(d) स्वच्छ और सुरक्षित महासागर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए

आज के प्रश्नों (3-4 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः जुलाई 2022 में किस जगह से एक ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटरर का पहला परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरा किया गया?
(a) चित्रदुर्ग
(b) चांदीपुर
(c) जैसलमेर
(d) श्रीहरिकोटा उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस भारतीय क्रिकेटर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में  29 से अधिक रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) ऋषभ पंत
(b) रवींद्र जडेजा
(c) विराट कोहली
(d) जसप्रीत बुमराह

प्रश्नः जुलाई 2022 में  प्रधानमंत्री ने किस शहर में स्पार्क.एनएक्सटी नामक एक स्मार्ट कैंपस का उद्घाटन किया ?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) अहमदाबाद
उत्तर (c)

प्रश्नः जून 2022 में जारी चुनावी बांड दिशा-निर्देशों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी  बैंकों को चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया था।
2. चुनावी बांड जारी होने की तारीख से पंद्रह कैलेंडर दिनों के लिए वैध थे।
3. एक पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किया गया चुनावी बांड उसी दिन क्रेडिट हो जाता है।
दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना किस जगह अब पूरी तरह से चालू हो गई है?
(a) रामगुंडम
(b) कायमकुलम
(c) सिम्हाद्री
(d) झनोर गांधार
उत्तर (a)

प्रश्नः जून 2022 में किस राज्य के नोनी जिले में हुए भूस्खलन में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी?
(a) मिजोरम
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मणिपुर

प्रश्नः आईजीएसएस वेंचर्स ने सेमीकंडक्टर पार्क की स्थापना के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल ही में विश्व की आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है?
(a) जुनैद अहमद
(b) एस आर गणेशन
(c) टी राजा कुमार
(d) अभिजीत सेन

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः PMFME योजना, जिसने जून 2022 में दो वर्ष पूरे कर लिए, निम्नलिखित किस क्षेत्र को क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्रदान करती है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र
(b) मधुमक्खी पालन क्षेत्र
(c) चमड़ा क्षेत्र
(d) हस्तशिल्प क्षेत्र

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन 1 जुलाई, 2022 को किया गया?
(a) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (एएमयूएल)
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा
(c) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
(d) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ

आज के प्रश्नों (2 JULY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 JULY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः 11वें विश्व शहरी मंच (डब्ल्यूयूएफ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कानकुन में आयोजित किया गया था।
2. प्रकृति आधारित समाधान के लिए इंडिया फोरम इस मंच पर शुरू किया गया था।
3. यह यूएन-हैबिटेट और पोलैंड सरकार द्वारा सह-आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 प्रश्नः अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय में सेवा देने वाली प्रथम अश्वेत महिला के रूप में किसने शपथ ली?
(a) रोसलिंड ब्रेवर
(b) केतनजी ब्राउन जैक्सन
(c) किज़्मेकिया एस कॉर्बेट
(d) एलिसिया बोलर डेविस

प्रश्नः वृतिका रिसर्च इंटर्नशिप को किस विभाग ने प्रायोजित किया था?
(a) उच्च शिक्षा विभाग
(b) वित्तीय सेवा विभाग
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(d) फार्मास्यूटिकल्स विभाग
उत्तर (c)

प्रश्नः पीएसएलवी-सी53 प्रक्षेपण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसने तीन उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया।
2. इस मिशन का मुख्य पेलोड सिंगापुर का  365 किलोग्राम का डीएस-ईओ उपग्रह था।
3. PSLV-C53 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः पेरिस समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग के लिए किस अंतरराष्ट्रीय मंच ने क्लाइमेट क्लब स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) जी -20
(c) जी -7
(d) ब्रिक्स
उत्तर (c)
  जी -7 देशों ने जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने और महत्वाकांक्षा को बढ़ाकर पेरिस समझौते के प्रभावी कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए एक क्लाइमेट क्लब स्थापित करने के घोषणा की है। क्लाइमेट क्लब, उन देशों के लिए भी खुला है जो पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते और उसके तहत निर्णयों के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस संगठन को ‘अंतर्राष्ट्रीय संगठन’ के रूप में वर्गीकृत करने को मंजूरी दी है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
(b) आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन
(c) हिंद महासागर क्षेत्र के लिए सूचना संलयन केंद्र
(d) बिम्सटेक
उत्तर (b)

प्रश्नः किस देश में  बोरामी नामक विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली खोजी गई है?
(a) कंबोडिया
(b) थाईलैंड
(c) ब्राजील
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः भारत में चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर कब से प्रतिबंध लगा दिया गया है?
(a) 1 जून, 2022 से
(b)  25 जून, 2022 से
(c) 20 जून, 2022 से
(d) 1 जुलाई, 2022 से

प्रश्नः RAMP योजना और CBFTE योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है?
(a) कपड़ा क्षेत्र
(b) सूक्ष्म सिंचाई क्षेत्र
(c) एमएसएमई क्षेत्र
(d) वित्तीय समावेशन

प्रश्नः भारत और किस देश ने संयुक्त कॉमनवेल्थ डिप्लोमेटिक एकेडमी प्रोग्राम गठित करने की घोषणा की है?
(a) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत और कनाडा
(c) भारत और यूके
(d) भारत और दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः किस संगठन ने ‘अभ्यास-हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT)’ विकसित किया है?
(a) राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
(b) डीआरडीओ
(c) इसरो
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

जुलाई 2022 के सभी दिनों की QUIZ सहित उत्तर और विस्तृत व्याख्या की मासिक PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (JULY 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *