करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 29 दिसंबर 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

अक्टूबर 2021 से नवंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ऑनलाइन गेमिंग के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय को नोडल मंत्रालय नियुक्त किया गया है?
(a) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
उत्तर (b)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत में किस केंद्रीय मंत्रालय को ई-स्पोर्ट्स का विनियामक नियुक्त किया गया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) युवा मामले और खेल मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य में ‘भद्राचलम मंदिरों के समूह में तीर्थयात्रा सुविधाओं के विकास’ परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य में ‘रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर में तीर्थयात्रा सुविधाओं के विकास’ परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वाप्‍कोस (WAPCOS) को किस क्षेत्र में शीर्ष परामर्श सेवा फर्म का दर्जा दिया है?
(a) जल क्षेत्र
(b) स्वास्थ्य क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) मानव संसाधन
उत्तर (a)

प्रश्न: भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता, ECTA, कब लागू हुआ?
(a) 1 दिसंबर, 2022 से
(b) 20 नवंबर, 2022 से
(c) 19 दिसंबर, 2022 से
(d) 29 दिसंबर, 2022 से

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सिटी फाइनेंस रैंकिंग’ की शुरुआत की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

प्रश्नः किस राज्य की विधानसभा ने 28 दिसंबर, 2022 को लोकायुक्त विधेयक 2022 पारित किया, जो मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को भ्रष्टाचार-रोधी लोकपाल के दायरे में लाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ ( G20-DIA) लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ की शुरुआत की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

आज के प्रश्नों (29 DECEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *