करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) सितंबर 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें [email protected]

30 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने विश्व की सबसे बड़ी वराह मूर्ति की खोज कहां की है?
(a) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में
(b) राजाजी टाइगर रिजर्व में
(c) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में
(d) सतकोसिया टाइगर रिजर्व में
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में किस वंश के 26 मंदिरों के अवशेष मिले हैं?
(a) परमार
(b) मैत्रक
(c) गहड़वाल राजवंश
(d) कलचुरी राजवंश
उत्तर (d) 

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने सितंबर 2022 में किस शहर के लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) अयोध्या
(c) हरिद्वार
(d) उज्जैन

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) ने 26 सितंबर, 2022 को किस संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(b) अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर, 2022 को किन तीन प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे के ₹10,000 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) लखनऊ चारबाग, चेन्नई सेंट्रल और नई दिल्ली
(b) नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
(c) अहमदाबाद, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लखनऊ चारबाग
(d) नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बैंगलोर सिटी
उत्तर (b)

प्रश्नः यूनेस्को-मोंडियाकल्ट 2022 विश्व सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) म्यूनिख
(b) रॉटरडैम
(c) पेरिस
(d) मेक्सिको सिटी

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल ही के एक समझौता ज्ञापन के अनुसार, भारत और बांग्लादेश कुशियारा नदी से कितना पानी का उपयोग कर सकते हैं?
(a) भारत और बांग्लादेश प्रत्येक द्वारा 153 क्यूसेक पानी
(b) भारत और बांग्लादेश प्रत्येक द्वारा 183 क्यूसेक पानी
(c) भारत और बांग्लादेश, प्रत्येक  द्वारा 233 क्यूसेक पानी  
(d) भारत और बांग्लादेश प्रत्येक द्वारा 273 क्यूसेक पानी

प्रश्नः  टाइम100 नेक्स्ट में विश्व के उभरते सितारों की सूची में एकमात्र भारतीय कौन है?
(a) करण अदाणी
(b) आकाश अंबानी
(c) नितिन कामथ
(d) सचिन बंसल
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य ने रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य (आरडब्ल्यूएस) में राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व की अधिसूचना को मंजूरी दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः सऊदी अरब के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) खालिद बिन सलमान
(b) मोहम्मद बिन सलमान
(c) अब्दुल्ला बिन बांदर अल सऊद
(d) अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल सऊद
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत के नए महान्यायवादी (ए-जी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुकुल रोहतगी
(b) तुषार मेहता
(c) आर वेंकटरमणि
(d) पी.एस. अमलराज

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA)1967 की किस धारा के तहत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) धारा 3
(b) धारा 7
(c) धारा 11
(d) धारा 14

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

29 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारत पर्यटन सांख्यिकी 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 2021 में 44.5% की गिरावट आई है।
2. 2021 में, पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय में 2020 की तुलना में 26.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
3. वर्ष 2021 में, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सर्वाधिक संख्या में विदेशी पर्यटक आये।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस कंपनी ने पहली बार AVGAS 100 LL का घरेलू उत्पादन शुरू किया है?

प्रश्नः जयंती पटनायक, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किसकी पहली अध्यक्षा थीं?
(a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग  
(d) राष्ट्रीय  अनुसूचित जाति आयोग

प्रश्नः भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) योगेश कुमार जोशी
(b) अनिल चौहान
(c) रविंद्र पाल सिंह
(d) इकरूप सिंह घुमन
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत और किस देश ने सप्त कोसी हाई डैम परियोजना के निर्माण पर वार्ता करने पर सहमति व्यक्त की है?
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर (d)

प्रश्नः सितंबर 2022 में  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किस जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) महेंद्रगिरि
(c) अहमदाबाद
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः किस देश की रक्षा कंपनी ‘साब’ ने कार्ल-गुस्ताफ M4 शोल्डर फायर्ड वेपन सिस्टम के लिए भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडन
(c) इजरायल
(d) रूस

प्रश्नः किस जहाज ने 24 से 27 सितंबर 2022 तक सेशेल्स में ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस अभ्यास में भाग लिया?
(a) आईएनएस सुमेधा
(b) आईएनएस सुमित्रा
(c) आईएनएस सुनयना
(d) आईएनएस सुभद्रा

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत शामिल शहरों में पार्टिकुलेट मैटर की सांद्रता  में कमी का संशोधित लक्ष्य क्या है?
(a) 2025 तक 50 प्रतिशत की कमी
(b) 2026 तक 40 प्रतिशत की कमी
(c) 2025 तक 30 प्रतिशत की कमी
(d) 2026 तक 50 प्रतिशत की कमी

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस दिन सुप्रीम कोर्ट में तीन अलग-अलग संविधान पीठ की कार्यवाहियों को पहली बार YouTube के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया?
(a) 22 सितंबर, 2022
(b) 25 सितंबर, 2022
(c) 27 सितंबर, 2022
(d) 29 सितंबर, 2022
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य को आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक

प्रश्नः 27 सितंबर, 2022 को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में कौन शामिल हुए?
(a) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(b) उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़
(c) प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

28 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः नाविक/NavIC ( नेविगेशन विद इंडियन कॉनस्टेलेशन) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नाविक इसरो द्वारा विकसित एक वैश्विक और स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली है।
2. नाविक में आठ उपग्रह शामिल हैं।
3. यह भारत की संपूर्ण भूमि के अलावा इसकी सीमा से 1500 किलोमीटर के  दायरे में नेविगेशन सुविधा प्रदान करती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस कंपनी ने पहली बार AVGAS 100 LL का घरेलू उत्पादन शुरू किया है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण
(d) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

प्रश्नः हाल में लांच की गयी जलदूत ऐप का क्या उद्देश्य है?
(a) गांव के तालाबों का संरक्षण करना
(b) गांव नदी के पानी को साफ करना
(c) हर घर जल योजना के तहत जलापूर्ति की निगरानी करना
(d) गांव के कुओं के जल स्तर को मापना
उत्तर (d)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने ताजमहल के कितने दायरे में सभी व्यावसायिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है?
(a) 300 मीटर
(b) 500 मीटर
(c) 700 मीटर
(d) 1000 मीटर
उत्तर (b)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस स्थान पर 16 वर्षों के अंतराल के बाद नीलकुरिंजी के फूल खिले?
(a) मुन्नार
(b) नल्लमाला हिल्स
(c) चिक्कामगलुरु
(d) कोडैकनाल

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस राज्य की कैबिनेट ने ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने के लिए एक अध्यादेश जारी करने को मंजूरी दी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तर (b)

प्रश्नः किस संगठन ने ‘पेइंग द प्राइस ऑफ वॉर’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) आईएमएफ
(c) ओईसीडी
(d) यूनेस्को  

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किस फल की स्वदेशी किस्म ‘भगवा’ की जीनोम सीक्वेंसिंग पूरी कर ली है?
(a) एवोकैडो
(b) संतरा
(c) अनार
(d) ड्रैगन फल

प्रश्नः 52वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) वैजयंतीमाला
(b) कमल हासन
(c) आशा पारेख
(d) वहीदा रहमान
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य ने सुरजापुरी और बज्जिका नामक स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देने के लिए दो नई अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर (b)   

प्रश्नः किस देश ने अमेरिका के पूर्व सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है?
(a) रूस
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्वीडन

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र ने किस तिथि को परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया?
(a) 20 सितंबर 2022
(b) 20 अगस्त 2022
(c) 26 सितंबर 2022
(d) 20 अगस्त 2022

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

27 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- शहरों की रैंकिंग से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शहरों की रैंकिंग जारी की गई है।
2. इसका उद्देश्य शहर की कार्य योजनाओं को लागू करने के लिए देश के 131 शहरों की रैंकिंग करना है।
3. इसका लक्ष्य 2025-26 तक वायु प्रदूषण को 40% तक कम करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (C) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), जिस पर हाल ही में छापेमारी की गई थी, का गठन तीन संगठनों को मिलाकर किया गया था। निम्नलिखित में से कौन सा संगठन उनमें से नहीं है?
(a) केरल का राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा
(b) कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी
(c) मनीथा नीथी पासराय
(d) तमिलनाडु तौहीद जमाथी

प्रश्नः रक्षा मंत्रालय ने किस श्रेणी के तहत 22 सितंबर 2022 को ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) के साथ अतिरिक्त दोहरी भूमिका वाली सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बाय (इंडियन-आईडीडीएम)
(b) बाय (इंडियन)
(c) बाय (वैश्विक – मेक इन इंडिया)
(d) बाय और मेक (इंडियन)
उत्तर (b)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस संगठन का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया?
(a) हरिजन सेवक संघ
(b) बहिष्कृत हितकारिणी सभा
(c) अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन
(d) भारतीय बौद्ध महासभा

प्रश्नः सितंबर 2022 में आयोजित सिम्फोएनई  (SymphoNE) सम्मेलन का उद्देश्य क्या था?
(a) पूर्वोत्तर क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देना
(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना
(d) पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना
उत्तर (d)

प्रश्नः “मांकडिंग” शब्द का प्रयोग हाल में किस खेल के संदर्भ में किया गया था?
(a) फुटबॉल
(b) मुक्केबाजी
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
उत्तर (c)

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह  को श्रद्धांजलि देने के लिए किस हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा?
(a) अमृतसर हवाई अड्डा
(b) बठिंडा हवाई अड्डा
(c) पटियाला हवाई अड्डा
(d) चंडीगढ़ हवाई अड्डा
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अपशिष्ट से खिलौने बनाने की अनूठी प्रतियोगिता ‘स्वच्छ टॉयकैथॉन’ शुरू की है?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय

प्रश्नः किसने 25 सितंबर, 2025 को 2:01.09 के समय के साथ बर्लिन दौड़ जीतकर अपना ही मैराथन विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) एलियुड  किपचोगे
(b) हाबिल किरुई
(c) विल्सन किपसांग किप्रोटिच
(d) स्टीफन किप्रोटिच

प्रश्नः डार्ट मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 26 सितंबर, 2022 को नासा द्वारा पृथ्वी की रक्षा करने वाला दुनिया का पहला परीक्षण था।
2. डार्ट मिशन का लक्ष्य क्षुद्रग्रह एपोफिस था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

25-26 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः 10वीं  IBSA -त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया।
2. इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने की।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सीबीआई ने किस ऑपरेशन के तहत बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार और साझा करने के खिलाफ अखिल भारतीय अभियान के तहत पूरे भारत में तलाशी अभियान चलाया?
(a) ऑपरेशन सुदर्शन चक्र
(b) ऑपरेशन निगाह
(c) ऑपरेशन मेघ चक्र
(d) ऑपरेशन ऑक्टोपस
उत्तर (c)

प्रश्नः ‘एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न’ नामक स्मारक का अनावरण कहां किया गया?
(a) मिहिमुख
(b) नरसिंगबारी
(c) मुटुपुरी
(d) मेदा गांव

प्रश्नः झूलन गोस्वामी ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच किस मैदान पर खेला?
(a) एजबेस्टन
(b) लॉर्ड्स
(c) ओल्ड ट्रैफर्ड
(d) द ओवल

प्रश्नः एम्स नई दिल्ली के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मीनू सिंह
(b) नितिन एम नागरकर
(c) राजीव बहल
(d) एम श्रीनिवास
उत्तर (d)

प्रश्नः ‘साइन लैंग्वेज डे’ 2022 कब मनाया गया?
(a) 18 अगस्त
(b) 25 जुलाई
(c) 23 सितंबर
(d) 30 अगस्त
उत्तर (c)

प्रश्नः ग्रुप ऑफ फोर (G4) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. G4 समूह मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सुधार पर केंद्रित है।
2. G4 के सदस्य हैं; भारत, जर्मनी, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ‘L.69’ समूह ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस विषय पर एक ‘कॉल टू एक्शन’ जारी किया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र में सुधार
(b) अल्प-विकसित देशों के लिए जलवायु वित्त पोषण
(c) सतत समुद्री मत्स्ययन
(d) वैक्सीन इक्विटी

प्रश्नः सितंबर 2022 में  अमेरिकी राष्ट्रपति ने किस देश से  ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ दर्जा वापस ले लिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) हंगरी
(d) सऊदी अरब
उत्तर (b)

प्रश्नः नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) सांख्यिकी रिपोर्ट 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में अंडर 5 मृत्यु दर (U5MR) 2020 में प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 32 थी।
2. वर्ष 2020 में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 28 थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

24 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः डेम हिलेरी मेंटल, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्होंने दो बार बुकर पुरस्कार जीता।
2. उन्होंने ‘वुल्फ हॉल’ के लिए बुकर पुरस्कार जीता था।
3. वह एक अमेरिकी नागरिक थीं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का प्लेनिपोटेंसीयरी सम्मेलन 2022 कहां आयोजित हुआ?
(a) बुखारेस्ट
(b) सोफिया
(c) हेलसिंकी
(d) वारसॉ

प्रश्नः नवीनतम सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण के अनुसार, 2020-21 में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में महिला कर्मचारियों की प्रतिशतता कितनी थी?
(a) 9.35 प्रतिशत
(b) 14.45 प्रतिशत
(c) 18.25 प्रतिशत
(d) 27.63 प्रतिशत
उत्तर (a)

प्रश्नः प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए किस संगठन ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) राष्ट्रीय कैडेट कोर
(b) भारतीय तटरक्षक
(c) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण
(d) भारतीय वन सर्वेक्षण
उत्तर (a)  

प्रश्नः ब्रेकथ्रू पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2010 में सिलिकॉन वैली के उद्यमियों के एक समूह द्वारा स्थापित किया गया था।
2. ब्रेकथ्रू प्राइज के प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी में नोबेल पुरस्कार से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाती है।
3. ब्रेकथ्रू  पुरस्कारों को “विज्ञान का ऑस्कर” कहा जाता है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः 23-24 सितंबर 2022 को किस राज्य ने पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) उत्तराखंड
(b) मणिपुर
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)  

प्रश्नः भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) सिक्किम

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर, 2022 में सर्वसम्मति से हॉकी इंडिया (एचआई) का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) मनप्रीत सिंह
(b) धनराज पिल्लै
(c) परगट सिंह
(d) दिलीप तिर्की
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से रोजर फेडरर के टेनिस करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच कौन सा था?
(a) डेविस कप
(b) बिली जीन किंग कप
(c) स्वेथलिंग कप
(d) लेवर कप

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में डोगरा नरेश महाराजा हरि सिंह की जयंती पर किस दिन अवकाश की घोषणा की गयी थी?
(a) 18 सितंबर, 2022
(b) 20 सितंबर, 2022
(c) 23 सितंबर, 2022
(d) 14 सितंबर, 2022

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

23 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन की “अदृश्य संख्या” रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गैर-संचारी रोग (NCDs) हर साल 41 मिलियन लोगों की जान लेते हैं।
2. गैर-संचारी रोग (NCDs) सभी मौतों में से 74 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः महारत्न का दर्जा हासिल करने वाली 12वीं कंपनी कौन सी है?
(a) एनएमडीसी लिमिटेड
(b) नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड
(c) आरईसी लिमिटेड
(d) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
उत्तर (c)

प्रश्नः भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए विशेष वोस्ट्रो खाता खोलने के लिए आरबीआई की मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला बैंक कौन सा है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) यूको बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

प्रश्नः ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम-2022 की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) पिट्सबर्ग
(b) उप्साला
(c) ल्योन
(d) म्यूनिख

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस कंपनी ने ‘मूनलाइटिंग’ के लिए करीब 300 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया?
(a) इंफोसिस
(b) विप्रो
(c) टीसीएस
(d) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
उत्तर (b)

प्रश्नः ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा का संबंध किससे है?
(a) वन्यजीव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
(b) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
(c) वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई
(d) भारत की पश्चिमी सीमा में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस राज्य की विधानसभा ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार संरक्षण विधेयक 2022 पारित किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) मणिपुर
उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा देश हाल ही में गठित एशियन पाम ऑयल एलायंस ( APOA) का सदस्य नहीं है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अग्नि तत्व-एनर्जी फॉर लाइफ इनिशिएटिव किसके अम्ब्रेला अभियान के तहत शुरू किया गया है?
(a) सुमंगलम
(b) सुप्रकाशम
(c) सुफलम
(d) उज्ज्वलम

प्रश्नः भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संविधान में संशोधन और चुनावों के लिए रोड मैप तैयार करने के प्रयास का नेतृत्व करने का कार्य किसे सौंपा गया है?
(a) न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा
(b) न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव
(c) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी
(d) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
उत्तर (b)

प्रश्नः बाटकेन क्षेत्र में किन दो देशों की बीच हिंसक सीमा संघर्ष में लगभग 100 लोग मारे गए?
(a) आर्मेनिया और अजरबैजान
(b) किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान
(c) इरिट्रिया और इथियोपिया
(d) रूस और यूक्रेन

आज के प्रश्नों (23 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

22 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें सितंबर 2022 में पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी नियुक्त किया गया?
1. रतन टाटा
2. न्यायमूर्ति के.टी. थॉमस
3. न्यायमूर्ति एन.वी. रमन
4. करिया मुंडा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 3 और 4
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस फूड ब्रांड ने गुजरात से भारत का पहला पौधा आधारित मांस निर्यात खेप अमेरिका भेजा है?
(a) वेजी चैंपियन
(b) गुड डॉट
(c) ग्रीनेस्ट
(d) वेज़ले

प्रश्नः केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने “अंबेडकर सर्किट” या पंचतीर्थ को कवर करने के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन सा स्थान पंचतीर्थ में शामिल नहीं है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) महू
उत्तर (c)

प्रश्नः किस देश ने अपनी राजधानी का नाम नूर-सुल्तान से वापस अस्ताना करने का निर्णय लिया है?
(a) कजाकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) ताजिकिस्तान
उत्तर (a)

प्रश्नः सातवें अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपशिष्ट सम्मेलन (7IMDC) की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) बुसान, दक्षिण कोरिया
(b) बांडुंग, इंडोनेशिया
(c) डार्विन, ऑस्ट्रेलिया
(d) नेल्सन, न्यूजीलैंड

प्रश्नः हाल में किस भाषा के शब्दकोश के ब्रेल संस्करण ‘हेमकोश’ की एक प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की गई?
(a) उड़िया
(b) मणिपुरी
(c) लद्दाखी
(d) असमिया

प्रश्नः 22 सितंबर, 2022 को विशाखापत्तनम में कौन से दो डाइविंग सपोर्ट वेसल लॉन्च किए गए?
(a) निपुण और निस्तार
(b) वासुकी और केदार
(c) त्रिशूल और निस्तार
(d) निपुण और वासुकी  

प्रश्नः प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, खरीफ सीजन 2022-23 में कितना खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है?
(a) 129.67 मिलियन टन
(b) 149.92 मिलियन टन
(c) 159.46 मिलियन टन
(d) 169.84 मिलियन टन
उत्तर (b)

प्रश्नः 22 सितंबर, 2022 को किस राज्य के विधानमंडल ने  महिला-सुरक्षित दिवस का आयोजन किया, जहां केवल महिला विधायकों को बोलने और अपने मुद्दों उठाने की अनुमति दी गयी?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (CMHIS) नाम से राज्य की अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

आज के प्रश्नों (22 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

21 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः आरबीआई ने 20 सितंबर, 2022 को निम्नलिखित में से कौन सी पहलें शुरू की हैं?
1. UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड
2. यूपीआई लाइट
3. भारत बिलपे क्रॉस-बॉर्डर बिल भुगतान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक के लिए ‘स्केल’ एप लांच किया है?
(a) चमड़ा क्षेत्र
(b) लॉजिस्टिक्स क्षेत्र
(c) रासायनिक क्षेत्र
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र

प्रश्नः विश्व में जंगली आर्कटिक भेड़िये के प्रथम क्लोन का क्या नाम है?
(a) हुआन
(b) बाओ
(c) माया
(d) कुआई
उत्तर (c)

प्रश्नः किस संगठन ने “स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया 2022: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एजुकेशन” रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) नीति आयोग

प्रश्नः किस राज्य ने आम जनता की शिकायतें प्राप्त करने के लिए ‘सीएम दा हैसी’ वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
उत्तर (b)

प्रश्नः नए मोबाइल बैंकिंग ‘ट्रोजन’ वायरस का क्या नाम है?
(a) ZOVA
(b) NOVA  
(c) MOVA  
(d) SOVA

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस फिल्म को चुना गया है?
(a) आरआरआर
(b) कश्मीर फ़ाइल
(c) छेलो शो
(d) झुंड
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस पहल ने ‘2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स एंड डब्ल्यूएचओ स्पेशल प्रोग्राम ऑन प्राइमरी हेल्थ केयर अवार्ड’ जीता है?
(a) चिकित्सा मूल्य यात्रा के लिए चैंपियन सेवा क्षेत्र योजना
(b) प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(c) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(d) भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल

प्रश्नः वैश्विक फिनटेक शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद

प्रश्नः सितंबर 2022 में सार्वजनिक क्षेत्र के किस  बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (PCAF) वॉचलिस्ट से हटा दिया गया?
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(c) यूको बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

आज के प्रश्नों (21 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

20 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः ‘लघु कंपनियों’ की नई परिभाषा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नयी परिभाषा के तहत  चुकता पूंजी  की सीमा को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से  बढाकर “चार करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया है।
2. टर्नओवर को “20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बढ़ाकर “40 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया है।
3. “लघु कंपनियों” की परिभाषा  कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा  संशोधित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(ए) केवल 2
(बी) केवल 1 और 2
(सी) केवल 1 और 3
(डी) 1, 2 और 3
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस शहर ने राज्य पर्यटन मंत्रियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) हरिद्वार
(b) मदुरै
(c) त्रिशूर
(d) धर्मशाला
उत्तर (d)

प्रश्नः देश के सख्त हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में  कथित तौर पर 22 वर्षीय लड़की महसा अमिनी की मौत पर किस देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ?
(a) मिस्र
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) सीरिया

प्रश्नः विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) रवि कुमार दहिया
(b) बजरंग पुनिया
(c) दीपक पुनिया
(d) कुमार रवि
उत्तर (b)

प्रश्नः पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने किस राज्य के बोगीबील क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) असम

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2022 किस देश ने जीती है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
उत्तर (c)

प्रश्नः सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) के लिए किस संगठन ने विस्तृत फ्रेमवर्क जारी की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय ट्रस्ट

प्रश्नः तेलंगाना में 75वां हैदराबाद मुक्ति दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 13 सितंबर, 2022
(b) 15 सितंबर, 2022
(c) 17 सितंबर, 2022
(d) 20 सितंबर, 2022
उत्तर (c)  

प्रश्नः राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स  नीति के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात के रूप में भारत की वर्तमान लॉजिस्टिक्स लागत कितनी है?
(a) लगभग 5-6 प्रतिशत
(b) लगभग 9-10 प्रतिशत
(c) लगभग 13-14 प्रतिशत
(d) लगभग 21-22 प्रतिशत

प्रश्नः ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.  एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया गया।
2. एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल के रॉयल वॉल्ट में दफनाया गया।
3. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

आज के प्रश्नों (20 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

18-19 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान का समापन मुंबई के जुहू बीच पर आयोजित सबसे बड़े तट सफाई अभियान के साथ हुआ।  
2. अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस का समन्वय भारतीय नौसेना द्वारा किया जाता है।
3. अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 17 सितंबर  2022 को आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ स्वाति पीरामल
(b) अदार पूनावाला
(c) गौतम अदानी
(d) किरण मजूमदार शॉ

प्रश्नः राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के तहत किस वर्ष तक भारत में लॉजिस्टिक्स की लागत को वैश्विक बेंचमार्क लागत के अनुरूप करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 2025
(b) 2030
(c) 2035
(d) 2028
उत्तर (b)

प्रश्नः इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राफेल ग्रॉसिक
(b) ऑड्रे अज़ोले
(c) पिएत्रो बारबाशी
(d) इंगर एंडरसन

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सरकार ने जेनेरिक फार्मेसी स्टोर-जन औषधि केंद्रों में बेचे जाने के लिए सीटाग्लिप्टिन लॉन्च किया है। सीटाग्लिप्टिन किस बीमारी की इलाज के लिए एक दवा है?
(a) एचआईवी / एड्स
(b) मधुमेह
(c) कैंसर
(d) मलेरिया
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत ने सितंबर 2022 में ‘खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि’ (ITPGRFA) के शासी निकाय के किस सत्र की मेजबानी की?
(a) 5वें सत्र
(b) 7वें सत्र
(c) 9वें सत्र
(d) 11वें सत्र

प्रश्नः कांतार ब्रांडजेड की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड वर्ष 2022 में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बन गया?
(a) टीसीएस
(b) अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज
उत्तर (a)

प्रश्नः डूरंड कप का 131वां संस्करण किस टीम ने जीता है?
(a) मुंबई सिटी एफसी
(b) हैदराबाद एफसी
(c) मोहम्मडन एससी
(d) बेंगलुरु एफसी

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित किया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) सिक्किम
(d) गोवा
उत्तर (b)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस टाइफून ने जापान में भयंकर तबाही मचाई थी?
(a) टाइफून माएमी
(b) टाइफून केत्साना
(c) टाइफून नानमाडोल
(d) टाइफून सोमाई

आज के प्रश्नों (18-19 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

17 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः सितंबर 2022 में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘आंगन 2022’ का क्या उद्देश्य था?
(a) ग्रामीण बाजारों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना
(b) एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना
(c) जनजातीय संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा देना
(d) महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस क्षेत्र में निर्माण (NEERMAN) पुरस्कार प्रदान किए गए?
(a) बांध सुरक्षा
(b) भवन डिजाइन
(c) ग्रीन सड़क
(d) वैज्ञानिक समझ का विकास

प्रश्नः भारत के पहले लिथियम सेल प्लांट निर्माण सुविधा का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) सलेम
(b) पालनपुर
(c) तिरुपति
(d) हैदराबाद
उत्तर (c)

प्रश्नः किस शहर को 2022-2023 की अवधि के लिए  शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है?
(a) त्रिशूर
(b) मदुरई
(c) वाराणसी
(d) हरिद्वार
उत्तर (c)

प्रश्नः केंद्र और असम सरकार ने 15 सितंबर, 2022 को असम के कितने आदिवासी उग्रवादी संगठनों के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) पांच
(b) आठ
(c) दस
(d) पंद्रह

प्रश्नः नए समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के संदर्भ में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हट्टी जनजाति: हिमाचल प्रदेश
(b) बिंझिया: छत्तीसगढ़
(c) नारिकोवन: तमिलनाडु
(d) कुरीविक्करन: केरल

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रोजेक्ट चीता के तहत किस देश से भारत में चीतों को  लाया गया है?
(a) इथियोपिया
(b) नामीबिया
(c) गैम्बिया
(d) जिम्बाब्वे
उत्तर (b)

प्रश्नः वर्ष 1952 में विलुप्ति के पश्चात पहली बार भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को लाया गया है ?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(d) कूनो राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर (d)

प्रश्नः यूरोपीय संसद ने सितंबर 2022 में किस देश को “चुनावी निरंकुशता का हाइब्रिड शासन” घोषित किया है?
(a) पोलैंड
(b) रूस
(c) हंगरी
(d) बेलारूस

प्रश्नः किस राज्य की विधानसभा ने भारत के पहले वानिकी विश्वविद्यालय (UoF) की स्थापना के लिए वानिकी विश्वविद्यालय (UoF) अधिनियम 2022 को मंजूरी दी है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) असम
(d) तेलंगाना

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @ 35: पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता वैश्विक सहयोग
(b) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @ 35: मानव प्रकृति को बदल सकता है-मानव प्रकृति में सुधार कर सकता है
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @ 35: सामूहिक प्रयास नुकसान की भरपाई कर सकता है
(d) वियना से किगाली तक: ओजोन परत को बचाने के लिए एक मील का पत्थर

आज के प्रश्नों (17 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS) 

16 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः शून्य अभियान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. यह भारत का शून्य प्रदूषण ई-मोबिलिटी अभियान है।
3. सितंबर 2022 में, अभियान ने अपनी पहली सालगिरह मनाई।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने ‘चीफ मिनिस्टर ब्रेकफास्ट स्कीम’ शुरू की है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः किस संगठन ने ‘इंडिया डिस्क्रिमिनेशन रिपोर्ट’ जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूनेस्को
(c) यूएनडीपी
(d) ऑक्सफैम

प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित किया गया था।
2. यह SCO का 20वां  शिखर सम्मेलन था।
3. इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल में शुरू की गई ‘ग्रीन फिन्स हब’ पहल का उद्देश्य क्या है?
(a) सतत समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) समुद्री खाद्य उत्पादों के सतत उपयोग को बढ़ावा देना
(c) शाकाहारी खाद्य पदार्थों की खपत को बढ़ावा देना
(d) शहरी वानिकी को बढ़ावा देना

प्रश्नः भारत और किस देश ने सितंबर 2022 में हिन्द-प्रशांत त्रिपक्षीय विकास सहयोग की स्थापना की दिशा में काम करने पर सहमति जताई?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) जर्मनी

प्रश्नः इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन (IWA) वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) ओस्लो
(c) कोपेनहेगन
(d) रेकजाविक
उत्तर (c)

प्रश्नः जोआओ मैनुअल गोंसाल्वेस लौरेंको को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया है?
(a) रवांडा
(b) अंगोला
(c) केन्या
(d) नाइजीरिया
उत्तर (b

प्रश्नः विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी हैं?
(a) अंशु मलिक
(b) विनेश फोगाट
(c) साक्षी मलिक
(d) अलका तोमर

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश के अनुसार, ‘शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का अधिकार’ निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत एक मौलिक अधिकार है?
(a) संविधान के अनुच्छेद 19(1)(c)
(b) संविधान के अनुच्छेद 19(1)(e)
(c) संविधान के अनुच्छेद 19(1)(f)
(d) संविधान के अनुच्छेद 19(1)(g)

आज के प्रश्नों (16 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्न: भारत के चुनाव आयोग ने किस आधार पर 86  पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ( RUPPs) को सूची से हटा दिया है?
(a) इन दलों ने भारतीय संविधान का पालन करना बंद कर दिया था।
(b) इन दलों ने धोखाधड़ी या जालसाजी के द्वारा पंजीकृत करवाया था।
(c) इन दलों को केंद्र सरकार द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया था।
(d) ये राजनीतिक दल अस्तित्व में नहीं थीं।
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः  किस शहर में समाज सुधारक, लेखक और कवि अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) बर्लिन
(b) मास्को
(c) पेरिस
(d) नूर-सुल्तान

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पिच ब्लैक-22 अभ्यास ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था।
2. काकाडू –2022 अभ्यास ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था।
3. भारत ने पिच ब्लैक 22 और काकाडू-2022, दोनों अभ्यासों में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्नः विलियम रुतो ने सितंबर 2022 में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) दक्षिण सूडान
(d) इथियोपिया
उत्तर (a)

प्रश्नः आवश्यक दवाओं की संशोधित राष्ट्रीय सूची 2022 में कितनी नई दवाएं जोड़ी गईं?
(a) 26
(b) 34
(c) 54
(d) 66

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने पूरे भारत में XR टेक्नोलॉजी स्टार्टअप को समर्थन और गति प्रदान करने के लिए एक्सीलरेटर प्रोग्राम शुरू किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

प्रश्नः जीन-लुक गोडार्ड, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
(a)  उपन्यास लेखन
(b) फिल्म निर्देशन
(c)  क्लोन विज्ञान
(d) अर्थशास्त्र
उत्तर (b)

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए किसे मनोनीत किया गया है?
(a) गुलजार अहमदी
(b) गुलाम नबी
(c) गुलाम अली
(d) सोफी यूसुफ

प्रश्नः किस देश में वैज्ञानिक 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर परमाणु संलयन प्रक्रिया को 30 सेकंड तक चालू रखने में सफलता हासिल की है?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडन
(c) रूस
(d) दक्षिण कोरिया

प्रश्नः नवगठित व्यापार बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) श्री पीयूष गोयल
(b) सुश्री अनुप्रिया पटेल
(c) श्री सुमन बेरी
(d) शक्तिकांत दास

आज के प्रश्नों (15 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः आईबीएम क्वांटम नेटवर्क से जुड़ने वाला पहला भारतीय संस्थान कौन सा है?
(a) आईआईटी-मद्रास
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) आईआईटी-बॉम्बे
(d) आईआईटी-कानपुर
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) के वर्ष 2018-19 के लिए भारत के अनुमान के अनुसार, देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद में सरकारी स्वास्थ्य व्यय का हिस्सा कितना है?
(a) 1.15%
(b) 1.28%
(c) 1.35%
(d) 1.63%
उत्तर (b)

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) के वर्ष 2018-19 के लिए भारत के अनुमान के अनुसार, कुल स्वास्थ्य व्यय में सरकारी स्वास्थ्य व्यय का हिस्सा कितना है?
(a) 28.7%
(b) 34.7%
(c) 40.6%
(d) 52.8%

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) के 2018-19 के अनुमान के अनुसार, कुल स्वास्थ्य व्यय के प्रतिशत के रूप में आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) का हिस्सा कितना है?
(a) 64.6% 
(b) 54.7%
(c) 36.5%
(d) 48.2% 
उत्तर (d)

प्रश्नः सितंबर 2022 में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट (IDF WDS) 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) करनाल
(d) भोपाल
उत्तर (b)

प्रश्नः जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 (JIMEX 22) का कौन सा संस्करण सितंबर 2022 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) दसवां

प्रश्नः किस राज्य ने  सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब उत्पादन सुविधाओं की स्थापना के लिए वेदांता और फॉक्सकॉन समूह के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) गुजरात

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी निवेश बढ़ाने के लिए नियामक और अन्य मुद्दों के समाधान के लिए उचित उपाय सुझाने के लिए किस समिति का गठन किया है?
(a) एम दामोदरन समिति
(b) महेश कुमार जैन समिति
(c) माइकल देवव्रत पात्रा समिति
(d) टी रबी शंकर समिति

प्रश्नः नागा मिर्च (नागा किंग चिली) महोत्सव 2022 का आयोजन सितंबर 2022 में कहां किया गया?
(a) मोकोकचुंग गांव
(b) सेइहामा गांव
(c) लोंगलेंग गांव
(d) कोइरंग गांव
उत्तर (b)

प्रश्नः  पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय किस स्थान पर एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) बनाने की योजना बना रहा है?
(a) कांचीपुरम
(b) गोवा
(c) लोथल
(d) पुरी

आज के प्रश्नों (14 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह प्रतिमा श्री अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई है।
2. यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है।
3. प्रतिमा को खम्मम के एक अखंड ग्रेनाइट पत्थर से उकेरा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस संस्थान ने रक्त कैंसर उपचार के लिए स्वदेश में विकसित काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी (CAR-T) प्रौद्योगिकी के पहले चरण का परीक्षण किया है?
(a) टाटा मेमोरियल सेंटर
(b) क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, तिरुवनंतपुरम
(c) अड्यार कैंसर अस्पताल, चेन्नई
(d) जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान

प्रश्नः हाल में शुरू की गई निक्षय मित्र पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) टीबी रोगियों के लिए जेनेरिक दवाएं विकसित करना
(b) टीबी उपचार रणनीति को विकेन्द्रीकृत करना
(c) टीबी रोगियों के खिलाफ भेदभाव को हतोत्साहित करना
(d) टीबी रोगियों और संस्थानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना
उत्तर (d)

प्रश्नः स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, जिनका सितंबर 2022 में देहांत हो गया, किस पीठ के शंकराचार्य थे?
(a) बद्रीकाश्रम पीठ
(b) पुरी पीठ
(c) द्वारका पीठ
(d) श्रृंगेरी पीठ
उत्तर (c)

प्रश्नः एशिया कप क्रिकेट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर अपना चौथा एशिया कप क्रिकेट जीता।
2. एशिया कप क्रिकेट 2022 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
3. वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

प्रश्नः सितंबर 2022 में  भारतीय सेना ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पर्वत प्रहार अभ्यास का आयोजन किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) लद्दाख
(d) सिक्किम
उत्तर (c)

प्रश्नः यूएस ओपन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने कैस्पर रूड को हराकर पुरुष एकल ट्रॉफी जीता।
2. सेरेना विलियम्स ने ओन्स जबूर को हराकर महिला एकल ट्रॉफी जीती।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सितंबर 2022 में कौन सा टेनिस खिलाड़ी विश्व का सबसे कम उम्र का नंबर एक खिलाड़ी बना?
(a) कैस्पर रूड
(b) कार्लोस अल्कारेज
(c) एम लैंडलुसे
(d) पी रोडेनास

प्रश्नः  सितंबर 2022 में  भारतीय और चीनी सेना गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र के किस पेट्रोलिंग प्वाइंट से वापस हो गईं?
(a) पेट्रोलिंग प्वाइंट 12
(b) पेट्रोलिंग प्वाइंट 14
(c) पेट्रोलिंग प्वाइंट 15
(d) पेट्रोलिंग प्वाइंट 18

प्रश्नः ILO की आधुनिक दासता रिपोर्ट के अनुसार आधुनिक दासता में कितने लोग फंसे हुए हैं?
(a) लगभग 30 मिलियन
(b) लगभग 40 मिलियन
(c) लगभग 50 मिलियन
(d) लगभग 60 मिलियन

आज के प्रश्नों (13 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11-12 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः तारागिरी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्वदेश में डिजाइन की गई नीलगिरी श्रेणी की स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है।
2. इसे 11 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया।
3. इसका नाम गढ़वाल में स्थित हिमालय में एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किबिथु सैन्य शिविर का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन कर दिया गया है?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः सितंबर 2022 में ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता
उत्तर (c)

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस देश की लियांग टेबो गुफा में सर्जिकल अंग विच्छेदन के अब तक के सबसे पुराने साक्ष्य की खोज की है?
(a) इजराइल
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) केन्या

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में भारत में सतत तटीय प्रबंधन पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) चेन्नई
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) भुवनेश्वर
उत्तर (d)

प्रश्नः आत्महत्या रोकथाम रणनीति का मसौदा तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा होगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश  

प्रश्नः किस नदी पर भारत के सबसे लंबे रबर बांध ‘गयाजी बांध’ का उद्घाटन किया गया?
(a) पुनपुन नदी
(b) सोन नदी
(c) फल्गु नदी
(d) गंडक नदी
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत, अमेरिका के नेतृत्व वाले इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फोरम फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEF) के चार स्तंभों में से तीन में शामिल हो गया है। IPEF के किस स्तंभ में भारत शामिल नहीं हुआ है?
(a) कनेक्टेड इकोनॉमी
(b) फेयर इकोनॉमी
(c) क्लीन इकोनॉमी
(d) रेसिलिएंट इकोनॉमी

प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने “मज्म उल-बहरैन” के अरबी संस्करण का विमोचन किया। “मज्म उल-बहरैन” नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) अबुल-फजल
(b) जौहर आफताबची
(c) दारा शिकोह
(d) भीमसेन बुरहानपुरी

प्रश्नः पद्म विभूषण से सम्मानित ब्रज बासी लाल, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) एक पुरातत्वविद्
(b) एक वास्तुकार
(c) एक आयुर्वेदिक चिकित्सक
(d) एक परमाणु वैज्ञानिक
उत्तर (a)

प्रश्नः सौर ऊर्जा से पूरी तरह चलने वाले चीन के पहले मानवरहित हवाई वाहन (UAV) का क्या नाम है?
(a) फेंग्युन-50
(b) किमिंगसिंग-50
(c) कम्पास-50
(d) योगान-50

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में अपने ‘इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्टअप चैलेंज’ के तहत 76 स्टार्ट-अप्स का चयन किया है?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

आज के प्रश्नों (11-12 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) 2021/2022 के साथ निम्नलिखित परियोजनाओं पर विचार कीजिएः
1. भारत 191 देशों में 132वें स्थान पर है।
2. भारत को मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखा गया है।
3. मानव विकास सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है।
उपर्युक्त  में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में हुई।
(b) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे समय तक राज करने वाली ब्रिटिश सम्राट थीं।
(c) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 32 वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठी थीं।
(d) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पांच मौकों पर भारत का दौरा किया।
उत्तर (d)

प्रश्नः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु और किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा गद्दी संभालने के बीच किस प्रोटोकॉल का पालन किया गया?
(a) ऑपरेशन लंदन ब्रिज
(b) ऑपरेशन कॉमनवेल्थ
(c) ऑपरेशन लॉन्ग लिव द किंग
(d) ऑपरेशन बकिंघम पैलेस

प्रश्नः भारत ने सितंबर 2022 में किस देश के साथ 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तर (b)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस शहर में ‘कलम नो कार्निवल’ पुस्तक मेले का आयोजन किया गया?
(a) चेन्नई
(b) पुरी
(c) अहमदाबाद
(d) जयपुर

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने सितंबर 2022 में शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर (a)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस राज्य ने पहली बार सिनेमाई पर्यटन नीति की घोषणा की?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

प्रश्नः मानव अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कैथरीन एम रसेल
(b) अलेक्जेंडर शालेनबर्ग
(c) वोल्कर तुर्क
(d) एनालेना बारबॉक
उत्तर (c)

प्रश्नः नीति आयोग की अधिकार प्राप्त समिति ने किस क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत पहली बार प्रोत्साहन राशि के संवितरण को मंजूरी दी है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण
(b) एडवांस केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी
(c) तकनीकी वस्त्र
(d) उच्च दक्षता सौर पीवी मॉड्यूल

प्रश्नः इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फोरम फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEF) की पहली व्यक्तिगत मंत्रिस्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) लॉस एंजिल्स
(c) सिडनी
(d) टोक्यो

आज के प्रश्नों (10 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः पीएम श्री (PM SHRI) स्कूलों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह देश भर में 14500 से अधिक स्कूलों के विकास के लिए एक नई योजना है।
2. इसे केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जाना है।
3. इस योजना की कुल परियोजना लागत  27360 करोड़ रुपये है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एशिया-ओशिनिया वूमेन इन मैथमेटिक्स (AOWM) की पहली अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सी.एस. ललिता
(b) सनोली गुन
(c) रुचि दास
(d) अनुपमा पाणिग्रही

प्रश्नः सेतु (SETU) पहल किसके लिए शुरू की गई है?
(a) भारतीय स्टार्ट-अप
(b) स्वयं सहायता समूह
(c) ग्रामीण युवा
(d) जनजातीय उद्यमी
उत्तर (a)

प्रश्न: राजपथ, जिसका नाम अब कर्तव्य पथ कर दिया गया है, स्वतंत्रता से पूर्व उसका क्या नाम था?
(a) इम्पीरियल-वे
(b) किंग्सवे
(c) कैपिटल-वे
(d) क्वींस-वे

प्रश्नः इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा किसने बनाई है?
(a) नीरज गुप्ता
(b) श्री अरुण योगीराज
(c) सुबोध गुप्ता
(d) रमन शिव कुमार
उत्तर (b)

प्रश्नः “नीले गगन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ 2022 की थीम क्या थी?
(a)  द एयर वी शुड केयर
(b) क्लीन एयर फॉर सस्टेनेबल लाइफ
(c) द एयर वी शेयर
(d) क्लीन एयर इज आवर राइट

प्रश्नः किस राज्य ने छात्राओं के लिए ‘ पूधुमाई  पेन’ योजना शुरू की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)

प्रश्नः नीरज चोपड़ा किस शहर के प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं?
(a) पेरिस
(b) ज्यूरिख
(c) लूगान
(d) बर्लिन

प्रश्नः किस राज्य ने राज्य के किसानों को आधार संख्या के समान यूनिक खेती पहचान पत्र (फार्म-आईडी ) प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) तेलंगाना
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (d)

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस शहर में ‘मंथन’ नामक तीन दिवसीय परिवहन सम्मेलन सह सार्वजनिक एक्सपो का आयोजन किया गया?
(a) नागपुर
(b) हैदराबाद
(c) चंडीगढ़
(d) बेंगलुरु

आज के प्रश्नों (9 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

8 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने “इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाएं (WEST)” पहल शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(c) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
(d) विज्ञान भारती
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गैस की कीमत तय करने वाले फार्मूले की समीक्षा के लिए किस पैनल का गठन किया गया है?
(a) किरीट एस पारिख पैनल
(b) शशि शंकर पैनल
(c) संजीव सिंह पैनल
(d) पुष्प कुमार जोशी पैनल

प्रश्नः भारत के पहले इंट्रा-नजल कोविड-19 टीके का नाम क्या है?
(a) इनकॉशील्ड
(b) इनकोवैक
(c) इनकोवैक्स
(d) इंडोवैक
उत्तर (b)

प्रश्नः ‘फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी 2022’ के अनुसार किस राज्य के छात्रों ने बेसिक न्यूमेरिकल स्किल्स में सबसे कम अंक प्राप्त किए हैं?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) गुजरात

प्रश्नः भारत और बांग्लादेश ने 6 सितंबर, 2022 को किस नदी के पानी के बंटवारे के समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) तीस्ता
(b) कर्णफुली
(c) फेनी
(d) कुशियारा
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत द्वारा प्रदान की गई रियायती लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) के तहत किस देश में 5.13 किलोमीटर लंबा रूपशा रेल पुल बनाया गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) तीन
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत के प्रधानमंत्री ने किस देश के मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

प्रश्नः अरुण सुब्रमण्यम को किस देश में जिला न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) सिंगापुर
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस देश ने दुनिया की पहली सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) यूके
उत्तर (c)

प्रश्नः जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने लगभग पूर्ण “आइंस्टीन रिंग” की तस्वीर खींची है। “आइंस्टीन रिंग” क्या है?
(a) एक एक्सोप्लैनेट पर सूर्य ग्रहण
(b) एक आकाशगंगा का प्रकाश
(c) एक सुपरनोवा
(d) सौर तूफान

आज के प्रश्नों (8 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारत के बाह्य ऋण पर स्थिति रिपोर्ट 2021-22 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई है।
2.  रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2022 के अंत में भारत का विदेशी ऋण 620.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में शुरू की गई पीएम-श्री (PM-SHRI) योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) महिलाओं में बचत की आदतों को प्रोत्साहित करना।
(b) बालिकाओं को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना।
(c) स्कूलों का विकास और अपग्रेड करना।
(d) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की अपस्किलिंग
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत के किन दो शहरों को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है?
(a) मदुरै और त्रिशूर
(b) बैंगलोर और कोटा
(c) निलंबूर  और त्रिशूर
(d) मदुरै और निलंबूर

प्रश्नः विकास सहयोग पर नीति-बीएमजेड (NITI-BMZ) संवाद की पहली बैठक किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और इज़राइल
(c) भारत और जर्मनी
(d) भारत और नॉर्वे
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक श्री सिद्धार्थ योनजोन को  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2022 दिया गया?
(a) नागालैंड
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) मणिपुर

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ लॉन्च किया है?
(a) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कौन सा राज्य पांच ‘बायो-विलेज’ स्थापित करने में सफल रहा है, जिसमें भारत का पहला ‘बायो-विलेज’ दासपारा भी शामिल है?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
उत्तर (b)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने लीड्स सर्वेक्षण शुरू किया है?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः किस देश के नागरिकों ने अगस्तो पिनोशे की तानाशाही के दौरान अपनाए गए संविधान के स्थान पर नए संविधान के प्रस्ताव को सितंबर 2022 में खारिज कर दिया?
(a) कोलंबिया
(b) बोलीविया
(c) अर्जेंटीना
(d) चिली

प्रश्नः भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन किस देश की नई गृह मंत्री नियुक्त की गईं हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) कनाडा
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) स्पेन

आज के प्रश्नों (7 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः 36वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गुजरात मेजबान राज्य है।
2. शुभंकर का नाम सावज है।
3. राष्ट्रगान की थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: BPal खुराक निम्नलिखित में से किसके खिलाफ  एक प्रभावी उपचार पाया गया है?
(a) एड्स
(b) कैंसर कोशिकाएं
(c) मंकीपॉक्स
(d) दवा प्रतिरोधी टीबी
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने इन्फ्लैटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर (IAD) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

प्रश्नः नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ का वर्णन करने के लिए एमी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) जो बाइडेन
(b) बराक ओबामा
(c) भूपेंद्र यादव
(d) एंजेला मर्केल
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत की पहली “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” कहाँ स्थापित की जाएगी?
(a हाटू चोटी
(b) देवास्थल
(c) हानले
(d) माउंट आबू

प्रश्नः साइरस पी. मिस्त्री, जिनका हाल में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक प्रसिद्ध लेखक
(b) एक परमाणु वैज्ञानिक
(c) एक उद्योगपति
(d) एक अभिनेता
उत्तर (c)

प्रश्नः सितंबर 2022 में छठी अखिल भारतीय प्रिजन ड्यूटी बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) चेन्नई
(b) भोपाल
(c) अगरतला
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः सीएसआईआर लद्दाख में ‘लेह बेरी’ के वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहा है। लेह बेरी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) साइनोकोकस
(b) सी-बकथॉर्न
(c) रेउबास आइडियोस
(d) लाइसियम बरबरम

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस शहर ने ‘गैसटेक 2022’ नाम से एलएनजी पर केंद्रित दुनिया की सबसे बड़ी बैठक की मेजबानी की?
(a) बर्लिन
(b) मिलान
(c) दुबई
(d) मियामी
उत्तर (b)

प्रश्नः लिज़ ट्रस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह यूनाइटेड किंगडम की 56वीं प्रधान मंत्री हैं।
2. वह यूनाइटेड किंगडम का नेतृत्व करने वाली दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।
3. उन्होंने 57 प्रतिशत वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक को हराया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

आज के प्रश्नों (6 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4-5 SEPTEMBER 2022 (राज्य सिविल सेवा हेतु) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः नए नौसैनिक निशान (Naval Ensign) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. इस निशान में राष्ट्रीय ध्वज ऊपरी बाएँ कैंटन में है।
2. फ्लाई साइड के केंद्र में एक नेवी ब्लू – गोल्ड अष्टकोण है।
3. नया निशान में मुहर छत्रपति शिवाजी की शाही मुहर से प्रेरित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारत के पहले तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी)-ईंधन वाले ग्रीन ट्रक का अनावरण किया है?
(a) ब्लू एनर्जी मोटर्स
(b) अशोक लीलैंड लिमिटेड
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
(d) टाटा मोटर्स लिमिटेड

प्रश्नः जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने किस उत्पाद पर मूल्य सीमा (प्राइस कैप) लगाने पर सहमत हुए हैं?
(a) खाड़ी देशों के तेल
(b) रूसी तेल
(c) इंडोनेशियाई पाम ऑयल
(d) चीनी इलेक्ट्रॉनिक सामान
उत्तर (b)

प्रश्नः कॉफी दिग्गज कंपनी स्टारबक्स का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गौतम कुमरा
(b) रघु रघुराम
(c) लक्ष्मण नरसिम्हन
(d) शांतनु नारायण
उत्तर (c)

प्रश्नः दंगों और अन्य भीड़ नियंत्रण स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए किसने ‘ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर’ विकसित किया है?
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड

प्रश्नः किस संगठन ने विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020- 22 जारी की है?  
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(d) यूनिसेफ   

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बाईचुंग भूटिया
(b) कल्याण चौबे
(c) दीपक मंडल
(d) रेनेडी सिंह
उत्तर (b)

प्रश्नः किस देश को पीछे छोड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान

प्रश्नः 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 के विजेताओं में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(a) केके शैलजा
(b) सोथियारा छिम
(c) तदाशी हटोरी
(d) गैरी बेनचेघिब

प्रश्नः केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किसकी मुक्ति के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर, 2022 से एक वर्ष तक चलने वाले समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है?
(a) जूनागढ़
(b) कश्मीर
(c) पुडुचेरी
(d) हैदराबाद

प्रश्नः सितंबर 2022 में किसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति एनवी रमण
(c) न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर
(d) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी

आज के प्रश्नों (4-5 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 SEPTEMBER 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः आईएनएस विक्रांत से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आईएनएस विक्रांत कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया है।
2. आईएनएस विक्रांत 262.5 मीटर लंबा और 61.6 मीटर चौड़ा जहाज है।
3. इसे 02 सितंबर, 2022 को कोच्चि में कमीशन किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल ही में किस देश ने आईएमएफ के साथ 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) के लिए स्टाफ-लेवल समझौता किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) श्रीलंका
उत्तर (d)

प्रश्नः इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, रोजाना कितने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) भुगतान प्रोसेस किये गए हैं?
(a) 30 लाख डीबीटी भुगतान
(b) 40 लाख डीबीटी भुगतान
(c) 50 लाख डीबीटी भुगतान
(d) 90 लाख डीबीटी भुगतान

प्रश्नः श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आर्थिक संकट के पश्चात श्रीलंका से भागने के पश्चात किन देशों में शरण ली थी?
(a) मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड
(b) सिंगापुर, कंबोडिया और बांग्लादेश
(c) मालदीव, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया
(d) थाईलैंड, इंडोनेशिया और बांग्लादेश

प्रश्नः सितंबर 2022 में किस शहर ने जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की?
(a) नई दिल्ली
(b) लंदन
(c) सिडनी
(d) बाली
उत्तर (d)

प्रश्नः भारतीय नौसेना का नया नौसेना ध्वज (निशान) किसे समर्पित किया गया है?
(a) छत्रपति शिवाजी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) महात्मा गांधी

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किन राज्यों में तीन बल्क ड्रग पार्कों को मंजूरी दी है?
(a) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात
(b) तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक
उत्तर (c)

प्रश्नः वोस्तोक- 2022 अभ्यास की मेजबानी किस देश ने की?
(a) चीन
(b) रूस
(c) कजाकिस्तान
(d) बेलारूस
उत्तर (b)

प्रश्नः सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वदेश में विकसित भारत के पहले टीके का क्या नाम है?
(a सर्वावैक
(b) सर्वशील्ड
(c) सरवैक्सिन
(d) सर्ववैक्स

प्रश्नः सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में किस राज्य में ‘नुआ खाई’ उत्सव मनाया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

प्रश्नः किस राज्य ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ विकसित करने का निर्णय लिया है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

आज के प्रश्नों (3 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 SEPTEMBER 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः मिखाइल गोर्बाचेव से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्हें 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
2. 1988 में, उन्हें शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
3. वह सोवियत संघ के अंतिम नेता थे
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः 24वें विश्व नारियल दिवस की थीम क्या थी?
(a)  खुशहाल भविष्य और जीवन के लिए नारियल की खेती करें
(b) सतत भविष्य के लिए नारियल की खेती
(c) सतत पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नारियल की खेती करें
(d) स्वस्थ जीवन और स्वस्थ पर्यावरण के लिए नारियल की खेती करें

प्रश्नः मिखाइल गोर्बाचेव, जिनका हाल में देहांत हो गया, अपनी किन दो नीतियों के लिए जाने जाते थे?
(a) समीजदात और पश्का
(b) एक्ट्सियनर और पेरेस्त्रोइका
(c) ग्लासनोस्त और पेरेस्त्रोइका
(d) ग्लासनोस्त और एक्ट्सियनर
उत्तर (c) 

प्रश्नः अगस्त 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ जैव विविधता संरक्षण पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव
उत्तर (a)

प्रश्नः “सिनर्जी” अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक साइबर सुरक्षा अभ्यास था।
2. इसका आयोजन नीति आयोग द्वारा किया गया।
3. इसका आयोजन सिंगापुर के एक संगठन के सहयोग से किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण फरवरी 2021 से मंगल ग्रह पर कार्बन-डाइऑक्साइड युक्त वातावरण से ऑक्सीजन का सफलतापूर्वक निर्माण कर रहा है?
(a) रिमफैक्स
(b) शर्लक
(c) मोक्सी
(d) ऑक्सोमोस

प्रश्नः ‘क्राइम इन इंडिया 2021’ रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) महिलाओं के खिलाफ सबसे कम अपराध नागालैंड में दर्ज किया गया।
(b) महाराष्ट्र में आत्महत्या के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए।
(c) राजस्थान में बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए।
(d) कर्नाटक में साइबर अपराध के सबसे अधिक मामले दर्ज किए।
उत्तर (d)

प्रश्नः तेजस मार्क-2 परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह GE-404s इंजन द्वारा संचालित होगा।
(b) तेजस मार्क -2 जेट की पेलोड क्षमता मौजूदा संस्करण के तीन टन की तुलना में चार टन होगी।
(c) यह AESA से लैस होगा जो एक उन्नत रडार प्रणाली है।
(d) सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने तेजस मार्क-2 के डिजाइन और विकास के लिए 6,500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
उत्तर (a)

प्रश्नः नारियल विकास बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन 2 सितंबर, 2022 को कहां किया गया?
(a) केंद्रपारा
(b) रत्नागिरी
(c) जूनागढ़
(d) काकीनाडा
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य ने संगाई महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने की घोषणा की है?
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

आज के प्रश्नों (2 SEPTEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 SEPTEMBER 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अभिजीत सेन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वह योजना आयोग के सदस्य थे।
(b) वे 14वें वित्त आयोग के सदस्य थे।
(c) वे आईएमएफ (भारत) के कार्यकारी निदेशक थे।
(d) वे कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करना अनिवार्य करने वाला देश का पहला पुलिस बल कौन बन गया है?
(a) मुंबई पुलिस
(b) दिल्ली पुलिस
(c) तमिलनाडु पुलिस
(d) कर्नाटक पुलिस

प्रश्नः स्टॉकहोम जूनियर वाटर पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
(a) एनाबेले एम रेसन
(b) ज़ानानी बालोयिक
(c) क्रिस क्लैप
(d) युदित बालचा
उत्तर (a)

प्रश्नः ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में विश्व  के तीन सर्वाधिक धनी व्यक्तियों में शामिल होने वाला पहला एशियाई व्यक्ति कौन है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) जैक माई
(c) रतन टाटा
(d) गौतम अडानी
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत में ढहा दी गयी सबसे ऊंची संरचना कौन सी है?
(a) जेपी ट्विन टावर्स
(b) डीएलएफ ट्विन टावर्स
(c) सुपरटेक ट्विन टावर्स
(d) गोदरेज ट्विन टावर्स
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज़ोंबी बर्फ के पिघलने से वैश्विक समुद्र का स्तर कम से कम 10.6 इंच बढ़ जाएगा। ज़ोंबी बर्फ स्थित है:
(a) ग्रीनलैंड में
(b) अंटार्कटिका में
(c) कनाडा में
(d) रूस में

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस प्रशांत द्वीपीय देश ने हाल में सभी विदेशी नौसेना जहाजों को अपने यहाँ लंगर डालने से मना कर दिया है?
(a) फिजी
(b) सोलोमन द्वीप समूह
(c) पापुआ न्यू गिनी
(d) वानुअतु

प्रश्नः वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1) में भारत की जीडीपी विकास दर कितनी थी?
(a) 16.8 प्रतिशत
(b) 13.5 प्रतिशत
(c) 18.3 प्रतिशत
(d) 11.11 प्रतिशत
उत्तर (b)

प्रश्नः किस देश में  ‘मैन ऑफ द होल नाम’ से मशहूर अपनी जनजाति के आखिरी व्यक्ति का निधन हो गया है?
(a) थाईलैंड
(b) ब्राजील
(c) पेरू
(d) चिली

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स थोक हब हुआकियांगबेई बाजार किस देश में स्थित है?
(a) चीनी ताइपे
(b) हांगकांग
(c) चीन मुख्य भूमि
(d) दक्षिण कोरिया

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “वन हर्ब-वन स्टैंडर्ड” पहल शुरू की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) पर्यावरण और परिवार कल्याण मंत्रालय

DOWNLOAD: सितंबर 2022 के सभी प्रश्न, उत्तर-व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (SEPTEMBER 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 60 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *