करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) मई 2021

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

30-31 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः मई 2021 में किस राज्य ने बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण के हिस्से के रूप में सैनिटरी नैपकिन को अनिवार्य वस्तु के रूप में शामिल किया है ?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा, ग्रेटर येलोनेप, रूफस सिबिया, व्हाइट थ्रोटेड लाफिंगथ्रश और ब्लैक-फेस्ड वार्बलर क्या हैं?
(a) ओक प्रजातियां
(b) पक्षी प्रजातियां
(c) मेंढक प्रजातियां
(d) मछली प्रजातियां

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहे निएंडरथल मानव का नाम किस देश की निएंडर घाटी के नाम पर रखा गया है?
(a) केन्या
(b) जर्मनी
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) तुकी

प्रश्नः अमेरिकी सेना की प्रथम महिला सचिव कौन हैं?
(a) मर्सिया फ्यूज
(b) क्रिस्टीन वर्मुथ
(c) जेनिफर ग्रानहोम
(d) जीना रायमोंडो

प्रश्नः किस देश के ताल बनत कस्बे में विश्व का सबसे पुराना ज्ञात युद्ध स्मारक पाया गया है?
(a) इराक
(b) तुर्की
(c) ओमान
(d) सीरिया

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में किए गए अध्ययन के अनुसार किस पौधे की पत्तियां मानव आंखों को हानिकारक लेजर विकिरण से बचाने में सक्षम हैं?
(a) फर्न
(b) सांप का पौधा
(c) अलोए-वेरा
(d) इंडिगो प्लांट

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे नैनो-यूरिया के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह किसानों की इनपुट लागत में 15 प्रतिशत की कटौती करता है
(b) यह उपज में १५ से २० प्रतिशत की वृद्धि करता है
(c) यह देश में कुल यूरिया खपत में कटौती कर सकता है
(d) भारत अपनी सभी नैनो-यूरिया आवश्यकताओं का आयात करेगा

प्रश्नः माउंट एवरेस्ट फतह करने वाला एशिया का पहला नेत्रहीन व्यक्ति कौन है?
(a) झांग हांग
(b) आर्थर मुइरो
(c) त्सांग यिन-हंग
(d) लिन हिल

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कोविड-19 से संबंधित आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी छूट पर विचार करने के लिए मई, 2021 में किसकी अध्यक्षता में एक मंत्रिस्तरीय पैनल का गठन किया था?
(a) कॉनराड के. संगमा
(b) हिमंत बिस्वा सरमा
(c) नवीन पटनायक
(d) विजय रूपाणी

प्रश्नः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा 29 मई, 2021 को कमीशन किए गए भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत का क्या नाम है?
(a) निगाह
(b) सजग
(c) सचेत
(d) सतर्क

प्रश्नः मई 2021 में किस राज्य का पेटेंट किया हुआ “विलेज राइस” घाना को निर्यात किया गया?
(a) मेघालय
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः ईडीएलआई ((EDLI-कर्मचारी जमा लिंक बीमा योजना) योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ की राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गई है:
(a) 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक Rs
(b) 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक
(c) 5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक
(d) 6 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक

प्रश्नः इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन
(b) इंडियन प्रिंट एंड ऑनलाइन फाउंडेशन
(c) इंडियन प्रिंट एंड डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन
(d) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड सोशल मीडिया फाउंडेशन

प्रश्नः किस देश ने दुनिया भर में अपने व्यापार और व्यापारिक हितों को बढ़ावा देने के लिए एक नया फ्लैगशिप बनाने की घोषणा की है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस राज्य ने जरूरतमंद लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए ‘उड़ान’ (Udaan) योजना शुरू की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (International Menstrual Hygiene Day) कब मनाया गया?
(a) 24 मई
(b) 26 मई
(c) 28 मई
(d) 14 मई

प्रश्नः कर्नल असिमी गोएटा को किस देश की संवैधानिक अदालत ने देश के ट्रांज़िशन काल में राष्ट्रपति के रूप में नामित किया है?
(a) रवांडा
(b) नामीबिया
(c) माली
(d) चाड

CLICK HERE TO DOWNLOAD MAY 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLANATION PDF HINDI

मई 2021 के लगभग 300 करेंट अफेयर्स प्रश्नों की विस्तार व्याख्या सहित पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है। आप पेटीएम/गूगल पे या फोन पे से 9818187354 नंबर पर 55 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। हमें व्हाट्सएप करें: 742881125 CLICK HERE TO DOWNLOAD MAY 21 PDF

29 May 2021 (CLICK HERE TO DOWNLOAD MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः सीरिया के बशर अल-असद ने मई 2021 में किस कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
(a) दूसरे कार्यकाल के लिए
(b) तीसरे कार्यकाल के लिए
(c) चौथे कार्यकाल के लिए
(d) पांचवें कार्यकाल के लिए

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित देने के लिए “प्रधानमंत्री योजना ‘युवा’ ((YUVA – Prime Minister’s Scheme) शुरू की है?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “स्टीडफास्ट डिफेंडर 2021” अभ्यास किस संगठन ने आयोजित किया था?
(a) नाटो
(b) ब्रिक्स
(c) एससीओ
(d) आसियान

प्रश्नः छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं में निम्नलिखित में से ‘जयंती’ (Jayanti) नाम से किसकी नई प्रजाति खोजी गई है ?
(a) सांप
(b) मेंढक
(c) झींगुर
(d) तितली

प्रश्नः किस देश ने 2020-21 के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के दूसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में मॉरीशस का स्थान लिया है?
(a) सिंगापुर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) अमेरिका

प्रश्नः ILO डेटाबेस के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की बेरोजगारी दर क्या थी?
(a) 5.67%
(b) 6.71%
(c) 7.11%
(d) 8.23%

प्रश्नः आरबीआई के अनुसार, मूल्य के लिहाज से, 500 रुपये और 2,000 रुपये के बैंक नोटों की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2021 को प्रचलन में बैंकनोटों के कुल मूल्य का कितना प्रतिशत थी?
(a) 74.3 प्रतिशत
(b) 85.7 प्रतिशत
(c) 83.4 प्रतिशत
(d) 63.73 प्रतिशत

प्रश्नः पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) बच्चे के 18 साल का होने पर मासिक वजीफा
(b) लाभार्थी के 25 वर्ष के हो जाने पर नौकरी की गारंटी।
(c) उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण
(d) 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

प्रश्नः कौन सा देश नए विदेशी नागरिकों को आकर्षित करने के लिए “गोल्डन वीजा” देता है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) सिंगापुर
(d) ओमान

CLICK HERE TO DOWNLOAD MAY 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLANATION PDF HINDI

प्रश्नः किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के वितरण में 80:20 अनुपात के राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे तेज महिला कौन बनी है?
(a) आर्थर मुइरो
(b) त्सांग यिन-हंग
(c) लिन हिल
(d) अर्लीन ब्लूम

प्रश्नः नेपाल हर साल किस दिन अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाता है?
(a) 26 अप्रैल
(b) 29 मई
(c) 24 जून
(d) 14 जुलाई

28 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल में मीडिया में उल्लेखित इनडेमिनिटी क्लॉज़’ (indemnity clause) किस संदर्भ में चर्चा में था?
(a) सरकार द्वारा कृषि सब्सिडी
(b) वैक्सीन निर्माण पर ट्रिप्स छूट
(c) डब्ल्यूटीओ मत्स्य पालन सब्सिडी प्रस्ताव
(d) टीकों के उपयोग से जुड़ी क्षतिपूर्ति

प्रश्नः 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने किस तिथि को विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (World NTD Day) के रूप में मान्यता देने के निर्णय का समर्थन किया है?
(a) 30 जनवरी
(b) 16 फरवरी
(c) 18 मार्च
(d) 10 मार्च

प्रश्नः किस देश ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि उसने नामीबिया पर अपने औपनिवेशिक काल के कब्जे के दौरान नरसंहार किया था?
(a) फ्रांस
(b) यूके
(c) स्पेन
(d) जर्मनी

प्रश्नः हाल में किस देश के राष्ट्रपति ने कहा कि वह 1994 के रवांडा नरसंहार में अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करता है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इस मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2019 को की गई थी।
  2. इसे छह केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट आधार पर शुरू किया गया है।
  3. इस मिशन के तहत हर भारतीय को हेल्थ आईडी मिलेगी।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः विश्व के सबसे बड़े कला संग्रहालय “लौवरे” (Louvre) की प्रेसिडेंट नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
(a) जेनीन एंटोनी
(b) वांगेची मुटु
(c) लॉरेंस डेस कार्स
(d सेसिली ब्राउन

प्रश्नः भारत की सबसे बड़ी “बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति” (Reclining Buddha) कहां स्थापित की जाएगी?
(a) राजगीर
(b) वाराणसी
(c) कुशीनगर
(d) बोधगया

प्रश्नः आईसीएआर ने “रेड स्नैपर” (रेड स्नैपर) के लिए बीज उत्पादन तकनीक विकसित की है, जो है:
(a) जीएम कपास
(b) गेहूं की किस्म
(c) मछली प्रजाति
(d) सरसों की किस्म
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज में कौन सी दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है?
(a) एरिथ्रोमाइसिन
(b) प्रोकार्बाज़िन
(c) इंटरल्यूकिन -2
(d) एम्फोटेरिसिन-बी

प्रश्नः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को ग्रीन चैनल (Green Channel) नोटिस किसलिए प्राप्त होते हैं?
(a) कंपनियों में निदेशकों की नियुक्ति के लिए
(b) विलय और अधिग्रहण के लिए
(c) छोटे शेयरधारकों के अधिकार के लिए
(d) कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना के लिए

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्री ने ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (SeHAT) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) रेल मंत्री

प्रश्नः हाल में आयोजित ‘द एक्लिप्स एंड आफ्टर’ (The Eclipse and After) क्या था?
(a) महामारी और उसके बाद थीम पर एक फिल्म महोत्सव
(b) जनजातिय विषय पर जनजातियों का एक फिल्म महोत्सव
(c) ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा ट्रांसजेंडरों पर एक फिल्म महोत्सव
(d) महिलाओं द्वारा महिलाओं पर एक फिल्म महोत्सव

प्रश्न: कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) एमनेस्टी अंतर्राष्ट्रीय दिवस 25 मई को मनाया जाता है।
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना 1961 में लंदन में हुई थी
(c) एमनेस्टी इंटरनेशनल एक गैर-सरकारी संगठन है
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना “द फॉरगॉटन प्रिजनर्स” लेख के प्रकाशन के बाद हुई थी।

प्रश्नः केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के प्रेजिडेंट के रूप में किसने शपथ ली?
(a) सोनम नोरबू डगपो
(b) तेनज़िन लुंगटोक
(c) पेनपा त्सेरिंग
(d) कर्म दादुली

प्रश्नः किस राज्य के 76 बडगाबेट्टू गांव के अलेम्बी में बुद्ध की लघु मूर्ति मिली है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक

27 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः सामाजिक विज्ञान वर्ग में स्पेन के सर्वोच्च प्रिंसेस ऑफ अस्टुरियस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) अदार पूनावाला
(c) एस जयशंकर
(d) डॉ हर्षवर्धन
उत्तर (a)
भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य कुमार सेन को सामाजिक विज्ञान श्रेणी में स्पेन की शीर्ष राजकुमारी अस्टुरियस पुरस्कार ( Princess of Asturias Award in the social sciences category) से सम्मानित किया गया है। 87 वर्षीय सेन को 20 देशों के 41 उम्मीदवारों में से चुना गया है। इस पुरस्कार में एक जोन मिरो मूर्ति और 50,000 यूरो का नकद पुरस्कार शामिल है।

प्रश्नः किस देश के गालापागोस द्वीप समूह में एक विशालके कछुआ प्रजाति पाई गई है, जिसके बारे में वैज्ञानिकों ने सोचा था कि यह एक सदी से भी अधिक समय पहले विलुप्त हो गयी थी?
(a) स्वीडन
(b) इक्वाडोर
(c) ब्राजील
(d) स्पेन

प्रश्नः अक्षय ऊर्जा स्रोतों में अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 किसे मिला है?
(a) अनिल काकोडकर
(b) प्रोफेसर सी.एन.आर. राव
(c) प्रो श्री श्रीनाथ
(d) आरोग्यस्वामी जोसेफ पॉलराज

प्रश्न: मई के महीने में पूर्णिमा का दिन “वेसाक” किस धर्म के लाखों लोगों के लिए सबसे पवित्र दिन है?
(a) जैन
(b) पारसी
(c) बौद्ध
(d) यहूदी

प्रश्नः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किस अनुच्छेद का हवाला देते हुए “वन गुज्जर” (Van Gujjars) को ग्रीष्मकालीन घरों में प्रवास करने के अधिकार को बरकरार रखा है?
(a) अनुच्छेद 19 (1)
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 26

प्रश्नः मई 2021 में पहली डब्ल्यूएचओ बायोहब केंद्र (WHO BioHub Facility) कहां स्थापित की गई है?
(a) स्पीज़, स्विट्ज़रलैंड
(b) पुणे, भारत
(c) हार्लेम, नीदरलैंड
(d) नैशविले, यूएस

प्रश्न: एच.एस. दोरैस्वामी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक आयुर्वेदिक चिकित्सक
(b) एक संगीतकार
(c) एक इतिहासकार
(d) एक स्वतंत्रता सेनानी

प्रश्नः सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में चुनने वाली उच्च स्तरीय समिति के सदस्य कौन नहीं थे?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) न्यायमूर्ति एन.वी. रमना
(c) श्री अधीर रंजन चौधरी
(d) श्री ओम बिड़ला

प्रश्नः किस राज्य ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड

CLICK HERE TO DOWNLOAD MAY 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLANATION PDF HINDI

26 May 2021 (CLICK HERE TO DOWNLOAD ANSWER AND EXPLANATION PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रही “फिटमेंट कमेटी”, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) जीन अनुक्रमण
(b) वैक्सीन अनुमति
(c) जीएसटी कर संशोधन
(d) आपदा प्रबंधन

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वर्ष 2020-21 में ड्राई फ्रूट के वैश्विक उत्पादन का 42 प्रतिशत हिस्सा सूखे अंगूर का था ।
  2. वर्ष 2020-21 में विश्व मूंगफली उत्पादन में भारत का 37 प्रतिशत हिस्सा था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में मीडिया में किस संदर्भ में “11-दिवसीय युद्ध” (11-day war) का उल्लेख किया गया?
(a) रूस-यूक्रेन संघर्ष
(b) सीरिया संघर्ष
(c) सऊदी अरब-यमन संघर्ष
(d) इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष

प्रश्नः ‘बीड जिला फार्मूला’ जिसे “80-110 योजना” भी कहा जाता है, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) जल संरक्षण
(b) उर्वरक उपयोग
(c) फसल बीमा
(d) कृषि ऋण

प्रश्नः चक्रवात “यास ” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसका नाम ओमान ने रखा था।
  2. अंग्रेजी में इस शब्द का अर्थ छिपकली है।
  3. यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्पन्न हुआ था ।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत किस देश के अड्डू शहर में अपना नया महावाणिज्य दूतावास खोलेगा?
(a) केन्या
(b) ओमान
(c) मालदीव
(d) फ्रांस

प्रश्नः 2020-21 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है:
(a) 305.44 मिलियन टन
(b) 311.33 मिलियन टन
(c) 298.55 मिलियन टन
(d) 321.22 मिलियन टन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास के उपयोग पर राष्ट्रीय मिशन” स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) बिजली मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

प्रश्नः हाल में खबरों में रही “केसर आम किस्म” का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः समाचार पत्रों में “को-पे या कोपेमेंट” (Co­pay or co­payment) का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया ?
(a) स्वास्थ्य बीमा
(b) क्रेडिट कार्ड ईएमआई
(c) वैक्सीन उत्पादन
(d) डिजिटल मीडिया विनियमन

प्रश्नः आईएमएफ प्रमुख ने किस संदर्भ में “रिकोशे प्रभाव” (ricochet impact) शब्द का प्रयोग किया?
(a) स्वास्थ्य पर कम खर्च
(b) अर्थव्यवस्था पर गृह युद्ध का प्रभाव
(c) विश्व अर्थव्यवस्था पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव
(d) गरीब राष्ट्र विकसित देशों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में किस देश ने एक विपक्षी पत्रकार को रायनएयर की एक फ्लाइट को डायवर्ट कर गिरफ्तार किया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) ईरान
(d) बेलारूस

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे मेकेदातु बांध के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) यह तमिलनाडु में कावेरी नदी पर एक प्रस्तावित जलाशय है।
(b) यह कर्नाटक में कावेरी नदी पर एक प्रस्तावित जलाशय है।
(c) यह केरल में पेरियार नदी पर एक प्रस्तावित जलाशय है।
(d) यह आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर एक प्रस्तावित जलाशय है।

25 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. बिहार की शाही लीची जीआई प्रमाणित फल है।
  2. भारत विश्व में लीची का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  3. शाही लीची को मई 2021 में यूनाइटेड किंगडम को निर्यात किया गया था।

(a) केवल १ और ३
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: 2020-21 में भारत में FDI प्रवाह के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं/हैं?

  1. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत ने अब तक का सबसे अधिक कुल एफडीआई प्रवाह आकर्षित किया है।
  2. सिंगापुर भारत में सबसे बड़ा निवेशक था।
  3. गुजरात शीर्ष एफडीआई प्राप्तकर्ता राज्य था।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः नासा ने किस खगोलीय पिंड पर VIPER रोवर लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) चन्द्रमा
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र

प्रश्नः किस स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) से राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 मिला है?
(a) ब्रीद एप्लाइड साइंसेज
(b) दूंजो
(c) अग्निकुल कॉसमॉस
(d) ज़ेस्ट मनी

प्रश्नः किस राज्य में अफ्रीकी वायलेट परिवार से संबंधित पौधों की एक नई प्रजाति की खोज की गई है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

प्रश्नः एनजीटी ने किस राज्य के बन्नी घास के मैदानों से सभी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

प्रश्नः किस संगठन ने सिफारिश की है कि भारत में “एकीकृत कानून प्रवर्तन केंद्र (आईएलईसी) स्थापित किये जाने चाहिए?
(a राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
(b) पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो
(c) राष्ट्रीय अपराध विज्ञान और फोरेंसिक विज्ञान संस्थान
(d) इंटेलिजेंस ब्यूरो

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक प्रकाशन के अनुसार भारत के किस “डीप सी एरिया” से अधिकतम प्रजातियों को रिकॉर्ड किया गया है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अंडमान सागर
(c) लक्षद्वीप सागर
(d) अरब सागर

प्रश्न: एलेउरोडिकस डिस्पर्सस (Aleurodicus dispersus) , जो हाल ही में खबरों में रहा, है:
(a) एक टिड्डी प्रजाति
(b) एक व्हाइटफ्लाई प्रजाति
(c) सांप प्रजाति
(d) मकड़ी प्रजाति

प्रश्नः हाल में समाचार पत्रों में देखे गए एटी-1 (AT-1) बांड के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इन बांडों में कॉल ऑप्शन नहीं होते हैं।
(b) ये असुरक्षित बांड हैं।
(c) इन बांडों की कोई परिपक्वता तिथि नहीं होती है।
(d) म्यूचुअल फंड (एमएफ) इन बांडों में सबसे बड़े निवेशकों में से हैं।

प्रश्नः मई 2021 में भारत ने किस देश के साथ कृषि सहयोग में विकास के लिए तीन वर्षीय कार्य कार्यक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूएस
(b) रूस
(c) इज़राइल
(d) फ्रांस

23-24 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः किस राज्य के “खोनोमा नेचर कंज़र्वेशन एंड ट्रैगोपन सैंक्चुअरी (केएनसीटीएस) ने भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 जीता है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस देश में मई 2021 में माउंट न्यिरागोंगो ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था ?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) डीआर कांगो
(d) दक्षिण सूडान

प्रश्नः युआन लॉन्गपिंग, जिनका हाल में देहांत हो गया, को क्या कहा जाता था?
(a) चीन में संकर चावल के जनक
(b) चीन में 5जी क्रांति के जनक
(c) क्रिप्टोकरेंसी के जनक
(d) चीन में विनिर्माण क्रांति के जनक

प्रश्नः भारत की पहली अंतर-राष्ट्रीय बड़ी बिल्ली पुनर्वास परियोजना के तहत किस राज्य के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीकी चीता लाने को मंजूरी मिली है ?
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः पिछले चार दशकों में पहली बार किस राज्य के सतकोसिया घाटी में घड़ियाल हैचलिंग देखी गई?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः 2021 का टेम्पलटन पुरस्कार किसने जीता है?
(a) जेन गुडाल
(b) डेविड एटनबरो
(c) जॉन केरी
(d) ग्रेटा थुनबर्ग
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ब्रिक्स एस्ट्रोनॉमी वर्किंग ग्रुप (BAWG) की सातवीं बैठक की मेजबानी किस देश ने की?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः पेरिस में प्रतिष्ठित चेंज नाउ समिट में स्क्रीनिंग के लिए आधिकारिक तौर पर किस डॉक्यूमेंट्री का चयन किया गया?
(a) डेयर टू ड्रीम
(b) धारावी
(c) एवर स्लो ग्रीन
(d) द बॉय हू शॉ मोर

प्रश्नः “17+1 सहयोग मंच” (17+1 cooperation forum) किनके बीच है?
(a) चीन और 17 देश
(b) यूएसए और 17 देश
(c) फ्रांस और 17 देश
(d) यूके और 17 देश

प्रश्नः किस देश ने मई 2021 में “पूर्णतः डिजिटल सीमा” लागू करने की घोषणा की?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यू.के.

प्रश्नः डॉ. श्रीकुमार बनर्जी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष
(b) डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष
(c) इसरो के पूर्व अध्यक्ष
(d) सेबी के पूर्व अध्यक्ष

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे क्यासानूर वन रोग की पहचान सबसे पहले किस राज्य के क्यासानूर वन में हुई थी ?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः किस कंपनी की कोडवीटा (CodeVita) ने विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीता है?
(a) इंफोसिस
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) विप्रो

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से किसे चुना गया है?
(a) नरिंदर बत्रा
(b) अभय चौटाला
(c) सोमपाल सिंह
(d) वासुदेवन भास्करन

प्रश्न: ‘डिपकोवैन’ (DIPCOVAN) क्या है?
(a) ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
(b) एंटीबॉडी पहचान आधारित किट
(c) कोविड-19 के लिए एक दवा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः सुंदरलाल बहुगुणा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वह चिपको आंदोलन के संस्थापकों में से एक थे।
  2. उन्होंने टिहरी बांध के निर्माण का विरोध किया।
  3. वह दशकों तक अपने “सिल्यारा आश्रम” नामक आश्रम में रहे।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किसके अध्ययन के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पैनल ‘वन हेल्थ’ (One Health) का गठन किया है?
(a) अफ्रीकन महाद्वीप में तीव्र कुपोषण के कारण
(b) जूनोटिक रोगों का उद्भव और प्रसार
(c) दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रम का प्रबंधन कैसे करें
(d) खाद्य पदार्थों में आयोडीन के सेवन को कैसे नियंत्रित करें

प्रश्नः मार्था कूमी को किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) केन्या
(d) इथियोपिया

प्रश्नः ईसीएमओ (ECMO) किस संदर्भ में खबरों में था?
(a) चक्रवात का पूर्वानुमान
(b) आरबीआई द्वारा बांड खरीदना
(c) एक गंभीर रोगी का उपचार
(d) बुनियादी ढांचे का विकास

प्रश्नः एसआईटीए (SITA) यात्री सेवा, जो हाल ही में एयर इंडिया के डेटा उल्लंघन के कारण चर्चा में रही, कहाँ की कंपनी है?
(a) स्विट्जरलैंड स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी
(b) स्वीडन स्थित एक प्रौद्योगिकी कंपनी
(c) स्पेन स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी
(d) यूएसए-स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी

प्रश्नः नासा के सोलर ऑर्बिटर के किस उपकरण ने सूर्य के कोरोनल मास इजेक्शन को पहली बार रिकॉर्ड किया है ?
(a) ISʘIS
(b) SoloHI
(c) FIELDS
(d) WISPR

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा अभ्यास भारत और ओमान के बीच आयोजित नहीं किया जाता है?
(a) नसीम अल बहर
(b) अल नागह
(c) ईस्टर्न ब्रिज
(d) गल्फडीप

प्रश्नः मई 2021 में किस राज्य के पयडी-कोटमी जंगल (Paydi-Kotmi jungle) में कसानसुर दलम के 13 नक्सली मारे गए?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः आरबीआई ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार को कितनी राशि हस्तांतरित की है?
(a) 57,128 करोड़ रुपये
(b) रुपये। 1.76 लाख करोड़
(c) 99,122 करोड़ रुपये
(d) 88,176 करोड़ रुपये

प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किस चीज के उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए खरीफ सीजन 2021 के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है?
(a) दालें
(b) फल
(c) सब्जियां
(d) तिलहन

प्रश्नः मई 2021 में 1.2 मीट्रिक टन (MT) ताजे कटहल का एक शिपमेंट त्रिपुरा से किस शहर को निर्यात किया गया था?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) बर्लिन
(d) दुबई

प्रश्नः नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (NMMS) एप हाल ही में किसके लिए लॉन्च किया गया ?
(a) मनरेगा
(b) आयुष्मान भारत
(c) पीएम-किसान
(d) मिशन इंद्रधनुष

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) हम समाधान का हिस्सा हैं
(b) प्रकृति में हमारे समाधान
(c) हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य
(d) जैव विविधता और सतत पर्यटन

प्रश्न: चक्रवात ताउते के दौरान किस बजरे के अरब सागर में डूबने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी ?
(a) बार्ज P205
(b) बार्ज P305
(c) बार्ज P405
(d) बार्ज P505

प्रश्नः कोलंबो पोर्ट सिटी का निर्माण कौन सा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) यूएसए
(d) चीन

प्रश्न: G20-ग्लोबल हेल्थ समिट 2021 के समापन पर कौन सी घोषणा जारी की गई?
(a) लंदन घोषणा
(b) पेरिस घोषणा
(c) जिनेवा घोषणा
(d) रोम घोषणा

प्रश्नः वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) प्रभु देवा
(b) सुरेश मुकुंद
(c) गणेश हेगड़े
(d) मुगुर सुंदरी

CLICK HERE TO DOWNLOAD MAY 2021 CURRENT AFFAIRS MCQ WITH EXPLANATION PDF HINDI

21 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: आईएनएस राजपूत के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में सेवामुक्त किया गया।
2. यह भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक जहाज़ आईएनएस राजपूत (INS Rajput) को  21 मई 2021 को 41 वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में कार्यमुक्त (decommissioned) कर दिया गया। जहाज द्वारा राष्ट्र को प्रदान की गई अभूतपूर्व सेवा की स्मृति में इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एक विशेष डाक कवर जारी किया गया। आईएनएस राजपूत को दिनांक 04 मई 1980 को पोटी, जॉर्जिया (तत्कालीन यूएसएसआर) में कैप्टन (बाद में वाइस एडमिरल) गुलाब मोहनलाल हीरानंदानी के साथ भारतीय नौसेना के राजपूत क्लास विध्वंसक के प्रमुख जहाज के रूप में कमीशन किया गया था।  अपनी सेवा के दौरान जहाज को पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़ों का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ। यह पोत जून 1988 तक मुंबई में स्थित था एवं तत्पश्चात पूर्वी बेड़े के भाग के तौर पर नये सिरे से विशाखापत्तनम भेजा गया। आईएनएस राजपूत सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल व लंबी दूरी की ब्रह्मोस मिसाइल को दागने की क्षमता वाला पहला पोत भी था। वह भारतीय सेना की रेजिमेंट ‘राजपूत रेजिमेंट’ से संबद्ध होने वाला भारतीय नौसेना का पहला जहाज भी था। ऑपेरशन पवन, ऑपरेशन अमन, ऑपरेशन कैक्टस और विभिन्न बहुराष्ट्रीय अभ्यासों जैसे विभिन्न नौसैनिक अभियानों में भाग लेने के अलावा, यह पोत विभिन्न राहत अभियानों में हिस्सा लेने वाला भारतीय नौसेना का ध्वजवाहक था जिसमें 1999 में ओडिशा तट पर चक्रवात राहत अभियान, 2004 में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में सुनामी के बाद राहत अभियान और जकार्ता में भूकंप के बाद मानवीय सहायता तथा आपदा राहत (एचएडीआर) मिशन शामिल हैं।

प्रश्नः केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार, किन “प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन सेंटर”  परियोजनाओं को ‘बुनियादी ढांचे’ के दर्जे का लाभ दिया गया है?
(a) 20,000 वर्ग मीटर के न्यूनतम निर्मित फर्श क्षेत्र वाली परियोजनाएं।
(b) 50,000 वर्ग मीटर के न्यूनतम निर्मित फर्श क्षेत्र वाली परियोजनाएं।
(c) 1,00,000 वर्ग मीटर के न्यूनतम निर्मित फर्श क्षेत्र वाली परियोजनाएं।
(d) 1,50,000 वर्ग मीटर के न्यूनतम निर्मित फर्श क्षेत्र वाली परियोजनाएं।
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कोलैकैंथ, जिसे कभी डायनासोर के साथ विलुप्त माना जाता था, को किस महासागर में जीवित खोजा गया है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी महासागर

प्रश्नः दहानु घोलवड़ सपोता, जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस राज्य का जीआई प्रमाणित उत्पाद है?
(a) गोवा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा

प्रश्नः प्लास्टिक वेस्ट मेकर्स इंडेक्स के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक अपशिष्ट का सबसे बड़ा स्रोत कौन सी कंपनी है?
(a) एक्सॉन मोबिल
(b) बीपी
(c) डॉव केमिकल
(d) सिनोपेक

प्रश्नः नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(a) नॉर्डिक देशों को यू.एस. से गैस की आपूर्ति करना
(b) ईरान से चीन को गैस की आपूर्ति करना
(c) रूस से जर्मनी को गैस की आपूर्ति करना
(d) यूक्रेन से फ्रांस को गैस की आपूर्ति करना

प्रश्नः हाल में भारत की यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में छह स्थलों को जोड़ा गया है। इस सूची में कौन सी साइट शामिल नहीं है?
(a) वाराणसी में गंगा घाट
(b) कुम्हरार, पटना
(c) भेड़ाघाट-लमेताघाट
(d) कर्नाटक में हिरे-बेंकाल महापाषाण स्थलः

प्रश्नः किस देश ने चीन में शुदाबाओ और तियानवान परमाणु रिएक्टरों का निर्माण किया है?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) यूके
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किसने भारत में “न्यूज शोकेस फीचर” लॉन्च किया है?
(a) फेसबुक
(b) ट्विटर
(c) गूगल
(d) माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्नः 57वें EY अक्षय ऊर्जा राष्ट्र आकर्षण सूचकांक (RECAI) में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहली
(b) तीसरी
(c) पांचवीं
(d) सातवीं

प्रश्न : हाल ही में मीडिया में देखे गए ‘कॉर्प्स फ्लावर’ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(a) फेलेनोप्सिस
(b) अमोर्फोफैलस टाइटेनम
(c) डिकेंट्रा स्पेक्टैबिलिस
(d) टैनासेटम पार्थेनियम

प्रश्नः विश्व मधुमक्खी दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 10 मई
(b) 20 मई
(c) 20 अप्रैल
(d) 10 अप्रैल

प्रश्न : किसने असम में मिशन HO2PE शुरू किया है?
(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(d) हिंदुस्तान यूनिलीवर

प्रश्नः “बबल कर्टेन टेक्नोलॉजी” को भारत में पहली बार किस उद्देश्य से उपयोग किया गया है?
(a) कचरे को ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए
(b) प्लास्टिक को नदी में प्रवेश करने से रोकने के लिए
(c) हाइड्रोकार्बन बेल्ट की खोज करने के लिए
(d) पैकेज्ड शहद की मिलावट का परीक्षण करने के लिए

20 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 16 मई
(b) 18 मई
(c) 16 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश की संसद ने कोविड-19 महामारी के दौरान एशियाई मूल के अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपसमूह के लोगों के खिलाफ नस्ली घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पारित किया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: “स्पेस-बेस्ड इन्फ्रारेड सिस्टम जियोसिंक्रोनस अर्थ ऑर्बिट फ़्लाइट 5” (SBIRS Geo-5) को किसके लॉन्च किया गया?
(a) ————–
(b) ————–
(c) ————–
(d) ————–

प्रश्नः नासा के हाल में लॉन्च किए गए KiNET-X मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) अंतरिक्ष कचरा का अध्ययन करने के लिए
(b) ————–
(c) चंद्रमा के रासायनिक गठन को समझने के लिए
(d) ————–

प्रश्नः सिमोर्घ सुपरकंप्यूटर (Simorgh supercomputer) का अनावरण किस देश ने किया है?
(a) श्रीलंका
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) इज़राइल

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सैंडपेपर गेट’ किससे संबंधित है?
(a) गोवा में खनन
(b) केरल में सोने की तस्करी
(c) क्रिकेट बॉल छेड़खानी
(d) चीन में कोरोनावायरस उत्पत्ति

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘एल्डरलाइन’ हेल्पलाइन की शुरुआत की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ने मई 2021 में डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी कितनी बढ़ा दी है?
(a) 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति बैग
(b) 200 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति बैग
(c) 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग
(d) 800 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैग

प्रश्नः छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह कब आयोजित किया गया?
(a) 7 से 14 मई
(b) 10 से 16 मई
(c) 1 से 6 मई
(d) 17 से 23 मई

प्रश्नः शिनकुन ला दर्रा, जहां 4.25 किलोमीटर लंबी सुरंग निर्माण को मंजूरी मिली है, कहाँ अवस्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख

प्रश्नः एक नए अध्ययन के अनुसार पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स कितनी पुरानी हैं?
(a) 1.8 अरब वर्ष
(b) 2.7 अरब वर्ष
(c) 3.6 अरब वर्ष
(d) 4.1 अरब वर्ष

प्रश्न: भारत का पहला और अनोखा कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहाँ लॉन्च किया गया ?
(a) नागपुर
(b) पुणे
(c) लखनऊ
(d) चंडीगढ़

19 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः एक नए शोध के अनुसार जंगली पक्षियों की चार प्रजातियों की आबादी एक अरब से अधिक है। कौन सी पक्षी प्रजाति इस “बिलियन क्लब” में शामिल नहीं है?
(a) हाउस स्पैरो
(b) रिंग-बिल्ड गल्स
(c) काकपाओ
(d) यूरोपीय स्टार्लिंग

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा एस्क्रो अकाउंट (escrow account) क्या है?
(a) यह एक तृतीय पक्ष खाता है जहां अंतिम पक्ष को स्थानांतरित करने से पहले धन रखा जाता है।
(b) यह संकट प्रबंधन उपयोगों के लिए बेसल मानदंडों के तहत अनिवार्य एक आरक्षित खाता है
(c) यह प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उधार देने के लिए सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए आरबीआई द्वारा अनिवार्य एक आरक्षित खाता है
(d) यह विश्व बैंक में संप्रभु राष्ट्रों द्वारा एक खाता है

प्रश्नः मई 2021 में किस राज्य की कैबिनेट ने विधान परिषद गठित करने को मंजूरी दी है ?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः 2009-10 और 2020-21 के बीच किस राज्य में रेलवे ट्रैक पर सबसे ज्यादा हाथियों की मौत हुई?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) केरल

प्रश्नः जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने जनजातीय स्कूलों के डिजिटल परिवर्तन के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फेसबुक
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इंफोसिस

प्रश्नः किस देश में, कॉमन क्रेन को वहां से गायब होने के तीन शताब्दियों से भी अधिक समय बाद देखा गया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) आयरलैंड
(d) रूस

प्रश्नः हाल में खबरों में रबारी, भरवाड़, चारण, अहीर, जट्ट, मेर और सामा जैसे पशुचारी समुदायों का घर कौन सा राज्य है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा नारदा मामला किससे संबंधित है?
(a) सांप्रदायिक हिंसा
(b) चिटफंड घोटाला
(c) स्टिंग ऑपरेशन
(d) भर्ती घोटाला

प्रश्नः फरजाद बी गैस फील्ड किस देश में स्थित है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) इराक
(d) ईरान

प्रश्नः थोक मूल्य सूचकांक द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति अप्रैल 2021 में कितने प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई?
(a) 8.9 प्रतिशत
(b) 9.4 प्रतिशत
(c) 10.5 प्रतिशत
(d) 12. 3 प्रतिशत

प्रश्नः रिलायंस जियो ने दो नए उप-सागरीय (SubSea) केबल सिस्टम बिछाने की शुरुआत की है। ये कौन सी दो प्रणालियाँ हैं?
(ए) IAX और REX
(बी) RCX और RIX
(सी) IAX और IEX
(डी) IEX और REX

प्रश्नः 69 वीं मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा किस देश की रहने वाली हैं ?
(a) स्पेन
(b) क्यूबा
(c) मेक्सिको
(d) पेरू

प्रश्नः प्रोफेसर मेलानी वुड किस विषय में वाटरमैन पुरस्कार 2021 जीतने वाली पहली महिला हैं?
(a) गणित
(b) कंप्यूटर विज्ञान
(c) भौतिकी
(d) चिकित्सा

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारतीय भाषा शिक्षण ऐप बनाने के लिए एक इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सीबीएसई
(c) मेरी सरकार
(d) आईआईटी दिल्ली

18 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) परमाणु वैज्ञानिक
(b) गणितज्ञ
(c) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(d) कृषि वैज्ञानिक

प्रश्नः किस राज्य में मई 2021 में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

प्रश्नः केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य नियमित कल्याण योजनाओं के तहत कितना चावल और गेहूं वितरित किया गया?
(a) 60 मिलियन टन
(b) 82 मिलियन टन
(c) 92 मिलियन टन
(d) 102 मिलियन टन

प्रश्नः वित्त वर्ष 2020-21 में चावल का निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर रहा। वर्ष 2020-21 में भारत से कुल चावल का निर्यात कितना था?
(a) 8.62 मिलियन टन
(b) 12.42 मिलियन टन
(c) 17.72 मिलियन टन
(d) 20.42 मिलियन टन

प्रश्नः सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कौन जारी करता है?
(a) भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्नः मई 2021 में सरकार ने किन तीन दालों के आयात की अनुमति दी?
(a) तूर, उड़द और मूंग
(b) तूर, मसूर और उड़द
(c) मूंग, मसूर और राजमा
(d) राजमा, उड़द और तूर

प्रश्नः चक्रवात “तौकाते” का नाम किसने रखा था?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

प्रश्नः यू.के. की अध्यक्षता वाला संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन “COP26” के लिए पीपुल्स एडवोकेट किसे नामित किया गया है?
(a) जॉस जर्मन
(b) बेयर ग्रिल्स
(c) डेविड एटनबरो
(d) जॉन सॉवेन

प्रश्नः सभी प्रकार के सिंथेटिक कैनबिनोइड पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) जापान
(b) सिंगापुर
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः इटालियन ओपन 2021 के एकल खिताब के विजेता कौन हैं?
(a) इगा स्वेतेक और नोवाक जोकोविच
(b) कैरोलीना प्लिसकोवा और नोवाक जोकोविच
(c) कैरोलीना प्लिसकोवा और राफेल नडाल
(d) इगा स्वेतेक और राफेल नडाल

प्रश्नः फॉर्च्यून की विश्व के 50 महान लीडर्स की सूची में 2021 किसने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) जो बाइडेन
(b) जैसिंडा अर्डर्न
(c) शी जिनपिंग
(d) अदार पूनावाला

प्रश्नः विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाना
(b) चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल पहुंच में तेजी लाना
(c) चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल अंतराल को कम करना
(d) डिजिटल क्रांति में कोई पीछे न रहे

16-17 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा “रेड ईयर्ड स्लाइडर” क्या है?
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) कछुआ की एक प्रजाति
(c) मेंढक की एक प्रजाति
(d) स्किंक की एक प्रजाति
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने नया जिला मलेरकोटला बनाया है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः हाल में कौन सा देश ‘माइस रेन’ के कारण चर्चा में रहा?
(a) ब्राजील
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन

प्रश्नः किस संगठन ने “नैमिषा 2021” नामक ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की घोषणा की है?
(a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(b) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(c) नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जे फॉर्म’ (J form) क्या है?
(a) यह किसान द्वारा सरकार को बेची जाने वाली फसल के बारे में विवरण देता है
(b) यह व्यापारी द्वारा सरकार को भुगतान किए गए जीएसटी के बारे में विवरण देता है
(c) यह एक शोधकर्ता द्वारा शोध कार्यों का विवरण रखता है
(d) यह किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में विवरण देता है
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का वरिष्ठ सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नीना दावुलुरिक
(b) राकेश खुराना
(c) प्रमिला जयपाल
(d) नीरा टंडन

प्रश्नः व्हिटली पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) मोहराना चौधरी
(b) जिस सेबस्टियन
(c) नुक्लू फोमो
(d) लिसिप्रिया कंगुजामो

प्रश्नः हाल में खोजा गया “सबडॉलूसेप्स नीलगिरिएंसिस” है:
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) कछुआ की एक प्रजाति
(c) मेंढक की एक प्रजाति
(d) स्किंक की एक प्रजाति

प्रश्नः किस देश में “विंचकोम्बे उल्कापिंड” जनता के लिए प्रदर्शित किया गया?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) यूक्रेन

प्रश्नः हाल में किस देश की “नोक संस्कृति” चर्चा में रही?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) पेरू

प्रश्नः यूरेनियम के नए समस्थानिक का क्या नाम है?
(a) यूरेनियम -228
(b) यूरेनियम -214
(c) यूरेनियम -224
(d) यूरेनियम -204

प्रश्नः किस देश में ट्लाटोलोफस गैलोरम (Tlatolophus galorum) नामक डायनासोर की बातूनी प्रजाति की खोज की गई है?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मेक्सिको
(d) रूस

प्रश्न: किस अमेरिकी राज्य ने गर्भावस्था के लगभग छह सप्ताह के बाद के सभी गर्भपात पर रोक लगाने के लिए “हार्टबीट विधेयक” पारित किया है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) टेक्सास
(c) फ्लोरिडा
(d) अलास्का

14-15 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः चीन के तियानवेन-1 मंगल मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसके रोवर का नाम जूरोंग है जो 15 मई 2021 को मंगल ग्रह पर उतरा।
  2. इसका रोवर मंगल के यूटोपिया प्लैनिशिया क्षेत्र में उतरा।
  3. मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान उतारने वाला चीन तीसरा देश है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत को 2020 में धनप्रेषण (Remittance) के रूप में कितनी राशि प्राप्त हुई?
(a) 65 अरब अमरीकी डालर
(b) 69 अरब अमरीकी डालर
(c) 78 अरब अमरीकी डालर
(d) 83 अरब अमरीकी डालर

प्रश्नः किस राज्य के बगनान स्थित यूनाइटेड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस आरबीआई ने रद्द कर दिया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः 2021 का विश्व खाद्य पुरस्कार किसने दिया गया है?
(a) जे स्कॉट एंगल
(b) शकुंतला एच थिल्स्टेड
(c) श्रीदेवी अन्नपूर्णा सिंह
(d) गाडिगेप्पा बम्मिगट्टी

प्रश्न: म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक फंगल संक्रमण है।
(b) यह संक्रमण कुछ कोविड-19 मरीजों में बीमारी से ठीक होने के दौरान या बाद में पाया गया। ।
(c) म्यूकोर्मिकोसिस बीमारी म्यूकोर्मिसेट्स नामक सूक्ष्म जीवों के एक समूह के कारण होती है, जो पर्यावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद नहीं होते हैं।
(d) यह त्वचा पर भी विकसित हो सकता है।

प्रश्नः किस चित्रकार की “”वुमन सिटिंग नियर ए विंडो (मैरी-थेरेसी)” पेंटिंग मई 2021 में 103.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिकी?
(a) विन्सेंट वैन गफ
(b) माइकल एंजेलो
(c) पाब्लो पिकासो
(d) क्लाउड मोने

प्रश्नः ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तलवारबाज़ बनकर इतिहास किसने रचा?
(a) कबिता देवी
(b) भवानी देवी
(c) एलंगबम गीता देवी
(d) सुभजोत दयाल

प्रश्नः किस राज्य ने 3,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के उत्पादन का लक्ष्य रखते हुए मिशन ऑक्सीजन की शुरुआत की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस शहर की परियोजना भारत की पहली आवासीय परियोजना है, जिसे स्वामी कोष (SWAMIH ) के तहत धन प्राप्त हुआ है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) भोपाल
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गोवा समुद्री संगोष्ठी (GMS)-2021 में हिंद महासागर के कितने तटवर्ती देशों ने भाग लिया?
(a) आठ
(b) दस
(c) तेरह
(d) पंद्रह

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

13 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: DOGE-1 मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. इस मिशन के तहत मंगल ग्रह पर एक अंतरिक्ष यान भेजा जाएगा।
  2. यह पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी के साथ भुगतान किया जाने वाला पहला व्यावसायिक मिशन होगा।
  3. अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ‘इंडिकेटिव नोट्स’ ‘ (Indicative Notes) नामक सुविधा शुरू की है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) नीति आयोग
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) गृह मंत्रालय

प्रश्न: एफसीआरए के संशोधित प्रावधानों के अनुसार, एनजीओ के सभी मौजूदा एफसीआरए खातों को किससे जोड़ा जाना जरुरी है?
(a) दिल्ली में एसबीआई खाता
(b) मुंबई में एसबीआई खाता
(c) चेन्नई में एसबीआई खाता
(d) कोलकाता में एसबीआई खाता

प्रश्नः फाइव डीप एक्सपीडिशन के अनुसार “फैक्टोरियन डीप” (Factorian Deep) किस महासागर का सबसे गहरा बिंदु है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) दक्षिणी ओसेआ
(d) आर्कटिक महासागर

प्रश्नः पीएलआई योजना ‘नेशनल प्रोग्राम ऑन एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज’ का क्या उद्देश्य है ?
(a) एसीसी बैट्री 20 GWh की निर्माण क्षमता प्राप्त करना
(b) एसीसी बैट्री की 50 GWh की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करना
(c) एसीसी बैट्री की 75 GWh की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करना
(d) एसीसी बैट्री की 100 GWh की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करना
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: होमे बोर्गोहिन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किससे संबंधित थे?
(a) असमिया साहित्य
(b) मणिपुरी साहित्य
(c) मिजो साहित्य
(d) संथाल साहित्य

प्रश्नः किस फुटबॉल क्लब ने तीसरी बार प्रीमियर लीग चैम्पियन जीता है?
(a) लीसेस्टर
(b) चेल्सी
(c) आर्सेनल
(d) मैनचेस्टर सिटी

प्रश्नः इस वर्ष (2021) ब्रिक्स की अध्यक्षता किसने ग्रहण की है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करने के लिए धन जुटाने हेतु किसने ‘टूगेदर फॉर इंडिया’ पहल किसने शुरू की है?
(a) विश्व बैंक
(b) गूगल
(c) जी -20
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रश्न: किस देश की वायु रक्षा प्रणाली को “आयरन डोम” के नाम से जाना जाता है?
(a) ईरान
(b) तुर्की
(b) इज़राइल
(d) यू.एस.ए.

प्रश्न: किस देश ने एलिसबेटा बेलोनी को ख़ुफ़िया सेवाओं का नेतृत्व करने हेतु पहली बार एक महिला को नामित किया है?
(a) इज़राइल
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) यू.एस.ए.

12 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: ORIRIS-REx के बारे में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह यूरोपीयन अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरिक्ष यान है।
  2. इसने बेन्नू से नमूना एकत्र किया है जो एक क्षुद्र ग्रह है।
  3. यह वर्ष 2023 में पृथ्वी पर वापस आएगा।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अल-अक्सा मस्जिद परिसर के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह जेरूसलम में स्थित है।
(b) यहूदियों ने इसे टेंपल वैली नाम दिया है ।
(c) यह स्थल ईसाईयों, यहूदियों और मुसलमानों के लिए पवित्र है।
(d) अल-अक्सा मस्जिद डोम ऑफ द रॉक के सामने है।

प्रश्न: किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में “योंतान सोसाइटी’ का शासी निकाय कार्य करता है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(डी) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न: क्या होता है जब कोई व्यक्ति ‘एस्पर्जर सिंड्रोम’ नामक रोग से ग्रसित होता है?
(a) वह पिछली बातों को भूल जाता है
(b) वह हमेशा काल्पनिक दुनिया के बारे में सपने देखता है
(c) वह किसी व्यक्ति से आँख से आँख नहीं मिला पाता है
(d) वह हमेशा अतीत में रहता है

प्रश्न: चीन ने माउंट एवरेस्ट पर “लाइन ऑफ़ सेपेरशन” बनाने की घोषणा क्यों की?
(a) अपने अधिकार क्षेत्र को एवेरेस्ट चोटी पर सुदृढ़ करने के लिए
(b) एवेरेस्ट चोटी की नई ऊंचाई का पता लगाने के लिए
(c) जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए
(d) कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: के.आर. गौरी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य की पहली कैबिनेट में अकेली महिला सदस्या थीं?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है?
(a) इंडियन वैरिएंट
(b) यूके वैरिएंट
(c) दक्षिण अफ्रीका वैरिएंट
(d) अमेरिकी वैरिएंट

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के प्रथम मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सूरज कुमार बंसल
(b) पद्मकुमार एम नायर
(c) प्रवीण कुमार शंकर
(d) शीतल प्रसाद शर्मा

प्रश्न: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 मई को
(b) 11 मई को
(c) 11 अप्रैल को
(d) 6 अप्रैल को

प्रश्न: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सचिन वाज़े का बर्खास्तगी आदेश जारी किया गया है?
(a) अनुच्छेद 311 (2) (बी)
(a) अनुच्छेद 311(1)(सी)
(b) अनुच्छेद 316(2)(बी)
(d) अनुच्छेद 316 (1) (सी)

प्रश्नः “’ग्रीन ऊर्जा अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) एन.टी.पी.सी.
(b) इरेडा
(c) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो
(d) ओएनजीसी

11 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कोरोना की दवा, वैक्‍सीन और आक्सीजन कंसंट्रेटर्स की घरेलू आपूर्ति पर से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) हटाने से इनकार क्यों किया?
(a) क्योंकि यह केंद्र के राजस्व को कम करेगा
(b) क्योंकि यह केंद्र के राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी को कम करेगा
(c) क्योंकि यह निर्माताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट से वंचित करेगा
(d) क्योंकि कोरोना महामारी के कारण GST परिषद की बैठक संभव है
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: तीसरे आर्कटिक विज्ञान मंत्रिस्तरीय (ASM3) वैश्विक मंच की बैठक के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. यह संयुक्त रूप से आइसलैंड और जापान द्वारा आयोजित किया गया था।
  2. मई 2021 में आयोजित इस मंच में भारत ने भी भाग लिया।
  3. इस वर्ष की थीम ‘नॉलेज फॉर ए सस्टेनेबल आर्कटिक’ थी।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

प्रश्न: किस राज्य में 1,200 मीटर की ऊँचाई पर पहली बार दुर्लभ “सफेद-पेटवाले बगुला” (white-bellied heron) देखा गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

प्रश्न: हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय किस राज्य में पाया जाता है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर (d)
हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय (Hakki-Pikki tribal community) दक्षिण कर्नाटक के हासन जिले के अंगडीहल्ली में निवास करते है। यह समुदाय कोविड -19 महामारी के कारण चर्चा में था। दशकों से संघर्ष के बावजूद इस समुदाय को अभी तक खेती के लिए सुरक्षित भूमि नहीं उपलब्ध कराई गयी है। ज्यादातर सदस्यों के पास पक्के मकान नहीं हैं।

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा “ईथेरियम” (ethereum ) क्या है?
(a) मलेरिया की दवा
(b) ब्लॉकचेन
(c) यूनेस्को धरोहर स्थल
(d) द्रव्यमान की नई इकाई

प्रश्न: हिमंत बिस्वा सरमा ने शपथ ली:
(a) असम के 10 वें मुख्यमंत्री के रूप में
(b) असम के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में
(c) असम के 15 वें मुख्यमंत्री के रूप में
(d) असम के 17 वें मुख्यमंत्री के रूप में
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: मई 2021 में किस देश के प्रधानमंत्री ने संसद में विश्वास मत खो दिया?
(a) थाईलैंड
(b) मालदीव
(c) जापान
(d) नेपाल

प्रश्न: किस संगठन ने “बिजनेस रिस्पांसिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग (BRSR)” पर एक मानदंड किसने जारी किया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(d) भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण

प्रश्न: वनराज भाटिया, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) एक उपन्यासकार
(b) एक संगीतकार
(c) प्रसिद्ध चिकित्सक
(d) एक पुरातत्वविद्

प्रश्न: मई 2021 में माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी किस देश में सक्रिय हो गया था?
(a) इटली
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) वियतनाम

प्रश्न: “कनेक्टेड कॉमर्स: डिजिटली इनक्लूसिव भारत के लिए रोडमैप बनाना ’ नामक शीर्षक से किसने एक रिपोर्ट जारी की है ?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

9-10 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: स्वास्थ्य सूचना प्रणाली को डिजिटल बनाने के लिए किस संस्थान ने “ब्लॉकट्रैक” (BlockTrack) ऐप विकसित किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT मद्रास
(d) IIT कानपुर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: उत्तराखंड में उगाए गए बाजरा की पहली खेप किस देश को निर्यात किया गया?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) जापान

प्रश्न: निम्नलिखित में से किन्हें सामाजिक स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) तंत्र का उपयोग कर धन जुटाने की अनुमति नहीं दी गयी हैं?
(a) कॉर्पोरेट फाउंडेशन
(b) ——–
(c) धार्मिक संगठन
(d) ——–

प्रश्न: किस जगह स्थित द्रोणाचार्य परेड ग्राउंड में महिला सैनिकों के पहले जत्थे को भारतीय सेना ने अपने मिलिट्री पुलिस में शामिल किया?
(a) ——–
(b) ——–
(c) पुणे
(d) नई दिल्ली

प्रश्न: हाल में चर्चा में रहीं अमगुरी, बागोरी, चिरांग, देसुर, हरमाती, हाटीडांडी और कंचनजुरी वन्यजीव गलियारे किस राज्य में स्थित हैं?
(a) ओडिशा
(b) ——–
(c) ——–
(d) उत्तराखंड

प्रश्न: मई 2021 में किस राज्य के द्वितीय विश्वयुद्धकालीन रूपसी हवाई अड्डा से वाणिज्यिक संचालन आरम्भ हुआ है ?
(a) नागालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) ——–
(d) ——–

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने “वैश्वीकृत दुनिया में प्रकृति: संघर्ष और संरक्षण” रिपोर्ट जारी की है?
(a) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
(b) ——–
(c) ——–
(d) ग्रीनपीस

प्रश्न: किसने “मॉडल इन्सुरेंस विलेज ” की अवधारणा का प्रस्ताव दिया है?
(a) नीति आयोग
(b) ——–
(c) ——–
(d) सेबी

प्रश्न: द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महाराज किशन कौशिक किस खेल से सम्बंधित थे?
(a) कुश्ती
(b) हॉकी
(c) कबड्डी
(d) फुटबॉल

प्रश्न: किस देश ने कोरोना महामारी दौरान अपने ही नागरिकों के भारत से लौटने पर प्रतिबंध लगाते हुए पांच साल की जेल की सजा का प्रावधान किया था ?
(a) ——–
(b) नॉर्वे
(c) चीन
(d) ——–

प्रश्न: लालती राम, जिनका मई 2021 में निधन हो गया, किस घटना से जुड़े हुए थे?
(a) अ——–
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) ——–
(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह

प्रश्न: मई 2021 में “कनेक्टिविटी पार्टनरशिप’ किसने शुरू की है?
(a) भारत-यूएसए
(b) भारत-आसियान
(c) भारत-ब्रिटेन
(d) भारत-यूरोपीय संघ

प्रश्न: CBSE ने छात्रों और अभिभावकों के मानसिक सामाजिक कल्याण के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
(a) दोस्त फॉर लाइफ
(b) मित्रा फॉर हेल्थ
(c) कनेक्ट टू लाइफ
(d) फ्रेंड इनडीड

प्रश्न: “द बेंच” नामक पुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(a) मिशेल ओबामा
(b) एंजेला मर्केल
(c) मेघन मार्कल
(d) मेनका गांधी

प्रश्न: मई 2021 में चीन के सबसे बड़े रॉकेट ‘लांग मार्च 5बी’(Long March 5B) का मलबा कहां गिरा?
(a) प्रशांत महासागर
(b) दक्षिण चीन सागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) हिंद महासागर

प्रश्न: अमेरिका “क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन” में शामिल हो गया है, जो संबंधित है:
(a) महासागरीय जैव विविधता और समुद्री जीवन को बचाने से
(b) ——–
(c) ——–
(d) सभी को स्वास्थ्य और भोजन सुनिश्चित करने से

सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में किसे “स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर” नामित किया गया है?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सेरेना विलियम्स
(c) सिमोना हालेप
(d) एशले बार्टी

प्रश्न: मैड्रिड ओपन महिला एकल फाइनल 2021 किसने जीता है?
(a) अरीना सबलेंका
(b) एशले बार्टी
(c) सिमोना हालेप
(d) नाओमी ओसाका

प्रश्न: नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स Q1 में किस शहर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(a) शंघाई
(b) न्यूयॉर्क
(c) दुबई
(d) शेन्ज़ेन

प्रश्न: ई-संजीवनी ओपीडी एक प्रमुख टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है जिसे निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) सी-डैक
(b) DRDO
(c) सी.एस.आई.आर.
(d) IIT दिल्ली

8 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: “क्रोकिडुरा नार्कोंडामिका” (Crocidura narcondamica) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह कीटभक्षी स्तनपायी जीवों की एक नई प्रजाति है।
2. इसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में खोजा गया है।
3. क्रोकिडुरा नार्कोंडामिका की खोज के साथ, भारत में पाए जाने वाले स्तनधारियों की संख्या 429 से बढ़कर 430 हो गई है।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल की अनुशंसा पर संबंधित राज्य सरकार
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर संबंधितराज्य सरकार
(c) यूपीएससी की सिफारिश पर संबंधित राज्य सरकार
(d) सीबीआई की सिफारिश पर संबंधित राज्य सरकार।

प्रश्न: किस देश के पंगा य सईदी गुफा परिसर में अफ्रीका का प्राचीनतम मानव शवाधान प्राप्त हुआ है ?
(a) केन्या
(b) सेनेगल
(c) नाइजीरिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न: हाल में चर्चा में रहा “काबासूरा कुडिनीर” क्या है?
(a) एक सिद्ध औषधि
(b) काले चावल की एक नई किस्म
(c) मेंढक की एक नई प्रजाति
(d) साँप की एक नई प्रजाति

प्रश्न: भारतीय रेलवे ने अपने बेड़े में 12000 हॉर्स पावर के 100 वें डब्लूएजी 12बी (WAG 12B) इंजन को शामिल कर लिया है। इस इंजन निर्माण कहां किया गया है ?
(a) चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स
(b) डीजल-लोको आधुनिकीकरण कार्य, पटियाला
(c) मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: नाइट्रोजन संयंत्रों को ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए बदलने की प्रक्रिया में मौजूदा दबाव स्विंग अवशोषण (PSA) में क्या आवश्यक है?
(a) कार्बन आणविक चलनी
(b) जिओलाइट आणविक चलनी
(c) प्रोपलीन आणविक चलनी
(d) एथिलीन आणविक चलनी

प्रश्न: किस बायोटेक कंपनी ने आनुवंशिक रूप से संवर्धित मच्छरों को विकसित कर जारी किया है?
(a) NOVARTIS एजी
(b) ऑक्सिटेक तकनीक
(c) फाइजर
(d) जॉनसन एंड जॉनसन

प्रश्न: एन. रंगासामी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली:
(a) पहली बार
(b) दूसरी बार
(c) तीसरी बार
(d) चौथी बार

प्रश्न: पुणे मेट्रो रेल परियोजना के वित्तपोषण के लिए निम्नलिखित में से किसने वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) यूरोपीय निवेश बैंक

प्रश्न: किस संगठन ने दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी-drug 2-deoxy-D-glucose) का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया गया है?
(a) सी.एस.आई.आर.
(b) DRDO
(c) बायोकॉन
(d) भारत बायोटेक

7 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: दिल्ली में कोरोनोवायरस के ठीक होने वाले रोगियों में “म्यूकोरमाइकोसिस ” (Mucormycosis) के कई मामले सामने आए थे। “म्यूकोरमाइकोसिस ” रोग क्या है?
(a) एक काले कवक संक्रमण
(b) एक काला वायरस संक्रमण
(c) एक काला जीवाणु संक्रमण
(d) एक काला परजीवी संक्रमण
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: “परमानेंट स्ट्रक्चर्ड कॉपरेशन (Pesco)” क्या है?
(a) यूरोपीय संघ द्वारा शुरू की गई एक सैन्य परियोजना
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बहुपक्षीय टीका पहल
(c) संयुक्त राष्ट्र की एक स्वास्थ्य अवसंरचना निवेश पहल
(d) एक जीन अनुक्रमण वैश्विक मंच

प्रश्न: सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 की धारा 142, जिसे हाल में अधिसूचित किया गया, का सम्बन्ध किससे है?
(a) गिग श्रमिकों के लिए पेंशन
(b) आधार विवरण संग्रह
(c) प्लेटफ़ॉर्म कामगारों के लिए छुट्टी
(d) संविदाकर्मियों के लिए काम के घंटे

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने विदेशी मिशन के माध्यम से आने वाली सभी सहायता पर नज़र रखने के लिए एक समर्पित पोर्टल “CovAID” स्थापित किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान मंत्री कार्यालय

प्रश्न: उस स्पेसएक्स रॉकेट का नाम क्या है जो 2021 में उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर लौट आने में सफल रहा ?
(a) स्टारशिप SN11
(b) स्टारशिप SN15
(c) स्टारशिप SN07
(d) स्टारशिप SN21

प्रश्न: किस शहर में स्थित नेहरू प्राणी उद्यान (NZP) में के आठ एशियाई शेरों को SARS-CoV2 वायरस पॉजिटिव पाया गया था ?
(a) गांधीनगर
(b) गंजाम
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे स्मार्ट हिल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) श्री बद्रीनाथ धाम
(b) श्री केदारनाथ धाम
(c) श्री माता वैष्णो देवी
(d) कामाख्या मंदिर

प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस बैंक में रणनीतिक विनिवेश के साथ-साथ प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है?
(a) एस.बी.आई.
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) केनरा बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक

प्रश्न: ‘बीवीएलओएस प्रयोग आकलन और निगरानी (BEMS) समिति’ किससे संबंधित है?
(a) जैविक उत्पाद
(b) ड्रोन
(c) जीन अनुक्रमण
(d) महासागर संसाधन

प्रश्न: जगमोहन, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल थे।
(b) वह गोवा के पूर्व राज्यपाल थे।
(c) वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल थे।
(d) उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास और पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया।

प्रश्न: SUTRA मॉडल, जो हाल में खबरों में था, किससे संबंधित है?
(a) महामारी मॉडलिंग के लिए एक दृष्टिकोण
(b) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक दृष्टिकोण
(c) युवाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक दृष्टिकोण
(d) चक्रवात की भविष्यवाणी करने का एक नया तरीका

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में चुना गया है?
(a) अमलेंदु गुप्ता
(b) निहारिका शर्मा
(c) शंकर घोष
(d) अमरनाथ प्रांजल

प्रश्न: किस कंपनी ने दुनिया की पहली 2-नैनोमीटर चिपमेकिंग तकनीक पेश की है?
(a) एप्पल
(b) IBM
(c) सैमसंग
(d) अल्फाबेट

5-6 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: काम सोरई पक्षी, जो हाल में चर्चा में था, कहाँ पाया जाता है?
(a) नंदन कानन राष्ट्रीय उद्यान
(b) दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य
(c) माउंट हैरियट नेशनल पार्क
(d) नामदफा नेशनल पार्क
उत्तर (b)
असम के मछुआरे समुदाय की छह युवा लड़कियों द्वारा विकसित बायोडिग्रेडेबल तथा कंपोस्टेबल मैट (चटाई) इस जलीय पौधे को समस्या से संपदा में बदल सकती है। ये लड़कियां मछुआरे समुदाय की हैं जो गुवाहाटी शहर के दक्षिण पश्चिम में एक स्थायी मीठे पानी की झील दीपोर बील, जो रामसर स्थल (अंतर्राष्ट्रीय महत्व की एक दलदली भूमि) और एक पक्षी वन्यजीव अभ्यारण्य के नाम से विख्यात है, के बाहरी हिस्से में रहती हैं। दीपोर बील झील मछुआरे समुदाय के 9 गांवों के लिए आजीविका का एक स्रोत बनी हुई है जिन्होंने सदियों से इस बायोम को साझा किया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वे जलकुंभियों की अत्यधिक बढोतरी तथा जमाव से पीड़ित हैं। काम सोरई-Kam Sorai bird (दीपोर बील वन्य जीवन अभ्यारण्य का एक निवासी पक्षी पर्पल मूरहेन) के नाम पर इसका नाम ‘मूरहेन योगा मैट (Moorhen Yoga mat) रखा गया है जो एक कॉटन कैनवास के कपड़े के थैले में रखी जाती है जिसमें किसी जिप या मेटल क्लोजर का उपयोग नहीं किया जाता। इसमें एडजस्ट करने वाला स्ट्रैप तथा क्लोजर्स हैं जिन्हें प्रभावी रूप से बायोडिग्रेडेबिलिटी के अनुरूप बनाया गया है।

प्रश्न: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा कोटा पर फैसले के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. इस पर निर्णय पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा दिया गया।
  2. न्यायालय ने नौकरियों और शिक्षा में दिया जाने वाला आरक्षण की 50% सीमा को बरकरार रखा।
  3. न्यायालय ने संविधान (102वें संशोधन) अधिनियम को सही ठहराया।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: कहां से यूसीओ (यूज्ड कुकिंग ऑयल) आधारित बायोडीजल मिश्रित डीजल की पहली आपूर्ति को हरी झंडी दिखाई गई?
(a) इंडियन ऑयल का टिकरीकलां टर्मिनल
(b) इंडियन ऑयल का धौरमुई टर्मिनल
(c) इंडियन ऑयल का रुड़की टर्मिनल
(d) इंडियन ऑयल का इरम्पानम टर्मिनल

प्रश्न: मई 2021 में, कौन से दो देश ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप शुरू करने के लिए सहमत हुए?
(a) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारत और ब्रिटेन
(d) भारत और ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (c)

प्रश्न: किन दो देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने हेतु ‘व्यापक सामरिक साझेदारी’ के लिए ‘रोडमैप 2030’ को अपनाया है?
(a) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत और रूस
(c) भारत और ब्रिटेन
(d) भारत और फ्रांस

प्रश्न: फिलीपोस मार क्रिसॉस्‍टोम, जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गई, कौन थे?
(a) एक बिशप
(b) एक कथा लेखक
(c) एक फ्रेंच दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध वैज्ञानिक

प्रश्न: किस देश में प्रदूषण के कारण कारउन झील (Qaraoun lake) में कई टन मछलियाँ मरी पाई गईं?
(a) टर्की
(b) सर्बिया
(c) केन्या
(d) लेबनान

प्रश्न: मई 2021 में, किस देश ने इबोला प्रकोप के अंत की घोषणा की?
(a) चाड
(b) सिएरा लियोन
(c) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(d) केन्या

प्रश्न: मई 2021 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने हेल्थ इन्फ्रा को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि की तरलता सुविधा देने की घोषणा की?
(a) 30,000 करोड़ रुपये
(b) 50,000 करोड़ रुपये
(c) 75,000 करोड़ रुपये
(d) 100,000 करोड़ रुपये

प्रश्न: वी. कल्याणम, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) महात्मा गांधी के अंतिम निजी सचिव
(b) जवाहर लाल नेहरू के अंतिम निजी सचिव
(c) वल्लभभाई पटेल के अंतिम निजी सचिव
(d) राजेंद्र प्रसाद के अंतिम निजी सचिव

प्रश्न: “विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC)” शब्द का उल्लेख कभी-कभी किस मामलों के संदर्भ में मीडिया में किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र द्वारा कुछ देशों पर प्रतिबंध
(b) जी -7 राष्ट्र कुछ देशों पर प्रतिबंध
(c) कुछ देशों पर अमेरिकी प्रतिबंध
(d) कुछ देशों पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध

प्रश्न: स्वामित्व योजना (SVAMITVA) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
(b) यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
(c) स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए निवासियों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है।
(d) यह योजना 24 अप्रैल 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया था।

प्रश्न: सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में “स्वास्थ्य का अधिकार” भी शामिल है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22

प्रश्न: अटलांटिक महासागर में नौवहन करने वाला दुनिया का पहला मानवरहित पोत का क्या नाम है?
(a) मैग्लेन 600
(b) मेफ्लावर 400
(c) अटलांटिक 1000
(d) मॉर्गन 600

4 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में उल्लिखित “नन-रिफुलमेंट का अधिकार” (right of non-refoulement) किससे संबंधित है?
(a) वन्यजीवों के लिए संरक्षित क्षेत्र
(b) शरणार्थी संकट
(c) मूल निवासियों का अधिकार
(d) आदिवासी क्षेत्रों में स्वशासन
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस बीमारी के खिलाफ “आर 21/ मैट्रिक्स एम” (R21/Matrix M) नामक वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है?
(a) खसरा
(b) मेनिनजाइटिस
(c) मलेरिया
(d) मंकीपॉक्स

प्रश्न: “IOC के नियम 50” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह खेल आयोजनऔर ओलंपिक खेलों की तटस्थता की रक्षा के लिए एक ढांचा प्रदान करता है।
  2. यह खेल आयोजन स्थलों पर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन अथवा राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय दुष्प्रचारों को मना करता है।
  3. यह वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और विज्ञापन संकेतों पर प्रतिबंध लगाता है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत
(b) न्यायमूर्ति जास्ती चेलमेश्वर
(c) न्यायमूर्ति अमिताव रॉय
(d) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष

प्रश्न: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के संदर्भ में, कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) तृणमूल कांग्रेस ने 292 विधानसभा सीटों में से 213 सीटें जीतीं।
(b) भाजपा ने 77 सीटें जीतीं।
(c) वाम दलों ने 2 सीटें जीतीं।
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक भी सीट जितने में विफल रही।

प्रश्न: मई 2021 में जी-7 के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?
(a) वाशिंगटन डी.सी.
(b) पेरिस
(c) बर्लिन
(d) लंदन

प्रश्न: हाल ही में खबरों में उल्लिखित काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (KIA) किस देश में सक्रिय है?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) वियतनाम
(d) म्यांमार
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: पंडित देबू चौधरी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) सितार वादक
(b) बांसुरी वादक
(c) सरोद वादक
(d) मृदंगम वादक

प्रश्न: किस देश के प्रसिद्ध दार्शनिक जुएरगन हेबरमास ने यूएई के “शेख जायद बुक अवार्ड” को ठुकरा दिया है?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) स्वीडन

प्रश्न: हाल ही में “मैक्सिमम एडमिसेएब्ल एक्सपोर्ट क्वांटिटी” (MAEQ) का किस संदर्भ में समाचार में उल्लेख किया गया था?
(a) फार्मास्यूटिकल्स निर्यात
(b) गैर-बासमती चावल निर्यात
(c) चीनी का निर्यात
(d) वैक्सीन निर्यात

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के “बिलीव इन स्पोर्ट ’अभियान के लिए किसे एक एथलीट राजदूत के रूप में नामित किया गया है?
(a) हिमा दास
(b) पी.वी. सिंधु
(c) मैरी कॉम
(d) दुती चंद

प्रश्न: मई 2021 में किस बंदरगाह से पहली बार गैर-बासमती चावल का निर्यात किया गया ?
(a) कांडला पोर्ट
(b) नवाशेवा बंदरगाह
(c) एन्नोर पोर्ट
(d) पारादीप पोर्ट

प्रश्न: “महत्वपूर्ण आर्थिक उपस्थिति (Significant Economic Presence: SEP) ” के लिए आयकर विभाग ने क्या सीमा तय की है?
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 2 करोड़ रुपये
(c) 5 करोड़ रुपये
(d) 10 करोड़ रुपये

प्रश्न: डब्लूएचओ के अनुसार, ऑक्सीजन का कौन सा सचुरेशन प्रतिशत चिकितस्कीय ​​आपातकाल (clinical emergency) समझती जाती है?
(a) 95 % से कम
(b) 90% से कम
(c) 85% से कम
(d) 70% से कम

प्रश्न: चौथी बार स्नूकर वर्ल्ड चैंपियन कौन बना है?
(a) मार्क सेल्बी
(b) शॉन मर्फी
(c) जॉन हिगिंस
(d) मार्क विलियम्स

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

3 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: हाल ही में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत एक सरकारी शिक्षक की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया ?
(a) अनुच्छेद 365
(b) अनुच्छेद 311
(c) अनुच्छेद 268
(d) अनुच्छेद 346
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारतीय रिजर्व बैंक के चौथे उप-गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) टी रबी शंकर
(b) एस गोपाल कृष्ण
(c) एम वीरेंद्र कुमार
(d) एन वेंकटेश

प्रश्न: किस देश ने भारत को छह P-8I गश्ती विमान की प्रस्तावित बिक्री को मंजूरी दी है?
(a) इज़राइल
(b) रूस
(c) यू.एस.ए.
(d) फ्रांस

प्रश्न: मई 2021 में केंद्र द्वारा जारी राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) की पहली किस्त का कितना प्रतिशत COVID-19 रोकथाम उपायों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी?
(a) जारी की गई राशि का 20 प्रतिशत तक
(b) जारी की गई राशि का 50 प्रतिशत तक
(c) जारी की गई राशि का 75 प्रतिशत तक
(d) जारी की गई राशि का 90 प्रतिशत तक
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसकी एक नई प्रजाति को “जाइलोफिस दीपकी” नाम दिया गया है?
(a) एक सांप
(b) मछली
(c) मेंढक
(d) तितली

प्रश्न: हाल के एक अध्ययन के अनुसार, ध्रुवीय गति (polar motion) निम्न में से किसके कारण होती है?
(a) जलमंडल में परिवर्तन
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) ठोस पृथ्वी में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न: SARS-CoV-2 के संदर्भ में “पैंगोलिन” (PANGOLIN) क्या है?
(a) कोविड-19 के गंभीर मामले
(b) SARS-CoV-2 प्रकार का नामकरण
(c) आरटी-पीसीआर परीक्षण प्रक्रिया
(d) कोविड-19 टीकाकरण

प्रश्न: जापान द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर रेज से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) स्नेहलता वेंकटेश
(b) श्यामला गणेश
(c) अमृता प्रियंवदम्
(d) अरुणा गोपीनाथ

प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लिखित “आयुष -64” क्या है?
(a) बेहतर स्वास्थ्य के लिए 64 दिशानिर्देश
(b) पॉलीहर्बल आयुर्वेदिक औषधि
(c) आयुष उपचार प्रोटोकॉल
(d) एलआईसी द्वारा एक स्वास्थ्य बीमा योजना

प्रश्न: 29 वें युद्धवीर फाउंडेशन मेमोरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. इविता फर्नांडीज
(b) सुचित्रा एला
(c) किरण मजूमदार-शॉ
(d) के.के. शैलजा

प्रश्न: “पुटोला नाच” किस राज्य में स्ट्रिंग कठपुतली का एक रूप है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) असम

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

1-2 May 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: ट्राइफेड ने “भारत में जनजातीय घरों के लिए सतत आजीविका” नामक परियोजना के लिए देश के लिंक फंड के साथ सहयोग किया है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) फ्रांस
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: “नेटवर्क फॉर द ग्रीनिंग द फाइनेंशियल सिस्टम” (NGFS) में कौन-सा संगठन शामिल हो गया है?
(a) सेबी
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक
(d) भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण

प्रश्न: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत पिछले तीन वर्षों (2017-18 से 2019-20) के तहत सबसे अधिक अनुदान किन तीन राज्यों को मिला?
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार
(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
(c) बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु

प्रश्न: भारतीय वैज्ञानिकों ने “एमएसीएस 1407” (MACS 1407) नाम से किस किस फसल की नई किस्म विकसित किया है?
(a) मक्का
(b) टमाटर
(c) सोयाबीन
(d) गेहूं

प्रश्न: “प्लेन ऑफ़ जार” (Plain of Jars) नमक यूनेस्को धरोहर स्थल किस देश में स्थित है?
(a) ईरान
(b) लाओस
(c) इज़राइल
(c) रूस

प्रश्न: DEFENDER-यूरोप 21 अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) स्पेन
(b) ऑस्ट्रिया
(c) अल्बानिया
(d) स्वीडन

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. वायरल नर्व नेक्रोसिस (VNN) एक गंभीर वायरल बीमारी है जो कई समुद्री मछली प्रजातियों को प्रभावित करती है।
  2. नोडावक-आर (Nodavac-R) मछली के लिए एक स्वदेशी टीका है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही

प्रश्न: ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 ’का उद्देश्य क्या था?
(a) मछुआरों को चक्रवातों से बचाना
(b) ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाना
(c) हिंद महासागर की सुरक्षा करना
(d) इंडोनेशियाई पनडुब्बी का पता लगाना

प्रश्न: उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में आईपीसी की धारा 124-ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है, जो सम्बंधित है:
(a) समलैंगिक विवाह
(b) बाल यौन उत्पीड़न
(c) राजद्रोह
(d) अवमानना

प्रश्न: किस देश में माउंट मेरोन मकबरे के पास जानलेवा भगदड़ में कम से कम 45 लोग मारे गए?
(a) स्पेन
(b) मिस्र
(c) इज़राइल
(d) ऑस्ट्रेलिया
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: सोली जहांगीर सोराबजी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने भारत के महान्यायवादी के रूप में कार्य किया:
(a) केवल 1989-90 तक
(b) केवल 1998-2004 तक
(c) केवल 2001-2004 तक
(d) 1989-90 से और फिर 1998-2004 तक

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (MAY 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *