करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अप्रैल 2021

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

29-30 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: अप्रैल 2021 में असम में रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। यह घटना किस फॉल्ट के पास घटित हुई?
(a) मिशमी फॉल्ट
(b) लोहित फॉल्ट
(c) कोपिली फॉल्ट
(d) अल्लाह बुंद फॉल्ट
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: पाईथन-5 मिसाइल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह एक जमीन से हवा में मर करने वाली मिसाइल है।
  2. इसे अप्रैल 2021 में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के एक तेजस विमान से परीक्षण किया गया था।
  3. यह फ्रांसीसी मूल की मिसाइल है।

(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: माइकल कोलिन्स, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) अभिनेता
(b) उपन्यासकार
(c) अंतरिक्षयात्री
(d) उद्योगपति

प्रश्न: चीन द्वारा प्रक्षेपित किया गया तियान्हे मॉड्यूल क्या है?
(a) मून रोवर
(b) मार्स रोवर
(c) स्पेस स्टेशन मॉड्यूल
(d) मार्स स्टेशन मॉड्यूल

प्रश्न: कौन सा देश आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) का हिस्सा नहीं है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: किस बैंक ने ‘मर्चेंट स्टैक’ डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) एसबीआई बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) एक्सिस बैंक

प्रश्न: भारत के पहले 3डी प्रिंटेड घर का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया ?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT मद्रास
(d) IIT कानपुर

प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किया गया ‘पाइरासोल’ प्रोजेक्ट है:
(a) एक इंडो-फ्रेंच परियोजना
(b) एक इंडो-जर्मन परियोजना
(c) भारत-अमेरिका परियोजना
(d) एक भारत-इज़राइल परियोजना

प्रश्न: हाल ही में शुरू की गई ‘IA2030’ पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) टीकाकरण जारी रखना
(b) कृषि में नवाचार को बढ़ावा देना
(c) डिजिटल एकीकरण में नवाचार को बढ़ावा देना
(d) कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देना

प्रश्न: सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के उपयोग को विनियमित करने की घोषणा करने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) यूके

प्रश्न: किस देश ने अंतरिक्ष मलबे को जाल में पकड़ने के लिए NEO-01 अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इज़राइल

प्रश्न: किस देश ने “मिडिल ईस्ट ग्रीन” पहल शुरू की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कुवैत
(d) कतर
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह अधिनियम 27 अप्रैल, 2021 को प्रभावी हुआ।
  2. अधिनियम के अनुसार, दिल्ली में सरकार का अर्थ उपराज्यपाल है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

अप्रैल 2021 माह के करेंट अफेयर्स प्रश्न सहित उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या PDF में उपलब्ध है। डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

27-28 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स (CGGI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. भारत को सूचकांक में 49वाँ स्थान दिया गया है।
  2. नॉर्वे इंडेक्स में सबसे ऊपर है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अप्रैल 2021 में जारी SIPRI रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के शीर्ष तीन सैन्य व्यय वाले देश कौन से हैं?
(a) यूएसए, रूस और चीन
(b) यूएसए, चीन और भारत
(c) चीन, अमेरिका और रूस
(d) यूएसए, चीन और सऊदी अरब

प्रश्न: भारत की मदद से किस देश में दंतक परियोजना संचालित की जा रही है?
(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका

प्रश्न: “लार्ज एरिया सर्टिफिकेशन” (LAC) योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह योजना जैविक प्रमाणीकरण से संबंधित है।
  2. यह अनूठा त्वरित प्रमाणन कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन जैविक खाद्य निर्यात के बारे में सही है / हैं?

  1. पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मूल्य के संदर्भ में भारत में जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात 51 प्रतिशत बढ़ा है।
  2. ऑयल केक मील भारत से जैविक उत्पाद के निर्यात का एक प्रमुख हिस्सा रहा है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल ही में समाचारों में रहा भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) बिहार

प्रश्न: भारतीय रिजर्व बैंक ने एक निजी क्षेत्र के बैंक में एमडी, सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक (WTD) का कार्यकाल कितना निर्धारित किया है?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 6 वर्ष

प्रश्न: डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ट्रेकोमा का उन्मूलन करने वाला दूसरा अफ्रीकी देश कौन सा है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नाइजीरिया
(c) गाम्बिया
(d) इथियोपिया

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा थोटलकोंडा का प्राचीन बौद्ध स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रश्न: चीन के पहले मंगल रोवर का क्या नाम है?
(a) हुअलोंग
(b) झुडोंग
(c) झुरोंग
(d) शांगडॉन

प्रश्न: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) योजना निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू की गई है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्न: कृष्णमूर्ति संथानम, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) परमाणु वैज्ञानिक
(d) बायोटेक वैज्ञानिक

प्रश्न: राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुण रस्ते
(b) शोभित मोहिते
(c) नरेश आचार्य
(d) अमित मोहिते

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने प्रोजेक्ट लददाख इग्नाइटेड माइंड्स शुरू की है?
(a) इसरो
(b) DRDO
(c) भारतीय सेना
(d) सी.एस.आई.आर.

प्रश्न: करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी किस देश में सक्रिय है?
(a) इंडोनेशिया
(b) सीरिया
(c) यमन
(d) म्यांमार
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अप्रैल 2021 में आयोजित भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के द्विपक्षीय अभ्यास के 19वें संस्करण का क्या नाम था?
(a) इंद्र -2021
(b) सागर -2021
(c) मैत्री -2021
(d) वरुण -2021

प्रश्न: ग्लोबल फॉरेस्ट गोल्स रिपोर्ट 2021 में कितने ग्लोबल फॉरेस्ट गोल्स का उल्लेख किया गया है?
(a) चार
(b) पांच
(c) सिक्स
(d) आठ

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

25-26 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: मलेरिया के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. 2015 की तुलना में 2020 में मलेरिया के मामलों में 84 प्रतिशत की कमी देखी गई है।
  2. हर साल, 22 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  3. विश्व मलेरिया दिवस 2021 के लिए थीम ‘जीरो मलेरिया लक्ष्य तक पहुँचना’ थी।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 24 अप्रैल को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए मलेरिया उन्मूलन पर आयोजित “रीचिंग जीरो” फोरम की अध्यक्षता की। प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष के विश्व मलेरिया दिवस का शीर्षक “जीरो मलेरिया लक्ष्य तक पहुँचना” (Reaching the Zero Malaria target) था। भारत से मलेरिया बीमारी को समाप्त करने के लिए सरकार के प्रयासों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री उन 18 वैश्विक नेताओं में से हैं, जिन्होंने 2015 में मलेशिया में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर बैठक में एशिया प्रशांत नेतृत्व मलेरिया गठबंधन की मलेरिया उन्मूलन कार्य योजना का समर्थन किया था। शिखर सम्मेलन में उस समय गठबंधन नेतृत्व ने यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था कि यह क्षेत्र 2030 तक मलेरिया मुक्त हो जाए। ” केंद्र सरकार के अनुसार 2018, 2019 और 2020 की विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार भारत, मलेरिया को कम करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहा है। इस दौरान 84.5 प्रतिशत मलेरिया के रोगियों में कमी और 83.6 प्रतिशत लोगों की मृत्यु के मामले में कमी आई है। 2020 में, देश के 116 जिलों में मलेरिया के शून्य मामलों की सूचना दी गई थी। सरकार के प्रयासों से 2015 की तुलना में 2020 में मलेरिया के रोगियों में 84.5 प्रतिशत की कमी और मौतों में 83.6 प्रतिशत की कमी हुई है।

प्रश्न: अप्रैल 2021 में किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के सुमना क्षेत्र में ग्लेशियर फटने से आठ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) लद्दाख
(d) उत्तराखंड

प्रश्न: शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस घराना से थे?
(a) रामपुर-सहसवान घराना
(b) ग्वालियर घराना
(c) किरण घराना
(d) बनारस घराना
उत्तर (d)
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा की 25 अप्रैल, 2021 को एक अस्पताल में COVID-19 की वजह से मृत्यु हो गई। वह 70 वर्ष के थे। बनारस घराने से संबंध रखने वाले ये अपने भाई साजन मिश्रा के साथ जोड़ी बनाये हुए थे। इन्हें सन 2007 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला संगीत कार्यक्रम दिया और इसके बाद उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूएसएसआर, सिंगापुर, कतर, बांग्लादेश समेत दुनिया भर के कई देशों में प्रदर्शन किया।

प्रश्न: “मारिब की लड़ाई” (battle for Marib) हाल ही में खबरों में थी। मारिब किस देश में स्थित है?
(a) सीरिया
(b) चाड
(c) यमन
(d) इराक
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस फिल्म ने ऑस्कर 2021 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) द फादर
(b) मीनारी
(c) साउंड ऑफ़ मेटल
(d) नोमाडलैंड

प्रश्न: किस फिल्म ने ऑस्कर 2021 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म पुरस्कार जीती है?
(a) मीनारी
(b) अनदर राउंड
(c) नोमाडलैंड
(d) साउंड ऑफ़ मेटल

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्वामित्व योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए हैं?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

प्रश्न: मिल्की वे आकाशगंगा में नए खोजे गए सबसे छोटे ब्लैक होल का क्या नाम है?
(a) द पल्लास
(b) द डियान
(c) द मीमास
(d) द यूनिकॉर्न

प्रश्न: डीप टाइम प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में किस देश में 15 लोगों का एक समूह 40 दिनों तक गुफा का पता लगाया है?
(a) जर्मनी
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) स्पेन

प्रश्न: क्रू -2 मिशन के तहत, अप्रैल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए कौन सा स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया गया था?
(a) स्टारशिप
(b) सरलता
(c) एंडेवर
(d) ओरियन

प्रश्न: अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1915 में ऑटोमन साम्राज्य में किस जातीय समूह के लाखों लोगों के मारे जाने को नरसंहार करार दिया है ?
(a) स्लोवेनिया
(b) आर्मेनियाई
(c) यहूदी
(c) यूनानी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: टीकाकरण के बाद COVID-19 के फिर से संक्रमण को क्या कहा जाता है ?
(a) ब्रेकथ्रू संक्रमण
(b) डबल म्युटेशन संक्रमण
(c) डबल अटैक संक्रमण
(d) एडवांस संक्रमण

प्रश्न: “क्लाइमेट चेंज एक्सप्लेंड -फॉर वन एन्ड ऑल” शीर्षक वाली ई-पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सतीश कुमार
(b) वंदना शिवा
(c) आकाश रानिसन
(d) माधव गाडगिल

प्रश्न: किस कंपनी के ‘वाईराफिन’ को मध्यम COVID-19 लक्षणों के इलाज के लिए सीमित उपयोग की आपात स्वीकृति दी गयी?
(a) डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लि.
(b) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लि.
(c) ज़ाइडस कैडिला
(d) सिप्ला

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने #FOSS4GOV इनोवेशन चैलेंज इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

23-24 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: लीडआईटी (LeadIT) जलवायु पहल किसके द्वारा शुरू की गई है?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और ब्रिटेन
(c) ———–
(d) ———–
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: दुनिया के पहले बंदर भ्रूण (monkey embryos) को मानव कोशिकाओं रोपने के लिए बंदर की किस प्रजाति का इस्तेमाल किया गया?
(a) बबून
(b) ———–
(c) ———–
(d) चिंपांजी

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा ‘हार्लेक्विन इचथ्योसिस’ क्या है?
(a) एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति
(b) ———–
(c) मकड़ी की एक नई प्रजाति
(d) ———–

प्रश्न: अमेरिका में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी कौन है?
(a) स्मिता वार्ष्णेय
(b) रश्मि गुप्ता
(c) ———–
(d) नेहा आचार्य

प्रश्न: किस मिशन ने पहली बार मंगल के वायुमंडल से ऑक्सीजन का उत्पादन किया है?
(a) तियानवेन -1
(b) इनसाइट
(c) ———–
(d) ———–
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश की संसद ने ‘नो बैन एक्ट’ (NO BAN Act) पारित किया है?
(a) ब्रिटेन
(b) यू.एस.
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस

प्रश्न: प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन’ (Pressure Swing Adsorption) संयत्र का उपयोग क्या है?
(a) ये संयत्र बायोमास को जैव-उर्वरक में बदलते हैं
(b) ———–
(c) ये संयत्र अंतरिक्ष यान के उपकरणों का निर्माण करते हैं
(d) इन सयंत्रों का उपयोग कोयला गैसीकरण के लिए किया जाता है

प्रश्न: नैसकॉम की चेयरपर्सन नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन है?
(a) किरण मजूमदार-शॉ
(b) रेखा एम. मेनन
(c) इंद्र नूयी
(d) सुधा मूर्ति

प्रश्न: अमेरिका ने अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कितनी कटौती करने की प्रतिबद्धता घोषित की है?
(a) 2030 तक 30%-35%
(b) 2030 तक 40%-45%
(c) 2———–
(d) ———–

प्रश्न: यू.एस.-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा ’के तहत जलवायु कार्रवाई और स्वच्छ ऊर्जा के लिए लक्षित वर्ष क्या है?
(a) 2030
(b) 2045
(c) 2050
(d) 2055

प्रश्न: नई प्रकाशित पुस्तक “इंडिया एंड एशियन जियोपॉलिटिक्स: द पास्ट, प्रजेंट” के लेखक कौन हैं?
(a) विजय केशव गोखले
(b) शिवशंकर मेनन
(c) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(d) कंवल सिब्बल

अप्रैल 2021 माह के करेंट अफेयर्स प्रश्न सहित उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या PDF में उपलब्ध है। डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

22 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स (ETI) 2021 के बारे में कौन से कथन सही हैं?

  1. यह अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) द्वारा जारी किया गया ।
  2. 115 देशों में भारत को 87 वाँ स्थान दिया गया है।
  3. सूचकांक में स्वीडन सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारत का वह पहला राजनीतिक दल कौन सा है, जिसने उस कम्पनी का नाम घोषित किया है जिसने चुनावी बांड के माध्यम से इसे दान किया है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) आम आदमी पार्टी
(c) बीजू जनता दल
(d) ———–

प्रश्न: किस संगठन ने अपने ‘रेस्पॉन्ड’ (RESPOND) कार्यक्रम के तहत IIT दिल्ली की आठ संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का समर्थन करने की घोषणा की है?
(a) सी.एस.आई.आर.
(b) ———–
(c) इसरो
(d) नीति आयोग

प्रश्न: किस संस्था ने “भारत में विज्ञापन में लैंगिक पूर्वाग्रह और समावेशन” (Gender bias and inclusion in advertising in India) शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) ———–
(c) यूएन वीमेन
(d) विश्व बैंक

प्रश्न: ब्रिटिश गिल्ड ऑफ ट्रैवल राइटर्स इंटरनेशनल टूरिज्म (BGTW) अवार्ड्स 2020 में ‘बेस्ट वाइडर वर्ल्ड टूरिज्म प्रोजेक्ट ’पुरस्कार किसने जीता है?
(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(b) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(c) ———–
(d) अजंता की गुफाएँ

प्रश्न: अप्रैल 2021 में किस देश ने बोआओ फोरम (Boao Forum) का आयोजन किया?
(a) सिंगापुर
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) इंडोनेशिया

प्रश्न: पृथ्वी दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) जीवन अभियान के लिए पानी
(b) बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण
(c) हरित शहर
(d) हमारी पृथ्वी की पुनर्बहाली करो

प्रश्न: किस धार्मिक संस्था ने घोषणा की है कि उसके पास स्थित अंजनाद्रि पर्वत भगवान हनुमान की जन्मभूमि है?
(a) सबरीमाला श्री धर्म संस्था अन्नधन ट्रस्ट
(b) ———–
(c) मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर
(d) श्री जगन्नाथ मंदिर

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, किस देश के साथ भारत ने ‘समुद्री पर्यावरण में प्रवेश करने वाले प्‍लास्टिक को रोकने वाले शहर ‘ (Cities Combating Plastic Entering the Marine Environment) नामक एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(a) फ्रांस
(b) ———–
(c) ———–
(d) जर्मनी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के तीन निकायों के लिए चुना गया है। उन तीन निकायों में से कौन सा शामिल नहीं है?
(a) अपराध निरोधक एवं आपराधिक आयोग
(b) ———–
(c) ———–
(d) विश्व खाद्य कार्यक्रम

प्रश्न: शंख घोष, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) कवि
(b) अभिनेता
(c) संगीतकार
(d) लोक गायक

प्रश्न: किस देश ने 2030 में अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन शुरू करने की घोषणा की है?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) इज़राइल
(d) रूस

प्रश्न: माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है?
(a) संध्या तिर्की
(b) प्रियंका मोहिते
(c) अनुपमा चैतन्य
(d) साक्षी आचार्य

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

21 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. पिछले साल की तरह ही भारत 142 वें स्थान पर है।
  2. रिपोर्ट को रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।
  3. नॉर्वे इंडेक्स में सबसे ऊपर है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश के राष्ट्रपति इदरीस डेबी इटनो की मृत्यु युद्ध में हुए घावों से हुई थी?
(a) बुरुंडी
(b) चाड
(c) आर्मेनिया
(d) रवांडा

प्रश्न: इटली ने भारत में अपनी पहली मेगा पार्क परियोजना किस राज्य में शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्न: एम. नरसिम्हम, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) पूर्व वित्त मंत्री
(b) सेबी के पूर्व अध्यक्ष
(c) एनएसई के पूर्व अध्यक्ष
(d) RBI के पूर्व गवर्नर

प्रश्न: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालयों में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है?
(a) अनुच्छेद 124 ए
(b) अनुच्छेद 216A
(c) अनुच्छेद 224A
(d) अनुच्छेद 274A

प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस संयंत्र द्वारा कोयला गैसीकरण के माध्यम से यूरिया के उत्पादन के लिए सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक योजना को मंजूरी दी है?
(a) तलचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(b) मद्रास फर्टिलाइजर लिमिटेड
(c) राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड
(d) नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, काकीनाडा

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, कोडेक्स समिति का पांचवा सत्र किस विषय पर आयोजित किया गया था?
(a) मसाले और पाक जड़ी बूटी
(b) ताजा मछलियाँ और झींगे
(c) ट्रांसफैट और स्वस्थ खाद्य पदार्थ
(d) शहरी भोजन की आदतें

प्रश्न: विश्व विरासत दिवस 2021 कब मनाया गया ?
(a) 5 अप्रैल
(b) 16 फरवरी
(c) 16 मार्च
(d) 18 अप्रैल

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने रामायण पर पहली बार ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

20 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने मुद्रा हेरफेर की निगरानी सूची में भारत को किस/किन वजह/वजहों से बरकरार रखा है?

  1. RBI द्वारा उच्च डॉलर की खरीद
  2. अमेरिका के साथ भारत का व्यापार अधिशेष  
  3. ———–

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3  
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल १
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारत ने किस संगठन में दूसरी बार ‘पीस क्लॉज़’ प्रावधान का उपयोग किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन
(c) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(d) ———–

प्रश्न: नासा (NASA) के रोबोट हेलीकॉप्टर इन्जेन्यूटी ने किस ग्रह पर पहली बार उड़ान भरकर इतिहास रच दिया ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(d) बुध

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) शुरू की है?
(a) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(b) ———–
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्न: राष्ट्रीय जलवायु भेद्यता मूल्यांकन रिपोर्ट (National climate vulnerability assessment report) के अनुसार, किन तीन राज्यों में 60% से अधिक जिले अति संवेदनशील जिलों की श्रेणी में हैं?
(a) उत्तर प्रदेश, केरल और ओडिशा
(b) ———–
(c) ———–
(d) असम, बिहार और उत्तर प्रदेश

प्रश्न: वाक्लाव हेवेल मानवाधिकार पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) लुजैन अल-हथलौल
(b) नोरा अलमैत्रोशी
(c) लुबना ओलयान
(d) राजकुमारी अमीरा अल-तवील

प्रश्न: राउल कास्त्रो की सेवानिवृत्ति के बाद क्यूबा के कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव के रूप में किसे चुना गया है?
(a) रेने मेसा विलाफाना
(b) ———–
(c) मिगेल डियाज कैनेल
(d) जोस एंजेल पोर्टल मिरांडा

प्रश्न: भारतीय रिज़र्व बैंक ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARCs) के कामकाज की व्यापक समीक्षा करने के लिए किस समिति का गठन किया है?
(a) महेश कुमार जैन
(b) माइकल पात्रा
(c) राजेश्वर राव
(d) ———–

प्रश्न: स्वदेश निर्मित एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 323 कोकहाँ पर भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया?
(a) आईएनएस हंसा, गोवा
(b) ———–
(c) आईएनएस गरुड़, केरल
(d) INS कदंब, गुजरात

प्रश्न: किस संस्था के इंजीनियरों ने अब तक का सबसे सफेद पेंट बनाया है?
(a) प्रिंसटन विश्वविद्यालय
(b) पर्ड्यू विश्वविद्यालय
(c) ———–
(d) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

प्रश्न: “क्लास इफ़ेक्ट” पद का उल्लेख कभी-कभी मीडिया में किस मामलों के संदर्भ में किया जाता है?
(a) आदिवासी वर्गीकरण
(b) ———–
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) सब्सिडी वितरण

प्रश्न: काउंटर-साइक्लिकल कैपिटल बफर (CCCB) ढांचे का उद्देश्य क्या है?
(a) बैंकों को अच्छे समय के दौरान अपनी पूंजी के एक उच्च हिस्से को अलग करने की आवश्यकता होती है
(b) ———–
(c) बैंकों को कार्यालय व्यय पर अपने खर्च में कटौती करना आवश्यक है
(d) केंद्रीय बैंकों को ब्याज दर बढ़ाने के लिए की आवश्यकता होती है

प्रश्न: अप्रैल 2021 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने जेंडर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) ———–
(d) शिक्षा मंत्रालय

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

18-19 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: भारत पहली बार किस राज्य में बांसों पर रहने वाले स्टिकी डिस्क पैड़ वाले चमगादड़ (Eudiscopus denticulus) की खोज की गयी है?
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: शोधकर्ताओं ने टिकी फॉर्मेशन से सिनोडोन्ट्स की एक नई प्रजाति की खोज की है। टिकी फॉर्मेशन किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: शोधकर्ताओं ने मध्यप्रदेश से सिनोडोन्ट्स की एक नई प्रजाति की खोज की है। सिनोडोन्ट्स (cynodonts) क्या था?
(a) डायनासोर जैसा जानवर
(b) चूहा जैसा जानवर
(c) हाथी जैसा जानवर
(d) मछली जैसी प्रजाति

प्रश्न: दो अत्यधिक संरक्षित ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIBs) को शिकारियों ने चोलिस्तान रेगिस्तान में गोली मार दी थी। चोलिस्तान रेगिस्तान कहाँ स्थित है?
(a) म्यांमार
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) भारत

प्रश्न: गुइलेर्मो लासो को किस देश में नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) इक्वाडोर
(b) पेरू
(c) पनामा
(d) मिस्र

प्रश्न: पाकिस्तान में किस संगठन पर प्रतिबंध लगाने के बाद अप्रैल 2021 में बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गयी ?
(a) बलूचिस्तान नेशनल पार्टी
(b) मजलिस वहीद-ए-मुसलमीन
(c) तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान
(d) जमीयत उलमा-ए-इस्लाम नाज़री

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, किस राज्य ने अपने मूल निवासियों (Indigenous Inhabitants ) को पंजीकृत करने के लिए एक संयुक्त सलाहकार समिति बनाने का निर्णय लिया है?
(a) मिजोरम
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न: आदित्य-एल 1 (Aditya-L1) के विभिन्न पेलोड पर काम की निगरानी और समन्वय के लिए आदित्य-एल 1 सहायता केंद्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(ए) लेह
(b) माउंट आबू
(c) चेन्नई
(d) नैनीताल

प्रश्न: फेसबुक ने किस राज्य में 32 मेगावाट (मेगावाट) पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए क्लीनमैक्स के साथ साझेदारी की है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

प्रश्न: चार्ल्स चक गेश्की, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किसके विकास से संबंधित थे?
(a) गूगल क्रोम ब्राउज़र
(b) एडोब पीडीएफ
(c) टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार
(d) माइक्रोसॉफ्ट का विंडो 10
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: फेसबुक-इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) इनक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 27वीं
(b) 49वीं
(c) 68वीं
(d) 77वीं

प्रश्न: ओडिशा में एक बारहमासी रोपेक्स जेट्टी किस नदी पर अनुमोदित की गई है?
(a) महानदी नदी
(b) ब्राह्मणी नदी
(c) सुवर्णरेखा नदी
(d) धामरा नदी

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने SpO2 -रक्तआधारित पूरक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है?
(a) IIT कानपुर
(b) डीआरडीओ
(c) इसरो
(d) सी.एस.आई.आर.

प्रश्न: बर्नार्ड “बर्नी” मैडॉफ, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस वजह से सुर्ख़ियों में बने रहे?
(a) अपनी खुद की करेंसी जारी करने के लिए
(b) पोंजी स्कीम घोटाला के लिए
(c) क्रिप्टोकरेंसी का आविष्कार करने के लिए
(d) अपने लिए एक अलग देश की स्थापना के लिए

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

17 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: 17 अप्रैल, 2021 को चंद्रमा किन दो ग्रहों के बीच (ओकालटेसन) आ गया था?
(a) शुक्र और पृथ्वी
(b) मंगल और पृथ्वी
(c) मंगल और शुक्र
(d) बुध और पृथ्वी
उत्तर (b)
17 अप्रैल, 2021 को सूर्यास्त के समय एक रोचक खगोलीय घटना घटित हुई। इस घटना में मंगल ग्रह अचानक दृष्टि से ओझल हो गया। ओझल होने से पूर्व तक मंगल ग्रह चन्द्रमा के कंधे पर स्पष्ट रूप से चमकता दिखाई दिया और फिर एक झटके में चन्द्रमा के अँधेरे छल्ले में गायब हो गया। इस प्रकार चन्द्रमा के पीछे छुपा मंगल लगभग एक घंटे तक दृष्टि से ओझल रहा और फिर प्रकट हुआ चन्द्रमा की दूसरी तरफ से। नेहरू सेंटर तारामंडल मुंबई के निदेशक अरविन्द परांजपे के अनुसार इस घटना में चन्द्रमा मंगल ग्रह को वैसे ही छुपा लिया जैसे यह सूर्य-ग्रहण के दौरान सूर्य को छुपा लेता है। खगोल-विज्ञान के क्षेत्र में ओकालटेसन यानि प्रच्छादन (occultation) के नाम से जाने जानी वाली चन्द्रमा से किसी गृह मिलने की घटना को भारतीय खगोल परंपरा में ‘समागम’ के रूप में देखा जाता है। मंगल के चन्द्रमा के पीछे छुप जाने के आधार पर भारतीय खगोल-विदों ने प्राचीन काल में यह स्थापित कर दिया था कि चन्द्रमा मंगल की तुलना में धरती के निकट है। चन्द्रमा और ग्रहों तथा विभिन्न ग्रहों के बीच परस्पर प्रच्छादन या समागम की ऐसी ही खगोलीय घटनाओं ने पहले के खगोल-विदों को विभिन्न खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी के तुलनात्मक अध्ययन का अवसर प्रदान किया था ।

प्रश्न: आईएमडी के अनुसार, पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसमी वर्षा सामान्य रहने की संभावना है। निम्नलिखित में से किसे सामान्य मानसून कहा जाता है?
(a) एलपीए का 96 से 104%
(b) एलपीए का १०० से ११०%
(c) एलपीए का 90 से 98%
(d) एलपीए का 85 से 95%
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: दमसाक शहर किस देश में स्थित है, जहां 65,000 लोग जिहादी हमलों के बाद भागने को मजबूर हो गएँ?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) सीरिया
(d) सोमालिया

प्रश्न: भारत और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस (CNES) ने भारत के प्रथम मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) रूस
(b) इज़राइल
(c) फ्रांस
(d) जापान

प्रश्न: डोगेकोईन (Dogecoin) क्या है?
(a) एक संकर कुत्ते की प्रजाति
(b) एक क्रिप्टोकरेंसी
(c) ब्राज़ील की नई राष्ट्रीय मुद्रा
(d) एक नया द्वीपीय राष्ट्र

प्रश्न: ‘साथी’ (SAATHI) किसके द्वारा आरम्भ एक पहल है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘आईपी गुरु’ पहल की आरम्भ की है?
(a) SEBI
(b) C-DAC
(c) NIXI
(d) CSIR

प्रश्न: गंगावरम बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन (NSV) को तैनात करने का निर्णय लिया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(b) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण
(c) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(d) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

प्रश्न: किस संस्थान ने “विश्व की पहली सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली स्वच्छता उत्पाद ड्यूरोकिआ सीरीज” विकसित की है?
(a) IIT हैदराबाद
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT मद्रास
(d) IIT बॉम्बे

15-16 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. सालाना आधार पर मार्च 2021 में थोक-स्तरीय मुद्रास्फीति बढ़कर 7.39 प्रतिशत हो गई।
  2. भारत में सालाना आधार पर थोक सूचकांक स्तरीय मुद्रास्फीति मार्च 2021 में अक्टूबर 2012 के पश्चात सर्वाधिक थी ।
  3. थोक मूल्य सूचकांक मापन में सेवाओं और वस्तुओं, दोनों सेक्टर को शामिल किया जाता है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारक पंजीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा/से नया/नए संशोधन पेश किया गया है?
1. यदि किसी व्यक्ति ने 20 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले ओसीआई कार्डधारक के रूप में पंजीकरण प्राप्त किया है, उसे ओसीआई कार्ड  पुन: जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
2. यदि किसी व्यक्ति ने 20 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ओसीआई कार्डधारक के रूप में पंजीकरण प्राप्त किया है, तो ओसीआई कार्ड को फिर से जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
(a) केवल 1
(b) केवल 2  
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (b) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India: OC) कार्ड दोबारा जारी करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। ओसीआई कार्ड भारतीय मूल के विदेशियों और भारतीय नागरिकों या ओसीआई कार्डधारकों के विदेशी मूल के जीवन साथी के बीच बहुत लोकप्रिय साबित हुआ है, क्योंकि यह उन्हें भारत में परेशानी मुक्त प्रवेश और असीमित प्रवास में मदद करता है। भारत सरकार अब तक लगभग 37.72 लाख ओसीआई कार्ड जारी कर चुकी है। मौजूदा कानून के अनुसार, भारतीय मूल का विदेशी या भारतीय नागरिक का विदेशी मूल का जीवनसाथी या भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारक का विदेशी मूल का जीवनसाथी ओसीआई कार्डधारक के रूप में पंजीकृत हो सकता है। ओसीआई कार्ड भारत में प्रवेश करने और प्रवास तथा उससे जुड़े कई अन्य प्रमुख लाभों के साथ जीवन भर का वीजा है जो अन्य विदेशियों के लिए उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में, आवेदक के चेहरे में जैविक परिवर्तन को ध्‍यान में रखते हुए, ओसीआई कार्ड को 20 साल की उम्र तक प्रत्‍येक बार नया पासपोर्ट जारी होने और एक बार 50 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पर दोबारा जारी कराने की आवश्यकता होती है। ओसीआई कार्डधारकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, अब भारत सरकार ने इस आवश्यकता को खत्‍म करने का निर्णय लिया है। कोई भी व्‍यक्ति जो 20 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले ओसीआई कार्डधारक के रूप में पंजीकरण कराएगा, उसे ओसीआई कार्ड केवल एक बार फिर से जारी करना होगा, जब उसकी 20 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नया पासपोर्ट जारी किया गया हो ताकि उसके वयस्‍क होने पर उसके चेहरे के नैन नक्‍श पहचाने जा सकें। यदि किसी व्यक्ति ने 20 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ओसीआई कार्डधारक के रूप में पंजीकरण किया है, तो ओसीआई कार्ड के पुन: जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।  

प्रश्न: फसल की विकसित नई किस्मों के संदर्भ में, कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) पंजाब केसर: गेहूं
(b) पंजाब सोना: टमाटर
(c) पंजाब रौनक: बैंगन
(d) पंजाब भरपूर: बैंगन

प्रश्न: भारत के कुछ तटीय राज्यों में अप्रैल-जून महीनों में दो महीने की वार्षिक मत्स्ययन प्रतिबन्ध की घोषणा क्यों की जाती है?
(a) तटीय बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए
(b) प्रजनन काल में मछली के भंडार संरक्षित करने के लिए
(c) तटीय ठोस अपशिष्ट का निपटान करने के लिए
(d) चरम घटनाओं से मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए

प्रश्न: ‘स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2021’ किस शीर्षक के तहत जारी किया गया है?
(a) हमारा जीवन हमारे लक्ष्य
(b) मेरे जीवन की अपनी प्राथमिकताएँ हैं
(c) मेरा शरीर मेरा अपना है
(d) मेरी सोच मेरी आंतरिक समझ है

प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लेखित ‘पेरिस कॉल फॉर ट्रस्ट एंड सिक्योरिटी’ किससे संबंधित है?
(a) घृणा/नस्लवाद के खिलाफ सहयोग
(b) महासागरों में नेविगेशन की स्वतंत्रता
(c) पेटेंट और कॉपीराइट नियमों का पालन
(d) साइबरस्पेस के क्षेत्र में सहयोग
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल में चर्चा में रही न्यायमूर्ति डी.के. जैन समिति की रिपोर्ट किससे संबंधित है?
(a) डिजिटल दुनिया में डेटा गोपनीयता
(b) क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रतिबंध
(c) रोहिंग्या शरणार्थी मामला
(d) नांबी नारायणन जासूसी मामला

प्रश्न: किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने ‘बाबासाहेब अंबेडकर डिजिटल कला महोत्सव’ का पहला संस्करण लॉन्च किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने  सभी आयु समूहों में मानसिक भलाई को बढ़ावा देने के लिए “मानस” (MANAS) ऐप लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सी.एस.आई.आर.
(c) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
(d) डब्ल्यूएचओ इंडिया

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ट्रांसपोर्ट 4 ऑल डिजिटल इनोवेशन चैलेंज’ शुरू किया है?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

प्रश्न: फसलोपरांत प्रबंधन एवं वितरण सहित स्‍मार्ट एवं सुव्‍यवस्‍थित कृषि के लिए किसान इंटरफेस विकसित करने हेतु 6 राज्‍यों के 10 जिलों में चयनित 100 गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए कृषि मंत्रालय ने किसके साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) डेल फाउंडेशन
(d) इन्फोसिस फाउंडेशन

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री पीयूष गोयल
(d) डॉ. हर्षवर्धन

प्रश्न: अप्रैल 2021 में किस देश के प्रधान मंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
(a) हैती
(b) बुरुंडी
(c) रवांडा
(d) केन्या

प्रश्न: हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक, स्टर्जन की निचले डेन्यूब क्षेत्र में अवैध बिक्री बड़े पैमाने पर व्याप्त है। स्टर्जन (Sturgeons) क्या है?
(a) मछली की प्रजाति
(b) मेंढक प्रजाति
(c) समुद्री कछुए की प्रजाति
(d) पौधे की प्रजाति

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

14 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किए गए ई-सांता के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. इसका उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया था।
  2. यह एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस है जो लघु वनोपज और खरीदारों को जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन और दुर्लभ रक्त थक्के के किस मामले के बीच एक संभावित लिंक पाया है?
(a) चेदिअक-हिगाशी सिंड्रोम
(b) कोलोनिक स्यूडो-ऑब्स्ट्रक्शन
(c) अर्नोल्ड-चियारी मालफॉर्मेशन
(d) सेरेब्रल वेनस साइनस थ्रोम्बोसिस

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘पोषण ज्ञान’ डिजिटल रिपॉजिटरी लॉन्च की है?
(a) नीति आयोग
(b) सी-डैक
(c) आईसीएआर
(d) एफएसएसएआई

प्रश्न: हाल ही में संपन्न भारतीय राइनो विज़न 2020 (IRV 2020) के क्या परिणाम प्राप्त हुए?
(a) यह लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरी तरह विफल रहा।
(b) इसने अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया।
(c) इसने असम में गैंडों की आबादी 3,000 प्राप्त करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
(d) इसने चार संरक्षित क्षेत्रों में एक सींग वाले गैंडों की आबादी के विस्तार के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

प्रश्न: एलेसेंड्रा गैलोनी किस समाचार एजेंसी की पहली महिला प्रधान संपादक बनी हैं?
(a) एसोसिएटेड प्रेस
(b) एएफपी
(c) रॉयटर्स
(d) एशियन न्यूज इंटरनेशनल

प्रश्न: हाल ही में मीडिया में उल्लिखित नेरो लाइन सीफर्ट-1 (Narrow-Line Seyfert 1) क्या है?
(a) एक आकाशगंगा
(b) प्रशांत महासागर में एक द्वीप
(c) विश्व की सबसे तेज ट्रेन
(d) नासा का एक अंतरिक्ष मिशन

प्रश्न: फ्रांस का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द आर्ट्स एंड लेटर्स’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) गुरिंदर चड्ढा
(c) गुनीत मोंगा
(d) विशाल भारद्वाज

प्रश्न: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल, 2021 में किस देश की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर वहां के लोगों को बधाई दी?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) जॉर्डन
(d) कुवैत

प्रश्न: जापान ने नष्ट हुए फुकुशिमा परमाणु स्टेशन से किस रेडियोधर्मी आइसोटोप युक्त पानी को समुद्र में छोड़ने की घोषणा की है?
(a) रेडियम
(b) स्ट्रोनियम
(c) नेपच्यूनियम
(d) ट्रिटियम

प्रश्न: योगेश प्रवीण, जिनका हाल ही में निधन हो गया था, किसके विशेषज्ञ थे?
(a) वैदिक सभ्यता
(b) सूफी आंदोलन
(c) अवध का इतिहास
(d) भारत में सिंचाई का इतिहास

13 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) की पुष्टि करने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) थाईलैंड

सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: `आहार क्रांति’ मिशन शुरू करने के लिए कौन से दो संगठन एक साथ आए हैं?
(a) नीति आयोग और गावी
(b) आईसीएआर और एफएओ
(c) विभा और जीआईएसटी
(d) सीएसआईआर और नीति आयोग

प्रश्न: किन दो देशों ने “मध्य एशिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक सहयोग केंद्र” का निर्माण शुरू किया है?
(a) ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान
(d) कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान

प्रश्न: AICTE लीलावती पुरस्कार 2020 किस विषय पर दिए गए?
(a) गणित शिक्षण
(b) शास्त्रीय नृत्य
(c) महिला सशक्तिकरण
(d) पर्यावरण संरक्षण

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने भारत ऊर्जा डैशबोर्ड संस्करण 2.0 लॉन्च किया है?
(a) पावरग्रिड
(b) नीति आयोग
(c) एनएसई
(d) IREDA

प्रश्न: भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए किस देश की स्पुतनिक-V वैक्सीन की अनुमति दी गई है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस

प्रश्न: एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पहली अरब महिला कौन हैं?
(a) क्रिस्टीन सफिर
(b) खदीजा बेन गुन्ना
(c) लामा सुलेमान
(d) नौरा अल मतरोशी

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने भारत में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन विवाद समाधान (ODR) हैंडबुक लॉन्च किया है?
(a) बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया
(b) राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण
(c) नीति आयोग
(d) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

प्रश्न: 37वां सियाचिन दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 अप्रैल, 2021
(b) 6 अप्रैल, 2021
(c) 13 अप्रैल, 2021
(d) 4 अप्रैल, 2021

11-12 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: विशेष टीकाकरण अभियान, “टीका उत्सव” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह कस्तूरबा गांधी की जयंती पर शुरू हुआ।
  2. इसका समापन डॉ. बी आर अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हुआ।
  3. यह 11-14 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित किया गया।

(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर, ‘लिटिल गुरु’ ऐप का अनावरण किया गया?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(c) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(d) भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार

प्रश्न: हाल ही में मीडिया में चर्चा में रही ‘इरावदी, बोतल-नोज़ड और हंपबैक’ क्या हैं?
(a) मेंढक की प्रजातियां
(b) समुद्री कछुओं की प्रजातियां
(c) डॉल्फ़िन की प्रजातियां
(d) मगरमच्छ की प्रजातियां

प्रश्न: हाल ही में शुरू की गई शफरी योजना (Shaphari Scheme) का उद्देश्य क्या है?
(a) भारत में फ्रॉजेन झींगे के उत्पादन को बढ़ावा देना
(b) भारत में शहरी वानिकी को बढ़ावा देना
(c) भारत में जैव ईंधन संयंत्रों के उत्पादन को बढ़ावा देना
(d) भारत में सूक्ष्म सिंचाई प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना

प्रश्न: हाल के एक अध्ययन के अनुसार:
(a) सिंधु नदी डॉल्फिन और गंगा नदी डॉल्फिन एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग प्रजातियां हैं।
(b) सिंधु नदी डॉल्फिन और गंगा नदी की डॉल्फिन एक नहीं, बल्कि दो प्रजातियां हैं।
(c) सिंधु नदी नदी डॉल्फिन, गंगा नदी की डॉल्फ़िन की उप-प्रजाति है।
(d) गंगा नदी नदी डॉल्फिन, सिंधु नदी डॉल्फिन की उप-प्रजाति है।

प्रश्न: साइबर हमले के कारण किस देश का नतांज़ परमाणु सुविधा चर्चा में था?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) चीन
(d) रूस

प्रश्न: उम्नगोट बांध परियोजना (Umngot Dam) किस राज्य में प्रस्तावित है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय

प्रश्न: फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (FCAT) को समाप्त करने के बाद, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के निर्णयों के खिलाफ कहाँ अपील दायर की जा सकती है?
(a) सीधे भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) जिला न्यायालय में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2021 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(a) द फादर
(b) द ट्रायल ऑफ़ द शिकागो 7
(c) नोमैडलैंड
(d) द मौरिटानियन

प्रश्न: अमेरिकी नौसेना के किस जहाज ने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में बिना सहमति के नौवहन गश्ती की स्वतंत्रता (FONOP) का उपयोग किया?
(a) यूएसएस निमित्ज
(b) यूएसएस कार्ल विंसन
(c) यूएसएस जॉन पॉल जोन्स
(d) यूएसएस जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश

प्रश्न: विश्व होम्योपैथी दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 5 अप्रैल 2021
(b) 2 अप्रैल 2021
(c) 10 अप्रैल 2021
(d) 7 अप्रैल 2021

प्रश्न: भारत ने किस देश के ‘रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल ह्यूमनोस्फीयर’ (RISH) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: किस ग्लेशियर को “डूम्सडे ग्लेशियर” कहा जाता है?
(a) डेनमेन ग्लेशियर
(b) बायर्ड ग्लेशियर
(c) थ्वाइट्स ग्लेशियर
(d) पाइन द्वीप ग्लेशियर

प्रश्न: किस राज्य के लोकायुक्त ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील को भाई-भतीजावाद और सत्ता के दुरुपयोग का दोषी पाया
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रश्न: भारतीय कंपनियां किस कंपनी के साथ स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत इंजेक्शन रेमडेसिवीर का उत्पादन कर रही हैं?
(a) फाइजर
(b) गिलियड साइंसेज
(c) सनोफी
(d) जॉनसन एंड जॉनसन

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

10 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: किस राज्य में शोधकर्ताओं की एक टीम ने भारत में पहली बार ‘थ्री-बैंडेड रोज़फिंच’ पक्षी प्रजाति की खोज की है?
(a) केरल
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदे श
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: प्रिंस फिलिप, जिनका हाल ही में निधन हो गया था, थे:
(a) ड्यूक ऑफ नॉरफ़ॉक
(b) ड्यूक ऑफ रिचमंड
(c) ड्यूक ऑफ वेस्टमिंस्टर
(d) ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग

प्रश्न: भारत में 2020-21 में ईंधन की खपत 1998-99 के बाद पहली बार हुई। वर्ष 2020-21 में पेट्रिलियम की कुल खपत कितनी थी?
(a) 214.12 मिलियन टन
(b) 204.72 मिलियन टन
(c) 194.63 मिलियन टन
(d) 184.43 मिलियन टन

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, किन दो देशों ने ‘जल पर रणनीतिक साझेदारी’ (Strategic Partnership on Water) स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की?
(a) भारत और नॉर्वे
(b) भारत और रूस
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और नीदरलैंड

प्रश्न: विश्व का पहला माइक्रोसेंसर आधारित एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर (ईटीडी) ‘नैनो स्निफर’ किस संसथान के एक इनक्यूबेटेड स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) IIT बॉम्बे
(c) IISc बेंगलुरु
(d) IIT मद्रास
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस संगठन ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (Consumer Confidence Survey: CCS) जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सी.एस.ओ.
(d) श्रम ब्यूरो

प्रश्न: मुऑन जी -2 प्रयोग (Muon g-2 experiment) का परिणाम क्या है?
(a) ब्रह्माण्ड में एक नया बल हो सकता है
(b) वायरस उत्परिवर्तन आवृत्ति जनसंख्या की विविधता पर निर्भर करती है
(c) ब्रह्मांड में कोई डार्क मटर नहीं है।
(d) पृथ्वी के घूर्णन और जलवायु परिवर्तन के बीच कोई सम्बन्ध है

प्रश्न: पिछले एक साल में अपने सबसे तेज एकल साइकिलिंग के लिए किसने दो बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है?
(a) भरत पन्नू
(b) अर्जुन विश्वास
(c) दीपेश मौर्य
(d) आनंद रंगनाथन

प्रश्न: हाल ही में किस देश में लक्सर के पास एक 3000 साल पुराना “खोया हुआ सुनहरा शहर” खोजा गया?
(a) इराक
(b) ग्रीस
(c) मिस्र
(d) ईरान

प्रश्न: अप्रैल 2021 में किस देश में लॉ सॉफरियर (La Soufriere) ज्वालामुखी विस्फोट हुआ?
(a) एंटीगुआ और गुयाना
(b) सेंट विंसेंट
(c) बारबाडोस
(d) बेलीज

8-9 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: किस संस्था ने ‘लैब ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
(c) जेएनयू, दिल्ली
(d) IIT मद्रास
उत्तर (b)
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 6 अप्रैल, 2021 को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ‘लैब ऑन व्हील्स’ (Lab on Wheels) कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें सरकारी स्कूल के छात्रों और वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए दिल्ली के एक बस में यात्रा करने वाले विश्वविद्यालय के छात्र होंगे। इसके पीछे विचार उन छात्रों को गणित और विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने का है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के दौरान इन विषयों में अपने हितों को साधने के लिए, हाशिए और खराब आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। ‘लैब ऑन व्हील्स ’में 16 कंप्यूटर, दो टेलीविज़न, एक 3 डी प्रिंटर, एक लैपटॉप, कैमरा और एक प्रिंटर शामिल होंगे। यह वाई-फाई सक्षम होगा, जिसमें 100 प्रतिशत पावर बैक अप और पूरी तरह से वातानुकूलित होगा।

प्रश्न: डेब्ट सर्विस सस्पेंशन इनिशिएटिव (DSSI) किसके द्वारा शुरू की गई है?
(a) जी -7 देश
(b) जी -20 देश
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारत में “डबल म्यूटेंट” कोविड -19 वायरस का एक औपचारिक वैज्ञानिक वर्गीकरण क्या है?
(a) V.2.617
(b) B.1.617
(c) C.1.617
(d) B.2.617

प्रश्न: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट बैंक (पीबी) में एक व्यक्तिगत ग्राहक के लिए डिपॉजिट सीमा बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(a) 1 लाख रुपये
(b) 2 लाख रुपये
(c) 2.5 लाख रुपये
(d) 3 लाख रुपये

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सार्थक’ (SARTHAQ) पहल शुरू की है?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) श्रम और रोजगार मंत्रालय

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा देश ई-9 का सदस्य नहीं है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नाइजीरिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न: हाल ही में ‘ओडिशा इतिहास’ पुस्तक का हिंदी अनुवाद जारी किया गया। ‘ओडिशा इतिहस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) प्रतिभा रे
(b) फकीर मोहन सेनापति
(c) सुरेंद्र मोहंती
(d) हरेकृष्ण महताब

प्रश्न: नेत्रा कुमनन, जो हाल ही में चर्चा में थीं, किस खेल प्रतिस्पर्धा से संबंधित हैं?
(a) बॉक्सिंग
(b) भारोत्तोलन
(c) सेलिंग
(d) रोइंग

प्रश्न: अप्रैल 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन व्हाइट गुड्स के लिए उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना (PLI) योजना को मंजूरी दी?
(a) फ्रिज और डिशवॉशर
(b) वाशिंग मशीन और एयर कंडीशनर
(c) ब्लेंडर और एलईडी लाइट्स
(d) एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, भारत ने किस देश को फ़ास्ट गश्ती पोत ‘पीएस जोरोस्टर’ (PS Zoroaster) सौंपा?
(a) मेडागास्कर
(b) मॉरीशस
(c) तंजानिया
(d) सेशेल्स

प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितनी राशि के परिव्यय के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) ‘‘नेशनल प्रोग्राम ऑन हाई एफिशेंसी सोलर पीवी मॉड्यूल’ ‘ को मंजूरी दी है ?
(a) 4,500 करोड़ रुपये
(b) 5,500 करोड़ रुपये
(c) 6,500 करोड़ रुपये
(d) 7,500 करोड़ रुपये

प्रश्न: अप्रैल 2021 में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था?
(a) परीक्षा पे चर्चा का दूसरा संस्करण
(b) परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण
(c) परीक्षा पे चर्चा का चौथा संस्करण
(d) परीक्षा पे चर्चा का पांचवां संस्करण

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, कौन सा भारतीय पोत मॉरीशस की नौसेना के साथ संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए मॉरीशस में तैनात किया गया था?
(a) आईएनएस सागरध्वनि
(b) ओआरवी सागर कन्या
(c) आईएनएस सर्वेक्षक
(d) ओआरजी सागर निधि
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल में चर्चा में रहा ज्ञानवापी मस्जिद किस शहर में स्थित है?
(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) आगरा

प्रश्न: किस देश ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग नहीं लेने का फैसला किया है?
(a) ईरान
(b) वियतनाम
(c) उत्तर कोरिया
(d) सोमालिया

प्रश्न: किस एथलीट को छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) हिमा दास
(c) दीपा कर्माकर
(d) दुती चंद

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

7 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने पहला ऑनलाइन पीडीओटी कार्यक्रम (PDOT Programme) शुरू किया है?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल ही में आरम्भ किए गए ‘अनामया’ अभियान का क्या उद्देश्य है?
(a) आदिवासी समुदायों के स्वास्थ्य और पोषण स्थिति में सुधार
(b) सभी ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण स्थिति में सुधार
(c) ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका कौशल विकास
(d) महिलाओं को छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना

प्रश्न: हाल ही में गठित ‘इंडिया H2 एलायंस’ (IH2A) का उद्देश्य क्या है?
(a) भारत में हीलियम भंडार का पता लगाना
(b) हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों का व्यवसायीकरण करना
(c) वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना
(d) भारत में विरासतों का संरक्षण

प्रश्न: फरवरी 2021 में, कौन से देश भारत के तीन सबसे बड़े कच्चे तेल आपूर्तिकर्ता थे?
(a) इराक, यूएसए और सऊदी अरब
(b) यूएसए, इराक और ईरान
(c) इराक, सऊदी अरब और ईरान
(d) इराक, अमेरिका और नाइजीरिया

प्रश्न: किस संगठन ने वित्तीय समावेशन सूचकांक () को प्रकाशित करने की घोषणा की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

प्रश्न: भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं में किस राज्य का सर्वाधिक योगदान था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की 35वीं वार्षिक सूची 2021 में कौन शीर्ष पर हैं?
(a) एलन मस्क
(b) वॉरेन बफे
(c) बिल गेट्स
(d) जेफ बेजोस

प्रश्न: हाल ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस नाम से अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) SCHIGH
(b) SUPACE
(c) SUPITE
(d) SCOTIE
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘मधुक्रांति’ पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्न: म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड (Municipal Bonds) जारी करने वाला देश का 10वां शहर कौन-सा है?
(a) कानपुर
(b) चेन्नई
(c) गाजियाबाद
(d) भोपाल

प्रश्न: वुल्फ-रेएट तारे या डब्ल्यूआर तारे (Wolf–Rayet stars) क्या हैं?
(a) ये कम चमकदार तारे हैं
(b) ये अत्यधिक चमकदार तारे हैं।
(c) ये कभी नहीं मरने वाले तारे हैं
(d) ये वे तारे हैं जिनका कोई चंद्रमा नहीं है

प्रश्न: न्यायमूर्ति श्री नथालपति वेंकट रमण हैं:
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने वाले आंध्र प्रदेश के प्रथम व्यक्ति।
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने वाले आंध्र प्रदेश के द्वितीय व्यक्ति
(c) तेलंगाना से भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम व्यक्ति।
(d) तमिलनाडु से भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले द्वितीय व्यक्ति।

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, किस देश ने ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक की मेजबानी की?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) ब्राजील

प्रश्न: केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के हालिया दिशा-निर्देशों के अनुसार, सरकारी संगठनों की सतर्कता इकाइयों में कोई एक अधिकारी अधिकतम कितने साल तक कार्य कर सकता है?
(a) दो साल
(b) तीन साल
(c) चार साल
(d) एक वर्ष

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

6 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के बारे में कौन से कथन सही हैं?

  1. यह चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है।
  2. यह आइकोनिक पुल 1315 मीटर लंबा है।
  3. इस पुल का आर्क पेरिस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के नए मिशन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. चिंतन वैष्णव
(b) डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी
(c) डॉ. नरोत्तम चैतन्य
(d) डॉ. सूर्य प्रकाश

प्रश्न:: किस राज्य के किसान ने ‘सदाबहार’ नामक एक अभिनव आम की किस्म विकसित की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) केरल

प्रश्न: संघर्ष के कारण हाल ही में खबरों में रहा पाल्मा शहर किस देश में स्थित है?
(a) यमन
(b) इराक
(c) सीरिया
(d) मोजाम्बिक

प्रश्न: डिजिटल मुद्रा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (DCEP) नाम से अपनी खुद की डिजिटल करेंसी बनाने वाली दुनिया की पहली बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी है?
(a) यू.एस.ए.
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) चीन

प्रश्न: किस संगठन ने “संकल्प से सिद्धि – गांव एवं डिजिटल कनेक्ट ड्राइव” लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) ट्राइफेड
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(d) C-DAC
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: यूपीआई (UPI) पर 1 अरब ट्रांजेक्शन प्राप्त करने वाला पहला ऑनलाइन प्लेटफार्म कौन सा है?
(a) गूगल पे
(b) पेटीएम
(c) मोबिक्विक
(d) फोनपे

प्रश्न: अप्रैल 2021 में, केंद्र सरकार ने ‘प्री-पैक’ पर एक अध्यादेश जारी किया, जो संबंधित है:
(a) उर्वरक सब्सिडी से
(b) दिवालिया कार्यवाही से
(c) जीएम खाद्य पदार्थ आयात से
(d) जूट बैग्स की पैकेजिंग से

प्रश्न: अमेरिका ने भारत की RoDTEP योजना पर सवाल उठाए हैं। RoDTEP योजना किससे संबंधित है?
(a) सौर सेल विनिर्माण
(b) निर्यात पर शुल्कों में कटौती
(c) ई-कॉमर्स पर डिजिटल टैक्स
(d) न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रश्न: किस देश के राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री ने 2036 तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ करते हुए अप्रैल 2021 में एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) चीन
(b) रूस
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

4-5 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: नासा के उस मिनी-हेलीकॉप्टर का क्या नाम है जिसने अप्रैल 2021 में मंगल की सतह पर शहर को छुआ था?
(a) इन्फिनिटी
(b) इंजेन्युटी
(c) इंटरफ़ेस
(d) इंजीनियस
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में किस नक्सल समूह ने 22 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर की?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) जनशक्ति
(b) क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी

प्रश्न: निम्नलिखित में किसे “सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक” पुरस्कार दिया गया है?
(a) लाल कृष्ण आडवाणी
(b) मुरली मनोहर जोश
(c) जे.एस. गुलेरिया
(d) जूलियो रिबेरो

प्रश्न: राष्ट्रीय सामुद्रिक दिवस कब मनाया गया ?
(a) 28 मार्च 2021
(b) 5 अप्रैल 2021
(c) 24 मार्च 2021
(d) 2 अप्रैल 2021

प्रश्न: डीआरडीओ ने निम्नलिखित में से किसकी रक्षा के लिए एक उन्नत शैफ प्रौद्योगिकी विकसित की है?
(a) नौसेना के जहाज
(b) सीमाओं पर तैनात सेना के जवान
(c) मिसाइलें
(d) रक्षा प्रतिष्ठानों के कंप्यूटर

प्रश्न: जी गॉर्डन लिड्डी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस घोटाले से संबंधित थीं?
(a) वाटरगेट घोटाला
(b) पनामा पेपर घोटाला
(c) अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला
(d) बोफोर्स घोटाला

प्रश्न: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने हाल ही में किस राज्य की ‘निरामय’ (Niramaya) स्वास्थ्य योजना में कुप्रबंधन का उल्लेख किया था ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: फाम मिन्ह चिन्ह किस देश के नए प्रधान मंत्री हैं?
(a) लाओस
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम

प्रश्न: वैज्ञानिकों ने किस ग्रह से पहली बार एक्स-रे विकिरण के उत्सर्जन की खोज की है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) नेपच्यून
(d) यूरेनस

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

3 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: हाल ही में शुरू की गई ACT-Accelerator पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) जीवाश्म ईंधन से अक्षय स्रोतों की ओर संक्रमण
(b) लैंगिक भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई करना
(c) आतंकी वित्तपोषण पर अंकुश लगाना
(d) कोविड-19 परीक्षणों और टीकों तक समान पहुँच सुनिश्चित करना
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने अंबोली क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न: हाल में चर्चा में रही शिस्टुरा हिरण्यकेशी किसकी नई प्रजाति है?
(a) साँप
(b) मछली
(c) मेंढक
(d) मकड़ी
उत्तर (b)

प्रश्न: वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 30वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) सुमन चक्रवर्ती
(b) शिरीष श्रीशांत
(c) अविनाश कंग
(d) बिपुल मुखर्जी

प्रश्न: बैकाल झील के पानी में किस देश के वैज्ञानिकों ने ‘बैकाल-जीवीडी’ अंडरवाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप स्थापित किया है?
(a) चीन
(b) स्वीडन
(c) रूस
(d) यू.एस.ए.
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश में हजारों वर्षों में पहली बार फागड़ाडाल्सफजाल ज्वालामुखी (Fagradalsfjall volcano) में विस्‍फोट हुआ है ?
(a) आइसलैंड
(b) रूस
(c) नॉर्वे
(d) इटली

प्रश्न: सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मल्लिका श्रीनिवासन
(b) शिखा शर्मा
(c) अरुणा जयंती
(c) सोमा मोंडल

प्रश्न: किस देश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास SHANTIR OGROSHENA 2021 आयोजित हुआ?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल

प्रश्न: रामगुंडम में 100 मेगावाट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

प्रश्न: वर्ष 2021 के लिए किसे ‘कलिंग रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) नंदिता दास
(c) नवीन पटनायक
(d) विश्व भूषण हरिचंदन

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

2 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. विश्व के156 देशों में भारत को 140 वां स्थान दिया गया है।
  2. फिनलैंड दुनिया का सबसे लैंगिक समानता वाला देश है।
  3. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई है।

(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत विगत वर्ष के मुकाबले 28 स्थान पिछड़कर 156 देशों में 140 वें स्थान पर आ गया है। वर्ष 2020 में भारत 153 देशों में से 112 वें स्थान पर था। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में लैंगिक अंतराल (जेंडर गैप) 62.5 फीसदी है। ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट में भारी गिरावट राजनीतिक भागीदारी के मोर्चे पर देखी गई। वर्ष 2019 में देश में महिला मंत्रियों की संख्या 23.1 प्रतिशत से गिरकर वर्ष 2021 में 9.1 प्रतिशत आ गयी। भारत में महिला श्रम शक्ति भागीदारी दर 24.8 प्रतिशत से घटकर 22.3 प्रतिशत हो गई। सूचकांक के मुताबिक आइसलैंड दुनिया में सर्वाधिक लैंगिक समानता वाला देश है, जिसके बाद फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड, रवांडा, स्वीडन, आयरलैंड और स्विट्जरलैंड का स्थान हैं। सूचकांक में बांग्लादेश 65वें , नेपाल 106वें , पाकिस्तान 153वें , अफगानिस्तान 156वें , भूटान 130वें और श्रीलंका 111वें स्थान पर है। ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स चार प्रमुख आयामों (आर्थिक भागीदारी और अवसर, शैक्षिक प्राप्ति, स्वास्थ्य और जीवन रक्षा, और राजनीतिक सशक्तीकरण) के बीच लैंगिक अंतराल के विकास और समय के साथ इन अंतरालों को कम करने की दिशा में हुई प्रगति को दर्शाता है। विगत वर्ष की रिपोर्ट में कहा गया था कि पूरी दुनिया में जेंडर इक्‍वैलिटी के लक्ष्‍य को हासिल करने में 99.5 साल लगेंगे लेकिन इस साल की रिपोर्ट में कोविड महामारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि जेंडर इक्‍वैलिटी ;यानि लैंगिक समानता को हासिल करने में 135.5 साल लगेंगे।

प्रश्न: 51वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) गुलज़ार
(c) रजनीकांत
(d) सौमित्र चटर्जी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति ((एनपीआरडी) की नई मसौदा रिपोर्ट के तहत, सरकार ने एक बार उपचार कराने वाले जरूरतमंद रोगियों के लिए कितनी सहायता राशि देने का प्रस्ताव किया है?
(a) 5 लाख रु
(b) 10 लाख रु
(c) 15 लाख रु
(d) 20 लाख रु

प्रश्न: किन स्थानों पर सशस्त्र बलों के लिए संयुक्त लॉजिस्टिक्स नोड (Joint Logistics Node : JLN) की शुरुआत हो चुकी है?
(a) चेन्नई, दीमापुर और अमृतसर
(b) मुंबई, गुवाहाटी और पोर्ट ब्लेयर
(c) चेन्नई, गुवाहाटी और नई दिल्ली
(d) मुंबई, दीमापुर और पोर्ट ब्लेयर

प्रश्न: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (PLISFPI) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह योजना अखिल भारतीय आधार पर शुरू की जाएगी।
(b) यह योजना एक परियोजना प्रबंधन एजेंसी (PMA) के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी।
(c) योजना के अंतर्गत 2026-27 में समाप्त होने वाले छह वर्षों के लिए प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा।
(d) यह योजना “निधि-असीमित” है।

प्रश्न: किस देश के साथ भारत का ‘व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता’ (CECPA) 01 अप्रैल 2021 को लागू हुआ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) फ्रांस
(c) मलेशिया
(d) मॉरीशस

प्रश्न: हाल ही में खोजी गयी ‘नचदुबा सिनथला रामास्वामी सदाशिवन’ (Nacaduba sinhala ramaswamii Sadasivan) क्या है?
(a) साँप की प्रजाति
(b) मछली की प्रजाति
(c) मेंढक की प्रजाति
(d) तितली की प्रजाति

प्रश्न: AIM-PRIME को लॉन्च करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन ने किस संगठन के साथ हाथ मिलाया है?
(a) गूगल
(b) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(c) एप्पल
(d) अमेज़न

प्रश्न: भारतीय सेना ने औपचारिक रूप से सैन्य फार्मों को बंद कर दिया है। 1889 में पहला सैन्य फार्म कहाँ पर स्थापित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) अंबाला
(c) इलाहाबाद
(d) पुणे

प्रश्न: जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी के लिए किस संगठन के साथ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स उपकरणों का उपयोग करने के लिए किसके साथ सहयोग किया है?
(a) टाटा ट्रस्ट
(b) अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
(c) इन्फोसिस फाउंडेशन
(d) रिलायंस फाउंडेशन

प्रश्न: किस देश में कोविड-19 कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया का पहला जानवरों की टीका पंजीकृत किया गया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान

प्रश्न: किस कंपनी ने लैंगिक तटस्थ नीति, ‘फैमिली बॉन्ड’ (Family Bond) की घोषणा की है, जो भारत में पुरुष कर्मचारियों को पितृत्व  लाभ (parental leave) के तहत कुल वेतन का 80 प्रतिशत के साथ 24 सप्ताह (120 कार्य दिवस) तक का अवकाश का लाभ देता है?
(a) टीसीएस
(b) इन्फोसिस
(c) वोल्वो
(d) मारुति सुजुकी
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: किस देश ने पिछले एक दशक में आतंकवादी हमलों में मारे गए लगभग 300 नागरिकों की याद में एक संग्रहालय स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

प्रश्न: केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से अगले पांच साल तक खुदरा मुद्रास्फीति को किस दायरे में बनाए रखने का लक्ष्य दिया है ?
(a) 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 6 प्रतिशत
(c) 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 8 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 8 प्रतिशत

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

1 APRIL 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्न: एचएसएन कोड (HSN Code) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी करदाता को 1 अप्रैल, 2021 से 6 अंकों के हार्मोनाइज्ड सिस्टम (HSN Code) को प्रस्तुत करना अनिवार्यहै।
  2. पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले जीएसटी करदाता को 1 अप्रैल, 2021 से 5 अंक वाले हार्मोनाइज्ड सिस्टम (HSN Code) को प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान किसे देने की घोषणा की गयी है ?
(a) अरुंधति सुब्रमण्यम
(b) संजीब चट्टोपाध्याय
(c) के. जी. नागराजप्पा
(d) शरणकुमार लिम्बाले
उत्तर (d)
प्रसिद्ध मराठी लेखक डॉ. शरणकुमार लिम्बाले (Dr Sharankumar Limbale) को उनकी पुस्तक ‘सनातन’ के लिए वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान (पुरस्कार का 30 वां संस्करण) के लिए चुना गया है । डॉ. लिम्बले की ‘सनातन’ पुस्तक 2018 में प्रकाशित हुई थी। यह पुस्तक दलित संघर्ष का एक महत्वपूर्ण सामाजिक और ऐतिहासिक दस्तावेज है। वर्ष 1991 में स्थापित सरस्वती सम्मान हर साल संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित किसी भी भारतीय भाषा में लिखे गए उत्कृष्ट साहित्य को दिया जाता है, जो पुरस्कार वर्ष से पहले 10 वर्षों के दौरान किसी भारतीय नागरिक द्वारा प्रकाशित किया गया हो । यह केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित की जाने वाली एक प्रतिष्ठित साहित्यिक मान्यता है। पुरस्कार में पंद्रह लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका प्रदान की जाती है।

प्रश्न: मौसम में बदलाव और तापमान में वृद्धि के साथ, मार्च 2021 में पूरी दिल्ली में किस मच्छर का प्रकोप देखा गया ?
(a) एनोफिलीज मच्छर
(b) क्यूलेक्स मच्छर
(c) एडीज मच्छर
(d) कुलीसेटा मच्छर

प्रश्न: हाल ही में खबरों में देखा गया ‘रिकरिंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से खरीदा गया सामान
(b) बीमा और भविष्य निधि निकासी
(c) कार्ड या वॉलेट्स से ऑटो-भुगतान
(d) आस्बा के माध्यम से आईपीओ में आवेदन करना

प्रश्न: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा लिखे गए एक पत्र की जांच के लिए किस समिति को नियुक्त किया है?
(a) न्यायमूर्ति बी यू देबदवार
(b) न्यायमूर्ति कैलाश यू. चांदीवाल
(c) न्यायमूर्ति श्रीमती वी. वी. कंकनवाड़ी
(d) जस्टिस वी. एम. देशपांडे

प्रश्न: हाल में चर्चा में रहा ‘हिफज़ात-ए-इस्लाम ’ संगठन किस देश में सक्रिय है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश

प्रश्न: मार्च 2021 में, किस प्रजाति को IUCN रेड लिस्ट में गंभीर रूप से लुप्तप्राय (Critically Endangered) के रूप में सूचीबद्ध किया गया ?
(a) अफ्रीकी वन हाथी
(b) एशियाई हाथी
(d) भारतीय हाथी
(d) अफ्रीकी सवाना हाथी

प्रश्न: अपने समर्थकों के संपर्क में रहने के लिए किस वैश्विक नेता ने ’45office.com’ वेबसाइट शुरू की है?
(a) आंग सान सू की
(b) डोनाल्ड ट्रम्प
(d) नरेंद्र मोदी
(d) जो बाइडेन

प्रश्न: किस संगठन ने दो सीटर ट्रेनर विमान HANSA-NG को रोल आउट किया है?
(a) नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) भारत डायनेमिक्स लि.
(d) लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

प्रश्न: किस देश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा परियोजना (Rooppur nuclear power project) का विकास भारतीय कंपनी द्वारा किया जा रहा है?
(a) श्रीलंका
(b) ईरान
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (APRIL 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *