करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) दिसंबर, 2020

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

31 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: ‘सहायक- एनजी’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एयर ड्रोप्ड कंटेनर है।
  2. ओडिशा के तट से 30 दिसंबर, 2020 को इसका पहला सफल उड़ान परीक्षण किया गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

दिसंबर 2020 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की 171 पृष्ठों की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: 1G इथेनॉल उत्पन्न होता है:
(ए) फ़ीड स्टॉक से
(b) नगरपालिका ठोस अपशिष्ट से
(c) अलगल बायोमास से
(d) उपरोक्त सभी से

प्रश्न: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस मिसाइल प्रणाली के स्वदेशी संस्करण के निर्यात को मंजूरी दी है?
(a) अग्नि
(b) पृथ्वी
(c) ब्रम्होस
(d) आकाश

प्रश्न: आकाश मिसाइल प्रणाली के स्वदेशी संस्करण के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है
(b) इस मिसाइल को IAF और भारतीय सेना में शामिल किया गया है।
(c) आकाश का निर्यात संस्करण वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों में तैनात सिस्टम के समान है।
(d) यह भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई मिसाइल प्रणाली है

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, किस प्रमुख लैटिन अमेरिकी देश ने गर्भावस्था के 14 वें सप्ताह तक गर्भपात को वैध कर दिया है?
(a) अल साल्वाडोर
(b) डोमिनिकन रिपब्लिक
(c) निकारागुआ
(d) अर्जेंटीना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: पूर्वोत्तर भारत का पहला विशेषीकृत अदरक प्रसंस्करण प्लांट कहाँ स्थित है?
(a) मेघालय में री-भूई
(b) मणिपुर में बिष्णुपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश में दिबांग घाटी
(d) मिजोरम में कोलासिब

प्रश्न: 30 दिसंबर, 2020 को 34वीं प्रगति बैठक (34th PRAGATI interaction) की अध्यक्षता किसने की?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधान मंत्री
(b) भारत के गृह मंत्री
(d) भारत के वित्त मंत्री

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, सरकार ने किन तीन देशों में भारतीय मिशनों को खोलने की मंजूरी दी है ?
(a) पेरू, इक्वाडोर और डोमिनिकन गणराज्य
(b) पनामा, कोस्टा रिका और पेरू
(c) एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य
(d) इक्वाडोर, एस्टोनिया और कोस्टा रिका

प्रश्न: दिसंबर 2020 तक देश भर में कितने सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं?
(a) 1.5 करोड़ से कम
(b) 3.5 करोड़ से अधिक
(c) 1.83 करोड़
(d) 2.5 करोड़ से 3.5 करोड़ के बीच

प्रश्न:, वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट ’योजना के तहत नासिक के लिए कौन सा उत्पाद चुना गया है?
(a) चाद्दर
(b) टेरी टॉवल
(c) शराब
(d) साड़ी और कपड़े

प्रश्न: महामारी तैयारी का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब आयोजित किया गया ?
(a) 21 दिसंबर 2020
(b) 17 दिसंबर 2020
(c) 27 दिसंबर 2020
(d) 31 दिसंबर 2020

प्रश्न: देश के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(b) सिक्किम
(d) उत्तराखंड

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस राज्य ने राज्य द्वारा संचालित मदरसों को सामान्य शिक्षण संस्थानों में परिवर्तित करने के लिए एक विधेयक पारित किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) त्रिपुरा

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने वेब आधारित एप्लीकेशन “डिजिटल ओशन लॉन्च किया है?
(a) IMAC
(b) NIOT
(c) INCOIS
(d) IMD

प्रश्न: अंडरग्रेजुएट (यूजी) स्तर पर कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए यूजीसी ने किस समिति का गठन किया है?
(a) डी पी सिंह समिति
(b) आर पी तिवारी समिति
(c) के जगदीश समिति
(d) वी रामगोपाल राव समिति

प्रश्न: आईआईटी में छात्र प्रवेश और संकाय भर्ती में आरक्षण लागू करने के लिए सुझाव देने के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(a) आर पी तिवारी समिति
(b) कस्तूरीरंगन समिति
(c) के। जगदीश समिति
(d) वी रामगोपाल राव समिति

प्रश्न: पियरे कार्डिन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) दूरदर्शी डिजाइनर
(b) दूरदर्शी लेखक
(c) दूरदर्शी अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(d) दूरदर्शी महाराज

दिसंबर 2020 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की 171 पृष्ठों की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

30 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए किन चार राज्यों में दिसंबर 2020 में ड्राइ रन आयोजित किया गया?
(a) बिहार, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर एवं तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा एवं ओडिशा
(c) असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात
(d) केरल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान एवं अरुणचल प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए आरंभ में जिस आबादी समूह की पहचान की, उनमें निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(a) 50 वर्ष से ऊपर के लोग
(b) स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्त्ता
(c) फ्रंटलाइन कार्यकर्त्ता
(d) किसी भी बीमारी से ग्रसित लोग

प्रश्नः ‘गावी’ (GAVI) नामक संगठन ने निम्नलिखित में से किसे गावी बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया है?
(a) अमित शाह
(b) पियुष गोयल
(c) हर्ष वर्धन
(d) राजनाथ सिंह
उत्तरः c (केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन ‘गावी’ (Global Alliance for Vaccines and Immunisation : GAVI) के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया। डॉ. हर्षवर्धन इस बोर्ड में दक्षिण-पूर्व क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय (एसईएआरओ)/ पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय (डब्ल्यूपीआरओ) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।  उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2023 तक रहेगा। वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व म्यांमार के श्री मिंत ह्टवे कर रहे हैं। इस बोर्ड की साल में दो बार जून और नवंबर/दिसंबर में बैठकें होती हैं। इसके अलावा मार्च या अप्रैल में एक वार्षिक रिट्रीट का आयोजन होता है। आम तौर पर इन सभी बैठकों को प्रत्यक्ष रूप में आयोजित किया जाता रहा है।  गावी का गठन वर्ष 2000 में किया गया था और यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका सचिवालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है। जीवन को बचाने, गरीबी को कम करने और महामारी से विश्व को बचाने के लिए अपने मिशन के हिस्से के रूप में टीका गठबंधन (गावी) ने विश्व के सबसे गरीब देशों के 82.2 करोड़ बच्चों टीकाकरण किया है।)

प्रश्नः किस जगह पर भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय व हवाई) के लिए प्रथम परीक्षण स्थल ‘तिहान’ की आधारशीला कहां रखी गई है?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: समर्पित फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खुर्जा और भाऊपुर के बीच 351 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन किया जो पूर्वी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर में है।
  2. पूर्वी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर सोहनेवाल में शुरू होता है और दनकुनी में समाप्त होता है।
  3. वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के दादरी से मुंबई के JNPT तक है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: किस संगठन ने ‘आत्मनिर्भर भारत के लिए एक्शन एजेंडा (AAAN)’ रिपोर्ट जारी की है?
(ए) एनआईटीआईयोग
(c) सी.एस.आई.आर.
(c) ICMR
(d) TIFAC

दिसंबर 2020 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की 171 पृष्ठों की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारतीय नौसैनिक जहाज किल्टान ने सिहानोकविले पोर्ट पर मानवीय सहायता पहुंचायी , जो स्थित है:
(a) थाईलैंड में
(b) वियतनाम में
(c) इंडोनेशिया में
(d) कंबोडिया में

प्रश्न: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने किसकी इलाज के लिए पहला स्वदेशी ‘रूथेनियमियम 106 प्लैक’ विकसित की है?
(a) दांत की सर्जरी
(b) ब्रेन सर्जरी
(c) नेत्र शल्य चिकित्सा
(d) हार्ट सर्जरी

प्रश्न: दिसंबर 2020 में भारत के सर्वोच्च मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a) नारकंड (हिमाचल प्रदेश)
(b) काजा (हिमाचल प्रदेश)
(c) रानीखेत (उत्तराखंड)
(d) लेह (लद्दाख)
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश ने चंद्रमा की सतह पर परमाणु रिएक्टर स्थापित करने के लिए अंतरिक्ष नीति निर्देश -6 (SPD -6) जारी किया है?
(a) चीन
(b) इज़राइल
(c) यू.एस.ए.
(d) फ्रांस

प्रश्न: नौशेरा का शेर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र स्थित है:
(a) जेएमआई परिसर में
(b) जेएनयू परिसर में
(c) एएमयू परिसर में
(d) डीयू परिसर में

प्रश्न: “हांगकांग 12” क्या है?
(a) लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता
(b) चीनी जासूसी एजेंसी का नाम
(c) हांगकांग के लिए चीनी सुरक्षा कानून
(d) हांगकांग पुलिस बल

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

29 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: ‘न्यूमोसिल’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?

  1. यह भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित न्यूमोकोकल वैक्सीन है।
  2. इसे भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है।
  3. यह निमोनिया के साथ ही मैनिंजाइटिस और सेप्सिस को भी लक्षित करेगी।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस संगठन ने ‘हमारे घर से आपके घर तक’ अभियान शुरू किया है?
(a) नेफेड
(b) सी.एस.आई.आर.
(c) ट्राइफेड
(d) राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड

प्रश्न: हाल ही में ट्राइब्स इंडिया आउटलेट्स पर किस जनजाति के उत्पाद ‘जाइंट रॉक बी हनी’ को जोड़ा गया?
(a) मध्य प्रदेश की पटेलिया जनजाति
(b) तमिलनाडु की मलयाली जनजाति
(c) गुजरात की वसावा जनजाति
(d) झारखंड की लोहरा जनजाति

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, कितने भारतीय समुद्र तटों पर अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराए गए ?
(a) छह
(b) आठ
(c) दस
(d) चार

प्रश्न: ‘काउंटिंग द कॉस्ट 2020: ए ईयर ऑफ क्लाइमेट ब्रेकडाउन ’रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से होने वाली घटनाओं के कारण किस घटना का विश्व स्तर पर अधिकतम लोगों की मौत हुई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया बुश फायर
(b) कैलिफ़ोर्निया अग्निकांड
(c) चक्रवात अम्फान
(d) कैरेबियाई तूफान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 28 दिसंबर, 2020 को कहां पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का विस्तार किया गया?
(a) कोलकाता मेट्रो
(b) बेंगलुरु मेट्रो
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) चेन्नई मेट्रो

प्रश्न: किस राज्य ने ‘महामारी श्रेणी’ के तहत डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 जीता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न: हाल ही में किस राज्य ने ज़री-ज़रदोज़ी शिल्प को बढ़ावा देने के लिए राग-भोपाली प्रदर्शनी का आयोजन किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: हाल में चर्चा में रहा गैलिली सागर, कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी केन्या
(b) उत्तरी स्पेन
(c) उत्तरी इज़राइल
(d) उत्तरी फ्रांस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल में ख़बरों में रही ‘ब्रेकथ्रो लिस्न प्रोजेक्ट’ संबंधित है:
(a) जीनोम संपादन से
(b) बाल पोषण से
(c) एलियन जीवन खोज से
(d) औद्योगिक क्रांति 4.0 से

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस देश की संसद ने “नर संहार के हथियारों के प्रसार के वित्तीयन की रोकथाम ” विधेयक पारित किया है?
(a) ईरान
(b) रूस
(c) तुर्की
(d) यू.एस.ए.

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘कॉन्सोर्टिया फॉर मेडिसिनल प्लांट्स’ लॉन्च किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किसे ICC की ODI और T20I दशकीय टीमों के कप्तान के रूप में नामित किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) एबी डिविलियर्स
(c) केन विलियमसन
(d) एमएस धोनी

प्रश्न: मोनपा हस्तनिर्मित कागज बनाने की कला किस राज्य से संबंधित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: आर्या राजेंद्रन ने किस नगर निगम की सबसे युवा मेयर के रूप में शपथ ली हैं ?
(a) कोल्लम
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) अलापुझा
(d) पठानमथिट्टा

प्रश्न: केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने किस राज्य में 8,000 ‘नामघरों’ को वित्तीय अनुदान वितरित किया?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) असम

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस जगह मराठवाड़ा रेल कोच कारखाना को आरम्भ किया गया?
(a) नांदेड़
(b) हिंगोली
(c) लातूर
(d) औरंगाबाद

27-28 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किसान रेल के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. प्रधानमंत्री ने सांगोला से शालिमार के बीच 100वें किसान रेल को हरी झंडी दिखाई।
2. प्रथम किसान रेल को अगस्त 2020 में देवलाली से दानापुर के बीच हरी झंडी दिखाई गई थी।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तरः c (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडिया कांफ्रेंस के जरिये 28 दिसंबर, 2020 को महाराष्ट्र में संगोला से पश्चिम बंगाल में शालीमार तक 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रेलगाड़ी में फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, सहजन, मिर्च और प्याज जैसी सब्जियों के साथ अंगूर, संतरा, अनार, केला और शरीफा तथा अन्‍य फल सब्जियां ले जाई जाएंगी। मार्ग में गाड़ी रुकने पर इन वस्तुओं के उतारने और लादने की अनुमति रहेगी और खेप के आकार पर कोई सीमा नहीं रहेगी। भारत सरकार ने फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है। पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 को देवलाली से दानापुर के लिए शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढा दिया गया था। किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस रेलगाड़ी को साप्ताहिक से हफ्ते में तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। किसान रेल देश में कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है। किसान रेल जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले-जाने की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करती है।)

प्रश्नः ‘केर्नोवाइट’ नामक नई खनिज को किस देश की एक जगह का नाम दिया गया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) कनाडा
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः उधम सिंह, जिनकी हाल में जयंती मनायी गई, किसलिए जाने जाते हैं?
(a) सौंडर्स हत्या
(b) नासिक षडयंत्र
(c) माइकल डायर हत्या
(d) कर्जन वाइली हत्या

प्रश्नः सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च, के अनुसारः
1. वर्ष 2028 में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुये चीन विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
2. वर्ष 2028 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस जगह स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स ने प्रथम बैच का प्रशिक्षण आरंभ किया है?
(a) भोपाल
(b) चंडीगढ़
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई

प्रश्नः दिसंबर 2020 में बेहट में तानसेन संगीत समारोह आयोजित हुआ, जो स्थित हैः
(a) भोपाल में
(b) रीवा में
(c) ग्वालियर में
(d) इंदौर में

प्रश्न: किस बैंक को पुनर्पूंजीकृत करने के लिए, केंद्र सरकार ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य के विशिष्ट जीरो कूपन बांड जारी किए हैं?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब एंड सिंध बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्न: पीएम मोदी ने किस लाइन पर भारत की पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन किया?
(a) दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन
(b) दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन
(c) दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन
(d) दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘अयोध्या’ ’नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रमन सिंह
(b) राम माधव
(c) तरुण चुघ
(d) माधव भंडारी

प्रश्न: ‘पोर्टुलाका लालजी’ एक नई खोजी गई प्रजाति है:
(a) ऑर्किड की
(b) अदरक की
(c) जंगली सूर्य गुलाब की
(d) जंगली सूरजमुखी की

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस देश की संसद, नेसेट को बजट पारित करने की समय सीमा को पूरा करने में विफल रहने के बाद भंग कर दिया गया ?
(a) स्पेन
(b) नेपाल
(c) इज़राइल
(d) स्वीडन

दिसंबर 2020 के करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की 171 पृष्ठों की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: भारत का पहला हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी लॉन्च किया गया है:
(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(c) जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
(d) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य कैबिनेट ने धर्म स्वातंत्र्य (धार्मिक स्वतंत्रता) विधेयक 2020 को मंजूरी दी है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न: नवगठित INSACOG का संबंध किससे है:
(a) समुद्री सुरक्षा
(b) जीनोम निगरानी
(c) व्यापार अवरोध
(d) कृषि सब्सिडी

प्रश्न: दिसंबर 2020 में बिहार में कितने नगर परिषदों को नगर निगमों के रूप में अपग्रेड किया गया?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: इसरो के उस पोर्टल का क्या नाम है, जिस पर आम जनता के लिए चंद्रयान -2 डेटा जारी किया गया है?
(a) INLAN
(b) SONIC
(c) PRADAN
(d) INDCHAN

प्रश्न: भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान डेटा सेंटर (ISSDC) कहाँ स्थित है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) बायलू
(c) पुनालुर
(d) पेनुकोंडा

प्रश्न: नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया भारत का अपना क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?
(a) डीजी-इंड
(b) इंड-ड्राइव
(c) डिजीबॉक्स
(d) ड्रॉपबॉक्स

प्रश्न: शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एक कवि
(b) तबला वादक
(c) बांसुरी वादक
(d) यूनानी पद्धति चिकित्सक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ई-एचआरएमएस लॉन्च किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

26 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘त्सो कार आद्रभूमि’ के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं
1. यह भारत का 42वां रामसर आद्रभूमि स्थल है।
2. यह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का एकमात्र रामसर आद्रभूमि स्थल है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तरः a (भारत ने लद्दाख के त्सो कर (Tso Kar Wetland Complex) आर्द्रभूमि क्षेत्र को अपने 42वें रामसर स्‍थल के रूप में शामिल किया है। यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का दूसरा ऐसा स्‍थल है। लद्दाख का दूसरा रामसर आद्रभूमि स्थल त्सोमोरिरी झील (Tsomoriri Lake) है। त्सो कर घाटी एक अत्‍यधिक ऊंचाई वाला आर्द्रभूमि क्षेत्र है जहां दो प्रमुख जलप्रपात हैं जो लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के दक्षिण में लगभग 438 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्‍तृत मीठे पानी की झील स्‍टारत्‍सपुक त्सो (Startsapuk Tso) और उत्तर में 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्‍तृत खारे पानी की झील त्सो कर (Tso Kar) खुद स्थित है। इसे त्‍सो कर कहा जाता है जिसका अर्थ है सफेद नमक।इस क्षेत्र में मौजूद अत्‍यधिक खारे पानी के वाष्पीकरण के कारण किनारे पर सफेद नमक की पपड़ी पाई जाती है। बर्ड लाइफ इंटरनेशनल के अनुसार त्सो कर घाटी ए1 श्रेणी का एक महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र (आईबीए) और यह मध्य एशियाई उड़ान मार्ग का एक महत्वपूर्ण स्‍थान है। रामसर सूची का उद्देश्य आर्द्रभूमि के एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का विकास और रखरखाव करना है जो वैश्विक जैव विविधता के संरक्षण एवं उनके पारिस्थितिक तंत्र के घटकों, प्रक्रियाओं और लाभों के रखरखाव के जरिये मानव जीवन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।)

प्रश्नः ‘स्वच्छता अभियान’ मोबाइल एप्लिकेशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्रलय ने आरंभ किया है।
2. इस ऐप से अस्वच्छ शौचालयों का पता लगाया जाएगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत ने किस देश के एक न्यायालय में वोडाफेान कर मामले पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थतता न्यायाधीकरण के निर्णय को चुनौती दी है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) सिंगापुर
(d) स्विटजरलैंड

प्रश्नः किस तिथि से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य किया गया है?
(a) 1 अप्रैल, 2021 से
(b) 1 दिसंबर, 2020 से
(c) 1 फरवरी, 2021 से
(d ) 1 जनवरी, 2021 से

प्रश्नः किस राज्य में ‘जोमी’ प्रजातीय समूह ने अलग जोलैंड प्रादेशिक परिषद् के गठन की मांग की है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय

प्रश्नः भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मस्तिष्क को खाने वाले उस अमीबा का क्या नाम है जिसने अमेरिका में लोगाें को संक्रमित किया है?
(a) नेगलेरिया इटालिका
(b) नेगलेरिया फाउलेरी
(c) नेगलेरिया गैलिका
(d) नेगलेरिया अंटार्कटिका

प्रश्नः ‘ओह मिजोरम’ कविता संग्रह के लेखक कौन हैं?
(a) पी एस श्रीधरन पिल्लई
(b) बिस्वभूषण हरिचंदन
(c) जोरामथांगा
(d) लाल थनहौला

प्रश्न: INSV बुलबुल नामक नौकायन अभियान को हरी झंडी दिखाई गई:
(a) कोच्चि से एंड्रोर्थ द्वीप तक
(b) कोलकाता से सागर द्वीप तक
(c) चेन्नई से कार निकोबार तक
(d) कोलकाता से हैवलॉक द्वीप तक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: मिशन सागर- III के तहत, किस नौसैनिक जहाज ने वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में राहत सामग्री पहुंचाई?
(a) आईएनएस शिवालिक
(b) आईएनएस सह्याद्री
(c) आईएनएस किल्तान
(d) आईएनएस जलाश्व

प्रश्न: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2020 के बारे में कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह 24 दिसंबर को मनाया गया ।
  2. इस दिन को “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की नई विशेषताएं” थीम के साथ मनाया गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न:: किस केंद्रीय मंत्रालय ने-ई-सम्पदा ’वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

प्रश्न: उत्तर प्रदेश के किस जिले में, दिसंबर 2020 में इफको संयंत्र में अमोनिया के रिसाव से दो अधिकारियों की मृत्यु हो गई?
(a) कानपुर
(b) प्रयागराज
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ

प्रश्न: वह जगह कहाँ स्थित है जहां वैज्ञानिकों को अद्वितीय व्हेल गीत के आधार पर ब्लू व्हेल की पहले से अज्ञात आबादी के प्रमाण मिले हैं?
(a) पूर्वी हिंद महासागर
(b) दक्षिणी हिंद महासागर
(c) उत्तर पश्चिमी हिंद महासागर
(d) दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर

Note: एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। Contact us on: 07428811251 यहां क्लिक करें।

24-25 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः एमआरएसएम (MRSAM) सैन्य संस्करण के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसका समन्वित परीक्षण केंद्र चांदीपुर में परीक्षण किया गया जो कि पहला परीक्षण था।
2. यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
3. इसे भारत एवं इजरायल ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: “अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (PMS-SC)” के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
(b) केंद्र सरकार निवेश का 60% खर्च करेगी।
(c) इस स्कीम के अंतर्गत छात्रों को वित्तीय सहायता डीबीटी मोड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
(d) योजना ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगी ।

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस टाइगर रिज़र्व से राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघ को लाया गया ?
(a) बांधवगढ़
(b) जिम कॉर्बेट
(c) नागरहोल
(d) बांदीपुर

प्रश्नः केंद्र सरकार ने अपनी चार फिल्म मीडिया इकाइयों को किस इकाई में विलय का निर्णय किया है?
(a) राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
(b) भारत का राष्ट्रीय फिल्म आर्काइव
(c) फिल्म डिविजन
(d) फिल्म समारोह निदेशालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिसंबर 2020 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) के लिए नया लाइसेंस कितने वर्षों के लिए जारी की जाएगी?
(a) 5 वर्षों के लिए
(b) 8 वर्षों के लिए
(c) 15 वर्षों के लिए
(d) 20 वर्षों के लिए

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने किस मंत्रालय के साथ मिलकर ‘को-विन’ चैलेंज आरंभ किया है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किस नाम से अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य महोत्सव आयोजित हुआ?
(a) दर्पण
(b) विज्ञानिका
(c) भारती
(d) गंगोत्री
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में किसे सीआईआई-आईटीसी सततता पुरस्कार 2020 में ‘उत्कृष्टता’ से नवाजा गया?
(a) सेल
(b) ओएनजीसी
(c) एचपीसीएल
(d) एनटीपीसी

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू को राज्य के सभी हिस्सों में आयोजित करने की अनुमति दी है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

प्रश्न: किस बीमारी के इलाज के लिए ‘ कासाई सर्जरी’ पहली पंक्ति विकल्प है?
(a) बिलियरी अट्रेसिया
(b) सेरेब्रल पाल्सी
(c) क्रोहन रोग
(d) एंडोकार्डिटिस

प्रश्न: इसरो ने किस संस्था में एक ‘क्षेत्रीय शैक्षणिक केंद्र-अंतरिक्ष ‘ (RAC-S) स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) आईआईटी पटना
(b)आईआईटी BHU
(c) आईआईटी भुवनेश्वर
(d) आईआईटी भिलाई
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: सुगाथा कुमारी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने किस जगह प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना के खिलाफ अभियान का नेतृत्व किया था ?
(a) वर्जिन वैली
(b) साइलेंट वैली
(c) वायनाड अभयारण्य
(d) एराविकुलम नेशनल पार्क

प्रश्न: राजस्थान में वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी द्वारा किस पक्षी प्रजाति केसंरक्षण के लिए, ‘फायरफ्लाई बर्ड डायवर्टर’ स्थापित किए गए हैं?
(a) अमूर फाल्कन
(b) साइबेरियन क्रेन
(c) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(d) रेड हेडेड वल्चर

प्रश्न: वित्तीय सुधार और उपभोक्ता संरक्षण के लिए किसे अमेरिका में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (एनईसी) के उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) नीरा टंडन
(b) अतुल गवांडे
(c) माला अडिगा
(d) भारत राममूर्ति

प्रश्न: किस देश की संसद ने ‘तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम (TPSA)’ पारित किया है?
(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यू.के.

प्रश्न: थंका अनकी समारोह का सम्बन्ध किस मंदिर से है?
(a) तिरुपति मंदिर
(b) पद्मनाभस्वामी मंदिर
(c) सबरीमाला मंदिर
(c) जगन्नाथ मंदिर

प्रश्न:: किस कंपनी ने भारत का पहला फील्ड रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर इलेक्ट्रिक’ लॉन्च किया है?
(a) एस्कॉर्ट्स
(b) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(c) सोनालिका
(d) स्वराज ट्रैक्टर्स

23 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह छठा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव था।
  2. भारत के राष्ट्रपति ने इसमें उद्घाटन भाषण दिया।
  3. इस विज्ञान महोत्सव की थीम थी; ‘साइंस फॉर सेल्फ-रिलायंट इंडिया एंड ग्लोबल वेलफेयर’।

(a) केवल 1 और 3 सही हैं
(b) केवल 2 और 3 सही हैं
(a) केवल 1 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही हैं
उत्तर (a)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने छठे संस्करण के इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल ( India International Science Festival: IISF) 2020 में उद्घाटन भाषण दिया।  इस वर्ष विज्ञान महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया  और यह 22 से 25 दिसंबर, 2020 तक आयोजित हुआ ।  आईआईएसएफ- 2020 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा विज्ञान भारती के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित किया जा गया।  इस वर्ष विज्ञान महोत्सव के लिए नोडल संस्थान सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज (एनआईएसटीएडीएस) नई दिल्ली है।  विज्ञान महोत्सव का छठा संस्करण “आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान” (Science for Self-Reliant India and Global Welfare) थीम के साथ आयोजित हुआ ।

प्रश्न: किस राज्य में यात्रियों और पर्यटकों के लिए पहली बार प्रवेश-निकास केंद्र का उद्घाटन री-भोई जिले में किया गया?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) दिसंबर 2020 में इसने अपना शताब्दी समारोह मनाया।
(b) इसकी स्थापना 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी।
(c) यह राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है।
(d) भारत के राष्ट्रपति विश्व-भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।

प्रश्न: हाल ही में समाचार में चर्चा में रहा ‘सब-सरफेस पोरस वेसेल्स’ (SSPV) का सम्बन्ध किससे है?
(a) स्पंज सिटी योजना
(b) महामारी नियंत्रण
(c) पनडुब्बी
(d) लघु सिंचाई

प्रश्न: दिसंबर 2020 में पाकिस्तानी और चीनी एयरफोर्स के बीच आयोजित संयुक्त हवाई अभ्यास को क्या नाम दिया गया था ?
(a) खान क्वेस्ट-X
(b) मरीन सिक्योरिटी बेल्ट- II
(c) शाहीन-IX
(d) ईगल डैश-X

प्रश्न: किस संस्थान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने “प्लांट आधारित मॉक एग” के अपने नवाचार के लिए यूएनडीपी द्वारा आयोजित ‘इनोवेट4एसडीजी’ प्रतियोगिता जीती है ?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT मद्रास
(d) IIT कानपुर

प्रश्न: विनीत अग्रवाल ने नए किस उद्योग संगठन के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है?
(a) फिक्की
(b) एसोचैम
(c) सी.आई.आई.
(d) नैसकॉम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस शिखर सम्मेलन के दौरान ‘जॉइंट विज़न फ़ॉर पीस, प्रॉस्पेरिटी एंड पीपल’ दस्तावेज़ को अपनाया गया ?
(a) भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों के बीच आभासी शिखर सम्मेलन
(b) भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के बीच आभासी शिखर सम्मेलन
(c) भारत और वियतनाम के प्रधानमंत्रियों के बीच आभासी शिखर सम्मेलन
(d) भारत और श्रीलंका के प्रधानमंत्रियों के बीच आभासी शिखर सम्मेलन

प्रश्न: दिसंबर 2020 में आयोजित छठे भारत-जापान सम्मेलन का क्या नाम था?
(a) भारत-जापान संवाद सम्मेलन
(b) भारत-जापान वार्ता सम्मेलन
(c) भारत-जापान मिलाप सम्मेलन
(d) भारत-जापान मैत्री सम्मेलन

प्रश्न: किस राज्य ने कस्बों और शहरों में दीनदयाल क्लीनिक खोलने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 22 दिसंबर, 2020 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस संस्थान के शताब्दी समारोह को संबोधित किया?
(ए) पटना विश्वविद्यालय
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) उस्मानिया विश्वविद्यालय
(d) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

प्रश्न: किस देश के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च अलंकरण, ‘द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर’ से सम्मानित किया है?
(a) फ्रांस
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जर्मनी
(d) यू.एस.ए.
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: मोतीलाल वोरा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्न: किस देश में कोरोनोवायरस फैलने से रोकने के लिए लाखों मिंक को मार दिया गया था?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राज़ील
(d) डेनमार्क

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

22 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: भारत में तेंदुए की स्थिति पर 2018 की रिपोर्ट में के बारे में कौन सा/से कथन सही हैं / हैं?

  1. भारत में अब 12,852 तेंदुए हैं।
  2. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा तेंदुए अनुमानित की गयी गयी है ।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2, दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है
उत्तर (a ) पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारत में तेंदुओं की 2018 की स्थिति के बारे में 21 दिसंबर 2020 को एक रिपोर्ट जारी की। भारत में तेंदुओं की संख्या 12,852 तक पहुंच गई है। जबकि इसके पहले 2014 में हुई गणना के अनुसार देश में 7,910 तेंदुए थे। इस अवधि में तेंदुओं की संख्या में 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में 3,421 तेंदुए, कर्नाटक में 1,783 तेंदुए और महाराष्ट्र में 1,690 तेंदुए, दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा पाए गए हैं। जिस तरह से भारत में टाइगर की निगरानी की गई है, उसका फायदा पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को हुआ है और उसी वजह से तेंदुए जैसी प्रजातियों की संख्या में बढ़ोतरी करना आसान हुआ है। भारत ने टाइगर सर्वेक्षण में भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसने तेंदुए की संख्या और टाइगर रेंज में कुल 12,852 (12,172-13,535) तेंदुए की मौजूदगी का भी आकलन किया है।

प्रश्न: किस देश की संसद को ‘प्रतिनिधि सभा’ कहा जाता है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) मालदीव
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘रिपोर्टिंग इंडिया: माई सेवेंटी-ईयर जर्नी ऐज ए जर्नलिस्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) प्रभु चावला
(b) प्रफुल्ल बिदवई
(c) प्रेम प्रकाश
(d) अरुण पुरी

प्रश्न: दक्षिण भारत में बंदरों के लिए पहला बचाव और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्न: बिहार सरकार ने गुवारीडीह ग्राम के पुरातात्विक स्थल को बचाने के लिए किस नदी के मार्ग को बदलने का निर्णय लिया है?
(a) गंडक नदी
(b) फल्गु नदी
(c) कोसी नदी
(d) बागमती नदी

प्रश्न: अधिमान्य बाजार पहुंच (PMA) योजना का उल्लेख कभी-कभी मामलों के संदर्भ में समाचार में किया जाता है:
(a) कृषि क्षेत्र
(b) पेट्रोलियम क्षेत्र
(c) इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र
(d) चमड़ा क्षेत्र

प्रश्न: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष कौन है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) निर्मला सीतारमण

प्रश्न: दिसंबर 2020 में किस राज्य में शिगेला संक्रमण के मामले सामने आए?
(a) मणिपुर
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्थान पर उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) जयपुर

प्रश्न: किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘सेहत- स्वास्थ्य बीमा योजना’ शुरू की गई है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्न: कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘स्पेशल रिकग्निशन ऑफ़ प्रायर लर्निंग ‘ ( RPL) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है?
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्न: किस मिशन के तहत ‘जेएसए II: कैच द रेन’ लॉन्च किया गया है?
(a) राष्ट्रीय ग्रीन इंडिया मिशन
(b) राष्ट्रीय जल मिशन
(c) सतत हिमालय पारितंत्र विकास के लिए राष्ट्रीय मिशन
(d) राष्ट्रीय सतत पर्यावास मिशन

20-21 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: एशिया का सबसे गहरा अपतटीय गैस क्षेत्र ‘आर क्लस्टर’ कहाँ स्थित है?
(a) महानदी बेसिन
(b) कच्छ का रण
(c) कृष्णा-गोदावरी बेसिन
(d) ब्रह्मपुत्र बेसिन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: फोरडो परमाणु केंद्र किस देश में स्थित है?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) चीन
(d) रूस

प्रश्न: वैज्ञानिकों ने हमारे सौर मंडल से परे एक ग्रह (एक्सोप्लैनेट) से प्रथम रेडियो सिग्नल का पता लगाया है। इस एक्सोप्लैनेट का नाम क्या है?
(a) 51 पेगासी
(b) फोमलहाट
(c) ताऊ बूटी
(d) टाफाओ केव

प्रश्न: यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में किस देश की “हॉकर” खाद्य संस्कृति को शामिल किया गया है?
(a) थाईलैंड
(b) तुर्की
(c) स्पेन
(d) सिंगापुर

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) कलारीपयट्टूः केरल
(b) थांग-ताः मिजोरम
(c) मलखम्बः महाराष्ट्र
(d) गतकाः पंजाब

प्रश्न: नासा ने किस देश के साथ गेटवे संधि पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) कनाडा
(d) भारत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हिमालयन ट्रिलियम के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे अक्सर स्थानीय क्षेत्रों में नागचत्री कहा जाता है
(b) यह हिमालय की एक आम जड़ी बूटी है
(c) इसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है
(d) भारत में, यह केवल उत्तराखंड में पाया जाता है

प्रश्न: क्रिकेट में गुलाबी, सफेद या लाल गेंदों में क्या अंतर है?
(a) लाल गेंद के लिए सफेद सीम, सफेद गेंद के लिए गहरा हरा और गुलाबी गेंद के लिए काला सीम होती है।
(b) लाल गेंद के लिए सफेद सीम, सफेद गेंद के लिए काला और गुलाबी गेंद के लिए गहरा हरा सीम होती है।
(c) लाल गेंद के लिए गहरे हरे रंग का सीम, गुलाबी गेंद के लिए सफेद और सफेद गेंद लिए काला सीम होती है।
(d) लाल गेंद के लिए नीला सीम, सफेद के लिए काला और गुलाबी गेंद के लिए सफेद सीम होती होता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नई खोज के अनुसार, दुनिया का सबसे बदसूरत आर्किड कौन सा है?
(a) रयनकोस्टीलिस रेटुसा
(b) डेंड्रोबियम नोबिली
(c) स्पैथोग्लोटिस प्लिसटा
(d) गैस्ट्रोडिया अग्निसेल्लुस

प्रश्न: हाल ही में समाचार में रहा नरसापुरा आईफोन निर्माण केंद्र किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्न: आरबीआई ने किस राशि से अधिक के चेक लेनदेन के लिए ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ की शुरुआत की है:
(a) 20,000 रुपये या उससे अधिक
(b) 50,000 रुपये या उससे अधिक
(c) 100,000 रुपये या उससे अधिक
(d) 1,50,000 रुपये या उससे अधिक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ब्रिटेन में दिसंबर 2020 में चर्चा में आया नोवेल कोरोना वायरसवायरस के नया वेरिएंट्स का क्या नाम है?
(a) B.1.1.7
(b) U.1.1.7
(c) K.1.1.7
(d) L.1.1.7

प्रश्नः अशोकनगर नामक तेल-गैस क्षेत्र किस राज्य का प्रथम तेल-गैस उत्पादन क्षेत्र है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2018 में किस देश की रैंकिंग को हाल में संशोधन के पश्चात कम किया गया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) ब्राजील

प्रश्न: किस राज्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों पर अंकुश लगाने के लिए वरासत ‘ अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार

प्रश्न: किस राज्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों पर अंकुश लगाने के लिए ‘वरासत’ अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार

प्रश्न: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर क्या है?
(a) 26
(b) 36
(c) 42
(d) 38

प्रश्न: चंद्रमा की सतह से वापस पृथ्वी पर नमूना लाने वाले तीन देश कौन से हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और चीन
(b) यूएसए, सोवियत संघ और चीन
(c) यूएसए, ईएसए और इज़राइल
(d) यूएसए, सोवियत संघ और यूके

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

19 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: यूएसएफडीए ने आनुवंशिक रूप से संवर्धित (जीएम) किस जानवर को अमेरिका में भोजन और चिकित्सा उपयोग के लिए अनुमोदित किया है?
(a) मेमना
(b) खरगोश
(c) बकरी
(d) सूअर
उत्तर (d)
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने अमेरिका में भोजन और चिकित्सीय उपयोग के लिए जेनेटिकली मॉडिफाइड (जीएम) सूअरों को मंजूरी दे दी है। 2015 में जीएम सैमन (AquAdvantage) मछली के बाद भोजन के लिए जीएम सूअरों को अनुमोदित होने वाला केवल दूसरा जीएम जानवर है। इन सूअरों को गैलसेफ सूअरों (GalSafe pigs) के रूप में संदर्भित किया गया है। जीएम सूअरों को अल्फ़ा-गैल, जो कि सूअरों में पाई जाने वाली शुगर है और जो एलर्जी का कारण बन सकती है, को खत्म करने के लिए इंजीनियरिंग (इरादतन जीनोमिक परिवर्तन: IGA) किया गया है। जानवरों में इरादतन जीनोमिक परिवर्तन का मतलब आधुनिक आणविक प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके जीव के जीनोम में विशिष्ट परिवर्तन करना है जिन्हें लोकप्रिय रूप से “जीनोम एडिटिंग” या “जेनेटिक इंजीनियरिंग” कहा जाता है।

प्रश्न: मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया।
  2. भारत को 162 देशों में से 111वें स्थान पर रखा गया है।
  3. सूचकांक में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है।

(a) केवल 1 और 3 सही हैं
(b) केवल 2 और 3 सही हैं
(a) केवल 1 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही हैं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: उत्तर प्रदेश के किस शहर में दिसंबर 2020 में 23 वें “हुनर हाट” का उद्घाटन किया गया?
(a) वाराणसी
(b) रामपुर
(c) प्रयागराज
(d) लखनऊ

प्रश्न: इरास्मस + कार्यक्रम किसने आरम्भ किया है ?
(a) नासा
(b) जी -7
(c) यूरोपीय संघ
(d) यूनेस्को

प्रश्न: हाल ही में चीन में विदेशियों के लिए आरंभ दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप का क्या नाम है?
(a) वास्ट
(b) फास्ट
(c) चांग
(d) कास्ट
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने उन सरकारी कार्यालयों को ग्रीन घोषित करने की घोषणा की है जो पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का पालन करते हैं?
(a) उत्तराखंड
(a) असम
(c) केरल
(d) गुजरात

प्रश्न: कौन सा देश अगले दो ओलंपिक खेलों में अपना नाम, ध्वज और राष्ट्र गान का उपयोग नहीं कर पाएगा?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) रूस

प्रश्न: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2020 कब मनाया गया?
(a) 16 नवंबर
(b) 14 अक्टूबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 12 सितंबर

प्रश्न: पावर सेक्टर में कौशल विकास के लिए पहला उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) नोएडा
(b) लखनऊ
(c) गुरुग्राम
(d) चंडीगढ़

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने E20 ईंधन को अपनाने के लिए एक मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण और वन मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में चर्चा में रहा मिशन पूर्वोदय किससे संबंधित है?
(a) कोयला क्षेत्र
(b) इस्पात क्षेत्र
(c) इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र
(d) बाँस का उत्पादन

प्रश्न: 60 वां गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया गया?
(a) 15 दिसंबर, 2020
(b) 17 दिसंबर, 2020
(c) 19 दिसंबर, 2020
(d) 9 दिसंबर, 2020

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने “यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ” 2020 का पुरस्कार जीता है?
(a) विद्युत मोहन
(b) कृष्ण मोहन
(c) निशांत मोहन
(d) ऋषभ मोहन

17-18 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: मानव विकास रिपोर्ट 2020 के बारे में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत 189 देशों में 131 वें स्थान पर है।
  2. मानव विकास सूचकांक 2019 में आइसलैंड सबसे ऊपर है।
  3. रिपोर्ट यूएनडीपी द्वारा जारी की गई ।

(a) केवल 1 और 3 सही हैं
(b) केवल 2 और 3 सही हैं
(a) केवल 1 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही हैं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से किस रेलवे लिंक का उद्घाटन किया गया ?
(a) पेट्रापोल-बेनापोल
(b) राधिकापुर-बिरोल
(c) हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी
(घ) गेदे-दर्शना

प्रश्न: हाल ही में राजा चारी क्यों चर्चा में थे?
(a) उन्हें व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है
(b) उन्हें अमेरिका के सहायक रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
(c) उन्हें अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है
(d) वह स्पेसएक्स क्रू -3 मिशन की कमान संभालेंगे

प्रश्न: किस देश ने दिसंबर में, भारत को ‘मुद्रा हेरफेर (करेंसी मैनिपुलेटर्स) वाले देशों की निगरानी सूची में शामिल किया?
(a) यूके
(b) यू.एस.
(c) चीन
(d) जर्मनी

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रही 107 वर्षीय बिलिमोरा-वाघई लाइन किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

प्रश्न: उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान (TROPMET-2020) पर आभासी संगोष्ठी दिसंबर 2020 में कहाँ आयोजित की गई ?
(a) इंफाल
(b) शिलांग
(c) गोवा
(d) हैदराबाद

प्रश्न: वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) ओएनजीसी
(b) एन.टी.पी.सी.
(c) सेल
(d) नाल्को
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना शुरू की है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय

प्रश्न: RBI द्वारा पहला स्वचालित बैंकनोट प्रसंस्करण केंद्र (ABPC) कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) प्रयागराज

प्रश्न: एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) शशि शेखर वेम्पती
(c) अरुण पुरी
(d) शेखर गुप्ता

प्रश्न: प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) निम्नलिखित में से किसके लिए है?
(a) केवल पूर्वोत्तर राज्यों के युवा
(b) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के युवा
(c) केवल आदिवासी क्षेत्रों के युवा
(d) सभी राज्यों की छात्राएं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: PSLV-C50 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?

  1. इसने CMS-01 संचार उपग्रह लॉन्च किया।
  2. इसे 17 दिसंबर, 2020 को लॉन्च किया गया था।
  3. यह PSLV की 52 वीं उड़ान थी।

(a) केवल 1 और 3 सही हैं
(b) केवल 2 और 3 सही हैं
(a) केवल 1 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

प्रश्न: दिसंबर 2020 में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा गन्ना किसानों (गन्ना किसान) के लिए कितनी राशि की सहायता को मंजूरी दी गई?
(a) 3,500 करोड़ रुपये
(b) 2,500 करोड़ रुपये
(c) 1,500 करोड़ रुपये
(d) 4,500 करोड़ रुपये

प्रश्न: जेमिनीड्स उल्का बौछार का स्रोत क्या था?
(a) 433 इरोस
(b) 101955 बेन्नू
(c) 951 गैसप्रा
(d) 3200 फेथॉन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने विज्ञान यात्रा शुरू की है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) रेल मंत्रालय

प्रश्न: 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
(a) दोहा
(b) रियाद
(c) हांगकांग
(d) बैंकॉक

प्रश्न: किस राज्य ने किसान कल्याण मिशन शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न:फाइटोसॉनिटरी सर्टिफिकेट का सम्बन्ध किससे है?
(a) आवास परियोजना
(b) आयात
(c) टीका विकास
(d) शैक्षिक संस्थान

प्रश्न: तोता घाटी (पराकीत वैली) किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) त्रिपुरा

15-16 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किन तीन देशों के बीच चाबहर बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर त्रिपक्षीय वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित हुयी?
(a) भारत, ईरान एवं तुर्कमेनिस्तान
(b) भारत, ईरान एवं कजाखस्तान
(c) भारत, ईरान एवं ताजिकिस्तान
(d) भारत, ईरान एवं उज्बेकिस्तान
उत्तरः d
भारत, ईरान एवं उज्बेकिस्तान के बीच प्रथम त्रिपक्षीय वर्किंग ग्रुप बैठक वर्चुअल माध्यम से 14 दिसंबर, 2020 को आयोजित हुयी। यह बैठक ईरान के तट पर भारत की सहायता से बनाये जा रहे चाहबहर बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर आयोजित की गई। जनवरी 2021 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक बैठक के साथ चाबहर दिवस मनाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि चाबहर बंदरगाह ईरान के सीस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ओमान की खाड़ी में स्थित है।

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किन दो ग्रहों के अति नजदीक आने की खगोलीय परिघटना को ‘महान संयोजन’ कहा गया?
(a) शनि एवं पृथ्वी
(b) बृहस्पति एवं शुक्र
(c) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(d) शनि एवं बृहस्पति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एंब्रोज मांडवुलो डलामिनी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के प्रधानमंत्री थे?
(a) सेनेगल
(b) मॉरिटानिया
(c) आइवरी कोस्ट
(d) इस्वातिनी

प्रश्नः हम्पबैक्ड माहसीर, जो हाल में चर्चा में थी, केवल किस नदी बेसिन में पायी जाती है?
(a) महानदी बेसिन
(b) गोदावरी नदी बेसिन
(c) ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन
(d) कावेरी नदी बेसिन

प्रश्नः किस राज्य में दिसंबर 2020 में ‘हिमालयन सीरो’ को मानव ने पहली बार देखा?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम

प्रश्नः 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(a) ब्राजील के राष्ट्रपति
(b) श्रीलंका के राष्ट्रपति
(c) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
(d) न्यजीलैंड के प्रधानमंत्री

प्रश्नः राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में कौन सा पीठ स्थापित करने का सुझाव दिया है?
(a) गोवंश पीठ
(b) गोवर्द्धन पीठ
(c) कामधेनु पीठ
(d) गोपाला पीठ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः श्री रोद्दम नरसिम्हा, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) एयरोस्पेश वैज्ञानिक
(b) प्रख्यात भूवैज्ञानिक
(c) पुरातत्ववेत्ता
(d) जलवायु विज्ञानी

प्रश्नः वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद् (एफएसडीसी) की 23वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) प्रधानमंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) आरबीआई गवर्नर
(d) नीति आयोग सीईओ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिवर्ष मेघदूत सम्मान प्रदान किया जाता है?
(a) रेलवे सेवा
(b) डाक सेवा
(c) जलवायु सेवा
(d) शिक्षा सेवा

प्रश्नः डाक विभाग ने दिसंबर 2020 में किस नया पेमेंट ऐप का अनावरण किया?
(a) पोस्टपे
(b) इंडियापे
(c) डाकपे
(d) भारतपे
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र की नींव रखी?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस शहर में संस्कृत के प्रख्यात विद्यान विद्यावाचस्पति बी गोविंदाचार्य का निधन हो गया?
(a) उडुपी
(b) वाराणसी
(c) कांचीपुरम
(d) कोलकाता

प्रश्नः दिसंबर 2020 में इंडिया वाटर इम्पैक्ट समिट का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ?
(a) दूसरा
(b) पांचवां
(c) सातवां
(d) दसवां
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस क्षेत्र के लोगों ने दिसंबर 2020 में लोसर मनाया?
(a) अराकु घाटी
(b) जीरो घाटी
(c) लद्दाख क्षेत्र
(d) कच्छ का रण

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, अमेरिका ने किस देश को आतंकवाद की सूची वाले देशों की सूची से हटा दिया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) सूडान

प्रश्न: 14 दिसंबर, 2020 को किस देश ने शहीद बौद्धिक दिवस मनाया?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) सिंगापुर
(d) नेपाल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: दिसंबर 2020 में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश पर रूसी एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद की वजह से आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) तुर्की

प्रश्न: जॉन ले कार्रे, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(b) ब्रिटिश लेखक
(c) पर्यावरणविद
(d) अभिनेता

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

13-14 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘हिमगिरी’ जहाज के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में से यह पहला जहाज है।
2. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया।
3. इस जहाज का जलावतरण हुगली नदी में किया गया।
(a) केवल 2 सत्य है।
(b) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
उत्तरः b (गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में बना प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के तीन जहाजों में एक हिमगिरि (Himgiri) 14 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया। इस जहाज का जलावतरण हुगली नदी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  जनरल बिपिन रावत थे।  नौसेना की परम्परा के अनुसार चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत द्वारा जलावतरण अथर्व वेद की स्तुति के बीच किया गया।  इस जहाज का नाम और चिह्न लियेंडर क्लास शिप के पोत से मिला है जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था। प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज बनाए जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) तथा तीन जहाज जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं। इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ-साथ सेंसर फिट किया गया है।  पी17ए जहाज जीआरएसई में बना पहला गैस टर्बाइन की संचालन शक्ति पर आधारित है और इस पर बहुत बड़ा युद्ध प्लेटफॉर्म है। )

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कौन सी कमेटी वैज्ञानिक नम्बी नारायणन मामला की जांच कर रही है?
(a) न्यायमूर्ति सिकरी कमेटी
(b) न्यायमूर्ति मदन लोकुर कमेटी
(c) न्यायमूर्ति डी के जैन कमेटी
(d) न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल कमेटी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में सरकार के खिलाफ ‘सैन इसिद्रो आंदोलन’ चलाया जा रहा है?
(a) वेनेजुएला
(b) पेरू
(c) क्यूबा
(d) ब्राजील

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘विजन 2035ः भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ पर श्वेत पत्र जारी किया?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) एसबीआई

प्रश्नः वझाचल रिजर्व फॉरेस्ट, जहां हाल में मिरिस्टिका स्वैम्प वृक्ष मेढ़क खोजा गया है, किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने ‘महाशरद’ पोर्टल आरंभ किया है?
(a) दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण प्रदान करना
(b) बीपीएल परिवारों को पारिवारिक पेंशन उपलब्ध कराना
(c) बीपीएल किसानों को निशुल्क उर्वरक उपलब्ध कराना
(d) शहरी क्षेत्र में न्यूनतम कार्य की गारंटी प्रदान करना

प्रश्नः ‘रॉसबी वेव’ के संदर्भ में दिये गये निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे वायुमंडल में देखा जा सकता है।
(b) इसे महासागरों में देखा जा सकता है।
(c) इसकी उत्पति का कारण मानव गतिविधियां हैं।
(d) यह वैश्विक जलवायु को प्रभावित करता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः यूनेस्को ने किस व्यक्ति के नाम पर ‘क्रिएटिव इकोनॉमी’ के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) शेख मुजीबुर रहमान
(d) अमर्त्य सेन

प्रश्नः वर्ष 2021 को यूनेस्को किस वर्ष के रूप में मनाएगा?
(a) अंतरराष्ट्रीय कारीगरी मत्स्ययन एवं अक्वाकल्चर वर्ष
(b) अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य वर्ष
(c) अंतरराष्ट्रीय सतत पर्यटन विकास वर्ष
(d) सतत विकास के लिए क्रिएटिव इकोनॉमी का अंतरराष्ट्रीय वर्ष

प्रश्नः स्वाधीनता सड़क किन दो स्थलों/देशों को जोड़ेगी?
(a) कोलकाता-पोरबंदर
(b) भारत-बांग्लादेश
(c) दांडी- दिल्ली
(d) जम्मू-कन्याकुमारी

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2020 में जारी अधिसूचना के अनुसार भारतीय न्यायालय भारत में वांछित किस देश में आरोपियों को समन या खोज वारंट जारी कर सकती है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) मालदीव
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: सेंटर फॉर लैंड गवर्नेंस के अनुसार, सभी 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से महिलाओं को भूमि अधिकार प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ कौन हैं?
(a) पंजाब और पश्चिम बंगाल
(b) केरल और तमिलनाडु
(c) केरल और मेघालय
(b) लक्षद्वीप और मेघालय

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
  2. यह ‘माउंटेन बायोडायवर्सिटी’ की थीम के साथ आयोजित किया गया था।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल २ सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: क्लाइमेट एम्बिशन समिट 2020 किसकी वर्षगांठ पर आयोजित किया गया?
(a) क्योटो प्रोटोकॉल
(b) रियो पृथ्वी सम्मलेन
(c) पेरिस समझौता
(d) स्टॉकहोम विश्व सम्मेलन

प्रश्न: तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सेवा देने वाला एकमात्र अधिकारी कौन है जो दिसंबर में 100 वर्ष के हो गए?
(a) जनरल जे.एन. चौधरी
(b) कर्नल पृथ्वीपाल सिंह गिल
(c) जनरल जी.जी. बेवूर
(c) जनरल वी. एन. शर्मा

प्रश्न: किस देश ने अपनी दशकों पुरानी दोहरी मुद्रा प्रणाली को समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) क्यूबा
(b) चीन
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: कभी-कभी समाचार में किस सन्दर्भ में ‘को-ओरिजिनेशन मॉडल’ शब्द का उल्लेख किया जाता है?
(a) द्विपक्षीय व्यापार
(b) ऋण
(c) रोग
(d) कराधान

प्रश्न: Pfizer / BioNTech COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला इंसान कौन है?
(a) मार्गरेट कीनन
(b) डोर्थी पेंटिन
(c) सोफिया जेक्स ब्लेक
(d) शीला शर्लक

प्रश्न: किस स्थान पर स्थित भारतीय दूतावास ने एक फिल्म श्रृंखला “CinemaSCOpe” का शुभारंभ किया?
(a) मास्को
(b) अस्ताना
(c) बीजिंग
(d) ताशकंद

प्रश्न: किस राज्य में दिसंबर 2020 में नुपी लैन दिवस की 81 वीं वर्षगांठ आयोजित की गई?
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

12 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः सेंटिनल-6 माइकल फ्रीलिच, के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह अमेरिका एवं यूरोप का संयुक्त मिशन है।
2. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर खनिजों का अध्ययन है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

प्रश्नः भारत की पहली स्वदेशी एमआरएनए टीका का क्या नाम है जिसे भारतीय औषधि नियंत्रक ने परीक्षण की अनुमति दी है?
(a) DGCO19
(b) HGCO19
(c) CGCO19
(d) GCCO19

प्रश्नः किसे वर्ष 2020 का रामानुजन युवा गणितज्ञ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) दोरित अहारोनोव
(b) अमानदिने अफ्टालियोन
(c) कैरोलिना अराजुओ
(d) न्केची अगवु
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः फोर्ब्स 2020 की सूची के अनुसार विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिला कौन है?
(a) कमला हैरिस
(b) निर्मला सीतारमण
(c) एंजेला मर्केल
(d) जैसिंदिया आर्डेन

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘भू सिरि’ एवं ‘भू मित्र’ नामक मशीनों का अनावरण किया?
(a) दिल्ली
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस जगह पर 9वें सतत पर्वत विकास सम्मेलन (एसएमडीएस) आयोजित हुआ?
(a) शिमला
(b) दार्जीलिंग
(c) देहरादून
(d) ईटानगर

प्रश्नः दिसंबर 2020 में भारत एवं उज्बेकिस्तान के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुये?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) प्रंद्रह

प्रश्नः ‘बेटर देन कैश एलांयस’ जो हाल में चर्चा में रहा, निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व बैंक
(c) ओईसीडी
(d) विश्व आर्थिक मंच

प्रश्नः किस राज्य में सहयोगिनी मातृ समिति का पुनर्गठन किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा

प्रश्नः किसने प्रोटैक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) डिजाइन किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) एचएएल
(c) सीएसआईआर
(d) इसरो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिसंबर 2020 में सिंधु घाटी सभ्यता पर प्रकाशित अध्ययन में क्या नया तथ्य सामने आया है?
(a) सिंघु घाटी सभ्यता के लोग मांसाहारी थे।
(b) सिंधु घाटी सभ्यता के लोग शाकाहारी थे।
(c) सिंधु घाटी सभ्यता के लोग केवल बलि वाला मांस खाते थे।
(d) सिंघु घाटी सभ्यता के लोग मधुमक्खीपालक थे।

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ (क्युकेडी) प्रौद्योगिकी विकसित किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) इसरो
(c) डीआरडीओ
(d) एचएएल

प्रश्न: किस संगठन को वर्ष 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) केअर इंडिया
(b) हेल्पएज इंडिया
(c) कुदुम्बश्री
(d) स्व रोजगार महिला संघ (एसईडब्ल्यूए)

प्रश्न: किसने एमिशन गैप रिपोर्ट प्रकाशित किया है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) ग्रीनपीस
(c) यूएनईपी
(d) IUCN

प्रश्न: सोशल एंटरप्रेन्योर पुरस्कार किसने जीता है?
(a) अदिति गुप्ता
(b) प्रिया पॉल
(c) अशरफ पटेल
(d) वंदना लूथरा

प्रश्न: आंध्र प्रदेश में शुरू की गई ‘जगनन्ना जीवन क्रांति’ योजना के तहत क्या वितरित किया जाएगा?
(a) खाद्यान्न
(b) नकद राशि
(c) भेड़ और बकरियाँ
(d) कपड़े
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: अस्ताद देबो, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) कत्थक नर्तक
(b) वायलिन वादक
(c) शास्त्रीय गायक
(d) वन्यजीव फोटोग्राफर

प्रश्न: वर्ष 2020 में इजरायल को मान्यता देने वाला चौथा अरब राष्ट्र कौन सा है?
(a) ओमान
(b) सऊदी अरब
(c) यमन
(d) मोरक्को

10-11 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः नया संसद् भवन के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं?
1. गुजरात की कंपनी एचसीपी डिजाइन ने इसकी डिजाइन तैयार की है।
2. नया संसद् भवन में एक बड़ा केंद्रीय हॉल भी होगा।
3. लोकसभा की थीम मयूर होगी जबकि राज्यसभा की थीम कमल होगी।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 2 व 3 सत्य हैं।
(c) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे/किन्हें टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020 घोषित किया गया है?
(a) मलाला यूसुफजई एवं ग्रेटा थुनबर्ग
(b) डॉ. एंथनी फौकी
(c) फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता
(d) जो बाइडेन एवं कमला हेरिस

प्रश्नः किस राज्य में 10 दिसंबर, 2020 को स्वाहिद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर

प्रश्नः मध्य प्रदेेश के किन दो शहरों को यूनेस्को विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल किया गया है?
(a) सागर एवं देवास
(b) इंदौर एवं ग्वालियर
(c) ग्वालियर एवं ओरछा
(d) ओरछा एवं देवास

प्रश्नः दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने किस देश के लोगाें को हनुकाह पर्व के अवसर पर बधाई दी?
(a) इजरायल
(b) रूस
(c) ईरान
(d) फ्रांस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस खेल आयोजन को वर्ष 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में शामिल करने की घोषणा की गई है?
(a) शतरंज
(b) ब्रेकडासिंग
(c) टी20 क्रिकेट
(d) बैलूनिंग

प्रश्नः मानवाधिकार दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) मानवाधिकार के लिए लड़ों एवं इसे सुरक्षित करो
(b) पुनप्राप्ति बेहतर-मानवाधिकार के लिए खड़े हो
(c) हमारा अधिकार, हमारी स्वतंत्रता, हमेशा
(d) समानता, न्याय एवं मानव गरिमा के लिए खड़े हों

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किस शहर में एबीटीओ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया?
(a) सांची
(b) प्रयागराज
(c) बोधगया
(d) धर्मशाला

प्रश्नः केएलआई परियोजना, जिसे हाल में मंजूरी दी गई, का संबंध किससे है?
(a) जैविक खेती
(b) खाद्य प्रसंस्करण
(c) स्वास्थ्य आधोसंरचना
(d) ऑप्टिकल फाइबर केबल

प्रश्नः मंगलेश डबराल, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) प्रख्यात कवि
(b) फिल्म निर्देशक
(c) कृषि वैज्ञानिक
(d) संगीतज्ञ

प्रश्न: 14 वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (ADMM प्लस) कहाँ आयोजित की गई थी?
(a) बैंकॉक
(b) जकार्ता
(c) हनोई
(d) नई दिल्ली
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य मेंअंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव, 2020 का आयोजन किया गया ?
(a) धरमवीर भारती
(b) चैतन्य महाप्रभु
(c) प्रेमचंद
(d) सुब्रमण्य भारती

प्रश्न: पीएम वाणी के बारे में कौन सा/से  कथन सही है/हैं?
1. पीएम वाणी  का उद्देश्य सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करना है।
2. कोई लाइसेंस शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी।
(a) केवल 1
(b) केवल  2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY)’ के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसंबर, 2020 को इस योजना को मंजूरी दी।
(b) भारत सरकार कुछ मामलों में कर्मचारियों के 12% अंशदान  और नियोक्ताओं  के 12% अंशदान योगदान का भुगतान करेगी।
(c) इस योजना का उद्देश्य औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देना है।
(d) भारत सरकार नए कर्मचारियों के संबंध में दो साल के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी।

प्रश्न: किस देश ने भारतीय ब्लैक टाइगर श्रिम्प के निरीक्षण को पूरी तरह से समाप्त कर  दिया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) फ्रांस

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सबमरीन दिवस के बारे में सही है/हैं ?
1. यह 8 दिसंबर, 2020 को मनाया गया ।
2. आईएनएस कलावरी  पर भारतीय नौसैनिक चिह्न फहराने के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2  
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस वन्यजीव अभयारण्य को ‘मिनी काजीरंगा’ भी कहा जाता है?
(a) अमचंग वन्यजीव अभयारण्य
(b) चक्रशिला वन्यजीव अभयारण्य
(c) पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य
(d) लोखोवा वन्यजीव अभयारण्य

प्रश्न: किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने ऐसी विशिष्ट सामग्री विकसित की है जो कुशलता से नम हवा से पानी का संचयन कर सकती है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IIT कानपुर

प्रश्न: किस शहर में प्रत्येक दिसंबर, मरगाझी उत्सव नामक संगीत का मौसम देखा जाता है?
(a) जयपुर
(b) पुरी
(c) चेन्नई
(d) भोपाल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 100 प्रतिशत जैविक बनने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) चंडीगढ़
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) पुदुचेरी
(d) लक्षद्वीप

9 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः आईसीपीडी-नैरोबी सम्मेलन, जो हाल में चर्चा में था, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) खाद्य सुरक्षा
(b) जैव सुरक्षा
(c) मातृत्व मृत्यु
(d) रासायनिक हथियार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘मंथन 2.0’ नामक स्टार्टअप किसने आरंभ किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईसीएआई
(c) इंफोसिस
(d) आईआईटी बॉम्बे

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस दिन आर्मी सर्विस कार्प्स ने अपना 260वां कॉर्प्स दिवस मनाया?
(a) 3 दिसंबर, 2020
(b) 6 दिसंबर, 2020
(c) 8 दिसंबर, 2020
(d) 30 नवंबर, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेडशन का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ समीरा आस्मा
(b) गगनदीप कांग
(c) डॉ. खेत्रपाल सिंह
(d) अनिल सोनी

प्रश्नः फार्मूला-2 रेस जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) जेहान दारूवाला
(b) अरमान इब्राहिम
(c) गौरव गिल
(d) करूण चंडोक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह 9 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया गया।
2. यह दिवस ‘रिकवर विद इंटीग्रिटी’ थीम के साथ मनाया गया।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) केवल 2 सत्य है।
(c) 1 व 2, दोनों सत्य हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सत्य है।

प्रश्नः भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 की थीम क्या थी?
(a) इनक्लुसिव एक्सेस-सिक्योर, सस्टेनेबल, सर्विस
(b) इनक्लुसिव इनोवेशन-स्मार्ट, सिक्योर, सस्टेनेबल
(c) इनक्लुसिव इनोवेशन-सिक्योर, सस्टेनेबल, सर्विस
(d) इनक्लुसिव एक्सेस-स्मार्ट, सिक्योर, सस्टेनेबल

प्रश्नः किसे तीसरा रविद्रंनाथ टैगारे साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) अमर्त्य सेन
(b) निर्मला गोविंदराजन
(c) राज कमल झा
(d) अमिताभ घोष

प्रश्नः चीन एवं नेपाल की संयुक्त घोषणा के अनुसार माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई कितनी है?
(a) 8,844.43 मीटर
(b) 8,846.67 मीटर
(c) 8,848.86 मीटर
(d) 8,850.74 मीटर

प्रश्नः महाराष्ट्र में किसके खिलाफ ‘ऑपरेशन ब्लैकफोर्स’ आरंभ किया गया?
(a) ड्रग संलिप्तता
(b) कालाबाजारी
(c) गैर-कानूनी वन्यजीव व्यापार
(d) बाल यौन उत्पीड़न
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य के रामनगर वन खंड में सरिसृपों एवं लघु जानवरों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए इकोब्रिज का निर्माण किया गया है?
(a) असम
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) कर्नाटक

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

8 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. भारत को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।
2. स्वीडेन को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
3. यह सूचकांक यूएनईपी द्वारा जारी किया गया।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 3 सत्य है।
(c) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘स्पेशियल एंड डिफरेंशियल ट्रीटमेंट’ (एस एंड टीटी) प्रावधान अक्सर समाचारों में किस संदर्भ में उल्लेख किया जाता है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठल
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘फिट इंडिया साइक्लोथॉन’ आयोजित किया गया?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) खेल मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय

प्रश्नः नर्मदा लैंडस्केप पुनर्स्थापना परियोजना के क्रियान्वयन के लिए किसने ने आईएफएम भोपाल के साथ एक समझौता किया है?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) सेल
(d) कोल इंडिया

प्रश्नः शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान, जिसे हाल में मान्यता प्रदान की गई, किस राज्य में स्थित है?
(a) पंजाब
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः किस राज्य में ‘रैट-होल कोयला खनन’ हाल में चर्चा में था?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मेघालय
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 का अंकटाड संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(b) इनवेस्ट इंडिया
(c) गुजरात इंटरनेशनल फायनांस टेक सिटी
(d) फॉरेन इन्वेस्टमेंट फैसिलिएशन पोर्टल

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘अर्बन क्वालिटी ऑफ लाइफ’ सूची जारी किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस कर प्रणाली के तहत ‘क्वार्टर्ली रिटर्न फाइलिंग एंड मंथली पेमेंट ऑफ टैक्सेज’ (क्यूआरएमपी) योजना आरंभ किया है?
(a) जीएसटी प्रणाली
(b) कॉर्पोरेट कर प्रणाली
(c) आयकर प्रणाली
(d) कस्टम शुल्क

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘इतिहास के लिए पेन हेस्सेल-टिल्टमैन पुरस्कार 2020’ जीता है?
(a) अवनी दोशी
(b) डगलश स्टुअर्ट
(c) अनीता आनंद
(d) ब्रैंडन टेलर

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2020 में ‘जय हिंद ब्रिज’ का उद्घाटन किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः रयुगु क्षुद्रग्रह से नमूना लेकर जापानी हायाबुसा-2 अंतरिक्षयान किस देश में उतरा?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूएसए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

7 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः केर्न्स समूह के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसका गठन आस्ट्रेलिया के केर्न्स में 1986 में हुआ था।
(b) भारत एवं कनाडा, दोनों इस समूह के सदस्य हैं।
(c) यह कृषि निर्यात देशों का समूह है।
(d) यह समूह कृषि उत्पादों के आयात पर विभिन्न देशों द्वारा लगाये जाने वाले प्रशुल्कों में कटौती की वकालत करता है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. पहला अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस 6 दिसंबर, 2020 को मनाया गया।
2. विश्व मृदा दिवस 7 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया गया।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः देश का पहला शहर कौन सा है जहां उत्पीडि़तों को दोषियों द्वारा आर्थिक क्षतिपूर्ति दी जाएगी?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) चेन्नई

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे पहला ‘टाइम किड ऑफ ईयर’ घोषित किया गया है?
(a) अनन्या बिष्ट
(b) वर्षा रेड्डी
(c) गीतांजली राव
(d) अनिंदिता सौम्या

प्रश्नः ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहूड एराइवल्स’ (डीएसीए) किस देश का कार्यक्रम है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) आस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी

प्रश्नः बांग्लादेश ने किस देश के साथ अपना पहला ‘तरजीही व्यापार समझौता’ (पीटीए) किया है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) भूटान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिनेश्वर शर्मा, जिनका दिसंबर 2020 में निधन हो गया, किस केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासक थे?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार
(c) चंडीगढ़
(d) पुदुचेरी

प्रश्नः दिसंबर 2020 में भारत सरकार ने किस क्षेत्रक के लिए ‘निर्यात संवर्द्धन परिषद्’ गठित करने का निर्णय लिया है?
(a) मत्स्ययन
(b) खाद्य प्रसंस्करण
(c) आयुष
(d) वन उत्पाद

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनकी पुण्यतिथि 6 दिसंबर 2020 को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में आयोजित किया गया?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) ज्योतिराव फुले
(c) पेरियार ई वी रामास्वामी
(d) डॉ. बी आर अंबेडकर

प्रश्नः ‘हार्मोनाइज्ड सिस्टम’ (एचएस) कोड का उपयोग निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में किया जाता है?
(a) आयात-निर्यात
(b) स्वास्थ्य उपकरणों की गुणवत्ता
(c) खाद्य उत्पादों की मिलावट
(d) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में एक नौ वर्षीया लड़की एल्ला किस्सी-देब्राह की मौत को वायु प्रदूषण से जुड़े मौत का मामला माना जा रहा है?
(a) यूएसए
(b) आस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यूके

प्रश्नः एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक तेज गति से 12,000 रन पूरा करने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किसने तोड़ा?
(a) रोहित शर्मा
(b) डेविड वार्नर
(c) विराट कोहली
(d) स्टीव स्मिथ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में भाषण चार द्वीप स्थित है जहां रोहिंग्या शरणार्थियों का पुनर्वास कराया गया है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) थाईलैंड

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

5 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सूचकांक एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया।
2. भारत आतंकवाद से ग्रसित विश्व का आठवां देश है।
3. अफगानिस्तान को सूचकांक में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस आयोजित किया जाता है?
(a) ऑपरेशन मेघदूत
(b) ऑपरेशन ट्रिडेंट
(c) ऑपरेशन विजय
(d) ऑपरेशन मेघना हेरी ब्रिज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र ‘नार्कोटिक्स ड्रग्स पर एकल कंवेंशन 1961’ की अनुसूची-4 से हटा दिया गया?
(a) एटोरफिन
(b) केटोबेमिडोन
(c) डेसोमॉरफिन
(d) कैनेबिस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः जीएसटी एक्ट 2017 की किस धारा के तहत लॉटरी, जूआ एवं बेटिंग को कर योग्य माना गया है?
(a) धारा 2(52)
(b) धारा 3(53)
(c) धारा 4(54)
(d) धारा 5(55)
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः दिसंबर 2020 में निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘कल्चर ऑफ पीस’ नामक बैठक का आयोजन किया?
(a) ब्रिक्स
(b) एससीओ
(c) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(d) जी-20

प्रश्नः दिसंबर 2020 में भारत ने किस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग पर एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) यूके
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आर्सिबो प्रेक्षणशाला टेलीस्कोप, जो हाल में ढ़ह गया, कहां स्थित है?
(a) हवाई
(b) अटकामा
(c) पुर्तो रिको
(d) सिडनी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः मलयन विशाल गिलहरी, जो हाल में चर्चा में थी, कहां की स्थानिक (नेटिव) प्रजाति है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) पश्चिमी हिमालय
(d) पूर्वोत्तर भारत

प्रश्नः किस राज्य के सरकारी स्कूल शिक्षक को वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः इंडिया इनोवेशन नेटवर्क इनिशिएटिव के तहत पहला ‘ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (जीसीई) कौन सा होगा?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी बाम्बे
(d) आईआईटी रोपड़
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पुलिस स्टेशन चुना गया है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम

प्रश्नः दिसंबर 2020 में किस देश ने एचएल-2एम टोकामाक नाम से कृत्रिम सूर्य के सफलतापूर्वक संचालन की घोषणा की?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) इजरायल
(d) चीन

3 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः दिसंबर 2020 में निम्नलिखित में से किसे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंस्योरेंस सुपरवाइजर्स (आईएआईएस) की सदस्यता प्राप्त हुयी है?
(a) अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण
(b) पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण
(c) भारतीय जीवन बीमा निगम
(d) बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः कोविड-19 के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक टीका के उपयोग को अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) जापान
(d) फ्रांस

प्रश्नः म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शहर कौन सा है?
(a) कानपुर
(b) प्रयागराज
(c) नोएडा
(d) लखनऊ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘फाइव स्टार विलेज’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) ट्राइफेड
(b) नेफेड
(c) इंडिया पोस्ट
(d) इंडियन रेलवे

प्रश्नः किस देश ने विगत तीन दशकों में पहली बार भारत से चावल आयात आरंभ किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रयोगशाला में विकसित चिकेन मांस को विनियामक अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा हो गया है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) सिंगापुर
(d) इंडोनेशिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अल्फाफोल्ड प्रोगा्रम, जो हाल में चर्चा में रहा, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) एप्पल
(b) टेस्ला
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) गूगल

प्रश्नः ‘विश्व का सबसे अकेला हथी’ कावन को हाल में पाकिस्तान से किस देश में स्थानांतरित किया गया है?
(a) थाईलैंड
(b) लाओस
(c) कंबोडिया
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः फेसबुक समर्थित डिजिटल भुगतान प्रणाली ‘लिब्रा’ को क्या नया नाम दिया गया है?
(a) डिएम
(b) एंटे
(c) ग्लोसट
(d) डिजिफेस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में 12 तेंदुआ को सक्कर बाग जूलॉजिकल पार्क से ग्रीन जूलॉजिकल बचाव एवं राहत किंगडम में स्थानांतरित किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) असम
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः किस राज्य ने ‘दुआरे सरकार’ नामक आउटरीज कार्यक्रम आरंभ किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) बिहार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

2 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: C32 LH2 के संदर्भ में, कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह एक क्रायोजेनिक प्रोपेलेंट टैंक है।
  2. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
  3. यह 89 घन मीटर मात्रा में 5755 किलोग्राम प्रणोदक लोड कर सकता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय डाक विभाग ने किस मंदिर के ‘स्वामी प्रसादम’ को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाने का करार किया है?
(a) तिरूपति बालाजी
(b) पद्मनाभास्वमाी मंदिर
(c) जगन्नाथ मंदिर
(d) सबरीमाला मंदिर

प्रश्नः बाटा शू संगठन का सीईओ नियुक्त होने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) संदीप कटारिया
(b) राजीव सूरी
(c) संदीप मथरानी
(d) शांतनु नारायण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः यूएस वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020 के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?
(a) दिल्ली
(b) काठमांडू
(c) लाहौर
(d) करांची

प्रश्न: ‘कीवी के लिए जैविक प्रमाणीकरण ’प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मिजोरम

प्रश्नः उस राजनेता का क्या नाम है जो दल-बदल कानून के तहत सबसे पहले लोकसभा की सदस्यता खो बैठा औार बाद में राज्य में विधानसभा की सदस्यता भी खो बैठा?
(a) सी एल रूआला
(b) वनालालज्वामा
(c) सी लालरोसांगा
(d) लालदुहोमा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः इंडियन ऑयल ने विश्व स्तरीय जिस प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल (ऑक्टेन 100) को लॉन्च किया है, उसका क्या नाम है?
(a) सीपी100
(b) आईओ100
(c) एक्सपी100
(d) आईपी100

प्रश्न: हाल में गठित ‘पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए ‘सर्वोच्च समिति (AIPA) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) प्रधान मंत्री
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
(c) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
(घ) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सचिव
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति, जिसे कनाडा से वापस लाने का उल्लेख प्रधानमंत्री मोदी ने किया, किस शहर से चुरायी गई थी?
(a) जयपुर
(b) चेन्नई
(c) वाराणसी
(d) खजुराहो

प्रश्न: ज़ेब्राफिश ने हाल ही में जीवविज्ञानियों का ध्यान क्यों आकर्षित किया है?
(a) यह किसी भी जैव-हमलों के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर सकती है
(b) यह ऑक्सीजन के बिना कई दिनों तक जीवित रह सकती है
(c) यह गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को भी पचा सकती है
(d) यह अपने क्षतिग्रस्त हृदय को पुन: उत्पन्न कर सकती है

प्रश्नः किस नदी पर ‘रामायण क्रूज टूर’ सेवा आरंभ की जाएगी?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरयू
(d) गोमती
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘भाग्यलक्ष्मी मंदिर’ जो हाल में चर्चा में रहा, किस शहर में स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) अहमदाबाद
(c) कोलकाता
(d) अहमदनगर

प्रश्नः दिसंबर 2020 में निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘ग्रीन चारकोल हैकथॉन’ का आयोजन किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) कोल इंडिया लिमिटेड
(c) एनटीपीसी विद्यृत व्यापार निगम
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः ब्रह्मोस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह एक सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल है जिसका संयुक्त विकास डीआरडीओ एवं रूस के एनपीओएम ने किया है।
2. यह प्रथम परीक्षण 2001 में हुआ था।
3. इसे भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में में तैनात किया गया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

1 December, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः देव दीपावली 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह अयोध्या में मनाया गया।
2. यह कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया गया।
3. पहली बार प्रधानमंत्री ने इस त्योहार में भाग लिया।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c
देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा को सभी पूर्णिमाओं में श्रेष्ठ मानी जाती है। हिंदू मिथक के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने देवलोक पर हाहाकार मचाने वाले त्रिपुरासुर राक्षस का संहार किया था। इस राक्षस के अंत होने की ऽुशी में देवताओं ने इसी दिन दीपावली मनाई थी। इसलिए इसे देव दीवावली कहा जाता है। यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मतस्यावतार लिया था।

प्रश्नः किस राज्य में 1 दिसंबर, 2020 को ‘ओरूणदोई’ योजना औपचारिक रूप से आरंभ हुयी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) असम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर ‘सुपर’ बांध बनाने की घोषणा की है। इस नदी को चीन में कहा जाता हैः
(a) येलो नदी
(b) यांग्त्जी नदी
(c) जियालिंग नदी
(d) यार्लुंग जांग्बो

प्रश्नः सीएसीओ शासनाध्यक्ष परिषद् की 19वीं बैठक के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. भारत ने इस बैठक की मेजबानी की।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
3. एसीओ देशों के प्रधानमंत्रियों के स्तर पर एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद् की प्रतिवर्ष बैठक आयोजित होती है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः सीएसीओ शासनाध्यक्ष परिषद् की 19वीं बैठक के दौरान पहली बार निम्नलिखित में से किस पर सीएसीओ ऑनलाईन प्रदर्शनी आयोजित की गई?
(a) साझी इस्लामिक विरासत
(b) साझी हिंदू विरासत
(c) साझी जैन विरासत
(d) साझी बौद्ध विरासत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने रामबिल्ली वन के पास तटीय क्षेत्र में भारतीय नौसेना को वैकल्पिक ऑपरेटिंग बेस (एओबी) की स्थापना की अनुमति दी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः 28 नवंबर, 2020 को प्रधानमंत्री ने जिन तीन टीका निर्माण केंद्रों का दौरा किया, उनमें कौन सा केंद्र शामिल नहीं था?
(a) भारत बायोटेक
(b) जाइडस कैडिला
(c) सीरम इंस्टीट्यूट
(d) पैनेसिया बायोटेक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश में नवंबर 2020 में अब तक का सबसे मजबूत चक्रवात ‘गाति’ रिकॉर्ड किया गया?
(a) मालदीव
(b) सोमालिया
(c) फिजी
(d) यमन

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं के अनुसार वैश्विक तापवृद्धि की वजह से ‘साइबेरियन प्राइमरोज’ विलुप्त हो जाएगा। साइबेरियन प्राइमरोज क्या है?
(a) ध्रुवीय भालू की प्रजाति
(b) मछली की प्रजाति
(c) एक पौधाा प्रजाति
(d) आर्कटिक लोमड़ी की प्रजाति

प्रश्नः किस जगह पर एआई एवं रोबोटिक्स टेक्नोलॉजीस पार्क (ARTPARK) स्थापित किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) पुणे
(c) बंगलुरू
(d) नोएडा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारत में प्रतिबंधित ‘थाई मांगुर’ क्या है?
(a) हैगफिश
(b) लोब फिन्ड फिश
(c) कैटफिश
(d) कार्टिलैगिनस फिश

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (DECEMBER 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *