करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) नवंबर, 2020

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

28-29-30 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हनी एफपीओ कार्यक्रम के संबंध में कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह कार्यक्रम ट्राइफेड द्वारा आरंभ किया गय है।
2. इस स्कीम का उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं एवं जनजातीय आबादी में मधुमक्खीपालन को पेशा के रूप में बढ़ावा देना है।
3. पहला हनी एफपीओ मध्य प्रदेश के मुरैना में आरंभ किया गया है।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE TO DOWNLOAD NOVEMBER 2020 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF HINDI

प्रश्नः फकीर चंद कोहली, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किसके संस्थापक व प्रथम सीईओ थे?
(a) टाटा कंस्लटेंसी सर्विस
(b) एचसीएल टेक्नोलॉजीस
(c) टेक महिंद्रा
(d) लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक

प्रश्नः ईरान के उस परमाणु वैज्ञानिक का क्या नाम है जिनकी नवंबर 2020 में हत्या कर दी गई?
(a) अमानुल्लाह जहानबानी
(b) मोहसेन फखरिजादेह
(c) मोहम्मद नखजावन
(d) महमूद बहारमस्त

प्रश्नः इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) ने निम्नलिखित में से किसे ‘माइलस्टोन फैसिलिटी’ के लिए चयन किया है?
(a) माउंट आबू इन्फ्रारेड ऑब्जरवेटरी
(b) जाइंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप
(c) इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी
(d) इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विस

प्रश्नः ‘इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आरंभ किया है।
2. इस नॉलेज पोर्टल में आठ मुख्य घटक शामिल हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2020 में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ‘ड्युल सर्कुलेशन’ नीति की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूएसए

प्रश्नः जो बाइडेन कैबिनेट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जॉन केरीः संयुक्त राष्ट्र संघ में अमेरिका का दूत
(b) एंटनी ब्लिंकेनः विदेश सचिव
(c) जानेट येलेनः वित्त सचिव
(d) जेक सुलिवनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ कोर उद्योग का योगदान लगभग 40 प्रतिशत है।
2. आठ कोर उद्योग सूचकांक में स्टील उत्पादन का योगदान 28 प्रतिशत है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में एक क्रिकेट स्टेडियम को अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी मैरोडोना का नाम दिया गया है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गोवा

प्रश्नः नवंबर 2020 में किस देश के साथ भारत ने पर्यावरण सुरक्षा एवं जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडेन
(d) फिनलैंड

प्रश्नः री-इनवेस्ट 2020 सम्मेलन के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह सम्मेलन नवीकरणीय ऊर्जा पर आयोजित किया गया।
2. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया।
3. इस सम्मेलन की थीम थी, ‘टिकाऊ ऊर्जा परिवर्तन के लिए नवाचार’।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः हुआलोंग वन, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) चीन का मानव युक्त चंद्र उपग्रह
(b) चीन का घरेलू स्तर पर विकसित सबसे तेज सुपरकंप्यूटर
(c) चीन का कोविड-19 टीका
(d) घरेलू स्तर पर विकसित चीन का प्रथम परमाणु संयंत्र

प्रश्नः पोप द्वारा नियुक्त प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी कॉर्डिनल का क्या नाम है?
(a) एंटोइन कम्बांडा
(b) जोस फुएर्टी एडविंकुला
(c) सेलेस्टिनो एओस ब्रैको
(d) विल्टन ग्रेगरी

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में शल्य एवं शालक्या शब्दों का उपयोग किया गया?
(a) शास्त्रीय नृत्य
(b) ब्लैक होल निर्माण
(c) आयुर्वेद अभ्यास
(d) ऑर्गेनिक उत्पाद
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) निम्नलिखित में किसके अंतर्गत एक वैधानिक निकाय है?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुष मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयुष मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय

प्रश्नः हाल में खोजी गई ‘केनेमाप्सिस अवासाबिनेई’ (Cnemaspis avasabinae) क्या है?
(a) मछली की नई प्रजाति
(b) छिपकली की नई प्रजाति
(c) मकड़ी की नई प्रजाति
(d) सांप की नई प्रजाति

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस सीरिज को 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरिज का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) सैक्रेड गेम्स
(b) मेड इन हेवेन
(c) दिल्ली क्राइम
(d) लीला

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या हवाई अड्डा का नाम बदलकर क्या रखने का प्रस्ताव किया है?
(a) श्री राम जन्म भूमि हवाई अड्डा
(b) जानकी-श्री राम हवाई अड्डा
(c) श्री राम राज्य हवाई अड्डा
(d) मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा

प्रश्नः कोयला से बिजली उत्पन्न करने वाला पहला अरब खाड़ी कौन सा है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कुवैत
(d) ओमान

प्रश्नः एथीना स्वान चार्टर, जो हाल में चर्चा में रहा, का संबंध किससे है?
(a) विज्ञान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
(b) राजनीतिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
(c) निर्णयन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
(d) वैश्विक मंचों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना

प्रश्नः ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ समर्थित स्मार्ट बैगेज ट्रॉली आरंभ करने वाला देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन सा है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(b) छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(c) हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
(d) केंपेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बंगलुरू

प्रश्नः जेम्स वोल्फेनसन, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) विश्व व्यापार संगठन के पूर्व महानिदेशक
(b) विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रबंध निदेशक
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व महा प्रबंधक

CLICK HERE TO DOWNLOAD NOVEMBER 2020 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF HINDI

27 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः उपराष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किस विषय पर न्यायिक निर्णयों को न्यायिक सक्रियता (जुडिसियल ओवररीच) की संज्ञा दी है?
1. दीवाली में पटाखों पर प्रतिबंध
2. दिल्ली एनसीआर से गुजरने वाले वाहनों पर उपकर
3. 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध
4. पुलिस जांच की निगरानी
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर पीठासीन अधिकारियों का 80वां अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) शिमला
(b) गुवाहाटी
(c) केवडिया
(d) अगरतला

प्रश्नः किस टाइगर रिजर्व को 10 वर्ष के लक्ष्य के बजाय चार वर्षों में ही बाघ की संख्या दोगुणा करने हेतु टीएक्स2 नामक पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) नागरहोल टाइगर रिजर्व
(c) पीलीभीत टाइगर रिजर्व
(d) इंद्रावती टाइगर रिजर्व

प्रश्नः किस फिल्म को विदेशी भाषा श्रेणी में 93वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया?
(a) द स्काई इज पिंक
(b) जलीकट्टू
(c) गुलाबो सिताबो
(d) सीरियस मैन

प्रश्नः नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में मुंबई तटों पर देखे गये ‘नीले ज्वार’ (ब्लू टायड) का क्या कारण था?
(a) समुद्री प्रदूषण
(b) तेल रिसाव
(c) उल्का वर्षा
(d) जैव प्रदिप्ति
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नवंबर 2020 में किनके लिए गुजरात में ‘गरिमा गृह’ का उद्घाटन किया गया?
(a) परित्यक्त वृद्ध महिलाओं के लिए
(b) वेश्यावृत्ति से मुक्त करायी गईं महिलाओं के लिए
(c) ट्रांसजेंडर के लिए
(d) स्वास्थ्य परिचारिकाओं के लिए

प्रश्नः 15 जनवरी 2021 से किस प्रकार के संचार पर नंबर 0 लगाना अनिवार्य किया गया है?
(a) मोबाइल से मोबाइल
(b) मोबाइल से लैंडलाइन
(c) लैंडलाइन से मोबाइल
(d) लैंडलाइन से लैंडलाइन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘सहकार प्रज्ञा’ नामक प्रशिक्षण मॉड्यूल आरंभ किया गया है?
(a) एनसीडीसी
(b) नाबार्ड
(c) नीति आयोग
(d) आरबीआई
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः भारतीय नैसेना ने किस देश से लीज पर खदीदे गये दो ‘एमक्यू-9बी सी गार्डियन’ नामक ड्रोन को शामिल किया है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) इजरायल
(d) फ्रांस

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ऑनलाईन ‘मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली’ (एचआरएमएस) लॉन्च किया है?
(a) भारतीय पोस्ट
(b) सीएसआईआर
(c) भारतीय रेलवे
(d) आरबीआई
CLICK HERE TO DOWNLOAD NOVEMBER 2020 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF HINDI

प्रश्नः डिएगो मैरोडोना, जिनका हाल में निधन हो गया, के संबंध में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. वह अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी थे।
2. उन्होंने 1986 में अपने देश को विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
3. वे कभी भी राष्ट्रीय टीम के हेड कोच नहीं रहे।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

26 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः नवंबर 2020 में महिलाओं के लिए सैनिटरी उत्पाद को निःशुल्क करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना?
(a) न्यूजीलैंड
(b) कनाडा
(c) स्कॉटलैंड
(d) फ्रांस

प्रश्नः लचित बोरफूकन, जिनके नाम पर लचित दिवस मनाया जाता है, निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
(a) कछारी किंगडम
(b) अहोम किंगडम
(c) माणिक्य वंश
(d) वर्द्धन वंश

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित किस कमेटी ने बड़े कॉर्पोरेट या औद्योगिक घरानों को बौंकिंग लाइसेंस देने की सिफारिश की है?
(a) बिमल जालान कमेटी
(b) पी के मोहंती कमेटी
(c) विरल आचार्य कमेटी
(d) बी एच ढोलकिया कमेटी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः 10वां विज्ञान फिल्म महोत्सव संयुक्त रूप से किनके द्वारा आयोजित किया गया?
(a) सीएसआईआर एवं विज्ञान प्रसार
(b) विज्ञान प्रसार एवं त्रिपुरा सरकार
(c) नीति आयोग एवं त्रिपुरा सरकार
(d) सीएसआईआर एवं नीति आयोग

प्रश्नः नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड निम्नलिखित में से किसकी अभिन्न इकाई है?
(a) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय

प्रश्नः नवंबर 2020 में भारत ने किस देश में शहतूत बांध के निर्माण पर एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है?
(a) ईरान
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) अफगानिस्तान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस संगठन/सेवा को उमंग ऐप प्लैटिनम पार्टनर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) ईसीआईसी
(b) डिजिलॉकर
(c) भारत गैस सर्विस
(d) ईपीएफओ
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य कैबिनेट ने नवंबर 2020 में ‘विधि विरूद्ध धर्मांतरण रोक विधेयक 2020’ संबंध अध्यादेश जारी करने को मंजूरी दी थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘आनंदा’ नाम से अपना पहला डिजिटल आवेदन आरंभ किया है?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम
(b) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(c) संघ लोक सेवा आयोग
(d) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘वरूणास्त्र’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह भारी वजन वाला टॉरपीडो है।
2. इसका निर्माण विशाखापट्टनम में भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना के लिए किया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

प्रश्नः नवंबर 2020 में निम्नलिखित में से किसे आठ वर्षों के पश्चात राष्ट्रीय खेल फेडरेशन का दर्जा फिर से प्रदान किया गया?
(a) भारतीय गोल्फ संघ
(b) भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन
(c) भारतीय हॉकी फेडेरशन
(d) भारतीय पैरालंपिक कमेटी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ग्रेग बार्कले, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का स्वतंत्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, किस देश के हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यजीलैंड
(d) इंगलैंड

25 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह गाजियाबाद एवं प्रयागराज को जोड़ेगी।
2. यह एनएच-235 से आरंभ होगी तथा एनएच 330 में समाप्त होगी।
3. यह उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगी।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में समाचार में वर्णित ‘पांग्‍डा’ गाँव कहाँ स्थित है?
(a) असम और मिजोरम के बीच विवादित क्षेत्र पर
(b) चीन और भूटान के बीच विवादित क्षेत्र पर
(c) भारत और म्यांमार के बीच विवादित क्षेत्र पर
(d) भारत और चीन के बीच विवादित क्षेत्र पर

प्रश्नः हाल में आरंभ की गई ‘अटल एकेडमी’ का क्या उद्देश्य है?
(a) स्टार्ट अप को प्रशिक्षण
(b) महिला स्वयं-सहायता समूह को प्रशिक्षण
(c) पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण
(d) उच्चतर शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षण
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘चांगे-5 प्रोब’ के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं?
1. इसे चीन ने 24 नवंबर, 2020 को प्रक्षेपित किया।
2. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा से मिट्टी का नमूना लेकर आना है।
3. इसे लॉन्ग मार्च-5 से प्रक्षेपित किया गया।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः किस राज्य ने टैक्सी एवं ऑटोरिक्सा में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘अभयम’ नामक मोबाइल ऐप आरंभ किया है?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘निवार’ चक्रवात के आलोक में किसकी अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कमेटी’ की बैठक हुयी थी?
(a) आईएमडी महानिदेशक
(b) केंद्रीय गृह सचिव
(c) एनडीएमए अध्यक्ष
(d) कैबिनेट सचिव

प्रश्नः किस देश ने चक्रवात ‘निवार’ का नामकरण किया था?
(a) थाईलैंड
(b) मालदीव
(c) ईरान
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः उमंग ऐप के बारे में कौन से कथन सत्य है/हैं?
1. यह केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है।
2. यह केवल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की विभिन्न सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध सुनिश्चित कराता है।
3. इसका अंतरराष्ट्रीय संस्करण भी उपलब्ध है।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज को यूएसएफडीए ने कोविड-19 इलाज के लिए आपात स्थिति उपयोग (ईएयू) की अनुमति दी है?
(a) रेम्डेसिविर एवं इम्देविमैब
(b) कैसिरिविमैब एवं इम्देविमैब
(c) रेम्डेसिविर एवं कैसिरिविमैब
(d) रेम्डेसिविर एवं हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन

प्रश्नः किस जगह पर प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय चेरी ब्लॉसम महोत्सव’ आयोजित किया जाता है?
(a) शिलॉन्ग
(b) कोहिमा
(c) अगरतला
(d) इम्फाल

प्रश्नः किस शहर में देश का पहला ‘काई उद्यान’ (मॉस गार्डेन) का उद्घाटन किया गया है?
(a) कोट्टयम
(b) गुवाहाटी
(c) नैनीताल
(d) गांधीनगर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

24 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: किस भारतीय-अमेरिकी को जो बिडेन की पत्नी जिल के पॉलिसी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) तुलसी गबार्ड
(b) प्रमिला जयपाल
(c) माला अडिगा
(d) पद्म कुप्पा

प्रश्न: एक लाख ट्विटर फॉलोअर की उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का पहला केंद्रीय बैंक कौन बन गया है?
(a) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) यूएस फेडरल रिजर्व
(d) पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में किस राज्य ने राज्य पुलिस अधिनियम में धारा 118-ए को जोड़ने के लिए एक अध्यादेश लाया था जिसे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात’ की संज्ञा दी गयी थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल

प्रश्न: “द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग” पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) हामिद अंसारी
(b) फारूक अब्दुल्ला
(c) शशि थरूर
(d) चेतन भगत
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में, किन दो देशों ने रोलओवर व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत-ब्रिटेन
(b) ऑस्ट्रेलिया और जापान
(c) ब्रिटेन और कनाडा
(d) ब्रिटेन और चीन

प्रश्न: SITMEX-20 के बारे में कौन से कथन सही हैं?

  1. यह भारत, श्रीलंका और थाईलैंड के बीच आयोजित त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण था।
  2. यह अंडमान सागर में आयोजित किया गया।
  3. यह नवंबर 2020 में आयोजित किया गया था।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: नवंबर 2020 में, किस देश ने पहली बार नेगेटिव यील्ड डेब्ट बेचा जिसकी पूरे यूरोप के निवेशकों में भारी मांग देखी गयी ?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) चीन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: तरुण गोगोई, जिनका हाल ही में निधन हो गया, असम के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे:
(a) 2001 से 2016 तक
(b) 2003 से 2013 तक
(c) 2004 से 2014 तक
(d) 2005 से 2015 तक

प्रश्न: हाल ही में समाचार में उल्लिखित कच्छल द्वीप (Katchall Island), कहाँ स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अंडमान-निकोबार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में, ऑइल इंडिया लिमिटेड द्वारा सीस्मिक सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ कहाँ किया गया ?
(a) कृष्णा-गोदावरी बेसिन
(b) महानदी बेसिन
(c) ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन
(d) कावेरी डेल्टा क्षेत्र

प्रश्न: एटीपी टूर फाइनल 2020 का विजेता कौन है?
(a) राफेल नडाल
(b) डोमिनिक थिएम
(c) डेनिल मेदवेदेव
(d) नोवाक जोकोविच
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

22-23 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘आर्रिया फार्मूला’ मीडिया में उल्लेखित किया गया?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(c) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्
(d) रियो पृथ्वी सम्मेलन

प्रश्नः किस राज्य में जैव-उदिप्त यानी बायोल्युमिनिसेेंट मशरूम की खोज की गई है?
(a) केरल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एम ड्वार्फ तारों के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) सभी तारों में ये सबसे नन्हें तारे हैं।
(b) हमारी आकाशगंगा के सभी तारों में से 10 प्रतिशत से कम तारे एम ड्वार्फ हैं।
(c) नासा के केपलर मिशन ने इन तारों को चट्टानी झुंडों के बीच पाया है जो निवास योग्य की संभावना को प्रबल करता है।
(d) एम ड्वार्फ को रेड ड्वार्फ भी कहते हैं।

प्रश्नः किस दिन आवास दिवस मनाया गया?
(a) 10 नवंबर, 2020
(b) 20 नवंबर, 2020
(c) 26 अक्टूबर, 2020
(d) 10 अक्टूबर, 2020
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस संगठन को संगठन श्रेणी में वर्ष 2020 का संयुक्त राष्ट्र संघ जनसंख्या पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) कुटुम्बा फाउंडेशन
(b) चाइल्डलाईन इंडिया
(c) हेल्पेज इंडिया
(d) चाइल्ड राइट्स एंड यू

प्रश्नः ‘सतत पहल’ (SATAT) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसके तहत वर्ष 2023-24 तक 5000 संपीडित बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।
(b) इसे भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2018 को आरंभ किया था।
(c) भारतीय रिजर्व बैंक ने सीबीजी को प्राथमिकता क्षेत्र कर्ज फ्रेमवर्क में शामिल किया है।
(d) सतत पहल का पूर्ण रूप हैः सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टूवार्ड्स अफॉर्डेबल टूमौरो।

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने पहली बार ‘स्टैटस ऑफ रैडिकेलाइजेशन इन इंडिया’ पर एक शोध अध्ययन को मंजूरी दी है?
(a) विदेश मामलों का मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘कोविड-19 वैक्सिन एडवांस मार्केट कमिटमेंट’ (कोवैक्स एमएसी) का नेतृत्व कौन कर रहा है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) जी-20
(c) गावी
(d) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

प्रश्नः नवंबर 2020 में पाकिस्तान के स्वात जिला में किस काल का विष्णु मंदिर प्राप्त हुआ है?
(a) कुषाण काल
(b) हिंदू शाही काल
(c) मौर्य काल
(d) सासानी साम्राज्य काल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नवंबर 2020 में किस राज्य ने ऑनलाईन गेमिंग को प्रतिबंध लागने वाला अध्यादेश जारी किया?
(a) केरल
(b) त्रिपुरा
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आईआरएनएसएस (IRNSS) के बारे में कौन से कथन सत्य हैं?
1. आईएमओ ने इसे विश्व व्यापी रेडियो नौवहन प्रणाली के घटक के रूप में मान्यता प्रदान किया है।
2. भारत विश्व का चौथा ऐसा देश है जिसके पास एक स्वतंत्र क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली है।
3. यह हिंद महासागर के जल में 1000 किलोमीटर तक भारतीय जल सीमा में जीपीएस का स्थान लेगा।
(a) केवल 2 व 3
(b) कवेल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे एडिनबर्ग मेडल 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) सुनीता नारायण
(b) एम एस स्वामीनाथन
(c) बलराम भार्गव
(d) के कस्तुरीरंगन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः वर्चुअल कोर्ट के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) वर्चुअल कोर्ट एक ऑनलाईन अदालत है जिसमें किसी मामले को व्यक्तिगत न्यायाधीश द्वारा सुनवाई की जाती है।
(b) वर्चुअल कोर्ट में ब्रिक एवं मोर्टार भवन भी शामिल होता है।
(c) वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई के लिए वादियों को आने की जरूरत नहीं पड़ती है।
(d) वर्चुअल कोर्ट में तर्क-वितर्क भी होता है।

प्रश्नः इच्छा बांध परियोजना, जो हाल में चर्चा में थी, किस नदी पर प्रस्तावित है?
(a) महानदी
(b) रूशिकुल्या नदी
(c) वंशधारा नदी
(d) खरकई नदी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया गया?
(a) 21 नवंबर
(b) 28 अक्टूबर
(c) 16 सितंबर
(d) 26 अगस्त

प्रश्नः मत्स्य क्षेत्र में भूआबद्ध राज्यों में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला राज्य का पुरस्कार दिया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) तेलंगाना
(d) उत्तर प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य ने वन्यजीव संघर्ष में मारे गये लोगों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

प्रश्नः ‘द एंड ऑफ ऐन एराः इंडिया एक्जिस्ट तिब्बत’ शोध पत्र के लेखक कौन हैं?
(a) दलाई लामा
(b) क्लाउडे आर्पी
(c) विलियम डैलरींपल
(d) पैट्रिक फ्रेंच

प्रश्न: ‘प्लेसबो ग्रुप’ शब्द का उल्लेख समाचार में किस सन्दर्भ में किया जाता है?
(a) क्लिनिकल परीक्षण
(b) आपदा प्रबंधन
(c) प्रजाति वर्गीकरण
(d) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः लक्ष्मी विलास बैंक किस देश की भारतीय इकाई वाला डीबीएस बैंक में विलय किया जाएगा?
(a) यूके
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) सिंगापुर

प्रश्न: माइया सैंडू को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) चिली
(b) मोल्डोवा
(c) बेलारूस
(d) आर्मेनिया

प्रश्नः किस देश ने वर्ष 2020 की ज-20 बैठक की मेजबानी की?
(a) इटली
(b) चीन
(c) भारत
(d) सउदी अरब
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 2020 कब मनाया गया ?
(a) 1-7 नवंबर
(b) 10-16 नवंबर
(c) 15-21 नवंबर
(d) 20-26 नवंबर

20-21 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: बुकर पुरस्कार 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. डगलस स्टुअर्ट को उनके उपन्यास ‘बर्नट शुगर’ के लिए 2020 बुकर पुरस्कार दिया गया है।
  2. स्कॉटिश लेखक ने 2020 का बुकर पुरस्कार जीता है।

a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए ‘खरीद-वरीयता-स्थानीय-सामग्री (PPLC)’ नीति में संशोधन किया है?
(a) तेल और गैस
(b) सड़क और परिवहन
(c) अक्षय ऊर्जा
(d) टेलीकॉम

प्रश्न: किस विश्वविद्यालय ने सिस्टम्स मेडिसिन (एससीएसएम) के लिए एक विशेष केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) जेएनयू
(c) IIT दिल्ली
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय

प्रश्न: ‘रिश्वत जोखिम मैट्रिक्स 2020’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया।
  2. भारत 45 के स्कोर के साथ 77 वें स्थान पर है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 15 वें वित्त आयोग ने स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय को बढाकर कितना करने की सिफारिश की है ?
(ए) 2024 तक जीडीपी का 1.5%
(b) 2024 तक GDP का 2.0%
(c) 2024 तक GDP का 2.5%
(d) 2024 तक GDP का 3.0%

प्रश्न: भारत में प्रवासी पक्षी ‘विलो वार्बलर ’(फाइलोस्कोपस ट्रॉचिलस) को पहली बार किस स्थान पर देखा गया है?
(a) सुंदरबन
(b) कोहिमा
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) विशाखापत्तनम

प्रश्न:: द रिपब्लिकन एथिक वॉल्यूम III ’निम्नलिखित में से किनके चयनित भाषणों का एक संग्रह है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: केंद्र सरकार ने सभी सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के संचालन को यंत्रीकृत करने का कब तक का लक्ष्य रखा है?
(a) 30 अप्रैल 2021
(b) 15 अगस्त 2021
(c) 2 अक्टूबर 2021
(d) 31 दिसंबर 2021

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा देश ‘फाइव आइज़’ नामक खुफिया साझेदारी का हिस्सा नहीं है?
(a) जापान
(b) न्यूजीलैंड
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पीयूष गोयल
(ग) रमेश पोखरियाल ‘निशंक ’
(d) डॉ. हर्षवर्धन

प्रश्न: निम्नलिखित में से किस संस्थान ने 120 मिलियन डॉलर की मेघालय एकीकृत परिवहन परियोजना (MITP) के लिए एक समझौता किया है?
(a) यूएसएआईडी
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) DFID
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: गाईलाइन बैरे सिंड्रोम (GBS) है:
(a) एक बांझपन संबंधित विकार
(b) एक ऑटोइम्यून विकार
(c) किसी प्रकार की भाषा समझने की समस्या संबंधित विकार
(d) उच्च रक्तचाप संबंधी विकार

प्रश्न: पॉली डब्ल्यूबी -1 और एक्टिव डिनायल सिस्टम” हैं:
(a) जैविक हथियार
(a) रासायनिक हथियार
(b) परमाणु हथियार
(c) माइक्रोवेव हथियार

प्रश्न: नवंबर 2020 में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने किस बीमारी के वैश्विक रोकथाम गठबंधन (GPC) की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया?
(a) पोलियो
(b) कैंसर
(c) एच.आई.वी.
(d) मलेरिया

प्रश्न : किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने डीम्ड वनों को परिभाषित किया है?
(a) टीएन गोडवर्मन थिरुमलपाद मामला
(b) वेल्लोर नागरिक कल्याण मंच मामला
(c) सुभाष कुमार मामला
(d) समित मेहता मामला
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

19 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 नवंबर, 2020 को
(b) 19 नवंबर, 2020 को
(c) 08 नवंबर, 2020 को
(d) 15 नवंबर, 2020 को

प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच के जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस की ‘36 पायनीयर सिटीज’ में कौन सा भारतीय शहर शामिल नहीं है?
(a) बंगलुरू
(b) इंदौर
(c) फरीदाबाद
(d) भोपाल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले ‘टीम हेलो’ पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) खुले में शौच को हतोत्साहित करना
(b) लैंगिक भेदभाव को हतोत्साहित करना
(c) बाल तस्करी को हतोत्साहित करना
(d) कोविड-19 टीका के बारे में गलत सूचनाओं को हतोत्साहित करना

प्रश्नः शेर थापा शहादत दिवस किस जगह पर भारतीय सैनिकों द्वारा लड़े गये युद्ध के स्मरण में आयोजित किया जाता है?
(a) सियाचिन
(b) देपसांग
(c) ऊपरी सुबानसिरी
(d) चुंबी घाटी

प्रश्नः किस भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सर्वाधिक शक्तिशाली गैर-वितरित कंप्यूटर श्रेणी में 63वां स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) मिहिर
(b) परम-सिद्धि-एआई
(c) परम युवा द्वितीय
(d) परम शावक

प्रश्नः किस सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सर्वाधिक शक्तिशाली गैर-वितरित कंप्यूटर सूची में विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर घोषित किया गया है ?
(a) मिहिर
(b) फुगाकू
(c) सनवे ताइहुलाइट
(d) सिएरा

प्रश्नः नवंबर 2020 में किन देा देशों ने ‘रेसिप्रोकल एक्सेस एग्रीमेंट’ (आरएए) पर हस्ताक्षर को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान कर दी?
(a) चीन और पाकिस्तान
(b) यूएसए एवं आस्ट्रेलिया
(c) भारत एवं यूएसए
(d) आस्ट्रेलिया एवं जापान
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः लीलावती पुरस्कार 2020 किनके लिए आरंभ किया गया?
(a) स्टार्ट अप का सशक्तिकरण
(b) शिक्षकों का सशक्तिकरण
(c) महिलाओं का सशक्तिकरण
(d) ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं का सशक्तिकरण

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने नवंबर 2020 में ‘गऊ कैबिनेट’ के गठन की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ब्रु शरणार्थियों पर हुये चतुर्पक्षीय समझौता में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(a) त्रिपुरा राज्य सरकार
(b) मणिपुर राज्य सरकार
(c) मिजोरम राज्य सरकार
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय

प्रश्नः चपारे वायरस किस देश के एक प्रांत का नाम दिया गया है?
(a) चिली
(b) बोलिविया
(c) पराग्वे
(d) ब्राजील
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः पीएम-एफएमई योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण
(b) वन उत्पाद
(c) वित्तीय प्रबंधन
(d) तटीय क्षेत्रों में आवासीय परिसर का निर्माण प्रबंधन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘जीआईएस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट’ आरंभ किया है?
(a) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

प्रश्नः ओडिशा का स्वाभिमान अंचल किस परियोजना की वजह से मुख्य भूमि से कटा रहा है?
(a) हिराकुंड बांध परियोजना
(b) इंद्रावती बांध परियोजना
(c) कोलाब बांध परियोजना
(d) बालिमेला बांध परियोजना
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में चर्चा में रही ‘चायना, प्लस वन’ रणनीति का उल्लेख किया जाता है?
(a) कतिपय आउटसोर्सिंग उन देशों से करना जहां चीन की तुलना में श्रम सस्ता है।
(b) चीन को छोड़कर कुछ अन्य देशों से मुक्त व्यापार समझौता करना
(c) चीन के सस्ते श्रम का उपयोग करना जबकि प्रौद्योगिकी किसी अन्य देश से
(d) चीन एवं अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंधों में संतुलन स्थापित करना

प्रश्नः वह कौन सा राज्य हैै जिसने इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ देश का पहला कन्वरजेंस परियोजना पर हस्ताक्षर किया है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस राज्य में ‘एर्रा माट्टी डिब्बालू’ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्न: वित्तीय क्षेत्र के लिए रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नंदन नीलेकणी
(b) टी. वी. मोहनदास पई
(c) क्रिश गोपालकृष्णन
(d) एन.आर. नारायण मूर्ति

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने मोबिलिटी एंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब (MAIL) पहल शुरू की है?
(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी
(c) हीरो मोटोकॉर्प
(d) बजाज ऑटो
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: मृदुला सिन्हा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य की पहली महिला राज्यपाल थीं?
(a) महाराष्ट्र
(b) मणिपुर
(c) ओडिशा
(d) गोवा

प्रश्न: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, जिसने अपना 100 वां स्थापना दिवस मनाया, का गठन कब हुआ था ?
(a) 10 नवंबर, 1920
(b) 15 नवंबर, 1920
(c) 27 अक्टूबर, 1920
(d) 15 अक्टूबर, 1920

18 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: ‘ओपन एक्रेज लाइसेंसिंग पॉलिसी’ (OLAP), का कभी-कभी किस संदर्भ में समाचपत्रों में उल्लेख किया जाता है?
(a) दूरसंचार क्षेत्र
(b) तेल और गैस क्षेत्र
(c) सड़क परिवहन
(d) शिपिंग सेक्टर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: संयुक्त राज्य अमेरिका का पुर्तो रिको क्षेत्र, जिसने राज्य का दर्जा के पक्ष में मतदान किया है, किस सागर में स्थित है?
(a) काला सागर
(b) सरगासो सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) कैरेबियन सागर

प्रश्न: नवंबर 2020 में, किस समूह ने आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आतंकवाद-रोधी एक नई रणनीति अपनाई?
(a) शंघाई सहयोग संगठन
(b) पूर्व-एशिया शिखर सम्मेलन
(c) आसियान
(d) ब्रिक्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 15 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के बारे में कौन से कथन सही हैं?

  1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2020 को आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  2. शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधान मंत्री ने की थी।
  3. सभी अठारह ईएएस देशों ने आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में किस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) 10वें
(b) 11वें
(c) 12वें
(d) 13वें

प्रश्न: टिग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (TPLF) मिलिशिया-सह-राजनीतिक पार्टी किस देश में सक्रिय है?
(a) इरिट्रिया
(b) इथियोपिया
(c) यमन
(d) इराक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल में विकसित mRNA टीका हैं:
(a) निष्क्रिय वायरस टीका
(b) एक सामान्य कोल्ड वायरस का कमजोर संस्करण
(c) कोरोनावायरस का आंशिक कूटबद्ध स्पाइक प्रोटीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न: संसदीय रिकॉर्ड के अनुसार, शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं होने के अतीत में केवल तीन उदाहरण हैं। उन तीन उदाहरणों में कौन सा वर्ष शामिल नहीं है?
(a) 1965
(b) 1975
(c) 1979
(d) 1984
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: लियोनीड उल्का वर्षा,जिसने हाल ही में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, का स्रोत कौन सा धूमकेतु था?
(ए) धूमकेतु एन्केक
(b) धूमकेतु कोहटेक
(c) धूमकेतु टेम्पल-टटल
(d) धूमकेतु हयाकुटक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो को पद ग्रहण करने के पांच दिन बाद नवंबर 2020 में सत्ता से बाहर कर दिया गया ?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) कोलंबिया
(d) बोलीविया

प्रश्न: बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ली:

  1. सातवीं बार
  2. लगातार चौथी बार

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: आईआईटी गुवाहाटी ने कुशल “पिनसर” उत्प्रेरक प्रणाली तैयार की है जो:
(a) हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक ड्रिल कर सकता है
(b) बायोमास कचरे को मूल्यवान रसायनों में बदल सकता है
(c) कोयला गैसीफिकेशन में मदद करता है
(d) हाइड्रोजन को हाइड्रोजन सेल में बदल देता है

प्रश्न: डब्ल्यूएचओ (WHO) के आपातकालीन उपयोग के तहत कौन सी टीका पहली बार सूचीबद्ध की गयी है?
(a) mCOV19
(b) gOPV3
(c) nOPV2
(d) mHPV4
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस शहर में अपनी तरह की विश्व की पहली ट्राम कार लाइब्रेरी आरम्भ की गयी है?
(a) पुणे
(b) पटना
(c) जयपुर
(d) कोलकाता

प्रश्न: नवंबर 2020 में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘सरहद विस्तार विकासोत्सव 2020 का आयोजन किया गया ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख
(d) उत्तराखंड

प्रश्न: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग, DIPAM ने परिसंपत्ति मुद्रीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(ए) आईएमएफ
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन का नाम क्या था जिसने नवंबर 2020 में 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उतार दिया?
(a) प्रेज़रवेन्स
(b) पर्सिस्टैंस
(c) फ्रीडम
(d) रेजिलिएंस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में अख़बारों में उल्लिखित ‘ जीवन प्रमाण’ क्या है?
(a) पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल सेवा
(b) दिव्यांगों के लिए डिजिटल सेवा
(c) स्व-सहायता समूहों के लिए डिजिटल सेवा
(d) सरकारी कर्मचारियों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के लिए मसौदा नियमों को जारी किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

15-16 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: किस महासागर में त्रिस्तान दा कुन्हा नामक विशाल समुद्री संरक्षित क्षेत्र आरम्भ किया गया है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) अंटार्कटिका
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन आरसीईपी (RCEP) के बारे में सही है / हैं?

  1. यह एक मेगा ट्रेड ब्लॉक है जिसमें चीन सहित 15 देश शामिल हैं।
  2. 15 नवंबर, 2020 को 37 वें आसियान आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर हस्ताक्षर किए गए।
  3. यह व्यापार ब्लॉक वैश्विक जीडीपी का लगभग 30% का प्रतिनिधत्व करता है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न: भारत के रजिस्ट्रार-जनरल द्वारा प्रकाशित 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा विकल्प सही है?
(a) केरल में देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा में सबसे खराब लिंग अनुपात दर्ज किया गया।
(b) केरल में देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि पंजाब मेंसबसे खराब लिंग अनुपात दर्ज किया गया।
(c) अरुणाचल प्रदेश में देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि मणिपुर में सबसे खराब लिंग अनुपात दर्ज किया गया।
(d) तमिलनाडु में देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में सबसे खराब लिंग अनुपात दर्ज किया गया।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने आरोप लगाया है कि नागालैंड के लोथा और तंगखुल आदिवासी ‘दलदली रिजर्व वन’ के अंदर के क्षेत्रों का अतिक्रमण कर रहे हैं?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

प्रश्न: किस राज्य ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2019 समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में खोजा गया ‘अहतुल्ला सह्याद्रेंसिस’ (Ahaetulla sahyadrensis) है:
(a) मेंढक की एक नई प्रजाति
(b) साँप की एक नई प्रजाति
(c) मछली की एक नई प्रजाति
(d) मकड़ी की एक मधुमक्खी प्रजाति

प्रश्न: प्रधान मंत्री-कुसुम योजना, जिसका हाल में विस्तार किया गया, के कितने घटक हैं?
(a) दो घटक
(b) तीन घटक
(c) चार घटक
(d) पांच घटक

प्रश्न: नवंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने किस जगह स्थित फ्यूचर रेडी ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए)’ का उद्घाटन किया?
(a) हरिद्वार
(b) नोएडा
(c) पुरी
(d) जयपुर
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: सौमित्र चटर्जी, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) उन्होंने सत्यजीत रे की अपूर संसार के साथ अभिनय की शुरुआत की।
(b) उन्होंने कभी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीता।
(c) उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया था ।
(d) उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था।

प्रश्न: नवंबर 2020 में क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) ने किस लक्ष्य पर सीधा प्रहार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की?
(a) मिग -29
(b) तेजस
(c) बंशी
(d) ध्रुव
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(a) शिवगंगा में
(b) शिमोगा में
(c) हैदराबाद में
(d) मैसूरु में

प्रश्न: 2020 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार किसे मिला है?
(a) मलाला यूसुफजई
(b) ग्रेटा थुनबर्ग
(c) बाना अलबेड
(d) सआदत रहमान

प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किनके 151 वीं जयंती समारोह के अवसर ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण किया?
(a) श्री विजय वल्लभ सूरिश्वर जी महाराज
(b) आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज
(c) गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी
(d) आचार्य श्री मनतुंगा

प्रश्न: नवंबर 2020 में, अंतर्देशीय जल व्यापार और पारगमन (PIWTT) मार्ग के लिए प्रोटोकॉल पर बांग्लादेश से पहला वाणिज्यिक शिपमेंट कहाँ प्राप्त हुआ ?
(a) सिलचर
(b) थौबल
(c) करीमगंज
(d) डिब्रूगढ़
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

13-14 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह उन योजना प्रतिष्ठानों के लिए है जो ऐसे कर्मचारियों को नियोजत करता है तो पीएफ के लिए पंजीकृत नहीं थे या जो नौकरी खो चुके हैं।
(b) 1000 से कम कर्मचारियों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानों में नवनियुक्त कर्मचारियों के वेतन का कुल 24 प्रतिशत पीएफ अंशदान केंद्र सरकार वहन करेगी।
(c) 1000 से अधिक कर्मचारियों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानों में नवनियुक्त कर्मचारियों के वेतन का कुल 12 प्रतिशत कर्मचारी पीएफ अंशदान केंद्र सरकार वहन करेगी।
(d) यह योजना एक अक्टूबर 2020 से प्रभावी हुयी और 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत 3.0 घोषणा के तहत घर खरीदनेवालों के लिए सर्किल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू के बीच अंतर को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत

प्रश्न: ऑपरेशन थंडर 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह ऑपरेशन पर्यावरणीय अपराधों से संबंधित है।
  2. यह इंटरपोल और विश्व सीमा शुल्क संगठन के समन्वय में संचालित किया गया ।
  3. इस ऑपरेशन के तहत इंडिया कस्टम्स ने संयुक्त अरब अमीरात भेजे जा रहे लाल चंदन की शिपमेंट को जब्त किया ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: स्वर्ण जयंती फैलोशिप किन्हें प्रदान की जाती हैं?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षक
(b) युवा वैज्ञानिक
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत स्वास्थ्य शोधकर्ता
(d) कौशल प्रशिक्षण संस्थान

प्रश्न: किस देश ने दुनिया का पहला 6G उपग्रह लॉन्च किया है?
(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) इज़राइल
(d) फ्रांस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत अधिसूचित नए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकते हैं?
(a) मीडिया से जुड़े व्यक्ति
(b) छात्र समूह जो सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं
(c) धार्मिक समूह जो सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं
(d) किसान समूह जो सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 5 वां आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 नवंबर, 2020
(b) 13 नवंबर, 2020
(c) 8 नवंबर, 2020
(d) 5 नवंबर, 2020

प्रश्न: किस देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना की जाएगी?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) भारत

प्रश्न: ‘वागीर’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. यह भारतीय नौसेना की तीसरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी है।
  2. यह भारत में बन रही छह कलवारी श्रेणी की पनडुब्बियों का हिस्सा है।
  3. फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी DCNS द्वारा डिजाइन की गई पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट -75 के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने ऑयल पाम परियोजना शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
उत्तर (b)

प्रश्न: नवंबर 2020 में गिद्ध पर्यावासों का सर्वेक्षण किस राज्य में शुरू हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस परिसर में प्रधानमंत्री ने 12 नवंबर, 2020 को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) इसरो
(c) जेएनयू
(d) सी.एस.आई.आर.

प्रश्न: नवंबर 2020 में, सरकार ने वीडियो स्ट्रीमिंग ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म को किस मंत्रालय के अधीन ला दिया है ?
(a) गृह मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

प्रश्न: भारत में हिम तेंदुए की आबादी की पहली जनगणना सर्वप्रथम किस राज्य से शुरू की गई है?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने मेगास्कॉप पहल शुरू की है?
(a) सी.एस.आई.आर.
(b) ICMR
(c) इसरो
(d) IIT एलुमनाई परिषद
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन आईपीएल के 13 वें संस्करण के बारे में सही है / हैं?

  1. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता।
  2. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ।
  3. केएल राहुल ने ऑरेंज कैप जीता जबकि कैगिसो रबाडा ने पर्पल कैप जीता ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रवासी श्रम के पहले राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) कौशल विकास मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

प्रश्न: नवंबर 2020 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने क्षेत्रों के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू करने के लिए अपनी मंजूरी दी?
(a) आठ
(b) दस
(c) 15
(d) 20
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में भारतीय सेना ने किस देश को पूरी तरह से प्रशिक्षित 20 सैन्य घोड़े और बारूदी सुरंग का पता लगाने वाले 10 कुत्ते दिए हैं ?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश

12 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह 17वीं बिहार विधान सभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए आयोजित किया गया था।
  2. कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हुआ था।
  3. बीजेपी अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

(a ) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: सुर-सरोवर नामक नया रामसर स्थल किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: नवंबर 2020 में, किस राज्य विधानसभा ने ‘सरना कोड’ पर एक प्रस्ताव पारित किया?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) मिजोरम

प्रश्न: ‘पांडेमोनियम: द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजडी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वायरल आचार्य
(b) तमाल बंद्योपाध्याय
(c) हसमुख अधिया
(d) रघुराम राजन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे?
(a) ओमान
(b) कतर
(c) बहरीन
(d) यू.ए.ई.

प्रश्न: आईएमएफ के वित्तीय पहुंच सर्वेक्षण (एफएएस) 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में भारत की जीडीपी में मोबाइल धन (मोबाइल मनी) का कितना योगदान था?
(a) जीडीपी का 0.02%
(b) जीडीपी का 0.9%
(c) जीडीपी का 1.67%
(d) जीडीपी का 7.7%
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर वायबिलिटी गैप फंडिंग स्कीम में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को वित्तीय सहायता स्कीम’ किसके लिए है ?
(a) केवल इकोनॉमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए
(b) केवल सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए
(c) इकोनॉमिक और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न: काबरताल वेटलैंड रामसर स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच एक नई शांति समझौते की मध्यस्थतता की ?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) रूस
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘भारत के सबसे उदार व्यक्ति’ की एडलिव हुरुन इंडिया की सूची 2020 में कौन शीर्ष पर है?
(a) शिव नादर
(b) मुकेश अंबानी
(c) अजीम प्रेमजी
(d) एन.आर. नारायण मूर्ति

प्रश्न: लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया ?
(a) 5 नवंबर 2020 को
(b) 12 नवंबर 2020 को
(c) 24 अक्टूबर 2020 को
(d) 30 जनवरी 2020 को

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे जनरल असेंबली के सहायक अंग प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न (एसीएबीक्यू) पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति (ACABQ) के लिए चुना गया ?
(a) विदिशा मैत्रा
(b) सतवंत खानलिया
(c) रीवा गांगुली दास
(d) राहुल छाबड़ा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

11 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः 15वें वित्त आयोग ने किन वित्त वर्षों के लिए अपनी रिपोर्ट सौंपी है?
(a) 2019-20 से 2023-24
(b) 2020-21 से 2024-25
(c) 2021-22 से 2025-26
(d) 2022-23 से 2026-27

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: भारत ने GMCP के लिए किस देश को ” 500 मिलियन डॉलर पैकेज” प्रदान किया है?
(a) मलेशिया
(b) मालदीव
(c) मलावी
(d) माली

प्रश्न: “नासिकाबत्राचस सह्याद्रेंसिस” (Nasikabatrachus sahyadrensis) नामक एक दुर्लभ प्रजाति है:
(a) साँप की प्रजाति
(b) मेंढक की प्रजाति
(c) मछली की प्रजातियाँ
(d) तितली प्रजाति

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: जम्मू और कश्मीर के अलावा किस राज्य के यंगयांग क्षेत्र में केसर का उत्पादन किया जा रहा है?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने अग्नि जांच और दमन प्रणाली (FDSS) विकसित की है?
(a) IIT कानपुर
(b) IIT दिल्ली
(c) CSIR
(d) DRDO

प्रश्न: ‘शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस ’कब मनाया गया?
(a) 4 नवंबर, 2020
(b) 10 नवंबर, 2020
(c) 26 अक्टूबर, 2020
(d) 21 अक्टूबर, 2020

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा टाइग्रे क्षेत्र, किस देश में स्थित है ?
(a) अजरबैजान
(b) आर्मेनिया
(c) इथियोपिया
(d) इरिट्रिया

प्रश्न: शिपिंग मंत्रालय का नया नाम क्या है?
(a) जल परिवहन मंत्रालय
(b) जल अर्थव्यवस्था मंत्रालय
(c) जल परिवहन और बंदरगाह मंत्रालय
(d) पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय

प्रश्न: किस टीम ने महिला टी 20 चैलेंज 2020 जीती है?
(a) ट्रेलब्लेजर्स
(b) सुपरनोवा
(c) वेलोसिटी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न: थर्टी मीटर टेलीस्कोप (TMT) परियोजना किस स्थान पर स्थापित की जा रही है?
(a) हवाई में मौनाकी
(b) अटाकामा रेगिस्तान, चिली
(c) भारत में माउंट आबू
(d) सिडनी में नरब्री

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

9 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः पीएसएलवी-सी49, के संदर्भ में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसने भारत के अलावा नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को 7 नवंबर, 2020 को प्रक्षेपित किया।
2. इसने भारत के अलावा अमेरिका, लक्जमबर्ग एवं लिथुआनिया के उपग्रहों को प्रक्षेपित किया।
3. इसने ईओएस-01 नामक भारतीय उपग्रह प्रक्षेपित किया जो कि भू-प्रेक्षण उपग्रह है।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः हाल में पता की गई फास्ट रेडियो बर्स्ट (एफआरबी) के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. अप्रैल 2020 में रिकॉर्ड की गई एफआरबी मिल्की वे आकाशगंगा में स्थित है।
2. अप्रैल 2020 में रिकॉर्ड की गई एफआरबी मैग्नेटार है।
3. अप्रैल 2020 में रिकॉर्ड की गई एफआरबी का स्रोत नक्षत्र वुलपेकुला है।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारत का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) हीरा लाल सामरिया
(b) उदय माहुरकर
(c) यशोवर्द्धन कुमार सिन्हा
(d) नीरज कुमार गुप्ता

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) निभा ए खांडेकर
(b) एस हरीश
(c) वी. मधुसूदनन नायर
(d) अनुराधा पाटिल

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अंतरागंगे बेट्टा, आदि नारायण स्वामी बेट्टा, महिमा रंगा बेट्टा एवं उरूम्बी क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नवंबर 2020 में किस राज्य ने एक विधेयक पारित कर पंचायत प्रतिनिधियों के वापस बुलाने यानी ‘राइट टू रिकॉल’ का प्रावधान किया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा

प्रश्नः किस संस्थान में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडियन नॉलेज’ स्थापित किया जाएगा?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी मद्र्रास
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2020 में ट्रांसजेंडर मुस्लिमों के लिए पहला इस्लामिक स्कूल खोलने की घोषणा की है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) यूएई

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने नवंबर 2020 में किस राज्य के हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा का उद्घाटन किया?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) गुजरात

प्रश्नः ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं संबंधित क्षेत्रोंमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर आयोग’ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) के.जे.रमेश
(b) मुकेश खरे
(c) ए के नौटियाल
(d) एम एम कुट्टी

प्रश्नः ‘अटल इनोवेशन मिशन-साइरस इनोवेशन कार्यक्रम’ आरंभ किया गया हैः
(a) भारतीय एवं रूसी स्कूली बच्चों के लिए
(b) भारतीय एवं कनाडियन स्कूली बच्चों के लिए
(c) भारतीय एवं स्वीडिश स्कूली बच्चों के लिए
(d) भारतीय एवं अमेरिकन स्कूली बच्चों के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः नवंबर 2020 में किस जगह गोलाकार गुम्बद में 360 डिग्री वीडियो इमर्सिव व डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया?
(a) साबरमती आश्रम
(b) डांडी
(c) राजघाट
(d) सेवाग्राम

प्रश्नः एनसीएईआर की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘राष्ट्रीय मानसून मिशन और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग कार्यक्रमों ’ पर सरकार द्वारा खर्च किये गये प्रत्येक रुपये से देश को कितने रुपये का लाभ प्राप्त होगा?
(a) 10 रुपये
(b) 20 रुपये
(c) 25 रुपये
(d) 50 रुपये

प्रश्नः ‘ग्रामीण कृषि मौसम सेवा’ के तहत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग जिला स्तरीय कृषि-मौसम परामर्श जारी करता हैः
(a) देश के सभी जिलों के लिए सप्ताह में एक बार
(b) देश के सभी जिलों के लिए सप्ताह में दो बार
(c) देश के सभी जिलों के लिए 24 घंटों में एक बार
(d) देश के सभी जिलों के लिए महीना में एक बार बार

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

6-7 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: व्हाट्सएप भुगतान सेवा के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से/सा कथन सही है / हैं?

  1. इसे 20 मिलियन के अधिकतम पंजीकृत उपयोगकर्ता आधार के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है।
  2. यूपीआई में संसाधित किए गए लेनदेन की कुल मात्रा का 30 प्रतिशत की सीमा व्हाट्सएप पर लागू है ।
  3. भुगतान के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते समय, प्रत्येक लेनदेन के लिए व्यक्तिगत यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: RBI की हाल ही में घोषित ‘को-लेंडिंग मॉडल (CLM)’ योजना किसके लिए है?
(a) केवल एमएसएमई क्षेत्र के लिए
(b) केवल शिक्षा क्षेत्र के लिए
(c) प्राथमिकता क्षेत्र के लिए
(d) केवल कृषि क्षेत्र के लिए
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में ’समोसा कॉकस’ किस देश में चर्चा में था?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंग्लैंड
(c) यू.एस.ए.
(d) चीन

प्रश्न: पेरिस जलवायु समझौते का कौन सा अनुच्छेद पक्षकारो को समझौते से बाहर जाने में सक्षम बनाता है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 33

प्रश्न: नवंबर 2020 में, भारत ने किस देश के साथ कोयला पर पांचवें संयुक्त कार्यकारी समूह (JWG) की सफलतापूर्वक मेजबानी की:
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) नाइजीरिया
(d) इंडोनेशिया

CLICK HERE TO DOWNLOAD NOVEMBER 2020 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION PDF HINDI

प्रश्न: किस देश में 120 वर्षों में पहली बार बड़े पैमाने पर 500 मीटर लंबा मूंगा चट्टान प्रणाली की खोज हुई है?
(a) ब्राजील
(b) सेशेल्स
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मॉरीशस

प्रश्न: हाल ही में किस देश ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को अपनी सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) ऑस्ट्रेलिया
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: नवंबर 2020 में, किन दो देशों के बीच CARAT नाम से अभ्यास आयोजित किया गया?
(a) भारत और मलेशिया
(b) बांग्लादेश और यू.एस.
(c) भारत और यू.एस.
(d) भारत और बांग्लादेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने के लिए किस राज्य में ‘मिशन सम्पूर्ण’ की पहल की गई है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) त्रिपुरा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न: भारत सरकार का कौन सा विभाग ADIP कैंप आयोजित करता है?
(a ) फार्मास्यूटिकल्स विभाग
(b) उपभोक्ता मामले का विभाग
(c) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
(d) पशुपालन और डेयरी विभाग
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन PRASAD योजना के बारे में सही है/हैं?

  1. इसे पर्यटन मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. इसे 2014-15 में लॉन्च किया गया था।

(a) केवल १
(b) केवल २
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: SITARE-GYTI और SRISTI-GYTI पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में दिए गए हैं?
(a) संगीत और दृश्य कला
(b) महिला सशक्तिकरण
(c) बायोटेक स्टार्ट अप
(d) वन्यजीव संरक्षण

प्रश्न: नवंबर 2020 में आयोजित वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल की अध्यक्षता किसने की?
(a) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
(b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: अमेरिका में स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान के क्षेत्र में भारत में अग्रणी वैज्ञानिक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रीतम मुखोपाध्याय
(b) आशिम प्रमाणिक
(c) प्रो इमरान अली
(d) नरेश भटनागर

CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

5 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्न: वाटर रिस्क फिल्टर रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

  1. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी किया गया है।
  2. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक 30 भारतीय शहर ‘जल संकट’ का सामना करेंगे।
  3. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक जो भारतीय शहर ‘जल संकट’ का सामना करेंगे उनमें जयपुर भारतीय शहरों की सूची में सबसे ऊपर है।

(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: हाल ही में ‘चार-चापोरिस’ किस राज्य में चर्चा में था?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) बिहार
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ‘फोर्टिफायड चावल एवं इसके वितरण की पायलट स्कीम’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह केंद्रीय क्षेत्र की पायलट स्कीम है।
2. इस पायलट स्कीम को वर्ष 2019-20 से आरंभ करके तीन वर्षों के लिए मंजूरी दी गई है।
3. फोर्टिफायड चावल की खरीद एवं वितरण की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम को सौपी गई है।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः टेली लॉ स्कीम के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इस स्कीम की शुरूआत केंद्रीय न्याय मंत्रलय द्वारा की गई है।
(b) इस स्कीम की शुरूआत 2017 में हुयी थी।
(c) इस स्कीम के तहत पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
(d) टेली लॉ की कार्रवाई अभियोजन के पश्चात शुरूआत आरंभ की जाती है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस देश में 129 वर्षीय मोटो टनल पर्यटकों के लिए खोला गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) भारत

प्रश्न: किस देश के GRANTECAN के साथ, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इज़राइल
(d) स्पेन

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘नर्चरिंग नेवरहुड चैलेंज’ अभियान आरंभ किया है?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: भारत में टेलीविजन रेटिंग एजेंसियों पर दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए कौन सी समिति गठित की गई है?
(a) अजय भल्ला समिति
(b) राजीव महर्षि समिति
(c) शशि शेखर वेम्पति समिति
(d) प्रसून जोशी समिति

प्रश्न: लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य ने ‘गो इलेक्ट्रिक’ अभियान शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: किस राज्य सरकार द्वारा जे.सी. डैनियल पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) केरल सरकार
(b) तमिलनाडु सरकार
(c) नागालैंड सरकार
(d) आंध्र प्रदेश सरकार

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

4 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः मालाबार युद्धाभ्यास 2020 के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह मालाबार का 24वां संस्करण था।
2. इस अभ्यास में भारत के अलावा, अमेरिकी, जापानी एवं आस्ट्रेलियाई नौसेना ने हिस्सा लिया।
3.इसका पहला चरण विशाखापट्टनम में नवंबर 2020 में आयोजित हुआ।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रियंका राधाकृष्णन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. वह न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की प्रथम मंत्री हैं।
2. उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस’ शब्द का किस संदर्भ में समाचारों में उल्लेख किया जाता है?
(a) ग्रेविटेशनल वेव व्यवधान
(b) लोगों को अंतरिक्ष लाभों के बारे में जागरूक करना
(c) पृथ्वी से परे जीवन की खोज करना
(d) अंतरिक्ष कचरा का प्रबंधन

प्रश्न: भारत के पहले ‘टायर पार्क’ की स्थापना किस शहर में की जा रही है?
(a) पुरी
(b) कोलकाता
(c) चंडीगढ़
(d) चेन्नई
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: आर्थिक सन्दर्भ में, पीएमआई (PMI) का क्या अर्थ है?
(a) पोटेंशियल मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स
(b) पावर मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स
(c) परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स
(d) पावर मैनेजर्स इंडेक्स
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: टी एन कृष्णन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे:
(a) प्रसिद्ध वायलिन वादक
(b) प्रसिद्ध गिटारवादक
(c) प्रसिद्ध बांसुरी वादक
(d) प्रसिद्ध तबला वादक
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: इंडियन ऑयल ने हाइड्रोजन उत्पादन तकनीक विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IISc बेंगलुरु

प्रश्न: किस राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा आवेदन पत्र में लिंग श्रेणी में एक विकल्प के रूप में ” ट्रांसजेंडर ” की शुरुआत की है?
(a) केरल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न: किस राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा आवेदन पत्र में लिंग श्रेणी में एक विकल्प के रूप में ” ट्रांसजेंडर ” की शुरुआत की है?
(a) केरल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: भारत के पहले सौर ऊर्जा चालित लघु रेलवे को किस स्थान पर चालू किया गया है?
(a) कलिंगपटनम
(b) वेलि
(c) ऊटी
(d) कूर्ग

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

2-3 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः पन्ना बायोस्फेयर रिजर्व के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह मध्य प्रदेश में स्थित तीसरा यूनेस्को बायोस्फेयर रिजर्व है।
(b) यह भारत में 12वां यूनेस्को बायोस्फेयर रिजर्व है।
(c) इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व भी शामिल है।
(d) यह मध्य प्रदेश के पन्ना एवं सागर जिलों में विस्तृत है।
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: 16 साइकी (16 Psyche) क्या है?
(a) एक नया एक्सोप्लैनेट
(b) बृहस्पति का एक नया चन्द्रमा
(c) एक क्षुद्रग्रह
(d) एक नया ब्लैकहोल
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने किस दिन अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किये गये?
(a) 2 नवंबर, 2020
(b) 31 अक्टूबर, 2020
(c) 27 अक्टूबर, 2020
(d) 20 अक्टूबर, 2020

प्रश्नः टायफून गोनी की वजह से किस देश में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई?
(a) जापान
(b) फिलीपिंस
(c) फिजी
(d) दक्षिण कोरिया

प्रश्न: भारत का पहला रक्षा पार्क कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) ओट्टापलम, केरल
(b) तुमकुरु, कर्नाटक
(c) सलेम, तमिलनाडु
(d) नेल्लोर, आंध्र प्रदेश
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान की स्वयं सहायता वेबसाइट ‘बंधु’ लॉन्च की गई?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मद्रास
(c) आईआईटी कानपुर
(d) IIT बॉम्बे

प्रश्न: ला नीना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह एक मौसम परिघटना है जो प्रशांत महासागर में उत्पन्न होता है।
2. यह महासागर की सतह के तापमान के बड़े पैमाने पर उष्मन को संदर्भित करता है।
3. आमतौर पर मौसम और जलवायु पर यह अल नीनो के प्रतिकूल प्रभाव डालता  है।
(a) केवल 1और ३
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3  
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: ‘द रोशनी एक्ट’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह अधिनियम जम्मू और कश्मीर में लागू किया गया था।
2. अधिनियम भूमि स्वामित्व  से संबंधित है।
3. अधिनियम को शून्य  घोषित कर दिया  गया है।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) 2 और 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: गुरासेतु-जिसे सीपीआई (माओवादी) के “वैचारिक मुख्यालय” की संज्ञा दी जाती है, किस राज्य में स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

प्रश्न: भारत के पहले ई-संसाधन केंद्र-न्याय कौशल का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a) अगरतला
(b) नागपुर
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली किस देश राष्ट्रपति पुनर्निर्वाचित हुए हैं?
(a) तंजानिया
(b) नामीबिया
(c) बुरुंडी
(d) इथियोपिया

प्रश्न: शॉन कॉनरी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) एक अंतरिक्ष यात्री
(b) कथा लेखक
(c) अभिनेता
(d) मानव अधिकार कार्यकर्ता

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने इनवेस्ट इंडिया के सहयोग से ‘स्ट्रेटेजिक पॉलिसी एंड फैसिलिटेशन ब्यूरो’ की स्थापना किया है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्न: धरनी पोर्टल के शुभारंभ के साथ किस राज्य में संपत्तियों का पंजीकरण फिर से शुरू हुआ?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलेंगाना
(d) महाराष्ट्र

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

1 NOVEMBER, 2020 (CLICK HERE FOR PREVIOUS MONTHS MCQ ANS AND EXPLA. PDF (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः बैशिया कार्स्ट गुफा, जहां डेनिसोवान मानव की मौजूदगी की पुष्टि की गई है, कहां स्थित है?
(a) केन्या
(b) फिलिपींस
(c) तिब्बत
(d) रूस
उत्तरः c
हाल में शोधकर्त्ताओं ने तिब्बत में प्राचीन डेनिसोवान मानव की उपस्थिति की पुष्टि की है। वर्ष 1980 में एक बौद्ध भिक्षु को बैशिया कार्स्ट गुफा (Baishiya Karst Cave) में आदि मानव के जबरा की हड्डी की प्राप्त हुयी थी बाद में वैज्ञानिकों ने इसे डेनिसोवान मानव की हड्डी की बताया। हालांकि संदेह अभी विद्यमान था। वैज्ञानिकों ने हाल में उसी गुफा की मिट्टी में इसी मानव के डीएनए के नमूने प्राप्त किये जिसके आधार पर तिब्बत में डेनिसोवान के विद्यमान होने की पूर्णतः पुष्टि की गई है। उल्लेखनीय है कि डेनिसोवान मानव का नाकमकरण रूस के साइबेरिया के डेनिसोवा गुफा के नाम पर हुआ है जहां इस मानव के प्रथम प्रमाण प्राप्त हुये थे।

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर न्याय निर्णय में ‘मिरर ऑर्डर’ सिद्धांत का उपयोग किया?
(a) मृत्युकालिक कथन
(b) धर्मेत्तर विवाह
(c) बाल अभिरक्षा
(d) संरक्षित क्षेत्रों में खनन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः एजियन सागर, जहां अक्टूबर 2020 में भूकंप आया, किन दो देशों के बीच स्थित है?
(a) बुल्गारिया एवं तुर्की
(b) तुर्की एवं यूनान
(c) यूनान एवं बुल्गारिया
(d) इटली एवं तुर्की
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 30 अक्टूबर 2020 को केवडिया में निम्नलिखित में से किस परियोजना का उद्घाटन नहीं किया?
(a) जियोडेसिक एवरी डोम
(b) गरुड़ेश्वर बांध
(c) एकता क्रूज सेवा
(d) एकता बांध

पिछले एक वर्ष की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व विस्तृत व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस जगह विश्व का अब तक का सबसे बड़ा तकनीकोन्मुखी बाल पोषण पार्क-दर्पण भूल भूलैया का उद्घाटन किया?
(a) रायपुर
(b) इम्फाल
(c) केवडिया
(d) नागपुर

प्रश्नः पुदुचेरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह 1 नवंबर को मुक्ति दिवस मनाता है।
2. यह 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
3. जनमत सर्वेक्षण के द्वारा यह फ्रांसीसी उपनिवेश से मुक्त हुआ।
(a) केवल 1 व 3
(b) करेवल 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः निम्नलिखित में से क्या 1 नवंबर, 2020 को नहीं मनाया गया?
(a) मध्य प्रदेश स्थापना दिवस
(b) कन्नड़ राज्योत्सव
(c) पुदुचेरी मुक्ति दिवस
(d) गोवा स्थापना दिवस

प्रश्नः मुंबई के तट से कोरल (प्रवाल) को किस वजह से किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया?
(a) समुद्री प्रदूषण
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) तेल रिसाव
(d) तटीय सड़क परियोजना

प्रश्नः स्पेलिति लिंगदोह लांगरिन, जिनका हाल में निधन हो गया, किस वजह से ख्यात थीं?
(a) यूरेनियम खनन विरोध आंदोलन
(b) कोयला खनन विरोध आंदोलन
(c) रसायन उर्वरक विरोध आंदोलन
(d) नदी प्रदूषण विरोध आंदोलन
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020 के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. लघु राज्य श्रेणी में गोवा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
3. बड़े राज्यों में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में चुनाव आयोग ने किस राजनेता को प्रदान की गई ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा समाप्त कर दिया?
(a) गिरिराज सिंह
(b) कमल नाथ
(c) गुलाम नबी आजाद
(d) रणदीप सुरजेवाला

प्रश्नः अक्टूबर 2020 में किस देश ने चिरस्थायी बीमारी की दशा में इच्छामृत्यु को वैधानिक दर्जा देने के पक्ष में मतदान किया?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) स्वीडेन
(c) न्यूजीलैंड
(d) श्रीलंका

प्रश्नः ‘आरंभ 2020’ किसके लिए समन्वित फाउंडेशन कोर्स है?
(a) पंचायत प्रतिनिधियों के लिए
(b) आशा कर्मी
(c) सिविल सेवक प्रशिक्षु
(d) स्वास्थ्य कर्मी
CLICK HERE FOR ANSWERS AND EXPLANATION PDF

प्रश्नः किस रिवरफ्रंट पर भारत का पहला सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया गया?
(a) साबरमती रिवरफ्रंट
(b) गंगा रिवरफ्रंट
(c) ब्रह्मपुत्र रिवरफ्रंट
(d) गोदावरी रिवरफ्रंट

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (NOVEMBER 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *