आईएएस प्रारंभिकी 2020 करेंट आधारित सामान्य अध्ययन मॉक (1-15 September, 2019)

CURRENT BASED PT TEST SERIES FOR GENERAL STUDIES-1

यूपीएससी/यूपीपीसीएस/बीपीएससी/जेपीएससी एवं अन्य प्रारंभिकी परीक्षा 2020 के लिए अति उपयोगी


उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जो कोचिंग नहीं जाकर घर बैठे आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा) की तैयारी करना चाहते हैं


ये प्रश्न अंग्रेजी के न्यूजपेपर्स एवं पत्रिकाओं (द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, ट मिंट, मेल टूडे, डाउन टू अर्थ, साइंस, नेचर, बीबीसी इत्यादि) में आए टॉपिक्स पर आधारित

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: 07428811251


September 14, 2019 (Updated Everyday)

प्रश्नः हाल में सरकार द्वारा प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय करने के पीछे क्या उद्देश्य है/हैं?
1. प्याज के निर्यात को सीमित करना या रोकना
2. प्याज के घरेलू मूल्य को कम करना
3. प्याज के आयात को हतोत्साहित करना
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) केवल 2


प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय की ‘प्रतिकूल सूची’ (एडवर्स लिस्ट) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस सूची में शामिल लोगों को भारतीय पासपोर्ट देने से मना किया जाता है।
2. इस सूची में केवल ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जिनका संबंध खलिस्तान से जुड़ा हुआ है।
3. 312 सिखों का नाम हटाने के पश्चात इस सूची में अब केवल दो लोगों का ही नाम रह गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) केवल 1 व 3
(d) तीनों कथन असत्य हैं।

 


प्रश्नः पेमेंट बैंक एवं लघु वित्त बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य है/हैं?
1. पेमेंट बैंक कर्ज नहीं दे सकता जबकि लघु वित्त बैंकों छोटे उद्यमियों को कर्ज दे सकता है।
2. पेमेंट बैंक क्रेडिट कार्ड नहीं जारी कर सकता जबकि लघु बचत बैंक क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है।
3. पेमेंट बैंक प्रति ग्राहक एक लाख रुपए से अधिक का जमा स्वीकार नहीं कर सकता।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः ‘एंड गुआडालुपियन’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पृथ्वी पर जैव विविधता की विलुप्ति की प्राचीनतम परिघटना है जिसे हाल में वैज्ञानिकों ने प्रकाश में लाया है।
2. एंड गुआडालुपियन परिघटना, एमेशियन बैसाल्ट विस्फोट का समकालीन रहा है।
3. एमेशियन बैसाल्ट चट्टानी संरचना चीन में पायी जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3


प्रश्नः हाल में खबरों में रही निम्नलिखित प्रजातियों से संबंधित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. क्रायोड्रैकॉन बोरियासः अंटार्कटिका में खोजा गया सूक्ष्मजीव
2. डिनिजिया एक्सेल्साः वृक्ष की एक प्रजाति
3. नाम्जा एवं ओनोनः आम कोयल
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 2 व 3

1-15 सितंबर, 2019 के बीच के करेंट अफेयर्स यूपीएससी मॉक के सभी प्रश्नों एवं उनके उत्तर व व्याख्या के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः प्रजातीय विलुप्ति (मास एक्सटिंशन) की निम्नलिखित महान घटनाओं के घटित होने का सही कालक्रम (प्राचीनतम से आरंभ) क्या है?
1. पर्मियन विलुप्ति
2. उत्तर डेवोनियन विलुप्ति
3. उत्तर ऑर्डोविसियन विलुप्ति
4. क्रिटेशियस विलुप्ति
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 4, 2, 1


September 13, 2019 (Updated Everyday)

प्रश्नः इलेक्ट्रिक ईल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मछली नहीं होकर एक स्तनधारी ईल है।
2. इलेक्ट्रोफोरस वोल्टाई जिसे हाल में खोजा गया है अब तक का सबसे शक्तिशाली ईल है और यह 860 वोल्ट का बिजली का झटका दे सकती है।
3. ईलेक्ट्रिक ईल की प्रथम खोज ने ही 1799 में प्रथम बैटरी की खोज को प्रेरित किया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 (Rest Questions are Hidden)

1-15 सितंबर, 2019 के बीच के करेंट अफेयर्स यूपीएससी मॉक के सभी प्रश्नों एवं उनके उत्तर व व्याख्या के लिए यहां क्लिक करें

एक साल तक मॉक (प्रश्न, उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ) सब्सक्राईब करने लिए यहां क्लिक करें (Rs 1900)


TO GET FULL MOCK WITH ANSWERS AND EXPLANATION CLICK THE IMAGE

CLICK HERE FOR UPSC 2020 PRELIMINARY COMPLETE TEST SERIES FOR GENERAL STUDIES-1


नोटः इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थानों में उपयोग करना प्रतिबंधित है। कोचिंग संस्थानों में उपयोग करते पाए जाने पर एक उच्च दंड राशि चुकानी पड़ेगी।

Contact US: 07428811251

 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *