करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) नवंबर 2021

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

30 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत के पहले निजी रूप से विकसित पूर्णतया क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. भारत के पहले निजी रूप से विकसित पूर्णतया क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का नाम ‘कलाम-1’ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ट्विटर के मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सम्यक अग्रवाल
(b) पीयूष अग्रवाल
(c) प्रमोद अग्रवाल
(d) पराग अग्रवाल

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाएगा?
(a) 18 मई
(b) 21 सितंबर
(c) 28 नवंबर
(d) 18 फरवरी

प्रश्नः केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुरेश श्रीकांति
(b) अनिर्बान मुखर्जी
(c) विवेक जौहरी
(d) रेखा मिश्रा

प्रश्नः 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है?
(a) सेविंग वन हू इज डेड
(b) गोदावरी
(c) ऑन व्हील्स
(d) रिंग वांडरिंग

प्रश्नः छठे ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में किस/किन  फिल्म/फिल्मों  ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
(a) बराकत  
(b) द सन एबव मी नेवर सेट्स
(c) ऑन व्हील्स
(d) a और b दोनों

प्रश्नः किस देश ने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, एंटेबे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, चीन को ऋण चुकाने में विफल रहने के कारण खो दिया है?
(a) रवांडा
(b) युगांडा
(c) जिबूती
(d) सोमालिया

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पेट्र फिआला को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) चेक गणराज्य
(b) सर्बिया
(c) बेलारूस
(d) यूक्रेन

प्रश्नः पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट का नौवां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) कोहिमा
(b) गुवाहाटी
c) इंफाल
(d) शिलांग

प्रश्नः किस राज्य के कोंगथोंग गांव, जिसे “व्हिस्टलिंग विलेज” के नाम से भी जाना जाता है, ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

नवंबर 2021 के सभी कर्रेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या (300 प्रश्न) की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

28-29 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत के प्रथम बहुआयामी निर्धनता सूचकांक (MPI) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है, जहां हर दो में से एक  परिवार बहुआयामी गरीब है।
3. केरल में सबसे कम बहुआयामी गरीबी स्तर दर्ज किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ‘HAECHI-II’ नामक एक ऑपरेशन चलाया गया था?
(a) सोने की तस्करी
(b) मादक पदार्थों की तस्करी
(c) साइबर सक्षम वित्तीय अपराध
(d) दुर्लभ समुद्री प्रजातियों की तस्करी

प्रश्नः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विशेष पायलट परियोजना के रूप में  किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में “नामदा क्राफ्ट” पुनरुद्धार योजना शुरू की गयी है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः रिवर सिटीज एलायंस, जिसे नवंबर 2021 में शुरू किया गया, किन दो मंत्रालयों की साझेदारी है?
(a) जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय।
(b) जल शक्ति मंत्रालय और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय।
(c) जल शक्ति मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

प्रश्नः नवंबर 2021 में आयोजित डीप डाइव ट्रेनिंग प्रोग्राम किससे संबंधित था?
(a) ग्रामीण टीकाकरण और भावी स्वास्थ्य
(b) ग्रामीण महिलाओं की कंप्यूटर रोजगार कौशल विकास
(c) साइबर सुरक्षा और साइबर संकट
(d) डिजिटल वित्त समाधान

प्रश्नः डीबीटी-एनबीआरसी ने हाल ही में “स्वदेश” (SWADESH) परियोजना शुरू की है। “स्वदेश परियोजना” एक है:
(a) सुरक्षित रक्त ट्रान्सफ्यूज़न डेटाबेस
(b) न्यूरोइमेजिंग डेटाबेस
(c) डीएनए डेटाबेस
(d) व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटाबेस

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुबोध कुमार जायसवाल
(b) अहमद नासिर अल रईसी
(c) स्टीफन विलियम्स
(d) अहमद जावेद

प्रश्नः नए कोविड-19 वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन ‘ का सर्वप्रथम पता कहाँ चला था?
(a) ब्राजील
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) मेक्सिको
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः टुंड्रा सैन्य उपग्रह किसके द्वारा प्रक्षेपित किया गया है?
(a) रूस
(b) स्वीडन
(c) डेनमार्क
(d) नॉर्वे

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में तेजस्विनी योजना के तहत स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने के लिए युवतियों को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
(a) 3 लाख रुपये तक
(b) 5 लाख रुपये तक
(c) 7 लाख रुपये तक
(d) 10 लाख रुपये तक

प्रश्नः नवंबर 2021 में कहां पर “दक्षिण शक्ति” अभ्यास आयोजित किया गया?
(a) पिथौरागढ़
(b) पुणे
(c) जैसलमेर
(d) चेन्नई

नवंबर 2021 के सभी कर्रेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या (300 प्रश्न) की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

27 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वैश्विक पोषण रिपोर्ट, 2021 (GNR) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. असंतुलित और अस्वास्थ्यकर आहार के सेवन से जुड़े जोखिमों के कारण 2018 में 12 मिलियन लोगों की समय से पहले मृत्यु हो गई।
2. दुनिया में समय से पहले होने वाली मौतों का प्रमुख कारण में असंतुलित आहार ने तंबाकू धूम्रपान को पीछे छोड़  दिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मजदूरी दर सूचकांक (डब्ल्यूआरआई) की नई श्रृंखला के लिए नया आधार वर्ष क्या है?
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020

प्रश्नः किस मंत्रालय की ओ-स्मार्ट योजना को 2021-26 की अवधि के लिए जारी रखने की मंजूरी दी गई है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः नवंबर 2021 में ‘कपिलवस्तु महोत्सव’ कहां आयोजित हुआ था?
(a) गौतम बुद्ध नगर
(b) सिद्धार्थनगर
(c) बोधगया
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या भील रखने की घोषणा की गयी है ?
(a) पाताल पानी
(b) हरन्या खेरी
(c) मुख्तियार बलवार
(d) कालकुंड

प्रश्नः राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएचएफएस) के अनुसार, भारत में कितने परिवारों के पास स्वास्थ्य बीमा का कवरेज है?
(a) 31%
(b) 41%
(c) 51%
d) 21%

प्रश्नः किस देश में ऑक्टोपस, केकड़ों और झींगा मछलियों को ‘भावुक प्राणी’ (sentient beings) के रूप में मान्यता दी गयी  है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) ब्रिटेन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नवंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा था?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) ढाका
(d) जयपुर

प्रश्नः किस राज्य के कामधेनु हितकारी मंच को ‘सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति’ चुना गया है और उन्हें ‘गोपाल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्नः 13वें एएसईएम (ASEM) शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी मेजबानी एएसईएम अध्यक्ष के रूप में कंबोडिया ने की थी।
2. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः आईएनएस वेला से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी है।
2. इसे मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया ।
3. इसे एमडीएल ने फ्रांस के नेवल ग्रुप के सहयोग से बनाया है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (इंटरपोल) की कार्यकारी समिति में एशिया के लिए डेलिगेट के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रवीण सिन्हा
(b) आलोक सिन्हा
(c) सुबोध कुमार जायसवाल
(d) दीपक अस्थाना

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किन देशों को एलडीसी श्रेणी से स्नातक करने का प्रस्ताव पारित किया है?
(a) नेपाल, बांग्लादेश और मालदीव
(b) बांग्लादेश, मालदीव और लाओस
(c) भूटान, नेपाल और श्रीलंका
(d) बांग्लादेश, नेपाल और लाओस

नवंबर 2021 के सभी कर्रेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या (300 प्रश्न) की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

26 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NHFS -5) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं थीं।
2. भारत में कुल प्रजनन दर (TFR) अब सिर्फ 2 है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डार्ट मिशन (DART) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नासा द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसका लक्ष्य डिमोर्फोस है, जो एक एक्सोप्लैनेट है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन ने अपनी  नियुक्ति के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफा दे दिया?
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रिया
(d) स्वीडन

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह स्थित जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला  रखी?
(a) बोधगया
(b) वाराणसी
(c) गौतम बुद्ध नगर
(d) सिद्धार्थनगर

प्रश्नः टीएचई द्वारा नवीनतम ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग एंड सर्वे (GEURS) में किस संस्थान को 27वां स्थान दिया गया है?
(a) आईआईएससी, बेंगलुरु
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) बेंगलुरु विश्वविद्यालय
(d) आईआईटी-मद्रास

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ACROSS योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। ACROSS योजना संबंधित है:
(a) स्टार्ट-अप का विकास
(b) नदी घाटियों का संरक्षण
(c) जलवायु अनुसंधान
(d) स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण

प्रश्नः बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब का शुभारंभ किस कार्यक्रम के तहत किया गया है?
(a) जिज्ञासा कार्यक्रम
(b) इंप्रिंट कार्यक्रम
(c) बायो-नेस्टिंग कार्यक्रम
(d) समग्र कार्यक्रम

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने थीम आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेन चलाने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
(a) भारत दर्शन योजना
(b) भारत देखो योजना
(c) भारत गौरव योजना
(d) देखो अपना देश योजना

प्रश्नः “क्रॉपटेक” किसके लिए फसल-विशिष्ट फसल पोषण समाधान का  है?
(a) टमाटर
(b) प्याज
(c) आलू
(d) मक्का

प्रश्नः किन दो देशों ने व्यापार नीति फोरम (TPF) के कार्यकारी समूहों को सक्रिय करने का निर्णय लिया है?
(a) भारत और यूके
(b) भारत और जर्मनी
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और यूएसए

प्रश्नः किस राज्य ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार

प्रश्नः सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) किस स्थान पर स्थित नहीं है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) मंगलुरु
(c) पादुर
(d) मुंबई

आज के प्रश्नों (26 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24-25 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कर्नल बी. संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया।
2. ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से नवाजा गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ग्लोबल स्टेट ऑफ डेमोक्रेसी रिपोर्ट, 2021 में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) कमजोर स्तर का लोकतंत्र
(b) मध्य-श्रेणी का  लोकतंत्र
(c) उच्च प्रदर्शन लोकतंत्र
(d) हाइब्रिड शासन

प्रश्नः मैसूर घोषणा (Mysuru Declaration), जिस पर नवंबर 2021 में हस्ताक्षर किए गए , किससे संबंधित है?
(a) मीडिया के लिए आचार संहिता
(b) नागरिक चार्टर
(c) सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज
(d) समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना

प्रश्नः “स्पॉटलाइट इनिशिएटिव इफेक्ट रिपोर्ट 2020-21” किसके बारे में है?
(a) बाल श्रम का उन्मूलन
(b) कोयला प्रेरित जलवायु परिवर्तन
(c) ग्रामीण डिजिटल कनेक्टिविटी
(d) लैंगिक आधारित हिंसा

प्रश्नः “दोस्ती 2021” त्रिपक्षीय अभ्यास में किन देशों ने भाग लिया?
(a) भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड
(b) भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश
(c) भारत, श्रीलंका और मालदीव
(d) भारत, मालदीव और थाईलैंड

प्रश्नः “रिजॉल्व्डः यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) बान की मून
(b) शशि थरूर
(c) एंटोनियो गुटेरेस
(d) निक्की हेली

प्रश्नः एसडीजी अर्बन इंडेक्स एंड डैशबोर्ड (2021-22) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक में  शिमला को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
2. झारखंड में धनबाद, सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर है ।
3. यह इंडेक्स आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा  जारी किया गया है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस देश के ऑनलाइन बैंक एटम बैंक ने अपने 430 कर्मचारियों के वेतन में कटौती किए बिना चार दिन का कार्य सप्ताह शुरू किया है?
(a) यूएसए
(b) ब्रिटेन
(c) कनाडा
(d) जर्मनी

प्रश्नः “10 फ्लैश पॉइंट्स; 20 इयर्स-नेशनल सिक्योरिटी सिचुएशंस दैट इम्पैक्टेड इंडिया” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शिवशंकर मेनन
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) मनीष तिवारी
(d) पी चिदंबरम

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने नवंबर, 2021 में दूसरा कार्यकाल का चुनाव जीता है?
(a) स्पेन
(b) ऑस्ट्रिया
(c) ग्रीस
(d) बुल्गारिया

प्रश्नः किस राज्य ने विवादास्पद “तीन राजधानी” प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पारित किया है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का विजेता कौन है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) दिल्ली

आज के प्रश्नों (24-25 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हरिद्वार को प्रयागराज जिले से जोड़ेगा।
2. गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लंबाई 594 कि.मी. है।
3. इस परियोजना को किसी पर्यावरण मंजूरी की जरूरत नहीं है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने नोंगपोक काकचिंग में एक विशाल हथकरघा क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा की है, जो किसका पैतृक गांव भी है?
(a) मैरी कॉम
(b) लवलीना बोर्गोहिन
(c) सैखोम मीराबाई चानू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः वर्ष 2021 में किसे देश के सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिले का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) विशाखापत्तनम
(b) बालासोर
(c) चेन्नई
(d) भरूच

प्रश्नः भारत सरकार ने रानी गैदिनलिउ जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है:
(a) लुआंगकाओ गांव
(b) नोंगपोक काकचिंग गांव
(c) मोइरंग गांव
(d) मावलिननॉन्ग

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रथम अखिल भारतीय घरेलू कामगार सर्वेक्षण लॉन्च किया है ?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

प्रश्नः वर्ष 2021 की पुलिस थानों की वार्षिक रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया गया है?
(a) बसंत गढ़ पुलिस स्टेशन, जम्मू और कश्मीर
(b) सदर बाजार पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली
(c) साबरमती पुलिस स्टेशन, गुजरात
(d) इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा मातोसिन्होस मेनिफेस्टो (Matosinhos Manifesto) किससे संबंधित है?
(a) महासागरों का उपयोग
(b) अंतरिक्ष का उपयोग
(c) मूलवासियों का संरक्षण
(d) प्राचीन भाषाओं का संरक्षण

प्रश्नः किस देश ने दुनिया का पहला “बिटकॉइन सिटी” बनाने की घोषणा की है?
(a) सिंगापुर
(b) अल सल्वाडोर
(c) इक्वाडोर
(d) कनाडा

प्रश्नः आईएनएस विशाखापत्तनम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक P15B स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है।
2. इसे नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया ।
3. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2021 में अपनी जिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) इज़राइल
(d) यूएसए

आज के प्रश्नों (23 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS

22 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः “मोल्टेन मेटल” ऑपरेशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा एक खुफिया अभियान था।
2. यह भारत में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक ऑपरेशन था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नवंबर 2021 में ऑपरेशन संकल्प के तहत किस जहाज को फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया था?
(a) आईएनएस शिवालिक
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस त्रिकंद
(d) आईएनएस तबर

प्रश्नः आरबीआई को किस पोर्टल पर डिजिटल लेंडिंग गतिविधियों (DLAs) के खिलाफ शिकायतें मिली हैं?
(a) सावधान
(b) सचेत
(c) सतर्क
(d) समाधान

प्रश्नः इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार 2021 किस संगठन को मिला है?
(a) कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन
(b) स्माइल इंडिया ट्रस्ट
(c) हेल्पेज इंडिया
(d) प्रथम

प्रश्नः डीजीपी और आईजीपी का वार्षिक सम्मेलन नवंबर 2021 में कहां आयोजित हुआ  ?
(a लखनऊ
(b) हैदराबाद
(c) केवडिया
(d) भोपाल

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः वार्षिक स्वच्छता रैंकिंग 2021 में किस शहर को सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिया गया?
(a) इंदौर
(b) मैसूर
(c) सूरत
(d) विजयवाड़ा

प्रश्नः वार्षिक स्वच्छता रैंकिंग 2021 में, 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य का स्थान कौन सा था?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) के प्रमुखों के सातवें संस्करण की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) कोलंबो
(b) पुरुष
(c) पेरिस
(d) लंदन

प्रश्नः “लाल सलाम” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) स्मृति ईरानी
(c) मीनाक्षी लेखी
(d) रेणुका सिंह

प्रश्नः एफसीआई ने खाद्यान्न के नमूनों की आंतरिक जांच के लिए अपनी पहली अत्याधुनिक ‘गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला’ कहाँ विकसित की है?
(a) चंडीगढ़
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) गुरुग्राम

आज के प्रश्नों (22 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)  

20-21 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सिस्टम ‘शक्ति’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत आयोजित एक समारोह में इसे भारतीय नौसेना को सौंपा गया।
2. आईएनएस विशाखापत्तनम में पहली “शक्ति” प्रणाली स्थापित की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस वजह से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस  एक घंटे 25 मिनट तक अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली महिला  बनीं?
(a) क्योंकि जो बाइडेन महिलाओं की सशक्तिकरण का संदेश देना चाहते थे।
(b) क्योंकि जो बाइडेन अश्वेत नागरिकों को समानता का संदेश देना चाहते थे ।
(c) क्योंकि जो बाइडेन को उनके खिलाफ दायर एक मामले पर सुनवाई के लिए न्यायाधीश के सामने पेश होना पड़ा था ।
(d) क्योंकि जो बाइडेन को कोलोनोस्कोपी के लिए बेहोश किया गया  था ।

प्रश्नः नवंबर 2021 में एक पूर्ण विकसित सतत विकास प्रकोष्ठ  (SDC) की स्थापना किस मंत्रालय में की गई है?
(a) कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी डायलॉग 2021 को किस विषय पर संबोधित किया?
(a) लोकतंत्र और नेविगेशन की स्वतंत्रता
(b) वैक्सीन सहयोग और वैन हेल्थ
(c) प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति
(d) अक्षय ऊर्जा और शून्य उत्सर्जन

प्रश्नः नवंबर 2021 में  ‘प्रस्थान’ (Prasthan) कोड-नाम से अपतटीय सुरक्षा अभ्यास कहां आयोजित किया गया था?
(a) मुंबई के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(b) चेन्नई के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(c) गोवा के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(d) कोच्चि के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)

प्रश्नः वर्ष 2021 का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व पुरस्कार किन्हें  प्रदान किया गया?
(a) हेमा मालिनी और प्रसून जोशी
(b) रजनीकांत और अमिताभ बच्चन
(c) मोहनलाल और रजनीकांत
(d) रमैया कृष्ण और हेमा मालिनी

प्रश्नः उन दो भारतीय किशोर भाइयों का क्या नाम है जिन्होंने 2021 किड्स राइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज जीता?
(a) रेहान और अभिमन्यु सिंह
(b) विहान और नभ अग्रवाल
(c) याज्ञिक और यश ठाकुर
(d) अनिकेत और परितोष कुमार

प्रश्नः कर्नाटक रत्न पुरस्कार के 10वें प्राप्तकर्ता कौन हैं?
(a) पुनीत राजकुमार
(b) टी वी मोहनदास पाई
(c) नंदन नीलेकणि
(d) एन.आर. नारायण मूर्ति

प्रश्नः विश्व की सबसे परिष्कृत एमआरआई सुविधा किस जगह स्थित  नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर (एनबीआरसी) में शुरू की गयी है?
(a) मानेसर
(b) चंडीगढ़
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद

प्रश्न: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद द्वारा पारित कानूनों को निरस्त किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 228
(b) अनुच्छेद 237
(c) अनुच्छेद 245
(d) अनुच्छेद 267

प्रश्नः उत्तर प्रदेश का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर का उद्घाटन नवंबर 2021 में कहां किया गया?
(a) वाराणसी
(b) नोएडा
(c) लखनऊ
(d) गाजियाबाद

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने  किस विषय पर 18 नवंबर, 2021 को किस देश के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया?
(a) 5जी नेटवर्क
(b) इंडस्ट्री  4.0
(c) फार्मास्यूटिकल्स
(d) जलवायु न्याय

प्रश्नः डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब 2021 किसने जीता है?
(a) गारबाइन मुगुरुजा
(b) एनेट  कोंटेविट
(c) एशले बार्टी
(d) कतेरीना सिनियाकोवा

प्रश्नः किस जगह स्थित पुनर्निर्मित रेजांग ला स्मारक राष्ट्र को समर्पित  किया गया?
(a) चुशुल
(b) देपसांग
(c) दौलत बेग ओल्डी
(d) लेह

प्रश्नः भारत को किस अवधि के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से निर्वाचित किया गया?
(a) 2021-25
(b) 2022-26
(c) 2021-24
(d) 2022-25

प्रश्नः ट्रेस की ‘रिश्वत जोखिम मैट्रिक्स  2021’ में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 57वीं
(b) 67वीं
(c) 77वीं
(d) 87वीं

आज के प्रश्नों (20-21 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वैश्विक धन प्रेषण (ग्लोबल रेमिटेंस फ्लो) रिपोर्ट 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत 2021 में  भारत को दुनिया में सर्वाधिक रेमिटेंस प्राप्त हुआ।
2. संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में रेमिटेंस का सबसे बड़ा स्रोत था।
3. यह रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “स्कोर्स” (SCORES) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) नीति आयोग
(d) पीएफआरडीए

प्रश्नः किस देश ने लैंगटैंग लिरुंग ग्लेशियर  झील से अपना पहला जल विद्युत विकसित किया है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) भूटान

प्रश्नः जनजातीय गौरव दिवस 2021 के अवसर पर अनूठी राज्य स्तरीय कैटापल्ट टारगेट हिटिंग प्रतियोगिता (Catapult Target Hitting Competition) का आयोजन कहां किया गया?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का उद्घाटन नवंबर, 2021 में कहां किया गया?
(a) झांसी
(b) वाराणसी
(c) जयपुर
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में परिकल्पित भारतीय भाषाओं के प्रचार और विकास के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) सी कृष्णा शास्त्री
(b) अच्युत सामंत
(c) एम जगदीश कुमार
(d) दिनेश मोहन

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड और हिंसा की समयबद्ध जांच की निगरानी के लिए किसे नियुक्त किया है?
(a) न्यायमूर्ति महावीर सिंह चौहान
(b) न्यायमूर्ति रामेंद्र जैन
(c) न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन
(d) न्यायमूर्ति राज राहुल गर्ग

प्रश्नः यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) द्वारा किस परियोजना के लिए फंडिंग की जाएगी?
(a) सुदूर गांवों में मोबाइल सेवाएं
(b) जनजातीय क्षेत्रों में सड़क संपर्क
(c) तटीय क्षेत्रों में आपदा सह्य बुनियादी ढांचे का विकास
(d) हर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रश्नः एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्यारह

प्रश्नः दुबई एयर शो 2021 में भाग लेने वाली भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स टीम का क्या नाम था?
(a) सप्तरंग
(b) इंद्रधनुष
(c) सूर्यकिरण
(d) अग्निवर्षा

आज के प्रश्नों (19 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

18 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 1 किमी दूर है।
2. गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नरोवाल जिले में पड़ता है।
3. करतारपुर रावी नदी के पश्चिम में स्थित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत की पहली ‘ग्रास कंजर्वेटरी’ का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) रानीखेत
(b) चकराता
(c) औली
(d) ऋषिकेश

प्रश्नः नवंबर 2021 में किस जगह पर भारत का खाद्य सुरक्षा संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) अमृतसर
(b) वायनाड
(c) वाराणसी
(d) तंजावुर

प्रश्नः किस राजनीतिक दल ने “रिज़ॉल्यूशन ऑन द मेजर अचीवमेंट्स एंड हिस्टोरिकल एक्सपीरियंस ऑफ़ द पार्टी ओवर द पास्ट सेंचुरी” को अपनाया है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)
(b) डेमोक्रेटिक पार्टी, संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी
(d) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी)

प्रश्नः सिल्वर लाइन हाई स्पीड रेलवे परियोजना किस राज्य में प्रस्तावित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के हाल में चींटियों पर गठित विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) डॉ हिमेंद्र भारती
(b) डॉ सुरेंद्र सैनी
(c) डॉ रवींद्र भाटी
(d) डॉ नरिंदर हेमवंत

प्रश्नः किस समिति ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) को वैश्विक (पुनः) बीमा हब के रूप में विकसित करने की सिफारिश की है?
(a) यू के सिन्हा
(b) जी.एन. बाजपेयी
(c) सी बी भावे
(d) एम दामोदरन

प्रश्नः नवंबर 2021 में भारत का पहला मात्स्यिकी बिजनेस इन्क्यूबेटर कहां शुरू किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) कोलकाता
(c) कोवलम
(d) गुरुग्राम   

प्रश्नः 82वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) देहरादून
(c) शिमला
(d) बेंगलुरु

आज के प्रश्नों (18 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सिटमेक्स -21 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत, सिंगापुर और थाईलैंड त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का तीसरा संस्करण था।
2. इस अभ्यास में आईएनएस तबर ने भाग लिया।
3. अभ्यास अंडमान सागर में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह NH-73 से शुरू होकर NH-31 पर समाप्त होती है।
2. यह 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।
3. एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के नौ जिलों को जोड़ता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को कहाँ पर विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है?
(a) उमलिंगला दर्रा
(b) खारदुंगला दर्रा
(c) बड़ा लाचा-ला दर्रा
(d) लचुलुंगला दर्रा

प्रश्नः अंटार्कटिका में भारत के 41वें वैज्ञानिक अभियान के समुद्री यात्रा का नेतृत्व (वॉयेज लीडर) किसने किया ?
(a) डॉ शैलेंद्र सैनी
(b) डॉ एस के तुम्माला
(c) डॉ अनिल धस्माना
(d) प्रो सुनील कुमार सिंह

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम’  (NGDRS) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्नः विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर: ULPIN))  है:
(a) 10 अंकों की विशिष्ट आईडी
(b) 12 अंक की विशिष्ट आईडी
(c) 14 अंक की विशिष्ट आईडी
(d 16 अंक की विशिष्टआईडी

प्रश्नः हाल में जारी ‘फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट’ नामक पुस्तक किस बारे में है?
(a) कृत्रिम बुद्धि
(b) राष्ट्रीय सुरक्षा
(c) बुनियादी ढांचे का विकास
(d) आपदा प्रबंधन

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा किस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक चुना गया है?
(a) पंसारी, गुजरात
(b) मावलिननॉन्ग, मेघालय
(c) कोडिन्ही, केरल
(d) पोचमपल्ली, तेलंगाना

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वी.वी.एस. लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
2. राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) द्वारा नवंबर 2021 में किस जगह पर असम राइफल्स के एक कर्नल और उनके परिवार की हत्या कर दी गई थी?
(a) बिष्णुपुर
(b) चंदेल
(c) चुराचांदपुर
(d) इंफाल पूर्व

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किसने अपनी पुस्तक “दिल्ली: ए सोलिलोकी” (Delhi: A Soliloquy) के लिए साहित्य का जेसीबी पुरस्कार 2021 जीता है?
(a) एम मुकुंदन
(b) सी दिवाकरण
(c) सी वी कुन्हीरामन
(d) गीता हिरण्यन

प्रश्नः पहला ऑडिट (लेखापरीक्षा) दिवस कब मनाया गया था?
(a) 12 नवंबर 2021
(b) 14 नवंबर 2021
(c) 16 नवंबर 2021
(d) 10 नवंबर 2021

प्रश्नः कौन से तीन भारतीय शहर आईक्यूएयर (IQAir) में विश्व के शीर्ष दस सबसे प्रदूषित शहरों में सूचीबद्ध हैं?
(a) दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु
(b) दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई
(c) दिल्ली, मुंबई और कोलकाता
(d) दिल्ली, भोपाल और चेन्नई

प्रश्नः भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) हजारीबाग
(b) जमशेदपुर
(c) रांची
(d) नई दिल्ली

आज के प्रश्नों (17 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

16 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः अमेरिका के  किस कानून के तहत रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है?
(a) बीईसीए (BECA)
(b) लेमोआ (LEMOA)
(c) कॉमकासा (COMCASA)
(d) सीएएटीएसए (CAATSA)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने ‘कैसर-ए-हिंद’ को राजकीय तितली घोषित किया है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

प्रश्नः केंद्र सरकार ने सीबीआई  और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है:
(a) दो साल से बढ़ाकर चार साल तक
(b) तीन साल से बढ़ाकर पांच साल तक
(c) तीन साल से बढ़ाकर चार साल तक
(d) दो साल से बढ़ाकर पांच साल तक

प्रश्नः किस शहर में बाल दिवस 2021 के अवसर पर स्टेडियम में जूतों की सबसे लंबी कतार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता

प्रश्नः ‘वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड’ (OSOWOG) घोषणा संयुक्त रूप से किसके द्वारा जारी की गई?
(a) नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन
(b) जो बाईडेन और नरेंद्र मोदी
(c) इमैनुएल मैक्रोन और नरेंद्र मोदी
(d) नरेंद्र मोदी और सिरिल रामफोसा

प्रश्नः दो वर्ष के अंतराल के बाद किस जगह “कलपथि रथोत्सवम या रथ उत्सव” (Kalpathi Ratholsavam) आयोजित किया गया?
(a) पलक्कड
(b) कोल्लम
(c) कन्नूर
(d) कोट्टायम

प्रश्नः बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री
(b) एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(c) बीएआरसी . के एक पूर्व अध्यक्ष
(d) एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता

प्रश्नः टी20 विश्व पुरुष विश्व कप 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता।
2. डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः मन्नू भंडारी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस पुस्तक के लेखिका नहीं थीं?
(a) महाभोज
(b) आपकी बंटी
(c) यही सच है
(d) झूठा सच

प्रश्नः “साइबरबुलिंग सहित बुलिंग और स्कूल में हिंसा के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) नवंबर का पहला सोमवार
(b) नवंबर का पहला गुरुवार
(c) नवंबर का पहला शनिवार
(d) नवंबर का पहला मंगलवार

प्रश्नः संविधान के किस अनुच्छेद में किसी न्यायाधीश (मुख्य न्यायाधीश सहित) को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 210
(b) अनुच्छेद 214
(c) अनुच्छेद 222
(d) अनुच्छेद 231

प्रश्नः कमोआलेवा (Kamo’oalewa), जिसका हाल में मीडिया में जिक्र किया गया है, क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक डायनासोर प्रजाति
(c) एक ब्लैक होल
(d) एक एक्सोप्लैनेट

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने सिटीजन्स टेली-लॉ मोबाइल एप लॉन्च किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) कानून और न्याय मंत्रालय

प्रश्नः 100 ड्रम वांगला महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) ओडिशा
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

प्रश्नः विश्व प्रसिद्ध लेखक विल्बर स्मिथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) उनका जन्म जाम्बिया में हुआ था
(b) उनका जन्म केन्या में हुआ था
(c) उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था
(d) वह नाइजीरिया में पैदा हुआ था

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग में पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए किसे चुना गया है?
(a) हरीश साल्वे
(b) मुकुल रोहतगी
(c) गोपाल सुब्रमण्यम
(d) बिमल पटेल

प्रश्नः उस 15 वर्षीय लड़की का क्या नाम है, जिसने हाल ही में संपन्न कोप 26 को संबोधित किया?
(a) कुमारी विनीशा उमाशंकर
(b) कुमारी सुलेखा नारायणनी
(c) कुमारी सौम्या सुरेश
(d) कुमारी रोशन उमाशंकर

आज के प्रश्नों (16 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14-15 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्न: आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
a) यह खुदरा निवेशकों को केवल भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने की पेशकश करता है।
(b) यह खुदरा निवेशकों को केवल राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने की पेशकश करता है।
(c) यह खुदरा निवेशकों को भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश के लिए एक नया अवसर प्रदान करता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः  किस उद्देश्य से चार वर्षों में पहला राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey) नवंबर 2021 में आयोजित किया गया था?
(a) 5 साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण के स्तर का आकलन करने के लिए
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच और इंटरनेट कनेक्टिविटी का आकलन करने के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण स्तर का आकलन करने के लिए
(d) बच्चों की सीखने की क्षमता का आकलन करने के लिए

प्रश्नः एक नए अध्ययन के अनुसार, किस स्थान के बलुआ पत्थरों से पता चलता है कि महाद्वीप लगभग 3.2 अरब वर्ष पहले महासागरों से निकले थे?
(a) मंगर बानी, हरियाणा
(b) मावमलुह गुफा, मेघालय
(c) आदमगढ़ हिल्स, मध्य प्रदेश
(d) सिंहभूम, झारखंड

प्रश्नः अभ्यास शक्ति 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास का छठा संस्करण था।
2. यह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान में आयोजित किया गया था।
3. इस अभ्यास में गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन ने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन का नाम आदिवासी  रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है?
(a) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
(b) आजमगढ़ रेलवे स्टेशन
(c) होशंगाबाद रेलवे स्टेशन
(d) शुजालपुर रेलवे स्टेशन

प्रश्नः उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में पहली बार निजी क्षेत्र संचालित  रक्षा विनिर्माण केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) इटावा
(b) हरदोई
(c) लखनऊ
(d) कानपुर

प्रश्नः किस संगठन की एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman Scheme) नवंबर 2021 में शुरू की गई है ?
(a) सेबी
(b) आरबीआई
(c) पीएफआरडीए
(d) ट्राई

प्रश्नः राज्यसभा के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पीसी मोदी
(b) देवाशीष आचार्य
(c) अरविंद सेन
(d) आनंद विजयन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः एफ.डब्ल्यू. डी क्लार्क, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) दक्षिण अफ्रीका के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति
(b) केन्या के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति
(c) दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति
(d) नाइजीरिया के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति

प्रश्नः दत्तोपंत ठेंगडे  की 101वीं जयंती पर डाक टिकट जारी किया गया। दत्तोपंत ठेंगडे  कौन थे?
(a) भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक
(b) हिंद मजदूर सभा के संस्थापक
(c) ऑल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के संस्थापक
(d) श्रम प्रगतिशील संघ के संस्थापक

प्रश्नः भारत के कोविड-19 पीड़ितों के  पहले  स्मारक का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) राजन्नापेट, तेलंगाना
(b) त्रिशूर, केरल
(c) कालबुर्गी, कर्नाटक
(d) पुणे, महाराष्ट्र

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोप-26 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन स्कॉटलैंड में आयोजित किया गया था।
2. आलोक शर्मा सीओपी26 के अध्यक्ष थे।
3. कोप-27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन दुबई में आयोजित होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारतीय मूल के राजा चारी ने किस मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की है?
(a)  क्रू -3
(b) क्रू -5
(c) डार्ट -3
(d) डार्ट -5

प्रश्नः भारत की पहली फिजिकल नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कहां आयोजित हुई?
(a) चंडीगढ़
(b) भुवनेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः आईआरसीटीसी की तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन के रामायण सर्किट में किस राज्य के भद्राचलम को एक गंतव्य के रूप में शामिल किया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्नः कार्बन सीमा कर (carbon border tax) किसके द्वारा प्रस्तावित है?
(a) जी 7 देश
(b) यूरोपीय संघ
(c) जी 20 देश
(d) बेसिक समूह

आज के प्रश्नों (14-15 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

12-13 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः जनजातीय गौरव दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हर साल 15 नवंबर को मनाया जाएगा।
2. जनजातीय गौरव दिवस, श्री बिरसा मुंडा की जयंती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कोप-26 ग्लासगो में हस्ताक्षरित “क्लाइडबैंक घोषणा” का उद्देश्य क्या है?
(a) कम से कम छह ग्रीन शिपिंग कॉरिडोर विकसित करना
(b) कम से कम दस वैश्विक संरक्षित क्षेत्रों को विकसित करना
(c) दुनिया भर में कम से कम 100 कार्बन मुक्त शहरों को विकसित करना
(d) दुनिया भर में कम से कम 20 हरित ऊर्जा द्वीप विकसित करना  

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस देश के थल सेना प्रमुख को भारतीय सेना के जनरल का मानद पद प्रदान किया गया?
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) यूएसए
(d) नेपाल

प्रश्नः लॉर्ड कमलेश पटेल को किस क्रिकेट क्लब ने अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब
(b) डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब
(c) एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब
(d) डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब

प्रश्नः COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन को  किस देश के विदेश मंत्री ने समुद्र के पानी में घुटने के बल खड़े होकर सम्बोधित किया ?
(a) पलाऊ
(b) तुवालु
(c) वानुअतु
(d) टोंगा

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 11 नवंबर को ‘ओनाके ओबव्वा जयंती’ मनाने का निर्णय लिया है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

प्रश्नः भारत सरकार ने किसके लिए ‘ई-अमृत’ वेब पोर्टल शुरू किया है?
(a) जैव ईंधन
(b) जैविक बीज
(c) अंतर्देशीय मत्स्ययन
(d) इलेक्ट्रिक वाहन

प्रश्नः “सनराइज ओवर अयोध्या” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) पी चिदंबरम
(b) राम माधव
(c) सलमान खुर्शीद
(d) मुख्तार अब्बास नकवी  

प्रश्नः भारत में पहली बार किस वन्य जीव अभ्यारण्य की मछली पकड़ने वाली बिल्लियों (फिशिंग कैट) की कॉलरिंग की गई है?
(a) टिकरपाड़ा वन्यजीव अभयारण्य
(b) कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
(c) महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
(d) बेथुआडाहारी वन्यजीव अभयारण्य

प्रश्नः एमपीलैड्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सांसदों को वित्त वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
2. MPLADS पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
3. प्रत्येक संसद सदस्य को  वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान दो किस्तों में 5.00 करोड़ रु. प्रति वर्ष दिए जायेंगे ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अफगानिस्तान पर नवंबर 2021 में भारत द्वारा आयोजित सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया?
(a) छह राष्ट्र
(b) चार राष्ट्र
(c) आठ राष्ट्र
(d) दस राष्ट्र

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘न्यूट्रीशन स्मार्ट विलेज’ कार्यक्रम की घोषणा की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्नः वेटिकन द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय आम आदमी कौन बनेंगे?
(a) देवश्याम पिल्लई
(b) आडवन पिल्लै
(c) शिरीष पिल्लई
(d) एम सुंदरम पिल्लई

आज के प्रश्नों (12-13 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) के 17वें संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यूएनईपी द्वारा यह सूचकांक जारी किया गया है।
2.  सूचकांक के पहले तीन रैंकों को खाली रखा गया है ।
3. भारत 10वें स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “लाइक माइंडेड डेवलपिंग कंट्रीज” (एलएमडीसी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह समूह जलवायु उत्सर्जन वित्तपोषण से संबंधित है।
2. भारत इस समूह  का हिस्सा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः “इंडियन मुस्लिमः द वे फॉरवर्ड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सलमान खुर्शीद
(b) के रहमान खान
(c) नजमा अख्तर
(d) नजमा हेपतुल्ला

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क  समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 101वां देश कौन  है?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यूएसए

प्रश्नः विधिक सेवा दिवस कब मनाया गया?
(a) 4 नवंबर
(b) 9 नवंबर
(c) 28 अक्टूबर
(d) 6 नवंबर ।

प्रश्नः शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) जलवायु-तैयार समुदायों का निर्माण
(b) लचीला भविष्य के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना
(c) हर समस्या का वैज्ञानिक समाधान है
(d) जलवायु-लचीला समुदायों का निर्माण

प्रश्नः टिश्यू कल्चर आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस जानवर की नई प्रजाति का नाम “इस्सी सानेक” रखा गया है?
(a) डायनासोर
(b) ब्लैक राइनो
(c) तस्मानियाई टाइगर
(d) शार्क

प्रश्नः वेला पनडुब्बी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह प्रोजेक्ट– 75 की चौथी पनडुब्बी है ।
2. इसका निर्माण नेवल ग्रुप, यूएसए के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया।
3. यार्ड 11878 पनडुब्बी को ‘वेला’ नाम दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लीडआईटी (लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन) समिट 2021 का आयोजन कहां किया गया?
(a) रोम
(b) नई दिल्ली
(c) ग्लासगो
(d) पेरिस   

प्रश्नः तुलसी गौडा, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में नंगे पांव पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखा गया , किस जनजाति से संबंधित हैं?
(a) हलक्की
(b) चेंचू
(c) बमचा
(d) अदियां

प्रश्नः चीन द्वारा पाकिस्तान की नौसेना को कौन सा युद्धपोत सुपुर्द किया गया?
(a) पीएनएस तुगरिल
(b) पीएनएस सिंधु
(c) पीएनएस अकबर
(d) पीएनएस बाबर

प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘ऑपरेशन एक्स’ का बांग्ला संस्करण किस पर आधारित है?
(a) भारतीय नौसेना का ऑपरेशन
(b) भारतीय सेना के ऑपरेशन
(c) भारतीय वायु सेना ऑपरेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः किस संगठन ने अपने पहले वैश्विक हैकथॉन ‘हारबिंगर 2021’ (HARBINGER 2021 ) की घोषणा  की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रेलवे
(c) सीएसआईआर
(d) आरबीआई

आज के प्रश्नों (11 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1. यूनेस्को ने श्रीनगर को संगीत के क्षेत्र में यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के एक हिस्से के रूप में नामित किया है।
2. श्रीनगर छठा भारतीय शहर है जिसे यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के हिस्से के रूप में नामित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (LEADS) रिपोर्ट 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई है।
2. लीड्स 2021 इंडेक्स में गुजरात ने पहला स्थान हासिल किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः श्रीनगर से शारजाह के लिए गो फर्स्ट की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति से इनकार करके पाकिस्तान ने किस कन्वेंशन के कानून का उल्लंघन किया है ?
(a) न्यूयॉर्क कन्वेंशन, 1944
(b) शिकागो कन्वेंशन, 1944
(c) जिनेवा कन्वेंशन, 1944
(d) रोम कन्वेंशन, 1944

प्रश्नः किस देश की राइजिंग स्टार गुफा प्रणाली में पहले से अज्ञात होमिनिन प्रजाति-“होमो नालेदी” (Homo naledi) के जीवाश्म मिले हैं?
(a) इज़राइल
(b) केन्या
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्टार कॉलेज मेंटरशिप प्रोग्राम नाम का पहला मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) एमएसएमई  मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कुपोषण को कम करने के लिए किस राज्य में “प्रोजेक्ट सम्पूर्णा ” (Project Sampoorna) लागू की जा रही है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 965जी के चौड़ीकरण की आधारशिला रखी, जिसे संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग भी कहा जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः नवंबर, 2021 में  किस देश के डेनियल ओर्टेगा ने लगातार चौथी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता ?
(a) नाइजीरिया
(b) निकारागुआ
(c) केन्या
(d) पेरू
उत्तर (b)
निकारागुआ के डैनियल ओर्टेगा ने 8 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में लगातार चौथी बार विजयी हासिल किया, हालाँकि अमेरिका ने इस चुनाव को महज  “दिखावा” करार दिया ।

प्रश्नः स्वर्णजयंती फेलोशिप किन्हें प्रदान की गई?
(a) वैज्ञानिक
(b) शिक्षक
(c) कलाकार
(d) संरक्षणवादी

प्रश्नः  नवंबर 2021 में किस स्थान से “गंगा मशाल” ने औपचारिक रूप से अपनी यात्रा शुरू की?
(a) ऋषिकेश
(b) गंगोत्री
(c) वाराणसी
(d) देवप्रयाग

प्रश्नः ग्लासगो जलवायु परिवर्तन सम्मलेन  में ‘अंडर2 कोएलिशन फॉर क्लाइमेट एक्शन अवार्ड’ जीतने वाला एकमात्र भारतीय राज्य कौन सा है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः किस उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)ने स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (Voluntary Retention Route: VRR)  शुरू किया है?
(a) भारत में ऋण बाजारों में निवेश करने के लिए एफपीआई को सक्षम करने हेतु
(b) पीएसयू को विदेशी ऋण बाजारों में निवेश करने में सक्षम करने हेतु
(c) भारतीय कंपनियों को विदेशी संपत्तियों का अधिग्रहण करने में सक्षम करने हेतु
(d) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एनपीए की बिक्री को सक्षम करने हेतु

प्रश्नः “एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड एब्रॉड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमर्त्य सेन
(b) रघुराम राजन
(c) शंकर आचार्य
(d) विरल आचार्य

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र 2030 सतत विकास एजेंडा को समर्पित विश्व के पहले पृथ्वी-विज्ञान उपग्रह का क्या नाम है?
(a) गुआंगमु
(b) गुआनिन
(c) शांगडी
(d) ताइयुआन

प्रश्नः प्रथम वैश्विक ड्रग नीति सूचकांक (ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह इंडेक्स हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम द्वारा जारी किया गया है।
2. 30 देशों में भारत को  18वां स्थान प्राप्त हुआ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (10 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वित्तीय समावेशन मेट्रिक्स रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट आरबीआई द्वारा जारी की गई है।
2. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 में प्रति 100,000 वयस्कों पर बैंक शाखाओं की संख्या 14.7 थी।
3. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वित्तीय समावेशन मेट्रिक्स में चीन से आगे है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत ने किस रेलवे के ‘लोगो’ को अपनी बौद्धिक संपदा के रूप में पंजीकृत किया है?
(a) दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
(b) नीलगिरी माउंटेन रेलवे
(c) कोलकाता मेट्रो
(d) दिल्ली मेट्रो

प्रश्नः किस राज्य ने ‘पिचुका लंका’ द्वीप पर एक रिसॉर्ट बनाने की घोषणा की है, जहां भारतीय मृग यानि ब्लैकबक भी पाए जाते हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नवंबर 2021 में “खिलौनाकारी खिलौना उत्सव” का उद्घाटन किया?
(a) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
(b) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
(c) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
(d) कर्नाटक के मुख्यमंत्री

प्रश्नः स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला कौन बनी है?
(a) वांग यापिंग
(b) लू झोंगफांग
(c) झोउ कुनफी
(d) कैथी गोंगो

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से किसे/किन्हें  सम्मानित किया गया है?
(a) सर्वेश धडवाल
(b) अमित बिष्ट
(c) प्रियंका मोहिते
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः नवंबर 2021 में, निम्नलिखित में से कहाँ पर  गैर-मुसलमानों को नागरिक कानून के तहत विवाह, तलाक और संयुक्त बाल अभिरक्षा प्राप्त करने की अनुमति दी गयी ?
(a) दुबई
(b) अबू धाबी
(c) रियाद
(d) कतर

प्रश्नः किसकी अध्यक्षता में दूरसंचार विभाग (DoT) ने  6G टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप (TIG) गठित किया है ?
(a) श्री राजीव चंद्रशेखर
(b)के राजारमण  
(c) नंदन नीलेकणि
(d) टी वी मोहनदास पाई

 प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपने सबसे “देशभक्ति स्थलों” में से एक  “काहो” गांव के बारे में एक वृत्तचित्र बनाने की योजना की घोषणा की है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख

आज के प्रश्नों (9 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7-8 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 102 सामुदायिक संसाधन व्यक्ति – उद्यम प्रोत्साहन (CRP-EPs) को स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के तहत प्रमाणित किया गया।
2. स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के तहत एक उप-योजना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः टाइग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (टीपीएलएफ) और ओरोमो लिबरेशन आर्मी (ओएलए) किस देश में सरकारी बलों के खिलाफ लड़ रहे हैं?
(a) इथियोपिया
(b) इरिट्रिया
(c) सूडान
(d) यमन

प्रश्नः आदि शंकर की प्रतिमा और उनकी समाधि से संबंधित स्मारकों का नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री द्वारा कहाँ अनावरण किया गया ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी   

प्रश्नः किस राज्य ने तीन महत्वपूर्ण प्राकृतिक संरक्षण मिशनों के पेशेवर प्रबंधन के लिए पहला  विशेष-प्रयोजन इकाई (स्पेशल परपज व्हीकल) स्थापित किया है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः “एडैप्टेशन गैप रिपोर्टः द गैदरिंग स्टॉर्म” का छठा संस्करण किस संगठन ने जारी किया है?
(a) आईयूसीएन
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) यूएनईपी

प्रश्नः किस देश में एक स्तनपायी-पेकापेका-तो-रोआ (Pekapeka-tou-roa) को  बर्ड ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया  है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) फ्रांस
(d) ब्राजील

प्रश्नः किस शहर का दीपोत्सव   3 नवंबर, 2021 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ ?
(a) हरिद्वार
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) उज्जैन

प्रश्नः किस देश में एक ब्रिटिश महिला ने “बैकपैकर टैक्स” के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: भारत का पहला रूफटॉप ओपन-एयर थिएटर कहाँ खोला गया?
(a) चेन्नई
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने  COVID-19 एंटीवायरल गोली को मंजूरी दी है।
2.  मोलनुपिरावीर दुनिया के किसी भी देश द्वारा अनुमोदित पहली COVID-19 एंटीवायरल गोली है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने जन परामर्श के लिए मसौदा मध्यस्थता विधेयक जारी किया है?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) कानून और न्याय मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्नः नवंबर 2021 में आयोजित एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किसने कांस्य पदक जीता है?
(a) अमित पंघल
(b) अखिल कुमार
(c) सतीश कुमार
(d) आकाश कुमार

आज के प्रश्नों (7-8 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः बुकर पुरस्कार 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नाइजीरियाई लेखक डेमन गलगट ने 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है।
2. 2021 का बुकर पुरस्कार “द प्रॉमिस” नामक एक फिक्शन के लेखक को दिया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2  

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः स्वदेश में विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार का नवंबर 2021 में सफल परीक्षण कहां किया गया?
(a) अब्दुल कलाम द्वीप
(b) जैसलमेर
(c) पुणे
(d) हैदराबाद

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश में कामेंग नदी में  बड़ी संख्या में मछलियों की मौत की क्या वजह सामने आयी है?
(a) शहरी अपशिष्ट डालना
(b) हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन
(c) भूकंप
(d) बांध के लिए नदी मार्ग में परिवर्तन

प्रश्नः मनाथक्कली (Manathakkali), जिसका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया है, क्या है?  
(a) यह केरल में प्रचलित एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है
(b) यह तमिलनाडु की एक जनजाति का एक अनूठा नृत्य उत्सव है
(c) यह एक पौधा है जो अपने औषधीय महत्व के लिए ज्ञात  है
(d) यह इलायची की पहाड़ियों में रहने वाले कुरुम्बा लोगों का एक अनूठा व्यंजन है।

प्रश्नः कौन सा राज्य 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन, जो हाल में चर्चा में रही, किससे बचाव करती है?
(a) सरवाइकल कैंसर
(b) मिर्गी
(c) मेनिनजाइटिस
(d) साल्मोनेला
उत्तर (a)

प्रश्नः किस राज्य ने ‘जनसेवक’ और ‘जनस्पंदन’ की शुरुआत की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

 प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने वन्नियार जाति (Vanniyars caste) को प्रदान किए गए 10.5 प्रतिशत विशेष आंतरिक आरक्षण को रद्द कर दिया है?
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(b) उड़ीसा उच्च न्यायालय
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः ओटावा से प्राप्त देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को स्थायी रूप से कहां स्थापित किया गया है?
(a) बद्रीनाथ मंदिर, उत्तराखंड
(b) बृहदेश्वर मंदिर, तमिलनाडु
(c) रामनाथस्वामी मंदिर, तमिलनाडु
(d) काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

प्रश्नः सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती (गुरुपर्व) पर कौन सा दिवस प्रस्तावित किया गया है?
(a) विश्व समावेश दिवस
(b) विश्व सहअस्तित्व दिवस
(c) विश्व पैदल यात्री दिवस
(d) विश्व सेवा दिवस

आज के प्रश्नों (6 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4-5 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर द रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (IRIS)’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था।
2. इसे G20 रोम शिखर सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया गया था।
3. यह कार्यक्रम 2022 से 2030 के बीच 58 द्वीप देशों में लागू किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) अमेज़ॅन
(c) ग्रोफर्स
(d) ज़ोमैटो

प्रश्नः पाकल दुल जलविद्युत परियोजना के मरुसुदर नदी के डायवर्जन  का उद्घाटन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख
(d) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर

प्रश्नः राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) प्रतिरक्षा के लिए आयुर्वेद
(b) पोषण के लिए आयुर्वेद
(c) स्वस्थ भविष्य के लिए आयुर्वेद
(d) आजीविका के लिए आयुर्वेद

प्रश्नः सीएसआईआर ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सी बकथॉर्न बेरी (sea buckthorn berry ) की व्यावसायिक खेती शुरू करने की घोषणा की है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) लद्दाख
(d) केरल

प्रश्नः “ग्लोबल मीथेन प्लेज” (Global Methane Pledge) के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) इसका लक्ष्य 2020 के स्तर से 2050 तक मीथेन के उत्सर्जन को 50% कम करना है।
(b) इसका लक्ष्य 2020 के स्तर से 2030 तक मीथेन के उत्सर्जन को 30% तक कम करना है।
(c) इसका लक्ष्य 1990 के स्तर से 2050 तक मीथेन के उत्सर्जन को 50% कम करना है।
(d) इसका लक्ष्य 1990 के स्तर से 2030 तक मीथेन के उत्सर्जन को 30% कम करना है।

प्रश्नः ऑस्ट्रेलियाई लेखक-वकील जॉन लैंग के जीवन पर एक नई पुस्तक प्रकाशित हुई है। जॉन लैंग ने ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किसके राज्य के विलय के खिलाफ उनका प्रतिनिधित्व किया?
(a) वाजिद अली शाह
(b) रानी जिंदन
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) बहादुर शाह जफर

प्रश्नः गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक पूरे देश में साइकिल चलाकर अपना तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने हासिल किया है?
(a) लेफ्टिनेंट कर्नल भरत  पन्नू
(b) लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश वशिष्ठ
(c) लेफ्टिनेंट कर्नल आमोद पराशर
(d) लेफ्टिनेंट कर्नल एस कार्तिकेय

प्रश्नः किस संगठन के स्टारलिंक ने दिसंबर 2022 से भारत में ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है?
(a) वर्जिन गेलेक्टिक
(b) ब्लू ओरिजिन
(c) स्पेसएक्स
(d) स्केल्ड कंपोजिट

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मेलन 2021 में भाग लेने के लिए किस राज्य को आमंत्रित किया गया था?
(a) असम
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना

प्रश्नः भारत में NIXI के 10वें इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने कंटीन्यूअस लर्निंग एंड एक्टिविटी पोर्टल (CLAP) लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय

प्रश्नः ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (ओईडी) ने किस शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर 2021 चुना है?
(a) कोविड
(b) वैक्स
(c) लॉकडाउन
(d)  मास्क

प्रश्नः एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2021 में किसने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) नारायण मूर्ति
(c) शिव नादर
(d) अजीम प्रेमजी

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मीथेन उत्सर्जन वेधशाला से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा डेटा-संचालित, कार्रवाई-केंद्रित पहल है।
2. इसे COP26 ग्लासगो समिट में लॉन्च किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः चैनल द्वीप समूह के निकट मछली पकड़ने के अधिकार को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद सामने आया है ?
(a) फ्रांस और यूके
(b) जापान और रूस
(c) चीन और जापान
(d) यूके और स्पेन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने भाषा संगम मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

प्रश्नः किस संगठन ने संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ((Prompt Corrective Action  framework) ढांचा जारी किया है?
(a) एनएचएआई
(b) सीबीएसई
(c) आरबीआई
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

आज के प्रश्नों (4-5 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह ब्रिटेन के ग्लासगो में आयोजित किया गया।
2. भारत ने 2060 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने की घोषणा की  है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री मोदी की ‘पंचामृत’ (Panchamrita’) योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? (Down To Earth)
(a) 2030 तक, भारत यह सुनिश्चित करेगा कि उसकी 50 प्रतिशत ऊर्जा अक्षय स्रोतों से प्राप्त की जाएगी
(b) भारत 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी करेगा
(c) भारत 2050 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए तंत्र स्थापित करेगा।
(d) भारत 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त कर लेगा।  

प्रश्नः आईओसी द्वारा भारत का पहला मेगा-स्केल मालेइक एनहाइड्राइड प्लांट (Maleic Anhydride Plant) कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) चेन्नई
(b) नुमालीगढ़
(c) मुंबई
(d) पानीपत

प्रश्नः प्रतिष्ठित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट के न्यासी बोर्ड में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नीता अंबानी
(b) ईशा अंबानी
(c) सुधा मूर्ति
(d) इंद्र नूयी

प्रश्न:  ‘बेसिक ग्रुप ऑफ कंट्रीज’ का उल्लेख मीडिया में कभी-कभी किसके संदर्भ में किया जाता है? (द हिंदू)
(a) छोटे द्वीपीय देश
(b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(c) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य
(d) विश्व बैंक के संस्थापक सदस्य

प्रश्नः राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के विजेताओं में कौन नहीं है?
(a) रोहित शर्मा
(b) मनिका बत्रा
(c) रानी रामपाल
(d) लोवलीना बोर्गोहेन

प्रश्नः पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए गठित सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
(b) सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव;
(c) नीति आयोग के सीईओ
(d) कैबिनेट सचिव

प्रश्नः किस संगठन ने एक नया “एनुअल इनफार्मेशन स्टेटमेंट” (AIS) लॉन्च किया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) आयकर विभाग
(d) वस्तु और सेवा कर परिषद


प्रश्नः बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को नो-फिशिंग जोन के प्रति सचेत करने के लिए किस राज्य ने “फिशर फ्रेंड मोबाइल एप्लिकेशन (FFMA)” लॉन्च किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः केंद्र ने किस अभियान के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है?
(a) शौचालय निर्माण
(b) कोविड टीकाकरण
(c) बैंक खाता खोलना
(d) जल संरक्षण  

प्रश्नः बायोगैस आधारित त्रयी-उत्पादन संयंत्र (biogas-based tri-generation plant ) स्थापित करने वाला भारत का पहला दुग्ध संघ कौन सा होगा?
(a) आनंद मिल्क यूनियन
(b) वाराणसी दुग्ध संघ
(c) बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ
(d) दुग्ध संघ कुरुक्षेत्र-करनाली

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः गंगा उत्सव 2021 के पहले दिन स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ने किस मामले में  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) गंगा घाटों की सफाई में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी संख्या
(b) फेसबुक पर एक घंटे में अपलोड किए गए हस्तलिखित नोटों की सबसे अधिक तस्वीरें
(c) एक घंटे में फेसबुक पर गंगा के साथ सबसे अधिक सेल्फी अपलोड की गई
(d) गंगा घाटों में तेल के सर्वाधिक दिये जलाये गए

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “लखपति एसएचजी महिलाओं” को तैयार करने की पहल शुरू की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्नः COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में 100 से अधिक विश्व नेताओं ने किस वर्ष तक वनों की कटाई को समाप्त करने और इस क्रम को उलटने का लक्ष्य तय  किया है?
(a) 2026
(b) 2028
(c) 2030
(d) 2050

प्रश्नः फ्रांस के पेरिस-वर्साय में आयोजित विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप में किस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
(a) बधिरों के लिए जम्मू-कश्मीर टीम
(b) बधिरों के लिए हरियाणा टीम
(c) बधिरों के लिए मध्य प्रदेश टीम
(d) बधिरों के लिए केरल टीम

प्रश्नः “सरदार पटेल लीडरशिप सेंटर” का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) श्रीनगर
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) मसूरी

आज के प्रश्नों (3 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः जी20 शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. G20 शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2021 में रोम में आयोजित किया गया था।
2. भारत 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘पीपल, प्लैनेट, प्रॉस्पेरिटी’ की थीम के साथ कौन सा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) जी 20 रोम शिखर सम्मेलन
(b) सीओपी26 ग्लासगो
(c) भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 2021
(d) जी -7 शिखर सम्मेलन 2021

प्रश्नः पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 में शीर्ष तीन राज्य कौन से हैं?
(a) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(b) केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु
(c) गोवा, केरल और तमिलनाडु
(d) केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक

प्रश्नः यूएनडीपी द्वारा “नॉट टू चूज एक्सटिंक्शन” (Not to choose extinction) शीर्षक वाले वीडियो अभियान के लिए किस जानवर के शुभंकर का इस्तेमाल किया गया ?
(a) एशियाई चीता
(b) ऊली मैमथ
(c) तस्मानियाई टाइगर
(d) डायनासोर

प्रश्नः डेयरी सहकार योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे गुजरात के आणंद में प्रधान मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया।
2. एनसीडीसी द्वारा कुल 5000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डेयरी सहकार लागू किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day) कब मनाया जाता है?
(a) 31 अक्टूबर
(b) 1 नवंबर
(c) 4 नवंबर
(d) 27 अक्टूबर

प्रश्न: हाल में ख़बरों में रहा ट्रेवी फाउंटेन (Trevi Fountain) किस शहर में स्थित है?
(a) पेरिस
(b) रोम
(c) ग्लासगो
(d) बर्लिन

प्रश्नः किन तीन देशों ने डिजिटल इकोनॉमी पार्टनरशिप एग्रीमेंट (DEPA) लॉन्च किया है?
(a) चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और जापान
(c) सिंगापुर, न्यूजीलैंड और चिली
(d) भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

प्रश्नः एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में अनौपचारिक क्षेत्र (informal sector) की हिस्सेदारी कितनी थी?
(a) 15-20 प्रतिशत
(b) 25-30 प्रतिशत
(c) 5-10 प्रतिशत
(d) 40-50 प्रतिशत

तहत कौन से चार जहाज बनाए जा रहे हैं?
(a) विशाखापत्तनम, चेन्नई, कोलकाता और सूरत
(b) विशाखापत्तनम, मोरमुगाओ, इंफाल और सूरत
(c) चेन्नई, मोरमुगाओ, गुवाहाटी और सूरत
(d) विशाखापत्तनम, पोरबंदर, इंफाल और कोलकाता

प्रश्नः भारत-अमेरिका संयुक्त अभ्यास “युद्ध अभ्यास 2021” का 17वां संस्करण कहां संपन्न हुआ?
(a) पिथौरागढ़
(b) हवाई द्वीप
(c) अलास्का
(d) जैसलमेर

प्रश्नः द्रमुक सरकार ने किस दिन तमिलनाडु दिवस मनाने की घोषणा की है?
(a) 1 नवंबर
(b) 27 अगस्त
(c) 19 मई
(d) 18 जुलाई

प्रश्नः स्वदेश में विकसित लॉन्ग-रेंज बम (LRB) का सफल परीक्षण कहां किया गया?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) चेन्नई
(c) चांदीपुर
(d) पोखरण

आज के प्रश्नों (2 NOVEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 NOVEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत के पहले मानव युक्त महासागर मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम समुद्रयान रखा गया है।
2. मत्स्य 6000 एक मानवयुक्त सबमर्सिबल है जिसे एनआईओटी द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान (biggest aromatic garden) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जीरो घाटी
(b) नैनीताल
(c) साइलेंट वैली नेशनल पार्क
(d) मनाली

प्रश्नः मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना किस राज्य ने शुरू की है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड

प्रश्नः राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई) 2020 में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रश्नः किस देश का शिनिनचोन बिटड्रीम फ्यूल सेल पावर प्लांट वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूल सेल पावर प्लांट बन गया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) सिंगापुर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस बाइनरी सिस्टम में खगोलविदों को हमारी आकाशगंगा के बाहर खोजे गए पहले ग्रह के संकेत मिले हैं?
(a) बीटा लाइरी
(b) एम51-यूएलएस -1
(c) 42 ड्रेकोनिस बी
(d) 51 पेगासी बी

प्रश्नः गंगा उत्सव से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गंगा उत्सव 2021 का आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक किया गया था।
2. गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी’ के रूप में घोषित किए जाने की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए हर साल गंगा उत्सव मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 2601, जिसे 29 अक्टूबर, 2021 को अंगीकृत किया गया, किससे संबंधित है?
(a) यूनिवर्सल कोविड टीकाकरण
(b) सशस्त्र संघर्ष और शिक्षा का अधिकार
(c) सैन्य शासन समाप्त करना और लोकतंत्र बहाल करना
(d) अंतरिक्ष सैन्यीकरण

प्रश्नः राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति अशोक भूषण
(b) न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय
(c) न्यायमूर्ति ए के सीकरी
(d) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष

प्रश्नः किस संगठन ने ‘चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021’ रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) आईएमएफ

प्रश्नः डेटा डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क (DDF) किसने लॉन्च किया है?
(a) यूनिसेफ
(b) अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
(c) यूएनएफसीसीसी
(d) यूएनओडीसी

प्रश्नः पी1135.6 श्रेणी का सातवां भारतीय नौसेना युद्धपोत “तुशील” किस देश में लॉन्च किया गया?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) यूके

प्रश्नः सुनाओ सुबोई, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी
(b) प्रथम जापानी अंतरिक्ष यात्री
(c) नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक
(d) दुनिया के पहले परमाणु बम हमले में जीवित व्यक्ति  

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस देश को अफ्रीकी संघ से निलंबित कर दिया गया?
(a) सोमालिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) नाइजीरिया
(d) सूडान

प्रश्नः कौन सी ट्रेन दक्षिण रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) प्रमाणित ट्रेन बन गई है?
(a) सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस
(b) चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
(c) काचीगुडा-विशाखापत्तनम-काचीगुडा एक्सप्रेस
(d) चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस   

प्रश्नः देश में सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाले शहर का पुरस्कार किसने जीता है?
(a) इंदौर
(b) नागपुर
(c) चंडीगढ़
(d) कोच्चि

नवंबर 2021 के सभी कर्रेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं विस्तृत व्याख्या (300 प्रश्न) की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (NOVEMER 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *