फ्रॉगफेस्ट-भारत में मेढ़क कलारूप की पहली प्रदर्शनी

विश्व वन्यजीव कोष (World Wildlife Fund (WWF)) द्वारा नई दिल्ली में मेढ़कों की विविधता पर एक कला प्रदर्शनी ‘फ्रॉगफेस्ट’ (FrogFest ) आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी की शुरुआत 15 जनवरी, 2018 को हुयी और यह अप्रैल 2018 तक चलेगी। विश्व में अपनी तरह की यह पहली प्रदर्शनी है।
-मेढ़क, जो कि जलवायु परिवर्तन के प्राथमिक सूचक माने जाते हैं, आज काफी उपेक्षित हैं। इनके संरक्षण तथा प्राकृतिक दुनिया में इनकी महत्ता को उद्घाटित करने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
-इस प्रदर्शनी में विश्व के 40 से अधिक देशों के 350 मेढ़क कलारूपो को प्रदर्शित किया गया है। कई मेढ़क लकडि़यों के बनाये गये हैं।
-मेढ़क जैव विविधता हानि के संवेदी संसूचक होते हैं, उनकी त्वचा काफी संवेदनशील होती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *