ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग इंडेक्स 2018

  • विश्व आर्थिक मंच ने 14 जनवरी, 2018 को जारी ‘वैश्विक विनिर्माण सूचकांक’ (global manufacturing index) के अनुसार भारत को 30वीं रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • इस सूचकांक में जापान को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है। उसके पश्चात दक्षिण कोरिया, जर्मनी व स्विटजरलैंड को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • चीन को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। ब्रिक्स देशों में सर्वोच्च रैंकिंग चीन को प्राप्त हुयी है। परंतु भारत को, ब्रिक्स के अन्य तीन देशों ब्राजील, रूस एवं दक्षिण अफ्रीका से ऊपर रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • यह सूचकांक ‘भावी उत्पादन के तत्परता रिपोर्ट’ के नाम से जारी की गई है।
  • सूचकांक में विश्व के 100 देशों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। ये चार श्रेणियां निम्नलिखित हैं:
    1. नेतृत्व-Leading (मजबूत मौजूदा आधार व भविष्य के उच्च तत्परता)
    2. उच्च क्षमता-High Potential (सीमित मौजूदा आधार व भविष्य के उच्च तत्परता)
    3. विरासत-Legacy (मजबूत मौजूदा आधार व भविष्य के लिए जोखिम)
    4.नवजात-Nascent (सीमित मौजूदा आधार व भविष्य के लिए निम्न तत्परता)।
  • भारत को विरासत या लिगैसी श्रेणी में रखा गया है।
  • रिपोर्ट में भारतः रिपोर्ट में भारत के बारे में कहा गया है कि वह विश्व का पांचवां सबसे बड़ा विनिर्माता है जिसका कुल विनिर्माण मूल्यवर्द्धन 420 अरब डॉलर का है।
  • भारत के समक्ष चुनौतियांः रिपोर्ट के अनुसार भारत के समक्ष दो प्रमुख चुनौतियां हैं: मानव पूंजी एवं सतत संसाधन।
    विभिन्न मानकों पर भारत की रैंकिंग
    1. उत्पादन का आकारः 9वीं
    2. जटिलताः 48वीं
    3. बाजार आकारः तीसरी
    4. श्रम बल में महिला की भागीदारीः 90वीं

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *