मार्केट इंटेलिजेंस एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम सिस्टम वेब पोर्टल की शुरुआत

केन्द्रीय खाद्य प्रंसस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने 26 फ़रवरी 2020 को बाजार बुद्धिमत्ता और पूर्व चेतावनी प्रणाली ( Market Intelligence and Early Warning System: MIEWS) वेब पोर्टल की नई दिल्ली में शुरुआत की।

टमाटर, प्याज और आलू (टीओपी) के मूल्यों की वास्तविक निगरानी करने और साथ ही ऑपरेशन ग्रीन (ओजी) योजना की शर्तों के तहत हस्तक्षेप करने संबंधी चेतावनी जारी करने के लिए एमआईईडब्ल्यूएस डैशबोर्ड और पोर्टल अपने तरह का पहला प्लेटफार्म है।

यह पोर्टल टीओपी फसलों से संबंधित प्रासंगिक जानकारी जैसे मूल्य और आगमन, क्षेत्र, उपज और उत्पादन, आयात और निर्यात, फसल कैलेंडर, फसल कृषि विज्ञान आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का दृश्य फॉरमेट में प्रसार करेगा।

ऑपरेशन ग्रीन योजना

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय ने 05-नवंबर-2018 को ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) के लिए संचालन संबंधी उपायों को अपनी मंजूरी दी थी । देशभर में पूरे वर्ष तक मूल्‍यों में उतार-चढ़ाव के बिना टमाटर, प्‍याज और आलू की आपूर्ति और उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से सरकार ने 2018-19 के बजट भाषण में 500 करोड़ रूपये की लागत से ऑपरेशन ग्रीन की घोषणा की थी।

ऑपरेशन ग्रीन योजना की शर्तों के अनुसार बहुतायत की स्थिति के दौरान उत्पादन क्षेत्रों से अतिरिक्त उत्पादन को उपभोग केन्द्रों की तरफ निकालने का काम निम्नलिखित तरीके से किया जाएगा:-

  • कटाई के समय जब औसत बाजार मूल्य पिछले तीन वर्षों से कम हो।
  • कटाई के समय जब मूल्य पिछले वर्ष के बाजार मूल्य की तुलना में 50 प्रतिशत से नीचे गिर जाएं।
  • एक विशेष अवधि के लिए यदि कीमतें राज्य/केन्द्र द्वारा निर्धारित कोई न्यूनतम मानदंड से भी नीचे चली जाएं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *