भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का 13 जुलाई को 66 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्वकप जीतने वाले क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यशपाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
  • एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री यशपालशर्मा जी 1983 की प्रसिद्ध टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत लोकप्रिय खिलाड़ी थे। वे टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे। मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”
  • यशपाल शर्मा को 1983 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उस अर्धशतकीय पारी के लिए याद किया जाता है, जिसने करोड़ों लोगों की जुबां पर इंडिया-इंडिया का नारा लगवाया था।
  • यशपाल ने माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, मैलकम मार्शल की गेंदों को बार-बार बाउंड्री लाइन के पार भेजकर भारतीय टीम को हौसला दिया कि वह न सिर्फ वेस्टइंडीज को हरा सकती है, बल्कि विश्व चैंपियन भी बन सकती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *