कोरोना कवच-कोविड विशिष्ट बीमा पॉलिसी

कोविड 19 महामारी को देखते हुए बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority: IRDA) ने एक मानक कोविड विशिष्ट बीमा उत्पाद (standard Covid specific product) तैयार किया है।

प्राधिकरण ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को “कोरोना कवच” (Corona Kavach) नामक इस क्षतिपूर्ति आधारित व्यक्तिगत कोविड मानक स्वास्थ्य पॉलिसी की पेशकश करने का आदेश दिया है।

सामान्य विशेषताएं

पॉलिसी के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होगी।

तीन महीने से 25 वर्ष तक की आयु के आश्रित बच्चों को कवर किया जाएगा। यह फैमिली फ्लोटर विकल्प के साथ भी आता है।

15 दिनों की प्रतीक्षा अवधि सहित पॉलिसी अवधि 3.5 महीने, 6.5 महीने या 9.5 महीने हो सकती है, और आजीवन नवीकरणीयता, प्रवासन और पोर्टेबिलिटी जैसे स्वास्थ्य बीमा नियम लागू नहीं होंगे।

बीमा राशि न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम बीमा राशि 5 लाख रुपये होगी।

कोरोना कवच पॉलिसी को पीपीई, दस्ताने, मास्क और अन्य समान खर्चों के लिए भुगतान करना होगा।

कोरोना कवच पॉलिसी देश की 30 जनरल और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं द्वारा पेश और विपणन की जाएगी।

कोरोना कवच पॉलिसी व्यक्तिगत और पारिवारिक फ्लोटर आधार पर उपलब्ध होगी।

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *