करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) जुलाई 2021

ये प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

31 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः किस देश की राष्ट्रीय गैलरी ने हाल ही में चोल मूर्तियों सहित 14 कलाकृतियां भारत को लौटाई हैं?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) फ्रांस

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन टाइगर रिजर्व को ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS) की मान्यता प्रदान की गयी है?

1. काजीरंगा टाइगर रिजर्व
2. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
3. अनामलाई टाइगर रिजर्व
4. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
(a) केवल १ और ४
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

प्रश्नः  ‘तेंदुओं, सह-परभक्षियों और शाकभक्षियों की स्थिति-2018’ के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. 2018 में भारत के बाघ रेंज लैंडस्केप में तेंदुए की कुल आबादी 12,852 थी।
2. अखिल भारतीय बाघ अनुमान 2018 के दौरान तेंदुए की आबादी का भी अनुमान लगाया गया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में शुरू की गई योजनाओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. ‘सफल’ नामक पहल  सीबीएसई स्कूलों में ग्रेड 11 और ग्रेड 12 के बच्चों के लिए एक योग्यता आधारित मूल्यांकन ढांचा है।
2. ‘विद्या प्रवेश’ पहल  ग्रेड 1 के छात्रों के लिए प्ले स्कूल आधारित शैक्षणिक मॉड्यूल है।
3. निष्ठा 2.0 पहल सीबीएसई द्वारा डिजाइन किए गए शिक्षक प्रशिक्षण का एक एकीकृत कार्यक्रम है।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किसने ‘एआई फॉर ऑल’ पहल शुरू करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ सहयोग किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) इंटेल
(d) फेसबुक

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONLINE TEST SERIES

प्रश्नः ‘अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे प्रधानमंत्री द्वारा 29 जुलाई 2021 को आरम्भ किया गया।
2. यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का कार्यक्रम है।
3. कार्यक्रम उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए एकाधिक प्रवेश और निकास को सक्षम करेगा।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी जियो-इमेजिंग उपग्रह ईओएस-03 (EOS-03) लॉन्च करेगी?
(a) यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी
(b) नासा
(c) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(d) इसरो

प्रश्नः भारत किसकी वर्षगांठ को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के रूप में मना रहा है?
(a) कारगिल विजय
(b) हरित क्रांति
(c) सियाचिन जीत
(d) 1971 के युद्ध में विजय

प्रश्नः इसरो के लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान या एसएसएलवी (SSLV) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान है।
(b) यह पूर्ण  तरल प्रक्षेपण यान है।
(c) इसकी पेलोड  क्षमता 500 किलोग्राम के साथ 500  किमी तलीय (planar) कक्षा तक है।
(d) इसकी सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा के लिए पेलोड  क्षमता 300 किलोग्राम  है।

प्रश्नः अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 (Inland Vessels Bill 2021) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह विधेयक राज्यों को अंतर्देशीय जहाजों को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग नियम बनाने की अनुमति देता है।
2. नए कानून के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र पूरे देश में मान्य माना जाएगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार भारत के कितने प्रतिशत भूभाग  विभिन्न तीव्रता के भूकंप के प्रवण क्षेत्र हैं ?
(a) 39 प्रतिशत
(b) 49 प्रतिशत
(c) 59 प्रतिशत
(d) 69 प्रतिशत

जुलाई 2021 के सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नों (300), उनके उत्तर एवं व्याख्या की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें  

प्रश्नः जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने टोक्यो ओलंपिक की महिला जिम्नास्टिक टीम स्पर्धा से अपना नाम  क्यों वापस ले लिया?
(a) उनके पैर में चोट लगी थी
(b) वह टोक्यो में कोविड -19 प्रबंधन से खुश नहीं थी।
(c) वह अपने कोच से खुश नहीं थी।
(d) उन्होंने  अपनी मानसिक  सेहत को प्राथमिकता दी

प्रश्नः रेपो क्लियरिंग कॉरपोरेशन (Repo Clearing Corporation) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारतीय रिज़र्व बैंक एक रेपो क्लियरिंग कॉरपोरेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है
2. यह सरकारी प्रतिभूतियों में डीलरों के लिए अल्पकालिक उधारी का एक रूप है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भूवैज्ञानिकों  ने किस देश में पृथ्वी पर जानवरों के जीवन का सबसे पुराना जीवाश्म रिकॉर्ड खोजा है?
(a) स्पेन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) चीन

प्रश्न: भारत में अपने संविदा कर्मियों को स्टॉक ऑप्शंस प्रदान करने वाली पहली कंपनी कौन सी है?
(a) बाइजू
(b) अन-एकेडमी
(c) रिलायंस जियो
(d) विप्रो

प्रश्नः केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में किस परीक्षा के ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) के तहत ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आरक्षण को मंजूरी दी है?
(a) यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
(b) नीट
(c) संयुक्त प्रवेश परीक्षा
(d) ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट

प्रश्नः किस राज्य ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए ‘पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट’ शुरू किया है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक की केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली (CPS) में भाग लेने की अनुमति दी गई है/हैं?
(a) व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर
(b) प्रीपेड भुगतान साधन
(c) कार्ड नेटवर्क
(d) उपरोक्त सभी

करेंट अफेयर्स जुलाई 2021 में 300 से अधिक मानक वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल हैं। उत्तर और विस्तृत व्याख्या के साथ सपूर्ण MCQ पीडीएफ में उपलब्ध हैं। इस पीडीएफ को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए आपको 9818187354 पर Google पे/फोन पे/पेटीएम के माध्यम से 555 रुपये का भुगतान करना होगा। हमें 7428811251/9818187354 पर व्हाट्सएप करें। 600 रुपये देकर आप इसे एक साल के लिए सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। CLICK HERE TO DONLOAD JULY 2021 PDF

30 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः राजा मिर्च के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं??

  1. जुलाई 2021 में ‘राजा मिर्च’ की एक खेप दुबई को निर्यात की गई थी।
  2. ‘राजा मिर्च’ मणिपुर की जीआई प्रमाणित मिर्च है।
  3. ‘राजा मिर्च’ को भूत जोलोकिया भी कहा जाता है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) 2 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः खगोलशाला क्षुद्रग्रह खोज अभियान के तहत किस स्कूल के छात्रों ने आठ क्षुद्रग्रहों का पता लगाया है?
(a) केंद्रीय विद्यालय
(b) आर्मी पब्लिक स्कूल
(c) जवाहर नवोदय विद्यालय
(d) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

प्रश्नः किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसने गोद लेने के आदेश जारी करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सहित जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है।
  2. किसी भी चाइल्ड केयर संस्थान को अनुमंडल मजिस्ट्रेट की सिफारिशों पर विचार करने के बाद पंजीकृत किया जाएगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः प्रोजेक्ट बोल्ड के तहत जैसलमेर में किसने 1000 बांस के पौधे लगाए हैं?
(a) वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(b) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय बांस मिशन

प्रश्नः राफेल विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल करने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. 101 स्क्वाड्रन राफेल विमान से लैस होने वाली दूसरी IAF स्क्वाड्रन है।
  2. भारतीय वायु सेना की 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ राफेल विमान से लैस होने वाली पहली स्क्वाड्रन थी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः विश्व हेपेटाइटिस दिवस (डब्ल्यूएचडी) 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 28 जुलाई को मनाया गया।
  2. 2021 में, इस दिन को ‘हेपेटाइटिस-डोंट इग्नोर’ थीम के साथ मनाया गया।
  3. नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ रॉबिन वारेन के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) 2 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सांस्कृतिक एकीकरण में लाल देद (Lal Ded) के योगदान का उल्लेख किया?
(a) संघ शासित प्रदेश लद्दाख
(b) संघ शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर
(c) असम
(d) मणिपुर

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. आर्मर मिर्च लीफ कर्ल वायरस के प्रति सहनशीलता के साथ उच्च उपज देने वाली F1 हाइब्रिड मिर्च है।
  2. अर्क तेजस्वी हैदराबाद स्थित भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित एक नई हाइब्रिड मिर्च है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) लता मंगेशकर
(b) आशा भोंसले
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सचिन पिलगांवकर

प्रश्नः इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे 28 जुलाई को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
  2. यह एमएसएमई के रूप में वर्गीकृत कंपनियों के लिए प्री-पैकेज्ड दिवाला समाधान प्रक्रिया को वैधानिक समर्थन देता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

GS TIMES UPSC PRELIMS GS-1 TEST SERIES ONLINE CLICK HERE

प्रश्नः किस राज्य ने दलित बंधु फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः हबल स्पेस टेलीस्कोप के उत्तराधिकारी नासा के बड़े इन्फ्रारेड टेलीस्कोप का क्या नाम है?
(a) एलन शेपर्ड स्पेस टेलीस्कोप
(b) नील आर्मस्ट्रांग स्पेस टेलीस्कॉप
(c) बज़ एल्ड्रिन स्पेस टेलीस्कॉप
(d) जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “सिक्योर्ड लॉजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज” (एसएलडीई) लॉन्च किया है?
(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

प्रश्नः भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चुना जाने वाला एकमात्र शहर कौन सा है?
(a) मैसूर
(b) कोच्चि
(c) शिलांग
(d) इंदौर

29 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बिल 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह केवल बचत बैंक जमाओं का बीमा करना चाहता है।
  2. बैंकों में प्रत्येक जमाकर्ता की जमा राशि का प्रत्येक बैंक में अधिकतम पांच लाख रुपये तक बीमा किया जाएगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2021 का विश्व ओवरशूट दिवस कब था?
(a) 21 जून 2021
(b) 29 जून 2021
(c) 21 जुलाई 2021
(d) 29 जुलाई 2021

प्रश्नः राष्ट्रीय महिला आयोग के 24/7 हेल्पलाइन नंबर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. हेल्पलाइन नंबर 7827170170 है।
  2. 15 वर्ष या उससे अधिक आयु की कोई भी लड़की या महिला इस हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद ले सकती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः नौवहन के लिए समुद्री सहायता विधेयक 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसका उद्देश्य लाइटहाउस एक्ट 1917 को बदलना है।
  2. यह वर्तमान में देश में मौजूद 195 प्रकाशस्तंभों को प्रशासित करेगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सबसे छोटा गामा-रे विस्फोट (shortest gamma-ray burst : GRB) विस्फोट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. नासा के फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप द्वारा सबसे कम गामा-किरण फटने का पता लगाया गया था।
  2. सबसे छोटी फटने वाली गामा-किरण को GRB 200826A नाम दिया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः पहला “डूबने से विश्व बचाव दिवस” (World Drowning Prevention Day) कब आयोजित किया गया?
(a) जुलाई 25
(b) जुलाई 28
(c) जून 28
(d) जून 21

प्रश्नः बसवराज बोम्मई के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वह कर्नाटक के30वें मुख्यमंत्री हैं।
  2. वह कर्नाटक के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पिता ने भी इसी पद पर रह चुके हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस शहर के पासियो डेल प्राडो और रेटिरो पार्क को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) मैड्रिड
(d) सैंटियागो

प्रश्नः यूरोपा क्लिपर मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह एक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का बृहस्पति मिशन है।
  2. मिशन को स्पेसएक्स के हेवी-लिफ्ट फाल्कन हेवी रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः नंदू नाटेकर, जिनका हाल में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे?
(a) क्रिकेट
(b) टेबल टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) टेनिस

प्रश्‍न : गरिमा गृह की स्‍थापना किसके लिए की जा रही है ?
(a) यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं
(b) ट्रांसजेंडर व्यक्ति
(c) परित्यक्त महिलाएं
(d) परित्यक्त वरिष्ठ नागरिक

प्रश्नः पूर्वोत्तर के प्रथम बांस औद्योगिक पार्क के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. पार्क असम के दीमा हसाओ जिले में स्थापित किया जा रहा है।
  2. इस परियोजना का क्रियान्वयन पूर्वोत्तर मामलों के मंत्रालय द्वारा 50 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ किया जा रहा है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

जुलाई 2021 के सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नों (300), उनके उत्तर एवं व्याख्या की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

28 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. रूस ने 62वें अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड की मेजबानी की।
  2. स्पेन ने 32वें अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड (IBO) की मेजबानी की।

(a) केवल 1
(c) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः धोलावीरा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह भारत का 40वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
  2. यह अब तक खोजा गया तीसरा सबसे बड़ा हड़प्पा स्थल है।
  3. धोलावीरा खादिर द्वीप में स्थित है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

प्रश्नः ऐसे कौन से देश हैं जिनके पास 40 या अधिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं?
(a) भारत, चीन, इटली और यूएसए
(b) भारत, मिस्र, चीन और फ्रांस
(c) भारत, चीन, इटली और स्पेन
(d) भारत, जर्मनी, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः भारत में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में प्रति व्यक्ति मछली की खपत सबसे ज्यादा है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) पश्चिम बंगाल
(c) लक्षद्वीप
(d) केरल

प्रश्नः फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक 2020 हाल ही में लोकसभा में पारित हुआ। ‘फैक्टरिंग’ क्या है?
(a) यह एक लघु कारखाना स्थापित करने की प्रक्रिया है
(b) यह कृषि क्षेत्र में असंगठित ऋण देने की एक प्रक्रिया है
(c) यह एक लेनदेन है जहां एक इकाई अपनी प्राप्तियों को तीसरे पक्ष को बेचती है।
(d) यह एक लेनदेन है जहां एक शेयर दलाल इंट्राडे व्यापारियों से सरकारी कर एकत्र करता है।

प्रश्नः मौजूदा शहरों के लिए आईजीबीसी ग्रीन सिटीज प्लेटिनम रेटिंग हासिल करने वाला देश का पहला ग्रीन एसईजेड कौन सा है?
(a) कोचीन एसईजेड
(b) मद्रास एसईजेड
(c) कांडला एसईजेड
(d) नोएडा एसईजेड

प्रश्नः भारत सरकार के नवीन आंकड़ों के अनुसार किस राज्य के सतीपुरा, भरूसारी और लखासर में पोटाश अयस्क संसाधन की संभावना मौजूद है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः किस देश ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नौका (Nauka) नामक एक नया मॉड्यूल संलग्न करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) रूस

प्रश्नः कटलैस एक्सप्रेस 2021 अभ्यास के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारतीय नौसेना के जहाज तबर ने इस अभ्यास में भाग लिया।
  2. यह अभ्यास अफ्रीका के पूर्वी तट पर आयोजित किया गया था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः वैरेंगटे (Vairengte) शहर हाल में किन दो राज्यों के बीच सीमा विवाद के कारण चर्चा में रहा?
(a) मिजोरम और मणिपुर
(b) त्रिपुरा और असम
(c) मिजोरम और असम
(d) असम और मणिपुर

प्रश्नः भारत का पहला शहर कौन सा बन गया है जहां लोग 24 घंटे सीधे नल से उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल प्राप्त कर सकते हैं?
(a) पुरी
(b) इंदौर
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे

प्रश्न: बी.एस.येदियुरप्पा के बारे में कौन सा विकल्प सही है ?
(a) वे पांच बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे लेकिन तीन बार पूरा कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।
(b) चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है, किन्तु एक बार भी पूरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।
(c) तीन बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है, किन्तु एक बार भी पूरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।
(d) चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है, और केवल एक बार अपना कार्यकाल पूरा किया।

प्रश्नः माईगव (मेरी सरकार) सिटिजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म कब लॉन्च किया गया था?
(a) 26 जुलाई 2014
(b) 26 जुलाई 2015
(c) 26 जुलाई 2016
(d) 26 जुलाई 2017

प्रश्नः ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के तहत वेब आधारित पोर्टल pmcaresforchildren.in किसने लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

प्रश्नः नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण अयस्क (प्राथमिक) का सबसे बड़ा संसाधन किस राज्य में स्थित हैं?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक

प्रश्नः वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मास्को
(b) बुडापेस्ट
(c) स्टॉकहोम
(d) बर्लिन
उत्तर (b)
भारत ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण सहित 13 पदक जीते हैं। भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने 2021 विश्व कैडेट कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

प्रश्नः ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनकर इतिहास किसने रचा?
(a) निशा शर्मा
(b) सुहानी संतोष
(c) भवानी देवी
(d) नमिता देवी

UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित TEST SERIES के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः गोल्डन राइस के वाणिज्यिक उपयोग की आधिकारिक अनुमति देने वाला पहला देश कौन बन गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) फ़िलीपीन्स
(d) भारत

प्रश्नः 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड के खिलाफ टीका की दो खुराक देने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

27 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) 2019-20 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारत में श्रम बल की भागीदारी दर 2018-19 में 37.5% से बढ़कर 2019-20 में 40.1% हो गई।
  2. भारत में बेरोजगारी दर 2018-19 में 4.8% से बढ़कर 2019-20 में 5.8% हो गई।

(a) केवल 1
(b केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “द हंड्रेड” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह क्रिकेट मैच का एक नया प्रारूप है।
  2. पहला ‘द हंड्रेड’ मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः आयकर दिवस की 161वीं वर्षगांठ कब मनाई गई?
(a) 17 जुलाई 2021
(b) 14 जुलाई 2021
(c) 21 जुलाई 2021
(d) 24 जुलाई 2021

प्रश्नः टोक्यो ओलिंपिक खेलों में किस देश के खिलाड़ियों ने आरओसी (ROC) के रूप में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया ?
(a) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
(b) कोलंबिया
(c) केमैन आइलैंड्स
(d) रूस

प्रश्नः किस खिलाड़ी ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता?
(a) अनास्तासिया गलाशिना
(b) यांग कियान
(c) मैरी टकर
(d) झिहुई होउ

प्रश्नः किन स्थानों पर स्थित खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित किया गया है?
(a) नागपुर और तंजावुरी
(b) पुणे और कुंडली
(c) कुंडली और तंजावुरी
(d) तंजावुर और नागपुर

प्रश्नः विश्व मैंग्रोव दिवस कब मनाया गया?
(a) 22 मई
(b) 24 जून
(c) 26 जुलाई
(d) 20 अप्रैल

प्रश्नः किस स्थान पर स्थित सेंटर फॉर बायो-रिसोर्सेज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में मान्यता प्रदान किया गया है?
(a) किमिन, अरुणाचल प्रदेश
(b) किफायर, नागालैंड
(c) तुरा, मेघालय
(d) कैलाशहर, त्रिपुरा

प्रश्नः एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र किसके सहयोग से स्थापित किया जाएगा?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी रोपड़
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) का कुल प्रस्तावित परिव्यय है:
(a) 25,000 करोड़ रुपये
(b) 10,000 करोड़ रुपये
(c) 50,000 करोड़ रुपये
(d) 1000 करोड़ रुपये

प्रश्नः किस राज्य में जुलाई 2021 में ग्रीन सोहरा वनरोपण अभियान शुरू किया गया ?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) असम

प्रश्नः प्रतिष्ठित ‘विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड’ किसने जीता है?
(a) सुमन रंगनाथन
(b) सुरेश कार्तिकेयन
(c) आनंद राधाकृष्णन
(d) सतीश सुरेंद्रन

प्रश्नः हाल में खबरों में रहीं मनु भाकर किस खेल से जुड़ी हैं?
(a) तीरंदाजी
(b) भारोत्तोलन
(c) फेंसिंग
(d) निशानेबाजी

प्रश्नः आई-एसटीईएम परियोजना (I-STEM) को २०२६ तक ५ साल के लिए विस्तार दिया गया है। निम्नलिखित में से किसने आई-एसटीईएम परियोजना शुरू की है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार

प्रश्नः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 जुलाई, 2021 को किस जगह डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की?
(a) बारामूला
(b) उधमपुर
(c) अनंतनाग
(d) गांदरबली

प्रश्नः किस भारतीय जहाज ने रूसी नौसेना के 325वें नौसेना दिवस समारोह में भाग लिया?
(a) आईएनएस सतपुरा
(b) आईएनएस शार्दुल
(c) आईएनएस तबर
(d) आईएनएस जलाश्व

प्रश्नः किस देश के लोक संगीत के दिग्गज फकीर आलमगीर का जुलाई 2021 में निधन हो गया?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया है और संसद को निलंबित कर दिया है?
(a) इथियोपिया
(b) पेरू
(c) ट्यूनीशिया
(d) ओमान

प्रश्नः केरल की राजधानी के बाहरी इलाके से पकड़ी गई एलिसन नाम की एक काली गिलहरी किस उप-प्रजाति का है?
(a) भारतीय विशाल गिलहरी
(b) भारतीय विशाल उड़ने वाली गिलहरी
(c) इंडियन पाम गिलहरी
(d) नीलगिरी धारीदार गिलहरी

25-26 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह भारत का 39वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
  2. यह आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है।
  3. यह 13वीं शताब्दी का स्मारक है जिसका नाम इसके वास्तुकार रामप्पा के नाम पर रखा गया है।

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सरकार द्वारा संदेश इंटरसेप्शन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 10(2) के तहत, सरकार “संदेश या संदेशों के वर्ग” को इंटरसेप्ट कर सकती है।
  2. टेलीग्राफ नियम 1951 के नियम 419ए के तहत निगरानी (surveillance) के लिए केंद्र या राज्य स्तर पर गृह सचिव की मंजूरी की जरूरत होती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस देश ने फेसबुक के विकल्प के रूप में ‘जोगाजोग’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित किया है?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

प्रश्नः केरल की सबसे बुजुर्ग शिक्षार्थी, जिन्होंने 105 वर्ष की आयु में राज्य साक्षरता मिशन की परीक्षा उत्तीर्ण की, का जुलाई 2021 में निधन हो गया। वह कौन थीं?
(a) इंद्राणी हेमलता
(b) हेमांगिनी अम्मा
(c) भगीरथी अम्मा
(d) माहेश्वरी अम्मा

प्रश्नः यूएस-एफएए (US-FAA) के नए नियमों के अनुसार, वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए क्या जरुरी है?
(a) उड़ान के दौरान अंतरिक्ष यात्री को पृथ्वी की सतह से 50 मील से अधिक ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए।
(b) उड़ान के दौरान अंतरिक्ष यात्री को पृथ्वी की सतह से 80 मील से अधिक ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए।
(c) अंतरिक्ष यात्री को उड़ान के दौरान ऐसी गतिविधियों का प्रदर्शन करना चाहिए जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए आवश्यक थे।
(d) दोनों (a) और (c)

प्रश्नः कौन सा मिशन पहली बार मंगल ग्रह की आंतरिक परतों का सीधा नक्शा बनाने में सफल रहा है?
(a) क्यूरियोसिटी रोवर
(b) तियानवेन -1
(c) इनसाइट लैंडर
(d) मार्स रिकॉन्सा ऑर्बिटर

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अपने प्राकृतिक संसाधनों का ‘सकल पर्यावरण उत्पाद’ (‘Gross Environment Product: GEP) के रूप में मूल्यांकन शुरू करने की घोषणा की है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) केरल

प्रश्नः किस संस्थान ने स्टार्टअप्स के लिए कृषि ग्रैंड चैलेंज (GAC) 2021 के पहले राष्ट्रव्यापी आह्वान की घोषणा की है?
(a) नीति आयोग
(b) सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्न: किसके लिए “गेटकीपर मॉडल” के लिए सिफारिश की गई है?
(a) स्वास्थ्य कार्यकर्ता
(b) कैदी
(c) गिग कार्यकर्ता
(d) प्लेटफार्म कार्यकर्ता

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बैंक के निदेशक को दिए जाने वाले व्यक्तिगत ऋण की सीमा बढाकर कितनी कर दी है?
(a) 25 लाख रुपये से बढाकर 5 करोड़ रुपये तक
(b) 20 लाख रुपये से बढाकर 2 करोड़ रुपये तक
(c) 20 लाख रुपये से बढाकर 3 करोड़ रुपये तक
(d) 50 लाख रुपये से बढाकर 4 करोड़ रुपये तक

प्रश्नः सैखोम मीराबाई के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पहला पदक जीता।
  2. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 56 किलोग्राम वर्ग की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक पदक जीता।
  3. वह मणिपुर की रहने वाली हैं।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः जुलाई 2021 में कौन सा देश टाइफून इन-फा (In-fa) की चपेट में आया?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पहली बार हमारे सौरमंडल से परे किसी ग्रह के चारों ओर चंद्रमा बनाने वाले क्षेत्र को देखा है। इस नए ग्रह का नाम क्या है?
(a) NCD 60c
(b) SNG 50c
(c) PDS 70c
(d) GON 80c

प्रश्नः किस राज्य ने ‘अगरवुड पॉलिसी 2021’ जारी की है?
(a) केरल
(b) त्रिपुरा
(c) कर्नाटक
(d) नागालैंड

प्रश्नः भारत के बाहर पहली बार किस देश को ऑक्सीजन एक्सप्रेस से मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया ?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः लिएंडर पेस द्वारा 1996 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ओलंपिक में एकल जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) मुकुंद शशिकुमार
(c) प्रजनेश गुणेश्वरन
(d) सुमित नागल

जुलाई 2021 के सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नों (300), उनके उत्तर एवं व्याख्या की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

24 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः स्पेशलिटी स्टील (specialty steel) के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. योजना की अवधि 2023-24 से 2027-28 तक पांच वर्ष होगी।
  2. पीएलआई योजना में विशेष इस्पात की पांच श्रेणियों का चयन किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2021 में जी20 पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(
a) ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
(b) नेपल्स, इटली
(c) फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
(d) अटलांटा, यूएसए

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 जुलाई, 2021 को सार्वजनिक क्षेत्र के रिफाइनरों में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
(a) 49 प्रतिशत
(b) 74 प्रतिशत
(c) 24 प्रतिशत
(d) 100 प्रतिशत

प्रश्नः एटीएल मैराथन 2020 ((ATL Marathon 2020) का आयोजन किस संगठन ने किया था?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय खेल प्राधिकरण
(c) सीबीएसई
(d) सीएसआईआर

प्रश्नः विश्व का पहला 3डी प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहां स्थापित किया गया है?
(a) एम्स्टर्डम
(b) मैड्रिड
(c) शंघाई
(d) स्टॉकहोम

प्रश्नः किसने संयुक्त रूप से “भारत में नवीकरणीय एकीकरण 2021” रिपोर्ट जारी की है?
(a) इरेडा और आईईए
(b) नीति आयोग और इरेडा
(c) नीति आयोग और आईईए
(d) एनटीपीसी और यूएनईपी

प्रश्नः हाल में मीडिया में “टाइम ऑफ यूज (टीओयू) टैरिफ” शब्द का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया था?
(a) जल उपयोग दक्षता
(b) अस्पतालों में ऑक्सीजन का उपयोग
(c) बिजली
(d) कारों का उपयोग

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने वर्चुअल 5वें नॉर्थ-ईस्ट इंडिया ट्रेडिशनल फैशन वीक (NEIFW) 2021 का आयोजन किया?
(a) कपड़ा मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः यूनेस्को की ऐतिहासिक शहरी लैंडस्कैप परियोजना में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया है?
(a) जयपुर और पुरी
(b) अहमदाबाद और नई दिल्ली
(c) वाराणसी और कोलकाता
(d) ग्वालियर और ओरछा

GS TIMES UPSC PRELIMS GS-1 TEST SERIES ONLINE CLICK HERE

प्रश्नः किसे 2021 से 2025 के कार्यकाल के लिए “संयुक्त राष्ट्र कर समिति” का सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) श्री विपुल बंसाली
(b) श्री अजय सेठ
(c) श्री बलदेव पुरुषार्थ
(d) रश्मी रंजन दास

प्रश्नः डिजिटल और सतत व्यापार सुविधा पर UNESCAP के नवीनतम वैश्विक सर्वेक्षण में भारत ने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं?
(a) 54.43%
(b) 68.23%
(c) 79.67%
(d) 90.32%

प्रश्नः विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021 के उद्घाटन सत्र को किसने संबोधित किया?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू
(c) प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) शिक्षा मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए 22 जुलाई, 2021 को एकीकृत बहुउद्देश्यीय अवसंरचना विकास निगम की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश
(b) बिहार
(c) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख
(d) असम

23 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः 97वें संविधान संशोधन अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) सुप्रीम कोर्ट ने 97वें संविधान संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों को रद्द कर दिया है।
(b) सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 97वें संविधान संशोधन अधिनियम के लिए कम से कम आधे राज्य विधानसभाओं के अनुसमर्थन की आवश्यकता है।
(c) सुप्रीम कोर्ट ने भाग IX बी के उन प्रावधानों को बरकरार रखा जो बहु-राज्य सहकारी समितियों से संबंधित हैं।
(d) सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहकारी समितियां बनाने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है।
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः न्यू जनरेशन आकाश मिसाइल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
  2. मिसाइल प्रणाली को DRDO प्रयोगशाला, हैदराबाद द्वारा विकसित किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-से विरासत स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से हटा दिया गया है?

  1. अंग्रेजी शहर लिवरपूल
  2. ओमान का अरेबियन ओरिक्स सैंक्चुअरी
  3. जर्मनी में ड्रेसडेन एल्बे वैली
  4. चीन में वुडांग पर्वत

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4

प्रश्नः डीआरडीओ द्वारा हाल ही में परिक्षण किये गए “MPATGM” क्या है?
(a) मुख्य युद्धक टैंक
(b) वायु सेना के लिए निगरानी रडार
(c) लाइट वेट लॉन्चर सिस्टम
(d) एंटी टैंक मिसाइल

प्रश्नः हाल में खबरों में रही “सुना बेशा” किससे सम्बंधित है?
(a) त्रिशूर पूरम
(b) भगवान जगन्नाथ
(c) भगवान वेंकटेश्वर
(d) करागा महोत्सव

प्रश्नः नादुगनी का जीन पूल गार्डन किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘SIMS’ (जब्ती सूचना प्रबंधन प्रणाली) नामक एक ई-पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः भारत के किस शहर में एवियन इन्फ्लुएंजा से देश में पहली मौत का मामला सामने आयी है?
(a) कन्नूर
(b) मैसूर
(c) दिल्ली
(d) देहरादून

प्रश्नः कौन सा शहर 2032 के ओलंपिक खेलों का आयोजन करेगा?
(a) अटलांटा
(b) ब्रिस्बेन
(c) बैंकॉक
(d) मैड्रिड

प्रश्नः भारतीय नौसेना ने किस देश के नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी)-21 के साथ दो दिवसीय द्विपक्षीय अभ्यास PASSEX) में भाग लिया?
(a) अमेरिकी नौसेना
(b) सिंगापुर नौसेना
(c) जापान समुद्री आत्मरक्षा बल
(d) यूके की रॉयल नेवी

प्रश्नः विश्व मस्तिष्क दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 22 जुलाई को मनाया जाता है।
  2. इस वर्ष के विश्व मस्तिष्क दिवस की थीम “स्टॉप मल्टीपल स्केलेरोसिस” थी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

जुलाई 2021 के सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नों (300), उनके उत्तर एवं व्याख्या की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एरियल हेनरी ने किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
(a) रवांडा
(b) बुरुंडी
(c) हैती
(d) सोमालिया

प्रश्नः किस देश ने उच्च गति वाली मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया है, जिसकी अधिकतम गति 600 किलोमीटर प्रति घंटा है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण कोरिया

21-22 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः कावेरी-वैगई-गुंडर (सीवीजी) लिंक परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसकी योजना तमिलनाडु और कर्नाटक द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है।
  2. यह राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना प्रस्तावों के तहत प्रायद्वीपीय नदी विकास घटक का एक अभिन्न अंग है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एक रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण किस पर्वतीय लैंडस्केप में लगभग 1,200 नई झीलों का निर्माण हुआ है?
(a) स्विस आल्प लैंडस्केप
(b) हिमालयी लैंडस्केप
(c) माउंट लोगान लैंडस्केप
(d) अलास्का पर्वत लैंडस्केप

प्रश्नः डिमर्जर (demerger) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. रिवर्स मर्जर एक संयोजन है जहां एक छोटी कंपनी का एक बड़ी कंपनी में विलय हो जाता है।
  2. रिवर्स मर्जर एक संयोजन है जहां एक घाटे में चल रही कंपनी का एक लाभदायक कंपनी में विलय हो जाता है।

(a) केवल 1
(b) 2 दोनों
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः एनईए स्काउट (NEA Scout) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह नासा का एक नया अंतरिक्ष यान है।
  2. यह आर्टेमिस-I कार्यक्रम के पेलोड्स में से एक है।

(a) केवल 1
(c) 2 दोनों
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः डीबीटी-बीआईआरएसी द्वारा वित्त पोषित कंपनी द्वारा हाल ही में विकसित सन्मित्र 1000 एचसीटी (SanMitra 1000 HCT) क्या है?
(a) ट्रेकोस्टोमी
(b) पेसमेकर
(c) डिफ्रिब्रिलेटर
(d) स्टेंट

प्रश्नः ‘डे जीरो’ हाल में किस संदर्भ में चर्चा में रहा?
(a) कोविड -19 टीकाकरण
(b) उर्वरक उपयोग दक्षता
(c) जल संकट
(d) बेरोजगारी

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तीन नए सदस्य कौन से हैं?
(a) जापान, स्विट्जरलैंड और डेनमार्क
(b) मंगोलिया, कजाकिस्तान और फ्रांस
(c) जापान, डेनमार्क और फ्रांस
(d) मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड

प्रश्नः किस राज्य के कुनरिया गांव में पहली बार बालिका पंचायत का चुनाव आयोजित हुआ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः कौन सा देश ‘चीन-दक्षिण एशियाई देशों के आपातकालीन आपूर्ति रिजर्व’ का सदस्य नहीं है?
(a) मालदीव
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः किस संस्थान ने एमलेक्स (Amlex) नामक अपनी तरह का पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित किया है?
(a) आईआईटी रोपड़
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः ‘भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना’ किसकी उपयोजना है?
(a) स्माइल योजना
(b) पीएमजेजेबीवाई योजना
(c) यूएलपीएन योजना
(d) कपिला कलाम योजना

प्रश्नः ब्लूमबर्ग एनईएफ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2015 से 2019 तक, भारत ने जीवाश्म ईंधन उद्योग को दिए जाने वाले समर्थन में कितनी कमी की?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 6 प्रतिशत
(c) 8 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत

प्रश्नः केरल का प्रथम पुस्तक ग्रामम (किताबों का गांव) पेरुमकुलम किस जिले में स्थित है?
(a) इडुक्की
(b) कोट्टायम
(c) अलाप्पुझा
(d) कोल्लम

प्रश्नः सारंग टीम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह भारतीय वायुसेना की एक प्रदर्शन टीम है।
  2. इसका गठन 2003 में बैंगलोर में हुआ था।
  3. इसने पहली बार फ्रांस में आयोजित माक्स अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में प्रदर्शन में भाग लिया ।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 1 और 2

प्रश्नः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र कहां बनाएगा?
(a) मथुरा
(b) पानीपत
(c) जामनगर
(d) कोच्चि

20 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः बिल्ड बैक ए बेटर वर्ल्ड (B3W) पहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे ओईसीडी देशों द्वारा 2021 में लॉन्च किया गया था।
  2. इस पहल का उद्देश्य विकासशील दुनिया में $40+ ट्रिलियन बुनियादी ढांचे की जरूरत में मदद करना है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मंकी बी वायरस (बीवी) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. चीन में मंकी बी वायरस (बीवी) के प्रथम मानव संक्रमण का मामला सामने आया है।
  2. मंकी बी वायरस आमतौर पर मकाक बंदरों में होता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः उस रॉकेट शिप का क्या नाम था जिस पर अरबपति जेफ बेजोस सवार होकर अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा पूरी की?
(a) न्यू ऐज
(b) ब्लू शेपर्ड
(c) न्यू शेपर्ड
(d) ब्लू अमेज़ॅन

प्रश्नः कान फिल्म महोत्सव 2021 में किस फिल्म ने पाल्मे डी’ओर पुरस्कार जीता है?
(a) एनेट
(b) कम्पार्टमेंट नंबर 6
(c) टाइटन
(d) द वर्स्ट पर्सन इन डी वर्ल्ड

प्रश्नः अमेरिकी राजनयिकों ने हाल में हवाना सिंड्रोम के लक्षणों की शिकायत की थी। हवाना सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?
(a) अस्थायी अंधापन और आंखों की खुजली
(b) सिर में ध्वनि और दबाव की संवेदना
(c) अत्यधिक आत्म-उपेक्षा और सामाजिक विलगाव
(d) विकास मंदता और बौद्धिक अक्षमता

प्रश्नः कभी-कभी समाचारों में ‘पेगासस’ शब्द का उल्लेख किसके मामलों के संदर्भ में किया जाता है?
(a) क्लोनिंग
(b) जासूसी
(c) थोक लेनदेन
(d) कोविड -19 उपचार

प्रश्नः अपने स्वयं के लाइव स्ट्रीमिंग नियम जारी करने वाला पहला उच्च न्यायालय कौन बन गया है?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(d) गुजरात उच्च न्यायालय

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है?
(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) श्रम और रोजगार मंत्रालय

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साझा उच्च न्यायालय का नया नाम क्या है?
(a) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय
(b) जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय
(c) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख उच्च न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः सरकार ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज’ कहां स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) मदुरै
(b) वाराणसी
(c) पुरी
(d) नोएडा

19 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः भेला, ढेला, किच्छा, नंदोर हाल ही में परियोजना की मंजूरी के कारण चर्चा में थे। भेला, ढेला, किच्छा, नंदोर क्या हैं?
(a) उत्तराखंड में छोटी नदियां
(b) झारखंड में कोयला खदानें
(c) ओडिशा में छोटी नदियां
(d) हिमालय में छोटे हिमनदों के नाम
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में संशोधित केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के अनुसार किन वाहनों को विंटेज मोटर वाहन के रूप में परिभाषित किया जाएगा?
(a) ————————–
(b) सभी 2/4 पहिया जो 75+ वर्ष पुराने हैं और अपने मूल रूप में सुरक्षित रखे गए और जिनमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।
(c)सभी 2/4 पहिया जो 80+ वर्ष पुराने हैं और अपने मूल रूप में सुरक्षित रखे गए और जिनमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।
(d) सभी 2/4 पहिया जो 100+ वर्ष पुराने हैं और अपने मूल रूप में सुरक्षित रखे गए और जिनमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।

प्रश्न: NBDriver के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह कोशिकाओं में कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन के विश्लेषण में उपयोग के लिए एक एआई उपकरण है।
  2. इसे IIT दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्र गृह के वायुमंडल में फॉस्फीन का स्रोत क्या है?
(a) उल्कापात
(b) सौर तूफान
(c) ज्वालामुखी
(d) एनारोबिक बैक्टीरिया .

प्रश्नः जुलाई 2021 में किन चार देशों ने सैद्धांतिक रूप से एक नया क्वॉड राजनयिक मंच स्थापित करने पर सहमति जताई है?
(a) चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश
(b) ईरान, तुर्की, पाकिस्तान और सऊदी अरब
(c) ————————–
(d) रूस, चीन, पाकिस्तान और तुर्की

प्रश्नः “ड्रीमर्स प्रोग्राम” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की सुरक्षा करता है।
  2. ————————–

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किन दो संगठनों ने यूएनडीपी इक्वेटर प्राइज 2021 जीता है?
(a) आदिमलाई पझंगुडियिनर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और अरण्यक फाउंडेशन
(b) स्नेहकुंजा ट्रस्ट और अरण्यक फाउंडेशन
(c) ————————–
(d) वाई-ईस्ट और एनईसीईईआर

प्रश्नः निर्माण (NEERMAN ) पुरस्कारों की घोषणा किसने की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) ————————–
(d) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम

प्रश्नः किस देश ने दशकों में अपना सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन देखा, जब हजारों लोग राष्ट्रपति मिगेल दियाज़ कनेल के पद छोड़ने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए?
(a) वेनेजुएला
(b) ————————–
(c) स्पेन
(d) मेक्सिको

प्रश्नः पेंशन फंड में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है:
(a) 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत
(b) 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक
(d) 74 प्रतिशत से 100 प्रतिशत

प्रश्नः स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंग सिएम की 186वीं पुण्यतिथि किस राज्य में मनाई गई?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह हर साल 17 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है।
  2. ————————–

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सटीक, व्यापक और सामंजस्यपूर्ण डिजिटल भूमि उपयोग और भूमि उपयोग परिवर्तन डेटा के संग्रह को पूरा करने वाला दुनिया का पहला महाद्वीप कौन बन गया है?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूरोप
(d) अफ्रीका

प्रश्नः किस योजना ने लघु फिल्म प्रतियोगिता “खुशियों का आशियाना” शुरू किया है?
(a) मनरेगा
(b) पीएमएवाई-यू
(c) स्वामी योजना
(d) जल जीवन मिशन

प्रश्नः अक्षय ऊर्जा वाले देश आकर्षक सूचकांक में 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

प्रश्नः भारत को किस देश की नौसेना से MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (MRH) प्राप्त हुआ?
(a) यूके नेवी
(b) जापान नौसेना
(c) फ्रेंच नौसेना
(d) अमेरिकी नौसेना

प्रश्नः “सतत आवास के लिए लक्ष्यः ऊर्जा दक्षता के निर्माण में नई पहल 2021” का उद्घाटन किसने किया?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) आर के सिंह
(d) नितिन गडकरी

प्रश्न: दामिनी ऐप द्वारा कौन सी सेवा प्रदान की जाती है?
(a) बाढ़ की चेतावनी
(b) मछली स्टॉक अलर्ट
(c) वृद्धजन देखभाल
(d) बिजली गिरने की चेतावनी

प्रश्नः केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 (एपीआरए) की किस सेक्शन के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गोदावरी और कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया है?
(a) सेक्शन 24
(b) सेक्शन 46
(c) सेक्शन 73
(d) सेक्शन 85

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया गया है?
(a) लोहता
(b) भुलनपुर
(c) मंडुआडीह
(d) सारनाथ

प्रश्नः जुलाई 2021 में किस देश में मानव मंकी पॉक्स का दुर्लभ मामला सामने आया?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) भारत
(d) सिंगापुर

प्रश्नः भारत ने कोकिंग कोल के संबंध में सहयोग पर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) रूस

प्रश्नः कान फिल्म महोत्सव 2021 में ओइल डीओर सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार किसने जीता?
(a) मेघना गुलजार
(b) नंदिया दास
(c) रीमा दास
(d) पायल कपाड़िया

प्रश्नः नेचर में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चंद्रमा के हिलने की घटना (moon wobble ) के कारण क्या होने की आशंका है?
(a) अधिक जंगल की आग
(b) अधिक बाढ़
(c) अधिक जूनोटिक रोग
(d) अधिक ग्लेशियर पिघलना

17-18 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘मॉन्क फ्रूट’ (monk fruit) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. उत्तराखंड भारत का पहला राज्य है जहां इसका फील्ड ट्रायल आरम्भ किया गया है।
  2. यह अपने गैर-कैलोरी प्राकृतिक स्वीटनर गुणों के लिए जाना जाता है।
  3. इसे थाईलैंड से भारत में लाया गया है।

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित ‘फास्टर’ (FASTER) योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) बलात्कार के मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करना
(b) घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करना
(c) दो साल में लंबित मामलों का निपटान करना
(d) अदालतों द्वारा जमानत दिए गए लोगों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करना

प्रश्नः कितनी परियोजनाओं को कृष्णा और गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड के दायरे में लाया गया है?
(a) 15 परियोजनाएं और उनके घटक
(b) 20 परियोजनाएं और उनके घटक
(c) 25 परियोजनाएं और उनके घटक
(d) 35 परियोजनाएं और उनके घटक

प्रश्नः सुरेखा सीकरी, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किस क्षेत्र से था?
(a) गायन
(b) अभिनय
(c) शास्त्रीय नृत्य
(d) नागरिक अधिकार आंदोलन

प्रश्नः पीएफसी द्वारा बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की रैंकिंग के नौवें दौर में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक

प्रश्नः जुलाई 2021 में भारत के सबसे बड़े एक्वेरियम का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) वाराणसी

प्रश्नः तालिबान हमलावरों द्वारा मारे गए भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी किस समाचार एजेंसी से जुड़े थे?
(a) पीटीआई
(b) रॉयटर्स
(c) एएफपी
(d) एएनआई

प्रश्नः जुलाई 2021 में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग “एपेक” के नेताओं की मेजबानी किस देश ने की?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) न्यूजीलैंड
(d) रूस

प्रश्नः हाल में हुए C5+1 शिखर सम्मेलन में कौन सा देश शामिल नहीं था?
(a) यूएसए
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) किर्गिस्तान

प्रश्नः “मध्य और दक्षिण एशियाः क्षेत्रीय संपर्क” शिखर सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 15-16 जुलाई, 2021 को ताशकंद में आयोजित हुआ।
  2. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किसानों को उनकी वांछित भाषा में ‘सही समय पर सही जानकारी’ प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया?
(a किसान दूत
(b) कृषक मित्र
(c) किसान सारथी
(d) किसान संदेश

प्रश्नः किसकी अध्यक्षता में गठित NHRC समिति ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच की?
(a) श्रीमती ज्योतिका कालरा
(b) न्यायमूर्ति महेश मित्तल कुमार
(c) श्री राजीव जैन
(d) डॉ ज्ञानेश्वर मनोहर मुलय

प्रश्नः गीरा साराभाई, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके संस्थापक थे?
(a) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), अहमदाबाद
(b) कलाक्षेत्र फाउंडेशन
(c) नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

प्रश्नः हाल ही में एएसआई द्वारा हटाई गई “रक्त तलाई पट्टिका” (Rakt Talai) कहां स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

प्रश्नः द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2020-21 में कुल बागवानी उत्पादन कितना था?
(a) 221.34 मिलियन टन
(b) 298.65 मिलियन टन
(c) 329.86 मिलियन टन
(d) 367. 45 मिलियन टन

प्रश्नः ओलिंपिक लॉरेल (Olympic Laurel) के दूसरे विजेता कौन बने हैं?
(a) बराक ओबामा
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) अमर्त्य सेन
(d) मुहम्मद यूनुस

प्रश्नः गूगल क्लाउड ने भारत में अपना दूसरा क्लाउड डाटा सेंटर कहां खोला है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) दिल्ली एनसीआर
(c) गुजरात
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः ‘स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम’ किसने शुरू किया है?
(a) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) (a) और (b) दोनों

प्रश्नः किस देश ने उइगर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम (Uyghur Forced Labor Prevention Act) पारित किया है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूके

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय ड्रोन नीति का मसौदा जारी किया है?
(a) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः सेंटर फॉर एडवांस्ड ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स (CATTS) की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) गुरुग्राम
(b) चेन्नई
(c) नोएडा
(d) नागपुर

प्रश्नः जुलाई 2021 में आयोजित “एक्सरसाइज शील्ड” में किन तीन देशों की नौसेना ने भाग लिया?
(a) भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका
(b) भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड
(c) भारत, श्रीलंका और मालदीव
(d) भारत, संयुक्त अरब अमीरात और मालदीव

16 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘फिट फॉर 55’ पैकेज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसका अनावरण चीन ने किया है।
  2. यह जलवायु परिवर्तन के नियमों से संबंधित है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इसरो ने गगनयान कार्यक्रम के लिए विकास इंजन का तीसरा हॉट टेस्ट किस स्थान पर सफलतापूर्वक संपन्न किया?
(a) महेंद्रगिरि
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) ब्याललु
(d) श्रीहरिकोटा

प्रश्नः आरओएससीटीएल (RoSCTL) योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह योजना परिधान और वस्त्र निर्यातकों के लिए है।
  2. इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में जारी लैंसेट रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. 2019 में स्ट्रोक से होने वाली मौतें भारत में हुई कुल मौतों का 7.4% थीं।
  2. भारत में 1990 और 2019 के बीच कुल रोग बोझ में गैर-संचारी तंत्रिका संबंधी विकारों और चोट से संबंधित तंत्रिका संबंधी विकारों का योगदान दोगुना से अधिक हो गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस कलाकार की ‘इन द लेडीज एनक्लोजर’ शीर्षक वाली पेंटिंग विश्व स्तर पर किसी भारतीय कलाकार की दूसरी सबसे महंगी कलाकृति बन गई है?
(a) एम एफ हुसैन
(b) एस.एच. रजा
(c) अमृता शेर-गिलो
(d) तैयब मेहता

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा स्पिन बोल्डक कहां स्थित है?
(a) सीरिया
(b) म्यांमार
(c) ईरान
(d) अफगानिस्तान

प्रश्न: जुलाई 2021 में, दक्षिण अफ्रीका में व्यापक हिंसा की क्या वजह थी?
(a) एक नए नस्लवाद विरोधी कानून
(b) जल संकट को हल करने में सरकार की विफलता
(c) जबरन टीकाकरण अभियान
(d) पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी

प्रश्न: वैश्विक अनुमान बताते हैं कि कि विश्व में एक अरब लोग रजत पीढ़ी (Silver generation) के हैं। कौन सा विकल्प सिल्वर जेनरेशन को परिभाषित करता है?
(a) 20 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का एक वैश्विक समूह
(b) 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का एक वैश्विक समूह
(c) 40 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का एक वैश्विक समूह
(d) 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का एक वैश्विक समूह

प्रश्नः एक नई रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारत विश्व का सबसे बड़ा जलकृषि उत्पादक है।
  2. वैश्विक मछली उत्पादन में भारत का योगदान 6 प्रतिशत से अधिक है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्न: आरबीआई ने मास्टरकार्ड को अपने कार्ड नेटवर्क में नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने से प्रतिबंधित क्यों किया है?
(a) इसने आरबीआई द्वारा अनिवार्य किये गए मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्त नहीं किया था
(b) इसने अपने सभी ग्राहकों का केवाईसी जमा नहीं किया था।
(c) यह भारत में भुगतान प्रणाली डेटा संग्रहीत करने में विफल रहा।
(d) इसने आरबीआई द्वारा आयोजित फिनटेक परीक्षण में भाग नहीं लिया था।

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के लिए आधिकारिक जयकार गीत क्या था?
(a) हम भारतीय हैं
(b) जय हो इंडिया
(c) हिंदुस्तानी वे
(d) वन बिलियन ड्रीम

प्रश्नः किस मंत्रालय ने सरकार में शिकायत निवारण में सुधार के लिए पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम विकसित किया है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः राज्य द्वारा संचालित प्रथम पशु एम्बुलेंस सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) झारखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः राज्य द्वारा संचालित प्रथम पशु एम्बुलेंस सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) झारखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः अन्तरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) हरिद्वार
(b) गुवाहाटी
(c) सोमनाथी
(d) वाराणसी

प्रश्नः विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 अप्रैल
(b) 16 जून
(c) 16 जुलाई
(d) 10 मई

15 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः भारत की पहली हरित हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे लद्दाख क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।
  2. इसे एनएचएआई द्वारा स्थापित किया जाएगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रस्तावित राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC) निम्नलिखित में से किस संस्थान के तहत काम करेगा?
(a) प्रधान मंत्री कार्यालय
(b) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(c) गृह मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

प्रश्नः भारत के प्रस्तावित सबसे बड़े सोलर पार्क के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा कच्छ के रण में स्थापित किया जाएगा।
  2. इसकी स्थापित क्षमता 4750 मेगावाट होगी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः शेर बहादुर देउबा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वे पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं।
  2. वह नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य की पुलिस में अब विशेष ‘सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स’ (SoC officers) होंगे?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः यूएस ऑफिस ऑफ नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी, जिसे ड्रग जार के नाम से भी जाना जाता है, का नेतृत्व करने वाले पहले चिकित्सक कौन होंगे?
(a) डॉ प्रणव प्रकाश
(b) डॉ अमोल मुखर्जी
(c) डॉ राहुल गुप्ता
(d) डॉ मानव चहल

प्रश्नः ओलिंपिक खेलों की जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में जज बनने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) सुमित खंडेलवाल
(b) सुमन चोपड़ा
(c) सुनील मिन्हाज़
(d) दीपक काबरा

प्रश्नः डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ सलाहकार समिति का हिस्सा कौन रहा है, जो मानव जीनोम संपादन के प्रशासन और निगरानी के लिए वैश्विक मानक विकसित कर रहा है?
(a) प्रो अरुणा धाथत्रेय
(b) प्रो मनीषा एस इनामदारी
(c) प्रो संगीता एन काले
(डी) प्रो प्रियदर्शिनी कर्वे

प्रश्नः जुलाई 2021 में भारी बारिश के दौरान किस राज्य की बोह घाटी (Boh valley) बुरी तरह प्रभावित हुई?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः भारत बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगाः
(a) 2024 में
(b) 2026 में
(c) 2028 में
(d) 2025 में

प्रश्नः पुरातत्वविदों ने किस राज्य के मंगर बानी में प्राचीन गुफा चित्रों की खोज की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) मेघालय
(d) हरियाणा

प्रश्नः क्रिकेटर यशपाल शर्मा, जिनका हाल में देहांत हो गया, को किस विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है?
(a) 1979
(b) 1983
(c) 1987
(d) 1992

प्रश्नः पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भारत का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) चंडीगढ़
(b) रायपुर
(c) गुरुग्राम
(d) वाराणसी

प्रश्नः किस/किन बैंक/बैंकों ने “पे टू कांटेक्ट” का भुगतान करने की सुविधा शुरू की है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) पीयूष गोयल
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्नः लाइव रेलवे ट्रैक पर भारत का पहला पांच सितारा होटल कहां बनाया गया है?
(a) पुणे
(b) चेन्नई
(c) गांधीनगर
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः इजरायल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश कौन सा बन गया है?
(a) कतर
(b) ओमान
(c) कुवैत
(d) संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्नः नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड फोक मेडिसिन रिसर्च (NEIAFMR), जिसका नाम हाल में बदला गया, किस राज्य में स्थित है?
(a) नागालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः “द स्ट्रगल विदिनः ए मेमॉयर ऑफ द इमरजेंसी” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अशोक चक्रवर्ती
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) शिवशंकर मेनन
(d) अश्विनी वैष्णव

14 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे आरबीआई द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. यह खाता खुदरा निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की अनुमति देता है।
  3. ‘रिटेल डायरेक्ट’ सुविधा की घोषणा फरवरी 2021 में की गई थी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रही कार्मन लाइन (Kármán Line) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह अंतरिक्ष की परिभाषा से संबंधित है।
  2. यह समुद्र तल से 100 किलोमीटर ऊपर एक काल्पनिक सीमा है।
  3. अमेरिका भी कर्मन रेखा की परिभाषा को स्वीकार करता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः एन्हांस्ड ट्रेड पार्टनरशिप के तहत किस देश ने 50 वर्षों में पहली बार भारत को सेब का निर्यात किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी

प्रश्नः किस देश ने चंद्र यात्रा से वापस लाये गए बीजों से “स्पेस राइस” की पहली फसल की कटाई की है?
(a) यूएसए
(b) इज़राइल
(c) चीन
(d) रूस

प्रश्नः सिम्हाद्री सुपर थर्मल पावर प्लांट ने किस शहर में 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू किया है?
(a) नागपुर
(b) गांधीनगर
(c) विशाखापत्तनम
(d) बालासोर

प्रश्नः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2021 में किस देश में भीम-यूपीआई की शुरुआत की है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) भूटान

प्रश्नः नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसने पांच महीने में दूसरी बार प्रतिनिधि सभा को बहाल किया।
  2. इसने नेपाल के राष्ट्रपति को शेर बहादुर देउबा को प्रधान मंत्री नियुक्त करने का निर्देश दिया।
  3. इसने निर्णय दिया कि पार्टी व्हिप तब लागू नहीं होता जब सांसद नए प्रधान मंत्री का चुनाव करने के लिए मतदान में भाग लेते हैं।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस राज्य ने “घर-घर औषधि” योजना शुरू की है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा

प्रश्नः यूरो कप 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इटली ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप– यूरो 2020 का खिताब जीता।।
  2. फाइनल मैच यूके के वेम्बली स्टेडियम में खेला गया।
  3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2020 का गोल्डन बूट ट्रॉफी जीता।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः ट्विटर इंडिया द्वारा रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोमेश अवस्थी
(b) सुनंदा मोहन
(c) रमेश सोमवंशी
(d) विनय प्रकाश

प्रश्नः कैशा (Cashaa) ने भारत में परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। कैशा एक है:
(a) जीनोम बैंक
(b) ब्लड बैंक
(c) जीन संपादन प्रयोगशाला
(d) क्रिप्टोकरेंसी बैंक

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने नारकोटिक्स, ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के अनुसंधान और विश्लेषण के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया?
(a) चंडीगढ़
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) गांधीनगर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा लैवेंडर (Lavender) क्या है?
(a) एक कीट जिसका उपयोग एंटीबायोटिक बनाने के लिए किया जाता है
(b) आई ड्रॉप बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मछली प्रजाति
(c) तेल उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पुष्पित पौधा
(d) समुद्री शैवाल जिसका उपयोग दवा बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कोंगु नाडु’ आमतौर पर किस क्षेत्र के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है?
(a) पश्चिमी तमिलनाडु
(b) पूर्वी कर्नाटक
(c) पूर्वी तमिलनाडु
(d) पश्चिमी आंध्र प्रदेश

प्रश्नः अमेरिका के फ्लोरिडा में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ संख्या में “मैनाटी” (manatees) की मौत हुई है। “मैनाटी” क्या हैं?
(a) पक्षी प्रजाति
(b) ताजे पानी की मछली
(c) मकड़ी की एक प्रजाति
(d) समुद्री जानवर

प्रश्न: डेथ वैली में तापमान लगभग रिकॉर्ड तोड़ 130 डिग्री फ़ारेनहाइट तक पहुंच गया। डेथ वैली कहाँ अवस्थित है ?
(a) सहारा रेगिस्तान
(b) अटाकामा रेगिस्तान
(c) कैलिफोर्निया रेगिस्तान
(d) नामीब रेगिस्तान

13 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक उद्यान का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जामनगर
(b) पानीपत
(c) सूरत
(d) नागपुर

प्रश्नः किस देश ने दुनिया का पहला कंजुगेट कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया है?
(a) चीन
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) स्पेन

प्रश्नः किस राज्य में मकरू नदी पर सुपरस्ट्रक्चर ब्रिज का निर्माण किया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

प्रश्नः लेमरू हाथी अभ्यारण्य किस राज्य में प्रस्तावित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः विंबलडन 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. नोवाक जोकोविच ने माटियो बेरेटिनी को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता।
  2. बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और ताइवान की हसीह सु-वेई ने महिला युगल खिताब जीता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः उस इंडो-अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने विंबलडन 2021का बॉयज सिंगल्स का खिताब जीता है?
(a) समीर बनर्जी
(b) आकाश सिंघल
(c) सोमेश वर्मन
(d) महेश सोम

प्रश्नः हाल में ख़बरों में रहा बोनालू त्योहार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह एक हिंदू त्योहार है जिसमें भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
  2. यह तेलंगाना के राज्य त्योहारों में से एक है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नवविवाहितों में परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने के लिए ‘शगुन किट’ का वितरण किया ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई को आषाढ़ी बिज के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी। आषाढ़ी बिज है:
(a) कच्छी नव वर्ष
(b) असमिया नव वर्ष
(c) मालवा नव वर्ष
(d) मंगनियार नव वर्ष

12 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः मेकेदातु बांध परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह तमिलनाडु द्वारा प्रस्तावित किया गया है और कर्नाटक द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
  2. इसे कावेरी बेसिन में प्रस्तावित किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण की हाल की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में भारत का 1% से भी कम भूभाग है, लेकिन देश में पाए जाने वाले सभी पुष्पीय पौधों का 27% वहां मौजूद हैं ?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) मेघालय

प्रश्न: किस देश में चार भाई और परिवार के कई अन्य सदस्य एक ही सरकार में प्रमुख पदों पर हैं?
(a) पाकिस्तान
(b) यूएसए
(c) श्रीलंका
(d) चीन

प्रश्नः किस राज्य ने स्थानिक आस्था और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक स्वतंत्र विभाग बनाने का निर्णय लिया है?
(a) नागालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मणिपुर

प्रश्नः किस संगठन ने “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) विश्व बैंक
(b) डब्ल्यूएचओ
(c) यूएनएफएओ
(d) ऑक्सफैम

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार एविसेनिया मरीना (Avicennia marina) के संपूर्ण जीनोम अनुक्रम की सूचना दी है, जो कि है:
(a) टर्टल घास प्रजाति
(b) विशाल केल्प प्रजाति
(c) मैंग्रोव प्रजाति
(d) समुद्री घास प्रजाति

प्रश्न: यूएपीए (UAPA) की कौन सी धारा कहती है, “किसी संदिग्ध व्यक्ति को जमानत नहीं दी जा सकती यदि अदालत की राय है कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं”?
(a) धारा 13D(1)
(b) धारा 23D(2)
(c) धारा 33D (3)
(d) धारा 43D(5)

प्रश्नः 2020 मिलेनियम टेक्नोलॉजी पुरस्कार किसने जीता है?
(a) शंकर बालासुब्रमण्यम और डेविड क्लेनरमैन
(b) हरि मेननिंग और डेविड क्लेनरमैन
(c) शंकर बालासुब्रमण्यम और हरि मेननिंग
(d) बायजू रवींद्रन और स्टीव वोज्नियाकी

प्रश्नः आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन (आईआईटीएम-पीटीएफ) द्वारा सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर के साथ संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय हैकथॉन का नाम क्या है?
(a) इंडिया ड्रीम 2021
(b) समाधान 2021
(c) संवेदन 2021
(d) सृजन 2021

प्रश्नः कोपा अमेरिका टूर्नामेंट 2021 किस देश ने जीता है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) उरुग्वे
(d) कोलंबिया

प्रश्नः किस वस्तु के निर्यात पर भारत द्वारा बार-बार प्रतिबंध लगाने पर अमेरिका और जापान ने विश्व व्यापार संगठन में आपत्ति जताई है?
(a) चीनी
(b) खाद्य तेल
(c) प्याज
(d) आलू

प्रश्नः वर्जिन गैलेक्टिक के पहले पूर्ण चालक दल के उड़ान परीक्षण के हिस्से के रूप में उड़ान भरने के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला कौन बनीं हैं ?
(a) अनामिका सूर्य
(b) सृष्टि आचार्य
(c) सिरिशा बंदला
(d) सुलेखा मोहिते

प्रश्नः जुलाई 2021 में किस देश ने भारत से अपना पहला मानद महावाणिज्य दूत नियुक्त किया?
(a) क्यूबा
(b) साइप्रस
(c) वियतनाम
(d) लाओस

11 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल में मीडिया में किस संदर्भ में ‘टू-पिलर सॉल्यूशन’ का उल्लेख किया गया?
(a) तेल की बढ़ती कीमतें
(b) अफगानिस्तान संकट
(c) कर चुनौतियां
(d) जलवायु परिवर्तन
प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक पीडीऍफ़ सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः तीसरी जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठक किस देश की अध्यक्षता में जुलाई 2021 में आयोजित हुई?
(a) भारत
(b) इटली
(c) यूके
(d) जर्मनी

प्रश्नः किस जानवर को विभिन्न जोखिमों से बचाने के लिए हाल ही में उसका बीमा कराया गया है?
(a) हिम तेंदुआ
(b) हिमालयी तहर
(c) हिमालयी आईबेक्स
(d) हिमालयी याक

प्रश्नः “द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी” नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) गोबिंद सिंह देव
(b) बलजीत कौर तुलसी
(c) नरिंदर सिंह कपानी
(d) कंवलजीत सिंह बख्शी

प्रश्नः राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 10 जुलाई को मनाया जाता है।
  2. यह दिन प्रोफेसर डॉ. हीरालाल चौधरी और उनके सहयोगी डॉ. अलीकुन्ही के योगदान की स्मृति में मनाया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः महारानी संत केतेवन का पवित्र अवशेष भारत से किस देश को लौटाया गया?
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) बेलारूस
(d) जॉर्जिया

प्रश्नः पद्म भूषण से सम्मानित पीके वारियर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) जीनोम अनुसंधान
(b) आयुर्वेद
(c) जैविक खेती
(d) तालाब संरक्षण

प्रश्नः भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने किस विश्वविद्यालय में ‘बंगबंधु चेयर’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
(c) विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली

प्रश्नः किस विद्रोह की 215वीं वर्षगांठ 10 जुलाई, 2021 को मनाई गई?
(a) संन्यासी विद्रोह
(b) चुआर विद्रोह
(c) खासी विद्रोह
(d) वेल्लोर विद्रोह

प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ जुलाई 2021 में “वित्तीय बाजार संवाद” (India-UK Financial Markets Dialogue) की प्रथम बैठक की?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) यूके

प्रश्नः हाल में खबरों में रही मानक (MANAK) योजना किसकी पहल है?
(a) सार्वजनिक उद्यम विभाग
(b) फार्मास्यूटिकल्स विभाग
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(d) वाणिज्य विभाग

प्रश्नः विंबलडन महिला एकल खिताब 2021 की विजेता कौन है?
(a) सेरेना विलियम्स
(b) नाओमी ओसाका
(c) करोलिना प्लिस्कोवा
(d) एशले बार्टी

प्रश्नः खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने हाल ही में किन तीन देशों में ट्रेडमार्क पंजीकरण प्राप्त किया है?
(a) नेपाल, श्रीलंका और ब्राजील
(b) भूटान, संयुक्त अरब अमीरात और मेक्सिको
(c) जापान, ओमान और रूस
(d) यूके, ईरान और श्रीलंका

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को मंजूरी दी है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रश्नः हाल में किस राज्य की उम्प्लेंग कोयला खदान एक दुर्घटना के कारण चर्चा में रही?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः आईयूसीएन की रेड लिस्ट में विशालकाय पांडा के वर्गीकरण में क्या परिवर्तन किया गया है?
(a) वल्नरेबल से संकटापन्न में अपग्रेड किया गया
(b) संकटापन्न से गंभीर रूप से संकटापन्न में अपग्रेड किया गया
(c) संकटापन्न से वल्नरेबल में डाउनग्रेड किया गया
(d) गंभीर रूप से संकटापन्न से संकटापन्न में डाउनग्रेड किया गया

प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सभी पांच जोनल बेंच समान रूप से शक्तिशाली हैं और उनके आदेश पूरे भारत में लागू होंगे?
(a) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(b) तेलंगाना उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय

प्रश्नः “द लाइट ऑफ एशिया: द पोएम दैट डिफाइंड द बुद्धा” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) किरेन रिजिजू
(b) दलाई लामा
(c) जयराम रमेश
(d) मुरली मनोहर जोशी

प्रश्नः स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का ताज जीतकर किसने प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी होने का गौरव हासिल किया है?
(a) जाइला अवांत गार्डे
(b) सियारा टेलर
(c) मिशेल अलेक्जेंडर
(d) मेलानी कैंपबेल

प्रश्नः आरबीआई के हालिया दिशानिर्देशों के अनुसार, ट्रेजरी ऑपरेशन और करेंसी चेस्ट सहित संवेदनशील पदों पर कार्यरत बैंकरों को कम से कम कितने दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा?
(a) हर साल एक ही समय में 10 कार्य दिवस
(b) हर साल एक ही समय में 20 कार्य दिवस
(c) हर साल एक ही समय में 30 कार्य दिवस
(d) हर साल एक ही समय में 15 कार्य दिवस

प्रश्नः हाल में जीआई प्रमाणित मदुरै मल्ली का अमेरिका को निर्यात किया गया। मदुरै मल्ली (Madurai malli) क्या है?
(a) चावल की किस्म
(b) गुड़
(c) फूल
(d) खिलौना

प्रश्नः हाल में किस राज्य में ग्रेवेलिया बोरो और डेक्सिपस क्लेनी मकड़ियों की दो प्रजातियां पाई गईं?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम

10 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः ‘ब्रायम भारतीएंसिस’ (Bryum Bharatiensis) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह अंटार्कटिका में खोजी गई काई की एक नई प्रजाति है।
  2. इसकी खोज भारतीय जीवविज्ञानियों ने की है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भालिया किस्म के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह पंजाब में उगाई जाने वाली गेहूं की जीआई प्रमाणित किस्म है।
  2. जुलाई 2021 में इस किस्म का केन्या और श्रीलंका को निर्यात किया गया था।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे एसओएफआर (SOFR) और सोनिया (SONIA) क्या हैं?
(a) क्रिप्टोकरेंसी
(b) आरबीआई द्वारा जारी सोशल बॉन्ड
(c) ओपेक द्वारा जारी वैश्विक तेल बॉन्ड
(d) बेंचमार्क ब्याज दरें

प्रश्नः 2020-21 में, भारत से गेहूं के निर्यात में कितनी वृद्धि देखी गई?
(a) 2019-20 की तुलना में 204 प्रतिशत
(b) 2019-20 की तुलना में 406 प्रतिशत
(c) 2019-20 की तुलना में 602 प्रतिशत
(d) 2019-20 की तुलना में 808 प्रतिशत

प्रश्नः चल मीठे पानी के टनल एक्वेरियम (movable freshwater tunnel aquarium) वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा बन गया है?
(a) पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं (डीडीयू)
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
(c) क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन
(d) नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन

प्रश्नः किस देश के डिजाइनरों ने दुनिया का सबसे बड़ा सैंडकैसल (world’s biggest sandcastle) बनाया है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) ब्राजील
(d) यूके

प्रश्नः ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने किस शहर में अपना पहला डिजिटल केंद्र स्थापित किया है?
(a) हैदराबाद
(b) लखनऊ
(c) बेंगलुरु
(d) सूरत

प्रश्नः किसे/किन्हें केंद्र के कृषि अवसंरचना कोष के माध्यम से वित्तीय सुविधाएं प्राप्त करने की अनुमति दी गई है?
(a) राज्य एजेंसियां
(b) कृषि उपज विपणन समितियां
(c) किसान उत्पादक संगठन
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः किस भारतीय जहाज ने जुलाई 2021 में इतालवी नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया?
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस तबर
(c) आईएनएस तलवार
(d) आईएनएस त्रिकंद

प्रश्नः बायोटेक्नोलॉजी विभाग-बीआईआरएसी द्वारा विकसित एमवोलियो (Emvolio) क्या है?
(a) नैनोरोड्स
(b) मेडिकल-ग्रेड रेफ्रिजरेशन डिवाइस
(c) इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस
(d) जल फिल्टर डिवाइस

प्रश्नः जुलाई 2021 में किस राज्य में जीका वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) ओडिशा

प्रश्नः सरकार ने किस संगठन में अध्यक्ष का पद समाप्त कर सीईओ एवं एमडी नियुक्त किया है?
(a) सेबी
(b) एनएसई
(c) एलआईसी
(d) एसबीआई

प्रश्नः किस मिशन ने शनि के चंद्रमा एन्सेलेडस पर मीथेन की खोज की है?
(a) कैसिनी
(b) ह्यूजेन्स
(c) वॉयजर-2
(d) गैलीलियो

प्रश्नः राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (एनडीआरसी) कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) कोलकाता
(b) पटना
(c) वाराणसी
(d) पुरी

9 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः “स्पर्श” (SPARSH) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह पेंशन की मंजूरी और संवितरण के स्वचालन के लिए एक एकीकृत प्रणाली है।
  2. इसे कार्मिक मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः दिलीप कुमार, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) उनका जन्म भारत के विभाजन से पहले पेशावर में मुहम्मद यूसुफ खान के रूप में हुआ था।
(b) वह फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति थे।
(c) ‘नया दौर’ उनकी पहली फिल्म थी।
(d) 1994 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला था।

प्रश्नः बलरामपुरम में बीमार हथकरघा उद्योग की मदद के लिए किस राज्य के कई अनिवासी संघ मदद के लिए सामने आए हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

प्रश्नः ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम (GERD) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे ब्लू नील नदी पर बनाया गया है।
  2. यह इथियोपिया और डाउनस्ट्रीम देशों मिस्र और सूडान के बीच राजनयिक गतिरोध का कारण है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः लोक उद्यम विभाग ( Department of Public Enterprises) का विलय किस केंद्रीय मंत्रालय में किया गया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) भारी उद्योग मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्नः भारत की पहली फास्टैग/यूपीआई आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा किसने शुरू की है?
(a) एनएचएआई
(b) गिफ्ट सिटी
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) रेल मंत्रालय

प्रश्नः वीरभद्र सिंह, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्नः भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किस अभिनेत्री के नाम पर रखा है?
(a) अनुष्का शर्मा
(b) कीर्ति सुरेश
(c) विद्या बालन
(d) कंगना रनौत

प्रश्नः नई केंद्रित सोलर थर्मल (CST) आधारित परीक्षण रिग सुविधा कहां स्थापित की गई है?
(a) चेन्नई
(b) गांधीनगर
(c) गुवाहाटी
(d) हैदराबाद

प्रश्नः डीबीजेनवॉक (dbGENVOC), जो हाल ही में खबरों में रहा, निम्नलिखित में से किसके जीनोमिक वेरिएंट्स का ब्राउज करने योग्य ऑनलाइन डेटाबेस है ?
(a) एचआईवी / एड्स
(b) अंधापन
(c) ओरल कैंसर
(d) एनीमिया

प्रश्नः उत्तरी हिमालय पर्वतमाला में विश्व का पहला एकल मोटरसाइकिल अभियान किसके द्वारा चलाया गया?
(a) सुश्री कंचन उगुसंडी
(b) सुश्री रचना गुसंडी
(c) सुश्री पोवित्रा गुसंडी
(d) सुश्री सुरेश उगुसंडी

प्रश्नः बर्चगंज मिलिट्री स्टेशन-एम्फिबियन ब्रिगेड राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

प्रश्नः किस देश ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्का जारी किया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः स्वामी प्रकाशानंद, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस सामाजिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष थे?
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट
(d) रामकृष्ण आश्रम

8 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः नॉन-फंजीबल टोकन ( non-fungible tokens ) क्या हैं, जिनका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया?
(a) एंटीबॉडी जीन
(b) अमूर्त डिजिटल आइटम
(c) एक प्रकार का सोशल बॉण्ड
(d) एंटी-डंपिंग उपकरण
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कौन सा नया मंत्रालय बनाया है?
(a) विकास मंत्रालय
(b) डिजिटल इंडिया मंत्रालय
(c) सहकारिता मंत्रालय
(d) समन्वय मंत्रालय

प्रश्नः कश्मीर घाटी से किस फल की मिश्री किस्म की पहली व्यावसायिक खेप दुबई को निर्यात की गई है?
(a सेब
(b) शहतूत
(c) चेरी
(d) अनार

प्रश्नः किस राज्य में लोग बुंदर खनन परियोजना (Bunder mine) का विरोध कर रहे हैं?
(a कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की उनके घर पर हत्या कर दी गई?
(a) बुरुंडी
(b) हैती
(c) रवांडा
(d) सोमालिया

प्रश्नः किस देश ने मैरी साइमन को प्रथम मूलवासी गवर्नर-जनरल के रूप में नियुक्त किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) आयरलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) कनाडा

प्रश्नः आईसीएआर-सीफा द्वारा विकसित “मत्स्य सेतु” क्या है?
(a) मछली जीन बैंक ऐप
(b) ऑनलाइन पाठ्यक्रम ऐप
(c) मछली बीज स्टोर ऐप
(d) मछली वितरण स्थान ऐप

प्रश्नः श्रीनगर प्रशासन ने किस प्रावधान के तहत ड्रोन और अन्य मानवरहित हवाई वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है?
(a) आईटी अधिनियम 2000 की धारा 22
(b) नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 की धारा 12
(c) भारत की रक्षा अधिनियम, 1962 की धारा 28
(d) सीआरपीसी की धारा 144

प्रश्नः रिचर्ड डोनर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस फिल्म के निर्देशक थे?
(a) सुपरमैन
(b) स्पाइडरमैन
(c) एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर
(d) टाइटैनिक

प्रश्नः यूनिटी 22 (Unity 22,) मिशन का संबंध किससे है?
(a) जेफ बेजोस
(b) एलोन मस्क
(c) रिचर्ड ब्रैनसन
(d) बिल गेट्स

आज के प्रश्नों (8 JULY, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

7 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः किस देश में कोविड-19 के कारण वित्तीय संकट के प्रति सरकार को अवगत कराने के लिए व्हाइट फ्लैग कम्पैन’ शुरू किया गया?
(a) इंडोनेशिया
(b) ब्राजील
(c) मलेशिया
(d) फ्रांस
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुराला, श्रीशैलम, नागार्जुन सागर और पुलीचिंतला के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. ये सभी परियोजनाएं कृष्णा नदी पर हैं।
2. इन सभी परियोजनाओं ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच तनाव पैदा कर दिया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस विभाग/मंत्रालय ने अपने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) परियोजना के लिए एक सलाहकार समिति नियुक्त की है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) उद्योग और आंतरिक व्यापार  संवर्धन विभाग
(c) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस मामले में आरोपी थे?
(a) पत्थलगड़ी आंदोलन मामला
(b) दंतेवाड़ा में माओवादी हमला, 2010
(c) भीमा-कोरेगांव जाति हिंसा मामला
(d) धर्म परिवर्तन मामला, झारखंड

प्रश्नः “निमित मात्र हूं मैं” किसकी जीवनी है?
(a) कलराज मिश्रा
(b) राजनाथ सिंह
(c) लाल कृष्ण आडवाणी
(d) सुमित्रा महाजन

प्रश्नः अमेजन के नए सीईओ कौन हैं?
(a) गारो एच आर्मेन
(b) एंडी जस्सी
(c) जेस स्टेली
(d) रिच लेस्सेर

प्रश्नः कौनसा संगठन  “कार्बन सीमा समायोजन तंत्र” (सीबीएएम) स्थापित करने की प्रक्रिया में है?
(a) जी7
(b) शंघाई सहयोग संगठन
(c) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
(d) यूरोपीय संघ

प्रश्नः दीदी ग्लोबल, जो हाल में चर्चा में रहा, किस देश का सबसे बड़ा राइड-हेलिंग एप है?
(a सिंगापुर
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) चीन

प्रश्नः किस अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह पर ‘नाइटसाइड ऑरोरास (discrete auroras)’ की तस्वीरें खींची हैं?

(a) परसेविरेन्स
(b) तियानवेन -1
(c) होप
(d) इनसाइट

प्रश्नः सर चेत्तूर शंकरन नायर की बायोपिक की हाल ही में घोषणा की गई। सर चेट्टूर शंकरन नायर कौन थे?
(a) एक महान गणितज्ञ
(b) भारत में निम्न जाति आंदोलन के एक नेता
(c) ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान एक न्यायाधीश
(d) एक इसरो वैज्ञानिक

प्रश्नः सामाजिक बांड जारी करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन सा है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) घाना
(d) नाइजीरिया

प्रश्नः इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी द्वारा हाल ही में किए गए एक रिपोट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. भारत एशिया में गैस की मांग के दूसरे सबसे बड़े चालक के रूप में उभरने के लिए तैयार है।
  2. भारत विश्व स्तर पर गैस की मांग में पांचवें सबसे बड़े योगदानकर्ता के रूप में उभरने के लिए तैयार है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अमर, साही और आरएमआईएस पोर्टल (AMAR, RMIS, SAHI ) लॉन्च किए हैं?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) एमएसएमई मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्नः किसने खुद को खादी प्राकृत पेंट का “ब्रांड एंबेसडर” घोषित किया है?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) श्री नितिन गडकरी
(d) श्री प्रकाश जावड़ेकर

प्रश्नः इंडो पैसिफिक बिजनेस समिट के पहले संस्करण का आयोजन किस संगठन ने किया?
(a) एसोचैम
(b) फिक्की
(c) सीआईआई
(d) नीति आयोग

प्रश्नः नए राज्यपालों और संबंधित राज्यों के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(a) थावरचंद गहलोत: कर्नाटक
(b) मंगूभाई छगनभाई पटेल: मध्य प्रदेश
(c) डॉ हरि बाबू कंभमपति: नागालैंड
(d) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर: हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः 1320 मेगावाट की मैत्री विद्युत परियोजना कहां शुरू की जा रही है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) म्यांमार

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की महिला ध्वजवाहक के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) पी वी सिंधु
(b) दुती चंद
(c) दीपिका कुमारी
(d) सी मैरी कॉम

6 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः आईसीएआर की हाल की पहल ‘हरित धारा’ (Harit Dhara) का क्या उद्देश्य है?
(a) हरी खाद को बढ़ावा देना
(b) जैविक पौधों को बढ़ावा देना
(c) मीथेन उत्सर्जन में कटौती देना
(d) पराली जलाने को हतोत्साहित करना
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य में स्ट्रोबिलैन्थेस रेप्टान नामक नई आक्रामक पौधों की प्रजातियों की खोज की गई है?
(a) नागालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) मिजोरम

प्रश्नः निपुण भारत मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. इसका उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः प्रोजेक्ट बोल्ड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. परियोजना का उद्देश्य शुष्क व अर्ध-शुष्क भूमि क्षेत्रों में बांस-आधारित हरित पट्टी बनाना है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः मुख्यमंत्री कर्म तत्परा अभियान योजना (मुक्ता) के तहत किस राज्य ने 10,000 से अधिक वर्षा जल संचयन संरचनाएं बनाई हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः किस मंत्रालय के लॉजिस्टिक्स डिवीजन ने ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ की योजना का अनावरण किया है?
(a) रेल मंत्रालय
(b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः किस देश ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए आम की एक विशेष किस्म हरिभंगा का तोहफा भेजा है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः किस टाइगर रिजर्व में 129 साल बाद एक एल्बिनो कॉमन पाम सिवेट देखा गया है?
(a) मानस टाइगर रिजर्व
(b) नमदाफा टाइगर रिजर्व
(c) नागरहोल टाइगर रिजर्व
(d) सतकोसिया टाइगर रिजर्व

प्रश्नः उस भारतीय-अमेरिकी का क्या नाम है जिन्होंने भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के नए दूत के रूप में कार्यभार संभाला?
(a) अतुल केशाप
(b) प्रीति पटेल
(c) सुदेश मुखर्जी
(d) नीना दावुलुरिक

प्रश्नः भारतीय सेना प्रमुख ने किस देश के कैसिनो शहर में जुलाई 2021 में भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन किया?
(a) यूके
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) इटली

प्रश्नः किस राज्य की पंचमुली झील से 190 से अधिक मगरमच्छों को किसी और झील में स्थानांतरित किया गया है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः केंद्र ने कहां दो अतिरिक्त वैक्सीन परीक्षण सुविधाएं स्थापित की हैं?
(a) पुणे और हैदराबाद
(b) जयपुर और अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली और चेन्नई
(d) हैदराबाद और जयपुर

प्रश्नः हाल में ख़बरों में रहा नासा के निओवाइज (NEOWISE) मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) चंद्रमा पर खनिजों का पता लगाना
(b) समुद्री जलवायु का अध्ययन करना
(c) पृथ्वी पर खतरा पैदा करने वाले आकाशीय पिंडों का पता लगाना
(d) मंगल के बादल निर्माण और वायु घटकों का अध्ययन करना

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की 149 साल पुरानी परंपरा जिसे ‘दरबार मूव’ के नाम से जाना जाता है, का अंत हो गया?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः असम के सिलचर से एक राजधानी एक्सप्रेस ने जुलाई 2021 में पहली बार 11 किलोमीटर की दूरी तय कर किस राज्य को पहली बार रेल के मानचित्र पर लाया है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

प्रश्नः ओसीओ ग्लोबल द्वारा विश्व की सबसे नवाचार निवेश संवर्धन एजेंसी 2021 का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) गिफ्ट-सिटी
(b) नीति आयोग
(c) इन्वेस्ट इंडिया
(d) यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल

प्रश्नः किस देश के अंतरिक्ष यात्रियों ने जुलाई 2021 में देश का पहला स्पेसवॉक (Space walk) सफलतापूर्वक किया?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) यूके
(c) चीन
(d) फ्रांस

प्रश्नः महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी है?
(a) लिज़ेल ली
(b) एलिसा हीली
(c) स्टेफनी टेलर
(d) मिताली राज

प्रश्नः महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी है?
(a) लिज़ेल ली
(b) एलिसा हीली
(c) स्टेफनी टेलर
(d) मिताली राज

प्रश्नः अल्लूरी सीताराम राजू, जिन्हें हाल ही में उनकी जयंती पर याद किया गया, ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया?
(a) कोल विद्रोह
(b) कोल्लम विद्रोह
(c) कोया विद्रोह
(d) रम्पा विद्रोह

प्रश्नः सरकार ने किसके लिए “इनोवेशन एंबेसडर” की घोषणा की है?
(a) सरकारी कर्मचारी
(b) वैज्ञानिक समुदाय
(c) स्टार्ट-अप
(d) सीबीएसई शिक्षक

प्रश्नः उझ बहुउद्देश्यीय परियोजना उझ नदी पर प्रस्तावित है, जो किसकी प्रमुख सहायक नदियों में से एक है?
(a) सिंधु
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) झेलम

प्रश्नः किस देश में दुर्लभ मृग सैगा (सैगा टाटरिका) की संख्या 2019 के बाद से दोगुनी से अधिक हो गई है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) कजाकिस्तान
(d) रूस

4-5 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः हाल ही में, हमारे देश में “मुलेठी” के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ी है, क्योंकि यह निम्नलिखित के लिए जाना जाता है:
(a) दाहक-रोधी गुण
(b) कैंसर-रोधी गुण
(c) बढ़ती उम्र-रोधी गुण
(d) रोगाणुरोधी गुण
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जुलाई 2021 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) तीरथ सिंह रावत
(b) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(c) पुष्कर सिंह धामी
(d) रघुनाथ सिंह चौहान

प्रश्नः किसे/किन्हे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के दायरे में लाया गया है?
(a) केवल खुदरा व्यापार
(b) केवल थोक व्यापार
(c) खुदरा और थोक व्यापार दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र (AFEC) कहां स्थापित किया गया है?
(a) पानीपत
(b) चेन्नई
(c) अहमदाबाद
(d) पुणे

प्रश्नः किस राज्य के दुर्गादेवी गांव में 4,000 साल पुरानी बस्ती और प्राचीन कलाकृतियां मिली हैं?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा बगराम एयरफील्ड किस देश में स्थित है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः व्यक्तियों की तस्करी रिपोर्ट (Trafficking in Persons report) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है।
  2. रिपोर्ट में भारत को टियर 2 श्रेणी में रखा गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः फसल बीमा सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 1 जुलाई – 7 जुलाई 2021
(b) 3 जुलाई – 9 जुलाई 2021
(c) 25 जून-1 जुलाई 2021
(d) 30 जून-6 जुलाई 2021

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसकी एक नई प्रजाति का नाम पुलिस कांस्टेबल तुकाराम ओंबले के नाम पर “इकियस तुकारामी’ ” रखा गया है, जिन्होंने 26/11 के आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाई थी?
(a) दो सिर वाला सांप
(b) जल मेंढक
(c) ग्लास मेंढक
(d) जंपिंग मकड़ी

प्रश्नः भारत ने अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान किसका सर्वाधिक निर्यात दर्ज किया?
(a) 90 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 95 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 100 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 105 अरब अमेरिकी डॉलर

प्रश्नः हाल में आईआईटी हैदराबाद द्वारा विकसित ‘कोआला’ क्या है?
(a जीन एडिटिंग तकनीक
(b) इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम चिप
(c) एंटी ड्रोन सिस्टम
(d) दवा वितरण रोबोट

प्रश्नः सरकार ने एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 62 साल तक
(b) 64 साल तक
(c) 65 साल तक
(d) 67 साल तक

प्रश्नः टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे नामित किया गया?
(a) देवेंद्र झाझरिया
(b) दीपा मलिक
(c) वरुण सिंह भाटी
(d) मरियप्पन थंगावेलु

FOR UPSC PRELIMS GS-1 ONLINE TEST SERIES IN HINDI CLICK HERE

प्रश्नः पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आवास पर कौन सा पेड़ लगाकर वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की?
(a) ज़ाफ़रान
(b) सतवारी
(c) पारिजात
(d) अश्वगंधा

प्रश्न: डोनाल्ड रम्सफेल्ड कौन थे?
(a) पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री
(b) पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव
(c) पूर्व नाटो प्रमुख
(d) विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष

प्रश्नः सरकार ने किस खेल को बढ़ावा देने के लिए “वाको” को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता दी है?
(a) कराटे
(b) किकबॉल
(c) किकबॉक्सिंग
(d) खो खो

प्रश्नः शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (SSBS)-10 मीटर का विकास किसने किया है?
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(c) डीआरडीओ
(d) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

प्रश्नः यूएसए ने किस/किन देश/देशों को चाइल्ड सोल्जर रिक्रूटर लिस्ट में शामिल किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) म्यांमार
(c) तुर्की
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा गुलाबो सपेरा किस कला से संबंधित है?
(a) कालबेलिया नृत्य
(b) बिछुआ नृत्य
(c) घूमरा नृत्य
(d) लावणी नृत्य

आज के प्रश्नों (4-5 JULY, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

3 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः इनक्लूसिव फ्रेमवर्क टैक्स डील के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसे OECD और G20 द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. इस टैक्स डील में भारत भी शामिल हो गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः तुर्की ने इस्तांबुल कन्वेंशन से बाहर निकलने की घोषणा की है। इस्तांबुल कन्वेंशन किस विषय से संबंधित है?
(a) अल्पसंख्यक सुरक्षा और कल्याण
(b) कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी
(c) महिलाओं के खिलाफ हिंसा
(d) समुद्री नेविगेशन स्वतंत्रता

प्रश्नः लिजा लाइट स्वीट क्रूड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह वेनेजुएला स्थित कच्चा तेल है।
  2. इंडियन ऑयल लिजा लाइट स्वीट क्रूड खरीदने वाली सावर्जनिक क्षेत्र की भारत की पहली पेट्रोलियम कंपनी है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः एनडीएमए अधिनियम की कौन सी धारा, “राहत के न्यूनतम मानक” (Minimum Standards of Relief) प्रावधान के तहत जीवन हानि के लिए अनुग्रह सहायता (ex gratia) से संबंधित है?
(a) धारा 12
(b) धारा 17
(c) धारा 23
(d) धारा 31

प्रश्नः रक्षा के संदर्भ में इंद्रजाल क्या है?
(a) एंटी रडार मिसाइल
(b) एंटी रेडिएशन मिसाइल
(c) ड्रोन रक्षा डोम
(d) पनडुब्बी रोधी मिसाइल .

प्रश्नः मीडिया में ‘ग्रीन पास’ का उल्लेख किस संगठन/देश के संदर्भ में किया गया था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) जी ७
(d) यूरोपीय संघ

प्रश्नः किस कंपनी ने कोविड-19 के लिए दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन विकसित किया है?
(a) ज़ायडस कैडिला
(b) सन फार्मास्युटिकल
(c) सिप्ला
(d) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

प्रश्नः किस देश ने 5वीं पीढ़ी की लंबी दूरी की स्वायत्त, सटीक-निर्देशित मिसाइल सी ब्रेकर का अनावरण किया है?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) इज़राइल

प्रश्नः किस राज्य के रामायपल्ली गांव के घर ज्वार की लहर में बहने के कारण चर्चा में था?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
उत्तर (b)
ओडिशा के गंजाम जिले के रामयापल्ली गांव (Ramayapalli village ) के मछुआरे उस समय दहशत में आ गए जब ज्वार की लहर से घरों का कुछ हिस्सा बह गया। रामायपल्ली पिछले 14 वर्षों से ज्वार-भाटे के खतरे का सामना कर रहा है।

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा मागुरी-मोटापुंग आर्द्रभूमि किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा तिलांचोंग द्वीप कहां स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) आंध्र प्रदेश
(c) सेंट्रल निकोबार
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) का सातवां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) रीयूनियन द्वीप
(b) पेम्बा द्वीप
(c) यूरोपा द्वीप
(d) ट्रोमेलिन द्वीप

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने UDISE+ रिपोर्ट जारी की है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 30 जून को मनाया जाता है।
  2. 30 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. यह 1 जुलाई को मनाया जाता है।
  2. यह डॉक्टर बीसी रॉय की याद में मनाया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के नए केंद्र का उद्घाटन जुलाई 2021 में कहां किया गया?
(a) रायपुर
(b) जबलपुर
(c) वाराणसी
(d) चंडीगढ़

आज के प्रश्नों (3 JULY, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

2 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. चीन एशिया का एकमात्र देश है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘मलेरिया मुक्त’ प्रमाणित किया गया है।
  2. विश्व स्वास्थ्य संगठन पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिसे ‘मलेरिया मुक्त’ प्रमाणित किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एआईएम-आईएलईएपी (AIM-iLEAP) किस क्षेत्र पर केंद्रित था, जिसका समापन जून 2021 के अंतिम सप्ताह में हुआ था?
(a) कृषि तकनीक
(b) रक्षा प्रौद्योगिकी
(c) स्मार्ट मोबिलिटी
(d) फिनटेक

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र के लिए संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) को मंजूरी दी?
(a) बिजली क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) शिक्षा क्षेत्र

प्रश्न: के.वी. संपत कुमार, जिनका हाल ही में निधन हो गया, भारत और दुनिया के एकमात्र संस्कृत दैनिक के संपादक थे। इस संस्कृत दैनिक का नाम क्या है?
(a) जनतंत्रम
(b) सुप्रभातम
(c) संदेशम
(d) सुधर्मा

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी दी है:
(a) जिला मुख्यालय स्तर
(b) ब्लॉक स्तर
(c) ग्राम पंचायत स्तर
(d) सभी आबादी वाले गांवों तक

प्रश्नः सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
( a) अभिराम सारंगी
(b) शुभम कश्यम
(c) अभिमन्यु मिश्रा
(d) देव प्रकाश गौतम

प्रश्नः कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऋण गारंटी योजना (LGSCAS) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह योजना 31.03.2022 तक स्वीकृत सभी पात्र ऋणों पर लागू होगी।
(b) यह योजना 50,000 करोड़ रुपये की राशि तक स्वीकृत सभी पात्र ऋणों पर लागू होगी।
(c) इस योजना का उद्देश्य देश में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है।
(d) एलजीएससीएएस 100 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए 50 प्रतिशत की गारंटी कवर प्रदान करेगा।

प्रश्नः किस राजनीतिक दल ने 1 जुलाई, 2021 को अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया?
(a) यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी
(b) नेशनल रिपब्लिकन पार्टी, यूएसए
(c) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी

प्रश्नः किस देश ने मांग की है कि अगले दो वर्षों में गहरे समुद्र में खनन के नियमों पर सहमति बने?
(a) किरिबाती
(b) माइक्रोनेशिया
(c) नौरु
(d) समोआ

प्रश्नः पाब्लो पिकासो की उस पेंटिंग का क्या नाम है जो नौ साल पहले एक ग्रीक गैलरी से चोरी हो गई थी और अब प्राप्त हुई है ?
(a) द ओल्ड गिटारिस्ट
(b) वीपिंग वीमेन
(c) ‘वूमन्स हेड
(d) बुल्स हेड

प्रश्नः किस बैंक ने 1 जुलाई, 2021 को अपना 66वां स्थापना वर्ष मनाया?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

आज के प्रश्नों (2 JULY, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

1 JULY 2021 (CLICK HERE TO SUBSCRIBE MONTHLY PDF) (WhatsApp: 7428811251): UPDATED EVERYDAY

प्रश्नः आईटीयू के ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स (जीसीआई) 2020 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. सूचकांक में भारत को 10वें स्थान पर रखा गया है।
  2. अमेरिका पहले स्थान पर है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
सम्पूर्ण प्रश्न, उत्तर और व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आईआईएसएस (IISS) की साइबर क्षमता ( cyber capability ) वाले देशों में भारत को किस स्तर के देशों की श्रेणी में रखा गया है?
(a) प्रथम स्तर
(b) दूसरा स्तर
(c) तीसरा स्तर
(d) चौथा स्तर

प्रश्नः हाल में मीडिया में उल्लेखित ‘मेंडेज प्रिंसिपल्स’ (Méndez Principles’) किस संदर्भ में चर्चा में था?
(a) शरणार्थी और मेजबान देश में उनके अधिकार
(b) रिपोर्टिंग में नस्लवाद और पूर्वाग्रह
(c) नैदानिक ​​परीक्षणों में नैतिक मानक
(d) जांच और सूचना एकत्र करना

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश के अनुसार ‘भोजन का अधिकार’ किस मौलिक अधिकार का अभिन्न अंग है?
(a) शोषण के खिलाफ अधिकार
(b) देश के किसी भी हिस्से में रहने की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सम्मान के साथ जीवन का अधिकार
(d) कानून के समक्ष समानता

प्रश्नः ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 5वां
(b) 15वां
(c) 20वां
(d) 31वां

प्रश्नः सेबी के अनुसार ‘मान्यता प्राप्त निवेशक’ (Accredited Investors) किसे माना जाएगा?
(a) अच्छी तरह से सूचित निवेशक
(b) विश्व व्यापार संगठन प्रमाणित निवेशक
(c) बिना आपराधिक पृष्ठभूमि वाले निवेशक
(d) कर भुगतान वाले निवेशक

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “एन्फोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट्स पोर्टल” लॉन्च किया है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(d) कानून और न्याय मंत्रालय

प्रश्नः कितने राज्यों में “सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल का फोर्टिफिकेशन और उसका वितरण” पर एक पायलट योजना शुरू की गई है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) दस

प्रश्नः भारतीय नौसेना ने संयुक्त प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन फोरम (TIF) के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) BEL
(b) भेल
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) सीएसआईआर

प्रश्नः NATRAX- हाई स्पीड ट्रैक (HST) का भारत में उद्घाटन किस शहर में हुआ?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) इंदौर
(d) सूरत

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय की पीएमएफएमई योजना (PMFME) को आरम्भ हुए एक वर्ष पूरा हो गया है?
(a) भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

प्रश्नः तटीय नौवहन सेवा ग्रीन फ्रेट कॉरिडोर-2 का उद्घाटन किन दो स्थानों के बीच किया गया है?
(a) कोचीन पोर्ट से बेपोर
(b) दहेज बंदरगाह से पिंधरा
(c) पारादीप से धामरा पोर्ट
(d) कन्याकुमारी से एन्नोर

प्रश्नः इजरायल ने किस खाड़ी देश में अपना पहला दूतावास खोला है?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर

प्रश्नः किस शहर ने आधिकारिक तौर पर मानव द्वारा झेले जा सकने वाले तापमान की सीमा को पार कर लिया है?
(a) नौकलपन
(b) लागोस
(c) जैकोबाबाद
(d) रावलपिंडी

प्रश्नः किस देश ने एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दी है, जो 14 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को चिकित्सकीय निदान या हार्मोन थेरेपी के बिना कानूनी रूप से लिंग बदलने की अनुमति देगा?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूके
(d) स्पेन

प्रश्नः असमिया भाषा में ‘लैटिको’ (Leteku’) के रूप में संदर्भित किस फल को गुवाहाटी से दुबई को निर्यात किया गया है?
(a) केला
(b) ऑरेंज
(c) नींबू
(d) अंगूर

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस शहर में जेन गार्डन और काइजेन अकादमी का उद्घाटन किया?
(a) कोहिमा
(b) चंडीगढ़
(c) वाराणसी
(d) अहमदाबाद

आज के प्रश्नों (1 JULY, 2021) के उत्तर और व्याख्या की पीडीऍफ़ (PDF) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए). सब्सक्राइब कराकर आप भी प्रतिदिन इसे देख सकते हैं.

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित MCQ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (JULY 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *