हिमंत बिस्वा सरमा असम के नए मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने 10 मई 2021 को असम के 15वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई।

  • हिमंत बिस्वा सरमा असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। हिमंता बिस्वा शर्मा ने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार इससे पहले वह सोनोवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने अन्य नेताओं को भी मंत्री पदकी शपथ लेने पर बधाई दी।
  • प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हिमंत बिस्वासरमाजी और आज शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को बधाई देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यह टीम असम में विकास की यात्रा को और तेज करने तथा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहेगी।”
  • हिमंत ने सरकारी लॉ कॉलेज से एलएलबी किया और गुवाहाटी कॉलेज से पीएचडी की उपाधि हासिल की तथा साल 1996 से लेकर 2001 तक गुवाहाटी हाईकोर्ट में प्रैक्टिस किये। हिमंत बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन कुछ मतभेद होने के बाद उन्होंने वर्ष 2015 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
  • एनडीए गठबंधन राज्य की पहली गैर कांग्रेसी सरकार है जिसने प्रदेश में लगातार दूसरी बार चुनावों में जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी ने 126 सदस्यीय विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *