करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-29 फ़रवरी, 2020

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

29 February, 2020

प्रश्नः हाल में आरंभ किया गया ‘1000 स्प्रिंग्स पहल’ क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय के लिए तालाब व झरनों का निर्माण
(b) देश के सभी झरनों को जैव विविधता केंद्र के रूप में विकसित करना
(c) जनजातीय लोगों तक सुरक्षित व पर्याप्त जल की आपूर्ति
(d) देश की महिलाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अटल इनोवेशन मिशन के तहत भारत के स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मॉड्यूल शुरू के लिए नीति आयोग ने फरवरी 2020 में किसके साथ समझौता किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) नैसकॉम
(d) टीसीएस

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कलाक्कदल’ (Kallakkadal) क्या है?
(a) तमिलनाडु में मछुआरों द्वारा मछली मारने की एक तकनीक
(b) समुद्री तरंग से आयी बाढ़
(c) केरल में प्राथमिक उपचार का प्राकृतिक तरीका
(d) चावल की नई प्रजाति

प्रश्नः पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (ईस्टर्न जोनल काउंसिल) की 24वीं बैठक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने की।
(b) यह कोलकाता में आयोजित हुयी थी।
(c) इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया जो पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य भी हैं।
(d) यह बैठक 28 फरवरी, 2020 को आयोजित हुयी।

केवल इस माह (1-29 FEBRUARY 2020 ) के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये।

केवल 16-29 FEBRUARY 2020 के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 28 रुपये।

प्रश्नः पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 24वीं बैठक के दौरान फुलबारी बांध पर भी चर्चा हुयी। इस बांध के संदर्भ में किन दो राज्यों के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ था?
(a) बिहार एवं ओडिशा
(b) ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड एवं ओडिशा
(d) बिहार एवं पश्चिम बंगाल

प्रश्नः नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन केंद्र (रिन्युल इनर्जी मैनेजमेंट सेंटर-आरईएमसी) की क्रिन्यावक एजेंसी कौन सी है?
(a) एनटीपीसी
(b) पावरग्रिड
(c) आईआरईडीए (इरेडा)
(d) नीति आयोग
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विज्ञान दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) विज्ञान एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
(b) विज्ञान में महिलाएं
(c) मानव की भलाई के लिए विज्ञान
(d) विज्ञान एवं बाल विकास

प्रश्नः राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 के अवसर पर शुरू की गई ‘विज्ञान ज्योति’ स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) मेधावी लड़कियों को विज्ञान शिक्षा में आगे बढ़ाना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान केंद्र की स्थापना
(c) वैज्ञानिक नवाचार प्रदर्शन करने वाले लड़के/लड़कियों को पुरस्कृत करना
(d) ग्रामीण समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान खोजना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘जेंडर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंस्टीट्यूशंस’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) नीति आयोग
(b) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

प्रश्नः किस राज्य ने भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने में मदद करने वाले लोगों को 10 हजार रुपये तक ईनाम देने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) कर्नाटक
(d) बिहार

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य के तीन जिला न्यायालयों में पिछले 35 वर्षों से हर शनिवार को वकीलों की चल रही हड़ताल को अवैध ठहराया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तराखंड

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य की पायलट परियोजना के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से किसका चयन किया है?
(a) केरल
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रश्नः खगोलविदों ने फरवरी 2020 में पृथ्वी का चक्कर लगाते एक क्षुदग्रह की खोज की जिसे ‘मिनी मून’ या पृथ्वी का दूसरा चंद्रमा की संज्ञा दी गई। इसे क्या नाम दिया गया?
(a) 2020 एनके1
(b) 2020 सीडी3
(c) 2020 ईआर4
(d) 2020 एसएस 5

CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

28 February, 2020

प्रश्नः हेन्नेगुया सैलमिनिकोला (Henneguya salminicola) नामक परजीवी, जिसकी हाल में खोज की गई है, की क्या विशिष्टतता है?
(a) यह पहला जानवर है जो ऑक्सीजन सांस नहीं लेता।
(b) यह विश्व की अधिकांश संक्रामक बीमारियाेंं का वाहक है।
(c) अंटार्कटिका में 100 वर्षों से अधिक जीवित रह सकता है यह जीव।
(d) यह जीव चरम माहौल में जीवित रह सकता है और इसे मंगल ग्रह पर भेजा गया है।

प्रश्नः किस राज्य के धाबा में आज से 74000 वर्ष पहले मानव आबादी के ज्वालामुखी विस्फोट में बच जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल के एक अध्ययन के अनुसार 74000 वर्ष पहले का माउंट टोबा ज्वालामुखी विस्फोट मानव प्रजाति के लिए विनाशकारी साबित हुआ। यह ज्लालामुखी विस्फोट कहां हुआ था?
(a) केन्या
(b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(c) सुमात्रा, इंडोनेशिया
(d) तिब्बत

प्रश्नः किस मिशन ने मंगल ग्रह के धरातल पर 400 से अधिक कंपन को रिकॉर्ड किया है?
(a) मावेन मिशन
(b) इनसाइट मिशन
(c) मार्स एक्सप्रेस
(d) क्युरियोसिटी

प्रश्नः फरवरी 2020 में आयुर्वेद, यूनानी और सिद्धा मेडिसिन के निदान-शास्त्र तथा उसकी शब्दावली के मानकीकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ( ICoSDiTAUS-2020 ) कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) देहरादून
(c) नई दिल्ली
(d) भोपाल

प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 फरवरी, 2020 को किस जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का नया हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच) उत्पादन हंगार का उद्घाटन किया?
(a) हैदराबाद
(b) पुणे
(c) हिंडन
(d) बंगलुरू

प्रश्नः हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में सही कथन कौन सा/से है/हैं?
1. यह 5.5 टन का है और इसका विकास हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है।
2. यह एक शक्ति इंजन द्वारा चालित है।
3. फॉरबार्ड बेस सियाचिन में उतरने वाला यह पहला अटैच हेलिकॉप्टर है।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) कवेल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः म्यांमार के रोहिंग्या को न्याय दिलाने के लिए मालदीव ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में किसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है?
(a) मुकुल रोहतगी
(b) सोली सोराबजी
(c) अमल क्लूनी
(d) हरिश साल्वे

प्रश्नः सुधाकर चतुर्वेदी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) वैदिक विद्वान
(b) गणितज्ञ
(c) चिकित्सक
(d) कृषि वैज्ञानिक
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः पिगमेंटरी डिजॉर्डर यानी वर्ण संबंधी विकारों पर शोध के लिए किसके नाम से 3-6 करोड़ रुपये का फेलोशिप अवार्ड आरंभ किया गया है?
(a) डॉ. राजेंद्र के. मोतियानी
(b) जय चंद्रशेखर
(c) प्रशांत भार्गव
(d) किरण. सी. पटेल

प्रश्नः अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी-6) वज्र-6 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. इसे चेन्नई में 27 फरवरी, 2020 को लॉन्च किया गया।
2. इसका निर्माण मेक इन इंडिया के तहत अदानी डिफेंस ने किया है।
3. जहाज का उपयोग दिन और रात गश्ती निगरानी के साथ विशेष आर्थिक क्षेत्र में आतंकवादी रोधी अभियान में भी किया जाएगा।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

केवल इस माह के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

27 February, 2020

प्रश्नः नेशनल टेक्निकल टैक्सटाइल्स मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. इस मिशन की क्रियान्वयन अवधि 2020-21 से 2023-24 तक है।
2. इस मिशन के चार घटक हैं।
3. इस मिशन की कुल परिव्यय राशि 1480 करोड़ रुपये है।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः फरवरी 2020 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘मार्केट इंटेलीजेंस एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ नाम से वेब पोर्टल आरंभ किया?
(a) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(d) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में किन तीन उत्पादों के मूल्य की वास्तविक समय निगरानी के लिए ‘मार्केट इंटेलीजेंस एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ नाम से वेब पोर्टल आरंभ किया गया?
(a) प्याज, चीनी एवं टमाटर
(b) चीनी, एलपीजी एवं पेट्रोलियम
(c) आलू, टमाटर एवं प्याज
(d) एलपीजी, पेट्रोलियम एवं प्याज

प्रश्नः हाल में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) के क्रशर एवं कन्वेयर सिस्टम की नींव रखी गई। नाल्को का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) रायपुर
(b) झरिया
(c) भुवनेश्वर
(d) कोलकाता
उत्तरः c ( केन्‍द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने 25 फ़रवरी 2020 को ओडिशा के दमनजोड़ी स्थित नाल्‍को (NALCO) के खनन एवं रिफाइनरी (एमएंडआर) परिसर में क्रशर और कन्वेयर सिस्टम की आधारशिला रखी।    नेशनल अल्‍युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को) भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्‍न सीपीएसई (केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम) है, जिसका मुख्‍यालय ओडिशा के भुवनेश्‍वर में है। यह कंपनी एशिया के सबसे बड़े एकीकृत बॉक्‍साइट – अल्‍युमिना – अल्‍युमिनियम – पावर काम्‍प्‍लेक्‍सो में से एक है।)

प्रश्नः होस्नी मुबारक, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के राष्ट्रपति रह चुके थे?
(a) सीरिया
(b) ईरान
(c) तुर्की
(d) मिस्र

प्रश्नः किन दो देशों की वायुसेनाओं के बीच फरवरी 2020 में ‘इंद्रधनुष युद्धाभ्यास’ का पांचवां संस्करण आयोजित हुआ?
(a) भारत एवं यूएसए
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं फ्रांस
(d) भारत एवं यूके

प्रश्नः 34वें कान ओपन शतरंज टूर्नामेंट के विजेता कौन है?
(a) कोनेरू हंपी
(b) डी. गुकेश
(c) कार्तिक वेंकटरमण
(d) सप्तर्षी रॉय

प्रश्नः आईसीसी ने किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी युसूफ अब्दुलरहिम अल बालुशी को सभी प्रकार के क्रिकेट खेलने पर सात वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) केन्या
(d) ओमान
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः मारिया शरापोवा जिन्होंने टेनिस से संन्यास की घोषणा की, अपने कॅरियर में कितने ग्रांड स्लैम खिताब जीती?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) दस

प्रश्नः पोषण बजट तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल

प्रश्नः आईक्यूएयर एयर विजुअल की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 के मुताबिक विश्व की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी कौन सी है?
(a) ढ़ाका
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) बीजिंग

प्रश्नः आईक्यूएयर एयर विजुअल की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 के मुताबिक विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर कौन सा है?
(a) ढ़ाका
(b) नई दिल्ली
(c) गाजियाबाद
(d) पटना

26 February, 2020

प्रश्नः पूर्वोत्तर सतत विकास लक्ष्य कॉनक्लेव 2020 कहां आयोजित हुआ?
(a) गंगटोक में
(b) अगरतला में
(c) गुवाहाटी में
(d) शिलॉन्ग में

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को अपनाने एवं उसकी निगरानी का मैंडेट किसे प्राप्त है?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) प्रधानमंत्री कार्यालय
उत्तरः c ( पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की प्रक्रिया को गति देने तथा इनके समाधान तलाशने के उद्देश्‍य से पूर्वोत्‍तर सतत विकास लक्ष्‍य सम्‍मेलन (North East Sustainable Development Goals Conclave 2020 ) 24-26  फ़रवरी 2020 को  गुवाहाटी में आयोजित हुआ। सम्‍मेलन का आयोजन पूर्वोत्‍तर विकास परिषद्, असम सरकार और टाटा ट्रस्‍ट के साथ मिलकर नीति आयोग ने किया। उल्लेखनीय है की नीति आयोग भारत में सतत विकास लक्ष्यों को केंद्र एवं राज्यों में अपनाने तथा उसकी निगरानी के लिए जिम्मेदार है.)

प्रश्नः फरवरी 2020 में प्रथम खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) शिमला में
(b) गुवाहाटी में
(c) भुवनेश्वर में
(d) लेह में

प्रश्नः हाल में खबरों में रही कलसा-बांदुरी नाला परियोजना किस नदी बेसिन में स्थित है?
(a) कावेरी नदी बेसिन
(b) महानदी नदी बेसिन
(c) महादयी नदी बेसिन
(d) गोदावरी नदी बेसिन

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः गणतंत्र दिवस परेड 2020 में किन्हें सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) थल सेना व सीएसआईएफ
(b) भारतीय वायुसेना एवं सीआरपीएफ
(c) भारनीय नौसेना एवं दिल्ली पुलिस
(d) भारतीय वायुसेना एवं सीएसआईएफ

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान कितनी राशि के रक्षा समझौता को अंतिम रूप दिया गया?
(a) एक अरब डॉलर
(b) दो अरब डॉलर
(c) तीन अरब डॉलर
(d) चार अरब डॉलर

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान किन क्षेत्रों से संबंधित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये?
(a) मानसिक स्वास्थ्य, अंतरिक्ष उड़ान व तेल क्षेत्रक
(b) चिकित्सा उत्पाद, अंतरिक्ष उड़ान व मानसिक स्वास्थ्य
(c) नैनोटेक्नोलॉजी, तेल क्षेत्रक व जैव उर्वरक
(d) तेल क्षेत्रक, चिकित्सा उत्पाद एवं मानसिक स्वास्थ्य

प्रश्नः एकीकृत वाहन पंजीकरण कार्ड आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः कैथरीन जॉनसन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
(a) बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका
(b) नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित लेखिका
(c) नासा की गणितज्ञ
(d) पर्यावरणविद्

प्रश्नः उस लोकप्रिय महिला का क्या नाम है जिनका हाल में निधन हो गया और जिन पर ‘द हिडन फिगर्स’ नामक हॉलीवूड फिल्म बनायी गई थी?
(a) एलिजाबेथ ब्लॅकवेल
(b) जेन गूडॉल
(c) कैथरीन फ्रीज
(d) कैथरीन जॉनसन

प्रश्नः गैंगस्टर रवि पुजारी को फरवरी 2020 में किस देश से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) सेनेगल

प्रश्नः हाल में भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत बलात्कार मामले में दोषी ठहरा दिय गये कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई?
(a) अनुच्छेद 171
(b) अनुच्छेद 181
(c) अनुच्छेद 191
(d) अनुच्छेद 161

Last updated on 25 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः हाल में खोजी गई किस नई प्रजाति को पर्यावरण के लिए लड़ने वाली ग्रेटा थुनबर्ग के नाम पर ‘क्रेसपेडोट्रोपिस ग्रेटाथुनबर्गेई’ रखा यगा है?
(a) मेढ़क की नई प्रजाति
(b) मछली की नई प्रजाति
(c) घोंघा की नई प्रजाति
(d) सांप की नई प्रजाति
उत्तरः c
वैज्ञानिकों के एक समूह ने टैक्सॉन अभियान के वैज्ञानिकों के साथ काम करते हुए जमीन पर पाये जाने वाले घोंघा (SNAIL) की एक नई प्रजाति खोजा है। इस नई प्रजाति को ग्रेटा थुनबर्ग के नाम पर ‘क्रेसपेडोट्रोपिस ग्रेटाथुनबर्गेई’ (Craspedotropis gretathunbergae) नाम दिया गया है। ग्रेटा स्वीडिश किशोरी हैं जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ ‘फ्राइडे फॉर फ्युचर’ अभियान चला रही हैं। इस नई प्रजाति को मध्य बोर्नियो में कुआला बेलालॉन्ग फील्ड स्टडीज सेंटर में खोजा गया है। यह नई प्रजाति जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, विशेष रूप से सूखा के प्रति काफी संवेदनशील है इसलिए इसे ग्रेटा थुनबर्ग का नाम दिया गया है।

प्रश्नः किस केंद्रीय स्कीम ने 24 फरवरी, 2020 को पहली वर्षगांठ मनायी?
(a) आयुष्मान भारत
(b) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(c) ऊर्जा गंगा परियोजना
(d) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रश्नः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसे प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी, 2019 को वाराणसी में आरंभ किया था।
(b) इस स्कीम के तहत किसानों को प्रतिवर्ष उनके खाते में 6000 रुपये की राशि तीन किश्तों में अंतरण की जाती है।
(c) योजना के लाभार्थियों की पहचान की संपूर्ण जिम्मेदारी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों पर है।
(d) इस किसान का लाभ उठाने के लिए भू-स्वामित्व आकार जैसी कोई शर्त नहीं है।

प्रश्नः हाल में ‘आस्कदिशा’ नामक चैटबॉट का हिंदी भाषा में उन्नयन किया गया है। इस चैटबॉट को किसने आरंभ किया है?
(a) सीबीएसई
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय रेलवे

प्रश्नः वेब आधारित कंपनी निगमीकरण प्लेटफार्म ‘स्पाईस प्लस’ (SPICe+) के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) यहां केंद्र सरकार के तीन मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा 10 सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
(b) यहां केंद्र सरकार के पांच मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा 15 सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
(c) यहां केंद्र सरकार के केवल एक मंत्रालय एवं विभाग द्वारा पांच सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
(d) यहां केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा 50 से अधिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रश्नः हाल में किस संस्थान ने वर्ष 2019 के लिए विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया?
(a) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) एआईसीटीई
(d) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः फरवरी 2020 में निम्नलिखित में से किस योजना की वर्षगांठ ‘आत्मा गांव की, सुविधा शहर की’ थीम के साथ मनाया गया?
(a) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
(c) प्रधानमंत्री आवास योजना
(d) प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

प्रश्नः किस उद्देश्य से कॉर्पोरेट सेक्टर ने ‘हर काम देश के नाम’ पहल के तहत 24 फरवरी, 2020 को त्रिपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण
(c) कृषि उत्पादों के लिए बारहमासी सड़कों का निर्माण
(d) उत्तराखंड में गंगा घाटों का विकास

प्रश्नः पक्के टाइगर रिजर्व होकर पूर्वी-पश्चिमी गलियारा के निर्माण पर हाल में पर्यावरणविदों ने चिंता व्यक्त की है। पक्के टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखंड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस जीव के लिए ओडिशा का रूषिकुल्य रूकरी स्थल को हाल में तैयार करने की खबर मीडिया में आयी थी?
(a) घडि़याल
(b) एशियाई हाथी
(c) ओलिव रिडले
(d) एक सींग वाला गैंडा

Last updated on 24 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः जल संकट के कारण खबरों में रहा कावल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः गृहयुद्ध के कारण हाल में खबरों में रहा ‘इदलिब’ किस देश में स्थित है?
(a) यमन
(b) तुर्की
(c) सीरिया
(d) इराक

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार देश कौन है?
(a) चीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस

प्रश्नः दिल्ली में आयोजित सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 15 पदक
(b) 10 पदक
(c) 20 पदक
(d) 25 पदक

प्रश्नः किस राज्य के बभनियाव गांव में लगभग 4 हजार साल पुरानी शहरी बस्ती का पता लगाया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह प्राचीन ग्रंथों में वर्णित शिल्प ग्राम हो सकता है?
(a) उत्तर प्रदेश (वाराणसी)
(b) हरियाणा, (हिसार)
(c) महाराष्ट्र (नासिक)
(d) उत्तर प्रदेश (बागपत)

प्रश्नः किस देश में विद्रोही नेता रिएक माचरको को प्रथम उप-राष्ट्रपति नियुक्त किया गया?
(a) सूडान
(b) दक्षिण सूडान
(c) सोमालिया
(d) नामीबिया

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने फरवरी 2020 में किस जगह आयोजित अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन को संबोधित किया?
(a) लखनऊ में
(b) अहमदाबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) जयपुर में

प्रश्नः किस वैज्ञानिक को एसईआरबी महिला एक्सीलेंस पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया?
(a) डॉ. नेहा विश्वास
(b) डॉ. मनीषा छिब्बर
(c) डॉ. नीति कुमार
(d) डॉ. मनोरमा अभिषेक

Last updated on 23 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः हाल में फिनांसियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ‘ग्रेट लिस्ट’ में बनाए रखने का निर्णय लिया। फिनांसियल एक्शन टास्क फोर्स के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसकी स्थापना 1989 में हुयी थी।
(b) इसका सचिवालय पेरिस में स्थित है।
(c) फरवरी 2020 तक इसके 39 सदस्य थे जिसमें भारत भी शामिल है परंतु पाकिस्तान इसका सदस्य नहीं है।
(d) अब तक किसी भी देश को इसकी ‘ब्लैक लिस्ट’ में शामिल नहीं किया गया है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में भारत के किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने कृषि व फार्मा उत्पादों के लिए ‘एक्सपोर्ट कोल्ड जोन’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(c) लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में किस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने पुदुचेरी के मुख्यमंत्री की याचिका को खारिज कर दिया जिसके तहत उप-राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती दी गई थी?
(a) नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करना
(b) आयुष्मान भारत योजना को लागू करना
(c) राशनकार्ड धारकों को चावल की आपूर्ति के बदले नकद देना
(d) किसानों की भूमि अधिग्रहण के बदले बाजार मूल्य देना

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया?
(a) 15 फरवरी, 2020
(b) 21 जनवरी, 2020
(c) 21 फरवरी, 2020
(d) 15 जनवरी, 2020

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2020 के अवसर पर बाहुबली फिल्म में कालाकेय जनजाति द्वारा प्रयुक्त भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए एक वेबसाइट जारी की गई। इस भाषा का क्या नाम है?
(a) कोर्की भाषा
(b) कार्की भाषा
(c) किलिकी भाषा
(d) कालकेय भाषा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन पर पहली बार फिट इंडिया अभियान के तहत 3 मिनट में 30 उठक-बैठक करने पर निःशुल्क प्लेटफार्म टिकट हेतु ‘फिट इंडिया स्क्वैट कियोस्क’ फरवरी 2020 में लगाई गई?
(a) आनंद विहार स्टेशन
(b) इंदौर रेलवे स्टेशन
(c) गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
(d) आगरा रेलवे स्टेशन

प्रश्नः प्रथम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कहां हुआ?
(a) गुवाहाटी
(b) कटक
(c) गंगटोक
(d) पुणे

प्रश्नः उस जहाज का क्या नाम था जिसके एक यात्री के कोरोनावायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने की आशंका के पश्चात फरवरी 2020 में जापान के योकोहामा पर अलग खड़ा कर दिया गया था?
(a) हिल्टन प्रिंसेज
(b) यांग मिंग
(c) डायमंड प्रिंसेज
(d) पैसिफिक इंटरनेशनल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ताम्रपर्णी-कारूमेनी-नांपियारू’ नदी संपर्क योजना लागू करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने मंडियों एवं सुगर मिल में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक

प्रश्नः फरवरी 2020 में किसकी/किनकी कब्र को ‘मड पैक थिरेपी’ प्रदान की गई?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) मुमताज महल
(d) दाराशिकोह
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कार्बन तिथि निर्धारण तकनीक से भारत का सबसे बड़ा शवाधान स्थल को 3800 वर्ष पुराना बताया गया है। भारत का सबसे बड़ा शवाधान स्थल कहां स्थित है?
(a) राखीगढ़ी
(b) कालीबंगा
(c) सनौली
(d) लोथल

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 22 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः विश्व की सबसे बड़ी भूमिगत (गुफा) मछली की खोज भारत के किस राज्य में की गई है?
(a) केरल
(b) मेघालय
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में पायी जाने वाली किन तीन जानवरों को 13वें कोप के दौरान वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों पर कंवेंशन (सीएमएस) के परिशिष्ट-1 में शामिल किया गया?
(a) गंगा नदी डॉल्फिन, घडि़याल व एशियाई हाथी
(b) द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, गंगा नदी डॉल्फिन व घडि़याल
(c) एशियाई हाथी, द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड व बंगाल फ्लोरिकन
(d) बंगाल फ्लोरिकन, घडि़याल व एशियाई हाथी

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व के गरीबी देशों को महामारी की दशा में वित्तीय मदद के लिए किस संस्था द्वारा ‘पेंडेमिक बॉण्ड’ जारी किया गया है?
(a) यूरोपीय केंद्रीय बैंक
(b) आईबीआरडी
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जिला के सोन पहाड़ी व हर्दी ब्लॉक में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को 3500 से अधिक टन का स्वर्ण भंडार प्राप्त होता हुआ है?
(a) मुंगेर, बिहार
(b) हजारीबाग, झारखंड
(c) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
(d) उदयपुर, राजस्थान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इराक के शानिदार गुफा में हाल में किस वयस्क आदि मानव का कंकाल प्राप्त हुआ है जिसे ‘शानिदार-जेड’ नाम दिया गया है?
(a) डेनिसोवा मानव
(b) नीएंडरथल
(c) होमोसैपिएंस
(d) होमोहाइडेलबरजेंसिस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में चित्र भारती फिल्म महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
(a) अहमदाबाद
(b) पणजी
(c) भुवनेश्वर
(d) जयपुर

प्रश्नः गुड्स ट्रेन के लिए विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का निर्माण कहां किया गया है?
(a) लखनऊ
(b) प्रयागराज
(c) अंबाला
(d) झांसी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संगठन/विभाग ने एचआरएमएस मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
(a) भारतीय रेलवे ने
(b) सीबीएसई ने
(c) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग
(d) भारतीय डाक

प्रश्नः किस समाचार एजेंसी ने कश्मीरी पत्रकार अहमर खान को की केट वेब पुरस्कार प्रदान किया?
(a) रॉयटर्स
(b) एएफपी
(c) एसोसिएटेड प्रेस (ऐपी)
(d) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया

प्रश्नः लैरी टेसलर, जिनका हाल में निधन हो गया, किसके आविष्कारक थे?
(a) फोटो स्टेट मशीन
(b) लिथियम ऑयन बैटरी
(c) कट, कॉपी, पैस्ट
(d) मोबाइल चिप

प्रश्नः फरवरी 2020 में आर्गेनिक फुस्ट फेस्टिवल कहां आयोजित हुआ?
(a) चंडीगढ़
(b) गंगटोक
(c) नई दिल्ली
(d) हरिद्वार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on 21 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः गांधीनगर में प्रवासी वन्यजीवों पर कंवेंशन (सीएमएस) के 13वें कोप के दौरान पहली बार किन दो जानवरों के सामाजिक व्यवहार को संरक्षण प्रदान करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ?
(a) गंगा नदी डॉल्फिन व तापानुली ओरंगुटान
(b) ईस्टर्न ट्रॉपिकल पैसिफिक स्पर्म व्हेल एवं अखरोट तोड़ने वाले चिंपांजी
(c) ईस्टर्न ट्रॉपिकल पैसिफिक स्पर्म व्हेल एवं तापानुली ओरंगुटान
(d) अखरोट तोड़ने वाले चिंपांजी व गंगा नदी डॉल्फिन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया है?
(a) नृपेंद्र मिश्रा
(b) चंपत राय
(c) महंत नृत्य गोपाद दास
(d) स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन ‘लोकस्ट वार्निंग ऑर्गेनाइजेशन (एलडब्यूओ) कहां स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) चंडीगढ़
(c) जोधपुर
(d) हैदराबाद

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में फसल बीमा योजना में केंद्र सरकार ने क्या परिवर्तन किये हैं?
1. स्कीम को किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया है।
2. सिंचित क्षेत्रों में प्रीमियम सब्सिडी में केंद्र सरकार की सब्सिडी 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत प्रतिशत कर दी गई है।
3. पूर्वोत्तर राज्यों के मामले में केंद्र सरकार की सब्सिडी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस भारतीय उद्योगपति को ‘ईवाई एंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2019’ घोषित किया गया है?
(a) मुकेश अम्बानी
(b) गौतम अदानी
(c) कुमार मंगलम बिड़ला
(d) किरण मजुमदार शॉ
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) चंडीगढ़ द्वारा विकसित ‘दिव्यनयन’ क्या है?
(a) भारतीय सेना के लिए रात्रि दृष्टि उपकरण
(b) दृष्टिहीनों के लिए पठन मशीन
(c) राष्ट्रीय उद्यानों में वन्यजीवों पर नजर रखने वाला उपकरण
(d) भारतीय रेलवे के लिए स्वतःचालित संकेतक

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन
(b) सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों को पांच लाख रुपये
(c) ओडीएफ प्लस कार्यक्रम मनरेगा के साथ सम्मिलित होगा
(d) ओडीएफ प्लस के ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन घटक की निगरानी चार प्रमुख संकेतकों पर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस राज्य में स्थित भास्काराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेश एप्लिकेशंस एंड जियोइन्फॉर्मेटिकस (बिसग) को राष्ट्रीय संस्थान का दर्जा प्रदान किया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने अगले पांच वर्षों (2019-20 से 2023-24) में कितने नए ‘किसान उत्पाद संगठन’ (एफपीओ) की स्थापना का लक्ष्य रखा है?
(a) 2000
(b) 5000
(c) 8000
(d) 10,000
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में प्रस्तावित ‘उत्तरी यूरोपीय घेरा बांध’ ( Northern European Enclosure Dam: NEED)  का क्या उद्देश्य है?
(a) आर्कटिक के बर्फ को पिघलने से बचाना
(b) यूरोप के सभी देशों में पेयजल संकट का समाधान
(c) समुद्री जल स्तर में वृद्धि से उत्तरी यूरोप को बचाना
(d) यूरोपीय संघ एवं ब्रिटेन के बीच जल विभाजन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘एक्सटिंशन रिबेलियन’ नामक पर्यावरण अभियान किस देश में चलाया जा रहा है?
(a) नॉर्वे
(b) आस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन दो राज्यों ने 20 फरवरी, 2020 को अपना स्थापना दिवस मनाया?
(a) नगालैंड एवं मणिपुर
(b) मिजोरम एवं सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश एवं नगालैंड
(d) मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित ‘सततता सूचकांक 2020’ (Sustainability Index) में भारत किस स्थान पर है?
(a) 67वें स्थान पर
(b) 77वें स्थान पर
(c) 87वें स्थान पर
(d) 97वें स्थान पर
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

प्रश्नः फरवरी 2020 में जारी संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित समृद्धिशाली सूचकांक (Flourishing Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 74वें
(b) 93वें
(c) 115वें
(d) 131वें
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मूल के अमेरिकी श्री श्रीनिवासन को अमेरिका में किस न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(a) सेकेंड सर्किट-डिस्ट्रिक्ट ऑफ कनेक्टिकट
(b) थर्ड सर्किट-डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यू जर्सी
(c) सिक्स्थ सर्किट-नॉदर्न डिस्ट्रिक्स ऑफ ओहायो
(d) डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट

प्रश्नः ‘बैकस्टेज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) अभिषेक मनु सिंघवी
(c) रघुराम राजन
(d) मॉन्टेक सिंह अहलूवालिया

प्रश्नः किस देश में स्थित फेसेनहाइम परमाणु संयंत्र को बंद करने की घोषणा की गई है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैंड
(d) रूस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 में ‘रन फॉर इंडिया टी’ किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः किसे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया?
(a) श्री राजीव गौबा
(b) श्री उमेश सिन्हा
(c) श्री संजय कोठारी
(d) श्री बिमल जुल्का

प्रश्नः मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री संजय कोठारी
(b) श्री राजीव गौबा
(c) श्री बिमल जुल्का
(d) श्री उमेश सिन्हा

प्रश्नः उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में किस संस्थान को भारत का सर्वोच्च संस्थान की रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईअी मुंबई
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू
(d) आईआईटी मद्रास
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on 20 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा गठित अधिकार प्राप्त ‘प्रौद्योगिकी समूह’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 12 सदस्यीय समूह है।
2. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इस समूह के अध्यक्ष हैं।
3. इस समूह के कार्यों के तीन स्तंभ है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सहायक प्रजनन तकनीक नियम विधेयक 2020 (एसिस्टेड रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल) में कौन से प्रावधान किये गये हैं?
1. विनियमन के लिए केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय बोर्ड तथा राज्य स्तर पर राज्य बोर्ड व राज्य प्राधिकारों के गठन का प्रावधान,
2. जिला स्तर पर जिला सहायक प्रजनन तकनीक बोर्ड का प्रावधान
3. केंद्रीय डेटाबेस रखने के लिए केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रीय रजिस्ट्री व रजिस्ट्रेशन प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से एसिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी हैं?
1. इन विट्रो फर्टिलाइजेशन
2. गैमिट डोनेशन
3. गेस्टेशनल सरोगेसी
4. इंट्रयूटेरिन इंसेमिनेशन
(a) केवल 1 व 4
(b) केवल 1, 3 व 4
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में 22वें विधि आयोग का गठन किया है। विधि आयोग के संदर्भ में दिए गए निम्नलिखित कथनों में कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह एक संवैधानिक संस्था है।
2. एक विधि आयोग का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है।
3. भारत में प्रथम विधि आयोग 1955 में एम.सी.सीतलवाड की अध्यक्षता में गठित किया गया था।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘हिस्टोरिकल गैस्ट्रोनोमिका-द हड़प्पन डाइनिंग एक्सपीरियंस’ नामक प्रदर्शन फरवरी 2020 में कहां आयोजित हुयी?
(a) लाल किला, दिल्ली
(b) लोथल, गुजरात
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिका गॉट टैलेंट-द चैंपियंस सीजन-2 की विजेता भारतीय डांस टीम का क्या नाम है?
(a) इंडिया रॉक
(b) वी-चैलेंजर
(c) वी-अनबिटेबल
(d) आई इनविंसिबल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में ‘एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम’ शामिल किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) महाराष्ट्र
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तर प्रदेश बजट में जिन दो योजनाओं की घोषणाएं की गईं हैं, उनके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को एमएसएमई प्रशिक्षण के अलावा 2500 रुपये का मासिक प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाएगा।
2. युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा तथा राज्य के प्रत्येक जिला में युवा हब स्थापित किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के मोपुरू पहाड़ी पर स्थित भैरवेश्वरा मंदिर में नवपाषाण काल का शिवलिंग प्राप्त हुआ है जो प्राकृतिक तौर पर निर्मित हुआ है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः अभिनेता तापस पॉल, जिनका हाल में देहांत हो गया, लोकसभा में किस राजनीतिक दल के सांसद थे?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) बीजू जनता दल
(c) त्रिणमूल कांग्रेस
(d) सीपीआई

प्रश्नः दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में सड़क पर धरने पर बैठे लोगों को अन्यत्र धरने पर बैठने हेतु समझाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किसे मध्यस्थ नियुक्त किया था?
(a) दुष्यंत दवे
(b) इंदिरा जय सिंह
(c) प्रशांत भूषण
(d) संजय हेगड़े

प्रश्नः अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के छह माह पश्चात जारी परिणाम में फरवरी 2020 में किसे विजयी घोषित किया गया?
(a) हामिद करजई
(b) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
(c) अशरफ गनी
(d) सलाहुद्दीन रब्बानी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने फरवरी 2020 में ‘राड-2’ (Ra’ad-II) नामक क्रुज मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) रूस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी दूसरा अग्रिम अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में कितना खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है?
(a) लगभग 278 मिलियन टन
(b) लगभग 284 मिलयन टन
(c) लगभग 292 मिलियन टन
(d) लगभग 304 मिलियन टन

प्रश्नः केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय किस तरह के शिल्पों को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न शहरों में कला कुंभ आयोजित किया?
(a) केवल जनजातीय शिल्प
(b) केवल अल्पसंख्याकों के शिल्प
(c) ग्रामीण महिलाओं के शिल्प
(d) जीआई टैग प्राप्त शिल्प
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे पिछले 20 वर्षों में लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट के लिए चुना गया?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) पी.वी. सिंधु
(d) विराट कोहली

Last updated on 19 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. 19 फरवरी, 2020 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया गया।
2. मृदा स्वास्थ्य कार्ड की शुरूआत वर्ष 2015 में वाराणसी में की गई थी।
3. मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उद्देश्य किसानों को प्रत्येक वर्ष मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है ताकि उर्वरकों के उपयोगा में पोषण कमी को संबोधित किया जा सके।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में ‘सूत्र पीआईसी इंडिया’ (SUTRA-PIC India) कार्यक्रम का अनावरण किया। इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) मछलीपालन को बढ़ावा देना
(b) उर्वरक के सतत उपयोग को बढ़ावा देना
(c) देशी नस्ल की गाय पर शोध करना
(d) पेयजल में आर्सेनिक पर शोध करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस वित्त वर्ष से तापीय कोयला के आयात को रोक देने की घोषणा की है?
(a) वित्त वर्ष 2020-21
(b) वित्त वर्ष 2021-22
(c) वित्त वर्ष 2022-23
(d) वित्त वर्ष 2023-24
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वित्त वर्ष 2019-20 में (फरवरी 2020 तक) विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) से निर्यात किस स्तर को पार कर गया?
(a) 50 अरब डॉलर
(b) 100 अरब डॉलर
(c) 150 अरब डॉलर
(d) 200 अरब डॉलर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फरवरी 2020 तक भारत में कार्यरत्त विशेष आर्थिक क्षेत्रों की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 220
(b) 241
(c) 163
(d) 321
उत्तरः b

प्रश्नः नेचर रैंकिंग इंडेक्स 2020 में किस संस्थान को भारत में सर्वाधिक शोध प्रकाशनों के लिए शीर्ष स्थान मिला है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू
(b) टाटा इंस्टीट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई
(c) होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान, मुंबई
(d) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आंध्र प्रदेश में हाल में शुरू किया गया ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम का उद्देश्य किस क्षेत्र में सुधार करना है?
(a) शिक्षा क्षेत्र में
(b) स्वास्थ्य क्षेत्र में
(c) कृषि क्षेत्र में
(d) इनोवेशन क्षेत्र में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान’ (इडसा) का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का निर्णय लिया है?
(a) सैम मानकेशॉ
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) मनोहर पर्रिकर
(d) अरुण जेटली
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रवासी वन्यवजीव प्रजातियों पर कंवेंशन (सीएमएस) का सदभावना दूत (ब्रांड एम्बेसडर) किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कंगना राणावत
(b) रजनीकांत
(c) रणदीप हूडा
(d) अक्षय कुमार
उत्तरः c
गांधीनगर में प्रवासी वन्यवजीव प्रजातियों पर कंवेंशन (सीएमएस) आयोजित 13वें कोप के दौरान इयान रेडमंड ओबीई, सशा डेंश तथा बॉलीवूड अभिनेता रणदीप हूडा को सदभावना दूत नियुक्त किया गया। उन्हें वर्ष 2023 तक इसका दूत नियुक्त किया गया है।

प्रश्नः ‘लेट मी से इट नाउ’ संस्मरण है?
(a) किरण बेदी
(b) राकेश मारिया
(c) मनमोहन सिंह
(d) कपिल देव

प्रश्नः फरवरी 2020 में किस ब्रिटिश संसद की वीजा भारत ने रद्द कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा से वापस भेज दिया?
(a) इयान ब्लैकफोर्ड
(b) क्लेयर हाना
(c) वेरा हॉबहाउस
(d) देबी अब्राहम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ ने भारतीय नौसेना के पूर्वी व पश्चिमी कमांड को मिलाकर किस कमांड के गठन का प्रस्ताव किया है?
(a) दक्षिणी कमांड
(b) जम्बूद्वीप कमांड
(c) पेनिन्सुला कमांड
(d) दक्कन कमांड

प्रश्नः एथनोलॉग द्वाररा जारी 22वें विश्व भाषा डेटाबेस के मुताबिक विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली चार सबसे बड़ी भाषाओं का क्रम क्या है?
(a) अंग्रेजी-मंदारिन-हिंदी-स्पेनिश
(b) मंदारिन-अंग्रेजी-हिंदी-फ्रेंच
(c) अंग्रेजी-मंदारिन-हिंदी-फ्रेंच
(d) मंदारिन-अंग्रेजी-हिंदी-स्पेनिश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on 18 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः हाल में किस शहर में शोधकर्त्ताओं ने छिपकली की एक नई प्रजाति ‘झुके हुए पंजा वाला गेको’ (urban bent-toed gecko) यानी ‘साइर्टूडैक्टिलस अर्बंस’ की खोज की है?
(a) बंगलुरू
(b) वायनाद
(c) गुवाहाटी
(d) गंगटोक

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में फरवरी 2020 में आयोजित प्रवासी वन्यजीवों के कंवेंशन सम्मेलन (सीएमएस) के संदर्भ में सही कथन कौन से हैं?
1. यह कंवेंशन का 13वां सम्मेलन था जिसका आयोजन गांधीनगर में हुआ।
2. इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किया।
3. भारत में पहली बार सीएमएस के पक्षकारों का सम्मेलन (कोप) आयोजित हुआ।
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a ( प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17 फ़रवरी 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधीनगर में वन्‍य जीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें सीओपी सम्मेलन ( 13th Conference of Parties on Conservation of Migratory Species of Wild Animals ) का उद्घाटन किया।   प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के सर्वाधिक विविधताओं से भरे देशों में से एक है। दुनिया के 2.4 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र के साथ, भारत ज्ञात वैश्विक जैव विविधता में लगभग 8 प्रतिशत का योगदान करता है। भारत को प्रवासी पक्षियों के लिए मध्‍य एशियाई क्षेत्र के प्रमुख मार्ग के एक हिस्‍से के रूप में देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले प्रवासी पक्षियों और उनके पर्यावास को संरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने एक प्रवासी पक्षी सरंक्षण राष्‍ट्रीय कार्ययोजना बनाई है और इस संदर्भ में अन्‍य देशों को भी ऐसी कार्ययोजना बनाने में मदद करने का इरादा रखता है। अब तक सीएमएस के पक्षकारों के 13 सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। भारत में यह पहला सम्मेलन था। सीएमएस का प्रथम कोप 1985 में जर्मनी में आयोजित हुआ था।)

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत का संपूर्ण हिस्सा प्रवासी पक्षियों के किस ‘फ्लाईवे ’ का हिस्सा है?
(a) पूर्वी एशिया एवं आस्ट्रेलिया फ्लाईवे
(b) मध्य एशिया फ्लाईवे
(c) मध्य प्रशांत फ्लाईवे
(d) पश्चिम एशिया-पूर्वी अफ्रीका फ्लाईवे

प्रश्नः किस राज्य ने स्टिलवेल मार्ग के विकास के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः स्टिलवेल मार्ग या लेडो रोड, जो हाल में खबरों में रही, भारत को किस देश से जोड़ता था?
(a) नेपाल हेतु भारत को चीन से
(b) अफगानिस्तान हेतु भारत को ईरान से
(c) म्यांमार होते हुए भारत को चीन से
(d) चीन होते हुए भारत को रूस से

प्रश्नः कृषि निर्यात पर विचार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग ने विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित किया है?
(a) श्री संजीव पुरी
(b) सुश्री राधा सिंह
(c) श्री सुरेश नारायण
(d) श्री संजय सचेती

प्रश्नः अटल भूजल योजना-राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम को सहायत प्रदान करने के लिए फरवरी 2020 में भारत ने विश्व बैंक के साथ कितनी राशि के ट्टण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 350 मिलियन डॉलर
(c) 450 मिलियन डॉलर
(d) 550 मिलियन डॉलर

प्रश्नः भारत का सबसे बड़ा सिलोस (इस्पात वेयरहाउस) किस राज्य के डाग्रु गांव में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘बीटलगेयूज’ (Betelgeuse) क्या है?
(a) हाल में खोजा गया एक क्षुद्रग्रह
(b) पारदर्शी त्वचा वाली मेढ़क की प्रजाति
(c) एक विशाल तारा
(d) एक विशाल पक्षी जो 10 मिलियन वर्ष पहले विलुप्त हो गई।

प्रश्नः अमेरिकी सरकार ने किस वजह से श्रीलंकाई के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शावेंद्र सिल्वा पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) उन पर श्रीलंका में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
(b) उन पर अमेरिकियों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप है।
(c) उन पर अमेरिका में चीन के साथ मिलकर जासूसी करने का आरोप है।
(d) उन पर श्रीलंका गृहयुद्ध के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप है।

प्रश्नः मुगल युवराज दाराशिकोह की कब्र का पता लगाने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय कार्यदल का गठन किया है। दाराशिकोह की कब्र कहां गड़े होने की संभावना जतायी गयी है?
(a) लाल किला दिल्ली के पास
(b) हुमायूं के मकबरा के पास
(c) आगरा का किला के पास
(d) इलाहाबाद किला के पास

प्रश्नः कोरकु नामक जनजातियों के पास आयोडीन के पर्याप्त स्रोत होने के बावजूद घेंघा रोग देखा गया है। यह जनजाति किस राज्य में पायी जाती हैं?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

प्रश्नः बिना मतदान केंद्र जाए दूर स्थित शहर से ही मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रौद्योगिकी के विकास के लिए चुनाव आयोग ने किस संस्थान के साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः आग से बचने के लिए हाल में मुकुर्थी नेशनल पार्क में अग्नि रेखाएं खींची गयीं हैं। यह नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः बाघ गलियारा के निर्माण के लिए जनजातियों के पुनर्वास की वजह से हाल में माधव नेशनल पार्क मीडिया में छाया रहा। यह पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः केयर्न्स शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता?
(a) ज्यू बेजॉन
(b) द्रोणावल्ली हम्पी
(c) कोनेरू हम्पी
(d) ज्युडिट पोलगर

Last updated on 17 February 2020 (For ans and explanation you need to subscribe or buy 15 days quiz)

प्रश्नः पैंगोलिन, जिसे हाल में पहली बार भारत में रेडियो टैग किया गया, के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं?
1. विश्व में पैंगोलिन की आठ प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें केवल भारतीय पैंगोलिन प्रजाति ही भारत में पायी जाती है।
2. पैंगोलिन विश्व में सर्वाधिक तस्करी की जाने वाली वन्यजीव प्रजातियों में शामिल है।
3. वन्यजीव (सुरक्षा) एक्ट 1972 की अनुसूची-1 में भारतीय पैंगोलिन प्रजाति को शामिल किया गया है।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य के वन विभाग ने भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टैग किया है?
(a) असम
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः नगा जनजातियों द्वारा फरवरी 2020 में किस अवसर पर ‘लुई-न्गाई-नी’ त्योहार मनाया गया?
(a) फसल कटाई के अवसर पर
(b) नगालैंड राज्य दिवस
(c) नगा नव वर्ष
(d) बीज बुआई का त्योहार

प्रश्नः फरवरी 2020 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दीपोर बील से हाइड्रोफाइट को हटाने का निर्देश दिया। दीपोर बील किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) असम

GS TIMES जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-15 से 2018-19 के बीच हाथियों के अप्राकृतिक मौत का सबसे बड़ा कारण क्या है?
(a) ट्रेन दुर्घटना
(b) विद्युत आघात
(c) शिकार
(d) जहर देना

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम हेतु एक्सक्लुसिव करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों/MCQ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-15 से 2018-19 के बीच मानव-हाथी संघर्ष में किन तीन राज्यों में मानव व हाथियों के मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए?
(a) केरल, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं झारखंड
(c) केरल, कर्नाटक एवं ओडिशा
(d) केरल, झारखंड एवं कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर के बस स्टैंड को सुषमा स्वराज का नाम दिया गया है?
(a) आनंद विहार बस स्टैंड, दिल्ली
(b) अंबाला शहर बस स्टैंड
(c) पटना अंतर-राज्यीय बस स्टैंड
(d) चंडीगढ़ बस स्टैंड

प्रश्नः 65वां फिल्मफेयर पुरस्कार (2020) कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई में
(b) जकार्ता में
(c) गुवाहाटी में
(d) गांधीनगर में

प्रश्नः किस फिल्म को 65वें फिल्मफेयर पुरस्कार (2020) में सर्वेश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(a) आर्टिकल 15
(b) उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक
(c) गली ब्यॉय
(d) कबीर सिंह

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 से केंद्रीय बैंक के लिए कौन सा वित्त वर्ष अपनाने का निर्णय लिया है?
(a) जनवरी-दिसंबर
(b) अप्रैल-मार्च
(c) अगस्त-जुलाई
(d) अक्टूबर-सितंबर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी, 2020 को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में कोई महिला सदस्य नहीं है।
3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आप पार्टी को 62 सीटें प्राप्त हुयी जबकि भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें प्राप्त हुयी हैं।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) पी.आर. श्रीजेश
(b) हरमनप्रीत सिंह
(c) मनदीप सिंह
(d) मनप्रीत सिंह

प्रश्नः बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2020 का पुरुष व महिला वर्ग का खिताब किस देश ने क्रमशः जीता?
(a) इंडोनेशिया (पुरुष) व भारत (महिला)
(b) भारत (पुरुष) एवं दक्षिण कोरिया (महिला)
(c) इंडोनेशिया (पुरुष) एवं जापान (महिला)
(d) जापान (पुरुष) एवं दक्षिण कोरिया (महिला)
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट 2020 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) जेम्स डकवर्थ
(c) बेंजामिन बौंजी
(d) एंडी मरे

प्रश्नः वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप 2020 कहां आयोजित हुयी ?
(a) लियोन (फ्रांस)
(b) म्युनिख (जर्मनी)
(c) ग्लासगोव (स्कॉटलैंड)
(d) म्योको (जापान)

प्रश्नः 77वीं सीनियर नेशनल स्कवैश चैंपियनशिप का महिला व पुरुष संवर्ग का खिताब किन्होंने जीता?
(a) तन्वी खन्ना व सौरभ घोषाल
(b) जोशना चिनप्पा व अभिषेक प्रधान
(c) जोशना चिनप्पा व सौरभ घोषाल
(d) तन्वी खन्ना व अभिषेक प्रधान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम पर बिम्सटेक सम्मेलन फरवरी 2020 में कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) गोवा
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई

प्रश्नः गोल्डेन क्रीसेंट व गोल्डेन ट्राइंगल नामक क्षेत्र किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सोना
(b) पेट्रोलियम
(c) अफीम
(d) चाय

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-1-791x1024.jpg
CLICK HERE TO DOWNLOAD GS TIMES CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF 1-29 FEBRUARY 2020 RS. 50

जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

केवल इस माह (1-29 February 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *