करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) सितम्बर 2021

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ CLICK HERE

30 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री ने विशेष गुणों वाली 48 फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया।
2. हिम फाफरा क्विनोआ की एक किस्म है जिसे सितंबर 2021 में राष्ट्र को समर्पित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान का नवनिर्मित परिसर किस शहर में राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(a) भोपाल
(b) जोरहाट
(c) रायपुर
(d) हैदराबाद

प्रश्नः सितंबर 2021 में ग्रीन कैंपस पुरस्कार किसे प्रदान किए गए?
(a) हरित ऊर्जा स्टार्ट-अप
(b) कृषि विश्वविद्यालय
(c) जैविक खेती करने वाले किसान
(d) सौर ऊर्जा पर चल रहे संस्थान

प्रश्नः शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने देशभक्ति पाठ्यचर्या (Deshbhakti Curriculum) शुरू की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) दिल्ली

प्रश्नः जोजिला सुरंग के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) जोजिला सुरंग जोजिला दर्रे के नीचे एक 14.1 किलोमीटर लंबी सुरंग है।
(b) जोजिला सुरंग एनएच 44 पर है।
(c) जोजिला सुरंग समुद्र तल से 11,578 फीट की ऊंचाई पर स्थित है
(d) जोजिला सुरंग लद्दाख और श्रीनगर के बीच बारहमासी यात्रा सुनिश्चित करेगी ।

प्रश्नः जेड-मोड़ टनल ( Z-Morh), जो हाल ही में चर्चा में रही, निम्नलिखित को किस शहर के लिए सभी मौसमों में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी?
(a) लेह पर्यटन शहर
(b) सोनमर्ग पर्यटन शहर
(c) गुलमर्ग पर्यटन शहर
(d) पहलगाम पर्यटन शहर

प्रश्नः आतंकवाद पर अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ‘विदेशी आतंकवादी संगठनों’ के रूप में चिह्नित कम से कम कितने संगठनों के लिए पनाहगाह है ?
(a) कम से कम 12
(b) कम से कम 19
(c) कम से कम 21
(d) कम से कम 27

प्रश्नः भारत में प्रस्तावित गोल्ड एक्सचेंज  में गोल्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्पाद क्या कहलाएंगे?
(a) गोल्ड इक्विटी होल्डिंग्स (GEH)
(b) गोल्ड रिजर्व रिसीप्ट (GRR)
(c) इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट  (EGR)
(d) इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड इक्विटीज (EGE)

प्रश्नः भारत सरकार ने  किस वर्ष तक “कुत्तों से होने वाले रेबीज के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना” (NAPRE) का अनावरण किया है?
(a) 2028
(b) 2030
(c) 2032
(d) 2035

प्रश्नः “द बैटल ऑफ रेजांग ला” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कुलप्रीत यादव
(b) समर सोमेश
(c) कुलदीप सिंह
(d) जी पार्थसारथी

प्रश्नः भारत की पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री हेल्पलाइन ‘एल्डर लाइन’ है:
(a) 12345
(b) 13579
(c) 14567
(d) 14568

प्रश्नः पंजाब विधानसभा समिति की रिपोर्ट के अनुसार अगले कितने वर्षों  में राज्य (पंजाब) मरुस्थल में बदल जाएगा?
(a) 15 साल
(b) 25 साल
(c) 30 साल
(d) 50 साल

प्रश्नः नासा ने सितंबर 2021 में भू-प्रेक्षण के लिए कौन सा उपग्रह प्रक्षेपित किया?
(a) लैंडसैट 5
(b) लैंडसैट 6
(c) लैंडसैट 7
(d) लैंडसैट 9

प्रश्नः 44वें विश्व समुद्री दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 28 सितंबर, 2021 को मनाया गया।
2. इस दिवस की थीम थी: “सी-फेयरर्स: शिपिंग के भविष्य के मूल में”।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस नगर निगम ने प्रशासनिक वार्ड की पहली थ्री-डायमेंशनल मैपिंग पूरी की?
(a) ग्रेटर चेन्नई निगम
*b) बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके
(c) बृहन्मुंबई नगर निगम
(d) ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

प्रश्नः किस राज्य की सोजत मेहंदी को  भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ रूप में उपलब्ध है। आप Google Pay/Phone Pe/ Paytm से 9818187354 पर 55 रुपये का भुगतान कर इसे अपनी ई-मेल पर मंगा सकते हैं। आप दैनिक उत्तर व व्याख्या देखने के लिए एक साल के लिए महज 600 रुपये में सब्सक्राइब कर सकते हैं। सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

29 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः किस संस्थान ने अखिल भारतीय त्रैमासिक प्रतिष्ठान आधारित रोजगार सर्वेक्षण (AQEES) जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सीएसओ
(b) आरबीआई
(d) श्रम ब्यूरो

प्रश्नः किस राज्य ने प्राचीन मंदिर केंद्रित संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए ‘धर्म पथम’ (Dharma Patham) की शुरुआत की है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निमाबेन आचार्य किस राज्य विधानसभा  की पहली महिला अध्यक्षा चुनी गई हैं?
(a) असम विधानसभा
(b) पंजाब विधानसभा
(c) पश्चिम बंगाल विधानसभा
(d) गुजरात विधानसभा

प्रश्नः जर्मनी के आम चुनाव 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. सितंबर 2021 में हुए चुनाव में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) पहले स्थान पर रहा।
2. पहली बार दो ट्रांसजेंडर महिलाओं ने संसदीय सीटों पर जीत हासिल की।
3. जर्मन संसदीय चुनाव में प्रत्येक मतदाता दो मत डालता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः हाल में गृहयुद्ध के कारण खबरों में रहा मारिब शहर कहां स्थित है?
(a) सीरिया
(b) अफगानिस्तान
(c) यमन
(d) इथियोपिया

प्रश्नः कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किस कोष से किया जा रहा है?
(a) राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (NDRF)
(b) राज्य आपदा मोचन कोष (SDRF)
(c) पीएम केयर्स फंड
(d) भारत की समेकित निधि

प्रश्नः किस संस्थान ने “फास्टर” (FASTER) प्रणाली शुरू की है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(d) सीएसआईआर

प्रश्नः किस वैज्ञानिक को भारतीय कोयले से फ्लोरोसेंट कार्बन क्वांटम डॉट्स (CQD) के निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिला है?
(a) डॉ बिनॉय कुमार सैकिया
(b) डॉ कनिष्क बिस्वास
(c) डॉ साकेत सौरभ
(d) डॉ टी गोविंदराजू

प्रश्नः शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) पुरस्कार के तौर पर  पांच लाख रुपये की  नकद राशि दी जाती है।
(b) पुरस्कार छह क्षेत्रों में दिया जाता है।
(c) यह पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को दिया जाता है।
(d) पुरस्कार सीएसआईआर द्वारा स्थापित किया गया है।

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय के हाल के एक निर्णय के अनुसार, किसी भी संस्था, चाहे वह बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संचालित हो, द्वारा सरकारी सहायता प्राप्त करने  का अधिकार :
(a) एक मौलिक अधिकार है
(b) मौलिक अधिकार नहीं है
(c) एक सार्वभौमिक मानवाधिकार है
(d) एक कानूनी अधिकार है

प्रश्नः “जंगल नामा” ऑडियोबुक के लेखक कौन हैं?
(a) सुनीता नारायण
(b) मेनका गांधी
(c) अमिताभ घोष
(d) अमर्त्य सेन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने निधि 2.0 (NIDHI 2.0) लॉन्च किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय

प्रश्नः जीएसटी के तहत दरों के स्लैब में बदलाव के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बी एस बोम्मई
(b) नीतीश कुमार
(c) नवीन पटनायक
(d) के चंद्रशेखर राव

प्रश्नः दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) पर सीड कैपिटल  मॉड्यूल  किस योजना के तहत शुरू किया गया?
(a) स्मार्ट सिटीज मिशन
(b) प्रधान मंत्री आवास योजना
(c) पीएमएफएमई योजना
(d) मेक इन इंडिया

प्रश्नः स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का प्रेरक दर्शन क्या है?
(a) इंडिया फर्स्ट
(b) नेशन फर्स्ट
(c) पीपल  फर्स्ट
(d) सिटीजन  फर्स्ट

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए देशव्यापी प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) आईसीएआर
(b) नीति आयोग
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड

प्रश्नः राइडर कप 2021 किसने जीता है?
(a) यूएसए
(b) यूरोप
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस राज्य का पहला टसर सिल्क यार्न उत्पादन केंद्र चौद्वार में स्थापित किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) झारखंड
(d) ओडिशा

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

28 SEPTEMBER 2021 ( Subscription: Rs 600 for one year)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री के हाल के आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. माओवादियों का भौगोलिक प्रभाव 2021 में देश के केवल 41 जिलों तक सिमट कर रह गया है।
2. सबसे अधिक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित ज़िलों की संख्या  जुलाई, 2021 में 25 थी
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः चावल और जड़ी-बूटी से बनी किस राज्य की जुडिमा वाइन को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस देश की 63 सदस्यीय संसद में 30 महिलाएं निर्वाचित होकर आईं हैं ?
(a) नॉर्वे
(b) लक्ज़मबर्ग
(c) साइप्रस
(d) आइसलैंड

प्रश्नः किस देश में लगभग दो-तिहाई मतदाताओं ने 26 सितंबर, 2021 को हुए जनमत संग्रह में समलैंगिक विवाह को लागू करने की सरकार की योजना का समर्थन किया?
(a) नॉर्वे
(b) स्पेन
(c) स्वीडन
(d) स्विट्जरलैंड

प्रश्नः 100 ग्रां प्री जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर कौन बने हैं?
(a) एम वेरस्टैपेन
(b) एल हैमिल्टन
(c) बी वाल्टेरी
(d) सेबस्टियन वेट्टेल

प्रश्नः किस संस्थान ने क्वांटम टेक्नोलॉजी पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) स्थापित किया है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी रुड़की
(d) आईआईटी दिल्ली

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
(a) भोपाल
(b) बेंगलुरु
(c) शिमला
(d) पटना

प्रश्नः  अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के लिए बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजीव महर्षि
(b) जीपी सामंत
(c) जीसी मुर्मु
(d) एम राजेश्वर राव

प्रश्नः आकाश प्राइम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 27 सितंबर, 2021 को इसका सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।
2. इसे एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से उड़ान परीक्षण किया गया ।
3. आकाश प्राइम बेहतर सटीकता के लिए इज़राइल निर्मित सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी  से लैस है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः समुद्री उत्पादों के निर्यातकों में भारत का विश्व में क्या स्थान है?
(a) भारत दुनिया में समुद्री उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।
(b) भारत दुनिया में समुद्री उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।
(c) भारत विश्व में समुद्री उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।
(d) भारत दुनिया में समुद्री उत्पादों का 5वां सबसे बड़ा निर्यातक है।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप में पहली बार मॉनसून महोत्सव का आयोजन  किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मेघालय
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को काजा में दुनिया का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया  है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) असम
(d) लद्दाख

प्रश्न: “नागालैंड खीरा” (Nagaland’s cucumber) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक जीआई टैग से प्राप्त  उत्पाद है।
(b) इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है।
(c) इसमें पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किचपोरा कंगन में सितंबर 2021 में ZPEO और जोनल प्ले फील्ड की आधारशिला रखी गई थी?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने 15 राज्यों के 75 दियांगजन उम्मीदवारों को हुनरबाज पुरस्कार प्रदान किए?
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्नः आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे 27 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया गया।
2. मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को एक हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी।
3. मिशन के तहत बच्चों के टीकाकरण के लिए एक डिजिटल मिशन सैंडबॉक्स बनाया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

26-27 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंडेक्स में भारत को 24वां स्थान मिला है।
2. सूचकांक में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।
3. इंडेक्स चैरिटी एड फाउंडेशन (सीएएफ) द्वारा जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने ‘ग्लोबल सिटिजन लाइव’  कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया । ‘ग्लोबल सिटिजन’ एक वैश्विक  संगठन है जो किसके लिए काम कर रहा है:
(a) जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए
(b) मूलवासियों के हितों की रक्षा करने के लिए
(c) निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए
(d) चरम गरीबी समाप्त करने के लिए

प्रश्नः प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को कौन सा विशेष उपहार भेंट किया?
(a) गुलाबी मीनाकारी शतरंज सेट
(b) मैसूर रोज़वुड इनले
(c) सोलापुरी चादर
(d) मधुबनी पेंटिंग्स

प्रश्नः हाल में माउंट एल्ब्रस पर बर्फानी तूफान में पांच पर्वतारोहियों की मौत हो गई। माउंट एल्ब्रस किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है:
(a) आल्प्स पर्वत
(b) यूराल पर्वत
(c) पाइरेनीज़ पर्वत
(d) काकेशस पर्वत

प्रश्नः राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस (एनपीएस दिवस) कब मनाया जा रहा है?
(a) 25 सितंबर
(b) 21 सितंबर
(c) 1 अक्टूबर
(d) 5 अक्टूबर

प्रश्नः इंटरनेशनल हाइड्रोपावर एसोसिएशन (आईएचए) द्वारा किस हाइड्रोपावर स्टेशन को प्रतिष्ठित ब्लू प्लैनेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) कोयना जलविद्युत परियोजना
(b) नाथपा झाकरी बांध
(c) तीस्ता-V पावर स्टेशन
(d) सरदार सरोवर बांध

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने चक्रवात गुलाब का नाम रखा है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) भारत

प्रश्नः सहकारिता का पहला मेगा सम्मेलन सितंबर 2021 में कहां आयोजित किया गया?
(a) केवड़िया
(b) नागपुर
(c) भोपाल
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया)  ने सितंबर 2021 में किस संग्रहालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, लॉस एंजिल्स
(b) ऑस्ट्रेलियाई जीवाश्म और खनिज संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय, रियो डी जनेरियो
(d) प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, यूके

प्रश्नः सितंबर 2021 में जारी ड्रोन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र के नक्शे  (India’s airspace map for drone operations) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ग्रीन जोन 400 फीट तक का हवाई क्षेत्र है जिसे लाल या पीले क्षेत्र के रूप में नामित नहीं किया गया है।
(b) ग्रीन जोन  में, 500 किलोग्राम तक के कुल वजन वाले ड्रोन के संचालन के लिए किसी भी तरह की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
(c) येलो ज़ोन एक निर्दिष्ट ग्रीन ज़ोन में 400 फीट से ऊपर का हवाई क्षेत्र है।
(d) रेड जोन में किसी भी स्तर पर ड्रोन संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “मेडिकल डिवाइस पार्कों को बढ़ावा देने” की योजना अधिसूचित की है?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) रसायन और उर्वरक मंत्रालय

प्रश्नः किस समुदाय के लोग दो दिनों तक “चाम” (Cham) नृत्य के द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं?
(a) बैगा
(b) मालधारी
(c) लामा
(d) मंगनियार

प्रश्नः एवरग्रांडे (Evergrande), जो हाल में आर्थिक संकट के कारण चर्चा में रहा, क्या है?
(a) एक सॉफ्टवेयर कंपनी
(b) एक रियल एस्टेट कंपनी
(c) एक क्रिप्टोकुरेंसी
(d) चीन में एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक

प्रश्नः सितम्बर 2021 में  “ए पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल गुड’ शीर्षक से किन दो देशों के बीच संयुक्त बयान जारी किया गया?
(a) भारत और जापान
(b) भारतीय और ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत और यूएसए
(d) भारत और यूके

प्रश्न: व्यक्तिगत स्तर पर  पहला क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन
(c) अटलांटा
(d) शिकागो

प्रश्नः कमला भसीन, जिनका हाल में निधन हो गया, किसकी संस्थापक थीं?
(a) स्वनीति
(b) जनोदय
(c) आसरा
(d) जागोरी

प्रश्नः किस राज्य की पुलिस ने युवाओं को सेल फोन और ऑनलाइन गेमिंग की लत से मुक्ति दिलाने के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र शुरू करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु पुलिस
(b) केरल पुलिस
(c) कर्नाटक पुलिस
(d) आंध्र प्रदेश पुलिस

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

25 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. करियर-केंद्रित छात्रों के लिए IIT-दिल्ली भारत में सबसे अच्छा संस्थान है।
2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे अच्छा संस्थान है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थापित टीवी और रेडियो ट्रांसमीटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a)  हम्बोटिंग ला, लद्दाख
(b) गोरीचेन पीक, अरुणाचल प्रदेश
(c) किन्नौर, हिमाचल प्रदेश
(d) औली, उत्तराखंड

प्रश्नः यूरोपीय आयोग (ईसी) द्वारा मोबाइल फोन, टैबलेट और हेडफोन के लिए कौन से एकल चार्जिंग पोर्ट प्रस्तावित किया गया है ?
(a) यूएसबी-बी
(b) यूएसबी-सी
(c) यूएसबी-डी
(d) यूएसबी-ई

प्रश्नः आईएयू ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर हेंसन क्रेटर का नाम मैथ्यू हेंसन के नाम पर रखा है, जो  थे:
(a) एक आर्कटिक अन्वेषक
(b) एक अंटार्कटिक अन्वेषक
(c) एक अंतरिक्ष यात्री
(d) एक नागरिक अधिकार कार्यकर्ता

प्रश्नः सितंबर 2021 में, “कोयला और खान” पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की पहली बैठक किसके बीच हुई थी?
(a) भारत और यूएसए
(b) भारत और जर्मनी
(c) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत और ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस प्लेटफॉर्म/संगठन ने “डिजिटल टेक्नोलॉजी के सर्वश्रेष्ठ उपयोग” श्रेणी में सीआईपीएस एक्सीलेंस इन प्रोक्योरमेंट अवार्ड 2021 (CIPS Awards) जीता है?
(a) जगुआर लैंड रोवर
(b) गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस
(c) ट्राइफेड
(d) भारतीय खाद्य निगम

प्रश्नः सितंबर 2021 में, ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट’ का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) एनआईटीआईई, मुंबई
(c) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, दिल्ली
(d) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने किस राज्य में परशुराम कुंड के विकास की आधारशिला रखी  ?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए हैं?
(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

प्रश्नः भारत ने किस देश की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी के साथ 56 C-295MW परिवहन विमान के अधिग्रहण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) इज़राइल
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) स्पेन

प्रश्नः भारतीय वायुसेना के लिए कौन सी भारतीय कंपनी  40 सी-295 मेगावाट परिवहन विमान का निर्माण करेगी?
(a) भारत फोर्ज
(b) लार्सन एंड टुब्रो
(c) कल्याणी समूह
(d) टाटा कंसोर्टियम

प्रश्नः जानवरों और पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने के लिए किस राज्य ने “एयर गन सरेंडर अभियान” शुरू किया है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः सोलर डीसी कुकिंग टेक्नोलॉजी किस संस्थान ने विकसित की है?
(a) CSIR-AMPRI
(b) CSIR-CMERI
(c) CSIR-CEERI
(d CSIR-CIMFR

प्रश्नः एमबीटी अर्जुन एमके-1ए (MBTs Arjun Mk-1A) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. रक्षा मंत्रालय ने हैवी व्हीकल फैक्टरी, अवाडी को 118 मुख्य युद्धक टैंकों की आपूर्ति के लिए एक आदेश दिया है।
2. यह सटीक और बेहतर मारक क्षमता वाला और  सभी इलाकों में गतिशीलता से लैस है।
3. यह दिन और रात की परिस्थितियों में दुश्मन से मुकाबला कर सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

24 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘वाणिज्य सप्ताह’  18-24 सितंबर, 2021 की अवधि के दौरान मनाया गया।
2. ‘वणिज्य उत्सव’ देश के सभी 739 जिलों को कवर करते हुए आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य में मिथकों को दूर करने के लिए गैंडे के सींगों का “दुनिया का सबसे बड़ा भंडार” को आग की लपटों में जला दिया गया ?
(a) ओडिशा
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

प्रश्नः अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी को बढ़ावा देने  उत्कृष्ट कार्य के लिए 2021 के चेंजमेकर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) फिरोज फैजा बीथर
(b) बेगम बदरुनेसा अहमद
(c) नसरीन परवीन हक
(d) अनवर बहार चौधरी

प्रश्नः एसडीजी प्रोग्रेस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) जैसिंडा अर्डर्न
(b) शेख हसीना
(c) नरेंद्र मोदी
(d) नीति आयोग

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक आम परिचर्चा  2021 को संबोधित करने वाले प्रथम वैश्विक नेता कौन थे?
(a) जो बाइडेन
(b) शी जिनपिंग
(c) स्कॉट मॉरिसन
(d) जायर बोल्सोनारो

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मेधा पाटेकर
(b) वंदना शिवा
(c) कैलाश सत्यार्थी
(d) किरण बेदी

प्रश्नः कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह सहायता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. COVID-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये अनुग्रह सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
2. अनुग्रह सहायता भारत सरकार द्वारा पीएम-केयर्स फंड से मुहैया कराया जाएगा।
3. COVID-19 निदान के 30 दिनों के भीतर आत्महत्या से मरने वालों के परिवार भी अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने के पात्र हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत ने सितंबर 2021 में किस देश के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) वार्ता शुरू की है?
(a) सऊदी अरब
(b) यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली ( NSWS) की शुरुआत की है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नए वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश 2021 के अनुसार वार्षिक PM2.5 की ऊपरी सीमा क्या है?
(a) 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
(b) 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
(c) 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
(d) 20 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर

प्रश्नः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सितंबर 2021 में विश्व के सबसे बुजुर्ग जुड़वां के रूप में किसे प्रमाणित किया गया?
(a) कज़ुहा ऐकावा और कानोको बुशिडा
(b) फुमिका कोडामा और अरिको सुमियामा
(c) उमेनो सुमियामा और कौमे कोडामा
(d) कज़ुहा सुमियामा और फुमिका कोडामा

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

23 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ब्लू फ्लैग प्रमाणन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोवलम, जिसे ब्लू फ्लैग दिया गया, केरल का एक समुद्र तट है।
2. इडेन, जिसे ब्लू फ्लैग दिया गया था, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक समुद्र तट है।
3. भारत में 10 ब्लू फ्लैग समुद्र तट हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य के तामेंगलोंग संतरा और सिराराखोंग हाथेई मिर्च को हाल ही में जीआई टैग प्रदान  किया गया है?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

प्रश्नः विष्णुोनीक्स नेपच्यूनी (Vishnuonyx neptuni) , जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया, किसकी विलुप्त प्रजाति है?
(a) कछुआ
(b) मछली
(c) पक्षी
(d) ऊदबिलाव

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा नून-कुन माउंटेन मासिफ किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है?
a) नंदा देवी पर्वतमाला
(b) कामेट पर्वतमाला
(c) त्रिशूल पर्वतमाला
(d) ज़ांस्कर पर्वतमाला

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जगह इलेक्ट्रॉनिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) यमुना एक्सप्रेसवे
(b) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे
(c) गंगा एक्सप्रेसवे
(d) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

प्रश्नः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अगले अध्यक्ष  के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक राम चौधरी
(b) रिचर्ड जॉन डकवर्थ
(c) अमित देव
(d) मानवेंद्र सिंह

प्रश्नः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जो हाल में चुनाव में जीत हासिल की, किस राजनीतिक दल के नेता हैं?
(a) कंजर्वेटिव पार्टी
(b) न्यू डेमोक्रेट पार्टी
(c) ग्रीन पार्टी
(d) लिबरल पार्टी

प्रश्नः “भारत की धार्मिक संरचना” रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. 1992 से 2015 तक, मुसलमानों की कुल प्रजनन दर 4.4 से घटकर 2.6 हो गई।
2. 1992 से 2015 तक, हिंदुओं की कुल प्रजनन दर 4.3 से घटकर 2.1 हो गई।
3. यह रिपोर्ट प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा जारी की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (National Curriculum Frameworks) के विकास के लिए गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) के कस्तूरीरंगन
(b) जी माधवन नायर
(c) के राधाकृष्णन
(d) ए एस किरण कुमार

प्रश्नः 11वां अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) बोधगया
(b) धर्मशाला
(c) लेह
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः 7वें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) लोबसंग संगाय
(b) ग्यांगबंग रिनपोछे
(c) भिक्खु संघसेना  
(d) डॉ चलिंडा भांते

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रथम हिमालयन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) ऋषिकेश
(b) गंगटोक
(c) लेह
(d) देहरादून

प्रश्नः बिटकॉइन के अज्ञात आविष्कारक को श्रद्धांजलि देने वाली कांस्य प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया गया है?
(a) अल साल्वाडोर
(b) जापान
(c) हंगरी
(d) चीन

प्रश्नः किस राज्य में आदिवासी लोग माली पहाड़ी एवं जंगल (Mali hillock and forest) में प्रस्तावित बॉक्साइट खनन परियोजना का विरोध कर रहे हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः अर्थशॉट पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(a) दलाई लामा
(b) प्रिंस विलियम
(c) बराक ओबामा
(d) बिल गेट्स

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

22 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः तीसरे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सीएसआईआर द्वारा यह  सूचकांक जारी किया गया था।
2. बड़े राज्यों में गुजरात शीर्ष रैंकिंग वाला राज्य था।
3. छोटे राज्यों में मेघालय पहले स्थान पर रहा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः हाल में भारतीय तटरक्षक बल ने दो टन समुद्री ककड़ी (SEA CUCUMBER) जब्त की है। समुद्री ककड़ी क्या है?
(a) एक अकशेरुकी प्रजाति
(b) एक समुद्री शैवाल
(c) एक कशेरुकी प्रजाति
(d) एक शैवाल प्रजाति

प्रश्नः खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राइस कर्नेल्स के लिए एक समान विनिर्देश जारी किए हैं। राइस कर्नेल्स क्या हैं?
(a) आईसीएआर द्वारा विकसित सूखा प्रतिरोधी चावल की एक नई किस्म
(b) आनुवंशिक रूप से संवर्धित चावल की  एक किस्म
(c) एक सिंथेटिक चावल किस्म
(d)  फोर्टिफाइड चावल  

प्रश्नः शोनिमा और स्वर्णा, जिनका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया, क्या हैं?
(a) सेब की किस्में
(b) तरबूज की किस्में
(c) नारंगी की किस्में
(d) अमरूद की किस्में  

प्रश्नः महंत नरेंद्र गिरि, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित थे?
(a) विश्व हिंदू परिषद
(b) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(c) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
(d) बजरंग दली

प्रश्नः किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पूर्व नौकरशाह राजीव अग्रवाल को अपने सार्वजनिक नीति के निदेशक के रूप में  नियुक्त किया  है?
(a) ट्विटर
(b) इंस्टाग्राम
(c) व्हाट्सएप
(d) फेसबुक

प्रश्नः “पीस मिशन 2021” अभ्यास के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह “पीस मिशन ” अभ्यास का छठा संस्करण था।
(b) भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने भी इस अभ्यास में भाग लिया।
(c) “पीस मिशन 2021” अभ्यास रूस द्वारा आयोजित किया गया था।
(d) यह ब्रिक्स सदस्यों का अभ्यास था।

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के एक संस्थान ने “नेथ्रा जंबो-1” जारी किया है। यह किसकी  किस्म है?
(a) काली मिर्च
(b) जीरा
(c) काजू
(d) नारियल

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया?
(a) ब्रिगेडियर एस वी सरस्वती
(b) ब्रिगेडियर एन आर सुलेखा
(c) ब्रिगेडियर वी के सुमनलता
(d) ब्रिगेडियर एल के अमृता

प्रश्नः किस पोर्ट ट्रस्ट ने अपने ड्वार्फ कंटेनर डिपो से ट्रेन सेवा शुरू की है?
(a) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट
(b) कामराजर पोर्ट ट्रस्ट
(c) न्यू मैंगलोर पोर्ट ट्रस्ट
(d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट

प्रश्नः सबसे तेज गति से अफ्रीका और रूस में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाला/वाली भारतीय कौन बन गया है?
(a) गीता समोता
(b) नीलिमा सुरेश
(c) अनुलेखा चांडी
(d) सौम्या सिंह

प्रश्नः ‘समुद्र शक्ति’ 2021 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और सिंगापुर के बीच आयोजित किया गया।
2. भारतीय नौसेना के जहाजों शिवालिक और कदमत ने द्विपक्षीय अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ के तीसरे संस्करण में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य ने “आप के द्वार-आयुष्मान” मेगा ड्राइव की शुरुआत की है?
(a) गुजरात
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का नौवां सदस्य बन गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ईरान
(d) मलेशिया

21 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत स्थानों का सुधारकर  48वें स्थान पर 46वें स्थान पर आ गया है।
2. स्विट्जरलैंड, स्वीडन और यूएसए  शीर्ष पांच में शामिल हैं।
3. सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) वह पंजाब के प्रथम हिंदू मुख्यमंत्री हैं।
(b) वह पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री हैं जो शपथ ग्रहण के समय विधान सभा के सदस्य नहीं थे।
(c) वह पंजाब के प्रथमदलित मुख्यमंत्री हैं।
(d) वह पंजाब के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री हैं।

प्रश्नः केंद्र ने किस राज्य में सिंगापेरुमल कोइल में एक विरासत गांव बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना का प्रस्ताव किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

प्रश्नः “हेलिना” (Helina) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हेलीकॉप्टर से दागी जाने वाली नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है।
2. यह 500 मीटर की न्यूनतम रेंज और अधिकतम 7 किमी की रेंज के साथ एक लक्ष्य को मार सकती है।
3. यह हर तरह के मौसम में दिन-रात अपने टारगेट को तबाह करने की क्षमता रखती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस देश की तांगानिका झील स्तर  में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण लगभग  ८४ प्रतिशत लोगों को आंतरिक स्तर पर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है?
(a) सोमालिया
(b) चाडो
(c) बुरुंडी
(d) रवांडा

प्रश्नः किस देश में स्थित कुम्ब्रे विजा ज्वालामुखी (Cumbre Vieja volcano) में 50 वर्षों के पश्चात विस्फोट हुआ है?
(a) स्वीडन
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) आइसलैंड

प्रश्नः अपो द्वीप (Apo Island) किस देश का पहला ‘शून्य अपशिष्ट (जीरो वेस्ट) द्वीप बन गया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) थाईलैंड
(d) मालदीव

प्रश्नः एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री अमित शाह
(b) श्री पीयूष गोयल
(c) श्री नितिन गडकरी
(d) श्री राजनाथ सिंह

प्रश्नः ग्लोबल हेल्थ फाइनेंसिंग के लिए विश्व स्वस्थ्य संगठन का एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) थेरेसा मे
(b) डेविड कैमरून
(c) गॉर्डन ब्राउन
(d) टोनी ब्लेयर

प्रश्नः ग्लोबल ट्रेड आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जाएगा?
(a) वर्ष 2035 तक
(b) वर्ष 2040 तक
(c) वर्ष 2045 तक
(d) वर्ष 2050 तक

प्रश्नः राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) किस केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) एमएसएमई मंत्रालय

प्रश्नः रेल मंत्रालय ने 50000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
(a) रेल कौशल विकास योजना
(b) भारतीय रेल प्रशिक्षण कार्यक्रम
(c) आत्मानिर्भर प्रशिक्षण योजना
(d) रेल स्वर्ण जयंती कौशल योजना

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “जिज्ञासा” लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

प्रश्नः कौशलाचार्य पुरस्कार 2021 किसने प्रदान किया?
(a) श्री राम नाथ कोविंद
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री राजनाथ सिंह
(d) श्री धर्मेंद्र प्रधान

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

20 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः मेघईए परियोजना Project-MeghEA) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. परियोजना में 2030 तक मेघालय को एक उच्च आय वाला राज्य बनाने का लक्ष्य है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः  ‘वैश्विक मीथेन शपथ’ (ग्लोबल मीथेन प्लेज) की घोषणा किसके द्वारा की गई है?
(a) यूरोपीय संघ और भारत
(b) जी20 और विश्व बैंक
(c) यूएसए और ईयू
(d) यूएनईपी और जी7

प्रश्नः किस राज्य ने कतली को राजकीय मछली घोषित किया है?
(a) सिक्किम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) बिहार

प्रश्नः भारत ने किस तारीख को टीकाकरण के मोर्चे पर 2.25 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन खुराक देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया ?
(a) 13 सितंबर 2021
(b) 15 सितंबर  2021
(c) 17 सितंबर  2021
(d) 19 सितंबर  2021

प्रश्नः एससीओ (SCO) और सीएसटीओ (CSTO) के बीच सितंबर 2021 में आयोजित आउटरीच शिखर सम्मेलन कहां हुआ था?
(a) सेंट पीटर्सबर्ग
(b) दुशान्बे
(c) नूर-सुल्तान
(d) ताशकंद

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस देश ने पनडुब्बी सौदे को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया?
(a) जर्मनी
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) न्यूजीलैंड   

प्रश्नः दो दशकों तक शासन करने वाले किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्देलअजीज बोउटेफ्लिका का हाल में निधन हो गया?
(a) नाइजीरिया
(b) सोमालिया
(c) लेबनान
(d) अल्जीरिया

प्रश्नः विश्व बैंक ने किस रिपोर्ट को रद्द करने की घोषणा की है?
(a) विश्व निवेश रिपोर्ट
(b) विश्व विकास रिपोर्ट
(c) विश्व असमानता रिपोर्ट
(d) डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट

प्रश्नः किस विलुप्त जानवर को वापस जीवन देने के लिए एक नया स्टार्ट-अप “कोलोसल” बनाया गया है?
(a) तस्मानियाई टाइगर
(b) बाईजी व्हाइट डॉल्फिन
(c) वूली मैमथ
(d) पाइरेनियन आईबेक्स

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए किसे/किन्हें  चुना गया है?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) विनोद कुमार शुक्ला
(c) भालचंद्र नेमाडे
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्नः ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) एनटीपीसी
(b) नाल्को
(c) एनएमडीसी
(d) एचपीसीएल

प्रश्नः भारतीय स्टार्ट-अप के लिए प्लेनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज किसने शुरू किया है?
(a) नीति आयोग
(b) इसरो
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) माईगॉव इंडिया

प्रश्नः किस विभाग ने देश भर में “Ek Pahal /एक पहल” अभियान शुरू किया है?
(a) अंतरिक्ष विभाग
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(c) पेयजल और स्वच्छता विभाग
(d) न्याय विभाग

प्रश्नः सूर्य किरण अभ्यास के 15वें संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और नेपाल के बीच आयोजित किया गया।
2. यह रूपनदेही में आयोजित किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः “न्यूट्री-सेरियल मल्टी-स्टेकहोल्डर्स मेगा कन्वेंशन 3.0” कहां आयोजित किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) जयपुर

प्रश्नः भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे किन दो स्थानों के बीच बनाया जा रहा है?
(a) दिल्ली और आगरा
(b) चेन्नई और बेंगलुरु
(b) दिल्ली और जयपुर
(d) दिल्ली और चंडीगढ़

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

प्रश्नः किसने अपनी नई पुस्तक ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर्स’ के विमोचन की घोषणा की है?
(a) किरण देसाई
(b) शोभा दे
(c) अनीता देसाई
(d) झुम्पा लाहिड़ी

आज के प्रश्नों 20 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

18-19 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः मुरा-द्रावा-डेन्यूब (एमडीडी) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यूनेस्को ने मुरा-द्रावा-डेन्यूब  (एमडीडी) को दुनिया के पहले ‘पांच देशों के बायोस्फीयर रिजर्व’ के रूप में नामित किया है।
2. यह बायोस्फीयर रिजर्व’ ऑस्ट्रिया, स्पेन, फ्रांस, हंगरी और सर्बिया में फैला है।
3. यह बायोस्फीयर रिजर्व मुरा, द्रावा और डेन्यूब नदियों के 700 किलोमीटर को आच्छादित करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों के एक दल ने किस टाइगर रिजर्व के काले बाघों के आनुवंशिक रहस्य को सुलझाया है?
(a) नमदाफा
(b) सिमलीपाल
(c) काजीरंगा
(d) दांदेली-अंशी

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस राज्य की विधानसभा ने पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार को संज्ञेय अपराध बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान

प्रश्नः जी33 समूह, जिसका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया है, किससे संबंधित है?
(a) कृषि
(b) वन्यजीव व्यापार
(c) हरित ऊर्जा
(d) समुद्री मत्स्ययन

प्रश्नः जनरल शेरमेन वृक्ष (General Sherman), जो विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष भी है, कहाँ पाया जाता है?
(a) अंबोसेली राष्ट्रीय उद्यान
(b) योहो राष्ट्रीय उद्यान
(c) सिकोइया राष्ट्रीय उद्यान
(d) क्रूगर राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्नः विद्युत् क्षेत्र में जिला स्तरीय समितियों का अध्यक्ष कौन होगा?
(a) जिला कलेक्टर
(b) जिले में संसद के वरिष्ठ सदस्य
(c) जिले में विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य
(d) जिला पंचायत के अध्यक्ष

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः  किस देश में  “सद्गुण के प्रचार-प्रसार और दुराचार की रोकथाम के लिए मंत्रालय” (Ministry for Propagation of Virtue and Prevention of Vice ) स्थापित किया गया है?
(a) ईरान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः भारत में यूथ कोःलैब (Youth Co:Lab) किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) नीति आयोग के सहयोग से यूएनईपी
(b) इसरो के सहयोग से नासा
(c) नीति आयोग के सहयोग से यूएनडीपी
(d) नीति आयोग के सहयोग से यूनेस्को

प्रश्नः भारत के 61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) इंफाल
(b) शिलांग
(c) कोहिमा
(d) अगरतला

प्रश्नः नीति आयोग ने किस संगठन की 3DEXPERIENCE लैब को एक्सेस करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SOI) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) डसॉल्ट सिस्टम्स
(c) दी वाइज
(d) टेस्ला

प्रश्नः किसने भारत की ओर से अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बांड जारी किया है?
(a) एनटीपीसी
(b) ओएनजीसी
(c) गेल
(d) पीएफसी

प्रश्नः विश्व ओजोन दिवस 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 16 सितंबर को मनाया गया ।
2. विश्व ओजोन दिवस 2021 की थीम थी “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – हमें, हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखता है”।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस संगठन ने ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) यूनेस्को
(d) विश्व आर्थिक मंच

प्रश्नः राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की व्यापक समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?
(a) श्री बैजयंत पांडा
(b) टॉम वडक्कन
(c) अनुराग ठाकुर
(d) आनंद महिंद्रा

प्रश्नः किस संगठन ने प्रो. एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा की है?
(a) सीएसआईआर
(b) डीआरडीओ
(c) क्यूसीआई
(d) आईसीएमआर

प्रश्नः ‘बैड बैंक’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बैंक के लिए प्रतिभूतियों के लिए 30,600 करोड़ रुपये के गारंटी कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
2. आईडीआरसीएल (NARCL) बैंकों से एनपीए हासिल करेगी।
3. एनएआरसीएल (IDRCL) बाजार में एनपीए संपत्तियों को बेचेगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः पांच राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) केंद्रों का उद्घाटन किन तीन राज्यों में किया गया है?
(a) असम, त्रिपुरा और मेघालय
(b) मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड
(c) असम, मणिपुर और मिजोरम
(d) नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने मिशन ‘वन ग्राम पंचायत-वन डिजी-पे सखी’ लॉन्च किया है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

आज के प्रश्नों (18-19 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

17 SEPTEMBER 2021 (CLICK HERE FOR LAST ONE YEAR PDF)

प्रश्नः हाल में खोजे गए ‘शंखलिपी’ अभिलेखों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तर प्रदेश के बिलसढ  में एक प्राचीन मंदिर की सीढ़ियों पर खोजा गया है।
2. ये शिलालेख गुप्त काल के हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किन तीन देशों ने “ऑकस” (Aukus) के नाम से जाना जाने वाला एक ऐतिहासिक सुरक्षा समझौता किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएसए
(b) ऑस्ट्रिया, केन्या और यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया, यूके और जापान

प्रश्नः ‘पीजीएसआईटी’ (pgSIT) शब्द का उल्लेख मीडिया में कभी-कभी निम्नलिखित में से किस संदर्भ में किया जाता है? (इंडियन एक्सप्रेस)
(a) वैक्सीन विकास
(b) जीन संपादन
(c) साइबर सुरक्षा
(d) अंतरिक्ष कार्यक्रम

प्रश्नः इंस्पिरेशन4 मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मिशन ने चार निजी नागरिकों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
2. मिशन को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाईबोडॉन्ट (Hybodont) की नई प्रजाति जैसलमेर के जुरासिक चट्टानों से खोजी गई। हाइबोडॉन्ट है:
(a) डुगोंग प्रजाति
(b) हॉर्स शू केकड़ा प्रजाति
(c) कोलैकैंथ प्रजाति
(d) शार्क प्रजाति

प्रश्नः भारतीय डाक ने जोयनगरर मोआ पर एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया लिफाफा जारी किया है। जोयनगरर मोआ (Joynagarer Moa) किस राज्य के जीआई प्रमाणित मिठाई है:
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा दी है:
(a) 26% से बढाकर 49%
(b) 49% से बढाकर 74%  
(c) 50% से बढाकर  80%
(d) 49% से बढाकर 100%  

प्रश्नः  ब्लास्ट फर्नेस गैस से सीधे CO2 निकालने वाली कार्बन कैप्चर तकनीक अपनाने वाली पहली भारतीय स्टील कंपनी कौन सी है?
(a) हिंडाल्को
(b) सेल
(c) जिंदल स्टील
(d) टाटा स्टील

प्रश्नः लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर किस नए टीवी चैनल की शुरुआत की गई?
(a) लोकतंत्र टीवी
(b) संसद टीवी
(c) जनता टीवी
(d) जीरो आवर टीवी

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस क्षेत्र के लिए ‘सेल्स वैल्यू लिंक्ड’ पीएलआई योजना को मंजूरी दी गई थी?
(a) कपड़ा
(b) जेनेरिक दवाएं
(c) कृषि उत्पाद
(d) ऑटो उद्योग

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस हवाईअड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाईअड्डा घोषित किया गया?
(a) तिरुपति हवाई अड्डा
(b) सबरीमाला हवाई अड्डा
(c) कुशीनगर हवाई अड्डा
(d) पुरी हवाई अड्डा

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर, 2021 को भारत और किस देश के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) यूके

आज के प्रश्नों (17 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

16 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः “शून्य (Shoonya)” पहल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है ।
2. यह शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा देने की एक पहल है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2020 में किस राज्य में पर्यावरण से संबंधित अपराधों के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गए ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल

प्रश्नः हाल में नेपाल के शुक्लफांटा राष्ट्रीय उद्यान से हाथियों का एक झुंड उत्तर प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर गया था?
a) अमानगढ़ टाइगर रिजर्व
(b) दुधवा टाइगर रिजर्व
(c) पीलीभीत टाइगर रिजर्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्नः सड़क सुरक्षा के लिए iRASTE परियोजना किस शहर में शुरू की गई है?
(a) चंडीगढ़
(b) इंदौर
(c) नागपुर
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः टाइम पत्रिका की विश्व  के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की 2021 की सूची में कौन शामिल नहीं है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अरविंद केजरीवाल
(c) ममता बनर्जी
(d) अदार पूनावाला

प्रश्नः यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार 2021 किस संस्थान ने जीता है?
(a) इग्नू
(b) एनआईओएस
(c) एनसीईआरटी
(d) सीबीएसई स और प्रसार पर विशेष ध्यान देता है। पुरस्कार में 20,000 अमेरिकी डॉलर की राशि, एक रजत पदक और एक डिप्लोमा शामिल है।

प्रश्नः स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) बाबा रामदेव
(b) एम के स्टालिन
(c) आनंद कुमार
(d) पीयूष गोयल

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस देश ने अपनी पहली लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः तीन भारतीय गांवों को यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों’ के लिए नामित  किया है। कौन सा गांव उन तीन गांवों में शामिल नहीं है?
(a) लधपुरा खास, मध्य प्रदेश
(b) कोंगथोंग, मेघालय
(c) पोचमपल्ली, आंध्र प्रदेश
(d) मलाणा, हिमाचल प्रदेश।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के गुज्जर-बकरवाल और गद्दी-सिप्पी समुदाय वन अधिकारों के कारण खबरों में थे?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्नः पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन सितंबर 2021 में कहां आयोजित हुआ?
(a) अगरतला
(b) गुवाहाटी
(c) शिलांग
(d) इंफाल

प्रश्नः कृषि मंत्रालय ने किस  डिजीटल प्लेटफॉर्म के लिए पांच फर्मों के साथ कृषि क्षेत्र से बिग डेटा का उपयोग करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) एग्री टेक
(b) एग्री बोर्ड
(c) एग्री स्टैक
(d) एग्री क्योर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा एलएएसआई (LASI) अध्ययन किससे संबंधित है?
(a) बाल स्वास्थ्य
(b) कौशल विकास
(c) भारत में प्रवासन
(d) वृद्धावस्था

प्रश्नः टी+1 और टी+2 सिस्टम हाल में चर्चा में रहे। ये किससे संबंधित हैं?
(a) एमएसएमई को बैंक क्रेडिट
(b) मृदा स्वास्थ्य
(c) शेयर बाजार
(d) निर्यात-आयात

प्रश्नः किस राज्य की विधानसभा ने धार्मिक संस्थाओं की संपत्तियों के अतिक्रमण को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

आज के प्रश्नों (16 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

15 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ (सीएएफएमडी) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे भारत और यूनाइटेड किंगडम द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे नई दिल्ली में लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला कहां रखी?
(a) जयपुर
(b) वाराणसी
(c) अलीगढ़
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और किस देश के  पेनाऊ (PayNow) ने एक लिंकेज की घोषणा की है?
(a)  यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सिंगापुर
(d) कनाडा

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ शुरू किया है?
(a) आईआईटी-बॉम्बे
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) आईआईटी-मद्रास
(d) आईआईटी-कानपुर

प्रश्नः आरबीआई द्वारा घोषित नियामक सैंडबॉक्स के तीसरे समूह ( थर्ड कोहॉर्ट) की थीम क्या है?
(a) खुदरा भुगतान
(b) सीमा पार से भुगतान
(c) कृषि उधार
(d) एमएसएमई उधार

प्रश्नः किस देश की एयरोस्पेस कंपनी ने एक मानवरहित सशस्त्र वाहन REX MKII का अनावरण किया है, जिसका उपयोग  सीमाओं पर गश्त करने के लिए किया जा सकता है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) इज़राइल

प्रश्नः किस देश को बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) उत्तर कोरिया
(d) म्यांमार

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः  “देशों के भीतर प्रवास को उत्प्रेरित करने में जलवायु की शक्ति की अभिपुष्टि”रिपोर्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसे यूएनईपी द्वारा जारी किया गया है।
2. रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन अगले तीन दशकों में 200 मिलियन से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अपनी ‘आशीर्वाद’ योजना पर रोक लगा दी है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस देश के पुलिस बल ने  भारतीय नौसेना से एमएसएन 4059 पैसेंजर वेरियंट डोर्नियर (पीवीडी) लीज पर प्राप्त किया?
(a) जिबूती
(b) बांग्लादेश
(c) मॉरीशस
(d) मालदीव

आज के प्रश्नों (15 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

14 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 संवाद से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा 2+2 संवाद था।
2. इसका आयोजन नई दिल्ली में हुआ था।
3. यह दोनों देशों के विदेश और वित्त मंत्रियों के बीच आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल १ और ३
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः गुजरात के नए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. वे गुजरात के 19वें मुख्यमंत्री हैं।
2. वह घाटलोडिया विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः अकाउंट  एग्रीगेटर (एए) नेटवर्क के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
1. अकाउंट  एग्रीगेटर ग्राहकों के डेटा नहीं देख सकते हैं।
2. डेटा को व्यक्ति की सहमति के बिना साझा किया जा सकता है।
3. ग्राहकों को प्रत्येक अकाउंट एग्रीगेटर के साथ पंजीकरण करने  की आवश्यकता नहीं है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः सितंबर 2021 में भारत का सबसे बड़ा ओपन-एयर फ़र्नघर (open-air fernery) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) वायनाड, केरल
(b) जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश
(c) रानीखेत, उत्तराखंड
(d) अंबोली, महाराष्ट्र

प्रश्नः सारागढ़ी के युद्ध की 124वीं वर्षगांठ कब मनाई गई?
(a) 31 अगस्त  2021
(b) 3 सितंबर  2021
(c) 8 सितंबर 2021
(d) 12 सितंबर  2021

प्रश्नः फिक्शन 2021 का महिला पुरस्कार किसने जीता है?
(a) सुज़ाना क्लार्क
(b) जेडी स्मिथ
(c) हिलेरी मेंटल
(d) जूलिया ब्लैकबर्न

प्रश्नः सप्रिया हिमालयन (Sapria himalayana), जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया है, क्या है?
(a) फूल वाला पौधा
(b) अदरक के पौधे की प्रजाति
(c) गाने वाला दुर्लभ  पक्षी
(d) फर्न प्रजातियां

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र (जेसीबीसी) कहां स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

प्रश्नः विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) प्राथमिक चिकित्सा बदलाव ला सकती है
(b) प्राथमिक चिकित्सा और सड़क सुरक्षा
(c) प्राथमिक चिकित्सा और कोविड 19 महामारी
(d) प्राथमिक चिकित्सा की उपेक्षा न करें

प्रश्नः किस संस्थान ने थार मरुस्थल के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए “डिजाइन” (DESIGNS) लॉन्च किया है?
(a) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) आईआईटी-जोधपुर
(c) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(d) बिरला वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, जयपुर

प्रश्नः यूएस ओपन 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डेनियल मेदवेदेव ने  राफेल नडाल को पराजित कर पुरुष एकल ट्रॉफी जीता।
2. जॉय सैलिसबरी ओपन युग में एक ग्रैंड स्लैम में दो युगल खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाडी  बन गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः डेटा संरक्षण अधिनियम, 2018 में संशोधन के रूप में किस देश ने आयु उपयुक्त डिजाइन कोड या बाल संहिता को लागू किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) यूके
(d) कनाडा

प्रश्नः चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस किन स्टेशनों के बीच चलती है?
(a) आनंद विहार और मोतिहारी
(b) साबरमती और मोतिहारी
(c) वाराणसी और मोतिहारी
(d) पोरबंदर और मोतिहारी

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जापान ने सितंबर 2021 में किस देश के साथ रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फिलीपींस
(d) वियतनाम

आज के प्रश्नों (14 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

12-13 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः आईएनएस ध्रुव से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत का पहला उपग्रह और परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज है।
2. इस जहाज का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
3. इसे मुंबई में में नौसेना में शामिल  किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः तैरने वाला दुर्लभ खराई ऊंट, जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया, कहाँ पाए जाते हैं?
(a) एंड्रोट द्वीप, लक्षद्वीप
(b) माजुली, असम
(c) अलीबाग, महाराष्ट्र
(d) कच्छ, गुजरात

प्रश्नः किस राज्य ने ‘पोरुनई संग्रहालय’ बनाने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने एक्सीलरेटर प्रोग्राम ‘जीएनआई स्टार्टअप्स लैब इंडिया’ की घोषणा की है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) फेसबुक
(d) टेस्ला

प्रश्नः किस संगठन ने ‘इक्विनॉक्स’ सॉल्यूशंस सूट लॉन्च किया है?
(a) विप्रो
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) इंफोसिस

श्नः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(a) कुलदीप सिंह कहलोन
(b) कर्नल जयबंस सिंह (सेवानिवृत्त)
(c) सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

 प्रश्नः यूएस ओपन 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एम्मा रादुकानु यूएस ओपन महिला एकल जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं।
2. एम्मा रादुकानू ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य, जहां पहली बार तेंदुआ देखा गया, कहां स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) दिल्ली

प्रश्नः किस राज्य ने ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः विश्व के सबसे बड़े डायरेक्ट एयर कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेज प्लांट का संचालन कहां शुरू हुआ है?
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) आइसलैंड
(d) फ्रांस

प्रश्नः “अनार” (आतिशबाजी) बनाने की मशीन का पेटेंट किसने प्राप्त किया है?
(a) केंद्रीय उपकरण डिजाइन संस्थान
(b) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान
(c) केंद्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(d) प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान

प्रश्नः हाल में हीराखंड एक्सप्रेस के नए आधुनिक एलएचबी रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हीराखंड एक्सप्रेस किन स्टेशनों के बीच चलती है?
(a) जोरहाट से नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु से चेन्नई
(c) भुवनेश्वर-जगदलपुर
(d) जबलपुर से भोपाल

प्रश्नः ‘ग्रामीण भारत में कृषि परिवारों और परिवारों की भूमि जोत की स्थिति का आकलन, 2019’ के अनुसार भारत में कृषि परिवारों का औसत कर्ज कितना है?
(a) 34,343 रुपये
(b) 44,211 रुपये
(c) 55,677 रुपये
(d)  74,121 रुपये

प्रश्नः “महाकवि दिवस” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. सुब्रमण्यम भारती के स्मृति दिवस को महाकवि दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
2. 12 सितंबर को महाकवि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सितंबर 2021 में “चन्थु” (Chanthu) नामक शक्तिशाली टाइफून से कौन सा देश प्रभावित हुआ था?
(a) सिंगापुर
(b) थाईलैंड
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः किस शहर को “तीर्थ स्थल” घोषित किया गया और उस शहर में कुछ क्षेत्रों में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) मथुरा

प्रश्नः सरदारधाम भवन का लोकार्पण किस शहर में किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) हरिद्वार
(c) अहमदाबाद
(d) भोपाल

प्रश्नः गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) विजय गोयल
(d) विजय रूपाणी

प्रश्नः विश्व ईवी दिवस (World EV Day) कब मनाया जाता है?
(a) 5 सितंबर
(b) 7 सितंबर
(c) 9 सितंबर
(d) 11 सितंबर

प्रश्नः हाल में संशोधित “परिवहन एवं विपणन सहायता” (TMA) योजना किसके लिए शुरू की गई है?
(a) जैविक उत्पाद
(b) कृषि उत्पाद
(c) जनजातीय उत्पाद
(d) जेनेरिक दवाएं

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एटीएल स्पेस चैलेंज 2021 को किसके लिए लॉन्च किया गया है?
(a) कक्षा 6 से 12 तक के छात्र
(b) केवल कक्षा 10 से 12 के छात्र
(c) कक्षा 4 से 12  के छात्र
(d) केवल कक्षा 8 से 12 के छात्र

प्रश्नः राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के हालिया परिणामों के अनुसार, 2018-19 और 2012-13 के बीच कृषि आय में वृद्धि हुई है:
(a) 37 प्रतिशत
(b) 47 प्रतिशत
(c) 57 प्रतिशत
(d) 67 प्रतिशत

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा, ऊदाक (Oodaaq) और क्यूकर्टाक अवन्नारलेक द्वीप समूह (Qeqertaq Avannarleq islands) कहां स्थित हैं?
(a) रूस
(b) ग्रीनलैंड
(c) अंटार्कटिका
(d) स्वीडन

आज के प्रश्नों (12-13 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

11 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था।
2. इसकी अध्यक्षता चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की।
3. शिखर सम्मेलन ने ब्रिक्स काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान को अपनाया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल १ और ३
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः कार्बन डेटिंग विश्लेषण के अनुसार तमिराबरानी (Thamirabarani civilisation) सभ्यता कितने साल पुरानी है ?
(a) 2100  साल
(b) 1800  साल
(c) 2,700 साल
(d) 3.200 साल

प्रश्नः रेल मंत्रालय ने किस संगठन को बंद करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ)
(b) रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स)
(c) इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
(d) रेल विकास निगम लिमिटेड

प्रश्नः भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए उच्च राख कोयला गैसीकरण ( High Ash Coal Gasification) आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) रामागुंडम
(b) कोरबा
(c) हैदराबाद
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति के संदर्भ में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह: उत्तराखंड
(b) बनवारीलाल पुरोहित: पंजाब
(c) आरएन रवि: तमिलनाडु
(d) बेबी रानी मौर्य: नागालैंड

प्रश्नः रबी विपणन सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के एमएसपी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मसूर (मसूर) के लिए पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि की सिफारिश की गई है।
2. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2055 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के किस पुराने विमान को बदलने के लिए C-295MW विमान खरीदने की घोषणा की है?
(a) बीएई हॉक
(b) जगुआर
(c) एवरो
(d) पिलाटस पीसी -7

प्रश्नः पीएमजीदिशा अभियान (PMGDISHA Drive) किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(b) नीति आयोग
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस राज्य की विधानसभा ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड

प्रश्नः बेबी रानी मौर्य ने किस राज्य के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) पंजाब
(b) मणिपुर
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के कार्यकाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रवर्तन निदेशालय के  निदेशक की नियुक्ति का कार्यकाल अधिकतम दो वर्ष है।
2. भारत सरकार के पास उनके कार्यकाल को दो साल से आगे बढ़ाने की शक्ति है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत में एडोब इंक के संचालन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
(a) प्रतिभा महापात्रा
(b) आनंदिता दत्ता
(c) सुलेखा शर्मा
(d) रोहिणी आचार्य

प्रश्नः गंगावरम बंदरगाह आरआईएनएल को कोयला हस्तांतरण करएक और मील का पत्थर हासिल कर चुका है। गंगावरम बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः ‘मैं भी डिजिटल 3.0’ विशेष अभियान किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) महिला स्वयं सहायता समूह
(b) पंचायत प्रतिनिधि
(c) स्ट्रीट वेंडर
(d) वरिष्ठ नागरिक

प्रश्नः नई दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों के संबंध में कानून बनाने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) वी.जी. सोमानी
(b) पी.के. महापात्रा
(c) आरएल भास्कर
(d) ए.के. रस्तोगी

प्रश्नः सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) किनके द्वारा शुरू की गई है?
(a) भारत और यूके
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारत और यूएसए
(d) भारत और स्वीडन

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हिमालयन दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) सतत हिमालय पारिस्थितिकी तंत्र
(b) हिमालय-मानव जीवन रेखा से परे
(c) हिमालय का संरक्षण, धरती माता की सेवा  
(d) हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियां

प्रश्नः मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) प्रणाली को संयुक्त रूप से किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डीडीआरओ और इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज
(b) डीआरडीओ और यूएस एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज
(c) डीआरडीओ और फ्रांस एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज
(d) डीआरडीओ और रूस एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज

आज के प्रश्नों (11 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

10 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारतीय वायु सेना द्वारा आपातकालीन लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अभ्यास के तहत एक सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और एक जगुआर जेट राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा।
2.आपातकालीन लैंडिंग फील्ड (ELF) का उद्घाटन  NH-925 पर किया गया।
3. आपातकालीन लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में गांधव बखासर खंड  सेक्शन में किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस संस्थान को अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
(a) आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT)
(b) आईसीएआर
(c) एफएसएसएआई
(d) अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः टेक्सटाइल के लिए पीएलआई योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. योजना की घोषणा केवल तकनीकी वस्त्रों के लिए की गई है।
2. इस योजना के लिए बजटीय परिव्यय रु. 10,683 करोड़ है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में निम्नलिखित में से कौन से क्षेत्र तीव्र हीटवेव घटनाओं के तीन नए हॉटस्पॉट हैं?
(a) उत्तर-पूर्व, मध्य और दक्षिण-मध्य
(b) उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिण-मध्य
(c) दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य
(d) उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिमी और मध्य

प्रश्नः एनआईआरएफ (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2021 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. आईआईटी-मद्रास को समग्र श्रेणी में पहला स्थान मिला है।
2. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘साइंस-टेक स्पिन्स’ लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी-दिल्ली
(b) आईआईटी-रोपड़
(c) आईआईटी-मद्रास
(d) आईआईटी-कानपुर

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘बुजुर्गों की बात-देश के साथ’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

प्रश्नः भारत के सबसे ऊंचे वायु शोधक (एयर प्यूरीफायर) का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) बेंगलुरु
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः चंद्रयान-2 मिशन ने अगस्त, सितंबर 2021 तक कितनी कक्षाओं को पूरा किया है?
(a) 8,000
(b) 9,000
(c) 10,000
(d) 5,000

प्रश्नः हाल में प्रधानमंत्री ने एन-डियर (N-DEAR) योजना का उल्लेख किया। एन-डियर संबंधित है:
(a) निर्यात क्षेत्र से
(b) शिक्षा क्षेत्र से
(c) कृषि क्षेत्र से
(d) स्वास्थ्य क्षेत्र से

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य स्कूल स्तर पर युवा उद्यमियों का विकास करना है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा

प्रश्नः भारत में पहला अपतटीय फ्लोटिंग विंड पार्क कहां प्रस्तावित किया गया है?
(a) मन्नारी की खाड़ी
(b) सुंदरबन डेल्टा
(c) लक्षद्वीप
(d) कच्छ का रण

प्रश्नः किस देश के आपात मंत्री की आर्कटिक में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक फिल्म निर्माता को बचाने की कोशिश में मृत्यु हो गई?
(a) चीन
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) रूस

प्रश्नः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए नाम की सिफारिश कौन करता है?
(a) आरबीआई
(b) नीति आयोग
(c) आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति
(d) बैंक बोर्ड ब्यूरो

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे (पीसीए) से बाहर कर दिया गया?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यूको बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्नः किस देश की तंगेरांग जेल में आग लगने की घटना में इकतालीस कैदियों की मौत हो गई है?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) स्पेन

आज के प्रश्नों (10 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

9 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत के प्रथम कार्यात्मक स्मॉग टॉवर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः1. भारत में पहले कार्यात्मक स्मॉग टॉवर का उद्घाटन आनंद विहार, दिल्ली में किया गया है।
2. स्मॉग टॉवर की ऊंचाई 20 मीटर से अधिक है और यह  डाउन ड्राफ्ट प्रकार का है।
3. टावर में इस्तेमाल होने वाले फिल्ट्रेशन सिस्टम को यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा द्वारा डिजाइन किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः ‘प्रण’ (PRANA) नामक पोर्टल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इस पोर्टल को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 7 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत गैर-प्राप्ति शहरों में वायु प्रदूषण के नियमन के लिए “प्रण” (PRANA) नामक एक पोर्टल लॉन्च किया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) 2019 से देश में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) को लागू कर रहे हैं, जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM10 और PM2.5) सांद्रता में 20 से 30% की कमी हासिल करने का लक्ष्य है।  जिसमें 2024 तक देश भर में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 10 और पीएम 2.5) सांद्रता में 20 से 30 प्रतिशत की कमी हासिल करने का लक्ष्य है।  

प्रश्नः भारत सरकार ने सितंबर 2021 में कितने किसानों के रिकॉर्ड के साथ एक राष्ट्रीय किसान डेटाबेस बनाया है?
(a) 5.5 करोड़ किसान
(b) 10.4 करोड़ किसान
(c) 17.3 करोड़ किसान
(d) 24.5 करोड़ किसान

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः तालिबान ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) सिराजुद्दीन हक्कानी
(b) मुल्ला मोहम्मद हसन
(c) मुल्ला अब्दुल गनी बरादर
(d) मुल्ला अब्दुस सलाम

प्रश्नः अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा नई कार्यवाहक सरकार के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) सिराजुद्दीन हक्कानी: आंतरिक मंत्री
(b) मुल्ला याकूब: रक्षा मंत्री
(c) अमीर खान मुत्ताकी: शिक्षा मंत्री
(d) हेदायातुल्लाह बदारी: वित्त मंत्री

प्रश्नः बिटकॉइन को वैधानिक विनिमय मुद्रा (लीगल टेंडर) के रूप में अपनाने वाला पहला देश कौन बना है?
(a) अल साल्वाडोर
(b) कोस्टा रिका
(c) पनामा
(d) होंडुरास

प्रश्नः किस शहर में स्थापित इटली के अन्वेषक क्रिस्टोफर कोलंबस की मूर्ति को हटाकर एक मूल निवासी महिला की मूर्ति स्थापित की गयी है?
(a) वाशिंगटन डीसी
(b) ओटावा
(c) मेक्सिको सिटी
(d) हवाना

प्रश्नः जी20 सम्मेलन के लिए शेरपा के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मीनाक्षी लेखी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) पीयूष गोयल
(d) धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्नः एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशंस (AFAA) हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया गया है?
(a) आनंद प्रधान
(b) रमेश नारायण
(c) शेफाली तलवार
(d) स्वप्निल सुंदर

प्रश्नः ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा ‘सामाजिक न्याय दिवस’ की घोषणा की गई है।
(b) 17 सितंबर को ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है।
(c) एम करुणानिधि की जयंती पर ‘सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया जाएगा।
(d) ‘सामाजिक न्याय दिवस’ द्रविड़ आंदोलन के जनक को श्रद्धांजलि देने के लिए घोषित किया गया है।

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः  दूसरा  “नीला आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया?
(a) 2 सितंबर, 2021
(b)  7 सितंबर, 2021
(c)  5 सितंबर, 2021
(d)  9 सितंबर, 2021

प्रश्नः ‘खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह’ 2021 कब मनाया गया?
(a) 1 से 7 सितंबर
(b) 3 से 10 सितंबर
(c) 6 से 12 सितंबर
(d) 8 से 14 सितंबर

प्रश्नः ‘गीत गोविन्द: जयदेव डिवाइन ओडिसी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) श्री प्रह्लाद जोशी
(b) श्री किशन रेड्डी
(c) उत्पल के बनर्जी
(d) मोयुख चौधरी

प्रश्नः एशियन ऑर्गनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (ASOSAI) की असेंबली के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अमिताभ कांत
(b) जीपी सामंत
(c) टी वी सोमनाथन
(d) जीसी मुर्मु

प्रश्नः कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन कार्यक्रम पर कोयला मंत्रालय द्वारा गठित टास्क फोर्स के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री विनोद कुमार
(b) श्री विवेक दत्ता
(c) श्री सुरेश राजंशु
(d) श्री टी. दामोदरन

आज के प्रश्नों (9 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

8 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नःऑसिन्डेक्स  2021 (AUSINDEX) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सितंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया।
2. यह AUSINDEX का छठा संस्करण था।
3. भारतीय नौसेना के जहाजों आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कदमत ने इस अभ्यास में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: पहली बार, नए एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच को किस ट्रेन से जोड़ा गया है?
(a) प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस
(b) प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
(c) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
(d) कोरोमंडल एक्सप्रेस

प्रश्नः किस सार्वजनिक उपक्रम ने ‘नमस्य ‘ (NAMASYA) नाम से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) एनटीपीसी
(b) एनएचपीसी
(c) नाल्को
(d) एनएमडीसी

प्रश्नः किस शहर ने अपना पहला पराग कैलेंडर (pollen calendar) जारी किया है?
(a) शिमला
(b) श्रीनगर
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः सितंबर 2021 में किस राज्य सरकार ने श्रमिकों के ‘बैठने के अधिकार’ (right to sit) को मान्यता देते हुए विधानसभा में एक विधेयक पेश किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः किस राज्य की मांडा भैंस (Manda buffalo) को भारत में पाई जाने वाली भैंसों की 19वीं अनूठी नस्ल के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य में ‘ सिविल सोसाइटी समूहों ने सितंबर 2021 में ‘चाकू समर्पण’ (knife surrender rally) रैली निकाली?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

प्रश्नः ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को किसका ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) उज्ज्वला योजना
(b) मातृ वंदना योजना
(c) समग्र शिक्षा अभियान
(d) वन स्टॉप सेंटर योजना

प्रश्नः दो वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बन गया है?
(a) चीन
(b) क्यूबा
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) जापान

प्रश्नः किस देश में विशेष बलों ने तख्तापलट कर  राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को गिरफ्तार कर लिया?
(a) गिनी
(b) बेनिन
(c) बुर्किना फासो
(d) घाना

प्रश्नः वाराणसी के किस घाट से चुनार के बीच 5 सितंबर, 2021 को नई रो-रो क्रूज सेवा शुरू की गई?
(a) मणिकर्णिका घाट
(b) अस्सी घाट
(c) तुलसी घाट
(d) रविदास घाट

आज के प्रश्नों (8 SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

7 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निपाह वायरस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सितंबर 2021 में केरल में विगत एक दशक में निपाह वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई ।
2. निपाह वायरस का होस्ट फ्रूट बैट को माना जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः लद्दाख प्रशासन ने निम्नलिखित को “निवासी प्रमाणपत्र” जारी करने का निर्णय लिया है:
(a) भारत के सभी नागरिकों को
(b) केवल लद्दाख के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र धारकों को
(c) केवल लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र धारकों को
(d) केवल लद्दाख के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र धारकों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत में पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किसे घोषित किया गया है?
(a) कच्छ का रण
(b) लक्षद्वीप
(c) अंडमान सागर
(d) पाक की खाड़ी

प्रश्नः केशव देसिराजू, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में अपने काम के लिए जाने जाते थे?
(a) शिक्षा क्षेत्र में
(b) स्वास्थ्य क्षेत्र में
(c) तालाब संरक्षण  में
(d) संरक्षित क्षेत्र संरक्षण में

प्रश्नः 7वीं विश्व संरक्षण कांग्रेस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह फ्रांस के मार्सिले में आयोजित किया गया।
2. इस कांग्रेस की थीम थी “एक प्रकृति, एक भविष्य”।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः “वतन प्रेम योजना” किस राज्य ने शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः अकाउंट एग्रीगेटर्स, जिनका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया, हैं:
(a) एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियां
(b) आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त बैंकिंग वित्तीय कंपनियां
(c) आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां
(d)  नीति आयोग द्वारा लाइसेंस प्राप्त सांविधिक वित्तीय संस्थान

प्रश्नः भारतीय नौसेना के किस एयर स्टेशन ने सितंबर 2021 में अपनी हीरक जयंती मनाई?
(a) आईएनएस बाज़
(b) आईएनएस हंस
(c) आईएनएस डेगा
(d) आईएनएस गरुड़

प्रश्नः सितंबर 2021 में डॉप्लर वेदर रडार (डीडब्ल्यूआर) और स्वदेशी जीपीएस आधारित पायलट सोंडे (GPS based Pilot Sonde) का उद्घाटन किया गया:
(a) आईएमडी कार्यालय जम्मू में
(b) आईएमडी कार्यालय, गुवाहाटी में
(c) आईएमडी कार्यालय, पटना में
(d) आईएमडी कार्यालय, अहमदाबाद में

प्रश्नः किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष रेबती मोहन दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 प्राप्त करने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के अंग्रेजी व्याख्याता का क्या नाम है?
(a) श्रीमती रेखा मुर्मू
(b) श्री प्रमोद कुमार शुक्ला
(c) श्री हेमंत मुंडा
(d) श्री रवि मोहन सिंह

प्रश्नः किस नदी बेसिन से स्वच्छ जल का मार्ग बदलने से भितरकनिका मैंग्रोव वन के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया  है?
(a) महानदी
(b) कुआखाई
(c) ब्राह्मणी
(d) शंख  

प्रश्नः किस सार्वजनिक उपक्रम ने “स्पेक्ट्रल एन्हांसमेंट” (एसपीई) नामक एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) एचपीसीएल
(d) कोल इंडिया

प्रश्नः किस देश ने अत्यधिक कुशल श्रमिकों के साथ-साथ शीर्ष छात्रों और स्नातकों के लिए “ग्रीन वीजा” की घोषणा की है?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) सऊदी अरब

प्रश्नः किस जहाज ने “सिम्बेक्स” के 28वें संस्करण में भाग नहीं लिया?
(a) आईएनएस रणविजय
(b) आईएनएस  कोरा
(c) आईएनएस किल्टन
(d) आईएनएस तबर

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति ने “साझा समृद्धि” (common prosperity) प्राप्त करने का आह्वान किया है?
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस

प्रश्न: मानक (MANAK) पुरस्कार किसके लिए प्रदान किए जाते हैं:
(a) अभिनव विचार
(b) जैविक खेती
(c) महिला सशक्तिकरण
(d) जल संरक्षण

प्रश्नः पहली टेक्सटाइल पार्सल ट्रेन को कहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) रेनीगुंटा, आंध्र प्रदेश
(b) उधना, गुजरात
(c) देवलाली, महाराष्ट्र
(d) नागनहल्ली, कर्नाटक

आज के प्रश्नों (7th SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

5-6 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः हंसा-एनजी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसने बेंगलुरु में अपनी पहली उड़ान भरी।
2. हंसा-एनजी के पहले प्रोटोटाइप ने अधिकतम 2,000 फीट की ऊंचाई हासिल की।
3. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः आईयूसीएन के अनुसार मूल्यांकन की गई प्रजातियों में से कितने प्रतिशत पर हमेशा के लिए विलुप्त होने का अधिक खतरा है?
(a) 21 प्रतिशत
(b) 16 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 34 प्रतिशत

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कोमोडो ड्रैगन को हाल ही में आईयूसीएन लाल सूची  में “संकटापन्न” के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। कोमोडो  ड्रैगन  केवल किस देश में पाए जाते हैं?
(a) थाईलैंड
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः प्रजातियों की रिकवरी के आकलन के लिए आधिकारिक तौर पर “ग्रीनस्टैटस” वैश्विक मानक किसने लॉन्च किया है?
(a) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
(b) यूएनईपी
(c) आईयूसीएन
(d) वैश्विक पर्यावरण सुविधा

प्रश्नः हाइसीन वर्ल्ड्स (Hycean worlds), जिनका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया है, हैं:
(a) महासागर में खोजी गई जानवरों की एक नई  दुनिया
(b) पेंगुइन का एक नया किंगडम
(c) क्षुद्रग्रहों का एक नया वर्ग
(d) एक्सोप्लैनेट का एक नया वर्ग

प्रश्नः हाल में किस क्षेत्र में डायनासोर की तीन प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं?
(a) थार रेगिस्तान
(b) दक्कन पठार
(c) कच्छ का रण
(d) ज़ांस्कर रेंज

प्रश्नः  किस राज्य के कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में हिंसा को समाप्त करने के लिए पांच विद्रोही समूहों के बीच सितम्बर 2021 में त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) मिजोरम
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) मणिपुर

प्रश्नः हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न लिस्ट 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पांचवीं

प्रश्नः टोक्यो  पैरालंपिक   2020 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) 4 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य के साथ 19 पदक
(b) 6 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य के साथ 19   पदक
(c) 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य के साथ 19   पदक
(d) 5 स्वर्ण, 7 रजत और  कांस्य के साथ 19 पदक

प्रश्नः एक ही पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं?
(a) भावना पटेल
(b) ज्योति बलियान
(c) भाग्यश्री जाधव
(d) अवनि लेखरा

प्रश्नः टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में निम्नलिखित में से  किसने स्वर्ण पदक नहीं जीता?
(a) सुमित अंतिल
(b) प्रमोद भगत
(c) मनीष नरवाल
(d) सुहास एल यथिराज

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2022 में किस विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(b) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(c) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
(d) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

प्रश्नः सितंबर 2021 में वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (FSDC) की बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) प्रधान मंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) आरबीआई गवर्नर
(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष

प्रश्नः किस राज्य ने 1987 में पुलिस फायरिंग और संघर्ष में मारे गए वन्नियार समुदाय के लोगों के स्मारक के निर्माण की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः किस सार्वजनिक उपक्रम ने अपने ब्रांडेड स्टोर ‘हैप्पी शॉप’ (Happy Shop) का अनावरण किया है?
(a) इंडियन आयल
(b) एचपीसीएल
(c) बीपीसीएल
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः ‘इंडिया प्लास्टिक पैक्ट’ नामक नया प्लेटफॉर्म किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(a)  भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त
(b) भारत में अमेरिकी राजदूत
(c) भारत में स्वीडन के राजदूत
(d) भारत में फ्रांस के राजदूत

प्रश्नः स्नो लेपर्ड ब्रिगेड, जो हाल में खबरों में रहा, कहां स्थित है?
(a) सोलन, हिमाचल प्रदेश
(b) धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
(c) किबिथू, अरुणाचल प्रदेश
(d) न्योमा, लद्दाख

आज के प्रश्नों (5-6th SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

4 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन से  देश न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के प्रथम नए सदस्य हैं?
1. बांग्लादेश
2. सऊदी अरब
3. संयुक्त अरब अमीरात
4. उरुग्वे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पत्रकार कल्याण योजना के मौजूदा दिशा-निर्देशों को देखने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रजत शर्मा
(b) अशोक कुमार टंडन
(c) ए सूर्य प्रकाश
(d) जी जया लक्ष्मी

प्रश्नः विश्व नारियल दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 1 सितंबर, 2021 को मनाया गया।
2. यह अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय (आईसीसी) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन सीएसआईआर द्वारा प्रदान किया जाता है।
2. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पांचवां स्टेशन है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ब्लू स्ट्रैगलर्स का हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया था। ब्लू स्ट्रगलर क्या हैं?
(a) एक दुर्लभ समुद्री प्रजाति
(b) सितारों का एक वर्ग
(c) जीन संपादन उपकरण
(d) क्षुद्रग्रहों का एक वर्ग

प्रश्नः गंभीर रूप से लुप्तप्राय कछुआ संरक्षण प्रजातियों को विलुप्त होने के कगार से वापस लाने के लिए “बेहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) शैलेंद्र सिंह
(b) जादव मोलयी पायेंग
(c) मनोज गोगोई
(d) बिभूति लहकारी

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस पीएसयू को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2021 बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) एनटीपीसी
(b) पावरग्रिड
(c) गेल (इंडिया) लिमिटेड
(d) कोल इंडिया लिमिटेड

प्रश्नः हाल ही में पुनर्निर्मित बैरा सिउल पावर स्टेशन कहां स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः सितंबर 2021 में किन दो देशों ने क्लाइमेट फाइनेंस लीडरशिप इनिशिएटिव (CFLI) शुरू करने पर सहमति जताई है?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत और अमेरिका
(d) भारत और यूके

प्रश्नः 11वें भारत-यूनाइटेड किंगडम आर्थिक एवं वित्तीय संवाद  (ईएफडी) की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) इंजेती श्रीनिवास
(c) शक्तिकांत दास
(d) अजय त्यागी

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से खुबानी (Apricot) का पहला वाणिज्यिक शिपमेंट दुबई को निर्यात किया गया है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) लद्दाख
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा, यूएन चार्टर का अध्याय-7 का संबंध किससे है?
(a) विवादों का शांतिपूर्ण समाधान
(b) क्षेत्रीय व्यवस्था
(c) शांति के लिए खतरा
(d) नौवहन  की स्वतंत्रता

प्रश्नः मंगल के उस चट्टान का क्या नाम है जिसे पर्सवेरेंस रोवर द्वारा नमूने एकत्र करने के लिए ड्रिल किया गया था?
(a) रोशेट
(b) ऐंडेवौर
(c) रोसेटा
(d) रिलाइट

प्रश्नः आयुष आपके द्वार अभियान कहां से शुरू किया गया?
(a) गुरुग्राम
(b) भोपाल
(c) मुंबई
(d) गुवाहाटी

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ और ‘आत्मनिर्भर बगवानी योजना’ शुरू की है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः  किन देशों ने हवा से लॉन्च किए जाने वाले मानव रहित ड्रोन (ALUAV) परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारत और यूके
(b) भारत और अमेरिका
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और इज़राइल

प्रश्नः बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रतियोगिता का  पुरस्कार विजेता किसे चुना गया?
(a) एनी लिबोविट्ज
(b) स्टीव मैककरी
(c) एलेजांद्रो प्रीतो
(d) डेविड ला चैपल

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं के लिए ‘साथ’ पहल शुरू किया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश

आज के प्रश्नों (4th SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए

3 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ/जीपीएफ  में कितनी राशि से अधिक के योगदान पर ब्याज आय पर कर लगाने के नियमों को अधिसूचित किया है?
1. निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख रुपये से अधिक
2. सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 5 लाख रुपये से अधिक
3. निजी और सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख रुपये से अधिक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 3

प्रश्नः रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित नहीं किया गया है?
(a) फिरदौसी कादरी
(b) मुहम्मद अमजद साकिबी
(c) स्टीवन मुन्सी
(d) शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
उत्तर (d)
 नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माने जाने वाले रमन मैग्सेसे पुरस्कारों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई। पुरस्कार जीतने वाले पांच लोगों में बांग्लादेश की वैक्सीन विज्ञानी डा. फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के माइक्रो फाइनेंसर मुहम्मद अमजद साकिब शामिल हैं। डा. कादरी और साकिब के अलावा पुरस्कार विजेताओं में फिलीपींस के पर्यावरणविद राबर्टो बैलन, मानवीय कार्यों के लिए अमेरिका के स्टीवन मुन्सी और खोजी पत्रकारिता के लिए इंडोनेशिया के वाचडाक शामिल हैं। 64 वर्षीय साकिब ने अपनी तरह का पहला ब्याज और गिरवी मुक्त माइक्रोफाइनेंस कार्यक्रम अखूवत विकसित किया है। इसमें ब्याज मुक्त कर्ज देने के लिए इबादत के स्थान का इस्तेमाल किया जाता है। इसके पुनर्भुगतान की दर 99.9 फीसद है। 64 वर्षीय स्टीवन मुन्सी को मनुष्य की अच्छाई में अटूट विश्वास के लिए जाना जाता है। 53 वर्षीय राबर्टो बैलन को खत्म हो रहे मत्स्य उद्योग में जान डालने का श्रेय दिया जाता है। वाचडाक को इंडोनेशिया के मीडिया जगत में आमूलचूल बदलाव लाने के लिए जाना जाता है।

प्रश्नः सीमावर्ती शहर लिनकांग से चेंगदू तक चलने वाली नई रेलवे लाइन किसका हिस्सा है?
(a) चीन-म्यांमार न्यू पैसेज
(b) चीन-पाकिस्तान न्यू पैसेज
(c) चीन-रूस न्यू पैसेज
(d) चीन-हांगकांग न्यू पैसेज

प्रश्नः वर्ष 2020-21 का सर्वोच्च राजभाषा कीर्ति पुरस्कार किसे मिला है?
(a) मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट
(b) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट
(c) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
(d) विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘सर’ और ‘मैडम’ जैसे अभिवादन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने वाला कौन सा ग्राम पंचायत देश की पहली स्थानीय निकाय  बन गई है?
(a एडवाका ग्राम पंचायत, वायनाड
(b) अरकुलम ग्राम पंचायत, इडुक्की
(c) मथुर ग्राम पंचायत, पलक्कड
(d) अंबूरी ग्राम पंचायत, तिरुवनंतपुरम

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
1. बार हेडिड गूज को लद्दाख का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है।
2. हिम तेंदुए को लद्दाख का राजकीय पशु घोषित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में खबरों में रही उमनगोट  जलविद्युत परियोजना किस राज्य में प्रस्तावित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) मेघालय
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गौ रक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया जाना चाहिए?
(a) उत्तराखंड  उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) झारखंड उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

प्रश्नः ILO की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कितनी आबादी के पास किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा नहीं है?
(a) 4.1 अरब लोग
(b) 2.4 अरब लोग
(c) 3.6 अरब लोग
(d) 1.9 अरब लोग   

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ के एकमात्र भारतीय मानद सदस्य कौन बने हैं?
(a) निसिम कानेकर
(b) दोर्जे अंगचुक
(c) अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम
(d) फिरोजा के. सुतारिया

प्रश्न: विश्व का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिअटर कहाँ बनाया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख

प्रश्नः आईएमएफ ने भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) कोटा को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(a) 12.57 अरब
(b) 11.67 अरब
(c) 16.43 अरब
(d) 14.47 अरब यह वृद्धि विदेशी मुद्रा भंडार (एफईआर) के आंकड़ों में दिखाई देगी। एसडीआर होल्डिंग भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के घटकों में से एक है।  

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटा दिया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः “स्टेट ऑफ़ दी वर्ल्ड ट्री” रिपोर्ट  के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत की लगभग 18% वृक्ष प्रजातियों के विलुप्त होने की आशंका  है।
2. सर्वाधिक वृक्ष विविधता वाला देश इंडोनेशिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः वैज्ञानिक रूप से बी.1.621 के नाम से जाना जाने वाला कोरोना वायरस का एक नया रूप का क्या आधिकारिक नाम  है?
(a) म्यू
(b) सु
(c) तु
(d) क्यू

आज के प्रश्नों (3rd SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए

2 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः भारत के किस जिले ने भारत का एकमात्र ऐसा जिला होने का गौरव प्राप्त किया है, जहां मगरमच्छों की तीनों प्रजातियां- खारे पानी का मगरमच्छ, घड़ियाल और मग्गर- पाई जाती हैं?
(a) मयूरभंज
(b) जाजपुर
(c) केंद्रपाड़ा
(d) बलांगीर

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किस संकल्प में तालिबान से अफगानिस्तान में आतंकी समूहों को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आह्वान किया गया?
(a) संकल्प 2491
(b) संकल्प 2467
(c) संकल्प 2593
(d) संकल्प 2588

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस संत की 125वीं जयंती पर 1 सितंबर, 2021 को एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया?
(a) भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी
(b) भक्तिवेदांत राम गोविंदा स्वामी
(c) श्री केशव भारती दास गोस्वामी
(d) श्री पार्थ सारथी दास गोस्वामी

प्रश्नः ‘वाई-ब्रेक’ मोबाइल एप्लिकेशन है:
(a) पांच मिनट का योगा प्रोटोकॉल
(b) दस मिनट का योगा  प्रोटोकॉल
(c) 15 मिनट का योगा  प्रोटोकॉल
(d) 20 मिनट का योगा  प्रोटोकॉल

प्रश्न: पोषण माह – 2021 की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए कहाँ पर पोषण वाटिका का उद्घाटन किया गया?
(a) राजघाट, दिल्ली
(b) इंदिरा पर्यावरण भवन
(c) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
(d) इंडिया गेट

प्रश्नः जैपड 2021 (ZAPAD 2021) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह रूस में आयोजित एक बहु-राष्ट्र अभ्यास था।
2. भारत की ओर से नागा बटालियन समूह ने इस अभ्यास में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में विकसित “ए-हेल्प मॉडल” (A-HELP) का उद्देश्य क्या है?
(a) स्वयं सहायता समूहों की सेवाओं को पशुधन संसाधन  के रूप में उपयोग करना
(b) मनरेगा पर्यवेक्षकों के रूप में स्वयं सहायता समूहों की सेवाओं का उपयोग करना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की सेवाओं का उपयोग करना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की सेवाओं का उपयोग करना।

प्रश्नः 25 अगस्त 2021 को किस योजना के तहत पंजीकृत सदस्यों की संख्या 3.30 करोड़ को पार कर गया ?
(a) पीएम स्वनिधि
(b) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) आयुष्मान भारत योजना

प्रश्नः श्वास को ताजा करने वाले विश्व के पहले अत्याधुनिक ‘स्मार्ट बायो-फिल्टर’ का क्या नाम है?
(a) यूब्रीद लाइफ
(b) माईब्रीथ लाइफ
(c) क्लीनब्रीद लाइफ
(d) एसब्रीद लाइफ

प्रश्नः 30 और 31 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मेलन, 2021 का आयोजन कहां किया गया?
(a) बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी
(b) विज्ञान भवन, दिल्ली
(c) केवडिया, गुजरात
(d) गुरुराम, हरियाणा

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय के नए न्यायाधीशों द्वारा  31 अगस्त, 2021 को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पहली बार था जब  नौ न्यायाधीशों ने एक ही साथ  शपथ दिलाई गयी ।
2. तीन महिला न्यायाधीशों ने 31 अगस्त 2021 को शपथ ली।
3. राष्ट्रपति श्री राम नाध कोविंद ने नए न्यायाधीशों  को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ पढ़कर सुनाई।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS 2022 TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्न: भारतीय नौसेना ने भारत के पहले स्थानीय रूप से निर्मित नौसेना एंटी-ड्रोन सिस्टम (NADS) के लिए किस संगठन के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) डीआरडीओ
(b) बीएचईएल
(c) बीईएल
(d) इसरो

प्रश्नः राज्यसभा के नए महासचिव कौन हैं?
(a) उत्पल कुमार सिंह
(b) पीपीके रामाचार्युलु
(c) वी अनिल कुमार
(d) वी के अजीत कुमार

प्रश्नः किस देश ने 31 अगस्त, 2021 को भोजन की कमी को लेकर आपातकाल की घोषणा कर दी?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) म्यांमार
(d) श्रीलंका

प्रश्नः एएनएनएस द्वारा ‘न्यूरोसर्जरी में इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ किसे मिला है?
(a) रणदीप गुलेरिया
(b) बसंत कुमार मिश्रा
(c) अभय सोई
(d) शोभना कामिनेनी

आज के प्रश्नों (2nd SEPTEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर के लिए)

1 SEPTEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः लेड पेट्रोल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अगस्त 2021 से अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले लेड वाले पेट्रोल का उपयोग बंद कर दिया गया।
2. केन्या लेड पेट्रोल का उपयोग करने वाला अंतिम देश था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः पौष्टिक लड्डू वितरण योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में लॉन्च किया था।
2. इसे कुपोषित बच्चों के लिए शुरू किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन प्रश्न, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पशुपालन विभाग की नई गाइडलाइंस के अनुसार लघु  पोल्ट्री किसान किसे कहा जाएगा?
(b) 1,000 से 15,000 पक्षियों वाले किसान
(c) 2,000 से 20,000 पक्षियों वाले किसान
(c) 5,000 से 25,000 पक्षियों वाले किसान
(d) 10,000 से 30,000 पक्षियों वाले किसान

प्रश्नः केंद्र सरकार ने विस्कोस (viscose) पर डंपिंग रोधी शुल्क समाप्त कर दिया है। ‘विस्कोस’ क्या है?
(a) रेयोन
(b) नींबू का प्रकार
(c) एक प्रकार का रसायन
(d) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने चार पैरों वाली व्हेल की एक नई प्रजाति की पहचान की है जो लगभग 43 मिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में  थी? (गार्डियन)
(a) इज़राइल
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मिस्र

प्रश्नः उस लेखक का क्या नाम है, जो अपनी कृति “मधुकारी” के लिए जाने जाते हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) राबेया खान
(b) तारादास बंद्योपाध्याय
(c) बुद्धदेब गुहा
(c) निर्मलेंदु गून

प्रश्नः अगस्त 2021 में अमेरिकी राज्य लुइसियाना में आए तूफान का क्या नाम था?
(a) तूफान लोमा
(b) तूफान रीटा
(c) तूफान क्रिस्टीना
(d) तूफान इडा

प्रश्न: किस देश ने बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग समय को सप्ताह में तीन घंटे तक सीमित कर दिया है?
(a) सिंगापुर
(b) यूएसए
(c) डेनमार्क
(d) चीन

प्रश्नः एसबीआई के उस पूर्व अध्यक्ष का क्या नाम है जिन्हें एचएसबीसी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) प्रतीप चौधरी
(b) ओपी भट्ट
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) रजनीश कुमार

प्रश्नः वासुदेव परांजपे, जिनका हाल में देहांत हो गया, का संबंध किससे था?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) बैडमिंटन
(d) तीरंदाजी

प्रश्नः अप्रैल-जून 2021-22  तिमाही में भारत की जीडीपी विकास दर क्या थी?
(a) 19.6 प्रतिशत
(b) 20.1 प्रतिशत
(c) 22.3 प्रतिशत
(d) 18.7 प्रतिशत

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR) IN HINDI

प्रश्नः कोयला मंत्रालय के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की पहली महिला खनन इंजीनियर कौन बनी हैं?
(a) सुमन कुमारी
(b) कविता कुमारी
(b) सुलेखा कुमारी
(d) आकांक्षा कुमारी

प्रश्नः आईएनएस तबर ने किस देश के नौसेना पोत ‘’एज़्ज़ादजेर’ (Ezzadjer) के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया?
(a) स्वीडन
(b) तंजानिया
(c) अल्जीरिया
(d) जिबूती

प्रश्नः ई-कचरे से निपटने के लिए किस संस्थान ने ‘ई-सोर्स’ (e-source) प्लेटफॉर्म विकसित किया है?
(a) आईआईटी-दिल्ली
(b) आईआईटी-बॉम्बे
(c) आईआईटी-मद्रास
(d) आईआईटी-कानपुर

प्रश्नः हाल ही में लॉन्च किए गए ‘ई-गोपाला’ (e-GOPALA) प्लेटफॉर्म द्वारा कौन सी सेवा प्रदान नहीं की गई है?
(a) बेहतर उत्पादकता के लिए वास्तविक समय की जानकारी
(b) सभी रूपों में रोग मुक्त जर्मप्लाज्म की खरीद और बिक्री
(c) गुणवत्ता प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता
(d) नए मवेशी खरीदने के लिए वित्त पोषण स्रोत

प्रश्नः कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत दस्तावेजों तक डिजिटल पहुंच प्रदान करने के लिए एआई आधारित चैटबॉट ‘आस्क अन्वेषा’ (‘Ask ANVESHA) किसने लॉन्च किया है?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

सितंबर 2021 के 300 से अधिक प्रश्नों के उत्तर व व्याख्या पीडीएफ DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (SEPTEMBER 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *