पाकिस्तानी कैबिनेट ने ‘पांडा बॉण्ड’ की अनुमति दी

  • पाकिस्तान के कैबिनेट ने पहली बार रेनमिनबी मुद्रा बॉण्ड के माध्यम से चीनी पूंजी बाजार से कर्ज लेने को मंजूरी दी है।
  • इससे पाकिस्तान चीनी मुद्रा रेनमिनबी को अमेरिकी डॉलर के बराबर दर्जा देने की दिशा में प्रमुख कदम उठाया है।
  • पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में 25 दिसंबर, 2018 को कैबिनेट की बैठक में ‘पाण्डा बॉण्ड’ को मंजूरी दी गई।
  • इस बॉण्ड के माध्यम से पाकिस्तान चीनी पूंजी बाजार से 500 मिलियन डॉलर से एक अरब डॉलर की राशि जुटाना चाहता है।

क्या है पाण्डा बॉण्ड?

  • यह चीनी मुद्रा रेनमिनबी मुद्रा बॉण्ड है जिसे गैर-चीनी द्वारा जारी किया जाता है और चीन में बेचा जाता है।
  • वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम एवं एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2005 में पहला पाण्डा बॉण्ड जारी किया गया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *