एसबीआई द्वारा ‘योनो कैश’ कार्ड रहित एटीएम नकद निकासी सुविधा आरंभ

  • भारतीय स्टेट बैंक ने 15 मार्च, 2019 को ‘योनो कैश’ कार्ड रहित एटीएम नकद निकासी की सुविधा (‘YONO Cash’ for cardless withdrawal of cash) आरंभ किया है।
  • यह सुविधा देश भर में 16,500 एसबीआई एटीएम में आरंभ किया गया।
  • यह सुविधा ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से नकद निकासी प्रक्रिया आरंभ करने तथा ट्राजेंक्शन हेतु छह अंकों वाला पिन कोड प्राप्त करने अनुमति प्रदान कर देता है।
  • ग्राहकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से छह अंकों का रिफरेंस नंबर भी भेजा जाता है।
    छह अंकों का रिफरेंस नंबर मिलने के पश्चात अगले 30 मिनट में किसी भी एसबीआई एटीएम से कैश निकाला जा सकता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार के मुताबिक यह सुविधा ग्राहकों द्वारा एटीएम में डेविट कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक के पास 22000 शाखाएं हैं जो देश में किसी बैंक के लिए सर्वाधिक है। इसके पास देश भर में 58000 एटीएम/सीडीएम नेटवर्क है।
  • इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 5.73 करोड़ जबकि मोबाइल बैंकिंग सुविधा इस्तेेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 1.32 करोड़ है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *