बायोफैच इंडिया का उद्घाटन

  • केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 25 अक्टूबर 2018 को नई दिल्‍ली में कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) और भारत-जर्मनी वाणिज्‍य मंडल द्वारा आयोजित कार्बनिक उद्योग के बारे में विश्‍व के सबसे बड़े सम्‍मेलन बायोफैच इंडिया (BIOFACH INDIA) का उद्घाटन किया । 25 से 27 अक्‍टूबर, 2018 के दौरान नई दिल्‍ली में आयोजित तीन दिन के इस सम्‍मेलन में 15 देशों से खरीदार भाग ले रहे हैं।
  • वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि भारत बागवानी उत्‍पाद सहित करीब 600 मीट्रिक टन कृषि जिंसों की पैदावार करता है और उसकी यह कार्य नीति है किसानों की आय बढ़ाकर दोगुनी की जाए तथा खाद्य उत्‍पादों की बर्बादी कम से कम होने के उपाय किए जाएं।
  • भारत में विभिन्‍न कृषि जलवायु क्षेत्रों को देखते हुए कार्बनिक उत्‍पादों (organic produccts) की सभी प्रजातियों की पैदावार की क्षमता है।
  • कार्बनिक उत्पादकों की कुल संख्‍या के मामले में भारत पहले स्‍थान पर और विश्‍व भर में कार्बनिक खेती भूमि के मामले में नौवें स्‍थान पर है।
  • भारत सरकार ने राष्‍ट्रीय कार्बनिक उत्‍पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) लागू किया है, जो यूरोपीय आयोग और अमरीकी कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन प्रमाण पत्रों को देखते हुए आयातक देशों द्वारा भारत के कार्बनिक उत्‍पाद तत्‍परता से स्‍वीकार किए जाते हैं।
  • वर्ष 2017-18 में भारत ने 1.70 एमटी का प्रमाणित आर्गेनिक उत्पाद का उत्पादन किया।
  • वर्ष 2017-18 में 4.58 लाख एमटी का आर्गेनिक उत्पादों का निर्यात किया।
  • भारत का आर्गेनिक उत्पाद यूएसए, ईयू, कनाडा, स्विटजरलैंड, आस्ट्रेलिया, इजरायल, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, न्यूजीलैंड और जापान को निर्यात किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *