जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस (GSP) के तहत भारत को दी जा रही छूट समाप्त

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को प्राथमिकता की सामान्यीकृत प्रणाली यानी ‘जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस’ (Generalized System of Preferences : GSP) के तहत दी जा रही व्यापार छूटों को समाप्त करने की घोषणा की है। यह घोषणा 5 जून, 2019 से प्रभावी होगी। इस नियम के तहत विकासशील देश होने के नातेे भारत के कई उत्पादों को अमेरिका में ड्यूटी फ्री प्रवेश प्राप्त था। अर्थात इन वस्तुओं पर कोई प्रशुल्क नहीं लगाया जाता था।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुताबिक भारत ने इस बात की गारंटी नहीं दी थी उसके निर्यातों को भी भारत में समान व उचित पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
  • अमेरिकी जीएसपी प्रोग्राम का भारत सबसे बड़ा लाभार्थी देश था। वर्ष 2018 में यूएसए को 6.3 अरब डॉलर का वस्तु व्यापार जीएसपी के तहत था।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने अप्रैल 2018 में ही भारत को दी जा रही छूट की समीक्षा करना आरंभ कर दिया था।
  • अमेरिका के इस कदम से भारत के चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, प्रसंस्कृत खाद्य जैसे उद्योगों के प्रभावित होने की संभावना है।

संभावित कारण

  • अमरीका ने अमरीकी मेडिकल उपकरण उद्योगों और दुग्‍ध उत्‍पादन उद्योगों के प्रतिनिधित्‍व के आधार पर समीक्षा की शुरूआत की थी, किन्‍तु बाद में खुद ही अनेक अन्‍य मुद्दों को इसमें शामिल किया था। विभिन्‍न कृषि और पशुपाल उत्‍पादों के लिए बाजार पहुंच, दूरसंचार परीक्षण/मूल्‍याकंन जैसे मुद्दें से जुड़ी पक्रियाओं में आसानी और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्‍पादों पर शुल्‍क में कटौती करना इनमें शामिल है। वाणिज्‍य विभाग ने इन मुद्दों से भारत सरकार के विभिन्‍न विभागों को अवगत कराया। अमरीका के प्राय: सभी अनुरोधों के बारे में काफी सार्थक उपायों की पेशकश करने में भारत समर्थ था। एक विकासशील देश के दर्जे तथा भारत के राष्‍ट्रीय हितों को ध्‍यान में रखते हुए और जन कल्‍याण से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर, कुछेक मामलों में, अमरीका के विशेष अनुरोधों को संबंधित विभागों द्वारा फिलहाल तार्किक नहीं पाया गया।

क्या होती है जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस?

  • जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम है जिसके तहत 129 विकासशील देशों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इन देशों की 4800 उत्पादों को अमेरिका में प्रशुल्क रहित प्रवेश प्राप्त था।
  • जीएसपी की शुरूआत व्यापार एक्ट 1974 के तहत 1 जनवरी, 1976 को हुयी थी।
  • इस प्रणाली की आवधिक समीक्षा की जाती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *