भारत में 19 उभयचर प्रजातियां चरम संकटापन्नः भारतीय प्राणि सर्वेक्षण

  • भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने अपनी वेबसाइट पर भारत में उभयचर प्रजातियों (amphibian species) की सूची जारी की है।
  • वर्ष 2018 की सूची में भारत में 432 उभयचर प्रजातियों के नाम हैं जिनमें 33 प्रजातियां संकटापन्न (endangered) हैं जबकि 19 प्रजातियां चरम संकटापन्न (critically endangered) हैं।
  • भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर वर्ष 2009 से ही भारत की उभयचर प्राणियों की सूची जारी करता रहा है।
  • वर्ष 2009 में इस सूची में 285 उभयचर प्रजातियां, 2010 में 311 उभचयर, 2011 में 314 उभचयर, 2012 एवं 2013 में 342 उभचयर, 2015 में 384 उभचयर तथा 2017 में 405 उभचयर प्रजातियां शामिल थीं।
  • इस सूची में आईयूसीएन की लाल सूची के अनुसार प्रजातियां की संकटापन्न श्रेणी का भी उल्लेख किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *