भारत में ओर्टोलान बंटिंग की पहली तस्वीर

    Ortolan Bunting (Photo credit: Wikimedia commons)
  • पक्षी की तस्वीर लेने वाले मंगलुरू के के. विवेक नायक ने ‘ओर्टोलैन बंटिंग’ (Ortolan Bunting) नामक पक्षी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसे भारत में इस पक्षी की पहली तस्वीर कहा जा रहा है।
  • यह पक्षी मंगोलिया से यूरोप तक प्रजनन करती है और मध्य पूर्व होते हुए अफ्रीका प्रवास कर जाती है।
  • के. विवेक कुमार ने इस पक्षी को मंगलुरू के केंजर क्षेत्र में पाया और उसकी तस्वीर लेने में सफल रहा।
    आयूसीएन ने इस पक्षी को ‘कम संकटग्रस्त’ श्रेणी में रखा है।
  • यह पक्षी 16 सेंटीमीटर का है और इसका वजन महज 20 से 25 ग्राम होता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *