11वां विश्व हिंदी सम्मेलन पोर्ट लुइस, मॉरीशस

  • 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18-20 अगस्त 2018 तक पोर्ट लुइस, मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है।
  • 111वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 18 अगस्त, 2018 को मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ करेंगे। भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी इसमें हिस्सा ले रही हैं।
  • 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय है। व्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से सम्मेलन के आयोजन के लिए विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं।
  • 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन को मॉरीशस में आयोजित करने का निर्णय सितंबर 2015 में भारत के भोपाल शहर में आयोजित 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में लिया गया था।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (theme) “हिंदी विश्‍व और भारतीय संस्‍कृति” है।
  • सम्मेलन का आयोजन स्थल “स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सभा केंद्र” पाई, मॉरीशस (Pailles) है।
  • पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था। तब से, विश्व के अलग-अलग भागों में, ऐसे 10 सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।
  • अभी तक पूर्व में आयोजित 10 सम्मेलनों के ब्यौरे इस प्रकार हैं:
  • क्रमांक सम्मेलन स्थान साल
    1. प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन नागपुर, भारत 10-12 जनवरी,1975
    2. द्वितीय विश्व हिन्दी सम्मेलन पोर्ट लुई, मॉरीशस 28-30 अगस्त,1976
    3. तृतीय विश्व हिन्दी सम्मेलन नई दिल्ली, भारत 28-30 अक्टूबर,1983
    4. चतुर्थ विश्व हिन्दी सम्मेलन पोर्ट लुई, मॉरीशस 02-04 दिसम्बर,1993
    5. पांचवां विश्व हिन्दी सम्मेलन पोर्ट ऑफ स्पेन, ट्रिनिडाड एण्ड टोबेगो 04-08 अप्रैल,1996
    6. छठा विश्व हिन्दी सम्मेलन लंदन, यू. के. 14-18 सितम्बर,1999
    7. सातवां विश्व हिन्दी सम्मेलन पारामारिबो, सूरीनाम 06-09 जून, 2003
    8. आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन न्यूयार्क, अमरीका 13-15 जुलाई, 2007
    9. नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका 22-24 सितंबर, 2012
    10. दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन भोपाल, भारत 10-12 सितंबर, 2015

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *