12वें एशिया-यूरोप मीटिंग (एसेम) सम्मेलन, ब्रुसेल्स

  • 12वां एसेम (एशिया-यूरोप मीटिंग) सम्मेलन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स 18-19 अक्टूबर, 2018 को आयोजित हुआ।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने किया।
  • इस बैठक में एशिया यूरोप के 51 देशों के राष्ट्राध्यक्षों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इसका आयोजन यूरोपीय संघ द्वारा किया गया।
  • इसकी अध्यक्षता यूरोपीय परिषद् के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने की।
  • इस बैठक की थीम थीः यूरोप और एशियाः ‘ग्लोबल पार्टनर्स फॉर ग्लोबल चैलेंजज’।

एसेम के बारे में

  • एसेम एक अंतर-सरकारी प्रक्रिया है जिसकी स्थापना 1996 में एशिया एवं यूरोप के बीच संवाद व सहयोग को बढ़ाने के लिए हुई थी।तत्समय इसमें यूरोपीय संघ के 15 सदस्य व 7 आसियान सदस्य शामिल थे।
  • वर्ष 2008 में बीजिंग में सातवें एसेम सम्मेलन में भारत इसका सदस्य बना।
  • प्रथम एसेम बैठक 1996 में बैंकॉक (थाईलैंड) में हुई थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *