एमनेस्टी इंटरेनेशनल आंग सान सू की से मानवाधिकार पुरस्कार वापस लिया

  • अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान एमनेस्टी इंटरनेशनल ने म्यांमार की नेत्री आंग सान सू की से ‘एंबेस्डर ऑफ कनसाइंस अवार्ड’ वापस लेने की घोषणा की है।
  • उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2009 में तब दिया गया था जब अपने घर में नजरबंद थीं।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर उनकी चुप्पी के चलते उनसे पुरस्कार वापस लेने की घोषणा की गई है।
  • इससे पूर्व कई अन्य संगठनों एवं देशों ने भी उनसे पुरस्कार वापस लेने की घोषणा कर चुका है। कनाडा ने अपनी ऑनोररी नागरिकता उनसे वापस ले ली है, यूएस हॉलोकास्ट संग्रहालय ने मार्च 2018 में उनसे ‘एली विसेल’ (Elie Wiesel) पुरस्कार वापस ले लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि अगस्त 2017 में राइन प्रांत में रहने वाले रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यक के खिलाफ म्यांमार सेना द्वारा की गई कार्रवाई के पश्चात लगभग 7,20,000 रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश में शरण लेने को मजबूर हो गए थे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *