‘बेसल बैन संशोधन’ लागू होने का मार्ग हुआ प्रशस्त

  • वर्ष 1995 का बेसल बैन संशोधन (Basel Ban Amendment: BAN) पर 6 सितंबर, 2019 को क्रोएशिया ने अनुमोदन कर दिया। इसे अनुमोदन करने वाला यह 97वां देश है।
  • क्रोएशिया के अनुमोदन के साथ ही यह संशोधन 90 दिन पश्चात यानी 5 दिसंबर, 2019 को प्रभावी हो जाएगा।
  • बेसल बैन संशोधन यूरोपीय संघ, ओईसीडी सदस्य देशों तथा लिचटेंस्टाइन से विकासशील एवं गरीब देशों में खतरनाक अपशिष्ट डालने या भेजने पर प्रतिबंध लगाता है। यह संशोधन अमेरिका स्थित गैर सरकारी संगठन बेसल बैन नेटवर्क (BAN: Basel Action Network) के प्रयासों का प्रतिफल है।
  • खतरनाक अपशिष्टों से मानव व प्रकृति की रक्षा पर बेसल कंवेंशन में उपर्युक्त संशोधन 1995 में स्वीकार किया गया था।
  • वैसे अभी भी अमेरिका, भारत, कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों ने इसका अनुमोदन नहीं किया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *