राष्ट्रमंडल देश के नौजवान भर्ती हो सकते हैं ब्रिटिश सेना में

Photo credit: UK Army
  • यूनाटेड किंगडम की सेना इन दिनों जवानों की भारी कमी का सामन कर रही है। बीबीसी के अनुसार ब्रिटिश की संयुक्त सेना में 8200 सैनिकों की कमी है जो कि वर्ष 2010 के पश्चात सबसे कम है।
  • इस कमी को दूर करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों को ब्रिटिश सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने की छूट प्रदान कर दी है।
  • हालांकि इससे पहले वर्ष 2016 में भी नियमों में छूट दी गई थी और राष्ट्रमंडल देशों के 200 नागरिकों को प्रतिवर्ष ब्रिटिश सेना में नियुक्ति की अनुमति दी गई थी। इनके लिए ब्रिटेन में पांच वर्ष तक रहने के नियम में छूट प्रदान की गई थी।
  • अब फिर से नियमों में छूट दी गई है जिससे भारत, आस्ट्रेलिया, केन्या, फिजी और श्रीलंका जैसे देशों के नागरिक यूनाइटेड किंगडम की सेना में भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • नई नीति के तहत नियुक्त लोगों को ब्रिटिश सेना के सभी अंगों, जिनमें रॉयल नेवी व रॉयल एयरफोर्स भी शामिल हैं, में तैनाती की जा सकती है।
  • नियमों में छूट से प्रतिवर्ष 1350 अतिरिक्त लोग ब्रिटिश सेना का हिस्सा हो सकेंगे।
  • ब्रिटेन में उच्च रोजगार दर, वृद्ध होती आबादी, मोटापा के कारण ब्रिटिश सेना को नए जवान नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में अन्य प्रजातीय समुदायों की आबादी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *