खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी, 2019 को खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (Safety in Mines, Testing and Research Station: SIMTARS) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्‍वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी।
  • ऑस्‍ट्रेलिया में खान दुर्घटनाओं की दर विश्‍व में सबसे कम है। ऑस्‍ट्रेलिया जोखिमों की पहचान और खतरे के आकलन की तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए खान क्षेत्र के लिए जोखिम आधारित सुरक्षा प्रबंधन योजनाओं की संकल्‍पना और कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में अग्रणी है।
  • एसआईएमटीएआरएस खान सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली में विशिष्‍ट प्रकार की विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है।
  • सहमति पत्र से डीजीएमएस और एसआईएमटीएआरएस के बीच साझेदारी कायम करने में मदद मिलेगी।
  • यह सहमति पत्र हस्‍ताक्षर वाली तिथि से ही क्रियाशील हो जाएगा और तीन वर्ष तक प्रभावी रहेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *