आपदा न्यूनीकरण समूह (जीएफडीआरआर) का सह-अध्यक्ष बना भारत

  • भारत, आपदा न्यूनीकरण एवं रिकवरी पर वैश्विक केंद्र (Global Facility for Disaster Reduction and Recovery: GFDRR) के सलाहकारी समूह (Consultative Group: CG) का सह-अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है।
  • जेनेवा, स्विटजरलैंड में 14 मई, 2019 को जीएफडीआरआर की के छठे अधिवेशन में भारत सह-अध्यक्ष निर्वाचित हुआ।
  • भारत इस समूह का सदस्य 2015 में बना और अक्टूबर 2018 में हुयी बैठक के दौरान इसकी सह-अध्यक्षता करने की मंशा व्यक्त की थी। भारत में आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मिली सफलता तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के आलोक में भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया गया।

जीएफडीआरआर (GFDRR) के बारे में

  • जीएफडीआरआर वर्ष 2006 में स्थापित एक वैश्विक साझेदारी है जिसका उद्देश्य विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदाओं तथा जलवायु परिवर्तन को समझने, प्रबंधित करने तथा तथा इससे होने वाले नुकसान को कम करने में सहायता प्रदान करना है।
  • यह फंड का प्रबंध करने वाला मंच है जिसकी मेजबानी विश्व बैंक करता है और विश्व के 37 देश तथा 11 अंतरराष्ट्रीय संगठन इसे सहायता प्रदान करते हैं।
  • परामर्श समूह (सीजी) इस संगठन का मुख्य निर्णयकर्त्ता है जिसकी अध्यक्षता विश्व बैंक करता है जबकि सदस्य देशों द्वारा इसकी सह-अध्यक्ष्ता की जाती है।
  • इसका सचिवालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *