सऊदी अरब में अबाया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

  • सऊदी अरब की महिलाओं ने नवंबर 2018 के तीसरे सप्ताह में ‘अबाया’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जो कि रूढ़ीवाद देश में एक दुर्लभ घटना है।
  • महिलाओं ने ‘इनसाइड आउट अबाया’ हैशटैग का प्रयोग कर विरोध जताया गया।
  • उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध हैं और उन्हें सार्वजनिक जगहों पर पूरे शरीर को ढ़कने वाला काला ड्रेस पहनना होता है जिसे ‘अबाया’ कहा जाता है।
  • वैसे हाल में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जो कि आलोचक पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के कारण विवादों में हैं, ने कुछ रूढ़ीवादी परंपराओं में छूट देकर देश को उदारवाद की ओर ले जाने का प्रयास जरूर किया है। मसलन् मार्च 2018 में महिलाओं के लिए ‘रोब’ पहननने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई। हालांकि व्यवहार में ऐसा परिवर्तन दिखा नहीं। साथ ही इसके लिए कोई औपचारिक घोषणा भी नहीं की गई।
  • जून 2018 में सऊदी महिलाओं ने कार ड्राइव करना भी आरंभ किया जो कि विश्व का एकमात्र देश है जहां महिलाओं को गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *