12 क्षेत्रीय रेलवे मानवरहित लेवल क्रॉसिंग्स से मुक्त

  • भारतीय रेलवे ने ब्रॉड गेज पर सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का निर्णय लिया है और उसी के अनुसार विशेष प्रयास किए हैं, ताकि ऐसे क्रॉसिंग जल्द से जल्द बंद किए जा सकें।
  • 01.04.2018 अनुसार ब्रॉड गेज मार्गों पर 3479 मानव रहित लेवल क्रॉसिंग हैं। पिछले सात महीनों में कुल मिलाकर ऐसे 3402 क्रॉसिंग समाप्त किए गए हैं। बाकी बचे 77 क्रॉसिंग दिसंबर, 2018 तक बंद करने की योजना है।
  • अधिकांश यूएमएलसी (Unmanned Level Crossings:UMLCs) को या तो भूमिगत मार्गों / आरयूबी के प्रावधानों या कर्मचारी तैनात करके समाप्त किया गया है।
  • 130 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक गति वाले रेल मार्गों और उप-शहरी मार्गों पर पड़ने वाले सभी मानवरहित क्रॉसिंग समाप्त किए गए हैं।
  • 12 क्षेत्रीय रेलवे – मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तट रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के ब्रॉड गेज मार्ग अब यूएमएलसी से मुक्त हैं।
  • युद्धस्तर पर यूएमएलसी को समाप्त किए जाने से मानवरहित लेवल क्रॉसिंग्स पर होने वाली दुर्घटनाएं जो 2009-10 में 65 थीं वो 2018-19 में घटकर 3 रह गई हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *