अपाचे युद्धक हैलीकॉप्‍टर भारतीय वायु सेना बेड़े में शामिल

  • अपाचे युद्धक हैलीकॉप्‍टर (Apache Guardian Attack Helicopters AH-64E) 3 सितम्बर 2019 को पठानकोट वायु सेना स्‍टेशन पर औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना बेड़े में शामिल हो गया । स्‍टाफ कमेटी के अध्‍यक्ष और वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि थे।
  • भारतीय वायु सेना ने 22 अपाचे युद्धक हैलीकॉप्‍टर खरीदने के लिए बोइंग कम्‍पनी और अमरीकी सरकार के साथ समझौता किया था।
  • इनमें से आठ हैलीकॉप्‍टर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत को सौंप दिये गये हैं। अंतिम खेप अगले वर्ष मार्च तक मिल जाएगी।
  • इन हैलीकॉप्‍टरों को देश के पश्चिमी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।
  • अपाचे हैलीकॉप्‍टरों को वायुसेना में शामिल किया जाना भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्‍टर बेड़े के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।
  • अपाचे हैलीकॉप्‍टर एम आई- 35 बेड़े का स्‍थान लेगा।

अपाचे हैलीकॉप्‍टर बारे में

  • यह हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल (Hellfire) व 70 एमएम हाइड्रा रॉकेट (Hydra) से युक्त है।
  • यह अपने साथ 1200 राउंड वाला 30 एमएम श्रृंखला बंदूक भी रखता है।
  • यह फायर कंट्रोल राडार से युक्त है जो 360 डिग्री कवरेज से युक्त है। यह हैलीकॉप्‍टर हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट और अन्‍य हथियारों से लैस है। इसके अलावा इस हैलीकॉप्‍टर की कई अन्‍य विशेषताएं भी हैं।
  • अपाचे हैलीकॉप्‍टर विश्‍व भर में कई ऐतिहासिक अभियानों का अनिवार्य हिस्‍सा रहा है। इस हैलीकॉप्‍टर में भारतीय वायु सेना के मानकों के अनुरूप सुधार किया गया है।
  • यह हैलीकॉप्‍टर दिन-रात और किसी भी समय तथा किसी भी तरह के मौसम में दुश्‍मन के ठिकानों पर हमला कर सकता है। इसका रख रखाव भी आसान है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *