गंगा प्रदर्शनी और गंगा संग्रहालय की स्‍थापना

  • राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए गंगा प्रदर्शनी और गंगा संग्रहालय की स्‍थापना करने की योजना बना रहा है।
  • इस संग्रहालय में गंगा नदी का इतिहास, इसकी पौराणिकता, नदी पर करोड़ों लोगों की आजीविका के लिए आश्रित होना तथा गंगा संरक्षण विषयों को दर्शाया जाएगा।
  • गंगा संग्रहालय को विकसित करने के विषय पर 29 और 30 नवंबर, 2018 को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय कार्यशाला में भारत तथा यूरोपीय संघ के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला भारत-जर्मनी विकास सहयोग कार्यक्रम का हिस्‍सा है।
  • गंगा संग्रहालय नदी के सभी आयामों को चित्रित करेगा। जैसे पौराणिक व आध्‍यात्मिक महत्‍व, नदी को संरक्षित करने के प्रयास, तटों पर होने वाली आर्थिक गतिविधियां तथा जैव विविधता और मछलियों, कछुओं व डॉल्फिनों समेत जलीय जीवन को चित्रित करेगा।
  • एनएमसीजी के महानिदेशक श्री आर. आर. मिश्रा ने कहा कि एनएमसीजी गंगा संग्रहालय की स्‍थापना पर विचार कर रहा है। इस संबंध में उचित स्‍थल की पहचान बहुत मत्‍वपूर्ण है। लोग गंगा से विभिन्‍न तरीकों से जुड़े हैं जैसे तीर्थयात्री, पर्यटक और आर्थिक ग‍तिविधियों से लाभ प्राप्‍त करने वालों के रूप में हम सभी को गंगा से जुड़े होने का अनुभव करना चाहिए।
  • इस कार्यशाला में संग्रहालय क्षेत्र के भारत और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के लगभग 35 विशेषज्ञ तथा जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण, कला व संस्‍कृति व भारत वन्‍य जीवन संस्‍थान के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में वयक्‍त विचारों को एक पुस्तिका का रूप दिया जाएगा जो गंगा संग्रहालय और प्रदर्शनी की स्‍थापना में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा।

Written by 

One thought on “गंगा प्रदर्शनी और गंगा संग्रहालय की स्‍थापना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *