कैगा परमाणु संयंत्र का लगातार 895 दिन ऑपरेशन में रहने का विश्व रिकॉर्ड



  • कर्नाटक के उत्तर कन्नड स्थित कैगा परमाणु संयंत्र (Kaiga Atomic Power Station) ने दाबित भारी जल संयंत्रों में सर्वाधिक 895 दिन तक (25 अक्टूबर तक ) लगातार संचालित रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के पिकरिंग न्यूक्लियर जेनरेटिंग स्टेशन के नाम था जो लगातार 894 दिन में ऑपरेशन में रहा।
  • कैगा जेनरेटिंग स्टेशन (केजीएस-1-Kaiga Generating Station: KGS-1) सभी प्रकार के संयंत्रें में लगातार संचालन के दृष्टिकोण से पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है। यह इकाई 13 मई, 2016 से लगातार संचालन में है। केजीएस-1 ने 16 नवंबर, 2000 को वाणिज्यिक ऑपरेशन आरंभ किया था।
  • चार माह पूर्व ही इसने 766 दिन लगातार संचालित रहकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
  • कर्नाटक में करवार से 56 किलोमीटर दूर कैगा स्थित परमाणु संयंत्र में चार इकाइयां हैं। प्रत्येक की क्षमता 250 मेगावाट है। यहां से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना को विद्युत आपूर्ति की जाती है।
  • यहां से विद्युत उत्पादन (केजीएस-2) 16 मार्च, 2000 को आरंभ हुआ था।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में अभी 22 परमाणु संयंत्र इकाइयां (तारापुर में चार, राजस्थान में छह, मद्रास में 2, कैगा में चार, कुडनकुलम में दो, नरोरा उत्तर प्रदेश में 2 तथा गुजरात के काकरापार में 2 इकाइयां) हैं जिनकी कुल संस्थापित क्षमता 6780 मेगावाट है।

भारत में 22 परमाणु संयंत्र इकाइयां

क्रमांक संयंत्र यूनिट प्रकार क्षमता(एमडब्ल्यूई) वाणिज्यिक संचालन की तिथि
01 तारापुर परमाणु विद्युत परियोजना (टीएपीएस), महाराष्ट्र 1 बीडब्ल्यूआर 160 अक्टूबर 28, 1969
02 तारापुर परमाणु विद्युत परियोजना (टीएपीएस), महाराष्ट्र 2 बीडब्ल्यूआर 160 अक्टूबर 28, 1969
03 तारापुर परमाणु विद्युत परियोजना (टीएपीएस), महाराष्ट्र 3 पीएचडब्ल्यूआर 540 अगस्त 18, 2006
04 तारापुर परमाणु विद्युत परियोजना (टीएपीएस), महाराष्ट्र 4 पीएचडब्ल्यूआर 540 सितंबर 12, 2005
05 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 1 पीएचडब्ल्यूआर 100 दिसंबर 16,1973
06 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 2 पीएचडब्ल्यूआर 200 अप्रैल 1,1981
07 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 3 पीएचडब्ल्यूआर 220 जून 1, 2000
08 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 4 पीएचडब्ल्यूआर 220 दिसंबर 23, 2000
09 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 5 पीएचडब्ल्यूआर 220 फरवरी 4, 2010
10 राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (आरएपीएस), राजस्थान 6 पीएचडब्ल्यूआर 220 मार्च 31, 2010
11 मद्रास परमाणु विद्युत परियोजना (एमएपीएस), तमिलनाडु 1 पीएचडब्ल्यूआर 220 जनवरी 27,1984
12 मद्रास परमाणु विद्युत परियोजना (एमएपीएस), तमिलनाडु 2 पीएचडब्ल्यूआर 220 मार्च 21,1986
13 कैगा विद्युत उत्पादन केंद्र (केजीएस), कर्नाटक 1 पीएचडब्ल्यूआर 220 नवंबर 16, 2000
14 कैगा विद्युत उत्पादन केंद्र (केजीएस), कर्नाटक 2 पीएचडब्ल्यूआर 220 मार्च 16, 2000
15 कैगा विद्युत उत्पादन केंद्र (केजीएस), कर्नाटक 3 पीएचडब्ल्यूआर 220 मई 6, 2007
16 कैगा विद्युत उत्पादन केंद्र (केजीएस), कर्नाटक 4 पीएचडब्ल्यूआर 220 जनवरी 20, 2011
17 कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केकेएनपीएस), तमिलनाडु 1 वीवीइआर -1000 (पीडब्ल्यूआर) 1000 दिसंबर 31, 2014
18 कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केकेएनपीएस), तमिलनाडु 2 वीवीइआर -1000 (पीडब्ल्यूआर) 1000 मार्च 31, 2017
19 नरौरा परमाणु विद्युत परियोजना (एनएपीएस), उत्तर प्रदेश 1 पीएचडब्ल्यूआर 220 जनवरी 1,1991
20 नरौरा परमाणु विद्युत परियोजना (एनएपीएस), उत्तर प्रदेश 2 पीएचडब्ल्यूआर 220 जुलाई 1,1992
21 काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना (केएपीएस), गुजरात 1 पीएचडब्ल्यूआर 220 मई 6, 1993
22 काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना (केएपीएस), गुजरात 2 पीएचडब्ल्यूआर 220 सितंबर 1,1995

 

कुल परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्षमता : 6780 MWe

 

 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *