केरल सर्वश्रेष्ठ प्रशासित राज्य जबकि बिहार सबसे खराब

File photo: P. Vijayan, (Photo Credit: Kerala Government)
  • बंगलुरू स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर द्वारा 22 जुलाई, 2018 को जारी ‘पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018’ (Public Affairs Index 2018) के अनुसार केरल देश में सबसे बेहतर प्रशासित राज्य है जबकि बिहार सबसे खराब प्रशासित राज्य है।
  • वर्ष 2016 से ही बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल सर्वश्रेष्ठ प्रशासित राज्य रहा है। केरल के पश्चात तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक व गुजरात की रैंकिंग है।
  • बिहार को देश का सबसे खराब प्रशासित राज्य का दर्जा मिलना आश्चर्यजनक है क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार को ‘सुशासन बाबू’ के रूप में जाना जाता है और शराबबंदी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया था।
  • छोटे राज्यों की श्रेणी (2 करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों) में हिमाचल प्रदेश को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है।
  • पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी-Public Affairs Centre) की स्थापना 1994 में भारतीय अर्थशास्त्री एवं विद्वान स्व- सैमुयल पॉल द्वारा की गई थी।
  • इस सूचकांक में विभिन्न राज्यों की रैंकिंग राज्य प्रशासन द्वारा सामाजिक व आर्थिक विकास उपलब्ध कराने के आधार पर किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *