तिरुचिराप्पल्ली में तमिलनाडु रक्षा औद्यौगिक गलियारे का औपचारिक उदघाटन

  • रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने 20 जनवरी, 2019 को तिरुचिराप्पल्ली में तमिलनाडु रक्षा औद्यौगिक गलियारे (Tamil Nadu Defence Industrial Corridor) का औपचारिक उदघाटन किया।
  • इस गलियारे में छह महत्‍वपूर्ण केंद्र है त्रिचि, सेलम, होसुर, कोयंबटूर, मदुरई और चेन्‍नई ।
  • यह देश का दूसरा रक्षा औद्योगिक गलियारा है । पहला गलियारा उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में है जिसका उदघाटन अगस्‍त 2018 में किया गया था।
    देश में रक्षा उत्पादन के विभिन्न पहलुओं को समर्पित विशेषीकृत जोन तथा स्थानीय स्तर पर केंद्रीकृत कार्रवाई के लिए आम बजट 2018-19 में देश में दो रक्षा गलियारों के निर्माण की घोषणा की गई थी।
  • देश के रक्षा उद्योग के आधर को मजबूत बनाना एक सतत प्रक्रिया है। सरकार इसे आवश्‍यकताओं और संसाधनों की उपलब्‍धता के आधार पर चलाती है। आर्थिक विकास के इंजन के तौर पर देश में रक्षा उद्योग के आधार को मजबूत बनाने के लिए हाल ही में दो औद्योगिक रक्षा गलियारे बनाए जाने का फैसला लिया गया।
  • एक रक्षा गलियारा तमिलनाडु में चेन्नई से होसूर, कोयंबटूर, सेलम होता हुआ तिरुचिराप्पल्ली तक दूसरा उत्तर प्रदेश (यूपी) में अलीगढ़ से आगरा, झांसी, कानपुर, चित्रकूट और लखनऊ तक होगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *