गुजरात के हाजिरा में एल एंड टी बख़्तरबंद प्रणाली परिसर राष्ट्र को समर्पित

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी, 2019 को गुजरात के हाजिरा में एल एंड टी बख़्तरबंद प्रणाली परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने परिसर का दौरा भी किया और परियोजना के पीछे की अभिनव भावना में गहरी दिलचस्पी दिखाई।
  • यहां मेक इन इंडिया के तहत 100 हॉवित्जर आर्टिलरी गन उत्पादित किया जाएगा जिसे ‘के-9 वज्र-टी’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • के-9 वज्र-टी का रेंज 38 किलोमीटर है और एलएंडटी द्वारा इसे दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनाया जा रहा है।
  • यह देश में निजी क्षेत्र का पहला कारखाना है जहां के9वज्र सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर गन (K9 Vajra self-propelled Howitzer guns) का निर्माण किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भारतीय नौसेना में एम-777 हॉवित्जर एवं के9वज्र को शामिल किया था।
  • प्रधानमंत्री ने नवसारी में निराली कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखी। यह कैंसर के उपचार के निवारक और उपचारात्मक पहलुओं की सुविधा उपलब्ध कराने के जरिये क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर प्रदर्शनी सह सम्मेलन केन्द्र में शिखर सम्मेलन के 9 वें संस्करण का उद्घाटन किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *